एसआईटी से जांच करवाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची एक एनजीओ, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। यह दिल्ली की एनजीओ 'लेट्स टॉक' की प्रमुख कंचन राय की ओर से भेजी गई है। याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं का हवाले दिया गया और सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखा गया है। याचिका में कई अनसुलझे पहलुओं पर स्थिति साफ होने की बात कही गई है।

वकील विकास सिंह दायर करेंगे कैविएट
सुशांत मामले में कथित अभियुक्त रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इससे इतर सुशांत के पिता की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह भी कैविएट दाखिल करेंगे। विकास सिंह के मुताबिक, वो याचिका में उठाए गए हर सवाल का जवाब कोर्ट में देंगे ताकि सुशांत के लिए इंसाफ की कानूनी लड़ाई में असली अभियुक्त तक कानून का हाथ पहुंच सके।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सुशांत की हत्या हुई है
इसी मामले में भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। भाजपा सांसद ने ट्वीट में बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है। ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है। इसमें सुशांत के गले पर निशान की लोकेशन है । इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते।

स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है। उनका दावा है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है।

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट ...

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं....

सुशांत सुसाइड केस:मुंबई क्राइम ब्रांच से जानकारी ले रही बिहार पुलिस, बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर भी जाएगी; रिया की गिरफ्तारी हो सकती

सुशांत की मौत में ट्विस्ट:क्या गिरफ्तारी के डर से घर से गायब हुईं रिया चक्रवर्ती; बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर जांच के लिए बिहार पुलिस जाएगी

सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

पटना:सुशांत के भाई ने कहा- गिरफ्तार कर रिया से पूछताछ करे पुलिस, सच आ जाएगा सामने

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी।

https://ift.tt/2BHMC0l
श्रुति हासन ने तुलना करने को दुनिया की बहुत बड़ी बीमारी बताया, नेपोटिज्म पर बोलीं- साउथ इंडस्ट्री में ये सब बिल्कुल नहीं चलता है

तिग्मांशु धूलिया निर्देशित श्रुति हासन की फिल्म 'यारा' का प्रीमियर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर होने वाला है। इसके प्रमोशन के दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने माता-पिता से तुलना से लेकर भाई-भतीजावाद तक कई मुद्दों को लेकर दैनिक भास्कर से बात की।

सवाल- 'यारा' चार दोस्तों की कहानी है। फिर इसमें आपको कितना स्पेस मिला है?

श्रुति- 'बहुत ज्यादा मिला है। सामने से दिखता है कि चार लड़कों के बीच की बॉन्डिंग है। मैंने सुकन्या का कैरेक्टर प्ले किया है, जिसकी वजह से काफी चीजें बदलती हैं। तिग्मांशु धूलिया की फिल्मों के हमेशा फीमेल कैरेक्टर बहुत अलग रहते हैं। उसमें करने के लिए बहुत कुछ रहता है। इसमें मेरा भी बहुत ही अच्छा और इंपॉर्टेंट रोल है। अपने रोल से संतुष्ट हूं।'

सवाल- शूटिंग के दौरान आप एक इकलौती एक्ट्रेस थीं, फिर सेट पर कैसे वक्त कटता था?

श्रुति- 'मुझे कभी कभार ही फीमेल डायरेक्टर मिलते हैं। इसलिए सेट पर ज्यादातर मैं और मेरी हेयर ड्रेसर ही रहते हैं। 'रमैया-वस्तावैया' में कई फीमेल कैरेक्टर थीं, क्योंकि फैमिली ड्रामा था। देखेंगे तो सेट पर बमुश्किल 10 औरतें होती हैं और आदमी 100 होते हैं। यह तो हमेशा से ऐसा होता आया है, इसलिए मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।'

सवाल- एक्टिंग से इतर सिंगिंग-राइटिंग आदि विधा में क्या कर रही है?

श्रुति- 'मैंने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। लेकिन सही तरीक से मुझे फिल्म पर फोकस करना था। मैंने 8-9 साल तक लाइव शो नहीं किया था। इसलिए एक्टिंग से एक-डेढ़ साल का ब्रेक लेकर लंदन गई और वहां पर यह टीम सेट करके म्यूजिक पर काम करते हुए लाइव शो करना शुरू किया। इससे मुझे कला की संतुष्टि मिली। इस ब्रेक में लगा कि मुझे अलग किस्म की फिल्म करनी थी।'

सवाल- आगे किस पर ज्यादा ध्यान देंगी?

श्रुति- 'मैं बैलेंस बनाकर चलूंगी। अभी मैं 2 तमिल और 2 तेलुगू फिल्म कर रही हूं। दरअसल काफी समय से मैंने म्यूजिक पर ध्यान नहीं दिया था, इसलिए उस पर भी काम कर रही हूं। हिंदी फिल्मों की बात करूं तो मुझे और बेहतरीन कैरेक्टर मिलने चाहिए। कुछ 'यारा' की तरह होना चाहिए।'

सवाल- ब्रेक के दौरान क्या खास पाया?

