best dance
best comdey horro
अभिनेता के घर पर पूजा का वीडियो सामने आया, पंडित ने कहा- डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत; रिया चक्रवर्ती शामिल नहीं हुईं थीं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 2 महीने बाद उनकी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे परिवार के साथ रुद्राभिषेक और कालसर्प योग की पूजा में शामिल हैं। यह पूजा बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लॉक से पहले वाला घर) में की गई। यह पूजा पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 को कराई गई थी।

पंडित गोविंद के मुताबिक, इस पूजा में सुशांत, उनकी बहन मीतू सिंह और पति, कुछ अन्य लोग, उनके स्टाफ के सदस्य शामिल हुए थे। पूरा परिवार बहुत खुश था। इसमें सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे थे। पंडित ने कहा कि उस वक्त सुशांत कहीं से भी डिप्रेशन का शिकार नजर नहीं आ रहे थे। पंडित ने कहा- विश्वास नहीं होता कि वे सुसाइड भी कर सकते हैं।

4 घंटे चली पूजा, 11 ब्राह्मणों को सुशांत ने खाना खिलाया था
पंडित ने बताया कि पूजा 4 घंटे चली थी। इस दौरान सुशांत धोती और गमछा पहनकर पूरे समय पूजा में बैठे रहे। पूजा खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथ से 11 ब्राह्मणों को भोजन करवाया था। यह पूरी प्रक्रिया तकरीबन 6 घंटे तक चली थी। यह पूजा घर में सुख शांति, वैभव और धन लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए रखी गई थी। इस दौरान एक नटराज की मूर्ति की स्थापना भी गई।

वीडियो में नजर नहीं आ रही हैं रिया
वीडियो में रिया चक्रवर्ती नहीं दिखाई दे रही हैं। पंडित गोविंद नारायण ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रिया इस पूजा में शामिल नहीं हुईं थीं।

सिर्फ एक बार पंडित गोविंद नारायण ने की पूजा
पंडितजी ने बताया कि इस एक पूजा के अलावा उनसे किसी और पूजा के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया और न ही कभी उन्होंने सुना कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के किसी घर या फिर पावना डैम के फार्म हाउस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कोई पूजा कराई हो।

सुशांत केस से जुड़ीं आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस में ईडी की जांच:आज रिया को दूसरी बार और उनके भाई को तीसरी बार पूछताछ के लिए समन, पिता और मैनेजर को भी बुलाया गया

2. सुशांत डेथ केस में ईडी की जांच:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

3. सुशांत सुसाइड केस:संजय राउत पर भड़की जदयू, पूछा-सीबीआई जांच से क्यों घबरा रहे उद्धव ठाकरे; आरोप-अपराधियों को बचाने में जुटी है महाराष्ट्र सरकार

4. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम​​​​​​​

5. सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए​​​​​​​

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पूजा के दौरान सुशांत ने धोती और गमछा पहना था। पूजा में 6 घंटे का समय लगा। इसमें सुशांत ने ब्राह्मणों को भोजन भी करवाया था।

https://ift.tt/2DP6qQh
आज रिया को दूसरी बार और उनका भाई को तीसरी बार पूछताछ के लिए किया गया समन, पिता और मैनेजर को भी बुलाया गया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज फिर एक बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी की टीम ने उनसे साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से तीसरी बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पहली बार और दिवंगत अभिनेता की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार पूछताछ होगी। सभी को ईडी ने आज मुंबई स्थित दफ्तर आने का समन दिया है।

31 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुरुआत में एक्ट्रेस ने जांच में सहयोग नहीं किया। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही थीं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही थीं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इनसे उनकी कमाई हुई है।

रविवार को 18 घंटे तक ईडी ने की शौविक से पूछताछ
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से रविवार को करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई। 7 अगस्त को उनसे सिर्फ दो घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद शनिवार दोपहर वे फिर ईडी ऑफिस पहुंचे और रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय से निकले।

]

शौविक ही देखता था सारा कारोबार
ईडी सूत्रों के अनुसार, शौविक चक्रवर्ती सुशांत के साथ एक्टिव रूप से पार्टनर था। सुशांत की कंपनियों, उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और रिया और सुशांत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है।

इस आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है ईडी
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त की पूछताछ में रिया ज्यादा कॉर्परेट नहीं कर रही थी। इसलिए आज उनसे लंबी पूछताछ हो सकती है। ईडी ने सभी से अपनी प्रॉपर्टी के पेपर लाने को भी कहा है। आज की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित है। प्रवर्तन निदेशालय रिया के खार इलाके और नवी मुंबई में उनसे संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व पर जांच कर रही है।

