बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच फाइनेंशियल एंगल से नहीं की। उनका कहना है कि पिछले चार साल में सुशांत के खाते से 50 करोड़ रुपए निकाले गए। 15 करोड़ रुपए तो पिछले एक साल में निकाले गए।

मीडिया से बातचीत में पांडे ने कहा, "चार साल में सुशांत के खाते में लगभग 50 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे। हैरत की बात यह है कि यह पूरी की पूरी रकम निकाल ली गई। पिछले एक साल में उनके खाते में 17 करोड़ रुपए जमा हुए, जिसमें से 15 करोड़ रुपए निकाल लिए गए। क्या इस बिंदु से जांच नहीं होनी चाहिए? हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम मुंबई पुलिस से सवाल करेंगे कि इस लीड को क्यों छोड़ा गया?"

इधर, डीआईजी स्तर के अधिकारियों को मुंबई भेजने की तैयारी

मामले में बिहार और मुंबई पुलिस के बीच की खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। पटना एसपी विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारैंटाइन किए जाने के बाद अब बिहार सरकार डीआईजी स्तर के अधिकारियों को मुंबई भेजने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो मुंगेर से डीआईजी मनु महाराज, एटीएस डीआईजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआईजी विनय कुमार के नाम पर चर्चा चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो ये तीनों सुपर कॉप मुंबई जाकर सुशांत की डेथ मिस्ट्री को सुलझाएंगे।

इस बार सड़क मार्ग से भेजे जाएंगे ऑफिसर्स

पटना एसपी विनय तिवारी फ्लाइट से मुंबई पहुंचे थे और बीएमसी ने उन्हें कोरोना नियमों का हवाला देकर 15 अगस्त तक के लिए क्वारैंटाइन कर दिया। इससे सबक लेते हुए इस बार ऑफिसर्स को सड़क मार्ग से भेजने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि चयनित अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मुंबई के लिए रवाना होंगे।

विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने से नाराजगी

विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारैंटाइन किए जाने के बाद से बिहार के पुलिस महकमे में भारी नाराजगी की है। उनके मुताबिक, तिवारी ने मुंबई पहुंचने से पहले वहां की पुलिस को आधिकारिक तौर पर इन्फॉर्म किया था। बावजूद इसके उन्हें जिस तरह कोरोना नियमों का हवाला देकर क्वारैंटाइन में भेजा गया, उससे लगता है कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

जांच प्रभावित करने का आरोप

बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने विनय तिवारी को जबर्दस्ती क्वारैंटाइन कर दिया और अब उनकी और बीएमसी की नजर एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) पर है, जो कि फिलहाल मुंबई में ही अंडरग्राउंड हो गई है। बीएमसी की टीम एसआईटी की तलाश कर रही है, ताकि जांच प्रभावित की जा सके। बताया जा रहा ही कि सोमवार को दिनभर पटना से आई एसआईटी की तलाश की गई। मुंबई पुलिस की मदद से उन्हें होटलों में तलाशा गया।

पटना आईजी ने बीएमसी को पत्र लिखा

इधर, पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल को पत्र लिखकर एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना नियमों का हवाला भी दिया है। संजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार जांच में लगे अधिकारियों को ड्यूटी करने से नहीं रोका जा सकता।

25 जुलाई से अब तक सुशांत केस में क्या हुआ?

25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। यह आरोप भी लगाया कि रिया और उनके करीबियों के खातों में सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए सालभर में ट्रांसफर हुए।

28 जुलाई को पटना पुलिस के चार अधिकारियों की एसआईटी मुंबई पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उसी रात रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार घर से लापता हो गया । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका लगाई।

29 जून को पटना पुलिस ने रिया और उनके परिवार की तलाश की। लेकिन वे नहीं मिलीं। इस बीच सुशांत की बहन मीतू, कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, फिल्ममेकर रूमी जाफरी समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई।

31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस फाइल किया और जांच शुरू की।

31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे रोते हुए हाथ जोड़कर कह रही थीं, "मुझे भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। मुझे यकीन कि मुझे न्याय मिलेगा। भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में बहुत सी भयानक बातें कही जा रही हैं, मैं फिर भी अपने वकील की सलाह के अनुसार कोई भी कमेंट करने से बचना चाहूंगी। क्योंकि मामला कोर्ट में है। सत्यमेव जयते। सत्य की जीत होगी।"

1 अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को बिहार बनाम महाराष्ट्र नहीं बनने देंगे। साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी के पास मामले से जुड़े सबूत हों तो उन्हें दिए जाएं। ताकि वे दोषियों को सजा दिला सकें।

2 अगस्त को पटना एसपी विनय तिवारी जांच के लिए फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। लेकिन रात 11 बजे बीएमसी की टीम ने उन्हें कोरोना नियमों का हवाला देकर जबरन क्वारैंटाइन कर दिया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की।

3 अगस्त को मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उन्हें सुशांत के खाते से रिया के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के कोई सबूत नहीं मिले। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत मौत से पहले बिना दर्द के मौत जैसी चीजें सर्च किया करते थे।

