आदित्य ठाकरे ने कहा-इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है, मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है

अभिनेता सुशांत की मौत मिस्ट्री को लेकर शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि जबरदस्त मेरा और मेरे परिवार के नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे।

युवा नेता ने एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है ...

संजय राउत ने सीएम नितीश कुमार को कहा असामाजिक तत्व
इससे पहले बिहार सरकार द्वारा सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश करने पर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत नाराज मंगलवार को नाराज हो गए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को असामाजिक तत्व बताया। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा है कि राज कुमार का एक डायलॉग आज मुझे बहुत याद आ रहा है...... "चिनाय सेठ..., जिनके घर शीशे के बने होते है..वो दूसरों पे पत्थर नही फेंका करते.." समझने वालों को इशारा काफी है!!!! जय महाराष्ट्र!

संजय राउत ने कहा है कि ''मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है। बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति अगर करें तो बिहार के चुनाव में काम चल जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Son Aaditya Thackeray On Sushant Singh Rajput Death Case

https://ift.tt/3kcISWf
12 अगस्त को रिलीज हो रही 'गुंजन सक्सेना:द कारगिल गर्ल' के ट्रेलर से हटाया गया करन जौहर का नाम, कंट्रोवर्सी से बचने मेकर्स ने हटा दी पूरी क्रेडिट लाइन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म बॉलीवुड में ज्वलंत मुद्दा बन गया है। स्टार किड्स और फिल्मी फैमिली के लिए लोगों में नफरत का माहौल बन गया है। इसे देखते हुए जाह्नवी कपूर की 3 फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले करन जौहर का नाम उनकी अगली फिल्म में नजर नहीं आएगा। गुंजन सक्सेना:द कारगिल गर्ल के ट्रेलर से प्रोड्यूसर के तौर पर करन जौहर का नाम हटा दिया गया है।

3 दिन पहले रिलीज हुआ ट्रेलर

जान्हवी कपूर, अंगद बेदी, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल का ट्रेलर 3 दिन पहले ही रिलीज किया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने पहले केवल करण का नाम हटाने का फैसला लिया था, लेकिन अब पूरी क्रेडिट लाइन खत्म कर दी गई है। टीम को लगा कि केवल करन जौहर का नाम हटाने पर ज्यादा कंट्रोवर्सी हो सकती है। ऐसे में पूरी टीम की क्रेडिट लाइन हटा दी गई।

सुशांत की मौत से उठा मामला

दरअसल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में खेमेबाजी और भाई-भतीजावाद पर बहस शुरू हो गई थी। एक्ट्रेस कंगना रानोट ने करन जौहर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इस केस के सिलसिले में करन के धर्मा प्रोड्क्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से भी पूछताछ हुई है।

जान्हवी के लिए अहम है फिल्म

'गुंजन सक्सेना- द कारगिल' गर्ल जान्हवी के करियर की अहम फिल्म मानी जा रही है। उन्होंने दो साल पहले धड़क से डेब्यू किया था और इस फिल्म को भी करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। इन दो फिल्मों के अलावा जान्हवी नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नजर आई। उसे भी करन ने ही प्रोड्यूस किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karan Johar's name removed from the trailer of Gunjan Saxena: The Kargil Girl

https://ift.tt/2XrrfrK
मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाने वालों पर भड़कीं रेणुका शहाणे, कहा, 'मामले का राजनीतिकरण ना करें, बिहार वर्सेज मुंबई जैसी नॉन-सेंस चीज से कुछ नहीं होगा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने भी मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए थे जो कि एक्ट्रेस रेणुका शहाणे को रास नहीं आया। उन्होंने अमृता के ट्वीट का जवाब देते हुए इस मामले से जुड़ी कई अन्य बातों पर भी अपने विचार रखे।

क्या लिखा था अमृता ने?

अमृता ने 3 अगस्त मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट में लिखा था, 'जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच की जा रही है। मुझे लगता है कि मुंबई ने अपनी मानवीयता खो दी है और अब यहां मासूमियत, सज्जनता के साथ जीने वाले नागरिकों के लिए रहना सुरक्षित नहीं है।’ उन्होंने इस ट्वीट में जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और जस्टिस फॉर दिशा सालियान हैशटैग का इस्तेमाल किया।'

अमृता की ट्वीट पर रेणुका का जवाब

रेणुका की ट्वीट

रेणुका ने क्या दिया जवाब?

