सुशांत के घर में डेथ सीन को फिर एक बार रीक्रिएट करेगी बिहार पुलिस, मुंबई टीम से लिए जा रहे हैं फॉरेंसिक एविडेंस

बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा केस किए जाने के बाद से ही सुशांत मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। बिहार की टीम लगातार कई एंगल से जांच कर रही है। अब बताया जा रहा है कि केस को बारीकी से समझने के लिए अब बिहार की टीम बांद्रा स्थित सुशांत के घर में फिर एक बार उनके डेथ सीन को रीक्रिएट करेगी। इसके लिए टीम मुंबई पुलिस से कुछ फॉरेंसिक एविडेंस भी ले रही है जिनके मिलने ही फॉरेंसिक टीम के सामने इसे किया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगा ली थी। हाउस वर्कर द्वारा सबसे पहले बहन को बुलाया गया जिसके बाद चाबी बनाने वालों को बुलाकर उनके कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार अब बिहार पुलिस के अफसर इसे दोहराने वाले हैं। मौत के बाद सुशांत के कमरे से बरामद किए गए सभी सामानों को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया था जो फिलहाल मुंबई पुलिस के पास हैं ऐसे में बिहार पुलिस उन सभी एविडेंस को दोबारा इस्तेमाल करेगी।

बिहार पुलिस ने दिया लिखित आवेदन

न्यूज पोर्टल के करीबी सूत्र की मानें तो बिहार पुलिस ने बांद्रा पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। इसके लिए अफसरों ने सुशांत की मौत के समय ली गईं तस्वीरें और वीडियोज भी मांगे हैं। साथ ही उनके बिस्तर की तस्वीर, दरवाजे पर मिले फिंगर प्रिंट्स, बैग,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिवाइस और उनके कपड़े भी लिए जाएंगे। डेट सीन का रीक्रिएशन फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में किया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत का घर।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दिए बयान में सुशांत के हाउस हेल्पर ने बताया था कि सुशांत सुबह रोज की तरह उठे थे। उन्होंने अनार का जूस पीने के बाद कुछ देर के लिए वीडियो गेम भी खेला था। बाद में वो अपने कमरे में चले गए थे। खाना बनाने का पूछने के लिए जब उन्होंने सुशांत के कमरे का दरवाजा खटकाया तो कोई आवाज या प्रतिक्रिया नहीं आई। लंबे समय के इंतजार के बाद हेल्पर ने सुशांत की बहन को कॉल किया जो मुंबई में ही रहती थीं। बाद में कमरे की नई चाबी बनवाकर जब दरवाजा खोला गया तो सुशांत फांसी के फंदे में लटके पाए गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bihar team will once again recreate sushant singh rajput's death scene in his bandra house, Forensic evidences are being taken from mumbai Police,

https://ift.tt/3kawczd
सुशांत जो सिम कार्ड यूज कर रहे थे उनमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था, लेकिन एक कार्ड सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर मिला- बिहार पुलिस

बिहार पुलिस ने अपनी जांच में एक नया खुलासा किया है। पिछले कई दिनों से यह बात कही जा रही थी कि सुशांत ने कई सारे सिम कार्ड बदले थे। लेकिन ताजा बयान के अनुसार सुशांत द्वारा जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा था, उनमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था। उनमें से एक उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर लिया गया था। अब बिहार पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) पर नज़र रख रही है।

दिशा सलियन के घर पहुंची टीम

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार पुलिस ने कहा है कि वे अब सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन के परिवार से भी पूछताछ करने जा रहे हैं। बिहार पुलिस की टीम फोन पर उनसे संपर्क करने की लगातार कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पाई थी। इसलिए अब वे उनके घर पर पूछताछ करने पहुंच गए हैं।

##

पब्लिसिटी के लिए पूछताछ कर रही थी मुंबई पुलिस- आरके सिंह

इस बीच केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी कहा है कि लोग मांग कर रहे हैं कि सुशांत का केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए। मैं महाराष्ट्र सीएम के पास ले गया था, लेकिन वे इसके पक्ष में नहीं हैं। सीबीआई जांच न्याय के लिहाज से इस मामले लिए बेहतर ऑप्शन होगा और सुशांत का परिवार भी यही चाहता था है। उन्होंने आगे कहा- मुंबई पुलिस ने अभी तक केस में कुछ नहीं किया है। वह केवल पब्लिसिटी के लिए लोगों से पूछताछ कर रही थी। उन्होंने एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की और न ही यह बताया कि उन्हें किस पर शक है या वे किसकी जांच कर रहे थे। अब इस मामले में एक एफआईआर पटना में की गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

None of the SIM cards that Sushant was using were registered in his name, but a card was found in the name of Siddharth Pithani - Bihar Police

https://ift.tt/39UR3Sb
सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मां का दावा, 'एक्टर का नहीं है बेटी की मौत से कोई लेना देना'

बिहार में सुशांत के पिता द्वारा केस किए जाने के बाद से ही मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि सुशांत सुसाइड से एक रात पहले अपनी एक्स मैनेजर दिशा सलियान की मौत में नाम जोड़े जाने से परेशान थे। इसपर अब दिशा की मां ने बताया कि दिशा के सुसाइड से एक्टर का कोई ताल्लुक नहीं है। यहां तक कि सुशांत का काम छोड़ने के बाद से दिशा की उनसे कोई बातचीत नहीं थी।

हाल ही में जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में दिशा की मां ने बताया कि कई दिनों तक उनके परिवार को ये जानकारी नहीं थी कि वो सुशांत सिंह के साथ काम करती थीं। उन्होंने बताया कि एक्टर का काम छोड़ने के बाद दिशा का उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं था ना ही इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति से उनकी बातचीत थी।

रणबीर कपूर के साथ काम ना कर पाने से थीं परेशान

दिशा की मां ने आगे इंटरव्यू में बताया कि सुशांत से पहले वो एश्वर्या राय के साथ फिल्म जज्बा और ऐ दिल है मुश्किल में काम कर चुकी हैं। दिशा रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती थीं मगर जब ऐसा नहीं हो सका तो वो थोड़ी परेशान हो गई थीं।

