Hollywood: हैरी स्टाइल्स के साथ वक्त बिताने के लिए इतालवी सीखना चाहती हैं एशले Hollywood: हैरी स्टाइल्स के साथ वक्त बिताने के लिए इतालवी सीखना चाहती हैं एशले
Hollywood: हैरी स्टाइल्स के साथ वक्त बिताने के लिए इतालवी सीखना चाहती हैं एशले
https://ift.tt/307Qscq
सुशांत की बहन श्वेता ने की अभिनेता के लिए न्याय की मांग, बोलीं- अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कभी कुछ नहीं होगा

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अभिनेता की बहन श्वेता ने पहली बार अपने स्वर्गीय भाई के लिए न्याय की मांग की है। मंगलवार देर रात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसके साथ #जस्टिसफोरसुशांतसिंहराजपूत लिखा।

अमेरिका में रहने वाली श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी पोस्ट में सुशांत की एक फोटो शेयर करते हुए उसके साथ लिखा, 'अगर सच मायने नहीं रखता, तो कभी भी कुछ नहीं होगा। #जस्टिसफोरसुशांतसिंहराजपूत' उन्होंने जो फोटो शेयर किया, वो सुशांत की तेरहवीं पर उनके पटना स्थित घर पर लगाया गया था।

श्वेता ने बताया था- क्यों नहीं की थी सीबीआई जांच की मांग

इससे पहले हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पूछा था कि 'श्वेता आप और आपका परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहा है। अगर सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो पूरा देश इसका समर्थन करेगा। देखिए, केवल फैन ही इसकी मांग कर रहे हैं, इसलिए सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। यहां कई सारे सबूत हैं।' तो उसे जवाब देते हुए श्वेता ने लिखा था, 'हम मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने और उनकी रिपोर्ट्स आने का इंतजार कर रहे हैं।'

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया

सुशांत की मौत के मामले में बिलकुल नया मोड़ उस वक्त आ गया, जब रविवार को उनके पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया। रिया पर गैरजमानती धाराएं भी लगी हैं।

गिरफ्तारी के डर से गायब हुआ रिया का परिवार

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद मंगलवार को जांच के सिलसिले में पटना पुलिस की टीम मुंबई भी पहुंच गई। बुधवार को जब पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके पते पर पहुंची तो वो उनके परिवार को कोई सदस्य घर पर नहीं मिला।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर यह 7 आरोप लगाए हैं:

सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से बीमार कैसे हो गया?

यदि उसका इलाज चल रहा था तो हमसे लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई, जो जरूरी है?

रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाएं दीं, वह भी इस साजिश में शामिल है?

मानसिक हालत नाजुक होने पर रिया ने उसका ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया, वह सारे पर्चे साथ क्यों ले गई?

सुशांत के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से सालभर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किन खातों में गए?

सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलना बंद हो गईं?

दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स्वर्गीय सुशांत की बड़ी बहन श्वेता ने उनकी फोटो (बायां) शेयर करते हुए उनके लिए न्याय की मांग की।

https://ift.tt/3jNCg09
बाबुल सुप्रियो ने महेश भट्ट को ठहराया आलिया के ट्रोल होने का जिम्मेदार, बोले- 'इनके कमेंट्स के चलते आलिया को सोशल मीडिया की गंदगी झेलनी पड़ रही है'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई स्टारकिड्स को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है कि सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी मौत के बाद आलिया को फॉलो किया गया है। इस तस्वीर के सामने आते ही आलिया भट्ट को फिर एक बार भद्दे कमेंट्स और ट्रोलिंग सामना करना पड़ रहा है। इसपर भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने उनका समर्थन करते हुए महेश भट्ट को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

महेश को ठहराया आलिया की ट्रोलिंग का जिम्मेदार

बाबुल सुप्रियो ने आलिया भट्ट की ट्रोलिंग का जिम्मेदार उनके पिता महेश भट्ट को ठहराया है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, यहां दिक्कत है। जब महेश भट्ट जैसे समझदार सीनियर शख्स जो सुशांत से सिर्फ दो बार मिले हैं तो उन्हें ये हक किसने दिया कि वो सुशांत की तुलना परवीन बाबी से करें। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के कमेंट के चलते ही सुपर टैलेंटेड आलिया को सोशल मीडिया की गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।