अमृता की ट्वीट पर रेणुका ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कृपया सुशांत की दुखद मौत का राजनीतिकरण न करें और मुंबई और यहां के लोगों के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा आपके पास जो ताकत है। उसका इस्तेमाल पुलिस जांच में उन्हें वह जानकारी देकर करें। जो भी आपके पास है। अगर मैं सीएम की पत्नी होती, तो मुंबई के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं देती। चाहे जो भी हालात हों। याद रखें एल्फिंस्टन पुल देवेंद्र फडणवीस की सरकार में भी गिरा था। उसमें मुंबई के कई नागरिक मारे गए थे। लेकिन उस समय उन्होंने मुंबई के सुरक्षित नहीं होने या हार्टलेस होने के बारे में कुछ नहीं कहा था।"

‘बिहार वर्सेज मुंबई से कुछ हासिल नहीं होगा’

‘बिहार वर्सेज मुंबई से कुछ हासिल नहीं होगा’

रेणुका ने इसके अलावा भी कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा,’इस केस की जांच मीडिया, राजनेताओं और बिना किसी के भी दवाब के होनी चाहिए। अगर यह सुसाइड था या उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया गया था तो हमें अपराधियों को सामने लाना होगा और यदि यह एक हत्या थी तो हत्यारों को पकड़ा जाना चाहिए। लेकिन यह बिहार वर्सेज मुंबई जैसी नॉन-सेंस चीज कोई मदद नहीं कर रही है।'

रेणुका ने कहा, सुशांत को मिले न्याय

रेणुका की बातें सुनकर एक यूजर ने उन्हें ट्वीट करते हुए पूछा, क्या आपके मन में सुशांत के लिए दया नहीं है तो रेणुका ने जवाब देते कहा, बिलकुल है इसलिए मैं पूरी जांच पर सवाल नहीं उठा रही क्योंकि अब तक सामने नहीं आया है कि जांच में क्या निकला है। मैं चाहती हूं कि सुशांत को वो न्याय मिले जिसके वो हकदार हैं इसलिए मैं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हूं। पूरा देश सच जानना चाहता है। पहले नेपोकिड्स हत्यारे थे फिर बॉलीवुड गैंग्स को दोषी माना गया। फिर मेंटल हेल्थ इश्यू की बात सामने आई। सुशांत के परिवार ने रिया और उनके परिवार को आरोपी माना अब आदित्य ठाकरे दोषी हो गए? क्या इस तरह कीचड़ उछालने से हम सच के करीब पहुंच जाएंगे? खुद से पूछिए?

रेणुका ने कहा, 'पूरा देश सच जानना चाहता है'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Renuka Shahane wants justice for Sushant Singh Rajput: ‘But this Bihar v/s Mumbai nonsense isn’t helping’

https://ift.tt/2PpGnSg
भाजपा नेता नारायण राणे का आरोप-सुशांत की हुई है हत्या, महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाने के लिए केस पर ध्यान नहीं दे रही

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार राजनीति जारी है। मंगलवार को बीजेपी नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है और महाराष्ट्र सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।

बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी हत्या हुई है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार केस पर ध्यान नहीं दे रही, क्योंकि वो किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।

जदयू प्रवक्ता ने भी कही थी यही बात
जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत संदेहास्पद है। लेकिन मुंबई पुलिस ने उसकी मौत पर पर्दा डाल दिया। इसके बाद मुंबई के फ्लैट में सुशांत की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि अब रिया चक्रवर्ती की भी जान खतरे में है। क्योंकि वह इस मामले में इकलौती गवाह है।

सीएम नीतीश कुमार ने की सीबीआई की मांग

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को कहा, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्‍य सरकार ने अनुशंसा भेज दी गई है।

सीबीआई जांच की सिफारिश का हक बिहार सरकार के पास नहीं

इस पर एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि बिहार सरकार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं कर सकती है, जबकि यह मामला राज्य पुलिस के जांच के क्षेत्राधिकार के बाहर का है। इस मामले का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है और इसमें बिहार पुलिस को शामिल करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। ज्यादा से ज्यादा जीरो एफआईआर दर्ज होगी जो मुंबई पुलिस को स्थानांतरित की जाएगी। ऐसे मामलों को सीबीआई को स्थानांतरित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है, जिसमें उनका (बिहार पुलिस का) कोई अधिकार क्षेत्र नहीं हो।

बता दें कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। मुंबई पुलिस ने इस बाबत दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की तहकीकात चल रही है। मुंबई पुलिस अबतक 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इनमें राजपूत की बहन, उनकी मित्र चक्रवर्ती और सिने जगत से जुड़ी कुछ हस्तियां शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीजेपी नेता नारायण राणे मुंबई में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे-फाइल फोटो

https://ift.tt/31iBIXz
नेपोटिज्म पर करीना के बयान को लेकर भड़कीं कंगना, छह सवाल दागते हुए कहा- आप लोगों ने 'बॉलीवुड' को 'बुलीवुड' बना दिया

कंगना रनोट हाल ही में दिए एक इंटरव्यू को लेकर करीना कपूर खान भड़क गई हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था कि जिन दर्शकों ने हमें स्टार बनाया है, आज वे ही हम पर उंगली उठा रहे हैं और अगर ऐसा है तो आप फिल्में देखने मत जाओ। इसी बयान को लेकर कंगना ने अपनी टीम के जरिए उन पर निशाना साधा।

