अभिनेता के पिता का आरोप- रिया ने 17 करोड़ रुपए खाते से निकाले, घर से गहने और लैपटॉप उड़ाया; इलाज करने वाले डॉक्टर भी मिले हुए थे

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिलकुल नया मोड़ आ गया है। रविवार को सुशांत सिंह के पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के 3 सदस्यों और दो मैनेजर के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या, धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पटना मध्य क्षेत्र महानिरीक्षक संजय सिंह ने ये जानकारी साझा की।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर यह 7 आरोप लगाए हैं-

2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?

यदि उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई। क्योंकि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं, इसकी जांच करवाई जाए?

इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी थी?

जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति मे उसका ठीक तरीके से इलाज न करवाना, उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, मेरे बेटे को उस नाजुक हालात मे अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेने के कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।

सुशांत सिंह फिल्म लाइन को छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। जब उसका दोस्त गणेश उसके साथ केरल जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं पर नहीं जाओगे। अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और बता दूंगी की तुम पागल हो गए हो। जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी इस बात को नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम रहा गया है। इस पर रिया ने सोचा कि अब सुशांत सिंह उसके किसी काम का नही रहा है, तो रिया जो कि सुशान्त के घर पर रह रही थी। उसके घर से लेपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड साथ लेकर चली गई, इस प्रकरण की जांच की जाए।

इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था जो ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्म एकदम से कम हो गई इसकी जांच की जाए।

अपने पुत्र के एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला कि पिछले 1 साल में लगभग 17 करोड़ रुपए मेरे बेटे के इस में जमा हुए थे। इस खाते से इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाएगी इन बैंक खातों के क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है इसकी जांच भी होनी चाहिए?

मेरे बेटे से नहीं मिलने देते थे रिया और उसके परिवार के लोग
मैंने अपने घर पटना में रहते हुए, बहुत बार अपने बेटे सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया और उसके परिजन व सहयोगियों ने हमेशा मेरी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया और ना ही उसे मेरे पास पटना मे आने दिया। मैं बजुर्ग आदमी हूं, मेरी उम्र 74 साल हैं। मैं अपने बेटे के निधन के चलते शोक मे हूं, करीब 40 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करके जिन लोगों की इस प्रकरण मे कम भूमिका रही है उनके उन पर जांच करती जा रही है।

सुशांत की तीन कंपनियों में से दो में रिया थी डायरेक्टर

सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की है। एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। हलिया पूछताछ के दौरान रिया ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी। रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से ये अपील की थी। सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थी। एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बताती हैं और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग भी की थी।

https://ift.tt/3085SgM
अनुपम श्याम के इलाज के लिए मनोज बाजपेयी ने दिए एक लाख रुपए, भाई ने बताया- सालभर पहले किडनी खराब हुई, पैसों की तंगी के चलते डायलिसिस रोका

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के रोल से फेमस हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मुंबई के गोरेगांव स्थित लाइफलाइन मेडीकेयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्होंने व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स से आर्थिक मदद मांगी है। मनोज बाजपेयी ने उन्हें एक लाख रुपए की मदद पहुंचा दी है। अनुपम की सेहत और आर्थिक स्थिति के बारे में जानने के लिए दैनिक भास्कर ने उनके छोटे भाई अनुराग श्याम ओझा से बात की। उनसे हुई बातचीत के अंश:-

आर्थिक तंगी के कारण बंद किया डायलिसिस करवाना

"भैया पिछले कई सालों से मुंबई में हैं। लेकिन पिछले 2-3 सालों से उनके पास काम नहीं है। वे काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। इसी बीच सालभर पहले उन्हें अपनी किडनी खराब होने की बात पता चली। उन्होंने डायलिसिस कराना शुरू किया। लेकिन आगे चलकर आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने इसे कराना बंद कर दिया। डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है, लेकिन पैसे न होने के कारण भैया ऐसा नहीं करवा पा रहे हैं।"

काम बहुत किया, लेकिन पैसे नहीं बचा पाए

"भैया एक्टिंग में करियर बनाने कई साल पहले उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव से मुंबई आए थे। उन्होंने बहुत काम किया, लेकिन पैसे नहीं बचा पाए। मुंबई में उनका घर भी नहीं है। वे पिछले कई सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। मैं और मेरा परिवार (पत्नी और छह साल का बेटा ) उन्ही के साथ रहते हैं। कुछ साल तक मैंने भी थिएटर किया, लेकिन उसमे कमाई नहीं थी। इसलिए मैंने वह प्रोफेशन छोड़ दिया और एक होटल में काम करने लगा। फिलहाल हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। इसलिए हम मदद का गुहार लगा रहे हैं।"