श्रुति- 'मैं देख रही हूं कि अभी यंग लोग बड़े ठहराव के साथ अपने करियर को अप्रोच कर रहे हैं। अब मेरा पॉइंट ऑफ व्यू यह है कि जितना हम किसी काम के लिए हां कहते हैं, उतना न कहना भी इंपॉर्टेंट है। अच्छे मौके को सही तरीके से इस्तेमाल करना भी हमारा कर्तव्य है। अभी मेरा यही माइंड सेट है।'

सवाल- एक्टिंग लाइन में देखा गया है कि यहां हर रिश्ते के साथ तुलना की जाती है। आप फिल्मी परिवार से आती हैं, क्या कभी यह तुलना चुनौतीपूर्ण रही?

श्रुति- मैं कहना चाहूंगी कि तुलना करना दुनिया की एक बहुत बड़ी बीमारी है। फिर चाहे तुलना किसी भी तरीके से की जाए। मम्मी-पापा के साथ मेरी तुलना की जाएगी, यह तो मुझे शुरू से पता था। मेरी पहली पिक्चर 'लक' के समय मुझे लग रहा था कि मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं, पर अंदर से मेरी हालत बहुत खराब थी।'

'मेरे माता-पिता कम उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी गलतियां की होंगी, लेकिन किसी ने कंपेयर करके नहीं दिखाया। उनकी जो लर्निंग थी, वह उनके अंदर से आई। खैर जब कमल हासन से मेरा कंपेयर किया गया तो मेरी हालत बहुत खराब हो गई।'

'फिर मैंने डिसीजन लिया कि तुलना जनरली लाइफ में अच्छी बात नहीं है। इसलिए यह शब्द मुझे अपनी डिक्शनरी से निकालना था। मैंने अपने आपसे प्रॉमिस किया कि मैं कभी भी अपने आप को किसी से कंपेयर नहीं करूंगी। अपना काम मेहनत से करके सिर झुका कर निकल जाऊंगी। बस मेरा यही फंडा रहा।'

सवाल- आप फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। ऐसे में जब भाई-भतीजावाद की बात सुनती हैं, तब कैसा फील करती हैं और आपका रिएक्शन क्या होता है?

श्रुति- 'मैं कभी यह नहीं कहती हूं कि यह मेरे लिए मुश्किल रहा या आसान रहा। यहां नाम की वजह से दरवाजे तो खुलते हैं, लेकिन अंदर जाकर रहना, चहल-पहल करना, बात करना यह हमारे ऊपर निर्भर होता है।'

'मुझे बाहर और अंदर का भी हमेशा एक कन्फ्यूजन रहता है, क्योंकि भले ही मेरा सरनेम हासन हो, मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि मुझे अपने आपको समझने में काफी टाइम लगा। काफी लोग मुझे समझते नहीं है, मुझे अभी भी ऐसा लगता है। ऐसे में कभी-कभी बाहरीपन भी महसूस होता है। लेकिन यहां हर किसी को बहुत मेहनत करके नाम बनाना पड़ता है।'

'साउथ में यह उनके भाई हैं या उनके बेटे हैं, यह तो बिल्कुल नहीं चलता है। तमिल सिनेमा में मैं शायद दूसरी या तीसरी लड़की हूं, जो किसी एक्टर की बेटी हूं। फिलहाल मेरे बाद और कई लोग आए। वहां बहुत कम लोग हैं, जो किसी के रिलेटिव हैं। यह जो नेपोटिज्म बोलते हैं, वह तमिल इंडस्ट्री में बहुत कम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shruti Haasan called the comparison a very big disease in the world, spoke on nepotism - all this does not work in South Industry.

https://ift.tt/335VVCu
तीन साल बाद 'हैलो चार्ली' से वापसी कर रहे रणबीर-करीना के कजिन आदर जैन, कोविड से पहले और उसके दौरान शूट की पूरी फिल्म

‘कैदी बैंड’ के तीन सालों के गैप के बाद आदर जैन ‘हैलो चार्ली’ से वापसी कर रहे हैं। रितेश सिधवानी और फरहान अख्‍तर इसके प्रोड्यूसर हैं। आदर ने हाल ही में इसकी शूटिंग पूरी की है। साथ ही दैनिक भास्‍कर को सेट पर बरते गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी बताया। आदर रणबीर-करीना की बुआ के बेटे हैं।

इस बारे में आदर ने कहा, 'मौजूदा हालात को देखते हुए शूटिंग शुरू करने की बात को लेकर मेरे मन में भी पहले थोड़ी चिंता थी लेकिन मैं इसका पूरा क्रेडिट अपने प्रोड्यूसर रितेश सर और फरहान सर के साथ-साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पूरी प्रोडक्शन टीम को देता हूं, क्योंकि उन्होंने हम सभी की सेफ्टी के लिए पूरी व्यवस्था की थी।'

