हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सोमवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया, जब नामी एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 55 साल थी। सीने में दर्द के बाद उन्हें रुबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। परवेज ने अंधाधुंध, बदलापुर, बुलेट राजा जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया था।
उनके पूर्व सहायक निशांत खान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'सुबह उन्हें बड़ा दिल का दौरा आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी, लेकिन कल रात सीने में दर्द महसूस हुआ था। वे अक्सर लोगों से कहते थे कि जीवन में हर किसी को दर्द से गुजरना पड़ता है और ये कोई बड़ी बात नहीं है। उनकी टीम उन्हें टाइगर कहकर बुलाती थी, क्योंकि वे कभी किसी दर्द पर प्रतिक्रिया नहीं देते थे।'
असिस्टेंट एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया
परवेज खान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पिता फजल खान एक स्टंट डायरेक्टर थे और परवेज ने उनके अलावा अपने भाई उस्मान खान से एक्शन की कला सीखी। उन्होंने एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्षी मास्टर के सहायक के रूप में करियर की शुरुआत की और उनके साथ अक्षय कुमार की 'खिलाड़ी' (1992), शाहरुख खान की 'बाजीगर' (1993) और बॉबी देओर की सोल्जर (1998) जैसी फिल्मों में काम किया।
करियर में कुल 56 फिल्मों में काम किया
साल 2004 में आई निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'अबतक छप्पन' से उन्होंने स्वतंत्र एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया और इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया। श्रीराम राघवन के साथ उन्होंने जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर, अंधाधुंध जैसी फिल्में कीं। उन्होंने अपने करियर में कुल 56 फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और पोती है।
हंसल मेहता ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी
साल 2013 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'शाहिद' में परवेज के साथ काम कर चुके फिल्म मेकर हंसल मेहता ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'अभी-अभी पता चला कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान नहीं रहे। हमने शाहिद में साथ काम किया था, जहां उन्होंने सिर्फ एक टेक में दंगों के सीक्वेंस को अंजाम दिया था। बहुत ही योग्य, ऊर्जावान और अच्छे आदमी थे। RIP परवेज। आपकी आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है।'
मनोज वाजपेयी ने वीडियो क्लिप शेयर की
अभिनेता मनोज वाजपेयी ने दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'उनके परिवार के लिए हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने फिल्म 'जॉनी गद्दार' की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें परवेज भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
##राजीव खंडेलवाल ने भी दुख जताया
परवेज के साथ फिल्म 'आमिर' में काम कर चुके अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'एक और झटका। एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का निधन, जिनके साथ मेरी बहुत सी अद्भुत यादें हैं। उनके परिवार को शक्ति मिले।'
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jKkNWs
via
0 Comments
hi wite for you