मनोज बाजपेयी ने एक लाख रुपए की मदद की

"भैया की बीमारी का पता चलने के बाद मनोज बाजपेयी ने हमसे संपर्क किया और तुरंत एक लाख रूपए की मदद की। मैंने वो पैसे अस्पताल में जमा कर दिए हैं। उनके अलावा अब तक कोई और मदद के लिए आगे नहीं आया है। कोविड की वजह से अस्पताल वाले जल्दी से किसी भी मरीज को एडमिट नहीं कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि पैसों की वजह से भैया का इलाज बीच में ही रोकना पड़े। उम्मीद है कि कुछ और लोग हमारी मदद के लिए आगे आएंगे। हमें उनके इलाज के लिए तकरीबन 3 लाख रूपए की और जरूरत पड़ेगी। "

अनुपम श्याम ने नहीं की शादी

मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स के छात्र रहे हैं। यहां उन्होंने 1983-1985 तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने शादी नहीं की। अनुपम ने 'बैंडिट क्वीन' (1994), 'सरदारी बेगम' (1996), 'दुश्मन' (1998), 'कच्चे धागे' (1999), 'लज्जा' (2001), 'नायक' (2001), 'शक्ति : द पावर'(2002), 'परजानियां' (2005), 'गोलमाल' (2006), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) और 'मुन्ना माइकल' (2017) जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपम श्याम और मनोज बाजपेयी ने 'बैंडिट क्वीन', दस्तक', और 'संसोधन' जैसी में साथ काम किया है।

https://ift.tt/3f6C6xr
कंगना पर साधा निशाना, बोले-केवल एक ही व्यक्ति फिल्म को टारगेट कर रहा, अगर अवॉर्ड खरीदे गए तो मुझे कोई अवॉर्ड क्यों नहीं मिला?

कंगना रनोट जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को बकवास करार देती आ रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के कई अवॉर्ड जीतने पर भी समय-समय पर नाखुशी जाहिर की है। साथ ही आलिया भट्ट को फिल्म में उनकी परफॉरमेंस के लिए भी कई बार क्रिटिसाइज किया है। कंगना की आलोचना पर फिल्म गली ब्वॉय में काम कर चुके एक्टर विजय वर्मा ने अपने विचार रखे हैं हालांकि, उन्होंने सीधे कंगना का नाम नहीं लिया।

विजय ने कंगना पर साधा निशाना

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में विजय ने गली बॉय के 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर उठे सवाल पर कहा, मैं अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद नहीं था। मैं उस वक्त कई फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले में इंडिया से बाहर था। फिल्मफेयर अवॉर्ड गुवाहाटी में हुए थे, मैं टीम के सेलिब्रेशन को मिस कर रहा था,मुझे लगा कि मैं सभी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुआ लेकिन एक भी नहीं जीता। लेकिन लोग कहते हैं कि यह अवॉर्ड्स खरीदे गए थे।

मुझे नहीं पता। अगर यह अवॉर्ड खरीदे गए थे तो मेरे लिए क्यों नहीं खरीदे गए? क्या ग्रुप में मुझे कम प्यार मिल रहा था? यह सच नहीं क्योंकि गली बॉय की टीम ने मेरे साथ कई सारे और प्रोजेक्ट भी करना जारी रखा। यह सभी बातें निराधार हैं।

विजय आगे बोले, देखा जाए तो केवल एक ही व्यक्ति फिल्म को टारगेट कर रहा है। देश की बात की जाए तो दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया। मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ा हुआ हूं और इसे जो प्यार मिला,उसपर मुझे जरा भी शक नहीं है।

गली बॉय ने जीते थे 13 अवॉर्ड्स

गली बॉय ने इस साल हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 अवॉर्ड्स जीते थे जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर,बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड शामिल थे। विजय वर्मा ने फिल्म में मोइन नाम के ड्रग डीलर का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था।

ऑस्कर में भेजी गई थी गली बॉय

92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस में गली बॉय भी भेजी गई थी। यह फिल्म बेस्ट फिल्म इन फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भेजी गई थी। हालांकि, जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vijay Varma says only ‘one person’ is criticising Gully Boy: ‘If they bought all awards, why wouldn’t they buy for me?’

https://ift.tt/333wNMD
सुशांत डेथ मिस्ट्री से इंस्पायर फिल्म के विलेन का फर्स्ट लुक आउट, देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स करने लगे करन जौहर से तुलना

