रिया पर लगे संगीन आरोपों को सुशांत के कुक अशोक ने बताया गलत, बोले- 'मेरे रहते कभी सुशांत ने नहीं ली मेडिसिन, परिवार से भी लगातार संपर्क में थे'

सुशांत सिंह राजपूत केस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है जिसके बाद से ही कई लोगों के चौंका देने वाले बयान सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच सुशांत के पिता और परिवार ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं कि वो उनके मेडिकल ट्रीटमेंट से छेड़छाड़ करते हुए ओवर डोज दे रही थीं। साथ ही आरोप है कि रिया सुशांत को परिवार से भी दूर रखती थीं। इन सभी आरोपों पर अब सुशांत के पुराने कुक का बयान सामने आया है जिनके मुताबिक पिछले साल सितम्बर तक सुशांत कोई भी मेडिसिन नहीं लेते थे और परिवार से भी संपर्क में थे।

इस पूरे मामले में एएनआई से बातचीत में कुक अशोक ने कहा, 'मैं बतौर कुक सुशांत के घर में काम करता था। मैंने 2019 सितम्बर तक वहां तीन से चार साल काम किया है। जब तक मैं उनके घर में था सबकुछ ठीक लगता था। ना ही मैंने कभी उन्हें मेडिसिन लेते देखा। मुझे नहीं पता उसके बाद क्या हुआ'।

परिवार से करते थे लगातार बात

कुक अशोक की मानें तो उनके रहने तक सुशांत लगातार अपने परिवार से संपर्क में थे। उन्होंने बताया, 'मैं भी कभी-कभी किसी खास मौके पर उनके परिवार वालों से बात किया करता था। वो लोग उसे कॉल करते थे। वो एक स्ट्रॉन्ग आदमी था वो डिप्रेस कैस हो सकता है'।

रिया पर लगाए जा रहे आरोप गलत

सुशांत को ओवरडोस देने, घर में तांत्रिक को बुलाकर पूजा करने के आरोपों पर कुक का कहना है, 'रिया के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप गलत लग रहे हैं। मैंने कभी इस तरह की चीजें उनके घर में नहीं देखीं। जितना भी बताया जा रहा है वो सब मेरे रहते कभी नहीं हुआ। मैंने ये सभी बातें मुंबई और बिहार पुलिस को दिए स्टेटमेंट में भी लिखा है'।

पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे सुशांत-रिया।

सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में दर्ज किए गए केस में रिया पर आरोप लगाए हैं कि वो उन्हें मेंटल इलनेस के लिए दवाइयों का ओवरडोज दे रही थीं। साथ ही रिया ने उनके पैसों का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। फिलहाल इन एंगल पर ईडी द्वारा भी जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's cook Ashok told the serious allegations against Rhea are wrong, said - 'Sushant never took medicine while I was there and was in touch with the family'

https://ift.tt/2XKzAqX
सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- एक्ट्रेस ने सुशांत की बहन प्रियंका पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, जो भाई-बहन के बीच झगड़े की वजह बना था

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके फैमिली वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक, रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर उनका फायदा उठाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इसकी वजह से दोनों भाई-बहन में जमकर बहस हुई थी। विकास सिंह की मानें तो रिया ने यह आरोप सुशांत और उनकी बहनों के बीच फूट डालने के इरादे से लगाया था।

14 अप्रैल 2019 को पहली बार मिले थे सुशांत-रिया

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विकास सिंह ने घटना के बारे में विस्तार से बताया। उनके मुताबिक, रिया और सुशांत पहली बार 14 अप्रैल 2019 को एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। 15 अप्रैल को रिया सुशांत के घर आईं। तब वहां प्रियंका सिंह और उनके पति भी मौजूद थे, जो पावना फार्महाउस पर जाने की प्लानिंग कर रहे थे।

बकौल सिंह- "रिया ने सबसे मुलाकात की और वे भी उनके साथ पावना चली गईं और रात में वहीं रुकीं। अगले दिन दोपहर सुशांत ने उन्हें मुंबई छोड़ा और वापस फार्महाउस पर लौट गए। 18-19 अप्रैल की मध्य रात्रि उन्होंने सुशांत के कैपरी हाइट्स स्थित घर आने की जिद की और रात करीब 1 बजे वहां पहुंच गईं। फिर वे शराब पीने की जिद करने लगीं। उन्होंने बाकी लोगों से भी इसमें शामिल होने के लिए कहा। काफी देर तक सब लोग वहीं बैठे रहे और फिर अपने-अपने कमरे में चले गए। रिया ने सुशांत के कमरे में रात बिताई थी।"

20 अप्रैल को झूठ बोलकर प्रियंका को पार्टी में ले गईं रिया

विकास कहते हैं, "19 अप्रैल को प्रियंका और उनके पति दिल्ली जाने वाले थे। लेकिन सुशांत की रिक्वेस्ट पर प्रियंका कुछ दिन के लिए और रुक गईं। उनका टिकट कैंसिल करा दिया गया और उनके पति अकेले ही दिल्ली रवाना हो गए। अगले दिन 20 अप्रैल की शाम रिया ने सुशांत और प्रियंका को उनके भाई शोविक की बर्थडे पार्टी के लिए इनवाइट किया। चूंकि उस समय रात के 10 या 12 बज रहे थे और सुशांत-प्रियंका दोनों ही थके हुए थे। इसलिए सुशांत पार्टी में जाने की बजाय सोने चले गए।

