नामी एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का 55 साल की उम्र में निधन, अक्षय, शाहरुख, सैफ समेत कई कलाकारों के साथ किया था काम

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सोमवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया, जब नामी एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 55 साल थी। सीने में दर्द के बाद उन्हें रुबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। परवेज ने अंधाधुंध, बदलापुर, बुलेट राजा जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया था।

उनके पूर्व सहायक निशांत खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'सुबह उन्हें बड़ा दिल का दौरा आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कल रात सीने में दर्द महसूस हुआ था। वे अक्सर लोगों से कहते थे कि जीवन में हर किसी को दर्द से गुजरना पड़ता है और ये कोई बड़ी बात नहीं है। उनकी टीम उन्हें टाइगर कहकर बुलाती थी, क्योंकि वे कभी किसी दर्द पर प्रतिक्रिया नहीं देते थे।'

असिस्टेंट एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया

परवेज खान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पिता फजल खान एक स्टंट डायरेक्टर थे और परवेज ने उनके अलावा अपने भाई उस्मान खान से एक्शन की कला सीखी। उन्होंने एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्षी मास्टर के सहायक के रूप में करियर की शुरुआत की और उनके साथ अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' (1992), शाहरुख खान की 'बाजीगर' (1993) और बॉबी देओर की सोल्जर (1998) जैसी फिल्मों में काम किया।

करियर में कुल 56 फिल्मों में काम किया

साल 2004 में आई निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'अबतक छप्पन' से उन्होंने स्वतंत्र एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया और इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया। श्रीराम राघवन के साथ उन्होंने जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर, अंधाधुंध जैसी फिल्में कीं। उन्होंने अपने करियर में कुल 56 फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और पोती है।

हंसल मेहता ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी

साल 2013 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'शाहिद' में परवेज के साथ काम कर चुके फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अभी-अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान नहीं रहे। हमने शाहिद में साथ काम किया था, जहां उन्होंने सिर्फ एक टेक में दंगों के सीक्वेंस को अंजाम दिया था। बहुत ही योग्य, ऊर्जावान और अच्छे आदमी थे। RIP परवेज। आपकी आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है।'

मनोज वाजपेयी ने वीडियो क्लिप शेयर की

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'उनके परिवार के लिए हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म 'जॉनी गद्दार' की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें परवेज भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

 ##

राजीव खंडेलवाल ने भी दुख जताया

परवेज के साथ फिल्म 'आमिर' में काम कर चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'एक और झटका। एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का निधन, जिनके साथ मेरी बहुत सी अद्भुत यादें हैं। उनके परिवार को शक्ति मिले।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Action director of Bollywood films like Andhadhun, Badlapur, AB Tak Chhappan, Johnny Gaddaar, Parvez Khan passes away on Monday at 55 after suffering a massive heart attack.

https://ift.tt/2OWQMVa
फिल्ममेकर करन जौहर से इसी सप्ताह होगी पूछताछ,उनसे सुशांत के साथ की गई फिल्म 'ड्राइव' के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में इस सप्ताह फिल्ममेकर और धर्मा प्रोडक्शन के हेड करन जौहर से पूछताछ की जाएगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से यह ट्वीट किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस करन जौहर से सुशांत के साथ की गई उनकी फिल्म 'ड्राइव' के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी मांगी है।

कंगना ने उठाया था महाराष्ट्र सरकार पर सवाल

इस केस में अब तक करन जौहर से पूछताछ नहीं होने पर शनिवार को कंगना रनोट की टीम ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, "पुलिस उन्हें कभी नहीं बुलाएंगी, क्योंकि वे आदित्य उद्धव ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। यह उनकी सरकार है और उन्होंने कंगना के इंटरव्यू से पहले यह केस बंद कर दिया था। यह इस बात का सबूत है कि वे अपने दोस्तों को बचा रहे हैं।"

##

कंगना सुशांत की मौत के बाद से ही करन जौहर पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने करन पर आरोप लगाया है कि वे नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं, जिससे परेशान होकर सुशांत ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। इतना ही नहीं, कंगना यह दावा भी कर चुकी हैं कि करन ने जानबूझकर अपनी फिल्म 'ड्राइव' को थिएटर्स की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर सुशांत को फ्लॉप स्टार साबित करने और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने दिए थे करन से पूछताछ के संकेत

रविवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि सुशांत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और करन जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो खुद करन जौहर को भी हाजिर होने के लिए कहा जा सकता है। हालांकि, पुलिस ने करन के मैनेजर को नहीं, बल्कि उनकी कंपनी के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार को उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

##

अनिल देशमुख के बयान पर भी भड़की थीं कंगना

जब कंगना ने अनिल देशमुख के बयान में सुना कि करन जौहर की बजाय उनके मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है तो वे भड़क गई थीं। उनकी टीम ने ट्विटर पर लिखा था, "तो करन जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करन जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की जांच का मजाक बनाना बंद करो।"

##

अब तक 38 लोगों से हो चुकी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या की थी। साथ पुलिस जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? और उन्होंने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस 38 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:-

सोमवार (27 जुलाई) को फिल्ममेकर महेश भट्ट से लगभग 2 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों ने बताया कि महेश भट्ट से पुलिस ने सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में सवाल-जवाब किए। वे दोपहर 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और 2 बजे तक उनसे पूछताछ हुई। हालांकि, पुलिस स्टेशन के बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

23 जुलाई को पुलिस ने सुशांत के दोस्त और फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया था। जाफरी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 6 महीने पहले सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात पता चली थी, अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उन्हें ये बात बताई थी।

21 जुलाई को मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। सुशांत के करीबियों ने आरोप लगाया है कि राजीव मसंद सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रिव्यू देते थे। साथ ही वे किसी के इशारे पर उनके खिलाफ निगेटिव ब्लाइंड आर्टिकल भी लिख रहे थे। सुशांत इसे लेकर दुखी और परेशान रहते थे।

इससे पहले सुशांत का इलाज कर रहे तीन साइकैट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट के बयान दर्ज किए गए थे। एक साइकैट्रिस्ट ने बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, बाकी डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी जिंदगी काफी तनाव भरी थी। हालांकि, सुशांत को यह तनाव क्यों था? इसका जवाब कोई भी डॉक्टर नहीं दे सका।

यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से मुंबई पुलिस ने वर्सोवा थाने में पूछताछ की थी। दरअसल, सुशांत ने चोपड़ा के साथ तीन फिल्में 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पानी' साइन की थी। लेकिन 'पानी' बन नहीं सकी। आदित्य से इसे लेकर ही सवाल-जवाब किए गए। इसमें उन्होंने कहा कि यह फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते नहीं बन पाई।

शेखर कपूर अपना बयान मुंबई पुलिस को मेल कर चुके हैं। इसमें उन्होंने लिखा था कि 'पानी' बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। शेखर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

'पानी' के लिए सुशांत ने संजय लीला भंसाली की चार फिल्में छोड़ी थीं। यह खुलासा भंसाली ने पुलिस को दिए बयान में किया। उन्होंने कहा, "मैंने सुशांत को जो चार फिल्में ऑफर की थीं, वे 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड' (जो बनी नहीं) और 'पद्मावत' थीं। 'रामलीला' के वक्त सुशांत YRF के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और 'पानी' के लिए वर्कशॉप ले रहे थे। इसी तरह 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड', और 'पद्मावत' (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को अप्रोच किया था, लेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से 'पानी' को दे रखी थीं।'

इन सबके के अलावा यशराज फिल्म के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, को-स्टार और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ ही चुकी है।

शेखर कपूर और कंगना रनोट ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है। कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास समन आया है, लेकिन फिलहाल वे अपने होमटाउन मनाली में हैं। इसलिए बयान दर्ज कराने नहीं जा सकतीं।

सुशांत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

सुशांत की बहन की भावुक पोस्ट:श्वेता ने साझा की सुशांत की मौत से 4 दिन पहले की व्हाट्सऐप चैट, यह भी बताया कि एक भाई की मौत बचपन में ही हो गई थी

सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई:कंगना रनोट के सपोर्ट में आए शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- उनके खिलाफ वे लोग ही बोल रहे, जो उनकी सफलता से जलते हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'ड्राइव' में काम किया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/30TbrPs
संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा, 'केजीएफ 2' से अधीरा का पहला लुक होगा जारी

साल 2018 में रिलीज हुए केजीएफ मूवी के पहले चैप्टर के बाद से ही फैंस को दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। जहां पिछली फिल्म में साउथ स्टार्स नजर आए थे वहीं अब केजीएफ चैप्टर 2 में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और रवीना टंडन भी हैं। एक लंबे इंतजार के बाद अब मेकर्स संजय दत्त के जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देने जा रहे हैं। ट्रेंड जानकारों की माने तो मेकर्स अधीरा का किरदार निभाने वाले संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिलीज करने जा रहे हैं।

केजीएफ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्टर के जरिए बताया है कि 29 जुलाई को सुबह 10 बजे फैंस को कुछ खास मिलने वाला है। पोस्टर के साथ प्रशांत लिखते हैं, 'इकलोता रास्ता, क्रूर रास्ता है'।

वहीं दूसरी तरफ फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आगे की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'घोषणा- अधीरा सामने आने वाला है। 29 जुलाई 2020 सुबह 10 बजे। फिल्म में संजय दत्त अधीरा के नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग फिल्म में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला और एक्शन देखने मिलेगा।

##

महामारी के चलते पूरी नहीं हुई फिल्म की शूटिंग

केजीएफ चेप्टर 2 की शूटिंग महामारी के चलते रुकी हुई है। फिल्म का कुछ हिस्सा अभी बचा हुआ है जिसे शूट करने में 20 से 25 दिन लगेंगे। जल्द ही मेकर्स इसे पूरा करने की तैयारी में हैं। फिल्म को इस साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था मगर मौजूदा स्थिती देखते हुए इसके पोस्टपोन होने के आसार हैं। फिल्म को कन्नड़, हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयाली भाषा में रिलीज किया जाएगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी केजीएफ 2

देशभर के सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं ऐसे में खबरें थीं कि केजीएफ 2 को डिजिटली रिलीज किया जाएगा हालांकि ये खबरें गलत हैं। एक इंटरव्यू के दौरान लीड एक्टर यश ने बताया कि फिल्म को बड़े परदे के मुताबिक ही बनाया गया है और इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स ने फैसला किया है कि सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ केजीएफ चेप्टर 2

डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा की गई घोषणा के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जहां कुछ का फिल्म का पहला लुक और टीजर आने के बाद फैंस को ट्रेलर की उम्मीद है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के फैंस ने हैशटैग केजीएफ2 ट्रेंड करवा दिया है। इस हैशटैग के साथ अब तक 84 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ केजीएफ चैप्टर 2

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

KGF 2: Fans will get a special gift on Sanjay Dutt's birthday, Adheera's first look will be released from KGF 2 on 29 july

https://ift.tt/3jMNuBZ
सुशांत की मौत का फायदा उठाने वाले सेलेब्स पर सोनू सूद ने उठाए सवाल, बोले-जो लोग सुशांत से कभी नहीं मिले, वो डिबेट में हिस्सा ले रहे, यह ठीक नहीं है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सेलेब्स पर इस मामले पर बात करके पब्लिसिटी बटोरने के आरोप लग रहे हैं। अपने पर्सनल फायदे के लिए सुशांत की मौत का फायदा उठाने वालों पर सोनू सूद ने भी सवाल उठाए हैं।

रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा, 'कई लोग सुशांत की मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पटना में रह रहे उनके परिवार के बारे में एक बार सोचिए, वो किस दर्द से गुजर रहे होंगे। जो लोग जिंदगी में सुशांत से कभी नहीं मिले, वो अब डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं, यह ठीक नहीं है।'

कंगना ने कहा था, सुशांत से कभी नहीं मिली

सोनू का इशारा कंगना रनोट पर था या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन कंगना ही हैं जो सुशांत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कैंपबाजी, गुटबाजी की बात कहकर कई लोगों पर लगातार हमले बोल रही हैं। हालांकि, पिछले दिनों एक बात मानी थी कि वह सुशांत से कभी नहीं मिलीं।

कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं और सुशांत कभी नहीं मिले, लेकिन हम हमेशा क्लोज थे। सुशांत ने शायद मेरी कोई बर्थ-डे पार्टी अटेंड की होगी लेकिन मेरी उनसे कभी बात नहीं हुई। मुझे अंकिता लोखंडे से सुशांत के बारे में जानकारी मिलती रहती थी।'

अंकिता सुशांत की 6 साल तक गर्लफ्रेंड थीं। उन्होंने कंगना के साथ मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में काम किया था।

सोनू ने छोड़ दी थी मणिकर्णिका

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में पहले सोनू सूद भी काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी थी। दरअसल, कंगना ने आधी से ज्यादा शूटिंग के बाद बतौर डायरेक्टर फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल ली थी जिसके बाद सोनू और उनके बीच कुछ विवाद हुए और फिर उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि सोनू महिला निर्देशक के अंडर में काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood comments on people ‘trying to get mileage’ out of Sushant Singh Rajput’s death

https://ift.tt/3f4GFs2
बैल की जगह बेटियों को लगाकर खेत जोतने वाले किसान के घर सोनू ने पहुंचाया ट्रैक्टर, बोले- ये वक्त आगे आकर किसानों की मदद करने का

हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद ने एकबार फिर अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक किसान के परिवार को ट्रैक्टर उपहार में दिया है। ये किसान बैल नहीं होने की वजह से अपनी बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। सोनू का कहना है कि इस वक्त हर किसी को आगे आकर देश के किसानों की मदद करना चाहिए।

इस किसान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ले गांव में टमाटर किसान अपनी बेटियों को लेकर हल जोतने के लिए मजबूर है, क्योंकि उसके पास बैलों को किराये पर लेने के लिए पैसे नहीं है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछली बार उसे भारी नुकसान हुआ था। हाथ में नकदी नहीं होने के बाद उसने उदासी के साथ खरीफ के मौसम की तैयारी शुरू कर दी है। #आंध्रप्रदेश

सोनू बोले- शाम तक आपके पास ट्रैक्टर होगा

रविवार को किसान के इस वीडियो को जब सोनू ने देखा तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस परिवार को बैल के जोड़े की जरूरत नहीं है... उन्हें एक ट्रैक्टर की जरूरत है। इसलिए आपको एक भेज रहा हूं। शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेत को जोत रहा होगा। खुश रहो।'

सोनू ने पूरा किया अपना वादा

जैसा कि सोनू ने अपने ट्वीट में कहा था कि शाम तक किसान परिवार के पास ट्रैक्टर होगा, उन्होंने अपना वादा पूरा किया और उस परिवार को नया ट्रैक्टर मिल गया। जिसके बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौसला

नायडू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सोनू सूद जी से बात की और चित्तूर जिले के नागेश्वर राव परिवार के लिए ट्रैक्टर भेजने के उनके प्रेरक प्रयासों की सराहना की। परिवार की दुर्दशा को देखकर मैंने उनकी दोनों बेटियों की शिक्षा का प्रबंध करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का फैसला किया है।'

##

सोनू ने व्यक्त किया आभार

नायडू को जवाब देते हुए सूद ने लिखा, 'उत्साह बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद सर, आपकी दयालुता सभी को आगे आकर और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगी। आपके मार्गदर्शन में लाखों लोगों को अपने सपनों को हासिल करने का एक रास्ता मिल जाएगा। प्रेरित करते रहें सर। मैं जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद करता हूं।'

##

देश के किसानों को बचाने का वक्त है

सोमवार को इस घटना से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए सूद ने लिखा, 'मुझे खुशी है हम उनके जीवन में ये बदलाव ला सके। इस समय हर किसी को आगे आकर अपने देश के किसानों को बचाना चाहिए।'