सुशांत सिंह राजपूत डेथ मिस्ट्री से प्रेरित फिल्म 'सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉज लॉस्ट' के विलेन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। पोस्टर में इस किरदार को नेपोकिंग का नाम दिया गया है, जिसे न्यूकमर अभिनेता राणा कर रहे हैं। राणा का लुक देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना फिल्ममेकर करन जौहर से कर रहे हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म वीएसजी बिंज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "वह बिग शॉट फिल्म प्रोड्यूसर है। लेकिन वह सिर्फ स्टार किड्स को ही लॉन्च करता है। मिलवाते हैं राणा से 'सुसाइड ऑर मर्डर' में नेपोकिंग के किरदार में।"

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

राणा का पोस्टर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "इसका मतलब है कि वे करन जौहर होंगे?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सेम करन जौहर का लुक दे दिया इसको।" वही एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगता है यह करन जौहर है।" इसी तरह के कमेंट कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं।

सचिन तिवारी कर रहे लीड रोल

सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल और टिकटॉकर सचिन तिवारी इस फिल्म में सुशांत से प्रेरित मुख्य भूमिका (एक आउटसाइडर) में दिखाई देंगे। शमिक मौलिक फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वीएसजी बिंज पर स्ट्रीम हो सकती है।

##

बॉलीवुड इनसाइडर्स के असली चेहरे आएंगे सामने

एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने कहा था कि वे इस फिल्म के जरिए ऐसे लोगों की कहानी दिखाना चाहते हैं, जो छोटे शहर से फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं और कोई गॉडफादर न होने की वजह से उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है। वे कहते हैं, "हम एक-एक कर फिल्म के कैरेक्टर रिवील करेंगे। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह फिल्म बॉलीवुड इनसाइडर्स के असली चेहरे को उजागर करेगी।"

सितंबर में फ्लोर पर आ सकती है फिल्म

गुप्ता के मुताबिक, यह फिल्म सुशांत की बायोपिक नहीं है। बल्कि उनकी जिंदगी से इंस्पायर है। सितंबर में फिल्म फ्लोर पर आ सकती है। इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Suicide Or Murder: First Look Of The Villain Of Movie Is Out, People Think He Looks Like Karan Johar

https://ift.tt/2P2bmDx
दिव्या दत्ता ने बताई बॉलीवुड में संघर्ष की कहानी, बोलीं-मुझे एन मौके पर कई फिल्मों से बाहर निकाला गया

बॉलीवुड में नेपोटिज्म, आउटसाइडर-इनसाइडर, कैंपबाजी की बहस के बीच कई ऐसे सेलेब्स भी सामने आ रहे हैं जो अपनी करियर स्ट्रगल पर खुलकर बात कर रहे हैं। दिव्या दत्ता भी इन्हीं में से एक हैं। एक इंटरव्यू में दिव्या ने खुलासा किया है कि उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया जिससे वह बेहद निराश हो गई थीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने कहा, मुझे बेहद बुरा लगता था जब रिजेक्शन झेलना पड़ता था और मुझे फोन करके कह दिया जाता था कि आपकी जगह किसी और को ले लिया गया है। मुझे कई फिल्मों से अंतिम समय में ड्रॉप कर दिया गया, बुरा तो लगता था, तब मैं असहाय महसूस करती थी क्योंकि मैं जानती थी कि मैं उन रोल में कितना अच्छा काम करके दिखा सकती थी।

मां ने की मदद

दिव्या ने आगे बताया कि रिजेक्शन ने उन्हें परेशानी में डाल दिया था लेकिन इससे बाहर निकलने में उनकी मां ने मदद की। दिव्या ने कहा, मेरी मां पूछा करती थीं तुम इतनी अपसेट क्यों हो? तब मैं कहती थी, मां, मुझे फिल्म से बाहर निकाल दिया गया, क्यों? पता नहीं। मेरी मां ने कहा, तो क्या इससे तुम्हारी लाइफ रुक जाएगी? जिंदगी कभी नहीं रूकती और कल एक और दिन आएगा।

दिव्या ने आगे कहा, यह बेहद अजीब था कि जिन लोगों ने मुझे पहले फिल्मों से हटाया, उन्होंने कुछ सालों बाद मुझे बेहतर रोल ऑफर किए और फिर मेरे साथ काम किया। फिर मुझे यह समझ आया कि यह आपकी जिंदगी है तो आपको ही रास्ते तलाशने पड़ेंगे। इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है। तो मैंने सभी रिजेक्शन पीछे छोड़ते हुए, इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि मुझे अपना बेस्ट देना है।