इसके बाद रिया ने प्रियंका को अकेले ही पार्टी में चलने को कहा और उनका मेकअप भी खुद ही किया। जब वे वेन्यू पर पहुंचे और प्रियंका ने शोविक को बर्थडे विश किया तो उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन नहीं है। बल्कि वे तो ऐसे ही नाइट सेलिब्रेशन कर रहे हैं। प्रियंका को अहसास हो गया कि रिया पार्टी के लिए सुशांत का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं।

पार्टी से लौटने के बाद रिया ने प्रियंका पर आरोप लगाया

बकौल विकास, "पार्टी से लौटने के बाद प्रियंका सोने चली गईं और रिया सुशांत से बातें करती रहीं। अगली सुबह(21 अप्रैल को) जो हुआ, उससे घर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जब प्रियंका सोकर उठीं तो उन्होंने देखा कि रिया वहां नहीं थीं और सुशांत काफी गुस्से में थे।

दरअसल, रिया ने रात में सुशांत को बताया था कि उनकी बहन प्रियंका ने 18-19 की मध्यरात्रि को उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ की थी। सुशांत ने रिया की बातों पर भरोसा किया और उनका प्रियंका से खूब झगड़ा हुआ। प्रियंका को यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत इस तरह से हेराफेरी में फंस सकते हैं।

फिर भी उन्होंने सुलह करने की कोशिश की और अपार्टमेंट खाली कर दिया। जब वे दिल्ली पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया। उनके पति ने कहा कि जो भी कहा जा रहा है, वह सही नहीं है, क्योंकि 18-19 की मध्यरात्रि वे खुद भी मुंबई में ही उनके साथ थे। उन्होंने सुशांत को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए यह सब बताया, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे।"

कई महीनों तक सुशांत-प्रियंका ने बात नहीं की

विकास की मानें तो सुशांत और प्रियंका एक-दूसरे के काफी करीब थे। लेकिन इस घटना के बाद कई महीनों तक उनकी बात नहीं हुई। नवंबर 2019 में सुशांत ने प्रियंका को फोन किया और माफी मांगी। उन्हें मुंबई आने के लिए भी कहा। यही वह समय था, जब उन्होंने अपनी रानी दीदी को एसओएस भेजा। अगले दिन तीनों बहनें (रानी, प्रियंका और मीतू) उन्हें चंडीगढ़ ले जाने के लिए मुंबई पहुंचीं।

तब सुशांत ने रिया से पूछा कि उन्होंने उनकी बहन पर आरोप क्यों लगाया? जब उनकी बहन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था तो क्यों वे जोर डालकर उन्हें अपने भाई की पार्टी में लेकर गई थीं? और आखिर क्यों दो दिन तक उन्होंने इस घटना के बारे में उनसे बात नहीं की? सुशांत को अपनी गलती का अहसास हुआ और प्रियंका से माफी मांगकर झगड़ा खत्म कर लिया। सुशांत समझ गए थे कि रिया ने माइंड गेम खेलकर ऐसे दो भाई-बहनों को तोड़ने की कोशिश की थी, जो भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के साथ मजबूरी से जुड़े हुए थे।

सुशांत-रिया केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत के फार्महाउस मैनेजर का खुलासा:रिया ने परिवार के साथ की थी यहां पूजा, अभिनेता ने हर महीने के करीब 3 लाख रुपए के हिसाब से अगस्त तक का किराया एडवांस में दिया था

सुशांत सुसाइड केस:सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट, एक्टर से कहा था-'अपनी परेशानियों से मेरी पत्नी को दूर रखो'

सुशांत सुसाइड केस:बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विकास सिंह की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका पर छेड़छाड़ का आरोप भाई-बहन के बीच फूट डालने के इरादे से लगाया था।

https://ift.tt/2Dl67wC
परिवार के वकील विकास सिंह ने किया खुलासा, सुशांत के बैंक अकाउंट से तीन सालों में 50 करोड़ तो रिया के आने के बाद 15 करोड़ निकाले गए

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पिछले दिनों उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस बिहार में दर्ज करवाया था। इसके बाद बिहार पुलिस मुंबई आकर मामले की जांच में जुटी है।

रिया पर सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ निकालने के भी आरोप लगे हैं जिसपर मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी थी कि सुशांत के अकाउंट से सीधे रिया के अकाउंट में कोई पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। इस पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कुछ बातें सामने रखी हैं।

तीन सालों में निकाले गए 50 करोड़

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा, ‘सुशांत जब रिया के साथ रहते थे तब उनके अकाउंट में 17 करोड़ थे लेकिन 15 करोड़ निकल गए। जब कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी गई और कोई बड़ी गाड़ी नहीं खरीदी गई तो पैसा कहां गया? सुशांत के अकाउंट से पिछले तीन सालों में 50 करोड़ निकाले गए हैं तो इस बात की जांच भी होनी चाहिए।’