आखिरी मुलाकात में सुशांत ने दोस्त से किया था दिशा का जिक्र

हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ के रूममेट और दोस्त सिद्धार्थ ने बताया कि वो सुशांत की मौत से एक दिन पहले ही उनसे मिले थे। 13 जून को रात 1 बजे जब सिद्धार्थ सुशांत से मिले थे तब वो दिशा की मौत से परेशान थे। दिशा एक्टर की एक्स मैनेजर थीं जिस वजह से सुशांत के लिए भी कुछ ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे। ये सब देखकर सुशांत काफी परेशान थे। कुछ खबरों की मानें तो दिशा और सूरज पंचोली रिलेशन में रह चुके थे इसलिए ही सूरज और सुशांत की भी लड़ाई हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's X manager Disha Saliyan's mother claims, 'Actor has nothing to do with daughter's death'

https://ift.tt/3jZFCxc
सुशांत के केस में जांच के लिए मुंबई के लिए रवाना हुए पटना एसपी विनय कुमार, बहन श्वेता ने फिर लगाई पीएम से गुहार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस के बिहार पुलिस के सहयोग न करने की खबरों के बाद अब पटना के एसपी विनय कुमार मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। इसके पहले मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस की टीम को सुशांत की मौत से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स न देने की खबरें आई थीं।

बिहार डीजीपी ने भी कहा सहयोग नहीं मिल रहा

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने न तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट हमें सौंपी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आईं। डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गई है। इससे पर्दा उठना चाहिए। इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए। बिहार पुलिस जांच के लिए सक्षम है। परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआई जांच के लिए आवेदन दें। इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे भागते फिर रहे हैं। बिहार पुलिस इतनी आसानी से केस को नहीं जाने देगी। सच्चाई सामने लाकर रहेंगे।

चाबी बनाने वाले से होगी पूछताछ

इस बीच पटना पुलिस भी उस चाबी बनाने वाले से पूछताछ करने वाली है, जिसे सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने 14 जून के दिन दरवाजा तोड़ने के लिए बुलाया था। पुलिस के अनुसार चाबी बनाने वाले को पूरे मामले की पूछताछ की जाएगी। हालांकि हाल ही में बिहार पुलिस ने सुशांत का डेथ सीन रिक्रिएट किया था, साथ ही घर के नौकरों से भी पूछताछ की थी।

सुशांत की बहन ने फिर किया ट्वीट

सुशांत की बहन श्वेता ने एक बार फिर पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। श्वेता ने लिखा- माय डियर सर, यह हमारे लिए लोकमान्य तिलक के सिद्धांत न्याय की भावना को सार्थक करने का समय है। जिसे आपने प्रेरित किया है। आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस केस में जितनी जल्दी हो सके हस्तक्षेप कीजिए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Patna City SP Vinay Kumar Tiwari Left Mumbai For Investigation in Sushant Singh rajput case

https://ift.tt/33gD087
सुशांत की दोस्त स्मिता का बड़ा दावा- 24 घंटे रिया चक्रवर्ती के बचपन की दोस्त की आत्मा साथ रहती थी, घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी के चलते बदला था पुराना घर

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में आईं कुछ खबरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसों से घर में जादू-टोना किया करती थीं। अब सुशांत की एक फीमेल फ्रेंड स्मिता पारिख ने बताया कि रिया ने खुद कबूल किया था कि उनके साथ हमेशा उनके बचपन की दोस्त की मरी हुई आत्मा रहती है। ये खुलासा उन्होंने सुशांत की मौजूदगी में किया था। रिया का कहना था कि जो भी उन्हें तकलीफ देगा आत्मा उसको बर्बाद करेगी।

हाल ही में रिपब्लिक टीवी की डीबेट में सुशांत की दोस्त स्मिता शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने रिया पर जादू टोना करने के आरोपों पर कहा, मैं सुशांत के पिछले घर कप्री हाइट्स में अगस्त में गई थी। मैंने वहां देखा कि कई सारा फर्नीचर जगह पर नहीं था। तो मैंने रिया-सुशांत से पूछा कि सामान कहां हैं। इसपर रिया ने जवाब दिया कि घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी हो रही हैं स्मिता जी, इसलिए हम इस घर को शिफ्ट कर रहे हैं।

सुशांत की दोस्त स्मिता का मानना था कि एक आदमी जो क्वांटम फिजिक्स जैसे विषयों में दिलचस्पी रखता है वह ये सब कैसे मान सकता है। आगे उन्होंने बताया कि रिया ने कहा था कि 24 घंटे उनकी बचपन की दोस्त की आत्मा रहती है जो कई सालों पहले ही मर चुकी है। दोनों उस वक्त महज 17 साल के थे। इसलिए आत्मा उनके साथ रहती है। जो भी रिया को परेशान करेगा या नुकसान पहुंचाएगा तो आत्मा उस आदमी को बर्बाद कर देगी।

बातें सुनकर कमरे से बाहर चले गए थे सुशांत

सुशांत एक साइंस और अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति थे। वो इन सब बातों पर यकीन नहीं कर सकते थे। एक्टर की दोस्त स्मिता ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि जैसे ही सुशांत ने रिया से आत्मा की बात सुनी वो तुरंत खड़े हो गए और कमरे से बाहर चले गए। रिया के मुताबिक दोनों ने पैरानॉर्मल एक्टिविटी के कारण घर बदला था हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लेट नाइट पार्टीज के चलते घर बदला क्योंकि उन्हें सोसाइटी से नोटिस भेजा गया था।

पिछले एक साल से लिव इन में रह रहे थे सुशांत-रिया।

सुशांत के पैसों से जादू टोना करती थीं रिया

सुशांत के पिता केके सिंह का आरोप है कि सुशांत के अकाउंट में पिछले साल 15 करोड़ रुपए थे जो उनकी जानकारी के बगैर निकाले गए। उनका सीधा आरोप रिया पर है। वहीं दूसरी तरफ अब बताया जा रहा है कि रिया पंडितों पर और सुशांत पर जादू टोना करवाने के लिए उन्हीं के पैसे इस्तेमाल कर रही थीं। अब इस एंगल में भी जांच शुरू कर दी गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's friend Smita's big claim- 24 hours Rhea Chakraborty's childhood friend's soul lived with her, the old house was changed due to paranormal activity

https://ift.tt/2Dp0iOk
रिया चक्रवर्ती ने पांच बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो कोटक महिंद्रा बैंक से अभिनेता के खाते की डिटेल सामने आई है, जिसके अनुसार पांच बाद पूजा-पाठ और पंडित को देने के नाम पर पैसा निकाला गया। सुशांत के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल अभिनेता पर जादू-टोना करने के लिए किया।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के खाते के जो पेपर आए हैं, उनमें 2019 में 14, 22 जुलाई, 2, 8 और 15 अगस्त को पैसे पूजा-पाठ के नाम पर निकाले गए। 15 अगस्त के बार कोई पैसा इस तरह के काम के लिए नहीं निकाला गया। रिपोर्ट में तारीख-दर-तारीख पांचों बार की रकम की जानकारी भी साझा की गई है, जो इस प्रकार है:-

