भाई को न्याय दिलाने के लिए बहन श्वेता ने हाथ जोड़कर कहा- निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा हक, सच सामने आना चाहिए

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार) रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर फैसला सुना सकता है। जिससे ये पता चलेगा कि इस केस की जांच मुंबई पुलिस या सीबीआई दोनों में से कौन करेगी। कोर्ट के निर्णय से पहले सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से CBI जांच की मांग को लेकर एकजुट रहने की अपील की है।

वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'

बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक

वीडियो में उन्होंने कहा, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।' इस वीडियो को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

निष्कर्ष तक पहुंचने में हमारी मदद कीजिए

इससे पहले बुधवार देर रात किए एक ट्वीट में श्वेता ने लिखा था, 'यही समय है कि जब हमें सच का पता चल सकता है और न्याय मिल सकता है। कृपया हमारे परिवार और पूरी दुनिया को सच्चाई जानने और निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए मदद कीजिए। नहीं तो हम कभी सुकून से नहीं जी पाएंगे।'

##

कोर्ट आज सुना सकता है फैसला

सुशांत की मौत के बाद उनके पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसी केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर आज अदालत का फैसला आ सकता है। फैसले के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि यह केस मुंबई पुलिस के पास रहेगा या सीबीआई के पास।

इससे पहले 11 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट में रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है, वर्ना हम जीवनभर सुकून से नहीं जी पाएंगे।

https://ift.tt/30Rzpfj
अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। इस बीच एक बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के खाते से उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किस्त भरी जा रही थी। खास बात यह है कि वह एक्स-गर्लफ्रेंड अब भी उस फ्लैट में रह रही है। हालांकि, यह एक्स-गर्लफ्रेंड कौन है? इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

जांच में अब तक ये खुलासे हुए

दो सीए के खातों में 2.63 करोड़ ट्रांसफर हुए

रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के खाते से मई 2019 से अप्रैल 2020 के बीच 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट के खातों में हुआ था। इनमें से एक का नाम संदीप श्रीधर बताया जा रहा है, जो सुशांत की मौत से पहले एक साल तक उनके लिए काम कर रहे थे।

दो एफडी से दो दिन में 2.5 करोड़ रुपए घटे

कथित-तौर पर सुशांत ने अपनी बहन रानी के लिए दो फिक्स डिपोजिट किए थे। दोनों की कुल राशि 4.5 (2.5+2 ) करोड़ रुपए थी। लेकिन दो दिन बाद ही दोनों एफडी से 2.5 (1.5+ 1) करोड़ रुपए की कटौती कर दी गई थी। 26 नवंबर 2019 को ये दोनों फिक्स डिपोजिट किए गए थे और 28 नवंबर को इन्हें तोड़कर नए फिक्स डिपोजिट एक-एक करोड़ के कर दिए गए थे। सुशांत के परिवार का आरोप है कि दोनों सीए के खातों में 2.63 करोड़ रुपए का ट्रांसफर और फिक्स डिपोजिट से 2.5 करोड़ की कटौती रिया चक्रवर्ती के इशारे पर की गई है।

खाते में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का हिसाब मिला

सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्हें सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है। ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है।

रिया ने दो साल में बनाई 3 करोड़ की प्रॉपर्टी

ईडी रिया की तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। इनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदी हैं। ऐसे में ईडी यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि महज दो साल में रिया ने करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे खरीद ली? रिया सिर्फ अपनी खार वाली प्रॉपर्टी के बारे में ही स्पष्ट रूप से बता सकी हैं।

रिया ने एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

रिया चक्रवर्ती के आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की डिटेल के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दो सालों में वे सुशांत की कंपनी में 76 लाख रुपए की शेयर होल्डर बन गईं। इतना ही नहीं, इन दो सालों में उन्होंने प्रॉपर्टी बेचकर करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए कमाए। यहां सवाल यह है कि रिया ने इतनी कम कमाई में यह सब किया कैसे?

सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस कई बार बदला गया

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 17-18 बार बदला गया था। इसे 3 बार अभिनेता की मौत के बाद बदला गया। इतना ही नहीं कंपनी का डोमेन भी बदला गया था। सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस आखिरी बार 7 अगस्त को बदला गया था। यही वह दिन था, जब पहली बार रिया ईडी की पूछताछ में शामिल हुई थीं।

कंपनी सुशांत की, लेकिन दस्तखत शोविक के चलते थे

सूत्रों की मानें तो सुशांत ने अपनी 4 कंपनियों में से 2 का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास हैं। अगर इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला संदेहास्पद है। दरअसल, इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन इस पर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे।

रिया लेती थीं सुशांत के सभी फैसले

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और।

अब तक इनसे हो चुकी है पूछताछ

मनी लॉन्डरिंग के मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिया और उनका परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। चक्रवर्ती परिवार के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, अभिनेता के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी और रिया के सीए रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है।

चक्रवर्ती परिवार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के चार मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई के। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया थे। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

2. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

3. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

4. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

5. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है।

https://ift.tt/3izjLLw
सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा; ईडी ने सुशांत के बॉडीगार्ड को पूछताछ के लिए बुलाया

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें सुशांत की मौत की जांच सिर्फ सीबीआई से करवाने की अपील की है। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और आज इस पर कोई निर्णय दे सकती है। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी।

सुशांत के बॉडीगार्ड से पूछताछ करेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत के बॉडीगार्ड को आज पूछताछ के लिए उनके मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया है। बॉडीगार्ड ने सुशांत के साथ कई साल तक काम किया था। ईडी उनसे राजपूत के फाइनेंस और उससे जुड़ी अनियमितताओं के बारे में जानकारी लेगी। इससे पहले रिया और उनके भाई-पिता से ईडी ने पूछताछ की थी। सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेड सिद्धार्थ पिठानी और बहन मीतू सिंह से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

इससे पहले खारिज हो चुकी है दो याचिकाएं
हालांकि, शीर्ष अदालत इससे पहले 30 जुलाई और 7 अगस्त को इसी तरह की अलका प्रिया और मुंबई के लाॅ स्टूडेंट द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की जनहित याचिकाएं खारिज कर चुकी हैं। कोर्ट ने 7 अगस्त को द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की याचिका खारिज करते हुए कहा था- सुशांत के पिता इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह इसे ठीक से आगे नहीं बढ़ाएंगे। इस मामले में आप एक अनजान व्यक्ति हैं और आप अनावश्यक ही इसमें आ रहे हैं। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।

बांद्रा में फांसी पर लटका मिला था सुशांत का शव
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था।- फाइल फोटो।

https://ift.tt/33QRvjv
पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा, सुशांत की बहन श्वेता ने कहा- सच सामने लाने में हमारी मदद करें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकता है। रिया ने खुद के खिलाफ पटना में दर्ज हुए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है। कोर्ट का फैसला केस को सीबीआई को देने या केस को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर आना है।

इससे पहले 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सुना था और अपना फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा था। आज इस केस से जुड़े सभी पक्षों यानी रिया, सुशांत के परिवार, बिहार और महाराष्ट्र पुलिस से अपनी लिखित दलीलों को जमा करवाने के लिए कहा था। कोर्ट में आज ही रिया चक्रवर्ती द्वारा मीडिया ट्रायल रोकने की याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

सुशांत की बहन ने की सीबीआई जांच की वकालत
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर सीबीआई जांच के लिए मांग करते हुए अपनी आवाज उठाई है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वो हाथ में वाइट बोर्ड लिए नजर आईं। इस बोर्ड पर लिखा था- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह राजपूत हूं और मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं।

श्वेता ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ये वो समय है जब हमें सच्चाई का पता लगाकर न्याय पाना है। सच क्या है ये सामने लाने में हमारी और हमारे परिवार की मदद करें वरना हम कभी भी शांति से जी नहीं सकेंगे। अपनी आवाज उठाएं और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करें।

सुनवाई के दौरान रिया की दलील
मंगलवार को रिया ने कोर्ट में दलील दी कि सुशांत के पिता की एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं है। मामला एकतरफा है। राज्य इसमें भारी दखल दे रहा है। बिहार पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस राजनीतिक दबाव में तथ्यों को छिपा रही है।

सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
मंगलवार को सुशांत के पिता की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय के समक्ष दलील दी थी कि परिवार को मुंबई पुलिस की जांच पर कोई भरोसा नहीं है। मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती की भूमिका पर पहले ही जांच करनी चाहिए थी, लेकिन वे कुछ और ही कर रहे थे। सुशांत के परिवार ने कभी उसकी बॉडी को फांसी के फंदे से लटकते हुए नहीं देखा है और इससे शक पैदा होता है।

उन्होंने तर्क देते हुए कहा- सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे मुवक्किल ने अपना बेटा खोया है। मुंबई पुलिस ने सुशांत के पिता की बात को न मानते हुए जांच को पूरी तरह से एक अलग दिशा में लेकर गए। उन्होंने आगे कहा था- उनकी बेटी ने भी शव को तब देखा जब उसे कथित तौर पर नीचे उतारा जा चुका था। परिवार में किसी ने भी बॉडी को फंदे से लटकते हुए नहीं देखा।

इसलिए पटना में केस दर्ज करने का अधिकार
सिंह ने दलील देते हुए यह भी कहा कि सुशांत के शोषण, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन और धोखाधड़ी के सभी परिणामों का खुलासा पटना में ही हुआ। इसलिए पटना पुलिस के पास सीआरपीसी की धारा 179 के तहत एफआईआर दर्ज करने का अधिकार है। मामले में पहले ही कई दिनों की देरी हो चुकी है। अगर अभी और देर होगी तो सबूत नष्ट हो जाएंगे। अगर रिया सीबीआई जांच चाहती थी तो कोर्ट को पहले ही इस पर मंजूरी दे देनी चाहिए थी और यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि सीबीआई अधिकारियों पर होम क्वारैंटाइन का नियम लागू न हो।

बिहार चुनाव के लिए हो रहा ये सब: महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार के प्रतिनिधि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले में राज्य चुनाव से पहले केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। सीबीआई जांच के लिए राज्य की सहमति जरूरी है और इसके अलावा अपवाद स्वरूप यह केवल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से हो सकता है।

ट्रांसफर याचिका के संबंध में मामलों का उछालना आश्चर्यजनक था, क्योंकि सभी रिपोर्टर, एंकर, वकील-न्यायाधीश और निर्णायक समिति बन गए। मैं नहीं जानता कि उनकी मौत हत्या थी या आत्महत्या, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि सीआरपीसी की हत्या जरूर हुई है। कानून और व्यवस्था विशेष रूप से राज्य के अधीन है और पीड़ित या आरोपी इस पर निर्णय नहीं ले सकता कि मामले की जांच कहां होगी।

सिद्धार्थ पिठानी पर गहराया संदेह
सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है। सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने दावा किया कि सिद्धार्थ पिठानी सबसे बड़ा संदिग्ध है, ये खुदकुशी नहीं हत्या का केस है। एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा कि कॉन्सपिरेसी थ्योरी के हिसाब से देखें तो ये भी हो सकता है कि सुशांत को पहले बेहोश किया गया हो।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके मकान की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड पर काफी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके बारे काफी बातें कही जा रही हैं। साथ ही रिया ने अपने बयान में कहा है कि वो जांच में सहयोग करेंगी।

सुशांत केस से जुड़ीं ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत मामले पर सियासत:शरद पवार ने कहा- सीबीआई से दिक्कत नहीं, पर मुंबई पुलिस पर 50 साल से भरोसा; पार्टी नेता बोले- मोदी से ज्यादा फेमस हो गए सुशांत

2. सुशांत की मौत का मामला:मुंबई पुलिस ने कभी बंद नहीं की इस मामले की जांच, रिया को भी नहीं दी गई क्लीनचिट; केस के सिलसिले में ही हुई डीसीपी और रिया के बीच बात

3. सुशांत के परिवार का दर्द:पिता ने 9 पेज का बयान जारी किया, लिखा- बदमाशों के झुंड से घिरा था सुशांत, पैसों के दम पर वापस आया हनी ट्रैप गैंग

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। उसने मांग की थी कि केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए। इस पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को फैसला सुनाना है।

https://ift.tt/3fSPhT9
इरफान खान, ऋषि कपूर के लिए जानलेवा साबित हुई ये बीमारी, चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ चुकी सोनाली के बचने के थे सिर्फ 30 परसेंट चांस