विकास ने बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ और नेपोटिज्म एंगल पर ज्यादा फोकस करने को लेकर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए।

रिया ने किया कब्जा

विकास सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत को परिवार से दूर करने का काम आनन-फानन में नहीं हुआ। रिया ने प्लानिंग करके सुशांत को कमजोर किया। उन्होंने सबसे पहले सुशांत को पिता से दूर किया। दोनों के बीच बातचीत कम होती चली गई। यहां तक कि परिवार सुशांत से सीधे संपर्क भी नहीं कर पाता था। कई बार बॉडीगार्ड के सहारे सुशांत के टच में रहने की कोशिश की गई लेकिन वैसा भी नहीं होने दिया। यह पहला स्टेप था।’

‘इसके बाद दूसरे स्टेप में रिया ने बॉडीगार्ड, नौकरों और कुक को घर से बाहर निकाला। तीसरे स्टेप में रिया ने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड हथिया लिए। चौथे स्टेप तब शुरू हुआ जब सुशांत ने रिया के कहने पर दवाइयां लेनी शुरू कर दीं। परिवार को भी जानकारी नहीं थी कि वो कौन सी दवाइयां ले रहे थे। रिया ने वो सारी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि वो ये साबित कर पाएं कि दिक्कतें सुशांत में ही हैं। उन्होंने उनकी सभी चीजों पर कब्जा कर लिया। यहां तक कि सुशांत की निर्माताओं से होने वाली मीटिंग में भी वह साथ बैठने लगीं और यह शर्त रखने लगीं कि उन्हें सुशांत के अपोजिट कास्ट करें।’

ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते थे सुशांत

‘सुशांत ने उनसे आखिरकार कह दिया कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते हैं। इसके बाद रिया को लगा कि सुशांत उनके किसी काम के नहीं हैं तो वो उन्हें छोड़कर चली गईं। वो सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी साथ ले गईं और सुशांत को यह धमकी दी कि वह यह सारी रिपोर्ट्स सार्वजनिक कर देंगी। उन्होंने सुशांत का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे सुशांत और ज्यादा चिंतित हो उठे।' सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s family lawyer vikas singh says ‘during stay with Rhea’ Rs 15 cr removed from account, but Rs 50 cr withdrawn in 3 years

https://ift.tt/3if48Jb
रिया चक्रवर्ती द्वारा केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। अभिनेत्री ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज हुए धोखाधड़ी के केस को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समित ठक्कर की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर भी सुनवाई होनी है। पहले इस मामले

रिया की याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को सुनवाई करना है। इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। इसके अलावा सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट दायर की है, ताकि उनका पक्ष सुने बिना रिया द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला न सुनाया जाए।

पिता ने रिया पर यह लगाया है आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के तीन सदस्यों और दो मैनेजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन सभी पर धन उगाही, ब्‍लैक मेल, सुसाइड के लिए उकसाने व प्रताड़ना आदि के कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर मुंबई भेजा थे। चारों पुलिस अधिकारी मुंबई में हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे मुख्य वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है उसके अनुसार वह डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ही फ्लैट में रहते थे। दोनों मई 2019 से साथ थे। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/31jfrcq
सुशांत को लग रहा था कि इंडस्ट्री में अब उन्हें फिर काम नहीं मिलेगा, रिया को मानते थे अपना परिवार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगभग हर दिन उनकी लाइफ से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सबसे अहम गवाह रहे उनके फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी ने फिर एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि सुशांत को लग रहा था उन्हें आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री में कोई जॉब नहीं मिलेगी। सिद्धार्थ ने सुशांत के जीजा ओपी सिंह और उनके बीच हुई वॉट्सऐप चैट का ब्यौरा शेयर किया है। इसमें परिवार द्वारा सुशांत से दूरी बनाने की बात कही गई है।

सिद्धार्थ पिठानी ने एक चैनल को बताया कि सुशांत के कहने पर ही उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी थी और उनके साथ काम करने लगे थे। सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे क्योंकि शायद उन्हें कोई फिल्म न मिले। जब सिद्धार्थ ने इसकी वजह पूछी तो वह नहीं बता सके। सिद्धार्थ सुशांत केस में सबसे महत्वपूर्ण गवाह हैं। मौत के बाद सबसे पहले उन्होंने ही सुशांत का शव देखा था और इन्होंने ही

सुशांत कहते थे परिवार की तरह है रिया
इसी इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने रिया का बचाव करते हुए कहा कि सुशांत को अपने खर्चों की भी चिंता थी। सुशांत के स्टाफ ने सिद्धार्थ को बताया था कि रिया सुशांत का कार्ड यूज करके चीजें ऑर्डर करती हैं। जब सिद्धार्थ ने इस बारे में सुशांत से पूछा तो सुशांत ने कहा था कि चिंता न करें, रिया परिवार की तरह ही है।

सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट। इसमें उनके जीजा ने सुशांत को उनकी पत्नी से दूर रहने को कहा था।