आगे बाबुल सुप्रियो लिखते हैं, 'मैं आलिया के खिलाफ हो रही क्रिमिनल ट्रोलिंग को देखकर हैरान हूं। मुंबई पुलिस से उम्मीद करता हूं कि वो दोषियों को ढूंढकर गिरफ्तार करेगी। हां स्टारकिड्स को आसानी से लॉन्च किया जाता है मगर ये उनका टैलेंट है जो बताता है कि वो कामयाब है या फेल और आलिया ने साबित किया है कि वो टैलेंटेड है।

आलिया को सोशल मीडिया पर मिल रही थीं धमकियां

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई स्टारकिड्स समेत आलिया को भी लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। इस बात की जानकारी उनकी बहन शाहीन भट्ट ने दी थी। लगातार आते आपत्तिजनक कमेंट्स के बाद उनकी मां सोनी राजदान ने भी इसके खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था। गौरतलब है कि इससे बचने के लिए कई सेलेब्स अपने कमेंट सेक्शन बंद कर चुके हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Babul Supriyo accuses Mahesh Bhatt of Alia's being troll, said- 'Alia is facing social media dirt due to his comments'

https://ift.tt/2P4T2d5
कंगना रनोट ने उठाए भट्ट परिवार पर सवाल, बोलीं-महेश भट्ट सुशांत सिंह राजपूत की काउंसलिंग क्यों कर रहे थे?

बॉलीवुड में सक्रिय नेपोटिज्म गैंग पर लगातार हमले बोलने के बाद कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है। रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में भी कंगना ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री आउटसाइडर्स के साथ कितना बुरा बर्ताव करती है।

उन्होंने महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करन जौहर और अन्य बॉलीवुड हस्तियों पर निशाना साधा था। अब कंगना की टीम ने सुशांत की पर्सनल लाइफ में महेश भट्ट के हस्तक्षेप पर निशाना साधा है।

कंगना की टीम ने ट्विटर पर एक यूजर की बात का समर्थन करते हुए महेश भट्ट पर हमला बोला। उस यूजर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, 'रिया चक्रवर्ती ने एक तो धोखा देकर पैसा हड़प लिया, ऊपर से वो दो कौड़ी के महेश भट्ट को काउंसलर बना दिया, जिसके खुद के बच्चे डिप्रेशन में हैं, अल्कोहलिक है, एक वो डंब आलिया है, और एक आतंकवादी का दोस्त, खुद के बच्चों को काउंसलिंग क्यों नहीं देता वो बुड्ढा।'

इस यूजर की बात पर रिप्लाई करते हुए कंगना की ओर से उनकी टीम ने लिखा, 'इस बात को सामने लाने के लिए आपका धन्यवाद। पूजा ने कहा था कि शराब की लत से परेशान है। शाहीन भी डिप्रेशन में रह चुकी है। आलिया ने एंजाइटी की बात कही थी और बेटा राहुल आतंकी गतिविधियों में लिप्त था तो वो (महेश भट्ट) सुशांत की काउंसलिंग कैसे कर रहा था?'

महेश भट्ट पर लगाए थे आरोप

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना ने महेश भट्ट और उनके परिवार पर निशाना साधा हो। कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने महेश भट्ट की एक फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था तो वह मुझे पीटने वाले थे तब उनकी बेटी ने उन्हें रोका था और मैं किसी तरह उनसे बचकर निकली थी।'

आलिया पर किया कमेंट

कंगना आलिया भट्ट पर भी निशाना साधती रहती हैं। गली बॉय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया को मिलने पर कंगना ने कहा था कि यह अवॉर्ड खरीदा गया था। हाल ही में उन्होंने आलिया की एक पोस्ट की गई एक बचपन की फोटो पर भी कमेंट किया। आलिया ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'चलो थोड़ा प्यार फैलाते हैं। उनकी इस फोटो पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, दीया मिर्जा, बिपाशा बसु, जोया अख्तर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अदिति राव हैदरी, सोनी राजदान समेत कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपना प्यार दिया था।'

##

आलिया के फोटो पर रिएक्शन्स देख भड़की टीम कंगना रनोट ने 5 ट्वीट किए, जिनमें से पहले ट्वीट में उन्होंने सुशांत के बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'सुशांत की बहन ने इस फोटो को पोस्ट किया था, माफिया से जुड़े किसी जोकर ने इसे लाइक नहीं किया या सुशांत की क्यूटनेस पर कमेंट नहीं किया, क्यों? क्या बच्चे के रूप में वो प्यारा नहीं है?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranot raised questions on the Bhatt family, saying - Why was Mahesh Bhatt counseling Sushant Singh Rajput?