1994 में किया था डेब्यू

दिव्या ने 1994 में इश्क में जीना इश्क में मरना से डेब्यू किया था। इसके बाद वह वीर-जारा, आजा नचले, दिल्ली-6, हीरोइन और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में नजर आईं। 2018 में उन्होंने फिल्म इरादा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता। उनकी अगली फिल्म शीर कोरमा है जिसमें स्वरा भास्कर और शबाना आजमी उनकी को-स्टार हैं। इसके डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Divya Dutta says she was dropped from many films at the last minute

https://ift.tt/305Vczv
बिग बी ने ब्लॉग में लिखी आराध्या के गले लगने की बात, कोविड से संक्रमित इंसान का ऐसा करना नियमों के खिलाफ

क्या महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से मुक्त हो गए हैं? यह सवाल बिग बी के ताजा ब्लॉग को देखने के बाद उठता है। दरअसल, सोमवार रात उन्होंने ब्लॉग के जरिए अपनी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचने की खुशखबरी दी। लेकिन इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया, जो यह संकेत दे रहा है कि अब वे कोरोना से संक्रमित नहीं हैं।

पहले वह पढि़ए, जो बिग बी ने लिखा

बिग बी ने लिखा है, "लिटिल वन (आराध्या) और बहूरानी घर चली गईं और मेरी आंखों से आंसू बह निकले। आराध्या ने मुझसे गले लगीं और कहा कि रोइए मत। उसने तसल्ली दी कि आप जल्दी ही घर पर होंगे। मुझे उसका विश्वास करना चाहिए।"

इसमें कोरोना मुक्त होने का क्या संकेत?

बिग बी के शब्दों पर गौर करें तो उन्होंने आराध्या के गले लगने की बात कही है। जबकि कोविड नियमों के मुताबिक, वायरस से संक्रमित इंसान पूरी तरह आइसोलेशन में रहता है। किसी को गले लगाना तो दूर, उसे किसी से मिलने तक की अनुमति नहीं रहती। ऐसे में बिग बी, जो लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं, वे अपनी पोती को खतरे में नहीं डालेंगे।

पिछले दिनों ठीक होने की खबरों पर भड़क गए थे

5 दिन पहले एक न्यूज चैनल ने जब अपनी रिपोर्ट में अमिताभ के कोविड टेस्ट को निगेटिव और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया था, तब वे भड़क गए थे। उन्होंने चैनल का ट्वीट री-ट्वीट करते हुए लिखा था, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।"

खुलकर अपडेट कोई नही दे रहा

अमिताभ 18 दिन से नानावटी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। लेकिन उनकी हेल्थ को लेकर न तो बच्चन परिवार खुलकर कुछ कह रहा है और न ही अस्पताल प्रबंधन। पिछले दिनों अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन और लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

यहां तक कि सोमवार को जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या और आराध्या के डिस्चार्ज होने की खुशखबरी दी, तब उन्होंने भी सिर्फ इतना लिखा कि वे और उनके पिता अस्पताल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर 17 दिन बाद भी कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं हुआ है।

https://ift.tt/3hJWqGx
बीते जमाने की दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन, प्यासा, CID, मदर इंडिया जैसी फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड के लिए मंगलवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया, जब बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने मदर इंडिया, आर-पार, CID जैसी कई मशहूर हिंदी फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत के बारे में मशहूर एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे नासिर और जगदीप के बेटे नावेद ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

इस बारे में बताते हुए नासिर खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बीते जमाने की फिल्म अभिनेत्री कुमकुम आंटी का निधन, वो 86 साल की थीं। उन्होंने कई फिल्में, गाने और डांस किए, जो उन पर फिल्माए गए थे। उन्होंने मेरे पिता जॉनी वॉकर के साथ भी कई फिल्में की थीं। जिनमें से दो सबसे प्रसिद्ध फिल्में #प्यासा और #CID है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'वे अमर गाने 'ये है बॉम्बे मेरी जान' में भी पिता के साथ दिखी थीं। अल्लाह उन्हें जन्नत प्रदान करे। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। एक और रत्न चला गया। #ripkumkum'

गुरुदत्त ने दिया था पहला ब्रेक

कुमकुम का जन्म बिहार के हुसैनाबाद के बेहद प्रतिष्ठित नवाब परिवार में हुआ था। उनका असली नाम जैबुन्निसा था। वे 1954 में आई 'आरपार' के गाने 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' में पहली बार नजर आई थीं। उन्हें इंडस्ट्री में लाने का श्रेय गुरुदत्त को दिया जाता है।

इस गीत का फिल्मांकन पहले नावेद जाफरी के पिता जगदीप पर होना था, लेकिन गुरुदत्त साहब ने ही इसे एक महिला पर फिल्माने का फैसला किया था। क्योंकि उस वक्त कोई बड़ी कलाकार एक छोटा सा गाने के लिए तैयार नहीं थी, इसलिए इसे कुमकुम के साथ शूट किया गया था।

सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया

कुमकुम ने 50 से 60 के दशक के दौरान सबसे ज्यादा फिल्में कीं। करीब 20 साल के अपने करियर में उन्होंने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने गुरुदत्त, किशोर कुमार, दिलीप कुमार, देवानंद समेत अन्य कई बड़े सितारों के साथ काम किया।

मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, मदर इंडिया, सन ऑफ इंडिया, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा, गंगा की लहरें, राजा और रंक, आंखें, ललकार, गीत और एक कुंवारा-एक कुंवारी उनकी मशहूर फिल्में हैं।

जगदीप के बेेटे ने भी ट्वीट किया

इस बारे में जानकारी देते हुए नावेद जाफरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमने एक और रत्न खो दिया है। मैं उन्हें तब से जानता था, जब मैं बच्चा था और वे हमारे लिए परिवार की तरह थीं। एक बेहतरीन कलाकार और शानदार इंसान। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे कुमकुम आंटी।' इससे एक दिन पहले एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का निधन हुआ था।

##

निर्देशक अनिल शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कुमकुम ने अपने करियर में 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।

https://ift.tt/2BAjPuz
आलिया के बचपन के फोटो पर फिदा हुए सेलेब्स, नाराज टीम कंगना ने लिखा- इनके लिए आउटसाइडर का खून मामूली है वाह रे इंडस्ट्री वाह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म और इनसाइडर-आउटसाइडर के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उस फोटो पर प्यार जताने लगे। हालांकि कंगना रनोट की टीम को सेलेब्स का ये प्यार जरा भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे इंडस्ट्री का दोगलापन बताया।

आलिया के फोटो पर सेलेब्स के रिएक्शन्स देख टीम कंगना ने अपनी नाराजगी जताई और कई ट्वीट्स करते हिए लिखा कि एक आउटसाइडर की मौत से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। आलिया भट्ट की फोटो पर सुशांत की हत्या से ज्यादा रिएक्शन आते हैं, वाह रे इंडस्ट्री वाह।

आलिया की फोटो पर फिदा हुए सेलेब्स

आलिया ने अपने बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'थोड़ा प्यार फैलाते हैं'। जिसके बाद उनकी इस फोटो पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, दीया मिर्जा, बिपाशा बसु, जोया अख्तर, रिद्धिमा कपूर साहनी, अदिति राव हैदरी, सोनी राजदान समेत कई अन्य सेलेब्स ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपना प्यार दिया।

सुशांत के फोटो को किसी ने लाइक क्यों नहीं किया?

आलिया के फोटो पर रिएक्शन्स देख भड़की टीम कंगना रनोट ने 5 ट्वीट किए, जिनमें से पहले ट्वीट में उन्होंने सुशांत के बचपन का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुशांत की बहन ने इस फोटो को पोस्ट किया था, माफिया से जुड़े किसी जोकर ने इसे लाइक नहीं किया या सुशांत की क्यूटनेस पर कमेंट नहीं किया, क्यों? क्या बच्चे के रूप में वो प्यारा नहीं है?'

आलिया को बताया- मूर्ख 10वीं फेल नॉन एक्टर

टीम कंगना ने इसके बाद सुशांत के बचपन के फोटो के साथ आलिया का वही फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो तय करते हैं कौन ज्यादा क्यूट है। मूर्ख 10वीं फेल नॉन एक्टर आलिया या जीनियस फिजिक्स ओलम्पियाड विजेता वास्तव में अच्छे एक्टर सुशांत? क्या हमें फिल्म ए लिस्टर्स से लाइक्स मिलने वाले हैं? देखते हैं।'

महेश भट्ट को बताया क्रिमिनल

तीसरे ट्वीट में टीम कंगना ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्मी मीडिया मूर्ख आलिया के बचपन की फोटोज को शेयर कर रही है और सभी ए लिस्टर्स उसकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं, क्या ये भी एक तरीका है उसके क्रिमिनल पिता और बाहरी लोगों के प्रति उसके (आलिया के) असंवेदनशील दृष्टिकोण के दाग धोने का?'