##

चाय की दुकान चलाते थे राव

पीड़ित किसान का नाम नागेश्वर राव है, जिनकी बड़ी बेटी बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, वहीं दूसरी बेटी दसवीं पास है। कुछ वक्त पहले तक राव मदनपल्ले में चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद उनका धंधा बंद हो गया। जिसके बाद वे वापस अपने महालराजपल्ले गांव लौट आए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बेटियों को हल में लगाकर खेत जोतता किसान और सोनू सूद द्वारा पहुंचाया गया नया ट्रैक्टर।

https://ift.tt/2EoI7ZH
डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे ने की सीबीआई जांच की मांग, अनिल देशमुख को सौंपा एक पत्र; गृह मंत्री पहले सीबीआई जांच से मना कर चुके हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को एक पत्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंपा है।

बता दें कि खुद गृह मंत्री अनिल देशमुख इस मामले में सीबीआई जांच नहीं करवाने की बात कह चुके हैं। अब पार्थ के इस पत्र के बाद देखना होगा कि उनका अगला रुख क्या रहता है।

पार्थ पवार का गृह मंत्री को सौंपा पत्र
गृह मंत्री को सौंपे अपने पत्र में पर्थ ने लिखा है,"अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर है। सुशांत की मौत उन भारतीय युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं की मौत को दर्शाती है, जो इन्हें पूरा करने के लिए मुंबई आये थे। मुझे कई ई-मेल, संदेश और फोन कॉल प्राप्त हुए हैं, जिसमें बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के युवा शामिल हैं। मैं समझता हूं कि इस देश का युवा तार्किक और निष्पक्ष हैं। इसलिए, मैं अपने देश के युवाओं की आवाज पर आपसे इस संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इस मामले की जांच सौंपने का आग्रह करता हूं।"

मुंबई पुलिस की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा
पत्र के आखिर में पर्थ ने यह भी कहा,"हमें मुंबई पुलिस की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है लेकिन, केंद्रीय जांच ब्यूरो को उक्त जांच देकर हम इस मामले में उचित न्याय कर सकते हैं।" उन्होंने कहा,"मुझे उम्मीद है कि आपका दफ्तर इस केस की अर्जेंसी और लोगों की भावनाओं का ख्याल रखेंगा।"

सुशांत की मौत की सही जांच होनी चाहिए
इस पत्र को ट्विटर पर जारी करते हुए पर्थ पवार ने लिखा,"सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सही जांच होनी चाहिए, यह पूरे देश, विशेषकर युवाओं की भावना है। मैंने गृह मंत्री अनिल देशमुख से राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच शुरू करने का अनुरोध किया है।"

पार्थ पवार का ट्वीट ....

गृह मंत्री ने सीबीआई जांच से किया था साफ इनकार
इससे पहले 17 जुलाई को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था,"मुंबई पुलिस अभिनेता की मौत के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले को सीबीआई को देने की कोई आवश्यकता नहीं। हमारे पुलिस अधिकारी मामले की सही दिशा में जांच करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बिजनेस में दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस अब तक इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश, छाबड़ा और राजपूत के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।"

रिया चक्रवर्ती भी कर चुकी हैं सीबीआई जांच की मांग
इससे पहले उनकी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन दबावों ने राजपूत को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

अब तक 38 लोगों से हुई पूछताछ

सुशांत के सुसाइड मामले में अब तक 38 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ताजा नाम फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट का है। सोमवार को महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो घंटे तक पूछताछ की गई। अब मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व से पूछताछ की जाएगी। इनसे पहले उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर समेत कई नामचीन चेहरे अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राकांपा नेता पार्थ पवार और गृह मंत्री अनिल देशमुख के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई है। पार्थ, देशमुख को सीबीआई जांच का पत्र सौंपते हुए।

https://ift.tt/3jJLU3R
एआर रहमान के बाद ऑस्कर विनर साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने बयां किया दर्द, बोले-बॉलीवुड में नहीं मिला काम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म और कैम्पबाजी पर बहस के बीच ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपने विचार रखे थे। उनका कहना था कि बॉलीवुड में एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैलाकर उनको काम मिलने में रोड़े अटका रही है।

अब रहमान के साथ स्लमडॉग मिलिनेयर में काम कर चुके साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसुल पुकुट्टी ने अपना दर्द बयां किया है।

रेसुल ने कहा है कि ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं दिया गया। रेसुल ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए 2009 में ऑस्कर जीता था।