ईडी ने मांगा 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड

सूत्रों की मानें तो रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा है। कुछ और कागजात मांगे गए थे, जिसके लिए उनके भाई शौविक को दो घंटे की पूछताछ के बाद घर भेजा गया था। शौविक कागजात के साथ दोबारा वहां पहुंचे और रिया के साथ ही रहे। रिया और शौविक के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप

इससे पहले शुक्रवार को ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे।

रिया ने इस दौरान 15 करोड़ रुपए की हेरफेर के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में 7 फिल्में की हैं और इन्हीं की कमाई से उन्होंने अपनी जरूरत पूरी की। सुशांत उन पर पैसा खर्च करते थे, लेकिन वे अपनी मर्जी और समझ से करते थे।

और ये हैं रिया पर सुशांत के परिवार के आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह 25 जुलाई को पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुके हैं, जो सीबीआई को ट्रांसफर हो गई है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी और उनके खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है।

सुशांत के बैंक खाते से जानकारी सामने आई थी कि रिया ने पांच बार पूजा-पाठ और पुजारी को देने के नाम पर लाखों रुपए निकाले थे। इसके बाद अभिनेता की बहन मीतू ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल उनके भाई के खिलाफ तंत्र-मंत्र करने के लिए किया था।

सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह यह आरोप लगा चुके हैं कि रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था, ताकि भाई-बहन के बीच दरार पड़ सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

31 जुलाई को ईडी में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

https://ift.tt/3knl55Q
निर्माता शशांक खेतान बोले- 'गुड न्यूज' की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्क्रिप्ट थी, जब 'दिल बेचारा' शुरू की थी तब उसके साथ कोई स्टार नहीं जुड़ा था

अक्षय कुमार, करीना कपूर और किआरा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 15 अगस्त को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के निर्माता शशांक खेतान ने फिल्म से जुड़े किस्से सहित रियल लाइफ की गुड न्यूज, 'डांस दीवाने' की स्थिति, बतौर राइडर 'दिल बेचारा' से जुड़ी यादें और फिल्म 'मि. लेले' जैसे कई अन्य विषयों पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

'गुड न्यूज' के टेलीविजन प्रीमियर पर हो रहे एक्साइटमेंट को लेकर उन्होंने बताया, 'खुशनसीब रहे हैं कि अब तक सब जगह इस फिल्म को सराहा गया है। अब टीवी पर आ रही है तो चाहते हैं कि इसे उतना ही प्यार मिले, जितना मिलता आया है। कोशिश तो यही है, बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।'

सवाल- फिल्म का सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव था। ऐसे में खासकर करीना कपूर खान और किआरा आडवाणी काम करने के लिए कैसे तैयार हुईं?

शशांक- 'इसका सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव जरूर था, पर सभी ने एक बार में ही हां बोल दिया था। यह मैच्योरिटी से हैंडल किया गया है, यह बात सबको पसंद आई। इसमें मोहब्बत और परवरिश का प्यारा मैसेज है, इसकी वजह से भी इतनी बड़ी स्टार कास्ट मिल गई।'
'बतौर डायरेक्टर ये राज मेहता की डेब्यू फिल्म थी और डेब्यू फिल्म में इतनी बड़ी कास्टिंग मिलना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि इसकी ताकत स्क्रिप्ट में थी, जो सबको पहली बार में ही पसंद आ गई। करीना और किआरा को दो-तीन रियल केस स्टडी दिखाए थे, जिस पर उन्हें भरोसा हुआ कि यह फिक्शन नहीं है, ऐसा हुआ है। ऑफ कोर्स यह बहुत कामन नहीं है।'

सवाल- सेट की कोई याद ताजा करेंगे?

शशांक- 'सेट पर देखा कि अक्षय कुमार की एनर्जी कमाल की है। करीना से बात हो रही थी। इतने में राज ने बोला शॉट ओके है। वे उठकर कैमरे के सामने गईं और कैरेक्टर में घुसकर ऐसा सीन दिया कि पहली बार में ही शॉट ओके हो गया। इस लेवल पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर मैं हैरान रह गया।'
'इसी तरह दिलजीत पाजी भी अपने कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले गए। मुझे याद है किआरा आडवाणी पहले बहुत नर्वस थीं कि मैं कैसे पंजाबी लड़की का किरदार निभा पाऊंगी। लेकिन राज के साथ उन्होंने इतनी मेहनत की, कि उन्हें गेटअप में देखकर सबने बोला यह तो पंजाबी लड़की है। रिहर्सल और फिल्म बनाने के टाइम की यही सारी अच्छी मेमोरीज हैं।'

सवाल- रियल लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज क्या रही?