तारीख

निकाली गई रकम

14 जुलाई 2019

45 हजार रुपए

22 जुलाई 2019

55 हजार रुपए

36 हजार रुपए

2 अगस्त 2019

86 हजार रुपए

8 अगस्त 2019

11 हजार रुपए

15 अगस्त 2019

60 हजार रुपए

90 दिनों में 3.24 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन

इसी रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के बैंक खाते में 4.64 करोड़ रुपए का बैलेंस था, जो महज 90 दिनों में घटकर 1.4 करोड़ रुपए बचा था। जो पैसा सुशांत के खाते से निकला या ट्रांसफर हुआ, उसका ज्यादातर इस्तेमाल रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के लिए हुआ। रिपोर्ट में कुछ खर्चों की डिटेल भी दी गई:-

14 अक्टूबर 2019 को बैलेंस 4.64 करोड़ रुपए।

14 अक्टूबर को रिया के भाई शोविक के अकाउंट में 81, 901 रुपए ट्रांसफर हुए।

15 अक्टूबर को 4.7 लाख रुपए रिया के भाई शोविक के होटल खर्च के लिए भेजे गए।

15 अक्टूबर 2019 को 4.3 लाख रुपए दिल्ली के होटल ताज में रहने के लिए भेजे गए।

16 अक्टूबर 2019 को रिया और शोविक के दिल्ली के हवाई टिकट के लिए 76 हजार रुपए भेजे गए।

इसके अगले कुछ दिन तक अलग-अलग अमाउंट के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।

14 नवंबर 2019 को रिया के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ।

20 और 21 नवंबर 2019 को रिया के मेकअप और शॉपिंग पर 75 हजार रुपए खर्च हुए।

24 नवंबर 2019 को रिया की शॉपिंग पर 22,220 रुपए खर्च हुए।

25 नवंबर को इसी खाते से रिया के भाई की ट्यूशन फीस दी गई।

बैंक अकाउंट की डिटेल के मुताबिक, रेगुलर बेसिस पर सुशांत के खाते से कई ट्रांजेक्शन हुए, जो रिया और उनके फैमिली मेंबर्स के नाम पर थे। एक बड़ा अमाउंट कैश के रूप में भी निकाला गया था। हालांकि, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। खाते में जमा पैसे का एक बड़ा हिस्सा सुशांत के निजी खर्चों और टैक्स पेमेंट के रूप में हुआ था। 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान उन्होंने जीएसटी के रूप में किया था।

परिवार की मांग पुलिस करे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच

दूसरी ओर सुशांत की फैमिली का दावा है कि अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए का लेनदेन रिया और उनके करीबियों के लिए हुआ। उनके वकील विकास सिंह ने एक बातचीत में कहा, "पुलिस को सुशांत के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच करनी चाहिए। सुशांत पूरी तरह रिया के कंट्रोल में थे। उनके क्रेडिट कार्ड भी रिया ही इस्तेमाल करती थीं। हालांकि, खुद रिया ने दावों को गलत बताया है। उनका कहना है कि वे और सुशांत लिव-इन में रहते थे। उन पर लगाए जाए रहे सभी आरोप निराधार हैं।

सुशांत के सीए का तर्क- अभिनेता के अकाउंट में नहीं थे 15 करोड़

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सीए रहे संदीप श्रीधर ने उनके परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वे जिस रकम का दावा कर रहे हैं, वह सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं। उन्होंने कहा था, "सुशांत आम लोगों की तरह शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों जैसे कि साथ-साथ यात्रा पर पैसे खर्च करते थे। उनकी इनकम इतनी नहीं थी, जितनी का दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी।" हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो सालभर पहले संदीप श्रीधर को रिया के भाई ने ही सुशांत के यहां अप्वाइंट कराया था।

ईडी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जुलाई को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले सप्ताह उन्हें समन भेजा जाएगा। रिया से संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही उनके खर्चों, फर्म्स और बैंक खातों की जांच भी की जाएगी।

क्या है सुशांत के पिता का आरोप?

25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए। इनमें से एक में उन्होंने दावा किया है कि सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपए थे और पिछले एक साल में इसमें से 15 करोड़ रुपए निकाले गए। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। सिंह ने सभी खातों की जांच की मांग की है। साथ ही यह जांच करने की अपील भी की है कि इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला?

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर उठे सवाल:वकील विकास सिंह का दावा- 25 जुलाई तक सिद्धार्थ रिया के खिलाफ बोल रहे थे, अब अचानक पलट गए

2. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग:गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन भेजेगा ईडी, संदिग्ध लेनदेन और बैंक खातों की जांच होगी

3. सुशांत सुसाइड केस:एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन, रोते हुए हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा, जीत सत्य की होगी

4. सुशांत सुसाइड केस:अभिनेता के सीए ने किया उनके पिता के आरोप का खंडन, बैंक डिटेल साझा कर बोले- सुशांत के खाते से रिया को कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं की गई

5.सुशांत सुसाइड केस में बड़ा अपडेट:बिहार पुलिस के चलते मुंबई पुलिस ने जांच रोकी, कोई नया स्टेटमेंट फिलहाल रिकॉर्ड नहीं किया जाएगा

6.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

7. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

8. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

9. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत राजपूत और रिया चक्रवर्ती डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहे। अभिनेता के कुक और बॉडीगार्ड ने यह दावा किया है कि दिसंबर में कपल यूरोप घूमने गया था, वहां से लौटने के बाद सुशांत की तबियत खराब रहने लगी थी।

https://ift.tt/2D1jVfH
बिग बी ने भावुक होते हुए आइसोलेशन वार्ड से ब्लॉग में लिखा- निकट प्राण , संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही

22 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन वार्ड से ही अपने दोस्त और पॉलिटिशियन अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शनिवार शाम अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वे गर्दन झुकाए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर फोटो को कोई कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन ब्लॉग पर इसके साथ अमर सिंह के सम्मान में दो इमोशनल लाइन लिखी हैं।

अमिताभ ने लिखा है- "शोक ग्रस्त , मस्तिष्क झुका , प्रार्थनाएं केवल रहीं,
निकट प्राण , संबंध निकट, वो आत्मा नहीं रही !"