सिद्धार्थ पिठानी ने भी शेयर किए कुछ स्क्रीन शॉट
सिद्धार्थ पिठानी ने उनके और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। ये बातचीत उस वक्त हुई थी, जब सुशांत की अपने परिवार से बात हो नहीं पा रही थी। तब ओपी सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से वॉट्सऐप पर चैट किया था।

सिद्धार्थ का आरोप-बहन से दूर रहने के लिए जीजा ने कहा था
हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने ये मैसेज सुशांत को भी भेजे थे। इन मैसेज से पता चलता है कि सुशांत का परिवार और जीता उनके(सुशांत) द्वारा खोली गई कंपनी, उनकी आदतों और अन्य कई मामलों से खुश नहीं थे। ओपी सिंह ने सुशांत को उनकी पत्नी (सुशांत की बहन) से दूर रहने के लिए भी कहा था। क्योंकि उनकी पत्नी अपने भाई सुशांत की वजह से परेशान हो रही थीं।

जीजा ने सुशांत को दूर रखने के लिए यह कारण दिया था
सिद्धार्थ द्वारा शेयर एक मैसेज में कहा गया,"खुशी है कि आप अपने जीवन, करियर या घर के प्रभारी नहीं हैं, मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और उसी के अनुसार अपने आने की तैयारी की।" एक अन्य मैसेज में सुशांत सिंह के जीजा ने सुशांत को अपनी पत्नी( सुशांत की बहन) को समस्याओं से दूर रखने के लिए भी कहा था। उन्होंने इसके पीछे के कारण का भी हवाला दिया है जो अनैतिक आदतें और घोर कुप्रबंधन है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सिद्धार्थ पिठानी(बाएं) पिछले कई साल से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही रह रहे थे।

https://ift.tt/30qLYOi
राइटर सिद्धार्थ और गरिमा शुरू कर रहे अपना यूट्यूब चैनल, बिना फीस के लोगों को सिखाएंगे स्क्रिप्टराइटिंग

लेखक, गीतकार, डॉयलॉग राइटर और स्क्रीनप्ले राइटर सिद्धार्थ और गरिमा की जोड़ी ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि वो अपना यूट्यूब चैनल नए और टैलेंटेड राइटर्स के लिए ले आये हैं, जहां उन्हें कोई फीस नही भरनी होगी और बड़ी आसानी से वे ट्रिक्स और टिप्स से सीख पाएंगे कि किस तरह से स्क्रिप्ट राइटिंग की जाती है।

इसके साथ ही सिद्धार्थ और गरिमा ने बताया कि किस तरह से स्क्रिप्ट राइटर एक कहानी को लिखता है लेकिन जब वह फिल्म एडिट टेबल पर जाती है तो बिना जाने बुझे फिल्म के अहम सींस को कट कर दिया जाता है और जिसके चलते फिल्म लोगो को पसंद आती है। उन्होंने बताया कि 'बत्ती गुल मीटर चालू' में कैसे परिवार के सीन को एडिट कर हटा दिया गया था ।

सवाल- आप दोनों अपना एक यूट्यूब चैनल ला रहे है जहां लोगों को स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में सिखाएंगे। यह आइडिया कब आया?

जवाब- 'लॉकडाउन के दौरान बहुत सी क्रिएटिव एनर्जी आयी जो बहुत पॉजिटिव भी है, तो उस समय लगा कि क्यों ना इस समय का सही सदुपयोग किया जाए। एक फोन के साथ कुछ क्रिएटिव किया जाए और अगर मजाक-मजाक में लोगों को एक कला सिखा दी जाए, तो इससे बेहतर क्या होगा।'
'हमें सोशल मीडिया पर लोग हमेशा कहते थे कि आप हमें स्क्रिप्टिंग सिखा दें। राइटर बनने की कोई टिप्स है तो हमें बताएं। हमें लगा क्यों ना इसको एक रूप दे दिया जाए, जहां मजाक-मस्ती हो और साथ में कुछ सिखाया जा सके। सच्चाई यह है कि अगर कोई राइटर है तो है, मगर लाखों का खर्च करके, कोचिंग करके कोई राइटर नहीं बन सकता। जिसमें यह कला है उसे थोड़ी टिप्स देकर बेहतर किया जा सकता है। हमने सोचा कि उन लोगों को फ्री में यह सिखाया जाए।'

सवाल- नए स्क्रिप्ट राइटर्स की कहानियों में कमी कहां आती है, जो उनकी कहानी को कमजोर बनाती हो?

जवाब- 'मुझे यह लगता है कि आज लोग मेहनत से कतराते हैं। आमतौर पर हम कमरे में कुछ लिख देते हैं उसको दो-चार लोगों को सुना देते हैं या कहीं पब्लिश कर देते हैं। मगर हम घर से बाहर निकल कर किसी विषय पर रिसर्च नहीं करते। आप एक यूट्यूब वीडियो देखते हो और कहते हो चलो हमारी यह रिसर्च हो गई। सबसे ज्यादा कमी हमें उसी डिपार्टमेंट में लगती है।'
'पहली बात लोग रिसर्च नहीं करना चाहते, दूसरी बात किसी भी राइटर में लगन, निष्ठा और अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। साथ में जो हमने महसूस किया आज के राइटर में कॉन्फिडेंस की बहुत कमी पाई जाती है, क्योंकि कहानी एक ऐसी चीज है जिस पर हर व्यक्ति का अपना नजरिया होता है ऐसे में एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हर कोई आपको सलाह देगा, मगर आप कॉन्फिडेंट होने चाहिए कि आपने जो लिखा है वह परफेक्ट है।'

सवाल- आप लोगों ने जैसे कबीर सिंह, रामलीला, बत्ती गुल मीटर चालू जैसी कई फिल्में की है जो बहुत चली हैं। मगर कुछ फिल्में एवरेज रही हैं तो ऐसे में आपके मानक क्या होते हैं कि अगर कोई फिल्म असफल होती है तो उसके पीछे क्या वजह होती है? आप क्या मानते हैं?