संजय दत्त को स्टेज थ्री का लंग कैंसर होने की खबरें सुनकर उनके फैन्स स्तब्ध हैं। खबरें हैं कि संजय इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। सब उम्मीद कर रहे हैं कि संजय का जल्द से जल्द स्वस्थ होकर इंडिया लौट आएं। वैसे, देखा जाए तो बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कैंसर के मामले पिछले दो सालों में काफी बढ़े हैं।

इनमें से कुछ तो कैंसर से जंग जीत गए लेकिन कुछ अनलकी साबित हुए और इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। कैंसर से पांच सेलेब्स की जान तो केवल 2020 में ही चली गई है। इनमें ऋषि कपूर, इरफान खान, ऋतु नंदा जैसे बड़े सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं।

1) ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से पीड़ित थे जो कि एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है।

ऋषि कपूर को कैंसर होने की पहली खबर 3 अक्टूबर 2018 को आई। भाई रणधीर कपूर ने बताया कि ऋषि सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका गए। वह ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। अमेरिका में उनका मैरो ट्रीटमेंट चल रहा था। वह न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे तो ट्वीट किया 'घर वापस आ गया'। लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में ऋषि दुनिया को अलविदा कह गए।

2) इरफान खान

इरफान की न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से 53 साल की उम्र में डेथ हो गई।

इरफान खान ने मार्च 2018 में खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था- ‘कभी-कभी आप एक झटके से जागते हैं। मैं दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हूं। मैंने जिंदगी में कभी समझौता नहीं किया। मैं हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता रहा और आगे भी ऐसा ही करूंगा।’मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। हम बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं।’

इसके बाद लंदन में इरफान का लंबा इलाज चला था। हालत में सुधार होने पर इरफान ने इन्हीं दो सालों के बीच अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की जो कि इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद इरफान की सेहत गिरी और 29 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

3) सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटा-स्टेटिक कैंसर था जो कि चौथी स्टेज में पहुंच गया था।

2018 में ही सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। 44 साल की सोनाली कैंसर का पता लगते ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। उनका वहां तकरीबन डेढ़ साल इलाज चला था। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इलाज के लिए अमेरिका गई थीं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि उनके बचने के केवल 30 परसेंट चांस थे क्योंकि कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था। लेकिन सोनाली ने हार नहीं मानी और आखिरकार दिसंबर 2019 में कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस इंडिया लौट आईं।

4) राकेश रोशन

69 साल की उम्र में कैंसर को मात देने पर ऋतिक ने अपने पिता को फाइटर कहा था।

70 साल के राकेश रोशन के स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा से पीड़ित होने की खबर जनवरी 2019 में आई थी। यह थ्रोट कैंसर होता है। पहली ही स्टेज में कैंसर की पकड़ होने से यह कैंसर काबू में आ गया और सर्जरी से इसे हटा दिया गया। जिसके बाद राकेश रोशन अब कैंसर फ्री जिंदगी बिता रहे हैं।

5) ताहिरा कश्यप

ताहिरा को दाएं ब्रेस्ट में कैंसर के बस सर्जरी करवानी पड़ी थी लेकिन अब वह बिलकुल ठीक हैं।

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था जो कि स्टेज जीरो पर था। कई कीमोथेरेपी के बाद 35 साल की ताहिरा ने कैंसर से मुक्ति पा ली थी।

6) ऋतु नंदा

ऋतु नंदा 71 साल की उम्र में कैंसर से जंग हार गई थीं।

दिवंगत शोमैन राजकपूर की बेटी और ऋषि कपूर-रणधीर कपूर की बहन ऋतु नंदा का 20 जनवरी 2020 को कैंसर के चलते निधन हो गया था। वे 71 साल की थीं। ऋतु महानायक अमिताभ बच्चन की समधन थीं। उनके बेटे निखिल की शादी बिग बी की बेटी श्वेता से हुई। 1948 में जन्मी ऋतु लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में एक्टिव थीं। उनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी, जिनका निधन अगस्त 2018 में हो चुका है।