https://ift.tt/3jPjk0V
रिया चक्रवर्ती पर हुई एफआईआर के बाद अंकिता लोखंडे को मिला सुकून, रिएक्शन देते हुए लिखे दो शब्द- सच जीता

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे उनके मन में चल रही बात सामने आ गई है। उनकी इस पोस्ट को सुशांत सिंह के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती पर की गई एफआईआर से जोड़कर देखा जा रहा है। अंकिता ने लिखा है- सच जीत गया। अंकिता और सुशांत का 3 साल पहले ब्रेकअप हो गया था, जिसके बाद सुशांत का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था, रिया उनमें से एक हैं।

अंकिता की पिछली चार पोस्ट केवल सुशांत के लिए

अंकिता लोखंडे के लिए सुशांत का जाना किसी सदमें से कम नहीं रहा। अंकिता की पिछली चार पोस्ट्स पर गौर किया जाए तो वे केवल सुशांत के लिए ही रहीं। जिनमें अंकिता ने सुशांत के लिए दो बार जलते हुए दीये के साथ उन्हें चाइल्ड ऑफ गॉड लिखा था। वहीं एक पोस्ट उनकी आखिरी फिल्म की रिलीज से पहले की है। बात अंकिता और सुशांत के रिश्ते की करें तो 2013 में काई पो छे से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुशांत पहले टीवी एक्टर थे। वे पवित्र रिश्ता टीवी शो में अंकिता लोखंडे के को-एक्टर रहे।

##

गिरफ्तारी के डर से गायब हुईं रिया

मंगलवार को हुए पूरे घटनाक्रम के बाद एक्ट्रेस रिया और परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रिया पर गैरजमानती धारा भी लगी है। सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी। लेकिन उन्हें जानकारी दी गई कि वे और उनका परिवार यहां नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande Cryptic post after FIR against sushant singh rajput girlfriend Rhea Chakraborty

https://ift.tt/3gaKVrm
क्या गिरफ्तारी के डर से घर से गायब हुईं रिया चक्रवर्ती; बहन के साथ सुशांत के फ्लैट पर जांच के लिए बिहार पुलिस जाएगी

बिहार की पटना पुलिस ने फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सरगर्मी बढ़ गई है। एक्ट्रेस रिया और परिवार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्रों के मुताबिक, रिया पर एक गैरजमानती धारा भी लगी है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि गुरुवार को पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी। लेकिन उन्हें जानकारी दी गई कि वे और उनका परिवार यहां नहीं है।

दिशा सालियन की मौत की डिटेल ले रही बिहार पुलिस
फिलहाल, पटना पुलिस के अधिकारी मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर में बैठे हुए हैं और इस मामले में मुंबई पुलिस ने बातचीत कर रहे हैं। बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की पीआर/ मैनेजर रहीं दिशा सालियन की मौत की डिटेल क्राइम ब्रांच के दफ्तर से ले रही है। उन्होंने सुशांत की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट की कॉपी भी ली है। काफी पूछे जाने पर बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि फिलहाल अभी तक इस मामले में उनकी ओर से किसी से पूछताछ नहीं की गई है।

बहन के साथ सुशांत कर फ्लैट पर जाएगी पटना पुलिस
सुशांत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम बांद्रा स्थित उस फ्लैट में भी जाएगी, जिसमें अभिनेता रहते थे। इस दौरान उनकी बहन मितू और उनके दोस्त महेश भी मौजूद रहेंगे। महेश वही शख्स हैं, जिनके साथ सुशांत कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग शुरू करने वाले थे।

पटना पुलिस की टीम मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस से सुशांत की मौत से जुड़ी जानकारी ले रही है।

सुशांत के भाई ने कहा- गिरफ्तार कर रिया से पूछताछ करे पुलिस, सच सामने आ जाएगा
सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज कुमार बबलू ने मांग की है कि पुलिस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करे। सच सामने आ जाएगा। नीरज ने कहा कि एफआईआर में लगाए गए आरोप की जांच की जाए। रिया पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सही हैं। रिया से पहले से संबंध रहा है। रिया ने फ्रॉड किया है। अकाउंट से पैसे निकाल लिए। उसने सुशांत के साथ धोखाधड़ी की। उसे बरगलाने का काम किया। ये तमाम आरोप हैं।

बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले में सभी से पूछताछ करेंगे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई। परिजन के साथ ही एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीबीआई से कराने की मांग की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पटना पुलिस की टीम रिया के दिए पते पर पहुंची। लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थीं। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में जाते बिहार पुलिस के अधिकारी।

https://ift.tt/39DtWvk
सुशांत की मेंटल हेल्थ पर सवाल उठते देख दीपिका पादुकोण पर भड़कीं कंगना रनोट, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को रिमांड पर लेना चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए लोगों का नाम जुड़ता चला जा रहा है। सीबीआई जांच के लिए नियुक्त किए गए वकील ईशकरण भंडारी हाल ही में रिपब्लिक टीवी की एक बहस में शामिल हुए थे जहां उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की मौत के पहले दिन से ही एक पीआर टीम उनकी मेंटल हेल्थ पर टार्गेट कर रही हैं। ये सुनने के बाद कंगना रनोट ने सीधे दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है जो खुद मेंटल हेल्थ के लिए एक फाउंडेशन चलाती हैं।

कंगना रनोट ने हाल ही में एक टीवी चैनल की बहस रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'मुंबई पुलिस का बड़े तौर पर पर्दाफाश हुआ है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वो उनपर भरोसा नहीं करते। और बॉलीवुड में रिपीट आफ्टर मी गैंग, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को भी रिमांड में लेना चाहिए दीपिका पादुकोण'।

p>ट्विटर पर एक यूजर ने दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर किए गए कुछ पोस्ट शेयर किए हैं जो दीपिका ने सुशांत की मौत के बाद शेयर किए थे। इसके साथ यूजर ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'मास्टर कौन है'। इसके जवाब में कंगना की टीम से जवाब आया- 'रिंग मास्टर वो है जो बुली-वुड में सबसे ऊंचा और बड़ा है, जो फिल्मों और फेवर के लिए अपनी उंगलियों के पास चिल्लर रखता है'। इस ट्वीट में दीपिका और रिया को भी मेंशन किया गया है।

##

खुद डिप्रेशन से गुजरने के बाद दीपिका ने शुरू किया फाउंडेशन

दीपिका पादुकोण अपनी मेंटल हेल्थ पर बात करने से कभी कतराती नहीं हैं। उन्होंने अपने जिंदगी के बुरे वक्त का सामना किया और साथ ही अपने जैसे लोगों के लिए लिव, लव, लाफ फाउंडेशन की शुरुआत की है। सुशांत की मौत के बाद भी दीपिका ने लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक छोटी सी मुहिम चलाई थी जिसमें उन्होंने लोगों को डिप्रेशन से जुड़ी कुछ बातें बताईं और उन्हें खुलकर बात करने की सलाह दी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Seeing questions on Sushant's mental health, kangana ranaut targets deepika padukpne says- metal health ka dhandha

https://ift.tt/2D0SceO
सांप और सपेरे की कहानी बताकर ट्रोलर्स को एकबार फिर समझाइश दी, लिखा- जो महकता है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है

मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन का आज (बुधवार) वहां 19वां दिन है। एक दिन पहले अपने ब्लॉग के जरिए ट्रोलर्स को कड़ा संदेश देने का बाद उन्होंने एकबार फिर सांप और सपेरे की कहानी बताकर उन्हें हद में रहने की समझाइश दी। इसके अलावा बिग बी ने अपनी मोजड़ी की फोटो शेयर करते हुए उसकी तुलना नीदरलैंड्स की मोजड़ी के साथ की।

अपने ब्लॉग में ट्रोलर्स को नसीहत देते हुए बिगबी ने लिखा, 'ठोकना तो निश्चित है'। इसके बाद उन्होंने सांप और सपेरे की कहानी के बारे बताते हुए लिखा, 'वो साँप वाली कहानी तो याद होगी'।

'एक सपेरे का पालतू साँप, मालिक की सुरक्षा के लिए वहीं पास में बैठा रहता था। जो भी उधर से गुज़रे साँप उसे काट लेता था। लोगों ने शिकायत की कि ये तो बहुत ख़तरनाक मामला है, सपेरे को यहाँ से हटा देना चाहिए। जब सपेरे ने ये सुना तो उसको लगा कि अगर यहाँ से हटा दिया गया तो उसका धंधा बंद हो जाएगा। उसने साँप को बुलाया, और कहा चुपचाप बैठे रहना, काटना मत किसी को, नहीं तो निकाल दिए जाएँगे।'

'साँप ने यही मालिक की बात की, चुपचाप बैठा रहा। अब जो भी वहाँ से गुजरे, ये देख करके की साँप तो कुछ कर नहीं रहा, उसे डंडे से मारने लगे। साँप जान बचाने के लिए भागा वहाँ से, और पहुँच गया मालिक के पास। मालिक ने अपने साँप की दुर्दशा देख कर बहुत नाराज़ हुआ।