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग।

कभी बच्चन परिवार के बेहद करीब थे अमर सिंह

एक समय था, जब अमर सिंह बच्चन परिवार के काफी करीब थे। कहा जाता है कि वे ही जया बच्चन को समाजवादी पार्टी में लेकर आए थे। हालांकि, 2012 में अनिल अंबानी की पार्टी में जया के साथ हुई कहा-सुनी के बाद बच्चन परिवार से उनके रिश्ते खराब हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "अमिताभ ने उस झगड़े में अपनी पत्नी का साथ दिया था। तभी से हमारे बीच दूरियां बढ़ गईं थीं।"

बच्चन परिवार पर लगाए थे कई आरोप

एक म्यूजिक एल्बम की लॉन्चिंग पर अमर सिंह ने कहा था, "अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर हैं, जो कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। पनामा पेपर्स विवाद में भी उनका नाम आ चुका है।" एक अन्य कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह ने कहा था, "ऐश्वर्या मेरी बहुत इज्जत करती है। अभिषेक ने भी आज तक मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा। मुझे अमिताभ बच्चन से भी कोई गिला नहीं है। उन्होंने खुद मुझे चेतावनी दी थी कि मैं जया बच्चन को पॉलिटिकल फील्ड में न उतारूं। मैंने ही उनकी भली सलाह नहीं मानी।"

फरवरी में बच्चन परिवार से मांगी थी माफी

अमर सिंह ने 18 फरवरी 2020 को अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "आज मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है और मुझे इसी वजह से अमिताभ बच्चन जी ने मैसेज भेजा। जिंदगी के ऐसे मोड़ पर जब मैं जीवन और मौत के संघर्ष में जूझ रहा हूं, मैं अमित जी और उनके परिवार के प्रति बेवजह की बयानबाजी के लिए खेद प्रकट करता हूं। भगवान उन सबकी रक्षा करे।"

अमर सिंह ने 10 साल पुरानी बातें याद की थीं

अमर सिंह ने ट्वीट के अलावा फेसबुक पर वीडियो भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा- "पिछले 10 वर्षों से मैं न सिर्फ बच्चन परिवार से दूर रहा, बल्कि यह भी प्रयत्न किया कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो। लेकिन, आज अमिताभ बच्चनजी ने फिर मेरे पिताजी का स्मरण किया तो मुझे ऐसा लगा कि इसी सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग 2 महीने तक साथ रहे थे और इसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया।

10 साल बीत जाने पर भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई और वे लगातार अनेक अवसरों पर, चाहे मेरा जन्मदिन हो या पिताजी के स्वर्गवास का दिन हो.. वे हर दिन का स्मरण कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे हैं। मुझे लगता है कि मैंने अनावश्यक रूप से ज्यादा उग्रता दिखाई। 60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है। एक बार फिर मैं जिंदगी और मौत की चुनौती के बीच से गुजर रहा हूं। वे मुझसे उम्र में बड़े हैं इसलिए उनके प्रति मुझे नर्मी रखनी चाहिए थी और जो कटुवचन मैंने बोला है, उसके लिए खेद भी प्रकट कर देना चाहिए।

मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही, लेकिन उनके मन में न तो कटुता है और न ही निराशा। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सबको ईश्वर उनके कर्मों के अनुसार यथोचित न्याय दे। हमें सब ईश्वर पर छोड़ना चाहिए बजाय इसके कि हम उसके काम में खुद दखल दें। अमित जी बहुत-बहुत धन्यवाद। "

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

2012 में अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के रिश्ते में दरार आई थी। बताया जाता है कि अनिल अंबानी की एक पार्टी में जया बच्चन और अमर सिंह के बीच हुई कहासुनी के बाद ऐसा हुआ था।

https://ift.tt/2PfIFmX
करन जौहर-काजोल से अजय देवगन-रोहित शेट्टी तक, बॉलीवुड के वे सेलेब्स, जो लड़े- झगड़े, अलग हुए, लेकिन अब भी हैं अच्छे दोस्त

हर किसी की जिंदगी में दोस्त बेहद अहम होते हैं। हम सभी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी कुछ खास दोस्त हैं और उनकी दोस्ती सालों पुरानी है। हर किसी की तरह ये सेलेब्स अपने दोस्तों के साथ लड़ते भी हैं और फिर दोबारा एक हो जाते हैं। जानते हैं बॉलीवुड के कुछ बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में...

1. काजोल और करन जौहर

करन जौहर और काजोल की दोस्ती और झगड़ा किसी से छुपा नहीं है। दोनों की दोस्ती फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के साथ शुरू हुई। यह दोस्ती इतनी गहरी थी कि हर छोटी-बड़ी खुशी में दोनों एक साथ नजर आते। करन की कई फिल्मों में काजोल ही लीड होती और नहीं तो वो किसी न किसी रूप में उनकी फिल्म में नजर आ ही जाती थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि दोनों के बीच में दरार पड़ गई।
वजह थी करन की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और काजोल के पति अजय की फिल्म 'शिवाय' का एक साथ रिलीज होना। दोनों अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं हुए तो काजोल ने पति का साथ देते हुए करन से बातचीत बंद कर दी। दोनों की फिल्म एक साथ रिलीज हुई और अजय की फिल्म को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद दोनों के रिश्ते और भी खट्टे हो गए।
बात यहां तक पहुंच गई की करन ने अपनी बायोग्राफी में काजोल के नाम का जिक्र तक नहीं किया। कहते हैं समय सारे घाव भर देता है। दोनों को एक बार फिर अपनी दोस्त याद आई और करन ने काजोल को अपने बुक में शामिल न करने के लिए नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी। आज एक बार फिर ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।

2. अजय देवगन और रोहित शेट्टी

काजोल की तरह अजय देवगन भी दोस्ती निभाने में किसी से कम नहीं हैं। अजय देवगन और रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं। यही वजह है कि रोहित की ज्यादतर फिल्मों में अजय लीड रोल में नजर आते हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले रोहित ने शाहरुख खान को ‘दिलवाले’ में कास्ट किया। इस बात से अजय और रोहित के बीच दूरियां आईं। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रोहित ने ये साफ कर दिया था कि वो आज जो कुछ है वो अजय की वजह से हैं।
रोहित ने कहा था- 'अजय ने तब मेरा साथ दिया था जब मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। अजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया था और मेरी फ्लॉप फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम किया।' रोहित के इस बयान के बाद अजय ने भी पुरानी बातें भुला कर रोहित और खुद की अटूट दोस्ती का परिचय दिया था।