कंगना की ओर से उनकी टीम ने करीना के इस इंटरव्यू की लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'हां करीना जी, दर्शकों ने ही आप सभी को धनवान और प्रसिद्ध बनाया है, लेकिन उन्हें ये पता नहीं था कि अयोग्य होने के बाद भी सफलता पाने से आप सभी बॉलीवुड को बुलीवुड (धमकाने वाली जगह) में बदल देंगे। कृपया समझाएं।' इसके बाद कंगना ने करीना से छह सवाल पूछते हुए सफाई मांगी।

करीना से कंगना के 6 सवाल:

1) क्यों आपके बेस्ट फ्रेंड ने कंगना को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था?
2) क्यों सुशांत को बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ने बैन कर दिया था?
3) क्यों उन्होंने कंगना को चुड़ैल और सुशांत को रेपिस्ट कहा?
4) क्यों आपके इको सिस्टम ने कंगना और सुशांत को बाइपोलर बताया?
5) क्यों आपके साथी नेपो किड ने शादी का वादा करने के बाद भी उस पर आपराधिक मामले दर्ज कराए?
6) क्यों कंगना और सुशांत को इंडस्ट्री में अलग-थलग कर दिया गया, उन्हें कभी किसी पार्टी के लिए नहीं बुलाया गया? उनकी फिल्म रिलीज या उनके जन्मदिन पर कोई बधाई क्यों नहीं देता?

 ##

नेपोटिज्म पर करीना- मेरा अपना संघर्ष है

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए कहा था, 'हो सकता है कि ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यहां पर मेरा संघर्ष भी है। मेरा संघर्ष है लेकिन ये उतना रोचक नहीं है, जितना कोई अपनी जेब में सिर्फ 10 रुपए के साथ ट्रेन से यहां आया था। हां ये ऐसा नहीं है, और इसे लेकर मैं बिल्कुल भी क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती'।

बोलीं- 'तो मत जाओ फिल्म देखने'

आगे उन्होंने कहा, 'दर्शकों ने ही हमें बनाया है, किसी और ने हमें नहीं बनाया है। वही लोग हम पर उंगलियां उठा रहे हैं, जिन्होंने इन नेपोस्टिक स्टार्स को बनाया है, सही है ना? आप जा रहे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ। किसी ने आप पर दबाव नहीं डाला। इसलिए ये बात मुझे समझ नहीं आती। मुझे लगता है कि ये पूरी चर्चा बिल्कुल अजीब है।'

'आज के कई बड़े स्टार्स आउटसाइडर्स हैं'

आगे करीना ने कहा, 'विचार ये है कि आज हमारे कई सबसे बड़े सितारे जिन्हें आपने पसंद किया है, चाहे वो अक्षय कुमार हों या शाहरुख खान हों या आयुष्मान खुराना हों या राजकुमार राव हों, ये सभी बाहरी हैं। ये सभी सफल एक्टर्स हैं, क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

'दर्शक ही बनाते और मिटाते हैं'

करीना के मुताबिक 'हमने भी बहुत मेहनत की है। चाहे वो आलिया भट्ट हो या करीना कपूर हो, हमने भी कड़ी मेहनत की है। आप हमें देख रहे हैं और हमारी फिल्मों का आनंद ले रहे हैं। इसलिए ये दर्शक ही हैं, जो हमें बनाते हैं या मिटाते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करीना कपूर खान के मुताबिक आज बॉलीवुड में कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं जो आउटसाइडर्स हैं।

https://ift.tt/2DuHjCa
सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट, एक्टर से कहा था-'अपनी परेशानियों से मेरी पत्नी को दूर रखो'

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने कुछ व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जो उन्हें सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने भेजे थे। कहा जा रहा है कि यह मैसेज उन्होंने सिद्धार्थ को इसी साल फरवरी में तब भेजे थे जब वह सुशांत से संपर्क नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से वह काफी गुस्से में भी थे।

पहला मैसेज: ‘चंडीगढ़ पहुंच गया हूं। मुंबई बुलाने के लिए धन्यवाद। यहां मुझे अपने दोस्तों से जुड़ने का मौका मिला।’

दूसरा मैसेज: ‘यह जानकर खुशी हुई कि आप अपनी जिंदगी के मालिक नहीं है, मुझे खुशी है कि मैंने इस बात को भांप लिया और अपनी मुंबई विजिट को अपने मुताबिक प्लान किया।’

तीसरा मैसेज: ‘मेरी पत्नी को अपनी परेशानियों से दूर रखो। आप परेशानी में इसलिए हैं क्योंकि जिस संगति में आप रहते हैं यानी आपके आसपास के लोग, मदद नहीं करने की आदतों और मिस-मैनेजमेंट से भरे हुए हैं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि मेरी पत्नी परेशानी नहीं भुगतेगी क्योंकि वो अच्छी है।’