सपेरे ने पूछा, 'क्यूँ मार खाई तूने, उसने साँप तो फटकारा। साँप ने उत्तर दिया, मालिक आप ही ने तो कहा था की चुप चाप बैठे रहो, काटो मत, सो मैं चुपचाप बैठा रहा और क्यूँकि आपने काटने से मना किया था, मार खाता रहा, और अब मेरा ये हॉल लोगों ने कर दिया है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'मालिक ने साँप को दो झापड़ मारे और डाँटते हुए कहा : अबे साले, काटने से मना किया था, फुफकारने से थोड़ी ना !! समझ ने वाले समझ गए होंगे।।' आगे उन्होंने लिखा, 'और वो जिन्हें हिंदी चुनौती की तरह लगती है, उनके लिए कृपया हमारे विस्तारित परिवार के हिंदी विशेषज्ञ इसका अनुवाद करें या कहानी को उसके अर्थ और उसके कारण समेत इसे बताने का कारण स्पष्ट करें।'

जो जलता है वो खुद बुझ जाता है

इसके अलावा बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए बिगबी ने दीपक और अगरबत्ती की तुलना की और एकबार फिर हेटर्स को जवाब दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "एक हल्का सा हवा का झोंका जलते “दीपक” को बुझा सकता है पर “अगरबत्ती” को नहीं… क्योंकि जो “महकता” है वही पुरा जीवन आनंदित रहता है..., और जो “जलता” है वह खुद बुझ जाता है " ef (विस्तारित परिवार)

'विवेक' शब्द की महिमा बताई

इससे थोड़ी देर पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर 'विवेक' शब्द को लिखकर अंग्रेजी में इसका मतलब बताते हुए इसका महत्व बताया था। उन्होंन लिखा, 'विवेक शब्द का इस्तेमाल हर भारतीय भाषा में किया जाता है.... तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के लिए इसके पीछे 'अम' लगाया जाता है या पंजाबी, जट, मराठी, गुजराती, कश्मीरी आदि के लिए 'अह' लगाया जाता है... विवेक शब्द का मतलब समान ही रहता है।'

##

मोजड़ियों की तुलना की

इसके साथ ही उन्होंने ने सोशल मीडिया पर अपनी मोजड़ी की तुलना नीदरलैंड्स की मोजड़ी के साथ करते हुए लिखा था, 'नीदरलैंड्स की खूबसूरत डच मोजड़ी... और इन मुश्किल हालातों में मुझे गर्म रखने के लिए मेरी अपनी मोजड़ी...' उन्होंने दोनों मोजड़ियों की फोटो भी शेयर की थी।

##

पिता-पुत्र अस्पताल में, बहू-पोती घर पहुंची

अमिताभ बच्चन और और उनके बेटे अभिषेक को अस्पताल में भर्ती हुए 18 दिन बीत चुके हैं। आज 19वां दिन है। 11 जुलाई की शाम दोनों कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को तबीयत बिगड़ने के बाद आइसोलेशन वार्ड में एडमिट काराया गया था। 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद 11वें दिन यानी 27 जुलाई को मां-बेटी ठीक होकर घर पहुंच गई हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After telling the story of snake and snake, the trollers were once again explained, wrote - Whatever is important, the whole life is blissful

https://ift.tt/3gb5hk6
वकील का आरोप- मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी, चार महीने पहले पुलिस को रिया के बारे में आगाह किया गया था

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही थी। मुंबई में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसलिए यह केस पटना में दर्ज कराया गया।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सुशांत की मौत से 4 महीने पहले उनके पिता ने बांद्रा पुलिस के डीसीपी से रिया चक्रवर्ती को लेकर शिकायत की थी। इसमें उन्होंने रिया द्वारा सुशांत को परेशान करने की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

इस क्राइम के लिए रिया ने लंबी प्लानिंग की थी
विकास ने यह भी आरोप लगाया कि रिया, सुशांत के माइंड पर कंट्रोल कर रही थी और वह उनके परिवार से अभिनेता की बात नहीं करवाती थी। उसने पूरे परिवार को सुशांत से अलग कर दिया था। इस घटना के पीछे रिया की लंबी प्लानिंग थी। वह सारी मेडिकल फाइल लेकर चली गई थी। जब सुशांत अकेलापन महसूस कर रहे थे, तब रिया ने उनका फोन ब्लॉक कर दिया था।

मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी एफआईआर
विकास ने साफ किया कि सुशांत के परिवार को एफआईआर दर्ज कराने में डेढ़ महीने इसलिए लगे, क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इस जांच को दूसरी दिशा में ले जा रही है।