आगे उन्होंने कहा, 'शूटिंग को बिल्कुल सेफ और कम्फर्टेबल बनाने के लिए उन्होंने सभी के लिए बहुत कुछ किया और यह गवर्मेंट की गाइडलाइन्स से कहीं बढ़कर है। सचमुच, अपने पसंदीदा काम की दोबारा शुरुआत करते हुए मुझे काफी अच्छा लगा।'

आदर ने बताया, 'हमने कोविड से पहले और कोविड के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की है, इसलिए इस फिल्म की यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। किसी ने भी इस तरह के हालात के बारे में कभी सोचा नहीं होगा। मैं जिन लोगों को जानता हूं, उन्होंने अपनी जिंदगी में इस तरह के हालात का कभी सामना नहीं किया है। हालांकि, मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि हम सभी को हर परिस्थिति का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।'

आदर के मुताबिक 'जहां तक सेफ्टी से जुड़े उपायों की बात है, तो बेहद जरूरी नहीं होने पर मैं घर से बाहर नहीं निकलता हूं। लॉकडाउन के बाद से ही मैंने अपनी आउटडोर रूटीन को पूरी तरह बदल दिया है, और अब घर पर मेरा रूटीन पूरी तरह डिजिटाइज्ड हो चुका है और इससे मुझे अपनी स्किल्स को लगातार बेहतर बनाने में काफी मदद मिली है। मुझे लगता है कि, मैंने सामान्य दिनों की तरह इस दौरान भी अपने समय का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है।'

उन्होंने कहा, 'यह बेहद खास और प्यारी फिल्म है। मैं उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब लोग इसे देखेंगे। इस फिल्म को बनाने में हमें काफी मजा आया और मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखकर लोगों को भी उतना ही मजा आएगा।'

'शूटिंग के दौरान, सभी कलाकारों को शॉट के लिए अपना-अपना मास्क उतारना पड़ता था लेकिन मैं उसे अपनी बैक पॉकेट में रखना और शॉट के तुरंत बाद इसे वापस पहनना हमेशा याद रखता था। हमारे आसपास मौजूद क्रू के सभी मेंबर्स पीपीई सूट में थे और हर वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranbir-Kareena's cousin Aadar Jain, who is making a comeback from 'Hello Charlie' after three years, shot the entire film before and during Kovid.

https://ift.tt/2XaICNn
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार हिस्से को फिर से जीने की बात मुझे ‘83’ के पास खींच लाई: ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन के खाते में कई दिलचस्‍प फिल्‍में हैं। एक तो टीम इंडिया की पहली वर्ल्‍ड कप जीत पर बेस्‍ड ‘83’ है। दूसरी हाल ही में उन्‍होंने ‘लूप लेपटा’ साइन की है। उसमें तापसी पन्‍नू उनके अपोजिट हैं। ‘83’ से पहले उनकी ‘छिछोरे’ आई थी। पिछले साल ‘मंटो’ में भी उनकी अहम भूमिका थी। हाल ही में एक्टर ने बताया कि 83 फिल्म मिलने में इन दोनों ही फिल्मों का हाथ रहा है।

ताहिर ने कहा, ‘संयोग से कबीर खान सर का ऑफिस और छिछोरे के लिए नितेश तिवारी का प्रोडक्शन ऑफिस एक ही बिल्डिंग में था। जब कबीर सर 83 के लिए प्रॉपिंग कर रहे थे, उस वक्त मैं छिछोरे के लिए रिहर्सल कर रहा था। हम कई बार एक दूसरे के आमने-सामने से गुजरे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी इस फिल्म के बारे में बात नहीं की।

जब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने 'मंटो' फिल्म देखी, जिसमें मैंने 40 के दशक के बॉलीवुड स्टार श्याम चड्ढा का किरदार निभाया है, तब मुकेश जी ने मुझे कबीर सर से मिलाया। उन्होंने मुझसे सुनील गावस्कर के किरदार के बारे में बात की। क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार हिस्से पर बन रही फिल्म में काम करने का मौका मिलने की बात ही मुझे 83 की ओर खींच लाई।‘

##

पहली बार लूप लपेटा में लीड रोल निभाएंगे ताहिर

उन्होंने फिल्म '83' को साइन करने के पीछे की वजह बताई कि उसमें देशभर के बेस्ट एक्टिंग टैलेंट एक साथ काम कर रहे थे, इसलिए इसे किया। ताहिर ने आगे के बारे में बताया, "छिछोरे फिल्म को बड़ी कामयाबी मिली और इसमें डेरेक का किरदार मेरे लिए जबरदस्त साबित हुआ। यह मेरे लिए बेहद सुकून की बात थी।