चौथा मैसेज: ‘केवल मैं ही हूं जो आपकी मदद कर सकता हूं और मैं अभी भी उपलब्ध हूं। जो कोई भी आपकी देखभाल करता है-आपकी गर्लफ्रेंड, उसका परिवार या आपका मैनेजर-मेरे ऑफिस की ओर से आपसी सहमति की व्यवस्था की जा सकती है।

पांचवा मैसेज: इस मैसेज पर अपने विचार बताएं। अगर आपको यह जरूरी ना लगे तो अनदेखा कर दें। मेरे पास चलाने के लिए सरकार है, मैनेज करने के लिए एक डिपार्टमेंट है और एक परिवार है जिसकी मुझे देख-रेख करनी है इसलिए समय और एनर्जी बर्बाद नहीं करना चाहता।

सुशांत के जीजा ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी से हुई है।

परिवार के टच में नहीं थे सुशांत

इससे पहले अंकिता लोखंडे ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में इशारा किया था कि रिया के साथ रिलेशनशिप में आते ही सुशांत ने परिवार से दूरी बना ली थी। पिछले साल नवंबर में जब बड़ी बहन रानी दीदी सुशांत से मिलने के लिए उनके मुंबई स्थित घर गई थीं तो सुशांत पहले मिलने को तैयार हो गए थे लेकिन बाद में उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था। तब रानी दीदी ने अंकिता ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगा कि सुशांत पर कोई प्रेशर है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Flatmate Siddharth Pithani shares messages sent for Sushant Singh Rajput by his brother-in-law

https://ift.tt/3i4O4cB
बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इसे लेकर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का रिएक्शन सामने आया है। उनकी मानें तो यह केस बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। ऐसे में इसे सीबीआई को सौंपे जाने का कोई कानूनी महत्व नहीं है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि बिहार सरकार को जब लगा कि उनके पास इसे केस की जांच का अधिकार नहीं है तो उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है।

मानशिंदे ने दिया रिया की पिटीशन का हवाला

मानशिंदे ने अपने बयान में कहा, "रिया की ओर से एक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। इसके मुताबिक बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। ऐसे मामला सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, जिसमें बिहार सरकार को शामिल होने का कोई अधिकार नहीं है। ज्यादा से ज्यादा यह एक जीरो एफआईआर होगी, जो मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऐसे केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने का कोई कानूनी महत्व नहीं है, जो उनके अधिकार क्षेत्र का है ही नहीं। जब यह महसूस हुआ कि यह केस बिहार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है, तो यह गलत तरीका अपनाया गया है। ऐसा करके आप हमारे देश के संघीय ढांचे में बैक डोर से हस्तक्षेप कर रहे हैं।"

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दी नीतीश कुमार को बधाई

बीजेपी से राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "बधाई हो नीतीश। आप अपने शब्दों पर कायम रहे। अब आपसे आग्रह है कि आप इस पर सहमत हों। कुछ भी हो जाए, लेकिन सीबीआई जांच अनिवार्य और जरूरी हो जाए।"

##

स्वामी लंबे समय से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को तथ्यों की जांच में लगाया हुआ है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच का स्वागत किया है। उनकी टीम ने ट्विटर हैंडल से लिखा है, "जब मानवता जीतती है, तो एक देश जीतता है। लोगों की जीत होती है।"

##

सुशांत के पिता की अपील पर नीतीश ने की सिफारिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि वे सुशांत का मामला सीबीआई को देने की सिफारिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "परिवार की सहमति के बाद ही यह फैसला लिया जाना था। हमने पहले ही कहा था कि परिवार अगर मांग करेगा तो हम उस पर काम करेंगे। आज सुशांत के पिता ने हमसे मांग की। आज ही हम सिफारिश भेज देंगे। प्रक्रिया शुरू हो गई है।' सुशांत के पिता केके सिंह ने नीतीश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश जारी करने की अपील की थी।

सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह का रिएक्शन

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विकास सिंह ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी राज्य सरकार एक जांच अधिकारी को क्वारैंटाइन करती होगी। एक पुलिस अधिकारी (पटना एसपी विनय तिवारी) को क्वारैंटाइन करने का मतलब साफ है कि वे पटना पुलिस को जांच से रोकने के लिए बाधाएं डाल रहे हैं।

विकास ने आगे कहा, "दरअसल मुंबई पुलिस समय इसलिए बर्बाद कर रही है ताकि सुबूत मिटाए जा सकें। इसलिए हमने फैसला किया है कि यह मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने भी पहले ही वादा किया था अगर सुशांत के पिता चाहेंगे तो यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।"