परिवार चाहता था कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे
यह भी कहा कि पटना में जब हम एफआईआर दर्ज कराने गए तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में परेशानी थी। हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे। विकास सिंह ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा। इशारों में उन्होंने यह कहा कि यह केस उनके निर्देश पर ही दर्ज हुआ है।

बिहार पुलिस ने नहीं दिया रिया को पूछताछ का नोटिस
मामले में पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी ने कहा- एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किनसे पूछताछ होगी। सुशांत के पिता ने जिनका भी नाम दिया, उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी को भी पूछताछ का नोटिस नहीं दिया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। परिजन के साथ ही एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीबीआई से कराने की मांग की।

मामले में सीबीआई जांच जरूरी: सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने ट्वीट करके कहा- अगर बिहार पुलिस सच में सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मौत की जांच करने के लिए गंभीर है तो इसके लिए सीबीआई जांच के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। क्योंकि दो राज्य की पुलिस एक ही केस की जांच नहीं कर सकती हैं।

सुशांत के पिता के 7 सवाल

सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से बीमार कैसे हो गया?

यदि उसका इलाज चल रहा था तो हमसे लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई, जो जरूरी है?

रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाएं दीं, वह भी इस साजिश में शामिल है?

मानसिक हालत नाजुक होने पर रिया ने उसका ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया, वह सारे पर्चे साथ क्यों ले गई?

सुशांत के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से सालभर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किन खातों में गए?

सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलना बंद हो गईं?

दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया?

रिया, भंसाली, आदित्य चोपड़ा समेत कई हस्तियों से पूछताछ
सुशांत मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, आदित्‍य चोपड़ा, कास्‍टिंग डायरेक्‍टर शानू शर्मा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, महेश भट्ट, रूमी जाफरी जैसे बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है। पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को मृत मिले थे। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अभिनेता की माैत फांसी के कारण दम घुटने से हाेने की बात सामने आई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा के एक फ्लैट में फांसी लगाकार जान दे दी थी। (इनसेट में) सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाए।

https://ift.tt/2CNQ7TJ
रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी, संजय दत्त का केस लड़ चुके वकील से कानूनी मदद ले रही हैं

सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने की पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बिहार पुलिस बुधवार को भी मुंबई में डटी है। इस मामले में रिया समेत उसके परिवार के तीन और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम है।

सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस ने रिया से पूछताछ की थी। इसके बाद और भी तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए। मामले की जांच जारी है। अब तक निष्कर्ष यही निकलकर आया कि मामला सुसाइड का है। अब जिस तरह सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं।

संजय दत्त का केस लड़ चुके वकील से मदद ले रही हैं रिया
रिया चक्रवर्ती आज अदालत में अपनी अग्रिम जमनात की अर्जी लगा सकती हैं। बीती रात जाने-माने वकील सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील आनंदिनी फर्नांडिस रिया के घर पहुंची थीं। सतीश माने शिंदे वही वकील हैं जो 1993 ब्लास्ट केस में अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान के कुछ केस लड़ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने वकील को अपना कंसेंट साइन करके दिया है जिसके बाद अब वो इस मामले में कानूनी मदद ले सकती हैं।

सुशांत की बहन ने मांगा न्याय
इस एफआईआर के बाद सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह किर्ती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और दिवंगत भाई को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने लिखा- अगर सच्चाई मायने नहीं रखती है तो कुछ भी कभी मायने नहीं रखेगा। उन्होंने हैशटैग के साथ जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत लिखा।

पिता का आरोप- सुशांत को ब्लैकमेल कर रही थी रिया
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए। कहा- रिया ने उनके बेटे को ब्लैकमेल किया था। अपने बयान में कहा- 'मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।'

घर से गहने और कागजात गायब करने का भी आरोप
सुशांत के पिता ने शिकायत में आगे कहा- जब रिया ने देखा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम होता जा रहा है तो रिया को लगा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है। बयान में दावा किया गया है कि आठ जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी। इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवर, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नंबर, सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई।

रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था
सुशांत के पिता ने आरोप लगाया- आठ जून को दिशा ने आत्महत्या कर ली थी। उसे रिया ने ही सुशांत के पास अस्थाई तौर पर सेकेट्री रखा हुआ था। इसके बाद मीडिया में काफी खबरें चलने लगीं और मेरे बेटे को काफी घबराहट होने लगी। मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन रिया ने मेरे बेटे का नंबर ब्लॉक कर दिया था। मेरे बेटे को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया दिशा की आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार न बता दे।

