बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, डायरेक्टर ने कहा- ठीक होने का इंतजार ताकि प्लाज्मा डोनेट कर सकें साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजामौली और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद राजामौली ने खुद को परिवार सहित होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी राजामौली ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था। दवाइयों के असर से जब बुखार कम हो गया तो उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ठीक होने पर प्लाज्मा डोनेट करेगा राजामौली का परिवार राजामौली ने अपनी पोस्ट में लिखा है- अभी परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हम लोग बेहद सावधानी बरत रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मेरे परिवार के सदस्य संक्रमण से पूरी तरह उबरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकें। वे चाहते हैं कि कोरोना से संक्रमित दूसरे लोगों का भी इससे इलाज हो सकें। अब तक इन सेलेब्स को हो चुका संक्रमण राजामौली के परिवार में वाइफ रमा, बेटा कार्तिकेय, बहू पूजा प्रसा और बेटी मयूखा शामिल हैं। राजामौली बेटी और पत्नी के साथ हैदराबाद में रहते हैं। लेकिन राजामौली की पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि बेटे और बहू उनके साथ हैं या नहीं। इनसे पहले अमिताभ बच्चन के परिवार, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, किरण कुमार, पार्थ समथान, मोहेना सिंह, श्रेनु पारिख, किरण कुमार, अनुपम खेर का परिवार का नाम कोरोना से संक्रमित हो चुका है। बात अगर राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे RRR की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। राजामौली की यह करीब 450 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म में रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Director SS Rajamouli and family tested Corona positive; director waiting to recover so that plasma can donate for others https://ift.tt/3jNO5U6

https://ift.tt/3jNO5U6

साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजामौली और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद राजामौली ने खुद को परिवार सहित होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी राजामौली ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हल्का बुखार था। दवाइयों के असर से जब बुखार कम हो गया तो उन्होंने अपना और परिवार का कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ठीक होने पर प्लाज्मा डोनेट करेगा राजामौली का परिवार

राजामौली ने अपनी पोस्ट में लिखा है- अभी परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हम लोग बेहद सावधानी बरत रहे हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मेरे परिवार के सदस्य संक्रमण से पूरी तरह उबरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकें। वे चाहते हैं कि कोरोना से संक्रमित दूसरे लोगों का भी इससे इलाज हो सकें।

अब तक इन सेलेब्स को हो चुका संक्रमण

राजामौली के परिवार में वाइफ रमा, बेटा कार्तिकेय, बहू पूजा प्रसा और बेटी मयूखा शामिल हैं। राजामौली बेटी और पत्नी के साथ हैदराबाद में रहते हैं। लेकिन राजामौली की पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि बेटे और बहू उनके साथ हैं या नहीं। इनसे पहले अमिताभ बच्चन के परिवार, कनिका कपूर, मोरानी परिवार, किरण कुमार, पार्थ समथान, मोहेना सिंह, श्रेनु पारिख, किरण कुमार, अनुपम खेर का परिवार का नाम कोरोना से संक्रमित हो चुका है।

बात अगर राजामौली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे RRR की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। राजामौली की यह करीब 450 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म में रामचरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 8 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Director SS Rajamouli and family tested Corona positive; director waiting to recover so that plasma can donate for others


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39BTau5
via

0 Comments