3 अगस्त को रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि एक्ट्रेस गायब नहीं हुई है, बल्कि पुलिस को पूरा सहयोग कर रही है। साथ ही यह भी कहा कि बिहार पुलिस को मामले की जांच का अधिकार नहीं है। इसलिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका लगाई है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती के वकील का बयान:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर का खुलासा:सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनके पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की है। मंगलवार सुबह उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में चर्चा की। इसके बाद सरकार मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर रही है।

https://ift.tt/3fnyqaN
'सुशांत की लाइफ में रिया के आने के बाद चीजें बदल गईं, उन्हें दोस्तों के साथ टच में रहने की भी आजादी नहीं थी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं। इस बीच खुद को सुशांत की करीबी दोस्त बताने वाली टीवी एक्ट्रेस क्रिस्न बरेट्टो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा और साथ ही कई बातें भी शेयर कीं।

रिया से जुड़ने के बाद बदले सुशांत

क्रिसन ने लिखा, 'जबसे सुशांत ने इस महिला को डेट करना शुरू किया तब से उन्हें हम दोस्तों में से किसी के साथ टच में रहने की आजादी नहीं थी। उनके फोन नंबर बदल गए थे। हमने उनसे संपर्क करने की बहुत कोशिश की लेकिन नहीं कर पाए।' क्रिस्न ने कहा कि सुशांत से उनकी अंतिम मुलाकात 5 अप्रैल, 2019 को हुई थी।

क्रिस्न आगे लिखती हैं, 'सुशांत, उनकी बहन (प्रियंका सिंह), उनके जीजा जी और मैं-हम सबने उनके पाली हिल वाले घर पर बहुत ही अच्छा समय बिताया था। हमने काम और जिंदगी पर बातें की थी।'

टच में नहीं रहे सुशांत

'सुशांत और मेरे कुछ कॉमन फ्रेंड्स थे जिनके साथ हमने जल्द मिलने का प्लान बनाने की बात भी की थी। लेकिन परिस्थितियां तेजी से बदल गईं और सुशांत टच में नहीं रहे। हमने सोचा कि सुशांत अभी प्यार में पड़े हैं और वह हनीमून फेज से गुजर रहे हैं लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैंने भी सुशांत से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बाकी दोस्तों में से किसी के पास उनका नंबर नहीं मिला। मैंने इसी साल मार्च में उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज भी किया था लेकिन उनका कोई रिप्लाई नहीं आया।'

'सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते'

24 साल की क्रिस्न ने आगे रिया के बारे में लिखा, 'मैं उनसे कभी नहीं मिली। मैं सोच नहीं सकती कि सुशांत जिसने हमें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मोटिवेट किया-वो ऐसा कर सकता है। वह बहुत खुश रहा करते थे। चीजें तब बदल गईं जब रिया उनकी लाइफ में आईं और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।'

'मैं जानती हूं कि कुछ लोग इसलिए मुंह नहीं खोल रहे क्योंकि उन्हें लग रहा कि उनका करियर बर्बाद हो जाएगा और जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी। जब मैंने अपनी बात सबके सामने रखी तो मुझे भी मुझे लोगों के कॉल आए। मैं भी डरी हुई हूं। अगर सुशांत के साथ यह सब हो सकता है तो किसी के साथ भी कुछ भी हो सकता है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Krissann Barretto on good friend Sushant Singh Rajput’s demise: Things changed when Rhea came in his life

https://ift.tt/3gsW5rs
बहन मीतू ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा-'जो दर्द और खालीपन तुम छोड़ गए वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता'

सुशांत सिंह राजपूत की चार बहनों में से एक मीतू सिंह ने रक्षाबंधन के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने भाई को याद किया।

मीतू की यह पहली इंस्टाग्राम पोस्ट थी जिसमें उन्होंने लिखा, 'भाई, हम अब भी गहरे सदमे में हैं और यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि तुम हमारे साथ नहीं हो। असहनीय दर्द और खालीपन जो आप हमारे पीछे छोड़ गए हो, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मेरे अनमोल भाई, मेरी जान, मैं अभी भी तुम्हें गुड बाय नहीं कह सकती। हमारा पवित्र बंधन दिल में हमेशा बना रहेगा और यह अनंत तक जीवित रहेगा। मैं हमारी खूबसूरत यादों पर हंसती और रोती रहूंगी, जब तक हम दोबारा ना मिलें भाई। हम हमेशा आप पर गर्व करते रहेंगे।'

इसी पोस्ट को सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर करते हुए लिखा, मेरी रूबी दी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप हमारी सबसे बहादुर बहन हैं। वह हमारे साथ हमेशा है। हम उसे अनंत तक प्यार करते रहेंगे।

##

12 जून तक सुशांत के साथ थीं मीतू

मीतू ही परिवार की एकमात्र सदस्य हैं जो कि 8 जून से 12 जून के बीच सुशांत के साथ उनके घर पर रुकी थीं। 8 जून को सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती उनका घर छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने मीतू को इस बात की जानकारी दे दी थी जिसके बाद सुशांत का ख्याल रखने के लिए मीतू उनके घर पर रुकी थीं। चार दिन सुशांत के पास रुकने के बाद मीतू मुंबई में रह रहे अपने परिवार के पास वापस लौट गई थीं क्योंकि उनके बच्चे बहुत छोटे हैं।

इसके बाद 14 जून की सुबह जब सुशांत अपने बेडरूम का दरवाजा नहीं खोल रहे थे तो फ्लेट-मेट सिद्धार्थ पिठानी ने मीतू को कॉल करके बुलाया था।उनके आने के बाद बेडरूम का लॉक तोड़ा गया तो देखा कि सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी।