शशांक- 'कई हैं। जब मेरी वाइफ ने एग्री किया कि वे मुझसे शादी करेंगी, वह गुड न्यूज थी। करण जौहर जब पहली बार बोला था कि तुम्हारी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' धर्मा प्रोडक्शन बनाएगा, वह मेरे लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज थी। क्योंकि मैं 13 साल से उसे बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था। मेरे परिवार वालों ने पहली बार जब हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया थिएटर में देखी और बाहर आकर कहा कि वेरी प्राउड ऑफ यू, वो भी बहुत बड़ी गुड न्यूज थी।'

सवाल- 'डांस दीवाने' की क्या स्थिति है?

शशांक- 'इसे शुरू करने के लिए हम सब एक्साइटेड हैं। चैनल और प्रोडक्शन सहित हम सब गाइडलाइंस थोड़ा और क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। 'डांस दीवाने' में काफी बड़ी टीम होती है। इसका फॉर्मेट भी थ्री जनरेशन का है। इसमें बच्चे और बूढ़े भी होते हैं तो हम किसी को रिस्क में नहीं डाल सकते। जैसे ही लॉक डाउन खुलता है, वैसे ही इसे लेकर आएंगे।'

सवाल- बतौर राइटर 'दिल बेचारा' से जुड़ी कुछ यादें बताएंगे?

शशांक- 'मेरे लिए 'दिल बेचारा' की जर्नी बहुत लंबी रही है, इसे मैंने काफी पहले शुरू किया था। साल 2016 में जब मैंने इसके डायलॉग लिखना शुरू किए थे, तब इसके साथ मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत कोई नहीं जुड़ा था। सिर्फ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने करण जौहर को अप्रोच किया था और करण ने मुझे इसके डायलॉग लिखने के लिए कहा था। 2018 में मुझे मुकेश का फोन आया कि वो इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके डायलॉग कंप्लीट कर दो।'

आगे उन्होंने कहा, 'साल 2018 मार्च-अप्रैल में मैंने काम कंप्लीट करके मुकेश को डिलीवर कर दिया था। इस फिल्म के सिलसिले सिर्फ एक-दो बार सुशांत से मिला था। मेरी ज्यादातर बात मुकेश से होती थी। उस दौरान मैं भी 'धड़क' की शूटिंग कर रहा था। इसलिए मेरा मेजर काम जो था, वह ऑनलाइन हो रहा था। मुकेश मेरी फिल्म 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे, इसलिए वे मुझे फिल्म प्रोसेस के बारे में बताते रहते थे।'

सवाल- फिल्म मि. लेले की क्या अपडेट है?

शशांक- 'फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अभी वह फिल्म नहीं बना रहे हैं। अभी तो क्या बनेगा और क्या नहीं बनेगा, इसे लेकर हम सब लोग थोड़े कंफ्यूज हैं। सब लोग प्लान कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद क्या हो सकता है, जो करेक्टली बन जाए और उसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। अभी उस पर कोई अपडेट नहीं है, पर स्क्रिप्ट तैयार है। जब लगेगा कि मौका सही है, तब उसे बना देंगे।'

सवाल- इसकी डेट आगे बढ़ाने का कारण समयाभाव ही है या और कोई बात है?

शशांक- 'लेले पर पहले ही अनाउंसमेंट किया था, क्योंकि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल सही नहीं बैठ रहा थी। यह थोड़े छोटे बजट की पिक्चर है, क्योंकि उसी तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है। हमें जिस तरह से जो-जो एक्टर चाहिए थे। उस समय पर उनसे बात हो रही थी। लेकिन हम सबको लग रहा था कि कुछ सही बैठ नहीं रहा है।'
'शूटिंग शेड्यूल बहुत फैला हुआ था, उसे करेक्ट तरीके से शूट करने के लिए मुझे मौका नहीं मिल रहा था, मुंबई में जो लोकेशन मुझे चाहिए थीं, वो अवलेबल नहीं थे। काफी ऐसी चीजें थीं, जो करेक्ट नहीं बैठ रही थी। इन्हीं सब कारणों से वह बात आगे नहीं बढ़ी। फिर तो हमने डिसाइड किया कि अभी थोड़ा रुक जाते हैं। इस पर हम कुछ और करते हैं, उसके बाद वापस आते हैं।'

सवाल- आपका काफी काम करण जौहर के साथ जुड़ा हुआ है। क्या लॉकडाउन के दौरान उनसे बातचीत हुई?