‘लूप लपेटा’ से एक नए चैप्टर की शुरुआत हो रही है क्योंकि इसमें मैं हीरो की भूमिका निभा रहा हूं, और मैं इसमें काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। फिल्म '83' का हिस्सा बनने के बारे में, मैं केवल इतना ही कहूंगा कि कुछ प्रोजेक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनकी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही आपको मालूम हो जाता है कि जिंदगी में इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते हैं।

83 जैसी फिल्में बार-बार नहीं बनतीं

ताहिर आगे कहते हैं, “मेरे लिए '83' भी बिल्कुल ऐसी ही फिल्म है, जिससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। यह फिल्म साइन करने से पहले मैंने खुद से केवल यही सवाल किया कि वर्ल्ड कप पर अगली फिल्म कब बनेगी, जिसमें फिल्म के सभी कलाकार 3 महीने के लिए यूके (UK) जाएंगे और एक टीम की तरह रहते हुए अलग-अलग शहरों में ट्रेनिंग करेंगे, साथ ही लॉर्ड्स और ओवल की तरह आईकॉनिक क्रिकेट लोकेशन्स पर शूट करेंगे?"

कबीर खान फैक्ट्स के सही होने पर बारीकी से ध्यान देते हैं और इस फिल्म में सुनील गावस्कर के रोल के लिए मुझे विजुअल और ऑडियो रेफरेंस दिए। वह मेरी क्रिकेट प्रैक्टिस पर भी नजर रखते थे, क्योंकि इस तरह की फिल्म में शारीरिक हाव-भाव की अहमियत काफी अधिक होती है। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि, हम सभी की मेहनत स्क्रीन पर कितना रंग लाएगी।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The idea of reliving the most spectacular part of Indian cricket history drew me to '83': Tahir Raj Bhasin

https://ift.tt/3jOgMQZ
बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, डायरेक्टर ने कहा- ठीक होने का इंतजार ताकि प्लाज्मा डोनेट कर सकें

साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजामौली और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद राजामौली ने खुद को परिवार सहित होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी राजामौली ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था। दवाइयों के असर से जब बुखार कम हो गया तो उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ठीक होने पर प्लाज्मा डोनेट करेगा राजामौली का परिवार

राजामौली ने अपनी पोस्ट में लिखा है- अभी परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हम लोग बेहद सावधानी बरत रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मेरे परिवार के सदस्य संक्रमण से पूरी तरह उबरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकें। वे चाहते हैं कि कोरोना से संक्रमित दूसरे लोगों का भी इससे इलाज हो सकें।

अब तक इन सेलेब्स को हो चुका संक्रमण

राजामौली के परिवार में वाइफ रमा, बेटा कार्तिकेय, बहू पूजा प्रसा और बेटी मयूखा शामिल हैं। राजामौली बेटी और पत्नी के साथ हैदराबाद में रहते हैं। लेकिन राजामौली की पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि बेटे और बहू उनके साथ हैं या नहीं। इनसे पहले अमिताभ बच्चन के परिवार, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, किरण कुमार, पार्थ समथान, मोहेना सिंह, श्रेनु पारिख, किरण कुमार, अनुपम खेर का परिवार का नाम कोरोना से संक्रमित हो चुका है।

बात अगर राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे RRR की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। राजामौली की यह करीब 450 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म में रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Director SS Rajamouli and family tested Corona positive; director waiting to recover so that plasma can donate for others

https://ift.tt/3jNO5U6
श्वेता तिवारी की 19 साल की बेटी पलक को मिला बिग ब्रेक, विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म से करेंगी डेब्यू

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन वेंचर रोजी: द सैफरन चैप्टर में मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें पलक ही नजर आ रही हैं। वह इसमें रोजी के रोल में होंगी जो कि एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, अनाउंसमेंट, पलक तिवारी विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन हाउस ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट के तहत बनने वाली फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर विशाल मिश्रा होंगे जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। इसकी कहानी गुरुग्राम में हुई सच्ची घटना पर आधारित होगी जिसमें एक महिला रहस्यमई तरीके से गायब हो जाती है।

नए टैलेंट को मौका देंगे विवेक

फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय ने पिछले दिनों कहा था, मैं अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को प्रमोट करना चाहता हूं। यह फिल्म नए टैलेंट के लिए भी राह बनाएगी। यह पूरी फ्रैंचाइजी रहेगी और हम हर सीक्वल से इंडस्ट्री में नया टैलेंट लाने की कोशिश करेंगे।

पलक को लॉन्च करने के अलावा विवेक आउटसाइडर्स को भी फिल्म में मौका देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोजी टैलेंट हंट की घोषणा की है जिसमें सिलेक्ट होने वाले एक्टर को पलक के साथ फिल्म में एक अहम रोल निभाने का मौका मिलेगा।