मीतू ने बिहार पुलिस को दिए बयान में कहा था कि रिया के घर छोड़कर जाने से सुशांत काफी परेशान थे। रिया ने कहा था कि वह कभी दोबारा नहीं लौटेंगी। रिया अपने साथ सुशांत और अपने कुछ कीमती सामान भी ले गई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister Meetu Singh pens emotional note

https://ift.tt/2EKXhZj
शव लेने गए ड्राइवर का खुलासा-जब वह पहुंचा शव बेड पर पड़ा था, पुलिस ने ही शव की तस्वीरें सोशल मीडिया में डाली थीं

सुशांत सिंह राजपूत के शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस के ड्राइवर शहनवाज अब्दुल करीम ने दावा किया है कि उसे विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं और इस मामले में कुछ भी नहीं बोलने को कहा जा रहा है। सुशांत की मौत के बाद करीम ही अपने साथियों के साथ सुशांत के घर पहुंचे थे और उसके शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर गए थे।

शहनवाज ने एक अंग्रेजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि जब वह बांद्रा के फ्लैट में पहुंचे थे तो सुशांत की बॉडी लटकी हुई नहीं थी बल्कि नीचे उतार ली गई थी और उनकी टीम ने ही उसे एक सफेद कपड़े में लपेटा था और उसे लेकर एम्बुलेंस तक गए थे।

पुलिस ने डाली सोशल मीडिया में सुशांत की तस्वीरें
इसके अलावा शहनवाज ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि सुशांत के शव की तस्वीरें मुंबई पुलिस के लोगों ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उनसे कहा था कि नानावटी हॉस्पिटल जाना है लेकिन बाद में कहा गया कि शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाना है।

एम्बुलेंस बदलने की यह थी वजह
सुशांत के घर पर दो एम्बुलेंस के भेजने पर एंबुलेंस के मालिक राहुल ने बताया कि जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था, उस दिन वो गांव में थे इसलिए उनके भाई अक्षय एंबुलेंस लेकर सुशांत के घर पहुंचे थे। अक्षय जब सुशांत के घर पहुंचे तो उनकी बॉडी पहले से ही नीचे उतरी हुई थी। जिसके बाद एंबुलेंस कर्मी उनकी बॉडी को स्ट्रेचर पर लिटाकर बिल्डिंग से नीचे उतार लाए। लेकिन एंबुलेंस के व्हीलचेयर में कुछ दिक्कत आने की वजह से सुशांत की बॉडी में उस एंबुलेंस में फिट नहीं हो रही थी, इसलिए राहुल ने अपनी दूसरी एंबुलेंस बुलवाई और फिर रवाना हुई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के दिन दो एम्बुलेंस उनके घर पर पहुंची थी। एम्बुलेंस के ड्राइवर ने यह खुलासा किया है कि इसके पीछे क्या वजह थी।

https://ift.tt/2C1anRm
privacy policy taza khabre
रिया के बाद अब सिद्धार्थ पिठानी भी हुआ गायब, बीएमसी भी तलाश रही है बिहार पुलिस के चार अधिकारियों को; बॉम्बे हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में हर दिन नया टर्न सामने आ रहा है। मुंबई जांच के लिए पहुंची बिहार पुलिस अब रिया के साथ उनके क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी को भी तलाश रही है। सोमवार को सिद्धार्थ से पूछताछ होनी थी, लेकिन वे सामने नहीं आये। हालांकि, शनिवार को सिद्धार्थ ने कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू देकर अपनी बात रखी थी। इस बीच बीएमसी अब उन चार पुलिसकर्मियों को तलाश रही जो पिछले मंगलवार से मुंबई में घूम-घूम कर जांच कर रही है।

पटना के आईजी संजय सिंह ने बताया कि पटना पुलिस उन्‍हें मुंबई में खोज रही है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। इस बीच सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर बताया कि सुशांत का परिवार उनपर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है।

4 पुलिसवालों को तलाश रहे हैं बीएमसी के लोग
पटना से मुंबई जांच करने पहुंचे एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने के बाद बीएमसी अब बिहार पुलिस के उन 4 सदस्यों की तलाश कर रही है जो पिछले मंगलवार से यहां हैं। सोमवार को पूरे दिन बीएमसी के लोगों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वे उनके सामने नहीं आये। माना जा रहा है कि आलोचना झेल रहे बीएमसी के अधिकारी अब इन्हें भी क्वारैंटाइन करेंगे।

बीएमसी कमिश्नर को पटना के आईजी का पत्र
बिहार पुलिस ने इस मामले में आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न करे सके। पटना के आईजी संजय सिंह ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर क्वारैंटाइन किए एसपी को छोड़ने की अपील की है।

सीएम ने आईपीएस को क्वारैंटाइन करने पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानमंडल सत्र में भाग लेने जाने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत में उक्त घटना पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि सिटी एसपी को क्वारैंटाइन करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है। बिहार के डीजीपी खुद भी वहां के डीजीपी से बात करेंगे।