मूर्ख सुंदर लड़की पर फिदा हुई इंडस्ट्री

इसके बाद टीम ने आलिया की फोटो पर रिएक्ट करने वाले सेलेब्स को बताने वाले एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यही धारणाओं का खेल है, इनमें से एक ने भी सुशांत के लिए न्याय नहीं मांगा है, और आज एक मूर्ख सुंदर लड़की के फोटो पर सारी इंडस्ट्री उतर आई है, तालियां बजाती हुई, वाह रे इंडस्ट्री।'

वाह रे इंडस्ट्री वाह

अपने पांचवें ट्वीट में टीम कंगना ने आलिया की फोटो पर रिएक्शन देने वाले सेलेब्स पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'कितना मामूली है आउटसाइडर का खून यहाँ इस इंडस्ट्री में, कि आलिया भट्ट की फ़ोटो पे सुशांत की हत्या से ज़्यादा रिएक्शन्स आता है, वाह रे इंडस्ट्री वाह!!!'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Alia Bhatt shares childhood photo angry team Kangana wrote, Filmi media is circulating dumb alia’s kid pictures & all A listers are hailing her cuteness, is this a way of white washing her criminal father and her own insensitive approach to outsiders?

https://ift.tt/39zh3SO
'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों के अभिनेता अनुपम श्याम आईसीयू में, व्हाट्सऐप ग्रुप में मांग रहे बॉलीवुड सेलेब्स से मदद

'बैंडिट क्वीन' (1994) , 'लज्जा' (2001), 'नायक' (2001) और 'शक्ति : द पावर'(2002) जैसी फिल्मों में नजर आए सीनियर अभिनेता अनुपम श्याम मुंबई के गोरेगांव स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन ने ट्विटर पर दी है। रामचंद्रन ने अनुपम के इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि अनुपम सोमवार रात अपने घर में गिर गए थे। वे किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं।

पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा है, "अभिनेता अनुपम श्याम आईसीयू में भर्ती हैं। उन्होंने व्हाट्सऐप ग्रुप में मदद मांगी है।" इसके आगे आमिर खान और सोनू सूद को टैग किया गया है। उन्होंने इसी ट्वीट को री-ट्वीट कर यह जानकारी भी दी है कि अनुपम का इलाज लाइफलाइन हॉस्पिटल में चल रहा है।

मनोज बाजपेयी ने की मदद की पेशकश

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अनुपम श्याम की मदद की पेशकश की है। उन्होंने जैसे ही ट्वीट में यह पढ़ा कि सीनियर एक्टर बीमार हैं और उन्हें मदद की आवश्यकता है तो उन्होंने तुरंत उसी ट्वीट पर रिप्लाई किया, "प्लीज मुझे कॉल कीजिए।" अनुपम और मनोज ने 'बैंडिट क्वीन', दस्तक', और 'संसोधन' जैसी में साथ काम किया है।

'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से फेमस

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में निभाया गया अनुपम का किरदार ठाकुर सज्जन सिंह बहुत पॉपुलर है। मूलरूप से प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनुपम लखनऊ के भारतेंदु एकेडमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स के छात्र रहे हैं। यहां उन्होंने 1983-1985 तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। 2011 में वे अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थक भी रहे हैं।

अनुपम की ये फिल्में भी पॉपुलर

अनुपम ने 'सरदारी बेगम' (1996), 'दुश्मन' (1998), 'कच्चे धागे' (1999), 'परजानियां' (2005), 'गोलमाल' (2006), 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) और 'मुन्ना माइकल' (2017) जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है। टीवी पर वे आखिरी बार 'कृष्णा चली लंदन' (2018-2019) में दिखाई दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में निभाया गया अनुपम का किरदार ठाकुर सज्जन सिंह बहुत पॉपुलर है।

https://ift.tt/2EqPD6m
अपने फ्लैट में जुआ खेलते पकड़े गए तमिल एक्टर शाम, पुलिस ने 11 लोगों को भी किया अरेस्ट; बाद में मिली जमानत

बॉलीवुड में जहां नेपोटिज्म और सुशांत की मौत के बाद उथल-पुथल चल रही है, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कोई न कोई ऐसी खबर मिल रही है जिसके कारण तमिल फिल्म इंडस्ट्री हैरान हो रही है। साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर शाम को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे अपने घर में जुआ खेलते हुए पकड़े गए थे। शाम के नाम से मशहूर एक्टर का पूरा नाम शमशुद्दीन इब्राहिम है। पुलिस के अनुसार शाम के साथ 11 दूसरे लोगों को भी अरेस्ट किया गया। हालांकि बाद में शाम को जमानत मिल गई।

फोकर क्लब चला रहे थे शाम

कोडंबक्कम पुलिस ने तमिल एक्टर शाम को अपने घर पर ही गैम्बलिंग एक्टिविटीज में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी शिकायतें मिली थी कि शाम के फ्लैट में रात में जुआ चलता था। पुलिस को जुए में इस्तेमाल किए जाने वाले टोकन भी मिले हैं। शाम 'फ़ोकर' नाम से एक क्लब चला रहे थे। साथ ही वे कई और अवैध गतिविधियों में भी सक्रिय हैं।