सुशांत की तीन कंपनियों में से दो में रिया डायरेक्टर थी
सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया से दो बार पूछताछ की है। एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। हलिया पूछताछ के दौरान रिया ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी। रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से ये अपील की थी।

सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थी। एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।

अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज
मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अभिनेता सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे। इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत कुछ समय पहले पट बांद्रा के एक फ्लैट में साथ रहते थे। दोनों मई 2019 से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। -फाइल फोटो।

https://ift.tt/3hOhHz4
टीम ने सेट पर मनाया सोनू सूद का जन्मदिन, अभिनेता ने प्रवासी रोजगार ऐप को शुरू करने के पीछे का कारण बताया

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लगभग 4 महीने बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है। इस शो के पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे, जो कि मुश्किल वक्त में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं। साथ ही अपने अन्य अच्छे कामों की वजह से भी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

सोनू ने न सिर्फ मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद की, बल्कि उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक सहायता भी की। हाल ही में उन्होंने प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च किया है और कपिल के शो में उन्होंने इसे शुरू करने के पीछे का विचार भी बताया। साथ ही उन्होंने इससे जुड़े कुछ किस्से भी सुनाए।

'इस ऐप को तैयार करने में हमें 2-3 महीने लग गए'

शो के दौरान जब कपिल ने सोनू से नए ऐप के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा, 'मजदूरों के लिए यात्रा का इंतजाम करने के दौरान मैंने उनसे पूछा था कि वो वापस कब लौटेंगे या फिर वो वापस लौटेंगे भी या नहीं। इस पर मुझे सभी से एक जैसा जवाब मिलता था कि यदि उन्हें काम मिला तो वो लौट आएंगे, नहीं तो वो अपने शहर में ही कुछ काम ढूंढ लेंगे। इससे मैं सोच में पड़ गया।'

आगे उन्होंने कहा, 'मैं खुद इंजीनियरिंग का विद्यार्थी रह चुका हूं और इसलिए मैंने अपनी टीम के साथ इस बात पर काम शुरू किया कि इन मजदूरों को ऐप के जरिए कैसे काम मिल सकता है। इस ऐप को तैयार करने में हमें 2-3 महीने लग गए। इस ऐप पर किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी कुशलता संवार सकता है और किसी दूसरे राज्य में जाकर अपने लायक काम हासिल कर सकता है। जब तक यह एपिसोड प्रसारित होगा, तब तक इस ऐप के जरिए 1 से 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका होगा।'

'जिन निर्देशकों के साथ काम किया है वो मेरे लिखने के शौक से वाकिफ हैं'

बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही सोनू सूद अच्छे डायलॉग भी लिख भी लेते हैं। फिल्म 'दबंग' का फेमस डायलॉग 'हम तुममें इतने छेद करेंगे' सोनू ने ही लिखा है। इस बारे में सोनू ने बताते हुए कहा, 'मुझे याद है हम लोग फिल्मालय में शूटिंग कर रहे थे और 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने के बाद वो हमारा पहला दिन था। मेरी डायलॉग लिखने में दिलचस्पी रहती है और मैंने जिन निर्देशकों के साथ काम किया है वो मेरे लिखने के शौक से वाकिफ हैं।'

'अभिनव कश्यप और मैं अच्छे दोस्त हैं और हम लोग लेखन में काफी प्रयोग करते रहते हैं। इसी दौरान इस डायलॉग का आइडिया आया, जिसके बाद अभिनव और मैंने मिलकर इसे तैयार कर लिया और इस तरह 'हम तुम में इतने छेद करेंगे...' डायलॉग बन गया। जब सलमान भाई ने इसे सुना तो उन्होंने अभिनव से कहा, 'यह डायलॉग बड़ा कमाल है लेकिन भूलना मत किसने लिखा है।'

'सोनू के डायलॉग से इम्प्रेस हुए सलमान खान'

सोनू ने आगे बताया, ''मुझे याद है हमारी शूटिंग चल रही थी और सलमान भाई और मैं एक साथ कार में सफर कर रहे थे। सलमान भाई ने ऐसे ही मुझसे पूछा, 'सोनू तू लंबा बड़ा है, तू कंफर्टेबल है ना?' मैंने कहा, 'कानून के हाथ और सोनू सूद की लात दोनों बहुत लंबी है भैया।' सलमान इस डायलॉग से इतने इम्प्रेस हुए कि हमने अगले ही दिन इसे लेकर शूटिंग की और इसे फिल्म में छेदी सिंह के डायलॉग में शामिल कर लिया- 'कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात, दोनों बहुत लंबी है भैया।"