बॉम्बे हाईकोर्ट में सुशांत मामले की सुनवाई आज
इस याचिका में सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई के तहत कराने की मांग की गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता की अध्यक्षता में बनी बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी। 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा ली थी और तब से लेकर अबतक मुंबई पुलिस 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सबसे पहले इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा वाले फ्लैट में फांसी लगा ली थी -फाइल फोटो।

https://ift.tt/39XmXgP
‘खुदा हाफिज’ में कॉमन मैन वाला एक्शन करेंगे विद्युत जाम्बाल, दो फैंस को दिया फिल्म में साथ काम करने का मौका

विद्युत जाम्‍बाल शायद इकलौते ऐसे कलाकार होंगे, जिनकी बैक टू बैक हफ्तों में दो फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। ‘यारा’ पिछले वीक जी फाइव पर आई थी। अब उनकी ‘खुदा हाफिज’ डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर आ रही है। फिल्‍म रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्‍ड है। उसको लेकर विद्युत ने खास बातचीत की है। पेश हैं प्रमुख अंश:-

-क्‍या कुछ कहना चाह रही है ‘खुदा हाफिज’?

यह सवाल पूछती है कि आप अपने प्‍यार के लिए किन हदों को पार कर सकते हो? कहां तक जा सकते हो? बड़ी बात है कि यह एक ट्रू लाइफ स्‍टोरी है। डायरेक्‍टर फार्रुख कबीर ने एक खबर पढ़ी थी अखबार में। हैदराबाद के एक कपल के साथ हादसा हुआ था। मंदी के चलते जॉब गई थी। नई नौकरी की चाह में कपल खाड़ी मुल्‍क जाते हैं। वहां शादीशुदा महिला गुम हो जाती है। उसे उसका पति कैसे ढूंढता है, कहानी उसकी है। यह जाहिर करता है कि अगर इंसान परिस्थितियों से लड़ना जानता है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है।

-प्‍यार और उसकी खुमारी के एहसास को कैसे लाया एक्‍शन हीरो ने?

(हंसते हुए) प्‍यार के एहसास पर क्‍या एक्‍शन हीरो का हक नहीं। विद्युत जाम्‍बाल तो चट्टान है, वो नहीं करेगा ये सब। ऐसा नहीं है मेरे दोस्‍त। मेरा किरदार कॉमन मैन है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है। बीवी उसकी उससे एक दिन पहले जॉब के लिए गल्‍फ कंट्री जाती है और गुम हो जाती है। अब वह उसे ढूंढने निकलता है। चाहे मुझे या आप को एक्‍शन आता हो या न आता हो। तो उस किरदार समीर की जगह मैंने खुद को रखा और कैमरे के सामने सारे एहसास जाहिर किए। एक तरह से कहें तो यहां एक्टिंग नहीं की है। यह तो रियल इमोशन है। एक गैंगस्‍टर प्‍ले करना हो तो वहां आपने गोली नहीं चलाई होती है। वहां आप जरूर एक्‍ट कर रहे होते हैं। पर यहां तो मैं समीर को जी रहा था।

-रोमांटिक जॉनर की कौन सी फिल्‍में पसंदीदा रही हैं?

हिंदी में तो ‘कभी अलविदा न कहना’ अच्‍छी लगी थी। ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ पसंदीदा रही हैं। मुझे ‘चित्‍तचोर’ जैसी कहानी करनी है कभी। अमोल पालेकर जी वाली। ‘कबीर सिंह’ भी मुझे अच्‍छी लगी थी।

-कबीर सिंह की तरह प्‍यार में विद्युत क्‍या कुछ कर सकते हैं?

मैं ‘खुदा हाफिज’ के समीर सा हूं। अपने प्‍यार के लिए जान दे भी सकता हूं और जान ले भी सकता हूं। फिल्‍म में टिपिकल विद्युत फैंस के लिए काफी एक्‍शन है। हां यहां थोड़ा अलग होगा, क्‍योंकि मैं एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्‍ट हूं। जब भी एक्‍शन करता हूं तो वह टेक्निकली सही होता है। मुझ पर जब कोई वार करता है तो मेरे रिएक्‍शन बड़े स्‍वाभाविक ही होते रहे हैं।

‘खुदा हाफिज’ के लिए मुझे अजीब चीज करनी पड़ी। मुझे अपनी पिछली सारी ट्रेनिंग अनलर्न करनी पड़ी। वो अजीब चीज थी। पर अच्‍छी बात रही कि मैंने सब कुछ भूल कर लड़ाई शुरू की तो महसूस हुआ कि जंग लड़ने के लिए ताकत की जरूरत नहीं होती। पागलपन की दरकार होती है। वो मैंने आज तक प्‍ले नहीं किया। देश के लिए लड़ने वाले शख्‍स के रोल मैंने काफी प्‍ले किए हैं। पर इश्‍क के लिए लड़ने का जो पागलपन होता है, वह अलग ही खुशी मिली।

बेयर ने पीएम मोदी का इंटरव्‍यू लिया था, आप किनका इंटरव्‍यू करना चाहेंगे?

मैंने यूट्यूब पर शो शुरू किया है। उसका नाम है ‘एक्‍सरेड’। मेरा जिसको मन करता है, उसको फोन कर इंटरव्‍यू ले लेता हूं। अभी तक नौ लोगों का लिया है। उनमें से दो रिलीज हो गए हैं। बड़े अजूबे और ब्रिलिएंट लोगों के लिए हैं। जैसे ‘टोनी जा’। वो पहली ही फिल्‍म से वर्ल्‍ड फेमस हो गए थे। ऐसा नहीं था कि खूब वर्जिश करने से ही वो फेमस हो गए। उनमें एक अंदरूनी इच्‍छाशक्ति थी, जिसकी बदौलत वो ऊंचाइयों पर पहुंच पाए। मैं उस इच्‍छाशक्ति के बारे में जानना चाहता था।

-किन लोकेशनों पर शूट हुई फिल्‍म?