शशांक- 'हम इतने सारे काम साथ में कर रहे हैं तो हमारी बातचीत होती रहती है। सब जुड़े हुए हैं और अपने काम में लगे हुए हैं। सबकी यही कोशिश है कि लॉक डाउन के बाद कैसे उसी जोशो-खरोश के साथ काम कर पाएं। सबकी मेहनत और सबकी उम्मीदें भी जारी हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Producer Shashank Khaitan said - The biggest strength of 'Good News' was its script, when it started 'Dil Bechara', no star was associated with it.

https://ift.tt/3fIFdfh
'रॉकेट गैंग' से डायरेक्‍शन में उतरेंगे कोरियोग्राफर बॉस्‍को, बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जो 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' फॉर्मेट में शूट होगी

हाल ही में दो कास्टिंग डायरेक्‍टर्स मुकेश छाबड़ा और हनी त्रेहान ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। अब मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्‍को-सीजर के बॉस्‍को लेस्ली मार्टिस भी अपना डायरेक्‍टोरियल डेब्‍यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्‍म का टाइटल 'रॉकेट गैंग' होगा। फिल्‍म की अनाउंसमेंट के मौके पर उन्होंने दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत की।

बॉस्को ने बताया कि उनकी ये फिल्म डांस-हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्‍म होगी। उनके मुताबिक यह भारत की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जिसे ‘रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी’ फॉर्मेट में शूट किया जाएगा। इस तकनीक पर हॉलीवुड में ‘द जंगल बुक’, ‘द मैंडेलॉरियन’ और ‘द लॉयन किंग’ की लाइव रीमेक फिल्‍में शूट हो चुकी हैं।

सवाल- कोरियोग्राफर और कास्टिंग डायरेक्‍टर्स भी डायरेक्‍शन में आ रहे हैं। क्‍या माजरा है?

बॉस्को- 'यह एक स्‍वभाविक क्रमानुसार तरक्की वाला सफर रहा। हम सब भी क्रिएटिव लोग हैं। पहले गानों की लेंथ साढ़े पांच से छह मिनट हुआ करती थी, लेकिन अब साढ़े तीन से चार मिनट ही होती है। ऐसे में क्रिएटिविटी दिखाने की हमारी रचनात्‍मक भूख बाकी रह जाती है। तो वो डायरेक्‍शन में आकर पूरी होती है। यहां दो से ढाई घंटे मिलेंगे अपनी रचनात्‍मकता दिखाने के लिए।'

सवाल- ये 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' तकनीक क्‍या है?

बॉस्को- 'इस तकनीक में आप शूट के दौरान ही सीन में स्‍पेशल इफेक्ट्स जनरेट कर सकते हैं। वरना अब तक यह होता था कि आप पहले पूरी फिल्‍म शूट करो, उसके बाद पोस्‍ट प्रोडक्‍शन की स्‍टेज में स्‍टूडियो में जाओ। वहां वीएफएक्‍स की मदद से सीन में स्‍पेशल इफेक्‍ट्स डाले जाते थे।'
उन्होंने बताया 'इस तकनीक की मदद से रियल टाइम’ यानी शूट के वक्‍त ही समानांतर तौर पर एक डायरेक्‍टर अपने मॉनिटर में किरदारों के इर्द गिर्द अपनी मनचाही दुनिया क्रिएट कर सकता है।'

सवाल- यह तकनीक किसने डेवलप की है?

बॉस्को- इसे जी स्‍टूडियो ने साथ मिलकर 'कस्‍टम डेवलप' किया है। आइडिया शारिक पटेल का था। इससे फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तो कम होगा ही, साथ ही सेट पर भी शूट के दौरान कम मैन पॉवर से काम हो जाएगा। इन सब पर लॉकडाउन में काफी चर्चा हुई है।'

सवाल- फिल्‍म में मैन लीड आदित्‍य सील और कबीर सिंह वाली निकिता दत्‍ता हैं। पांच बच्‍चे भी हैं। रेमो और फराह जैसे कोरियोग्राफर तो बड़े स्‍टार कास्‍ट करते हैं?

बॉस्को- 'मुझे ऐसे एक्‍टर्स चाहिए थे, जो अच्‍छे और बढ़िया डांसर भी हों। यह तकनीकी तौर पर ‘हाई एंड कॉन्‍सेप्‍ट’ वाली फिल्‍म है। ऐसी फिल्‍मों में स्‍टार कास्‍ट में नवोदित चेहरे होते हैं। यहां कहानी बड़ी होती है। साथ ही बड़े स्‍टार्स के आते ही फिल्‍म का बैगेज भी बड़ा हो जाता है। मैं प्रेशर में नहीं आना चाहता था। अगर फिल्‍म का कुछ भी होता है तो मैं पूरी जिम्‍मेदारी ले सकता हूं कि यह हिट या फ्लॉप जो भी हो।'

सवाल -इसमें आपने हॉरर का एलिमेंट भी जोड़ा है। डांस तो है ही। इसका आइडिया कैसे आया?