ब्रेकडाउन के करीब पहुंच गए थे रेसुल

रेसुल ने एक ट्वीट में फिल्ममेकर शेखर कपूर को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'डियर शेखर कपूर, इस बारे में मुझसे पूछिए। मैं ब्रेकडाउन के करीब चला गया था क्योंकि ऑस्कर जीतने के बाद हिंदी फिल्मों में कोई मुझे काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मेरा हाथ थामा।'

रेसुल ने आगे लिखा, 'कुछ प्रोडक्शन हाउस ने मेरे मुंह पर कह दिया था कि ‘हमें आपकी जरूरत नहीं’ लेकिन फिर भी मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं। इसने मुझसे सपने देखना सिखाया। कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे थे जिन्होंने मुझपर भरोसा दिखाया, वो अब भी मुझपर भरोसा करते हैं। मैं आसानी से हॉलीवुड शिफ्ट हो सकता था लेकिन नहीं हुआ। इंडिया में मेरे काम ने मुझे ऑस्कर दिलाया। कई लोग ऐसे हैं जो आपका मनोबल गिराते हैं लेकिन मुझे अपने लोगों पर किसी से भी ज्यादा भरोसा है।’

रेसुल आगे लिखते हैं, ‘मेरी पोस्ट मेरी टाइमलाइन पर नहीं दिख रही है इसलिए इसे दोबारा पोस्ट कर रहा हूं ताकि गलत अर्थ ना निकाला जाए। नेपोटिज्म का डिस्कशन जिस दिशा में बढ़ रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं इसलिए शांति रखिए। मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रहा हूं कि उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में नहीं लिया।’

रेसुल ने यह जवाब शेखर कपूर को इसलिए दिए क्योंकि रहमान की बातों पर अपना रिएक्शन देते हुए शेखर ने अपनी ट्वीट में लिखा था, ‘आपको पता है कि समस्या क्या है एआर रहमान? यह कि आपने ऑस्कर जीता। ऑस्कर मिलने के बाद बॉलीवुड में करियर खत्म हो जाता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि आपमें ज्यादा टैलेंट है जो बॉलीवुड हैंडल नहीं कर सकता।’

इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए रहमान ने लिखा था, ‘खोया पैसा वापस आ जाता है, खोयी प्रसिद्धि भी वापस मिल जाती है लेकिन जिंदगी का बीता समय कभी वापस नहीं आता। अब आगे बढ़ते हैं। हमारे पास करने के लिए कई बड़े काम हैं।’

##

क्या कहा था रहमान ने?

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में संगीत देने वाले एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है।'

'दिल बेचारा' के बारे में बताते हुए रहमान ने कहा, 'जब मुकेश छाबड़ा (दिल बेचारा के डायरेक्टर) मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में ही चार गाने बनाकर दे दिए। तब उन्होंने मुझसे कहा, 'सर, जाने कितने लोगों ने कहा कि मत जाओ, उनके (एआर रहमान) पास मत जाओ और इसके लिए मुझे कई कहानियां भी सुनाईं'।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Resul Pookutty says no one gave him work in Hindi films after Oscar win

https://ift.tt/3g3qKvv
ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहीं ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ऐश्वर्या के पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी है।

अभिषेक ने ट्वीट में लिखा है, "आपकी सतत दुआओं के लिए शुक्रिया। हमेशा के लिए आभारी। शुक्र है कि ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे घर पर ही रहेंगी। मैं और मेरे पिता मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अस्पताल में रहेंगे।"

11वें दिन हुई छुट्टी

46 साल की ऐश्वर्या और 8 वर्षीय आराध्या की कोविड रिपोर्ट 12 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। लेकिन लक्षण दिखाई न देने के कारण दोनों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। हालांकि, 17 जुलाई को मां-बेटी की तबियत बिगड़ी तो उन्हें नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वे वहां पूरे 10 दिन रहीं और 11वें दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अमिताभ-अभिषेक 17 दिन से हॉस्पिटल में

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक हल्के लक्षण दिखने के बाद 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। अभी तक उनकी हेल्थ को लेकर अस्पताल प्रशासन या बच्चन परिवार की ओर से कोई अपडेट नहीं आई है। सिवाय इसके कि वे कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।