हमने उज्‍बेकिस्‍तान, मुंबई और लखनऊ में शूट किया है। उज्‍बेकिस्‍तान में इंडियन कम्‍युनिटी बहुत हैं। वहां जांबालिएन्‍स फैन पेज है। वहां उज्‍बेकिस्‍तान में वह एमबीबीएस कर रहा था। उसको फिल्‍म में काम दिला दिया। मैं लखनऊ गया हुआ था। वहां जांबालिएन्‍स आए हुए थे। उनमें से दो तो थिएटर से थे। पता लगा तो उन्‍हें भी फिल्‍म में काम दिला दिया। तो देश दुनिया में दोस्‍त यार मिलते रहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidyut Jambal will do common man action in 'Khuda Hafiz', gave two fans a chance to work in the film

https://ift.tt/3fnWOJ5
मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत के पिता ने कोई भी शिकायत नहीं की थी, परिवार चाहता था इस मामले में अनौपचारिक कार्रवाई

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में खुलासा किया कि 25 फरवरी को उन्होंने मुंबई पुलिस को मैसेज भेजकर अलर्ट किया था कि उनके बेटे की जान को खतरा है, लेकिन मुंबई पुलिस ने कुछ नहीं किया। अब इस आरोप पर मुंबई पुलिस के प्रवक्ता शाहजी उपम ने कहा है कि उनकी पिता या परिवार की ओर से कोई भी लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन को नहीं मिली है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि परिवार के एक सदस्य ने मैसेज के माध्यम से जानकारी जरूर दी थी।

कुछ वॉट्सऐप मैसेज भी सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये मैसेज सुशांत के परिवार ने मुंबई पुलिस को फरवरी में भेजे थे।

डीसीपी जोन 9 को भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज।

मैसेज में कहा गया कि डिप्रेशन के इलाज के नाम पर रिया के परिवार ने सुशांत को महीनों एक रिजॉर्ट में रखा।

मैसेज में सुशांत के क्लासमेट के साथ होने की बात बताई गई।

इस मैसेज में सुशांत की जांच को खतरा बताया गया।

केके सिंह का पुलिस पर आरोप
केके सिंह ने कहा कि 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी को आरोपियों का नाम देकर उनके खिलाफ मुंबई पुलिस को एक्शन लेने को कहा। 40 दिन बीत जाने के बाद भी जब मुंबई पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब पिछले दिनों मैंने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच के लिए अधिकारी मुंबई गए। ऐसी स्थिति में चाहिए सभी लोग पटना पुलिस का सपोर्ट करें। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा का आभार व्यक्त करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उन्होंने मेरा साथ दिया है।

मुंबई पुलिस की सफाई
सोमवार शाम को मुंबई पुलिस ने आरोपों को खारिज किया। मुंबई पुलिस की ओर से डीसीपी शाहजी उपम ने कहा,"सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत के मामले में 14 जून, 2020 को केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच बांद्रा पुलिस कर रही है।"

शाहजी उपम ने आगे कहा, "आज सुशांत के पिता केके सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि परिवार ने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को एक लिखित शिकायत की थी। हम यह स्पष्ट करते हैं कि उस तारीख पर बांद्रा पुलिस स्टेशन को ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।"

अनौपचारिक जांच चाहता था परिवार
शाहजी उपम ने आगे लिखा है,"सुशांत के जीजा और हरियाणा पुलिस में आईपीएस ओपी सिंह ने तत्कालीन डीसीपी जोन 9 को कुछ व्हाट्सऐप संदेश भेजे थे। इस मामले में तत्कालीन डीसीपी ने उनसे कहा था कि वे अगर लिखित शिकायत देंगे तो मुंबई पुलिस पूरी तरह से इस मामले में सहयोग करेगी। हालांकि, वे चाहते थे कि मुंबई पुलिस अनौपचारिक तरीके से इस मामले में एक्शन ले, जो संभव नहीं था।"

पिता ने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है केस
एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड मामले में पिता ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच के लिए पटना के सिटी एसपी सहित 5 अधिकारी मुंबई गए हुए हैं। हालांकि, सिटी एसपी को बीएमसी ने क्वारैंटाइन कर दिया है।

मुंबई पुलिस पर यह आरोप लग रहे हैं कि जांच में वह बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस पर नाराजगी जताई है। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है लेकिन, महाराष्ट्र सरकार ने इस मांग को नकार दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड मामले में पिता ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी-फाइल फोटो

https://ift.tt/2BSOXFO
सोनू सूद का एक और नेक काम: बाढ़ की तबाही देखकर कहा- चलो आज रक्षाबंधन पर असम में अपनी इस बहन का नया घर बनाते हैं

सोनू सूद के लिए अब हर किसी की जुबां से एक ही बात निकलती है- एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे सोनू। कुछ ऐसा ही दिल जीतने वाला काम सोनू ने रक्षा बंधन पर भी किया। जहां उन्होंने एक महिला के घर को फिर से बनाने की बात कही। इस महिला का घर बरसात में पूरी तरह बर्बाद हो गया है। सोनू ने यह प्रॉमिस ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए किया है। जाहिर है अपने पिछले सारे वादों की तरह वे जल्द ही इसे भी निभाएंगे।