7) मोहित बघेल

27 साल के मोहित बघेल भी कैंसर से जंग हार गए थे।

22 मई 2020 को टीवी और फिल्म एक्टर मोहित बघेल का 27 साल की उम्र में निधन हो गया था। मोहित को कैंसर था। मोहित सलमान खान की फिल्म रेडी में नजर आए थे। अंतिम बार उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी में देखा गया था।

8) दिव्या चौकसे

मरने से कुछ घंटे पहले दिव्या ने कहा था-'मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं'

12 जुलाई को 29 साल की एक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया था। दिव्या पिछले डेढ़ साल से कैंसर से जूझ रही थीं। मौत से कुछ घंटों पहले दिव्या ने अपने फैन्स के लिए एक मैसेज लिखा था। दिव्या ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था- जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs and their battle with cancer

https://ift.tt/31PhaGm
सुशांत सिंह राजपूत के जिम पार्टनर अंगद हसीजा बोले, उनकी मौत की खबर सुनकर लगा मुझे भी ये इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सभी को गहरा सदमा लगा था। खासकर वो लोग जो उन्हें करीब से जानते थे वो तो अंदर तक हिल गए थे। अभिनेता अंगद हसीजा की भी सुशांत से अच्छी दोस्ती थी, और उनके लिए भी ये खबर काफी झटका देने वाली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अंगद ने बताया कि जब उन्होंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी, तो उन्हें भी लगा था कि वे भी इंडस्ट्री छोड़ दें।

अंगद ने कहा, 'मैंने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि मुझे लगा कि कुछ लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए सुशांत का नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह गलत है। सुशांत और मैं 'जरा नचके दिखा' शो पर दोस्त बने थे और तब भी जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। टच-एंड-ऑफ।

आगे उन्होंने कहा 'ऐसा नहीं था कि हम हर दिन एक-दूसरे को मैसेजस किया करते थे या हर दिन बातचीत हुआ करती थी लेकिन हां, हम एक-दूसरे के संपर्क में जरूर थे। वो जल्दी ही एक स्टार बन गए, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा था।

ऐसा लगा जैसे मुझे इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए

उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि सुशांत उदास थे, तो मुझे लगा कि अगर उनके जैसा इतना शानदार अभिनेता भी उदास है तो मनोरंजन उद्योग में जीवन और करियर का कोई मूल्य नहीं है। ऐसा लगा कि मुझे इस इंडस्ट्री को छोड़ देना चाहिए।'

मुझे बॉलीवुड में एंट्री की कोई उम्मीद ही नहीं

वे आगे कहते हैं, 'ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे उदास हैं, वे दवा के अधीन थे, और जाने क्या-क्या। मेरा एकमात्र विचार यही है कि अगर उनके जैसे प्रतिभाशाली और शानदार कलाकार को उद्योग की वजह से इतना नुकसान उठाना पड़ा तो मुझे तो बॉलीवुड में कदम रखने की कोई उम्मीद ही नहीं रखनी चाहिए।'

कई दिनों तक ठीक से खाना नहीं खा सका

'मैं हैरान था कि उनके जैसा जिंदादिल और ऊर्जावान व्यक्ति कैसे अपनी जान ले सकता है। मैं कई दिनों तक खाना नहीं खा सका था, क्योंकि मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि वे हमारे साथ नहीं है।'

हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं

अंगद और सुशांत एक ही जिम में भी जाते थे। इस बारे में अंगद कहते हैं, 'जिम में भी वो पूरी तरह एनर्जेटिक रहते थे। जब भी वे आसपास रहते एक पॉजिटिव माहौल रहता था। हम एक-दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते थे। खुश हूं कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की बातें हो रही हैं क्योंकि यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत जैसा व्यक्ति अपनी जान ले सकता है?'