जवाब- किसी भी फिल्म की एक जर्नी होती है, एक सफर होता है। लिखने से लेकर जब वो थिएटर में आती है तो उसका एक लंबा सफर होता है। तकरीबन 2 साल, कई बार ये 3 साल का सफर भी हो जाता है। फिल्मों का चलना नहीं चलना हमारे यहां एक अलग मुद्दा हो जाता है। किसी भी फिल्म का पहला इंसान राइटर होता है मगर फिल्म बनने पर तक वह कई हाथों से होकर गुजरती है। ऐसे में महत्वपूर्ण होता है कि पूरी यूनिट की सोच एक जैसी हो और अगर कहीं भी डिस्कनेक्ट आता है तो फिर वहां असफलता हाथ लगती है। मगर हम आज मैदान में हैं तो सफलता-असफलता सारी बुराई और तारीफ मिलती रहेंगी उसका सामना करना चाहिए।

सवाल- कई बार स्टोरी तो सही ढंग से लिखी जाती है लेकिन फिल्म बनने के दौरान उसमें कई सारे बदलाव लाये जाते हैं?

जवाब- 'ये बात बिल्कुल सही है कई बार ऐसा होता है कि एक्टर और डायरेक्टर को लगता है कि उन्हें ऑडियंस की चॉइस पता है। वो उसके अनुसार उस कहानी में बदलाव करते हैं और फिर बाद में पछताते हैं, लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है। हमारी स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ एडिटिंग टेबल पर हुई है। क्योंकि डायरेक्टर को लगता है कि फिल्म अच्छी शूट हो गयी है, अब तो मैं इसे काट ही लूँगा और उन्हें जरूरी नहीं लगता कि एडिटिंग टेबल पर राइटर भी मौजूद रहे।'
'जबकि स्क्रीन प्ले एडिटिंग की तरह ही होता है। स्क्रीन पर जो लिखा जाता है वो 200 पेज की स्क्रिप्ट को एडिट किया जाता है, तो एक लेखक अपने आप एडिटर होता है। हम एक समय एक प्रोजेक्ट पर ही काम करते हैं उसके पोस्ट प्रोडक्शन तक साथ में काम करना पसंद करते हैं। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को भी लेखक को लेकर खुले माइंड अपनाना चाहिए और उन्हें भी इन्वॉल्व करना चाहिए।'

सवाल- कोई ऐसी फिल्म जिसको लेकर बहुत उम्मीद थी कि ये बहुत अच्छी चलेगी, या ये सीन बहुत जरूरी है इस फिल्म में और वो ना हुआ हो?

जवाब- जी 'बत्ती गुल मीटर चालू' में ऐसा हुआ था। उस फिल्म में दो परिवारों शाहिद और श्रद्धा के परिवार का बहुत अहम रोल था। जिसको काट दिया था, जबकि उसको हमने शूट भी किया था, उन्हें एडिट में जाकर लगा ये लंबी हो रही है, या ये पोर्शन जरूरी नहीं है। हमारा फोकस सिर्फ शाहिद के पोर्शन पर होना चाहिए, और उन लोगों ने उसको काट दिया।'
'इसके बावजूद फिल्म लंबी थी। मगर हमें लगता है कि उसे नहीं काटा जाना चाहिए था। 'बत्ती गुल मीटर चालू' एक बहुत प्यार सी लिखी हुई स्क्रिप्ट थी, उसी लोकेशन में जाकर उसे लिखा था। उसमें एक नई तरह की भाषा या टोन का भी हमने प्रयोग किया था।

सवाल- लॉक डाउन में किस तरह की स्टोरी की डिमांड आई है और क्या नया किया आप लोगों ने इस दौरान?

जवाब- 'प्रोड्यूसर को लगता है इस समय ह्यूमर का टाइम है लोग तनाव में से बाहर निकलेंगे तो उन्हें सीरियस विषय शायद पसंद ना आए। लोग ह्यूमर और लाइट मूड फिल्म पर जाना चाहते हैं। हमारी दो फिल्में जिसकी स्क्रिप्ट पर काम किया है जिसकी कास्टिंग भी हो चुकी है जल्द उसका अनाउंसमेंट भी जल्द करेंगे।'
'इसके अलावा हम दो और स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं। जिस पर काम करने के लिए हम जनवरी में ही अमेरिका होकर आ गए थे। बहुत एक्सपेंसिव रिसर्च की है हमने उस पर और वो लगभग तैयार है। वह एक लव स्टोरी है। दूसरी ह्यूमर के जोनर में है। अक्षय सर एक स्टोरी लेकर आये थे, वो ह्यूमर पर है उस पर भी काम चल रहा है। लेकिन इन दिनों रीमिक्स पर बहुत काम करने को आ रहा है। मगर मजा तब ज्यादा आता है जब हम अपने आईडिया को करते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गरिमा और सिद्धार्थ स्क्रिप्टराइटर, लेखक, गीतकार और डायलॉग राइटर हैं। उन्होंने गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, राब्ता, टॉयलेट एक प्रेमकथा, बत्ती गुल मीटर चालू और कबीर सिंह समेत कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है।