बॉस्को- यह कहानी दरअसल उन अधूरे ख्‍वाबों की है, जो कुछ किरदारों के पूरे नहीं हो पाते। मरने के बाद क्‍या वे पूरे हो पाते हैं, यह उस बारे में है। साथ ही यह टिपिकल हॉरर वाली कहानी नहीं है। डरावनी नहीं है यह। यह कुछ-कुछ ‘भूतनाथ’ के जोन वाली फिल्म है, ताकि बच्‍चे भी इस हॉरर का मजा ले सकें। इसका टाइटल 'रॉकेट गैंग' क्‍यों रखा गया है, वो इसे देखने पर पता लगेगा। लॉकडाउन पूरी तरह खत्‍म होने पर हम शूट पर जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बॉस्को के मुताबिक 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' तकनीक में आप शूट के दौरान ही सीन में स्‍पेशल इफेक्ट्स जनरेट कर सकते हैं।

https://ift.tt/2XJA4gC
रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनकी इनकम, खर्च और प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। ईडी रिया की जिन तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है, उनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। सूत्रों की मानें तो रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदी हैं।

रिया सिर्फ एक प्रॉपर्टी के बारे में स्पष्ट रूप से बता सकीं

रिया ने इन तीनों प्रॉपर्टी में से एक के बारे में ईडी को स्पष्ट रूप से बताया और यह है खार इलाके में स्थित उनका वन बीएचके फ्लैट। 322 वर्गफीट में फैले इस फ्लैट की बाजार कीमत आज लगभग एक करोड़ रुपए है। रिया ने इसे 2018 में 76 लाख रुपए में खरीदा था। 51 हजार रुपए से उन्होंने यह फ्लैट बुक किया था, जबकि मई 2018 में उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन करा लिया था।

सिर्फ 10 फीसदी भुगतान अपने खाते से किया था

रिया ने इस फ्लैट की कीमत का 10 फीसदी भुगतान अपने खाते से किया। इसके बाद का पेमेंट स्लैब वाइज किया। जीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य चार्जेस मिलाकर रिया को इस फ्लैट के लिए 84 लाख रुपए चुकाने पड़े। एक्ट्रेस ने इसके लिए एचडीएफसी से 55-60 लाख रुपए का लोन लिया था और बाकी भुगतान कैश में किया था। फ्लैट में रिया ने अपनी मां संध्या चक्रवर्ती को नॉमिनी बनाया है।

फरवरी 2023 तक कंप्लीट होगा यह प्रोजेक्ट

इस फ्लैट को बनाने वाले बिल्डर से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि रिया खुद दो बार बिल्डर के ऑफिस गई थीं। उन्होंने इसके प्रोजेक्ट मैनेजर से मुलाकात की थी। उनके पैरेंट्स इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती ने भी यहां विजिट की थी। यह प्रोजेक्ट अगस्त 2022 में पूरा होना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते काम अटकने की वजह से अब यह फरवरी 2023 तक कंप्लीट हो पाएगा।

बिल्डर सभी डॉक्युमेंट ईडी को देने को तैयार

बिल्डर के ऑफिस से अभी तक ईडी ने पूछताछ नहीं की है। हालांकि, बिल्डर की ओर से पूछताछ में पूरा सहयोग देने की बात कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे सारे डॉक्युमेंट भी ईडी को देने के लिए तैयार हैं।

इन दो फ्लैट्स के बारे में रिया ने स्थिति साफ नहीं की

रिया की एक प्रॉपर्टी जुहू में तारा रोड सांताक्रूज स्थित प्राइम रोज नाम की बिल्डिंग के पहले माले पर है। 102 नंबर के इस फ्लैट का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। रिया यहां परिवार के साथ रहती हैं। दिसंबर- 2019 में यूरोप टूर से लौटने के बाद रिया सुशांत को अपने इसी फ्लैट में ले गई थीं। तब तक रिया ने बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट किराए पर नहीं लिया था। ईडी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि रिया या उनके परिवार के नाम पर यह फ्लैट किराए पर है या इसे खरीदा गया है।

रिया का एक अन्य फ्लैट नवी मुंबई के उल्वे में है। इस फ्लैट का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए बताया जा रहा है। सांताक्रूज और उल्वे वाली प्रॉपर्टी के बारे में रिया कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाईं। सोमवार को ईडी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे इन दोनों फ्लैट्स के बारे में पूछताछ की जाएगी।

अब तक ईडी ने इनसे पूछताछ की

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से लगभग साढ़े आठ घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी ईडी ने सवाल-जवाब किए।

रिया के सीए रितेश शाह से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ की।

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है।

शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा सवाल-जवाब किए गए। वे शनिवार सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और रविवार सुबह करीब 6:25 बजे वहां से बाहर निकले। हालांकि, शोविक ने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए। सोमवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को शनिवार को ईडी दफ्तर में हाजिरी देनी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्हें दूसरा समन भेजा गया है और सोमवार को हाजिर होने के लिए कहा गया है।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला:ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम

सुशांत केस में करोड़ों के लेनदेन का दावा:सालभर के अंदर अभिनेता के दो सीए के खातों में ट्रांसफर हुए थे 2.63 करोड़, दो एफडी से भी दो दिन में काटे गए थे 2.5 करोड़ रुपए