##

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर का खुलासा:सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस की ओर से एक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लगी हुई है। इसके मुताबिक बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है।

https://ift.tt/2Pkajz2
एसपी विनय तिवारी बोले- मेरा सारा खर्च बिहार सरकार उठा रही, अच्छा होगा अगर 2-3 दिन में मुझे रिलीज कर दें

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि यह ‘पॉलिटिकल स्टंट’ है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 14 दिनों के बजाय उन्हें अगले कुछ दिनों में ही रिलीज किया जाएगा। ताकि वे जांच पूरी कर सकें। दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में विनय तिवारी ने पुलिस महकमे और पॉलिटिकल गलियारों में घूम रहे सवालों के जवाब दिए हैं। पेश हैं बातचीत के अंश:-

Q. आपके कलीग्स ने जो जांच की है, उससे अब तक क्या कुछ पता चला?

विनय तिवारी: वह तो अभी नहीं बता पाऊंगा। आगे क्‍या एंगल रहने वाला है, यह भी बिहार के सीनियर अफसरों के निर्देश पर तय होगा।

Q. सुनने में आया है कि शायद अगले दो-तीन दिनों में आप रिलीज होने वाले हैं?

विनय तिवारी: अच्‍छा ही होगा, ऐसा हुआ तो।

Q.सुशांत के सीए का लगातार कहना है कि उनके अकाउंट से कोई लेन-देन नहीं हुआ?

विनय तिवारी: इन सब पर मैं इस वक्‍त कमेंट नहीं कर सकूंगा, क्‍योंकि इनवेस्टीगेशन जारी है। अभी तो बहुत बेसिक जांच चल रही है। हम चाहते हैं कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के बयान ले पाएं। हमारे पास अभी भी बहुत से लोगों के बयान नहीं हैं।

Q. बिहार पुलिस क्‍या मान रही है? सुसाइड है या मर्डर?

विनय तिवारी: एक स्टेटमेंट के आधार पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि सुसाइड है या मर्डर? ऐसे कैसे कह सकते हैं हम लोग?

Q. पर टीवी चैनलों में जो एक्सपर्ट आ रहे हैं, उनका कहना है कि सुसाइड के मामले में लिगेचर मार्क वैसा होता ही नहीं है ?

विनय तिवारी: मैंने आपको बताया तो कि इस वक्‍त इस मामले में मैं कुछ कमेंट नहीं कर पाऊंगा।

Q. आपके महकमे के और जो साथी आए हैं, वे कितने दिन और मुंबई में ठहरने वाले हैं?

विनय तिवारी: चूंकि परिस्थितियां बदल रही हैं। इन्हें देखते हुए ही ठहरने या वापस जाने के बारे में फैसले लिए जाएंगे।

Q. सारा खर्च बिहार सरकार उठा रही है या महाराष्‍ट्र सरकार?

विनय तिवारी: बिहार सरकार के आदेश पर काम कर रहे हैं। ठहरने का सारा खर्च वही उठा रही है।

Q. क्या कारण है कि मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है?

विनय तिवारी: मैं ऐसे कैसे कह सकता हूं? अधिकारी का काम ड्यूटी करना है। मेरा ओपिनियन तो तभी आ सकता है, जब साक्ष्य सामने आएंगे।

Q. अगर प्राइमरी लेवल पर ही साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ हो चुकी हो, तब तो सच को सामने ला पाना बहुत मुश्किल है?

विनय तिवारी: इसके बारे में मैं अभी क्‍या बोलूं? यह कहना अभी संभव नहीं है कि छेड़छाड़ हुई है या नहीं। हम लोगों को तो जिस स्थिति में चीजें मिलेंगी, उसी में काम करना है। अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। ताकि केस में जस्टिस हो सके।

Q. कभी पटना प्रवास के समय सुशांत ने आपसे मुलाकात की?

विनय तिवारी: जी कभी नहीं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर का खुलासा:सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पटना एसपी विनय तिवारी 2 अगस्त की दोपहर मुंबई पहुंचे थे। उसी रात 11 बजे कोरोना नियमों का हवाला देते हुए बीएमसी ने उन्हें जबरन क्वारैंटाइन कर दिया।

https://ift.tt/2Du0CLV
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का दावा - मुंबई पुलिस इसलिए समय बर्बाद कर रही है ताकि सुबूत मिटाए जा सकें

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस जब से मुंबई बनाम पटना पुलिस हुआ है तब से ही इस केस में मुंबई पुलिस की भूमिका संदिग्ध होती जा रही थी। पटना एसपी विनय कुमार तिवारी को क्वारैंटाइन करने के बाद अब इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग बिहार सरकार ने कर दी है। जिसके बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा मुंबई पुलिस टाइम बर्बाद कर रही है ताकि सुबूतों को नष्ट किया जा सके।