सोमवार को अचानक पहुंची थी पुलिस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बतया कि वे टोकन के इस्तेमाल को लेकर मोडस ऑपरेंडी की जांच कर रहे हैं। इंडिया ग्लिट्ज की खबर के अनुसार सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके के पास अपार्टमेंट में जांच की। जहां शाम को लॉकडाउन के बीच सोमवार की रात जुआ खेलते और दूसरों को खिलाते हुए पाया गया।

एक्टिंग के लिए मशहूर हैं शाम

शमशुद्दीन इब्राहिम फेमस एक्टर और मॉडल हैं। वह तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों लेसा लेसा, अय्यरकई में दमदार एक्टिंग से वाहवाही लूटी। वह टॉलीवुड में भी किक, ओसार्वेल्ली और रेस गुर्रम से फेमस हुए। शाम जल्द ही एक अनटाइटल तमिल फिल्म में दिखाई देंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tamil Actor Shaam arrested In Chennai for Gambling with 11 others

https://ift.tt/3fax9DI
बेरोजगार होने पर सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सोनू सूद ने लगवा दी जॉब

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अब लोगों को जॉब दिलवाने का काम कर उनकी मदद भी कर रहे हैं। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोनू को ट्वीट कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद करने की गुहार लगाई थी। सोनू ने उस यूजर को निराश नहीं किया और उन्हें रिप्लाई करते हुए उनकी मुश्किल हल कर दी।

नौकरी जाने पर सब्जी बेच रही थी इंजीनियर

ट्विटर यूजर ने शारदा नाम की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वीडियो शेयर किया। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शारदा को उनकी कंपनी ने निकाल दिया और वह बेरोजगार हो गईं। हार ना मानते हुए शारदा ने अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया। यूजर ने सोनू से शारदा को नौकरी दिलवाने में मदद के लिए गुहार लगाई और लिखा, सर प्लीज देखिए कि शारदा की क्या हरसंभव मदद की जा सकती है। उम्मीद है आप जवाब देंगे।

सोनू ने लगवा दी जॉब

सोनू ने ट्विटर यूजर को निराश नहीं किया और शारदा की नौकरी लगवा दी। उन्होंने यूजर की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद।

प्रवासी मजदूरों के लिए लॉन्च किया ऐप

दूसरी तरफ, प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के बाद अब सोनू उन्हें नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे। इसके लिए सोनू ने 'प्रवासी रोजगार' नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है। जो प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। इसकी जानकारी सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

सोनू ने कहा- पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया। देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन के साथ डिस्कशन किया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के स्टार्ट अप हैं। वे कहते हैं, 'देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood helps software engineer who was fired, was forced to sell vegetables

https://ift.tt/2BEUvUo
बहू और पोती को मिली अस्पताल से छुट्टी तो निकल पड़े बिग बी के आंसू, आराध्या ने गले लगकर कहा - मत रोइए, आप जल्दी ही घर आएंगे

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोरोना मुक्त होकर हॉस्पिटल से घर पहुंच गई हैं। यह देख कर 77 साल के बिग बी इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक सके। उनकी आंखों से बहती आंसुओं की धारा देखकर 8 साल की मासूम आराध्या ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वे भी जल्दी ठीक होकर घर पहुंचेंगे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस इमोशनल लम्हे के बारे में बताया है।

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग, जो उन्होंने सोमवार रात लिखा।

बिग बी ने लिखा है, "लिटिल वन (आराध्या) और बहूरानी घर चली गईं और मेरी आंखों से आंसू बह निकले। आराध्या ने मुझे गले लगाया और कहा कि रोइए मत। उसने तसल्ली दी कि आप जल्दी ही घर पर होंगे। मुझे उसका विश्वास करना चाहिए।" उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस लम्हे के बारे में पोस्ट की है।

हेटर्स को दिया करारा जवाब

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उन ट्रोल्स को भी जवाब दिया है, जो कोविड-19 से उनकी मौत की बददुआ कर रहे थे। उन्होंने लिखा है- मिस्टर अनाम...आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते। क्योंकि आप नहीं जानते कि आप किसकी पैदाइश हैं? यहां सिर्फ दो ही चीजें हो सकती हैं। या तो मैं मर जाऊंगा या जीवित रहूंगा।

अगर मैं मर गया तो तुम फिर सेलिब्रिटी के नाम पर टिप्पणी नहीं कर पाओगे। तुम्हारे कमेंट पर अभी इसलिए ध्यान दिया गया, क्योंकि तुमने अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष किया था, जो कि बाद में नहीं होगा।