https://ift.tt/39XgyCz
रिया ने परिवार के साथ की थी यहां पूजा, अभिनेता ने हर महीने के करीब 3 लाख रुपए के हिसाब से अगस्त तक का किराया एडवांस में दिया था

सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस के मैनेजर राहुल की मानें तो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने पिछले साल पावना लेक के पास मौजूद इस प्रॉपर्टी में पूजा की थी। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, लोनावला स्थित यह फार्महाउस सुशांत ने किराए पर लिया था। इसके लिए वे हर महीने 2.5-3.0 लाख रुपए चुका रहे थे। इतना ही नहीं, अगस्त 2020 तक का किराया उन्होंने एडवांस में दे रखा था।

मुंबई से 95 किमी. दूर है यह फार्महाउस

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंगआउट विला नाम का यह फार्महाउस मुंबई से करीब 95 किमी. दूर है। यहां का रास्ता बहुत अच्छा नहीं है। लेकिन, सुशांत जब भी अपसेट या परेशान होते थे, वे वक्त बिताने यहां पहुंच जाया करते थे।

चैनल से बातचीत में राहुल ने बताया कि वे दो साल से सुशांत के साथ काम कर रहे थे और उन्होंने कभी उन्हें किसी परेशानी या डिप्रेशन में नहीं देखा था। वे जब भी फार्महाउस पर होते थे, तब हंसते-मुस्कराते हुए एन्जॉय किया करते थे। उनके मुताबिक, सुशांत महीने में तीन से चार बार फार्महाउस पर आते थे। कभी-कभी हफ्ते में दो बार भी पहुंच जाया करते थे।

सुशांत क्या करते थे फार्महाउस पर?

राहुल के मुताबिक, सुशांत फार्महाउस पर आकर बोटिंग करते थे। कभी-कभी सुबह आकर शाम को लौट जाया करते थे तो कभी रात में आते थे और उनका खाना-पीना भी फार्महाउस पर ही चलता था। उन्हें प्लांटेशन और खेती का बहुत शौक था। कभी-कभी रिया चक्रवर्ती भी उनके साथ फार्म हाउस पर मौजूद रहती थीं।

पिछले साल रिया का बर्थडे फार्महाउस पर मना था

राहुल बताते हैं कि पिछले साल रिया का बर्थडे फार्महाउस पर ही मना था। उस वक्त उनके पैरेंट्स और भाई (शोविक) को भी उन्होंने वहां देखा था। रिया के कुछ दोस्त भी पार्टी में आए थे। इस दौरान वहां उन्होंने भगवान की मूर्ति की स्थापना की थी और पूरे चक्रवर्ती परिवार ने पूजा भी की थी।

राहुल की मानें तो पिछले साल जब पुराने कर्मचारियों को निकाला गया था, तब उन्हें भी हटा दिया गया था। हालांकि, अगले दिन ही उन्हें वापस बुला लिया गया था। राहुल के मुताबिक, उन्हें हटाने वालों में सिद्धार्थ पिठानी भी शामिल थे।

रिया की पूजा की बात पहले भी सामने आ चुकी

पिछले दिनों सुशांत के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी सामने आई थी। इससे स्पष्ट हुआ था कि रिया ने पिछले साल जुलाई और अगस्त में सुशांत के अकाउंट से 5 बार पूजा-पाठ और पुजारी की दक्षिणा के नाम पर पैसे निकाले थे। इस दौरान अभिनेता के परिवार ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल सुशांत के खिलाफ जादू-टोना करने के लिए किया था। इससे भी पहले सुशांत की बहन मीतू एक नौकर के हवाले से यह दावा कर चुकी हैं कि रिया सुशांत पर काला जादू करती थीं।

सुशांत केस से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए ये खबरें पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में बिहार vs महाराष्ट्र:बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की; राज्य के डीजीपी बोले- हमारे 4 अफसर मुंबई पुलिस के डर से छिपे, हाउस अरेस्ट का डर

सुशांत सुसाइड केस:बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है

सुशांत सुसाइड केस:सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट, एक्टर से कहा था-'अपनी परेशानियों से मेरी पत्नी को दूर रखो'

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फार्महाउस के मैनेजर के मुताबिक कभी-कभी रिया चक्रवर्ती भी सुशांत के साथ यहां मौजूद रहती थीं।

https://ift.tt/3guiGnr
'कश्मीरियत' से वापसी कर रहीं जरीना वहाब, डायरेक्टर बोले- अबतक कश्मीर और सेना की नकारात्मक छवि ही दिखाई गई