##

अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में थीं पलक

19 साल की पलक की मां श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में कुछ महीने पहले बेटी के करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, पलक सही प्रोजेक्ट के इंतजार में है। वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है। वह बिना प्रॉपर एजुकेशन के अपना करियर नहीं बनाना चाहती। वह पहले डिग्री लेना चाहती है और फिर काम शुरू करना चाहती है। वो कहती है-जब लोग मेरा इंटरव्यू लेने आएं तो मुझे अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की तरह बात करनी आनी चाहिए। लगना चाहिए कि कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति बात कर रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shweta Tiwari's Daughter Palak In And As Rosie In Her Big Debut

https://ift.tt/3jOjwgZ
जन्मदिन पर देश के कई हिस्सों में फ्री मेडिकल कैम्प्स का आयोजन करेंगे सोनू सूद, 50 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा

अभिनेता सोनू सूद गुरुवार को 47 साल के हो जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सूद ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए भी बेहद खास तैयारी की है। इस मौके पर वे देश के कई हिस्सों में मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने वाले हैं। इसके अलावा वे अस्पताल में भर्ती एक्टर अनुपम ओझा की मदद भी कर रहे हैं।

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान सोनू ने खुलासा करते हुए बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर मैंने देशभर में चिकित्सा शिविरों के आयोजन की योजना बनाई है। उनके मुताबिक इस पहल में 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

लोगों के स्वास्थ्य की होगी निःशुल्क जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद ने ग्राम पंचायतों और मुखियाओं के साथ समन्वय करते हुए इन शिविरों के लिए तैयारी की है, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए उनका आयोजन हो सके। सोनू ने बताया कि इन निःशुल्क कैम्प्स के आयोजन के लिए वे उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और ओड़िशा के कई डॉक्टर्स के संपर्क में हैं, जहां लोग आकर अपना चेकअप करा सकेंगे।

अनुपम श्याम ओझा की मदद करेंगे सोनू

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हैं। हाल ही में पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन और अभिनेता मनोज जोशी ने अनुपम के इलाज के लिए सूद से मदद की अपील की थी। जिसके बाद सोनू ने मदद का आश्वासन देते हुए जवाब दिया कि 'मैं उनके संपर्क में हूं'।

 ##

सब्जी बेच रही इंजीनियर को नौकरी दिलवाई

सोनू ने हाल ही में शारदा नाम की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद करते हुए उसकी नौकरी लगवाई थी। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और वो सब्जी बेचने पर मजबूर थी। जब एक यूजर ने सोनू से शारदा को नौकरी दिलवाने में मदद करने का आग्रह किया, तो सोनू ने उसे रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद।'

##

किसान के घर पहुंचाया था ट्रैक्टर

इससे पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक किसान के परिवार को ट्रैक्टर उपहार में दिया था। ये किसान बैल नहीं होने की वजह से अपनी बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। जब सोनू ने इस किसान का वीडियो देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस परिवार को बैल के जोड़े की जरूरत नहीं है... उन्हें एक ट्रैक्टर की जरूरत है। इसलिए आपको एक भेज रहा हूं। शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेत को जोत रहा होगा। खुश रहो।'

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था।

https://ift.tt/39H9gm3
गृहमंत्री देशमुख ने कहा-किसी भी हाल में सीबीआई को नहीं देंगे जांच, अंकिता लोखंडे से भी बिहार पुलिस करेगी पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच के लिए पूरी तरह से सक्षम है और वे किसी भी हाल में इस मामले को सीबीआई को नहीं सौंपने जा रहे हैं।

रिया चक्रवर्ती ने भी की थी सीबीआई जांच की अपील
खुद को सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड बताने वाली रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा चुकी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह को ट्विटर पर टैग कर उनसे इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही थी।

इन बड़े नामों ने की है सीबीआई जांच की मांग

रिया चक्रवर्ती से पहले अभिनेता शेखर सुमन, कंगना रनौत जैसे कलाकार भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। इनके अलावा बिहार से पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे कई लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। भाजपा की ओर से सांसद मनोज तिवारी और सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसे हत्या करार देते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की डिमांड रखी थी। सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मामले में ना सिर्फ सीबीआई जांच की पैरवी की बल्कि उस मामले की ठीक तरीके से जांच के लिए अपनी तरफ से एक वकील भी नियुक्त कर दिया। सुशांत केस के लिए स्वामी ने इशकरण भंडारी को अपना वकील बनाया और उन से मामले से जुड़ी सभी जरूरी दस्तावेज को इकट्ठा करने के लिए कहा. स्वामी ने उस जांच के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी तक को चिट्ठी भी लिखी थी।