'अगर कोई उनकी मौत का दोषी है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि हमें यह भी पता चल जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या था। हम सभी सुशांत के लिए न्याय चाहते हैं। वे न्याय के हकदार हैं।'

रियलिटी शो के दौरान हुई थी दोस्ती

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की मुलाकात हुई थी, जहां वे दोनों मस्त कलंदर बॉयज टीम के प्रतिभागी थे और तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' के दूसरे सीजन के सेट पर अंगद और सुशांत की दोस्ती हुई थी।

https://ift.tt/30ORTx0
विक्की कौशल ने यशराज स्टूडियो पहुंचकर आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की, जल्द ही शुरू करेंगे कॉमेडी फिल्म की तैयारी

पिछले महीने की 21 तारीख को दैनिक भास्‍कर ने खबर ब्रेक की थी कि लॉकडाउन के दौरान विक्‍की कौशल और यशराज फिल्म्स के बीच एक फिल्म को लेकर डील हो गई है। हालांकि फिल्‍म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना तो अब भी बाकी है, मगर इससे जुड़े एक और डेवलपमेंट का पता चला है। जिसके मुताबिक विक्‍की जल्द ही इस फिल्‍म की तैयारी शुरू करने वाले हैं।

इसी फिल्म के सिलसिले में विक्की मंगलवार को यशराज स्टूडियो पहुंचे, जहां उन्होंने आदित्‍य चोपड़ा से मुलाकात भी की। विक्की के स्‍टूडियो कैंपस में होने की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। ट्रेड सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच एक फॉर्मल मीटिंग हुई। जिसके बाद विक्‍की अब बहुत जल्‍द फिल्‍म की तैयारी में जुट जाएंगे।

अक्टूबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आदि ने फिल्म को लेकर विक्की पर पूरा भरोसा जताया है। उन्‍हें लगता है कि यह फिल्म YRF 'प्रोजेक्ट 50' का हिस्सा है- जो भारत में भारत के पहले और एकमात्र एकीकृत स्टूडियो के 50 साल के जश्न का हिस्सा है। सूत्रों का कहना है, अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विक्की YRF में बड़े पैमाने पर प्रिपेरशन वर्क करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए प्रोडक्शन हाउस ने सभी सुरक्षा उपायों को तैयार करने के लिए भी प्लानिंग कर ली है।

विजय कृष्ण आचार्य करेंगे डायरेक्शन

विक्की नियमित रूप से आदि के साथ फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर नोट्स शेयर कर रहे हैं और वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं। सोर्सेस के मुताबिक ये एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्‍म होगी। फिल्‍म का डायरेक्‍शन विजय कृष्‍ण आचार्य करेंगे। अब तक 'टशन', 'धूम-3' और 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' जैसी एक्‍शन फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके विजय कृष्‍ण आचार्य के लिए कॉमेडी जॉनर की ये पहली फिल्‍म होगी।

आदि के फैसले से मिली विजय को फिल्म

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन विजय आचार्य से कराने का आइडिया आदि का ही था, जो कि एक एक्‍शन डायरेक्‍टर से कॉमेडी फिल्‍म कराने के इच्छुक हैं। वो इसे एक्‍शन फिल्‍में करते रहने वाले डायरेक्‍टर के नजरिए से पेश करना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विक्की की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' 15 जनवरी 2021 में रिलीज होगी। उधमसिंह ने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए 13 मार्च 1940 को लन्दन जाकर जनरल डायर को गोली मारी थी।

https://ift.tt/30OSn6g
14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'खुदा हाफिज', लाइव नजर आएंगे विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल की फिल्‍म ‘खुदा हाफिज’ का प्रीमियर इस शुक्रवार (14 अगस्त) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर होने जा रहा है। इस खास मौके पर विद्युत प्‍लेटफॉर्म पर लाइव मौजूद रहेंगे और फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे।

विद्युत अपने फैंस और फिल्म देखने वालों के साथ इंटरेक्‍ट करते हुए बताएंगे कि उज्‍बेकिस्‍तान और लखनऊ की किन-किन खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्‍म की शूटिंग हुई है।