अपनी खास फोटो भी किए शेयर

सोनू ने रक्षाबंधन पर अपने परिवार की खास फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनमें वे अपनी बहनों मोना और गुन्नु से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। इन फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरी दुनिया हैप्पी रक्षाबंधन, मोना और गुन्नु। पिछले दिनों सोनू कपिल शर्मा के शो में भी बतौर मेहमान पहुंचे थे। जहां उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था।

##

प्रवासियों के मसीहा हैं सोनू सूद

बात अगर सोनू सूद के पिछले कारनामों की करें तो वे एक मसीहा के रूप में सामने आए हैं। लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाना। प्रवासी रोजगार ऐप की शुरुआत, बाढ़ से जूझ रहे असम और बिहार के लिए स्पेशल हेल्प पहुंचाना ऐसे कई कामों को अंजाम दे चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood made promise to unknown sister On Raksha Bandhan to whose house was destroyed by flood

https://ift.tt/3k7bAry
जलेबी के सेट पर रिया ने किया था काजोल त्यागी के साथ बुरा बर्ताव, बोलीं- 'रिया के रिलेशन में आते ही नंबर बदलकर दोस्तों से अलग हो गए थे सुशांत'

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच उनके साथ जलेबी फिल्म में कुछ दिनों के लिए काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल त्यागी ने रिया के बर्ताव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। काजोल के कुछ दोस्त सुशांत के करीबी रह चुके हैं मगर उनका कहना है कि रिया से रिलेशनशिप में आने के बाद ही एक्टर सबसे अलग हो गए थे।

रिया चक्रवर्ती साल 2018 में आई फिल्म जलेबी में नजर आई थीं जिसमें काजोल भी शादीशुदा सरदारनी के किरदार में थीं। रिया ने 8 से 9 दिनों के लिए शूटिंग भी की थी मगर बाद में उन्होंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इस फिल्म में उन्होंने रिया के साथ काम किया था जहां उन्हें एक्ट्रेस का बर्ताव काफी बुरा लगा। इस बारे में पिंकविला से बातचीत में काजोल ने बताया कि रिया सेट पर काफी नेगेटिव बिहेव करती थीं। कई बार उन्होंने रिया से हाय- हैलो किया मगर वो उन्हें इग्नोर करती थीं और विरोधियों की तरह बर्ताव करती थीं।

रिया को थी सुशांत के दोस्तों से आपत्ति

काजोल सुशांत को नहीं जानती मगर उनके करीबी दोस्त कृशन बरैटो और सनाया एक्टर के करीबी दोस्त थे। वो सभी कई बार आपस में पार्टी और हैंगआउट किया करते थे मगर रिया के आते ही सुशांत से सबने कॉन्टेक्ट खत्म कर लिया था। इस बारे में काजोल ने बताया, 'जब मैं पंच आउट वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई गई हुई थी तो सभी साथ में हैंगआउट किया करते थे मगर जब मैं वापस आई तो उनकी बात पूरी तरह बंद हो चुकी थी। जब मैंने इस बारे में पूछा तो पता चला कि सुशांत ने अपना नंबर बदल लिया है और सबसे अलग हो गया है। जब मैंने सनाया और कृशन से पूछा कि बात बंद क्यों हुई तो उन्होंने बताया कि वो किसी को डेट कर रहा है और उस लड़की को पसंद नहीं है। तो जब से रिया उसकी जिंदगी में आई उनसे कॉन्टेक्ट पूरी तरह खत्म हो चुका था'।

सहानुभूति हासिल करने के लिए रिया ने शेयर किया वीडियो: काजोल

सुशांत की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर उनके पैसे उड़ाने और उनके घर में जादू टोना करने के संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। अब रिया ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे रिया ने रोते हुए हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस के वीडियो को काजोल ने महज सहानुभूति हासिल करने का स्टंट बताया है। उन्होंने कहा, 'मैं उनपर आरोप नहीं लगाना चाहती मगर वो वीडियो बहुत नकली है। आप लंबे समय बाद अपने प्यार के लिए सामने आ रहे हो और सुसाइड की वजह पर बात करने की बजाय आप लोगों से सहानुभूति मांग रहे हो। इसलिए मुझे लगता है कि मैंने उसे पहले ही सही जज कर लिया था'।

काजोल को पहले फिल्म जलेबी में रिया के साथ सरदारनी बनने का किरदार मिला था। कुछ दिनों की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की रीशूटिंग की जानी थी मगर बाद में एक्ट्रेस अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गई थीं। काजोल की मानें तो रिया का बर्ताव शूटिंग के दौरान भी काफी नेगेटिव था। दूसरी तरफ खबरें हैं कि रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को अपने परिवार के साथ बिना किसी को जानकारी दिए घर से चली गई हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ होनी बाकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

actress Kajol Tyagi revealed- Sushant was separated from friends as soon as rhea got into relationship, she also treated the actress badly on the sets of Jalebi

https://ift.tt/2PjIlU7
मुंबई-पटना पुलिस के टकराव को देख सामने आए सुशांत के पिता केके सिंह: अपील करते हुए बोले- पटना पुलिस की मदद करें