3. फराह खान और शाहरुख खान

फराह खान और शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे गहरे दोस्तों में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे की फिल्मों का हिस्सा रहते हैं। लेकिन कुछ साल पहले इन दोनों के बीच में दरार आ गई थी। दरअसल फराह खान के पति शिरीष कुंदर शाहरुख को अपनी एक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन शाहरुख ने उनकी फिल्म करने से मना कर दिया। ऐसे में फराह ने अपने पति का साथ दिया और शाहरुख से दूरी बना ली। तकरीबन 5 साल दोनों के बीच में कोल्ड वॉर चला। लेकिन अब दोनों के रिश्ते एक बार फिर सामान्य हो चुके हैं।

4. सलमान खान और संजय दत्त

सलमान और संजय दत्त बेस्ट फ्रेंड्स हैं। कुछ साल पहले जब 'बिग बॉस सीजन 5' संजय दत्त होस्ट कर रहे थे, तब अचानक मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर सलमान को ही दोबारा होस्ट बना दिया था। तब खूब खबरें आई थीं कि मेकर्स के इस फैसले का असर स्टार्स के रिश्ते पर पड़ा है और दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया है। लेकिन दोनों के बीच कोई परेशानी नहीं है। जब संजय दत्त जेल में थे सलमान उनसे मुलाकात करने भी पहुंचे थे। वहीं संजय कई मौके पर कह चुके हैं कि सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।

5.अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ

अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की दोस्ती भी किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने एक साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जब तक है जान' और 'जीरो' में काम किया है। दोनों को कई चैट शोज में एक साथ देखा गया, जहां ये एक्ट्रेस एक-दूसरे की तारीफें करती दिखीं। लेकिन इनके बीच भी कुछ वक्त पहले छोटी सी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद दोनों ने कुछ वक्त के लिए एक दूसरे से दूरी बना ली थीं। दरअसल कटरीना के मेकअप मैन ने उन्हें को छोड़ अनुष्का के साथ काम करना शुरू कर दिया था, जिस वजह से वेअनुष्का से नाराज हो गई थीं। लेकिन फिल्म 'जीरो' के साथ दोनों के बीच ये खटास खत्म हो गई।

6. रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह फिल्मों में आने से पहले से ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। लेकिन फिल्म 'गुंडे' के दौरान दोनों के बीच इगो की तकरार शुरू हो गई थी। दोनों को एक-दूसरे की मौजूदगी खटकती थी। लेकिन कुछ ही वक्त में इन दोनों ने अपने बीच की दूरियों को खत्म कर लिया। अब इन्हें ज्यादातर अवॉर्ड फंक्शन्स, चैट शोज और सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा जाता है। दोनों कई बार ये कहते हुए भी नजर आते हैं- 'ये दोस्ती हम कभी नहीं तोड़ेंगे।'

7. सलमान खान और शाहरुख खान

दोस्ती की बात हो और सलमान खान-शाहरुख खान का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी। वजह थी ऐश्वर्या राय बच्चन। दरअसल उन दिनों सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था और ऐश शाहरुख की फिल्म में काम कर रहीं थीं। सलमान ने शाहरुख के फिल्म सेट पर जाकर खूब हंगामा किया था। इसके बाद दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। कुछ वक्त बाद दोनों की दोस्ती हुई, लेकिन 2008 में कटरीना कैफ की पार्टी में नशे में धुत स्टार्स एक बार फिर उलझ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े के बाद कई सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही। 2014 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों एक बार फिर गिले-शिकवे भुला कर गले मिले। आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।

8. सलमान खान और प्रिटी जिंटा

सलमान खान अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब बात दोस्ती की आती है तो उनका सबसे अच्छा दोस्त बॉलीवुड में कोई और नहीं बल्कि प्रिटी जिंटा हैं। प्रिटी ने जब एक्टिंग से ब्रेक लेकर प्रोड्यूसर बनने का मन बनाया तो वे बड़ी फाइनेंशियल परेशानियों पर फंस गई थीं। कारण था उनकी फिल्म का डिले होना। एक वक्त ऐसा आया जब प्रिटी को लगा कि अब न फिल्म बनेगी और न ही वो अपना पैसा बचा पाएंगी तब सलमान ने उनकी मदद की और उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट कर उनकी फिल्म 'इश्क इन पेरिस' को पूरा करने और रिलीज कराई। प्रिटी कई बार कह चुकी हैं कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनके लिए वो चट्टान की तरह खड़ी रहेंगी। दोनों के बीच कभी कोई खटास नहीं आई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

FriendShip Day Special: Bollywood stars who are best friends in real life

https://ift.tt/2XjmrEU
जब एक इनकार ने खोल दिए थे शैलेंद्र के लिए राज कपूर से दोस्ती के रास्ते, जिगरी यारों का एक किस्सा है मशहूर

अगस्त का पहला संडे दुनियाभर में 'फ्रेंडशिप डे' के रूप में मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के दो जिगरी दोस्तों के बारे में, जिनकी दोस्ती अटूट रही। यह दोस्ती की कहानी बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और गीतकार शैलेंद्र की है जिनकी दोस्ती बेजोड़ थी।

यूं शुरू हुआ दोस्ती का सफर

40 के दशक की बात है। दोनों की मुलाकात एक इवेंट पर हुई थी जहां शैलेंद्र कविता सुना रहे थे। राजकपूर को शैलेंद्र की विभाजन पर सुनाई गई कविता 'जलता है पंजाब' बेहद पसंद आई।

उन्होंने शैलेंद्र से मिलकर इस कविता को खरीदने की बात कही क्योंकि वह इसे फिल्म 'आग'(1948) में इस्तेमाल करना चाहते थे। साथ ही उन्होंने शैलेंद्र को फिल्म 'आग' के लिए गाने लिखने का ऑफर दिया।

शैलेंद्र ने अपनी कविता बेचने से इनकार कर दिया और फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया। इसके बाद राज कपूर जब 'बरसात' (1949) बना रहे थे तो परिस्थितियां कुछ ऐसी बदलीं कि आर्थिक परेशानियां झेल रहे शैलेंद्र को राज कपूर के पास काम मांगने जाना पड़ा और उन्होंने उनके साथ में काम करने की इच्छा जताई। राज कपूर खुशी-खुशी मान गए और यहीं से दोनों की दोस्ती का सफर शुरू हुआ।