सेट पर मनाया सोनू का जन्मदिन

इस शो में सभी कास्ट और क्रू ने एक एनजीओ के मेहमानों के साथ मिलकर सेट पर सोनू सूद का जन्मदिन (30 जुलाई) मनाया और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Team celebrates Sonu Sood's birthday on set, actor reveals reason behind launching Overseas Employment App

https://ift.tt/2P1lMU9
सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के 44 दिन बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। अभिनेता के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके मुताबिक, सुशांत को डर था कि कहीं रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन के सुसाइड केस में न फंसा दें। इतना ही नहीं, सिंह ने एक्ट्रेस पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने, उन्हें डराने-धमकाने और आर्थिक इस्तेमाल के लिए बंधक बनाने जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए हैं।

रिया ने नंबर ब्लॉक किया तो डर गए थे सुशांत

वायरल एफआईआर के मुताबिक, 8 जून को दिशा सलियन ने सुसाइड किया। इसके बाद जब मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें सुशांत की मैनेजर बताया गया तो अभिनेता को घबराहट होने लगी थी। उन्होंने रिया को फोन लगाया, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद सुशांत अंदर ही अंदर डरने लगे थे कि कहीं रिया उन्हें दिशा के सुसाइड के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें। कहीं उन्हें फंसा न दें।

सुशांत की बहन उन्हें समझाने 3-4 दिन साथ रहीं

सुशांत के पिता ने एफआईआर में लिखा है- "मेरी बेटी (जो मुंबई में ही रहती है) सुशांत के पास गई और वहां उसके पास 3-4 दिनों तक रही। उसे काफी समझाया और हौसला दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। क्‍योंकि मेरी बेटी के बच्चे छोटे हैं, इस कारण वह 3-4 दिनों बाद उसको समझा-बुझाकर वह चली गई। लेकिन इसके 2 दिन बाद (14 जून 2020 को) मेरे बेटे सुशांत ने आत्महत्या कर ली।"

'रिया और उनके परिजनों ने षड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी की'

सिंह ने आगे लिखा है, "रिया, उसके परिजन और उसके सहयोगी कर्मचारियों ने षड़यंत्र के तहत मिलकर मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी, बेईमानी की है और उसे काफी समय तक बंधक बनाकर दबाव से अपने आर्थिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है।" इसके आगे सिंह ने सिलसिलेवार तरीके से 7 प्वॉइंट्स में बताया कि रिया और उनके परिजनों के खिलाफ क्यों जांच होनी चाहिए।

मेडिकल रिपोर्ट्स लीक करने की धमकी देती थीं रिया?

सिंह ने एफआईआर के सबसे आखिरी प्वॉइंट में लिखा है, "मेरा बेटा सुशांत अपने दोस्त महेश (शेट्टी) के साथ ऑर्गेनिक खेती के लिए कुर्ग, केरला जाना चाहता था, जिसके लिए वो जमीन तलाश रहे थे। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया और सुशांत को धमकी दी कि मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया मे हाईलाइट कर दूंगी और अपने अच्छे रसूख के चलते तुम्हारा सब कुछ बर्बाद कर दूंगी। जब सुशांत ने उसका विरोध किया तो उसे लगा कि अब वह उसके किसी काम का नही रहा है। इसलिए रिया वहां से लेपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर पासवर्ड साथ लेकर चली गई।" सिंह के मुताबिक, यह सब दिशा सलियन के सुसाइड के पहले हुआ था।

केके सिंह का आरोप है कि वे पटना में रहते हैं। वहां से उन्होंने कई बार सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया, उनके परिजनों और सहयोगियों ने ऐसा नहीं होने दिया और न ही सुशांत को पटना जाने दिया।

25 जुलाई को दर्ज हुई एफआईआर

पटना सेंट्रल जोन के आईजी संजय कुमार ने बताया कि ये एफआईआर आज (28 जुलाई को) नहीं, बल्कि तीन दिन पहले 25 जुलाई को दर्ज कराई गई है। दर्ज कराने वाले स्वयं सुशांत के पिता केके सिंह है। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पटना में एफआईआर दर्ज कराने और इसकी जानकारी मीडिया से छुपाने की सलाह सिंह के वकीलों ने उन्हें दी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput feared that Rhea Chakraborty might implicate him in Disha Salian suicide case, Reveals In New FIR Lodged By Actor's Father

https://ift.tt/2X2KNTl