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है फिल्म

इस फिल्म में बताया जाएगा कि किस तरह एक आम आदमी उज्‍बेकिस्‍तान में फंसी अपनी पत्नी को सुरक्षित वापस लाने के लिए वहां जाता है और उसे बचाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है। यह हैदराबाद के एक कपल की सत्‍य घटनाओं पर आधारित है।
फिल्‍म में उनके अलावा शिवालिका ओबेरॉय, अन्नू कपूर, अहाना कुमरा और शिव पंडित भी नजर आएंगे। ये फिल्म फारुख कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित की गई है। इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक (पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल) और म्यूथून द्वारा निर्मित है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Khuda Hafiz' to be released on OTT platform on August 14, Vidyut Jamwal will be seen live

https://ift.tt/2XUw3Gt
‘Sputnik’ Finds Fresh Ways to Reinvent the ‘Alien’ Template
ketu1982.blogspot.com
‘Sputnik’ Finds Fresh Ways to Reinvent the ‘Alien’ Template
https://ift.tt/2CmvBt5
ckpatel1982.blogspot.com
अभिनेता ने की थी 2020 की बड़ी प्लानिंग, बनाना चाहते थे राइटर्स का पूल; फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखी थी डिटेल

सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी के कुछ पन्ने हमारे हाथ लगे हैं। इन पन्नों को देख ऐसा लग रहा है कि सुशांत ने आने वाले समय के लिए एक लंबी प्लानिंग की थी। इन पन्नों में सुशांत ने साल 2020 में करने वाले कामों को लिखा था। सुशांत ने इनमें से एक पन्ने पर लिखा था,"मैं चाहता हूं कि लोग मुझे समझें।" इन पन्नों में सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का नाम भी लिखा है।

इन पन्नों में सुशांत ने फ्लो चार्ट बनाकर अपनी जरुरत और पब्लिक प्रेजेंस का खाका दर्शाया था। डायरी के यह पन्ने देख अब सवाल उठ रहे हैं कि जो शख्स इतनी लंबी प्लानिंग कर रहा था वह कैसे सुसाइड कर सकता है।

डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट, बॉलीवुड, हॉलीवुड और कंपनी के बारे में लिखा है। दर्शकों में सीन का प्रभाव जमाने के लिए क्‍या उपाय करने चाहिए और वह खुद उसके लिए किस तरह तैयारी करेंगे? इन बातों का भी जिक्र इन पन्नों में किया गया है।

राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते सुशांत
डायरी के पन्नों को देख ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री में राइटर्स का एक पूल बनाना चाहते थे। ताकि अच्छे राइटर्स के जरिए अच्छी स्क्रिप्ट्स सामने आएं। इसके साथ ही इसमें ये भी प्लान है कि कैसे फिल्मों को आगे ले जाया जाए। डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने अपनी हॉलीवुड जाने की पूरी प्लानिंग लिखी थी। इसके अलावा स्टार्टअप में निवेश की बात, परिवार के किस सदस्य को क्या जिम्मेदारी देनी है यह बातें और कंपनी को किस ऊंचाई तक ले जाना है यह सारी प्लानिंग लिखी थी।

डायरी के इन पन्नों में सुशांत ने लिखा है कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर को सवारने के लिए अपने ऊपर क्या काम करना चाहिए। इसमें आगे उन्होंने लिखा है कि कम के दौरान क्या क्या परेशानियां हो सकती हैं?

]

सुशांत ने इनमें लिखा कि आप जो कहते हैं वह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना आप करते हैं। डायरी के पन्नों में सुशांत ने अपनी बहन प्रियंका का भी नाम लिखा है और यह कहा है कि वह इस टीम को हैंडल करेंगे। सुशांत ने लिखा है कि अपनी लाइन को याद मत करो उन्हें महसूस करो और फिर उसे कैमरे के सामने बोल दो।

रिया ने भी जारी किया था डायरी का एक पेज
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील की तरफ से सोशल मीडिया पर एक डायरी का पन्ना वायरल किया गया था, जिसमें सुशांत की हैंडराइटिंग में रिया के परिवार वालों के लिए तारीफ लिखी नजर आ रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पन्ने पर सबसे ऊपर लिखा है 'आभार सूची' जिसके बाद कई लोगों का सुशांत ने आभार व्यक्त किया, जिनमें रिया चक्रवर्ती के परिवार वालों के नाम थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पुलिस ने सुशांत के घर से 5 डायरीज जब्त की थी।

https://ift.tt/2PLd3Wr
मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए सुशांत सिंह की डायरी के खास 15 पन्ने, हर पन्ने की अपनी एक कहानी है

सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के कुछ पन्ने उनकी मौत के 58 दिन बाद सामने आए। इन पन्नों में उनके सपने थे। फ्यूचर की प्लानिंग्स थीं। रिश्तों की कहानी थी। सुशांत की डायरी में 2020 की प्लानिंग में सबसे अहम था उनका वो पन्ना, जिसमें सुशान्त को एहसास होने लगा था कि परिवार पीछे छूट रहा है। परिवार से दूरियां बढ़ रही हैं। लिहाजा उन्होंने प्लान किया और लिखा भी कि वो 2020 की अपनी प्लानिंग में परिवार के साथ रहेंगे। कोई भी उनसे न छूटने पाए इसका ध्यान रखेंगे।

पढ़िए हर पन्ने पर लिखी कहानी-

सुशांत की डायरी के इस पन्ने में उनकी क्रिएटिविटी की प्लानिंग नजर आती है। इसे उन्होंने पांच स्टेप्स में बांटा था। पहली स्टेप में कंपनी बनाना, दूसरी स्टेप में खुद को एक्सप्लोर करने की बात लिखी है। साथ में पीडी और श्रद्धा का नाम भी है। स्टेप 3 को 3 हिस्सों में बांटा था – पहला- स्क्रीनिंग के लिए आइडिया पर फोकस करना, दूसरा- उसे एक्जीक्यूट करना और तीसरा- लोगों से मीटिंग करने से जुड़ा था। चौथे स्टेप में – कंटेंट जनरेशन लिखा था, लेकिन फिर उसे काट दिया और इस स्टेप में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानी IP को अपनी चिंता बताते हुए दो सवालिया निशान लगाए। इस पन्ने की आखिरी स्टेप में, ऊपर से काटी कंटेंट जनरेशन की बात लिखी है।

सुशांत की डायरी के इस पन्ने को उन्होंने अपने क्रिएटिव काम की चौथी स्टेप को विस्तार से फिर चार स्टेप्स में बांटकर बताया है।स्टेप 1: इसमें 3 पाइंट हैं और उनमें किसी प्रियंका और मेघा मेहता का नाम है। तीन हफ्ते के टाइम की बात लिखी है। इसमें उनके साथ काम करने वाले कंट्रीब्यूटर के नाम, स्टेकहोल्डर, कैपिटल और आईपी प्रोटेक्शन की बात है। स्टेप 2 : इसमें तीर के तीन निशान बनाए हैं । पहले निशान के साथ दुनिया के सबसे नामी राइटर्स की प्रोजेक्ट बेस के लिए पहचान करने की बात है। दूसरे के साथ सही टैलेंट की पहचान औ तीसरे में प्रियंका के नाम के आगे पीडी +श्रद्धा के नाम के साथ एक्सक्लूसिविटी शब्द का इस्तेमाल किया है। स्टेप 3 – इसमें बताया है कि परमानेंट मेंबर एक स्क्रीनिंग प्रोसेस लेकर आएंगे। इसके बाद उन्हें एक्जीक्यूट करेंगे और आखिर में लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर टीम बनाने की बात है। स्टेप 4 – इसमें कंटेंट जनरेशन शब्द लिखकर उसके आगे दो !! चिन्ह लगाए हैं।

सुशांत की डायरी के इस पन्ने में उन्होंने एंटरटेनमेंट हेडिंग से तीन प्लानिंग की थी।पहली प्लानिंग - 2020 में हॉलीवुड और बॉलीवुड। दूसरी प्लानिंग– पहले प्रॉडक्शन हॉउस लिखा और काट दिया, फिर क्रिएटिव कंटेंट लिखा। इसे आगे दो हिस्सों – आइडिया डेवलपमेंट और प्रोडक्शन हॉउस में बांटा। आइडिया डेवलपमेंट में टॉप राइटर्स को शामिल किया और प्रोडक्शन हॉउस में एक्सपीरियंस के बारे में लिखा। इसके नीचे टीम स्ट्रक्चर भी बनाया है। इसमें राइटर और स्क्रीनिंग की योजना है। तीसरी प्लानिंग- ये सबसे महत्वपूर्ण है और इसमें इमरजेंट टेक्नोलॉजी का स्टार्टअप शुरू करनी योजना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sushant singh rajput dairy; revealing Stories of 15 pages

https://ift.tt/31MSxdw