सुशांत केस में ईडी की जांच:साढ़े आठ घंटे की पूछताछ में अपने दो फ्लैट्स, आय और खर्चों पर ठीक-ठीक जवाब नहीं दे सकीं रिया चक्रवर्ती, प्रवर्तन निदेशालय दोबारा करेगा पूछताछ

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने एक फ्लैट के लिए 55-60 लाख रुपए का लोन लिया था।

https://ift.tt/3fDZ0fH
कॉमेडी शो 'इनसाइड आउट' लेकर आ रहे हैं वीर दास, एपिसोड से होने वाली सारी कमाई दान करेंगे अभिनेता

कोरोना वायरल की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता वीर दास ने करीब 30 ऑनलाइन शोज किए। जिससे मिली रकम को उन्होंने उन संगठनों को दान कर दिया, जो कोविड-19 से लड़ाई के लिए काम कर रहे हैं। अब इन्हीं शोज में से कुछ बेहतरीन क्षणों को जोड़कर वीर कॉमेडी स्पेशल शो 'इनसाइड आउट' लेकर आ रहे हैं।

वीर दास के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला लॉकडाउन क्राउड वर्क शो होगा। इसका टीजर आज यानी 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जबकि शो का प्रीमियर अगले सप्ताह वीर अपनी वेबसाइट पर करेंगे। वीर दास हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'हसमुख' में नजर आए थे।

हर एपिसोड देखने के लिए देना होगा पैसा

विदेशी दर्शक इसका प्रति शो एक डॉलर में देख सकेंगे, जबकि भारतीय दर्शकों को 30 रुपए का भुगतान करना होगा। इस स्पेशल शो से होने वाली कमाई को भी अच्छे कामों के लिए दान किया जाएगा, जिसकी घोषणा वीर प्रीमियर से पहले करेंगे।

हमें उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं

वीर बताते हैं- सप्ताह दर सप्ताह उत्साहजनक प्रतिक्रिया हर जगह से आती रही और हम जानते थे कि इसे विशेष बनाने के लिए पर्याप्त कंटेंट था। हमने पहले से सभी शो रिकॉर्ड किए और यह काफी दिलचस्प निकला। ऐसे समय में जब हम यह नहीं जानते कि अगला फिजिकल शो या किसी विशेष शो के लिए शूट कब से शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद हमने सोचा कि बदलते समय के साथ यह एक अच्छा विकल्प साबित होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीर दास ने लॉकडाउन के दौरान करीब 30 ऑनलाइन शोज में काम किया और उससे हुई सारी कमाई को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दान कर दिया।

https://ift.tt/2F89tUi
फिल्म के लेखक जयदीप साहनी बोले- इस फिल्म ने महिला एथलीट जगत और शेष भारत के बीच एक पुल का काम किया

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' को रिलीज हुए आज 13 साल हो गए हैं। यह फिल्म 10 जुलाई 2007 में रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के लेखक और स्क्रीनप्ले राइटर जयदीप साहनी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म इसलिए खूबसूरत बन पाई, क्‍योंकि निर्माता आदित्‍य चोपड़ा और निर्देशक शिमित अमीन ने मुझे पूरी रचनात्‍मक आजादी दी थी।

जयदीप के मुताबिक इसका आगाज ‘बंटी और बबली’ के बाद हुआ था। उस फिल्‍म की सफलता से आदि बहुत खुश थे। उन्‍होंने पूछा था कि अगली फिल्म किस तरह की बनाना चाहोगे तो मैंने कहा कि 'एक ऐसी फिल्‍म, जो महिला एथलीट बिरादरी और बाकी हिंदुस्‍तान के बीच पुल बन सके।'

आदि बोले- सही ढंग से पेश करना होगा

'आदि भी समझ गए कि एथलीट जगत से अधिकतर भारतीयों का वास्ता न होना शर्म की बात है। आदि ने यह भी कहा कि अगर हम चीजों को सही ढंग से पेश कर पाए तो वाकई एक बेहतरीन फिल्म बनेगी। फिर डायरेक्‍टर शिमित अमीन के साथ मिलकर फिल्‍म की खास आवाज और विजन को सामने लाने में जुटे।'

आदि और शिमित ने जताया भरोसा

'आदि ने रामू की ‘अब तक छप्पन’ देखने के बाद तय किया था कि शिमित को इस फिल्म का डायरेक्टर होना चाहिए। उस शुरुआती स्टेज पर बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आदि व शिमित ने फिल्म में जो यकीन जाहिर किया था, वह मेरे लिए बड़ा आश्‍वस्‍त करने सरीखा था।'