बिहार बनाम महाराष्ट्र पुलिस बन चुके सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब सुशांत के पिता केके सिंह सामने आए हैं। केके सिंह ने रविवार को मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वो कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस 25 फरवरी को ही यह बता बता दी थी कि सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन उन्होंने फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया।

जिन लोगों का नाम शिकायत में लिया, उन पर भी एक्शन नहीं लिया'

वीडियो में केके सिंह ने कहा- मैंने 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को चेतावनी दी थी कि मेरे बेटे की जिंदगी को खतरा है। हालांकि, उन्होंने कुछ नहीं किया। मेरा बेटा 14 जून को गुजर गया। इसके बाद मैंने पुलिस से कहा कि जिन लोगों के नाम मैंने 25 फरवरी की शिकायत में बताए थे, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। लेकिन, 40 दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया।

पटना पुलिस की मदद की जानी चाहिए

सिंह ने बताया कि जब इतने दिनों बाद भी मुंबई पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, तब वो पटना पुलिस के पास गए। इसके बाद पटना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अब दोषी फरार हैं। पटना पुलिस को मदद की जरूरत है। जिस एफआईआर के आधार पर पटना पुलिस अपनी जांच कर रही है, उसे हर तरह से सहयोग किया जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा का शुक्रिया अदा करता हूं, क्योंकि वो सच के साथ खड़े हुए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआईआर में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है।

https://ift.tt/33musg0
एक्ट्रेस के वकील ने कहा- वे लापता नहीं हुई हैं, जांच में सहयोग कर रहीं, बिहार पुलिस ने उन्हें आज तक कोई नोटिस नहीं भेजा

सुशांत राजपूत सुसाइड केस में जारी जांच के बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ दिनों से लापता हैं और बिहार पुलिस उन्हें लुकआउट नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। अब इसे लेकर एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे का पक्ष सामने आया है। उन्होंने खबरों का खंडन किया है और कहा है कि पुलिस के बुलाने पर रिया पूरा सहयोग भी कर रही हैं।

ई-टाइम्स से बातचीत में मानशिंदे ने कहा, "बिहार पुलिस का यह तर्क सही नहीं है कि रिया चक्रवर्ती गायब हैं। मुंबई पुलिस द्वारा उनका बयान दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब-जब और जैसे भी बुलाया, उन्होंने सहयोग किया है। आज तक बिहार पुलिस की ओर से उन्हें किसी तरह का नोटिस या समन नहीं मिला है और उन्हें (बिहार पुलिस को) इस केस की जांच करने अधिकार नहीं है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। उन्होंने केस मुंबई (पटना से) ट्रांसफर करने की मांग की है।"

मुंबई पुलिस ने भी कहा- रिया जांच में सहयोग दे रहीं

इधर मुंबई पुलिस ने भी रिया का साथ दिया है। उनका कहना है कि रिया कहीं गायब नहीं हुई हैं। वे इस मामले में शुरुआत से ही कोऑपरेट कर रही हैं। उन्हें जब-जब बुलाया गया, तब-तब उन्होंने पुलिस स्टेशन में हाजिरी दी है।

बिहार डीजीपी ने कहा था- रिया चूहे-बिल्ली का खेल बंद करें

शनिवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया को केस की डिटेल बताई थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि रिया अगर खुद को दोषी नहीं मानती हैं तो उन्हें पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलना बंद कर देना चाहिए और सामने आकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना चाहिए।

बिहार पुलिस ने कहा था- जरूरत पड़ी तो रिया को कस्टडी में लेंगे

रविवार को मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी ने एक बातचीत में कहा था," हमें मुंबई पुलिस की ओर से केस से संबंधित डॉक्युमेंट्स नहीं मिले हैं। हम एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट और मुंबई पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ का रिकॉर्ड समेत सभी डॉक्युमेंट्स कलेक्ट करेंगे। हमारा रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन जरूरत पड़ी तो उन्हें कस्टडी में लेंगे।"

तीन दिन पहले रिया का पहला रिएक्शन आया था

पटना में मामला दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन तीन दिन पहले सामने आया है। उन्होंने 31 जुलाई की शाम सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का वीडियो शेयर किया था। इसमें रोते हुए और हाथ जोड़कर उन्होंने कहा था, "मुझे भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। मुझे यकीन कि मुझे न्याय मिलेगा। भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में बहुत सी भयानक बातें कही जा रही हैं, मैं फिर भी अपने वकील की सलाह के अनुसार कोई भी कमेंट करने से बचना चाहूंगी। क्योंकि मामला कोर्ट में है। सत्यमेव जयते। सत्य की जीत होगी।"

एफआईआर होने बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं रिया

25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता ने पटना में खुदकुशी के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। इसके बाद 28 जुलाई को रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। 29 जुलाई को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची। लेकिन, वहां न तो वे मिलीं और न ही उनका परिवार। अभी भी यह जानकारी पुलिस को नहीं मिली है कि वे और उनका परिवार कहां है?