बहन ने बताया क्यों परिवार नहीं कर रहा सीबीआई जांच की मांग
इस पूरे मामले को लेकर परिवार की ओर बुधवार को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी प्रतिक्रिया दी है। श्वेता के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने उनसे कहा, 'आप और आपका परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं। जबकि अगर आपकी फैमिली सीबीआई जांच की मांग करता है तो पूरा देश उन्हें सपोर्ट करेगा।'

यही नहीं उस शख्स ने आगे ये भी लिखा, 'केवल फैन्स ही मांग कर रहे हैं इसलिए सरकार ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन ऐसे कई सबूत हैं जिनसे साबित होता है कि सुशांत की मौत साजिश के तहत हुई है।' उस शख्स को जवाब देते हुए सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने कहा, 'हम मुंबई पुलिस की जांच के खत्म होने और रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहे हैं।'

पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी होगी पूछताछ
बिहार पुलिस अब इस मामले में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ करने जा रही है। पटना पुलिस के आईजी संजय सिंह के मुताबिक, अंकिता इस पूरे मामले की अहम कड़ी हैं और उनके पास सुशांत के सुसाइड से जुड़ी कई जानकारी है। पटना पुलिस की माने तो सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को अपनी मानसिक स्थिति से जुड़ी सारी जानकारी दी थी।

सुशांत ने चैट पर अंकिता को परेशान होने की बात बताई थी
अंकिता जब अपनी फिल्म मणिकर्णिका के प्रमोशन में व्यस्त थी उसी दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था। सूत्रों के मुताबिक, इसी दौरान दोनों के बीच मे चैट में काफी बात हुई थी। तभी काफी भावुक हो कर सुशांत सिंह ने अंकिता को बताया था कि वो रिया के साथ रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं, वो इसे खत्म करना चाहते है, क्योंकि रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी परेशान कर रही है। वो अपने ही घर में बंधक बनकर रह गए हैं।

अंकिता ने परिवार से शेयर किया सुशांत का मैसेज
सुत्रों के मुताबिक, अब अंकिता लोखंडे ने अपनी इस चैट को बिहार पुलिस और सुशांत के परिवार के साथ शेयर किया है। इसके अलावा भी रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच जो बातचीत होती सुशांत वो भी अंकिता को भेजते थे। अंकिता ने उस चैट के स्क्रीनशॉट भी उनके और सुशांत के बिहार पुलिस के साथ सांझा किया है। इसी के आधार पर अब बिहार पुलिस अपनी छानबीन करके सबूत इकट्ठा कर रही है।

14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका ​इलाज चल रहा था। वहीं अब उनकी विसरा रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के शरीर में किसी तरह का कोई जहर नहीं था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था- फाइल फोटो।

https://ift.tt/3gcD5gH
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं करेगी महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस ही करेगी जांच

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को हैंडओवर करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को हुई बैठक के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अनिल देशमुख ने आला अफसरों की बैठक बुलाई थी। जिसमें बिहार पुलिस की मुंबई में मौजूदगी पर भी गृहमंत्री ने चर्चा की।

इनकी उम्मीदों पर फिर पानी

सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वालों में सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, विधायक पप्पू यादव, शेखर सुमन, उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र अजीत पवार के बेटे पार्थ का नाम शामिल है। इसके अलावा सुशांत के लाखों फैन्स ने भी सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए इस केस की सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। अनिल देशमुख के फैसल के बाद इन सबकी आखिरी उम्मीद पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maharashtra Home minister Anil Deshmukh decides Sushant singh Rajput Suicide case will not transfer to Central Bureau of Investigation

https://ift.tt/30ZbR6R
ट्विटर के बाद अब खुद कंगना की टीम कर रही है उन्हें अरेस्ट करवाने की मांग, लिखा- 'आओ अरेस्ट करो, इससे मूवी माफिया का पर्दाफाश करना और आसान होगा'

सुशांत सिंह मामले में लगातार कंगना रनोट बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाते हुए उनके लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में कई लोग अब उनपर मौके का फायदा उठाने का इल्जाम लगा रहे हैं। इसे देखते हुए अब बुधवार को ट्विटर पर #arrestkanganaranaut ट्रेंड करने लगा है। लगातार इस तरह के ट्वीट सामने आते देख अब कंगना की टीम द्वारा भी उन्हें अरेस्ट किए जाने की मांग होने लगी है। उनका मानना है कि इससे कंगना ज्यादा आसानी से मूवी माफियाओं का पर्दाफाश कर पाएंगी।

'अरेस्ट कंगना रनोट' ट्रेंड होते ही कंगना की टीम ने ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकरा मूवी माफिया की पीआर टीम ने पैसे देकर अरेस्ट कंगना रनोट ट्रेंड करवा दिया। आओ कंगना को अरेस्ट कर लो इससे मूवी माफिया और उनके कामों का पर्दाफाश करना और आसान हो जाएगा। तो प्लीज अरेस्ट कंगना'।