इंडस्ट्री में पूरे हो रहे 20 साल

'मजे की बात यह है कि मेरी फिल्‍म को जहां 13 साल हो रहे हैं। वहीं मुझे इंडस्‍ट्री में 20 साल हो रहे हैं। साल 2000 में मैंने राम गोपाल वर्मा की ‘जंगल’ से बतौर राइटर डेब्यू किया था। यशराज से साल 2005 में नाता जुड़ा। तब से लेकर अब तक उनके लिए काम कर रहा हूं।'

मुझे डीटीपी ऑपरेटर समझ लिया था

'जंगल' से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए जयदीप ने कहा, 'उस फिल्‍म पर मुझे दो महीने तक रोजाना देखने के बाद भी मेरी पहली फिल्म के सेट पर किसी ने मुझे डीटीपी ऑपरेटर समझ लिया था, क्योंकि तब मैं कम्प्यूटर पर काम किया करता था। बहरहाल, राइटिंग को उस भूले-बिसरे कोने से लेकर अब के जमाने में किसी भी फिल्‍म के फोर फ्रंट पर आना बड़ा सुखद है। लेखक बिरादरी के लिए यह बड़े संतोष का विषय है।'

विभिन्न जॉनर की फिल्में लिखने में परम आनंद मिलता है

जयदीप बताते हैं- 'मुख्तलिफ माहौल में रची-बसी भिन्न सुर-तालों, बोलियों और गंवारू भाषाओं वाली अलग-अलग जॉनर की फिल्में इमेजिन करने और उन्हें लिखने में मुझे परम आनंद मिला है। इनमें से कई किरदारों, संवादों या गानों के टुकड़ों का लोगों की आम बातचीत में शामिल हो जाना एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे पाना मेरा लक्ष्य नहीं था, लेकिन बिना चौंके इसका आनंद उठाना आखिरकार मैंने सीख लिया है।'

आगे उन्होंने कहा, 'हालांकि मैं इस बात को लेकर हमेशा सचेत रहता हूं कि ऐसा इस माध्यम की पहुंच के कारण भी होता है, इसीलिए हमें इस अनाड़ी ताकत को किसी अच्छे काम में इस्तेमाल करने का एक भी मौका गंवाना नहीं चाहिए, ताकि भरोसे के कुछ पुल कायम हो सकें या संभवतः कोई सार्थक चर्चा ही शुरू हो जाए।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'चक दे इंडिया' से पहले जयदीप साहनी ने यशराज फिल्म्स के लिए साल 2005 में आई 'बंटी और बबली' लिखी थी।

https://ift.tt/3ksVF70
तुर्की पहुंचे आमिर, फैन ने फोटो शेयर किए तो कमेंट्स मिले- कोरोना किसे है पता नहीं, खुद को और आमिर को सुरक्षित रखें

आमिर खान अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंच गए हैं। तुर्की में आमिर के फैन्स ने उनके साथ कई फोटोज क्लिक कीं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया, लेकिन इस बात उसे उनके कुछ फैन्स नाराज और चिंतित हो गए। यह चिंता इसलिए थी क्योंकि वे आमिर के बेहद नजदीक थे। वहीं कुछ फोटोज और वीडियो में आमिर भी बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं।

टर्किश में लिखा- खुद को और आमिर को सेफ रखें

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही है, ऐसे में फैन ने टर्किश में ही लिखा- दोस्तों, मैं कुछ कहूंगा लेकिन नाराज मत होना। इस तस्वीर में ऐसा क्या है? आप पास-पास बिलकुल न हों क्योंकि यह किसी को नहीं पता कि कोरोना संक्रमण किसे है। इसलिए अपने आपको और आमिर दोनों को सुरक्षित रखें, आप अपने बीच नियत दूरी छोड़ दें।

##

लॉकडाउन से पहले लद्दाख में होनी थी शूटिंग

फॉरेस्ट गम्प की रीमेक इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख और दिल्ली में होनी थी। लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका था। इसके बाद देश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लाल सिंह चड्‌ढा की शूटिंग तुर्की और जॉर्जिया में की जानी है। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। पहले फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण हुई देर के चलते अब इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aamir Khan begins shooting Laal Singh Chaddha in Turkey Fan said- Who is Corona infected don't know, protect yourself and Aamir too

https://ift.tt/2DNeq4g
कंगना ने आयुष्मान को चापलूस आउट साइडर बताया, बोलीं- ऐसे लोग केवल अपनी औसत काबिलियत की खातिर माफिया को सपोर्ट करते हैं

बॉलीवुड के स्टार किड और दूसरी हस्तियों से कंगना रनोट की लड़ाई अभी खत्म भी नहीं हुई है और उन्होंने एक नई जंग छेड़ दी है। कंगना ने आयुष्मान खुराना को औसत दर्जे का कलाकार बताया है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर आयुष्मान का नाम नहीं लिया। उन्होंने पूर्व एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके के एक ट्वीट को री-ट्वीट किया था।