21 फिल्मों में साथ काम किया

शैलेंद्र ने फिल्म बरसात के लिए दो गाने 'बरसात में' और 'पतली कमर है' लिखे जिसके लिए उन्हें 500 का मेहनताना दिया गया। इसके बाद राज कपूर-शैलेंद्र ने 21 फिल्मों में साथ काम किया जिनमें 'मेरा नाम जोकर', 'तीसरी कसम', 'सपनों का 'सौदागर', 'संगम', 'अनाड़ी' और 'जिस देश में गंगा बहती है' शामिल थीं।

शैलेंद्र का लिखा गाना सुन रो पड़े थे राज कपूर

बात उस दौर की है जब फिल्म अनाड़ी (1959) का गाना 'सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी...' रिकॉर्ड किया जा रहा था। यह गाना राज कपूर के पसंदीदा शैलेंद्र ने ही लिखा था। उस दिन वो रिकॉर्डिंग पर स्टूडियो नहीं पहुंचे थे।

राज कपूर को यह गाना बेहद पसंद आया और वह गाने की कॉपी अपने घर ले गए ताकि सुकून से इसे रात को सुन सकें। वह कई घंटों तक लगातार इस गाने को सुनते रहे लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तो वह रात दो बजे शैलेंद्र से मिलने उनके घर पहुंच गए। वहां राज कपूर शैलेंद्र को गले लगाकर रो पड़े और कहने लगे-क्या गाना बना दिया शैलेंद्र, मेरे आंसू नहीं थम रहे।

14 दिसंबर से है दोनों का अहम कनेक्शन

14 दिसंबर 1966 को जब राज कपूर का जन्मदिन मनाया जा रहा था तो शैलेंद्र खराब सेहत के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए थे। उन्हें सिंगर मुकेश ने कॉल करके जानकारी दी कि शैलेंद्र की हालत बिगड़ती जा रही है। मुकेश उन्हें रियल टाइम जानकारी दे रहे थे कि अभी शैलेंद्र कोमा में हैं, अभी ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है, ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया और फिर वो खबर आई जिसने राज कपूर का दिल तोड़ दिया। उनके जन्मदिन के दिन ही 43 साल के शैलेंद्र दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए।

शैलेंद्र की मौत से टूट गए थे राज कपूर

इसके बाद फिल्मफेयर मैगजीन में अपने दोस्त शैलेंद्र की असमय मौत से दुखी राजकपूर ने एक ओपन लैटर लिखा था और कहा था, ‘ऐसा लगता है कि जैसे मेरी आत्मा का एक हिस्सा चला गया। यह सही नहीं हुआ। मैं रो रहा हूं और चीख रहा हूं कि मेरी बगिया के सबसे खूबसूरत गुलाब को कोई तोड़ ले गया। वह बेहतरीन इंसान और मेरी जिंदगी का अभिन्न अंग थे जो अब नहीं हैं। मैं केवल शोक मना सकता हूं और उनकी यादों में खो सकता हूं।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राज कपूर के साथ बाएं से हसरत जयपुरी, शंकर-जयकिशन और शैलेंद्र (दाएं)

https://ift.tt/31cDWYr
राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा बोलीं- राज को नैरेशन देने के लिए कई लोग मुझे फोन करते हैं, मैं कह देती हूं- उनसे मेरा ब्रेकअप हो गया है

शनिवार की देर शाम अचानक ट्रेड के हवाले से खबर चली कि राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का ब्रेकअप हो गया है। इस बारे में जब दैनिक भास्‍कर ने पत्रलेखा ने संपर्क किया तो एक नई कहानी निकलकर सामने आई और इस बारे में उन्‍होंने काफी कुछ क्लियर किया।

पत्रलेखा ने कहा, 'दरअसल ढेर सारे प्रोड्यूसर और फाइनेंसर अपनी फिल्‍मों के लिए राजकुमार राव को अप्रोच करते हैं। इसके लिए राज ने एक पैटर्न बनाया हुआ है। जो लोग उसे जानते हैं, वे उसी पैटर्न को फॉलो करते हुए उनकी एजेंसी और मैनेजर से संपर्क करते हैं।'

मैं तो कह देती हूं हमारा ब्रेकअप हो गया है

आगे उन्होंने कहा, 'और जो लोग उस पैटर्न को नहीं जानते, वो मुझसे संपर्क करते हैं ताकि मेरे जरिए वो राज को नैरेशन दे सकें। मेरे पास राज के लिए लगातार फोन आते रहते हैं, कि उनसे नैरेशन करवा दें। हर एकाध महीनों में ऐसा होता रहता है। ऐसे ही किसी कॉल के दौरान मैंने गुस्‍से में कह दिया था कि हमारा ब्रेक अप हो चुका है।'

एक-दूसरे के काम में दखल नहीं देते

आगे उन्होंने बताया, 'असल में ऐसा कुछ नहीं है। हम दोनों साथ में हैं और एक-दूसरे की कंपनी एन्‍जॉय कर रहे हैं। हम दोनों एक-दूसरे को काफी स्‍पेस देते हैं। एक-दूसरे के प्रोफेशनल कमिट्मेंट्स के आड़े नहीं आते। ना वो मेरी स्क्रिप्‍ट्स के बारे में कुछ पूछते हैं और ना मैं उनके अपकमिंग प्रोजेक्‍टों के बारे में टोकाटाकी करती हूं।'

हमने एक-दूसरे से आई लव यू नहीं कहा

पत्रलेखा ने कहा, 'फिल्म 'लव सेक्‍स और धोखा' से पहले हम मिले थे। पहले अच्‍छे दोस्‍त बने, फिर हम समझ गए कि हम एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। हमारे बीच वैसा फिल्‍मी इजहार जैसा कुछ नहीं हुआ। उन्‍होंने या मैंने वो तीन मैजिकल वर्ड्स ‘आई लव यू’ कभी नहीं बोले। हम दोनों एक-दूसरे को बेपनाह प्यार करते हैं, और ये बात हमें पता है और हमारा भरोसा कायम है।

हमारे बीच दोस्ती वाली फीलिंग ज्यादा

शादी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'अभी तो हम दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं। अगले एक-दो साल हमारा शादी के बंधन में बंधने का इरादा नहीं है। समय आने पर हम वो काम भी कर लेंगे। हमारे बीच दोस्‍ती वाले भाव ज्‍यादा हैं। उसके चलते हमारा रिश्‍ता खूबसूरत है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Patralekhaa says People keep calling me to give Rajkumar rao a narration, then i reply, 'Raj has broken up with me'

https://ift.tt/3hRXubo
'खुदा हाफिज' की एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय बोलीं- उज्बेकिस्तान में -7 डिग्री टेंप्रेचर में हमने शूटिंग की, विद्युत की सलाह से मेरी जिंदगी बदल गई

विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' 14 अगस्त से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय नजर आएंगी। जिन्होंने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'ये साली आशिकी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस मौके पर शिवालिका ने दैनिक भास्कर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े कुछ रोचक किस्से साझा किए।

सवाल- असिस्टेंट डायरेक्टर कि भूमिका निभाते हुए कैमरे के सामने आने की इच्छा कब हुई?
शिवालिका- 'मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहती थी। लेकिन क्योंकि मेरी फैमिली में कोई भी इस फील्ड से ताल्लुक नहीं रखता था, इसीलिए मैंने 'हाउसफुल 3' और 'किक' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई और उसके बाद ऑडिशन देने चालू किए। तब जाकर पिछले साल मुझे मेरी पहली फिल्म मिली। असिस्टेंट के रूप में काम करने के बाद फिल्म मेकिंग के बारे में मुझेबहुत सारी बातें पता चलीं। मैंने काफी कुछ सीखा जो कि अब मैं अपने अभिनय में भी अपना रही हूं।'

सवाल- अपने किरदार के बारे में बताएं? किस तरह खुद को तैयार किया?
शिवालिका- 'इस फिल्म में मैं नरगिस का किरदार निभा रही हूं जो कि एक मुस्लिम महिला है और जिसे बचाने के लिए उनके पति विद्युत जामवाल अपनी जान जोखिम में डालते हैं। मेरा रोल एक बेहद ही सरल महिला का है जो आंखों से भी बात कर लेती है और बहुत सिंपल है।'

सवाल- शूटिंग के दौरान कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा चैलेंजिंग रहा और सबसे ज्यादा मजेदार भी?
शिवालिका- 'मुझे याद है कि हम उज़्बेकिस्तान में शूटिंग करने गए थे। शुरुआत में तो वहां का तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस था लेकिन धीरे-धीरे तापमान माइनस में चला गया। कम होते-होते वो -7 डिग्री तक भी चला गया था। उस कड़ाके की ठंड में शूट करना अपने आप में बहुत मुश्किल था। सभी लोग ठंड से जूझ रहे थे, फिर भी क्योंकि हम मुंबई में रहते हैं जहां अक्सर काफी गर्मी होती है तो ऐसी खूबसूरत और ठंडी जगह पर शूट करना अपने आप पर में मजेदार भी था। मैंने पूरी टीम को कड़ाके की ठंड में भी उतने ही जोश से काम करते देखा है।'

सवाल- बॉलीवुड में किसकी फिल्में आप को सबसे ज्यादा इंस्पायर करती हैं?
शिवालिका- 'मैं कहना चाहूंगी कि मुझे आयुष्मान खुराना की जर्नी बहुत इंस्पायर करती है। बहुत ही अलग-अलग किरदार और खूबसूरत किरदार निभाते हैं वो। इसके साथ ही मुझे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर भी बहुत पसंद है। मुझे लगता है श्रद्धा पूरा पैकेज हैं, चाहे वो सिंगिंग हो या डांसिंग हो। वहीं आलिया की फिल्मों की चॉइस मुझे बहुत पसंद है।'

सवाल- विद्युत जामवाल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा? क्या सलाह दी उन्होंने सेट पर?
शिवालिका- 'विद्युत ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्शन हीरो हैं, बल्कि एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। सेट पर भी हम हमेशा बातें करते थे, चाहे वह खाने के बारे में हो या फिटनेस के बारे में हो। मुझे याद है कि जब कभी मैं सीन देती थी, जो उन्हें पसंद आता था तो वो अक्सर एक लाइन कहते थे 'स्टार और कितना अच्छा करेंगी तू।'
'वहीं फिटनेस को लेकर उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अपनी जिंदगी में योगा को अपनाऊं और सच कहूं तो उनकी बात मानकर इस लॉकडाउन में मैंने योगा करना शुरू किया, जिसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Khuda Hafiz' actress Shivaleeka Oberoi said - We shot in -7 degree temperature in Uzbekistan, my life changed with the advice of Electricity

https://ift.tt/2DoLsaz
नफरत और मोहब्बत वाली इस रात की सुबह नहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे समेत कई दिग्गजों की वजह से नहीं खलेगी 'रात अकेली है'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'रात अकेली है' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। जिसकी कहानी कुछ इस तरह है, 'कानपुर के दबंग रघुबीर सिंह यादव (खालिद तैय्यबजी) की दूसरी शादी के दौरान हत्या हो जाती है। शक की सुई उसकी ‘कीप’ राधा (राधिका आप्टे) पर जाती है, जो रघुबीर के बाद पूरी जायदाद की मालकिन है।

उसी बिनाह पर सब इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) अपने साथी के साथ मामले की जांच शुरू करता है। उसी क्रम में रघुबीर और उसके परिवार की क्रूर हकीकत धीरे-धीरे सामने आती है। जैसा सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में होता है, यहां भी हत्या के आरोपियों की फौज है। जिनके वर्तमान और अतीत से हत्या के तार जोड़े जाते हैं।

कई किरदारों की बदौलत फिल्म का स्क्रीनप्ले सधा हुआ महसूस होता है। डायरेक्टर हनी त्रेहान ने इन्वेस्टिगेशन को तसल्ली से दिखाया है। कहानी अतीत और वर्तमान में घूमती रहती है। कानपुर से जजमऊ और ग्‍वालियर आती-जाती रहती है। रेगुलर थ्रिलर फिल्मों की तरह यहां रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है। जो फिल्म को कमजोर बनाती है। किरदारों को स्थापित करने के चक्कर में फिल्म उनके महिमामंडन करने में डूब जाती है।

बहरहाल, यह कमजोरी कलाकारों की उम्दा अदाकारी से ज्यादा नहीं खलती। राधा के तौर पर राधिका आप्टे ने अपनी ऐवरेज परफॉरमेंस दी है। नवाज कभी-कभी ‘कहानी’ के इंस्पेक्टर खान के रंग में रंगे नजर आते हैं। यह फिल्म सुकून से देखी जाने वाली थ्रिलर है।

रेटिंग- 3.5/5
अवधि- 2 घंटे 10 मिनट
डायरेक्टर- हनी त्रेहान
स्टार कास्ट- नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, आदित्य श्रीवास्तव
म्यूजिक- स्नेहा खनवलकर
कहां देखें- नेटफ्लिक्स पर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'रात अकेली है' 31 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।

https://ift.tt/3hXN5v0
पूर्व कुक का खुलासा- रिया के कहने पर कई पुराने स्टाफ मेंबर्स को हटाया गया था, उसने सर को पूरी तरह अपने कंट्रोल में कर लिया था