बंगले से हटाए गए कंटेनमेंट जोन के पोस्टर

रविवार को बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा, जनक और प्रतीक्षा के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के पोस्टर हटा दिए थे। ये पोस्टर अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन बंगलों को सैनेटाइज करने के बाद लगाए गए थे, जो 14 दिन तक लगे रहे।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

12 जुलाई को ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

https://ift.tt/32UI8Pf
महेश भट्ट ने नहीं फेंकी थी कंगना पर चप्पल, एक्ट्रेस के आरोप पर राइटर शगुफ्ता बोलीं- पूरी यूनिट के सामने सिर्फ डांट पड़ी थी, अब वो कहानी जोड़ रही है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट बॉलीवुड की नामी हस्तियों पर आरोप लगाकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने वो लम्हे फिल्म के ट्रायल पर उनसे अपशब्द कहते हुए उनके ऊपर चप्पल तक फेंक दी थी। अब मामला बढ़ते ही मूवी राइटर शगुफ्ता रफीक ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि महेश ने एक्ट्रेस को डांटा जरूर था मगर जो वो बता रही हैं सब गलत है।

शगुफ्ता पिछले 13 सालों से महेश भट्ट की कंपनी में बतौर राइटर काम कर रही हैं। महेश पर चप्पल फेंकने के आरोपों पर टाइम्स ऑफ इंडिया से शगुफ्ता ने कहा, 'साल 2006 में वो लम्हे फिल्म की ट्रायल के दौरान महेश भट्ट ने तेज आवाज में उनसे बात जरूर की थी, मगर वो इसलिए क्योंकि कंगना लेट आई थीं। उस समय शूटिंग में कुछ दिक्कतें चल रही थीं और उन्होंने एक फिल्म ठुकरा दी थी। मगर अब वो पास्ट में जा रही हैं और उसमें बातें जोड़ रही हैं जो कभी हुई ही नहीं।

आगे उन्होंने कहा, 'ट्रायल शो के समय मोहित सूरी, महेश भट्ट समेत फिल्म की पूरी यूनिट और स्टार कास्ट मौजूद थी। मैं भी इसकी गवाह रही हूं कि महेश भट्ट ने कंगना पर बहुत चिल्लाया था मगर जो उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं वो ऐसा कभी कर ही नहीं सकते'।

अगर उन्हें महेश से प्रॉब्लम थी तो विशेष फिल्म्स के साथ काम क्यों किया

शगुफ्ता रफीक ने साल 2009 में आई फिल्म 'राजः द मिस्ट्री कन्टीन्यू' फिल्म भी लिखी है जिसमें कंगना ने लीड रोल निभाया है। कंगना के आरोपों पर शगुफ्ता का कहना है कि अगर इस तरह का कोई वाक्या कभी हुआ था या अगर उन्हें महेश से कोई दिक्कत थी तो वो विशेष फिल्म्स के साथ काम क्यों करतीं। ये वो सवाल है जो उन्हें खुदसे पूछना चाहिए'।

कंगना ने महेश भट्ट पर लगाए इल्जाम

रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि वो लम्हे फिल्म के दौरान महेश भट्ट ने उन्हें अपने एडिटिंग रूम बुलाकर 'धोखा' फिल्म ऑफर की थी जिसके ठुकराने पर महेश भट्ट काफी गुस्सा हो गए थे। ना सुनकर महेश इतने आक्रोश में आ गए कि वो उठकर उन्हें मारने वाले थे। बाद में उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें पकड़कर रोका था। जिसके बाद किसी तरह कंगना वहां से निकली थीं। बाद में जब एक्ट्रेस वो लम्हे फिल्म की ट्रायल पर पहुंची तो महेश भट्ट ने गेट पर आकर उनपर चप्पल फेंकी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mahesh Bhatt did not throw slippers on Kangana Ranaut, Writer Shagufta spoke on the accusation of the actress -he just scolded in front of the entire unit, now she is adding the story

https://ift.tt/2OWmmCs
विद्युत जामवाल ने को-एक्टर अमित साध की जगह गृहमंत्री अमित शाह को कर दिया टैग, बाद में सुधारी गलती और कहा- उम्मीद करता हूं सही जगह पहुंचा होगा

सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखते समय कई बार जल्दबाजी में गलती हो जाती है। लेकिन ये गलती किसी सेलिब्रिटी से हो तो ट्रोलर्स की नजरों से बच नहीं सकती। कुछ ऐसा ही मजेदार वाक्या विद्युत जामवाल के साथ हुआ। विद्युत ने अपनी फिल्म यारा के को-एक्टर अमित साध को पोस्ट में टैग करने के बजाय गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर दिया। बाद में जब उन्हें यह पता चला कि उनसे गलती से मिस्टेक हो गई है तो उन्होंने इसे सुधारते हुए दूसरा ट्वीट किया।

विद्युत ने लिखा सही जगह पहुंचा होगा

विद्युत जामवाल ने बाद में एक और ट़्वीट करते हुए को-एक्टर अमित साध को टैग किया और लिखा- अमित साध धन्यवाद। वर्चुअली तुम्हें कसकर गले लगाता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि ये अब तुम तक पहुंच गया होगा, सही पते पर। विद्युत ने यह ट्वीट अमित के ही ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए किया था। उस ट्वीट में अमित ने लिखा था- भाई, एक इंसान के तौर पर आप अद्भुत हैं। हर फिल्म के साथ आपमें जो ग्रोथ है वह अमेजिंग है। आपने जो भी किया वह हमारे दिल को छू गया है। खुदा हाफिज के लिए ऑल द बेस्ट।

##

लम्बे समय से अटकी थी यारा की रिलीज

यारा पीरियड फिल्‍म है। जिसमें विभाजन के बाद से लेकर आठवें दशक तक एक गैंगस्‍टर के परिवार की कहानी कही गई है। लिहाजा टॉपिक के लार्जर दैन लाइफ होने के चलते इसकी शूटिंग में 22 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। लम्बे समय से रिलीज का इंतजार कर रही यह फिल्म 30 जुलाई को जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म में विद्युत के अलावा अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हसन और कैनी भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidyut Jammwal tagged Home Minister Amit Shah instead of co-actor Amit Sadh later corrected mistake and said- it reaches right address

https://ift.tt/3f1nNdh
मौत के तकरीबन डेढ़ महीने बाद आई फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट, मौत को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के तकरीबन डेढ़ महीने बाद पुलिस को उनकी फॉरेंसिक विसरा रिपोर्ट मिल गई है। सोमवार सुबह कलीना फोरेंसिक लैब की ओर से बांद्रा पुलिस को यह रिपोर्ट सौंपी गई। इसमें किसी तरह के संदेह(फाउल प्ले) से इनकार किया गया है। लैब की ओर से बताया गया है कि इसी मामले में 'स्टमक वाश' और नाखूनों के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

नाखूनों की रिपोर्ट से यह होगा स्पष्ट
नाखूनों की फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह साफ होगा कि मरने से पहले सुशांत का किसी के साथ कोई हाथापाई हुई थी या नहीं। इससे पहले सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी तरह के फाउल प्ले की बात सामने नहीं आई थी। इसे 5 डॉक्टर्स की टीम ने तैयार किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।

अब तक 38 लोगों से हुई पूछताछ
इस मामले में 38 लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। ताजा नाम फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट का है। सोमवार को महेश भट्ट से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो घंटे तक पूछताछ की गई। अब मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व से पूछताछ की जाएगी। इनसे पहले उनकी गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर समेत कई नामचीन चेहरे अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत और शेखर कपूर की ओर से कई तरह के सवाल उठाएं गए हैं।

https://ift.tt/2WXCtEa
Death: हॉलीवुड आइकन ओलिविया हैविलैंड का 104 वर्ष की उम्र में निधन
https://ift.tt/305rc6V
Death: हॉलीवुड आइकन ओलिविया हैविलैंड का 104 वर्ष की उम्र में निधन Death: हॉलीवुड आइकन ओलिविया हैविलैंड का 104 वर्ष की उम्र में निधन