केआरके ने कहा- रिया को सपोर्ट कर रहे आयुष्मान, इसकी तीन वजहें

केआरके ने ट्वीट किया था- आयुष्मान खुराना स्टार किड्स और रिया चक्रवर्ती का तीन वजहों से सपोर्ट कर रहे हैं। पहली- उन्हें बॉलीवुड में सर्वाइव करना है। दूसरी- वो यशराज फिल्म्स के आर्टिस्ट हैं। तीसरी- सुशांत सिंह राजपूत उनके कॉम्पिटीटर थे। केआरके ने लिखा कि आयुष्मान खुराना परेशान ना हों। आपकी फिल्में भी आएंगी और जनता आपको सटीक जवाब देगी। शुभकामनाएं।

मौके का फायदा उठाते हैं ऐसे लोग- कंगना

केआरके के ट्वीट पर कंगना ने अपनी टीम के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया। उन्होंने लिखा- चापलूस आउट साइडर केवल अपनी औसत काबिलियत की खातिर माफिया का सपोर्ट करते हैं। ऐसे लोगों से किसी को खतरा नहीं रहता है और ये लोग हमेशा ऐसे विवादों और टकराव का पूरा फायदा उठाते हैं, जिन्हें मैं या सुशांत जैसे लोग फेस करते हैं। ये लोग खुलेआम ऐसी चीजों को नकारते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं।

आयुष्मान के फैंस ने दिया कंगना को जवाब

आयुष्मान खुराना ने हाल ही में रिया की पोस्ट पर टूटे दिल की इमोजी भेजी थी। इसी के बाद वे कोई सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। लेकिन, कंगना की पोस्ट के बाद आयुष्मान के फैंस भी एक्टिव हो गए। एक यूजर ने कंगना से कहा कि जब आपने आयुष्मान को औसत बताया, तभी आपने मुझे खो दिया। एक ने लिखा कि आयुष्मान जैसे कलाकार पर आरोप लगा रही हैं आप? जिसके पास एक्सट्रीम टैलेंट है। जिसने आपसे ज्यादा स्ट्रगल की है और पारंपरिक किरदारों की बजाय लीक से हटकर भूमिकाएं निभाईं और सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut now attacks Ayushmann Khurrana calls him Chaploos outsiders

https://ift.tt/2DDPRqH
69 साल के सतीश शाह कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे, अभिषेक बच्चन को देखकर मिली प्रेरणा तो डॉक्टर्स को लिखा थैंक्स गिविंग ट्वीट

बॉलीवुड की एक और हस्ती कोरोना से उबर कर घर पहुंच चुकी है। हालांकि इसके बारे में किसी को पता नहीं चला, लेकिन सतीश शाह पिछली 20 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे अपना इलाज करवाने लीलावती हॉस्पिटल में ही भर्ती रहे। लेटेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सतीश को 28 जुलाई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वे अब होम क्वारैंटाइन हैं।

69 साल के सतीश ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया- लीलावती हॉस्पिटल, उन देवदूतों का शुक्रिया करने के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास। जिन्होंने मेरी सेहत को दोबारा से नॉर्मल किया। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।

11 अगस्त तक रहेंगे होम क्वारैंटाइन

सतीश ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं पूरी तरह ठीक हूं। प्रोटोकॉल के अनुसार मुझे 11 अगस्त तक होम क्वारैंटाइन रहना है। मुझे पहले बुखार आया था, जिसे दवा लेकर मैंने रोकने की कोशिश की। बाद में अपना टेस्ट करवाया। जो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला और मैं तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गया। मैं सभी को यही सलाह दूंगा कि अगर उनके साथ भी ऐसा होता है तो वे हॉस्पिटल जाएं, क्योंकि डॉक्टर वहां हमेशा आपके पास रहते हैं। बस डरने की कोई जरूरत नहीं है।

अभी बताना नहीं चाहते थे, लेकिन अभिषेक ने प्रेरित किया

सतीश ने बताया कि वे अपने कोरोनावायरस संक्रमित होने की खबर अभी डिस्क्लोज नहीं करना चाहते थे। वे सोच रहे थे कि जब क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हो जाएगा तब वे इसके बारे में बताएंगे। लेकिन शनिवार को जब अभिषेक बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई तो उनका मन बदल गया। सतीश कहते हैं- आपको डरना नहीं चाहिए। यह तभी कॉम्प्लिकेशन बनाता है जब आपको दूसरी बीमारियां हों। मेरे केस में केवल एज फैक्टर ही था, जिसकी चिंता थी। लेकिन भगवान की दया से अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

satish Shah was diagnosed with Covid-19 last month but has tested negative and home quarentine now

https://ift.tt/2PzUZOU