इससे कंगना नहीं रुकने वालींः टीम

आगे टीम की तरफ से लिखा गया- 'जब क्रिमिनल केसेज, जान से मारने की धमकियां और कैरेक्टर पर दाग लगाए जाने पर कंगना नहीं रुकी तों #arrestkanganaranaut महज उन्हें और निर्धारित बनाएगा। अगर आप उसे सुशांत की तरह मरवा भी दोगे तो भी वो मूवी माफिया को खत्म करेगी। प्लीज अरेस्ट कंगना रनोट'।

##

लगातार इस बारे में अपनी राय पेश करते हुए कंगना की टीम द्वारा लिखा गया, 'हम चाहते कंगना अरेस्ट हो। चलो उसे अरेस्ट करके कोर्ट में ट्रायल चलाते हैं, सच सामने आना चाहिए। या तो उसे जीतना चाहिए और चंगू मंगू को सजा होनी चाहिए और अगर वो गलत है तो उसे इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए'।

##

क्यों ट्रेंड हुआ अरेस्ट कंगना रनोट

कंगना रनोट ने हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर एक ट्वीट लिखा जिसमें उन्होंने दीपिका की मेंटल हेल्थ से जुड़ी मुहिम पर निशाना साधा है। ऐसे में कई ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपमानजनक बातें लिखने पर नाराजगी जताई। देखते ही देखते लगभग 50 हजार लोगों ने अरेस्ट कंगना रनोट हैशटैग इस्तेमाल कर इसे ट्रेंड करवा दिया। इससे पहले सोमवार को सोनू सूद ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ लोग जो सुशांत से कभी जिंदगी में मिले भी नहीं वो उनकी मौत से माइलेज लेने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू का बयान सामने आते ही कई लोगों ने कंगना को जमकर ट्रोल किया था।

ट्विटर पर अब तक 50 हजार लोग कर चुके हैं ट्वीट।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Twitter, Kangana's team is now demanding to arrest her, wrote- It will make it easier to expose the movie mafia

https://ift.tt/39CSqVk
पूर्व रॉ अफसर का आरोप- पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के करीबी मुसर्रत के कहने पर जेएनयू के प्रोटेस्ट में शामिल हुई थीं दीपिका

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला, नेपोटिज्म विवाद के बाद बॉलीवुड में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व रॉ अफसर एनके सूद ने दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी के कहने पर जेएनयू प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। इसके लिए उन्हें बाकायदा 5 करोड़ रुपए भी मिले थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस साल की शुरुआत में यह वीडियो अपलोड किया था। सूद ने वीडियो में कहा कि दीपिका पादुकोण के कनेक्शन पाकिस्तानी नागरिक अनील मुसर्रत से हैं। 51 साल का अनील मैनचेस्टर में रहता है और रियल एस्टेट का कारोबारी है। सूद ने यह भी आरोप लगाया कि सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दीपिका ने 5 करोड़ रुपए लिए थे।

दीपिका को दुबई और कराची से कॉल आई थी

सूद ने कहा कि मुसर्रत के इमरान खान से भी काफी करीबी संबंध हैं। मुसर्रत ने इमरान के इलेक्शन कैंपेन में भी इन्वेस्टमेंट किया था। इसके अलावा इमरान के हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी मुसर्रत की हिस्सेदारी है। इसके तहत इमरान 50 लाख घर बनाना चाहते हैं। सूद ने आरोप लगाया कि जेएनयू जाने से पहले दीपिका को दो कॉल आए थे। एक कॉल कराची और दूसरा दुबई से आया था। मुसर्रत या उससे जुड़े किसी व्यक्ति ने दीपिका से अपील की थी कि वो जेएनयू जाएं।

##

छपाक की रिलीज से पहले जेएनयू पहुंची थी दीपिका

इसी साल की शुरुआत में दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं। इस दौरान यहां पर लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था। यहां पर उन्हें जेएनयू के छात्र रहे कन्हैया कुमार का समर्थन भी मिला था, जिसने फरवरी 2016 में जेएनयू कैंपस में संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू की मौत पर दुख जाहिर किया था।

अनिल कपूर पर भी मुसर्रत से कनेक्शन की बात कही

सूद ने कहा कि उनकी बेटी की शादी 2017 में हुई थी। इस प्रोग्राम में रनबीर सिंह, रितिक रोशन, सोनम कपूर, अनिल कपूर, सुनील शेट्‌टी और करन जौहर जैसी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान सूद को पता चला कि अनिल कपूर मुसर्रत को करीब 25 साल से जानते हैं। सूद ने कहा कि मुसर्रत भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है और उसने ही लंदन में एंटी सीएए प्रोटेस्ट को फंडिंग की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Allegations of former RAW officer NK SOOD- Deepika Padukone joined JNU's Protest at the behest of aneel Mussarat

https://ift.tt/2X4RQuM
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने दर्ज कराया मामला, पायल रोहतगी ने खुशी जताते हुए कहा, रिया तुम्हें अब बाकी जिंदगी जेल में सड़ना पड़ेगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद मामले में जबरदस्त मोड़ आया। सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और एक्स-मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