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को बुधवार (5 अगस्त) को एक साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्मकार दिव्यांश पंडित शॉर्ट फिल्म 'कश्मीरियत' के जरिए कश्मीर के हालात दिखाने वाले हैं। इसमें जरीना वहाब मुख्य रोल में होंगी। फिल्म के पोस्टर में जरीना वहाब परंपरागत कश्मीरी पोशाक में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है।

इस शॉर्ट फिल्म को लेकर जरीना वहाब ने कहा- 'कई भूमिकाओं को निभाने के बावजूद निश्चित रूप से 'कश्मीरियत' की कहानी बेहद भावनात्मक लगी। इस फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्देशक दिव्यांश पंडित एक कश्मीरी होने के नाते कहानी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हैं।'

कश्मीर और सेना की गलत छवि बताई गई

फिल्म के लेखक और डायरेक्टर दिव्यांश ने कहा- 'एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा से इसकी कहानी बताना चाहता था। आखिरकार इसे अपने माध्यम से बता रहा हूं। एक खास एजेंडे और मीडिया के एक प्रमुख वर्ग के जरिए संचालित होने वाली आवाजों ने हमेशा कश्मीर, उसके लोगों और भारतीय सेना की एक नकारात्मक छवि बनाई है, जो कि पूरी तरह से बकवास है।'

हम फिल्म में बता रहे कश्मीर का दूसरा पक्ष

उन्होंने आगे बताया- 'हमारी लघु फिल्म में हमने दिखाया है कि घाटी में जो माहौल है, वो वास्तव में योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया है। कश्मीर एक अत्यंत जटिल विषय है। चूंकि दुनिया को इसका केवल एक पक्ष दिखाया गया है, लिहाजा मैंने अपनी फिल्म के जरिए कश्मीर का वो दूसरा पक्ष भी दिखाने की कोशिश की है, जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है।'

 ##

'मां और बेटे की इस कहानी के जरिए दर्शक घाटी की अधिकांश परतें देखेंगे। इस फिल्म में जरीना के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं। आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शॉर्ट फिल्म कश्मीरियत का पोस्टर। ये फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।

https://ift.tt/33qhQ7B
नौ साल में बनकर तैयार हुई थी फिल्म, पहले 'अनारकली' नाम से बन रही थी; मेकर्स ने शेयर किए अहम किस्‍से

हिंदी सिने इतिहास की गौरवशाली फिल्‍म मुगल-ए-आजम की रिलीज को बुधवार (5 अगस्त) को 60 साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स शापूरजी पेलोंजी ने फिल्‍म से जुड़े अहम किस्‍से शेयर किए हैं।

इस फिल्म को बनाने का सिलसिला 1944 में शुरू हुआ था। निर्देशक के. आसिफ हिंदुस्‍तान की सबसे बड़ी फिल्‍म बनाना चाहते थे। शुरुआती फाइनेंसर शिराज अली थे। पहले टाइटल ‘अनारकली’ था। अकबर का रोल चंद्रमोहन प्‍ले करने वाले थे, पर 1946 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। 1947 में भारत का विभाजन हो गया। शिराज अली पाकिस्‍तान चले गए। फिल्‍म अधूरी रह गई।

कमाल अमरोही ने लिखी नई कहानी

1951 में फिल्‍म नई स्‍टार कास्‍ट और नए फाइनेंसर शापूरजी पेलोंजी के साथ शुरू हुई। ‘अनारकली’ को ध्‍यान में रखते हुए कमाल अमरोही ने अलग कहानी गढ़नी शुरू की। बैनर फिल्मिस्तान का था। प्रोड्यूसर के तौर पर एस. मुखर्जी आए। टाइटल बना ‘अनारकली विद नंदलाल जसवंत लाल’। फिर पूरे प्रकरण ने नया मोड़ लिया।

फिल्म का नाम ‘मुगल-ए-आजम’ हो गया

निर्माता एस. मुखर्जी ने के. आसिफ को बतौर डायलॉग राइटर जॉइन कर लिया। अब फिल्‍म को ‘मुगल-ए-आजम’ कहा गया। फिल्मिस्‍तान बैनर की जो ‘अनारकली’ थी, उसमें बीणा रॉय और प्रदीप कुमार थे। 1953 में रिलीज हुई और बड़ी म्‍यूजिकल हिट रही।

फिल्म का ज्यादातर हिस्सा ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज हुआ

1956 में पाकिस्‍तान ने हिंदी फिल्‍मों को बैन कर दिया। एक साल बाद टेक्निकलर इंडिया में आ गाया। 1958 में के. आसिफ ने एक रील कलर में शूट किया। 1959 में और ज्‍यादा कलर रील शूट किए। वक्‍त लग रहा था, लेकिन के. आसिफ पूरी फिल्‍म कलर में शूट करना चाहते थे। इससे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बिरादरी का धैर्य जवाब देने लगा। उन्‍होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
बाद के बरसों में फिल्‍म 85 प्रतिशत ब्‍लैक एंड व्हाइट में और 15 प्रतिशत कलर में रिलीज हुई। मराठा मंदिर में 100 फीसदी बु‍किंग पर फिल्‍म रिलीज हुई। वो भी सात हफ्तों तक।