न्यूज एजेंसी एएनआई से विकास सिंह ने कहा - मुझे नहीं लगता कि कोई भी राज्य सरकार एक जांच अधिकारी को क्वारैंटाइन करती होगी। एक पुलिस अधिकारी को क्वारैंटाइन करने का मतलब साफ है कि वे पटना पुलिस को जांच से रोकने के लिए बाधाएं डाल रहे हैं।

विकास ने आगे कहा कि दरअसल मुंबई पुलिस समय इसलिए बर्बाद कर रही है ताकि सुबूत मिटाए जा सकें। इसलिए हमने फैसला किया है कि यह मामला सीबीआई को सौंप देना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने भी पहले ही वादा किया था अगर सुशांत के पिता चाहेंगे तो यह केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

##

सीबीआई को सौंपने की याचिका पर सुनवाई टली

इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने 4 अगस्त को होने वाली सुशांत के केस की एक सुनवाई मुंबई में हो रही भारी बरसात के कारण पोस्टपोन कर दी। इस याचिका में सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख की घोषणा नहीं की है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले महीने इसी मांग की एक याचिका खारिज कर दी थी।

वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती के द्वारा दायर की गई एक याचिका की सुनवाई 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। जिसमें यह मांग की गई है कि सुशांत के केस की जांच मुंबई में ही की जाए। सुशांत के केस की जांच 3 एजेंसी कर रही हैं। मुंबई, पटना पुलिस के बाद ईडी भी इनवॉल्व हो गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh rajput Suicide Case Rhea Chakraborty Mumbai And Patna Police CBI Probe News and Updates

https://ift.tt/2XqPTZx
बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच फाइनेंशियल एंगल से नहीं की। उनका कहना है कि पिछले चार साल में सुशांत के खाते से 50 करोड़ रुपए निकाले गए। 15 करोड़ रुपए तो पिछले एक साल में निकाले गए।

मीडिया से बातचीत में पांडे ने कहा, "चार साल में सुशांत के खाते में लगभग 50 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे। हैरत की बात यह है कि यह पूरी की पूरी रकम निकाल ली गई। पिछले एक साल में उनके खाते में 17 करोड़ रुपए जमा हुए, जिसमें से 15 करोड़ रुपए निकाल लिए गए। क्या इस बिंदु से जांच नहीं होनी चाहिए? हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम मुंबई पुलिस से सवाल करेंगे कि इस लीड को क्यों छोड़ा गया?"

इधर, डीआईजी स्तर के अधिकारियों को मुंबई भेजने की तैयारी

मामले में बिहार और मुंबई पुलिस के बीच की खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना एसपी विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारैंटाइन किए जाने के बाद अब बिहार सरकार डीआईजी स्तर के अधिकारियों को मुंबई भेजने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो मुंगेर से डीआईजी मनु महाराज, एटीएस डीआईजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआईजी विनय कुमार के नाम पर चर्चा चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो ये तीनों सुपर कॉप मुंबई जाकर सुशांत की डेथ मिस्ट्री को सुलझाएंगे।

इस बार सड़क मार्ग से भेजे जाएंगे ऑफिसर्स

पटना एसपी विनय तिवारी फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे और बीएमसी ने उन्हें कोरोना नियमों का हवाला देकर 15 अगस्त तक के लिए क्वारैंटाइन कर दिया। इससे सबक लेते हुए इस बार ऑफिसर्स को सड़क मार्ग से भेजने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि चयनित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मुंबई के लिए रवाना होंगे।

विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने से नाराजगी

विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारैंटाइन किए जाने के बाद से बिहार के पुलिस महकमे में भारी नाराजगी की है। उनके मुताबिक, तिवारी ने मुंबई पहुंचने से पहले वहां की पुलिस को आधिकारिक तौर पर इन्फॉर्म किया था। बावजूद इसके उन्हें जिस तरह कोरोना नियमों का हवाला देकर क्वारैंटाइन में भेजा गया, उससे लगता है कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

जांच प्रभावित करने का आरोप

बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने विनय तिवारी को जबर्दस्ती क्वारैंटाइन कर दिया और अब उनकी और बीएमसी की नजर एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) पर है, जो कि फिलहाल मुंबई में ही अंडरग्राउंड हो गई है। बीएमसी की टीम एसआईटी की तलाश कर रही है, ताकि जांच प्रभावित की जा सके। बताया जा रहा ही कि सोमवार को दिनभर पटना से आई एसआईटी की तलाश की गई। मुंबई पुलिस की मदद से उन्हें होटलों में तलाशा गया।

पटना आईजी ने बीएमसी को पत्र लिखा

इधर, पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल को पत्र लिखकर एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना नियमों का हवाला भी दिया है। संजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार जांच में लगे अधिकारियों को ड्यूटी करने से नहीं रोका जा सकता।

25 जुलाई से अब तक सुशांत केस में क्या हुआ?