ब्लॉग का वह हिस्सा, जिसमें हेटर्स पर भड़के अमिताभ बच्चन।

भगवान की कृपा से अगर मैं जीवित रहा और सर्वाइव कर गया तो तुम्हे कटाक्ष के एक तूफान का सामना करना पड़ेगा। न केवल मेरी ओर से, बल्कि मेरे 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स की ओर से भी। मैंने अभी उन्हें बताया नहीं है। लेकिन अगर मैं सर्वाइव कर गया तो मैं उन्हें बता दूंगा।

और मैं तुम्हे बता दूं कि वे एक सेना है। उन्होंने पूरी दुनिया नापी है। पश्चिम से पूर्व और उत्तर से दक्षिण। और वे सिर्फ इस पेज पर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली नहीं है, आंख के एक इशारे पर यह एक्सटेंडेड फैमिली तबाही मचाने वाले परिवार में बदल जाएगी। मैं उन्हें कहूंगा ठोक दो साले को।"

मारीच, अहिरावन , महिषासुर, असुर , उपनाम हो तुम, हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे , जान लो इतना कि अब तुम ही केवल समाज की आवाज न हो, चरित्रहीन, अविश्वासी , श्रद्धाहीन , लीचड़ तुम हो, जलो गलो पिघलो , बेशर्म , बेहया , निर्लज्ज, समाज कलंकी …। तुम अपनी लगाई आगे में खुद जल जाओगे।

18 दिन से अस्पताल में हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन और और उनके बेटे अभिषेक को अस्पताल में भर्ती हुए 17 दिन बीत चुके हैं। आज 18वां दिन है। 11 जुलाई की शाम दोनों कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को तबियत बिगड़ने के बाद आइसोलेशन वार्ड में एडमिट काराया गया था। 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद 11वें दिन यानी 27 जुलाई को मां-बेटी ठीक होकर घर पहुंच गई हैं।

अमिताभ की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

नानावटी हॉस्पिटल से अच्छी खबर:ऐश्वर्या-आराध्या का कोविड टेस्ट निगेटिव आया, 10 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली, अब घर पर ही रहेंगी

अमिताभ के बंगले कंटेंनमेंट जोन से मुक्त:14 दिन बाद बीएमसी ने तीनों बंगलों से हटाए कंटेंनमेंट जोन के पोस्टर, बिग बी और उनके बेटे के भर्ती होने के बाद लगाए गए थे

बिग बी ने बताया आइसोलेशन वार्ड का अनुभव:अमिताभ ने लिखा- जिस डॉक्टर की निगरानी में कोविड पेशेंट का इलाज चलता है, वह कभी करीब नहीं आता

फैन्स को याद कर भावुक हुए अमिताभ:बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आज जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं, भगवान ने चाहा तो ये गेट फिर प्यार से भर जाएंगे

बिग बी की कोरोना से लड़ाई:अस्पताल में भी अमिताभ की दिनचर्या घर जैसी; योग से शुरुआत, सोने से पहले ब्लॉग लिखना नहीं भूलते, परिवार एक फ्लोर पर

अस्पताल में अमिताभ:बिग बी की फर्जी हेल्थ अपडेट पर अशोक पंडित ने दिया था रिएक्शन, अब सफाई में बोले- मुझे एक चैनल ने यह खबर दी थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन और उनकी पोती आराध्या। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/304434v
धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से आज हो सकती है पूछताछ, रिकॉर्ड करा सकते हैं अपना बयान

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने हाल ही में फिल्ममेकर करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को पूछताछ के लिए समन भेजा था। जिसके बाद वे मंगलवार को अपना बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले सोमवार को फिल्म मेकर महेश भट्ट ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज कराया था। पुलिस ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की थी।

धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ को समन भेजने की बात सामने आने के बाद रविवार को एक्ट्रेस कंगना रनोट पुलिस पर भड़क गईं थीं और उन्होंने पुलिस से सुशांत हत्याकांड की जांच का मजाक नहीं बनाने के लिए कहा था। ये बात उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखी थी।

टीम कंगना ने रविवार दोपहर दो ट्वीट किए थे। जिनमें से पहले ट्वीट में लिखा, 'तो करन जौहर के मैनेजर को समन भेजा गया है, लेकिन आदित्य ठाकरे के बेस्ट फ्रेंड करन जौहर को नहीं। मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड की जांच का मजाक बनाना बंद करो।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karan Johar's Dharma Productions' CEO Apoorva Mehta record his statement after Summoned in Sushant Singh Rajput death Case

https://ift.tt/39Ahlci