रिया पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज

सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज शिकायत में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

मुंबई पुलिस पर रिया की मदद का आरोप

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह मुंबई पुलिस पर रिया की मदद का आरोप लगा चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "जो रिया कुछ दिन पहले तक सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं, अब वही पटना में मामला दर्ज होने के बाद जांच रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। यह बताता है कि मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही है। हम मामले की जांच बिहार पुलिस से करवाना चाहते हैं। अगर रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी।"

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। सुशांत के परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था। गुरुवार को ईडी ने बिहार पुलिस से इस मामले को लेकर एफआईआर और सुशांत के बैंक खातों की डिटेल ली थी। आरोप है कि ये अकाउंट्स रिया, उसके भाई शोविक और उसकी मां के हैं। जांच में इस तरह की बात भी सामने आई है कि सुशांत और रिया ने एक साथ तीन स्टार्ट अप में इन्वेस्टमेंट किया था।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर का खुलासा:सुशांत गूगल पर दर्द रहित मौत के बारे में सर्च करते थे, 2019 में जनवरी से जून के बीच उनके खाते में 14.5 करोड़ रुपए क्रेडिट हुए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि रिया अगर खुद को दोषी नहीं मानती हैं तो उन्हें पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल खेलना बंद कर देना चाहिए और सामने आकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना चाहिए।

https://ift.tt/3a2Qmqd
सुशांत राजपूत की मौत की जांच पर अधिकार किसका? मुंबई और बिहार पुलिस के बीच विवाद पर क्या कहता है कानूनी पक्ष?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध मौत की जांच पर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने है। सोमवार को पहली बार मुंबई पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है। इससे पहले इस मामले की जांच के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे एक अधिकारी को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया गया।

इस घटनाक्रम से कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि इसकी जांच का अधिकार किसका है? दरअसल, पटना में सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले की जांच करने बिहार पुलिस की टीम इस समय महाराष्ट्र में है।

क्या कहना है मुंबई पुलिस का?

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। रिया से दो बार पूछताछ की है। नैसर्गिक मौत और संदेहास्पद मौत, ये दोनों एंगल की जांच हो रही है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, 16 जून को सभी लोगों के बयान हुए थे। सुशांत के रिश्तेदारों के भी। लेकिन, उस दौरान किसी ने भी बयान में सुशांत की हत्या का शक नहीं जताया था।

परमबीर सिंह तो यह भी बोल गए कि उन्हें (बिहार पुलिस) को जीरो एफआईआर दर्ज कर केस हमें ट्रांसफर करना चाहिए था। हमारी जांच सही दिशा में चल रही है।

हालांकि, मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि रिया के खाते में सुशांत के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर होने और सुशांत के घर 13-14 जून को पार्टी होने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

क्या कहना है बिहार पुलिस का?

सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें उन्होंने रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

बिहार पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। उसकी टीम फिलहाल मुंबई में है। एक अधिकारी विनय तिवारी भी मुंबई पहुंचे थे, लेकिन मुंबई महानगर पालिका ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।

बिहार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर का कहना है कि सुशांत के पिता पटना में रहते हैं। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे इस मामले की जांच में बिहार पुलिस का क्षेत्राधिकार है।

दरअसल, बिहार में अब यह मुद्दा एक सियासी मुद्दा बन चुका है। इस वजह से नेताओं की रुचि भी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर अन्य नेता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं?

किसका दावा सही- क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

महाराष्ट्र में कई सनसनीखेज मामलों में सरकारी वकील रहे उज्जवल निकम का कहना है कि सीआरपीसी (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) में दो अलग-अलग सेक्शन में क्षेत्राधिकार बताया गया है।

सीआरपीसी के सेक्शन 177, 178 और 179 में कोर्ट के क्षेत्राधिकार की बात कही गई है। वहीं, सेक्शन 156 में किसी कॉग्नीजेबल (नोटिस करने योग्य) केस में पुलिस अधिकारी के क्षेत्राधिकार स्पष्ट किए हैं।

सेक्शन 156 के अनुसार, पुलिस अधिकारी को कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जांच करने का अधिकार है। इसी सेक्शन का सब-सेक्शन (2) कहता है कि यदि क्षेत्राधिकार से बाहर जांच कर भी ली तो उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।

हालांकि, निकम का कहना है कि यदि भोपाल में कोई मर्डर हुआ है और उसका कोई लिंक मुंबई में निकलता है तो जीरो में एफआईआर दर्ज होती है। इसके बाद डुप्लीकेशन से बचने के लिए मुंबई पुलिस केस की जांच भोपाल भेज देती है।

... तो अब आगे क्या होगा?

इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। इस पर बुधवार को सुनवाई होना है।

बिहार सरकार ने भी पार्टी बनने की तैयारी दिखाई है। वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह ने भी कैविएट लगाई है। ताकि केस पर फैसला सुनाने से पहले कोर्ट के सामने उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिले।

क्रिमिनल वकील उज्जवल निकम का कहा है कि इस केस में दो राइवल थ्योरी है। ऐसे में, सुप्रीम कोर्ट ही तय करेगा कि बिहार पुलिस को जांच मुंबई शिफ्ट करना चाहिए या वह स्वतंत्र जांच कर सकेगी।

सुप्रीम कोर्ट चाहेगी तो इस मामले की जांच अपने स्तर पर सीबीआई को भी सौंप देगी। इससे दोनों राज्यों की पुलिस का क्षेत्राधिकार का मसला भी खत्म हो जाएगा। हालांकि, महाराष्ट्र इसका विरोध कर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death | Bihar Nitish Kumar Vs Uddhav Thackeray Government, Know what experts are saying over jurisdiction over the enquiry

https://ift.tt/30nVjGT