डेढ़ करोड़ में बनी थी फिल्म

1960 में रिलीज हुई इस फिल्‍म का बजट उस वक्त डेढ़ करोड़ रुपए था। तब की आम फिल्‍मों के बजट से दस गुना ज्‍यादा।

पहले टेलिकास्ट पर लाहौर में खत्म हो गए थे टीवी

1976 में फिल्‍म को पहली बार अमृतसर दूरदर्शन पर टेलिकास्‍ट किया गया। नतीजा यह रहा कि पाकिस्‍तान में भी कराची से लाहौर लोग देखने के लिए आए, क्‍योंकि वहां अमृतसर दूरदर्शन के सिग्‍नल कैच हो रहे थे। कराची से लाहौर की सारी फ्लाइटें 15 दिनों तक बुक रहीं। लाहौर की सारी टीवी की दुकानें आउट ऑफ स्‍टॉक हो गईं।

16 साल पहले दोबारा रिलीज हुई

2004 में फिल्‍म 12 नवंबर को कलर और सिक्‍स ट्रैक डॉल्‍बी डिजिटल साउंड से री-रिलीज की गईं। आगे वो 19 फरवरी 2005 तक भारत के 14 सिनेमाघरों में 25 हफ्तों चलती रही। 2006 में पाकिस्‍तान ने दरवाजे खोले। वहां भी फिल्‍म खूब चली। आज फिल्‍म के 60 साल हो रहे हैं।

फिल्म से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

- 9 साल में बनकर तैयार हुई फिल्म
- फिल्म की शूटिंग 500 दिनों तक चली थी
- 10 महीनों में बनकर तैयार हुआ था मुगल दरबार का एक सेट
- फिल्म को शूट करने में 10 लाख फीट नेगेटिव लगा (सिर्फ 1.75% ही उपयोग हुआ)
- 'ऐ मोहब्बत जिंदाबाद' गाने के लिए 100 कोरस सिंगर्स लगे थे
- युद्ध की शूटिंग के लिए भारतीय सेना के 8 हजार जवानों के अलावा 2 हजार ऊंटों और 4 हजार घोड़ों का इस्तेमाल हुआ

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इस फिल्म में युद्ध के दृश्यों की शूटिंग के लिए भारतीय सेना के 8 हजार जवानों के अलावा 2 हजार ऊंटों और 4 हजार घोड़ों का इस्तेमाल हुआ था।

https://ift.tt/30tSWSY
टीवी शो 'रामायण' के राम बोले- महान प्रयासों से हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिला, और सीता बोलीं- इस साल दिवाली जल्दी आ गई

सिया राममय सब जग जानी करहुं प्रनाम जोरि जुग पानी.. राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर चौतरफा यही नजारा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स इस अद्भुत दिन के लिए अपनी भावनाएं रख रहे हैं। इसी कड़ी में सबसे पहले टीवी शो रामायण के राम और सीता की प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों ने ही सोशल मीडिया के जरिए इस दिन को बरसों की कोशिशों का नतीजा बताया।

अरुण ने कहा दिव्य युग का शुभारंभ

अरुण गोविल ने भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दो ट्वीट्स करते हुए लिखा है- भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। एक और ट्वीट में वे लिखते हैं-सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/39TuL3p
बायो-सिक्योर बबल में 8 अगस्त को शादी करेंगे राणा दग्गुबाती और मिहिका, केवल 30 खास मेहमानों को ही दिया न्योता

दुनियाभर में चल रही कोरोनावायरस महामारी भी राणा दग्गुबाती और मिहिका की शादी के आड़े नहीं आ रही है। राणा तय तारीख को ही मिहिका से शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन ये सारी रस्में बायो-सिक्योर बबल में होगी। दोनों की सगाई लॉकडाउन के दौरान हुई थी और वे 8 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी बड़ी ही धूमधाम से की जाएगी, लेकिन इसमें बेहद खास लोगों को ही बुलाया जाएगा।

मेहमानों की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहते

शादी के सारे कार्यक्रम हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में होंगे। मेहमानों में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कार्यक्रम में 30 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि हमने अपने कई दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबियों को भी न्योता नहीं दिया है। कोरोनावायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में हम अपने किसी मेहमान की जिंदगी खतरे में डालना नहीं चाहते हैं।

कार्यक्रम छोटा होगा, लेकिन खूबसूरत होगा

राणा के पिता ने कहा- हम सही मिसाल पेश करना चाहते हैं। कार्यक्रम छोटा होगा, लेकिन खूबसूरत होगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और पूरे कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे। यह खुशी का मौका है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं। कमोबेश यही बात मिहिका की मां बंटी बजाज ने भी कही कि हम सेफ्टी का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj to marry on August 8 in Bio-Secure Bubble

https://ift.tt/33qSHKc
Why the PG-rated ‘Tourist Trap’ Is as Creepy as Freddy, Michael Myers
ketu1982.blogspot.com
Why the PG-rated ‘Tourist Trap’ Is as Creepy as Freddy, Michael Myers
https://ift.tt/31hJAJ4