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई आकर जांच कर रही है। इसी बीच शनिवार को एक न्यूज चैनल ने सुशांत के घर के दो पूर्व स्टाफ मेंबर्स से बात करते हुए रिया के आने के बाद सुशांत के जीवन में आए बदलावों के बारे में पूछा।

बातचीत के दौरान स्टाफ के दोनों पूर्व सदस्यों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के आने के बाद सुशांत की जिंदगी बदल गई थी। पहले वे काफी उत्साही रहते थे और काम को लेकर भी अप टू डेट रहा करते थे। लेकिन रिया के आने के बाद उनका जीवन बदल गया, उनकी तबीयत खराब रहने लगी, उनका काम कम हो गया और रिया ही उनको नियंत्रित करने लगी।
रिया के कहने पर मुझे हटा दिया गया

एबीपी न्यूज से हुई बातचीत में सुशांत के पूर्व कुक अशोक कुमार खासू ने बताया, 'मैंने साल 2016 से सितंबर 2019 के बीच सुशांत के घर बतौर कुक काम किया। सितंबर में मैं अपने घर नेपाल गया था, उसके बाद अक्टूबर में जब मैं वापस आया तो सुशांत सर और रिया यूरोप ट्रिप पर गए थे। तब मुझे हाउस मैनेजर सेमिल मिरिंडा ने बताया कि रिया के कहने पर मुझे हटा दिया गया है। ये सभी दिवाली के आसपास 27-28 अक्टूबर को वापस आए थे। लेकिन मैंने इस बारे में उनसे बात नहीं की।'

हमें नहीं पता चला कि वे डिप्रेशन में हैं

सुशांत के डिप्रेशन से जूझने से जुड़े सवाल पर अशोक ने कहा, 'जब तक मैं वहां था तब तक कभी ऐसा नहीं लगा कि वे डिप्रेशन में थे। उस वक्त सुनने में आया था कि वे चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे तो उस समय कहा गया था कि उन्हें डेंगू है। अभी पता चल रहा है कि उन्हें डिप्रेशन की बीमारी थी। डिप्रेशन में थे तो अबतक ये बात क्यों छुपाई गई, उनके परिवार वालों को किसी को नहीं पता इस बारे में। स्टाफ तक को पता नहीं था कि वो डिप्रेशन में हैं। ये सब बातें सामने आनी चाहिए।'

सर खुद फिल्मों को मना कर रहे थे

सुशांत के पास फिल्में नहीं होने के बारे में अशोक ने कहा, 'ऐसा नहीं था कि उनके पास फिल्में नहीं थी, वो तो खुद ही फिल्मों को मना कर रहे थे, वे कहते थे कि मैं दो-चार महीने आराम करूंगा और अभी कोई फिल्में नहीं करूंगा।'

रिया ने कई लोगों को हटाया, सर ने कभी ऐसा नहीं किया

सुशांत की लाइफ पर रिया का कंट्रोल होने को लेकर अशोक ने कहा, 'जब तक मैं था तब तक मुझे ऐसा नहीं लगा। फिर मुझे हटाने तक मुझे कोई शक नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उनके एक बॉडीगार्ड और एक अकाउंटेंट को भी हटा दिया गया, तो हम तीनों ने इस बारे में बात की थी कि ऐसा क्या हुआ कि पुराने स्टाफ को हटाया जा रहा है।' आगे उसने कहा, 'सुशांत सर ने कभी किसी ओल्ड स्टाफ को नहीं हटाते थे। पहले भी लोग जाते थे, लेकिन वो अपनी मर्जी से छोड़कर जाते थे। उनकी जगह दूसरा स्टाफ आता था। लेकिन सर ने खुद किसी को कभी नहीं निकाला।'

रिया के आने के बाद बदलने लगे सुशांत

उधर सुशांत के स्टाफ में काम कर चुके एक अन्य सदस्य ने भी एबीपी न्यूज से बात की और बताया, 'जब मैंने वहां काम शुरू किया तब वो पूरी तरह ठीक थे, उनका रुटीन फिक्स था। नाश्ता, जिम, शूटिंग सबकुछ सही चल था। रिया के आने के बाद स्टाफ चेंज होने लगा और उनमें बदलाव महसूस होने लगा। रिया के आने के बाद स्टाफ के कई लोगों को बदला गया। घर से लेकर ऑफिस तक कई लोगों को बदला गया।'

रिया के आने के बाद सर का उत्साह कम हो गया

उस पूर्व मेंबर ने बताया, 'रिया के आने से पहले तक वे काफी उत्साहित रहा करते थे, बाद में वैसे नहीं रहे। पहले हर काम को बहुत अच्छी तरह से करते थे, रिया के आने के बाद उनमें बदलाव आ गए। बीच में उनकी तबीयत थोड़ी खराब रहने लगी, वे दवा वगैरह लेते तो हमने कभी ध्यान नहीं दिया। हमें नहीं पता था कि क्या चल रहा है, लेकिन वे काफी बदल गए थे।'

रिया का व्यवहार बिल्कुल भी सही नहीं था

रिया के बारे में बात करते हुए उस पूर्व स्टाफ मेंबर ने कहा, 'रिया का व्यवहार सही नहीं था, उनके आने के बाद सब कुछ उल्टा हो रहा था, सुशांत सर पहले जैसे नहीं रहे, घर और ऑफिस का स्टाफ बदल दिया गया और ये सब रिया के इशारों पर ही हो रहा था। जब तक मैं था तब तक वे कोई दवाई नहीं खाते थे। हमें कभी पता नहीं चला कि वो किसी तरह की दवा ले रहे हैं।'

सुशांत सर कमजोर दिल के नहीं थे

आगे उसने कहा, 'रिया उनके जीवन में काफी हस्तक्षेप करती थीं। घर पर रिया के दोस्त और रिया का भाई ये सभी आते थे। पार्टियां भी होती थीं। पहले सुशांत की बहन भी आती थीं, लेकिन रिया के आने के बाद उन्होंने आना बंद कर दिया था, और सिर्फ रिया के परिजन ही आते थे।' उसने कहा, 'सुशांत सर कमजोर दिल के नहीं थे, उनके पास किसी चीज की कमी नहीं थी। अपनी मर्जी से वे ऐसा कदम नहीं उठा सकते।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ex-Cook's Reveal - Many old staff members were removed from work at the behest of Riya, she had taken control of her head completely.

https://ift.tt/2EwGQQb