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। यह आरोप भी लगाया कि रिया और उनके करीबियों के खातों में सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए सालभर में ट्रांसफर हुए।

28 जुलाई को पटना पुलिस के चार अधिकारियों की एसआईटी मुंबई पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उसी रात रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार घर से लापता हो गया । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका लगाई।

29 जून को पटना पुलिस ने रिया और उनके परिवार की तलाश की। लेकिन वे नहीं मिलीं। इस बीच सुशांत की बहन मीतू, कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, फिल्ममेकर रूमी जाफरी समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई।

31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस फाइल किया और जांच शुरू की।

31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोते हुए हाथ जोड़कर कह रही थीं, "मुझे भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। मुझे यकीन कि मुझे न्याय मिलेगा। भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में बहुत सी भयानक बातें कही जा रही हैं, मैं फिर भी अपने वकील की सलाह के अनुसार कोई भी कमेंट करने से बचना चाहूंगी। क्योंकि मामला कोर्ट में है। सत्यमेव जयते। सत्य की जीत होगी।"

1 अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को बिहार बनाम महाराष्ट्र नहीं बनने देंगे। साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़े सबूत हों तो उन्हें दिए जाएं। ताकि वे दोषियों को सजा दिला सकें।

2 अगस्त को पटना एसपी विनय तिवारी जांच के लिए फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। लेकिन रात 11 बजे बीएमसी की टीम ने उन्हें कोरोना नियमों का हवाला देकर जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की।

3 अगस्त को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें सुशांत के खाते से रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के कोई सबूत नहीं मिले। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत मौत से पहले बिना दर्द के मौत जैसी चीजें सर्च किया करते थे।

3 अगस्त को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि एक्ट्रेस गायब नहीं हुई है, बल्कि पुलिस को पूरा सहयोग कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। इसलिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका लगाई है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर का खुलासा:सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनके पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है। मंगलवार सुबह उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में चर्चा की। इसके बाद सरकार मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर रही है।

https://ift.tt/3fnyqaN
'सुशांत की लाइफ में रिया के आने के बाद चीजें बदल गईं, उन्हें दोस्तों के साथ टच में रहने की भी आजादी नहीं थी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। इस बीच खुद को सुशांत की करीबी दोस्त बताने वाली टीवी एक्ट्रेस क्रिस्न बरेट्टो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा और साथ ही कई बातें भी शेयर कीं।

रिया से जुड़ने के बाद बदले सुशांत

क्रिसन ने लिखा, 'जबसे सुशांत ने इस महिला को डेट करना शुरू किया तब से उन्हें हम दोस्तों में से किसी के साथ टच में रहने की आजादी नहीं थी। उनके फोन नंबर बदल गए थे। हमने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए।' क्रिस्न ने कहा कि सुशांत से उनकी अंतिम मुलाकात 5 अप्रैल, 2019 को हुई थी।

क्रिस्न आगे लिखती हैं, 'सुशांत, उनकी बहन (प्रियंका सिंह), उनके जीजा जी और मैं-हम सबने उनके पाली हिल वाले घर पर बहुत ही अच्छा समय बिताया था। हमने काम और जिंदगी पर बातें की थी।'

टच में नहीं रहे सुशांत

'सुशांत और मेरे कुछ कॉमन फ्रेंड्स थे जिनके साथ हमने जल्द मिलने का प्लान बनाने की बात भी की थी। लेकिन परिस्थितियां तेजी से बदल गईं और सुशांत टच में नहीं रहे। हमने सोचा कि सुशांत अभी प्यार में पड़े हैं और वह हनीमून फेज से गुजर रहे हैं लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैंने भी सुशांत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बाकी दोस्तों में से किसी के पास उनका नंबर नहीं मिला। मैंने इसी साल मार्च में उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज भी किया था लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं आया।'

'सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते'

24 साल की क्रिस्न ने आगे रिया के बारे में लिखा, 'मैं उनसे कभी नहीं मिली। मैं सोच नहीं सकती कि सुशांत जिसने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मोटिवेट किया-वो ऐसा कर सकता है। वह बहुत खुश रहा करते थे। चीजें तब बदल गईं जब रिया उनकी लाइफ में आईं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।'

'मैं जानती हूं कि कुछ लोग इसलिए मुंह नहीं खोल रहे क्योंकि उन्हें लग रहा कि उनका करियर बर्बाद हो जाएगा और जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। जब मैंने अपनी बात सबके सामने रखी तो मुझे भी मुझे लोगों के कॉल आए। मैं भी डरी हुई हूं। अगर सुशांत के साथ यह सब हो सकता है तो किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Krissann Barretto on good friend Sushant Singh Rajput’s demise: Things changed when Rhea came in his life

https://ift.tt/3gsW5rs
बहन मीतू ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा-'जो दर्द और खालीपन तुम छोड़ गए वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता'

सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनों में से एक मीतू सिंह ने रक्षाबंधन के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने भाई को याद किया।

मीतू की यह पहली इंस्टाग्राम पोस्ट थी जिसमें उन्होंने लिखा, 'भाई, हम अब भी गहरे सदमे में हैं और यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि तुम हमारे साथ नहीं हो। असहनीय दर्द और खालीपन जो आप हमारे पीछे छोड़ गए हो, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेरे अनमोल भाई, मेरी जान, मैं अभी भी तुम्हें गुड बाय नहीं कह सकती। हमारा पवित्र बंधन दिल में हमेशा बना रहेगा और यह अनंत तक जीवित रहेगा। मैं हमारी खूबसूरत यादों पर हंसती और रोती रहूंगी, जब तक हम दोबारा ना मिलें भाई। हम हमेशा आप पर गर्व करते रहेंगे।'

इसी पोस्ट को सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर करते हुए लिखा, मेरी रूबी दी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप हमारी सबसे बहादुर बहन हैं। वह हमारे साथ हमेशा है। हम उसे अनंत तक प्यार करते रहेंगे।

##

12 जून तक सुशांत के साथ थीं मीतू

मीतू ही परिवार की एकमात्र सदस्य हैं जो कि 8 जून से 12 जून के बीच सुशांत के साथ उनके घर पर रुकी थीं। 8 जून को सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती उनका घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने मीतू को इस बात की जानकारी दे दी थी जिसके बाद सुशांत का ख्याल रखने के लिए मीतू उनके घर पर रुकी थीं। चार दिन सुशांत के पास रुकने के बाद मीतू मुंबई में रह रहे अपने परिवार के पास वापस लौट गई थीं क्योंकि उनके बच्चे बहुत छोटे हैं।

इसके बाद 14 जून की सुबह जब सुशांत अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे थे तो फ्लेट-मेट सिद्धार्थ पिठानी ने मीतू को कॉल करके बुलाया था।उनके आने के बाद बेडरूम का लॉक तोड़ा गया तो देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी।

मीतू ने बिहार पुलिस को दिए बयान में कहा था कि रिया के घर छोड़कर जाने से सुशांत काफी परेशान थे। रिया ने कहा था कि वह कभी दोबारा नहीं लौटेंगी। रिया अपने साथ सुशांत और अपने कुछ कीमती सामान भी ले गई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh pens emotional note

https://ift.tt/2EKXhZj
शव लेने गए ड्राइवर का खुलासा-जब वह पहुंचा शव बेड पर पड़ा था, पुलिस ने ही शव की तस्वीरें सोशल मीडिया में डाली थीं

सुशांत सिंह राजपूत के शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर शहनवाज अब्दुल करीम ने दावा किया है कि उसे विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं और इस मामले में कुछ भी नहीं बोलने को कहा जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद करीम ही अपने साथियों के साथ सुशांत के घर पहुंचे थे और उसके शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर गए थे।

शहनवाज ने एक अंग्रेजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि जब वह बांद्रा के फ्लैट में पहुंचे थे तो सुशांत की बॉडी लटकी हुई नहीं थी बल्कि नीचे उतार ली गई थी और उनकी टीम ने ही उसे एक सफेद कपड़े में लपेटा था और उसे लेकर एम्बुलेंस तक गए थे।

पुलिस ने डाली सोशल मीडिया में सुशांत की तस्वीरें
इसके अलावा शहनवाज ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि सुशांत के शव की तस्वीरें मुंबई पुलिस के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उनसे कहा था कि नानावटी हॉस्पिटल जाना है लेकिन बाद में कहा गया कि शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाना है।

एम्बुलेंस बदलने की यह थी वजह
सुशांत के घर पर दो एम्बुलेंस के भेजने पर एंबुलेंस के मालिक राहुल ने बताया कि जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था, उस दिन वो गांव में थे इसलिए उनके भाई अक्षय एंबुलेंस लेकर सुशांत के घर पहुंचे थे। अक्षय जब सुशांत के घर पहुंचे तो उनकी बॉडी पहले से ही नीचे उतरी हुई थी। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मी उनकी बॉडी को स्ट्रेचर पर लिटाकर बिल्डिंग से नीचे उतार लाए। लेकिन एंबुलेंस के व्हीलचेयर में कुछ दिक्कत आने की वजह से सुशांत की बॉडी में उस एंबुलेंस में फिट नहीं हो रही थी, इसलिए राहुल ने अपनी दूसरी एंबुलेंस बुलवाई और फिर रवाना हुई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के दिन दो एम्बुलेंस उनके घर पर पहुंची थी। एम्बुलेंस के ड्राइवर ने यह खुलासा किया है कि इसके पीछे क्या वजह थी।

https://ift.tt/2C1anRm