रिया पर सुशांत के पिता ने सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगाए हैं। परिवार के इस कदम से सुशांत के फैन्स ने राहत की सांस ली है।

एक्ट्रेस पायल रोहतगी भी खुश हैं जो कि सुशांत की मौत पर लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। रिया पर केस दर्ज किए जाने की खबर सुन पायल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।

रिया पर भड़कीं पायल

इस वीडियो में उन्होंने रिया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। वीडियो के कैप्शन में पायल ने लिखा, रिया तुम्हें अपनी बाकी जिंदगी जेल में सड़ना पड़ेगा।

वीडियो में पायल कहती हैं कि सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाकर बहुत ही साहसिक कदम उठाया है। साथ ही एफआईआर में रिया के खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए गए, पायल इसका भी जिक्र करती हैं। वह रिया के प्रति सहानुभूति जताने वाले सेलेब्स पर भड़कती दिखती हैं और रिया को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करती हैं। पायल ने वीडियो में रिया को गाली देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वह अपनी आगे की जिंदगी जेल में सड़ते हुए बिताएंगी और उन्हें कानून उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देगा।

यशराज प्रोडक्शन पर लगाए थे आरोप

पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने ट्विटर पर यशराज प्रोडक्शन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया था। एक वीडियो के जरिए पायल ने बताया, 'जब मैं छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों में जाने की कोशिश कर रही थी तो यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू ने मिलने से इनकार कर दिया था। जब मैंने बहुत मिन्नतें की तो शानू ने सिर्फ मुलाकात करने और फोटो देखने के लिए 5000 रुपए मांगे थे'।

आगे पायल ने कहा कि जब ये कास्टिंग एजेंट इंडस्ट्री में काम किए हुए लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं तो पता नहीं ये न्यूकमर्स के साथ क्या करते होंगे। ये उन्होंने यशराज द्वारा चलाई जा रही टैलेंट एजेंसी के बारे में कहा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death: Payal Rohatgi Says ‘Rhea U Need To ROT In JAIL

https://ift.tt/30WvOLQ
सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिया चक्रवर्ती, अपने खिलाफ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने वकील सतीश मनेशिंदे के जरिए एक याचिका लगाते हुए पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि केस को लेकर पटना पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश रही है और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।

इससे पहले सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया। रिया के खिलाफ पुलिस ने गैरजमानती धाराएं भी लगाई हैं।

गिरफ्तारी के डर से गायब हुईं रिया

मामला दर्ज होने के बाद रिया और उसके परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जब पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी। लेकिन उन्हें जानकारी दी गई कि वे और उनका परिवार यहां नहीं है।

इसके बाद बिहार पुलिस मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पहुंची। यहां सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की आत्महत्या से जुड़ी डिटेल्स, उनकी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट को भी मुंबई पुलिस से ले चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बिहार पुलिस सुशांत के सीए से भी इस मामले में पूछताछ करेगी।

बैंक डिटेल भी खंगालने वाली है बिहार पुलिस

मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पहुंचे बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम महिला पुलिस और बाकी मुंबई पुलिस के अन्य लोगों से मिल रहे हैं। बैक अकाउंट समेत उनके घरवालों से पूछताछ की जाएगी। स्क्रूटिनी जारी है और केस से जुड़ी सारी जानकारी कलेक्ट की जा रही है। सुशांत मामले में पटना पुलिस से 4 पुलिसकर्मी मुंबई में हैं।

बहन के साथ सुशांत कर फ्लैट पर जाएगी पटना पुलिस

सुशांत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम बांद्रा स्थित उस फ्लैट में भी जाएगी, जिसमें अभिनेता रहते थे। इस दौरान उनकी बहन मितू और उनके दोस्त महेश भी मौजूद रहेंगे। महेश वही शख्स हैं, जिनके साथ सुशांत कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू करने वाले थे।

रिया पर गैर जमानती धाराएं भी लगाईं

सुशांत के पिता की शिकायत पर दर्ज मामले में पटना की राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ पटना से 4 पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात की है।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर यह 7 आरोप लगाए हैं:

सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से बीमार कैसे हो गया?

यदि उसका इलाज चल रहा था तो हमसे लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई, जो जरूरी है?

रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाएं दीं, वह भी इस साजिश में शामिल है?

मानसिक हालत नाजुक होने पर रिया ने उसका ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया, वह सारे पर्चे साथ क्यों ले गई?

सुशांत के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से सालभर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किन खातों में गए?

सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलना बंद हो गईं?

दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty reached Supreme Court after the case was filed, petition seeking transfer of the case to Mumbai in Patna

https://ift.tt/33idsI3