सुशांत की मौत के बाद उनके डॉगी फज की देखभाल कर रहे हैं पिता, बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पालतू डॉग फज की हालत खराब हो गई थी। उसने गम में खाना-पीना छोड़ दिया था और गुमसुम रहने लगा था। सुशांत के आखिरी वक्त तक फज उनके पास ही था और वह उससे बेहद प्यार करते थे। लेकिन, उनकी मौत के बाद सुशांत के फैन्स इस बात को लेकर चिंतित हो उठे कि फज की देखभाल अब कौन करेगा। खबरें तो यहां तक आईं थीं कि फज सुशांत की मौत का गम नहीं सह पाया और वह मर गया लेकिन यह बात गलत साबित हो गई है और फैन्स के लिए अब राहत की खबर है।

पिता के पास है फज

सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने यह संकेत दे दिया है कि फज अब उनके पिता के पास है और वह उसे पटना स्थित घर ले गए हैं। पिता की फज के साथ फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, डैड विद फज। इसके साथ ही उन्होंनेदिल का इमोजी भी बनाया।

फैन्स ने बरसाया प्यार

श्वेता की पोस्ट पर सुशांत के फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत प्यारी फोटो श्वेता, उम्मीद है कि फज के होने से आपके पिता बेहतर महसूस करेंगे। एक और यूजर ने लिखा,भगवान परिवार को साहस दे। आप सबको प्यार।

बहन को आती है भाई की याद

श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'काश, मैं तुम्हें एक बार एक बार और गले लगा पाती'। इससे पहले उन्होंने सुशांत की लाइफ पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार बजाते, किताब पढ़ते, हवाई जहाज चलाते और हंसते-खिलखिलाते दिखाई दे रहे थे।

##

श्वेता ने इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा पसंदीदा सितारा, एक दर्द इतना अनमोल, इतना करीब है कि उसके लिए आप दुनिया के हर काम को छोड़ सकते हो। एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप कभी भी उसे बांट नहीं कर सकते हो'। सुशांत ने 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister posts pic of actor’s pet dog with their dad

https://ift.tt/2D3XO7K
डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा बोले- सुशांत की आखिरी फिल्म इस वजह से सेलिब्रेट नहीं करना चाहता, इसे मीठे के साथ कड़वे जैसा अनुभव बताया

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर आज (शुक्रवार, 24 जुलाई) शाम को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने फिल्म और दिवंगत स्टार को लेकर एक न्यूजएजेंसी से बात की। उन्होंने बताया कि ये अनुभव उनके लिए मीठे के साथ कड़वा जैसा है और सुशांत की आखिरी फिल्म होने की वजह से वे इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहते।

बातचीत के दौरान छाबड़ा ने फिल्म की रिलीज को लेकर मन में आ रहे भावों को लेकर कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं अभी किस मानसिक स्थिति में हूं। ये एक मिश्रित भावना है, ये मीठे के साथ कड़वे जैसी है। लोगों की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं। सुशांत के लिए उनका प्यार बहुत ज्यादा है, लेकिन मुझे सबकुछ बेहद अजीब लग रहा है।'

उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यहां तक कि मैं अपनी पहली फिल्म को लेकर भी खुश नहीं हूं, मैं इसकी खुशियां नहीं मनाना चाहता, क्योंकि ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। पहली फिल्म को लेकर आपकी भावना खुश होने वाली और उत्साहित रहने की होती है, लेकिन मेरे मामले में ये पूरी तरह से अलग है।'

'ये एक बहुत ही अजीब सी भावना है, मैं इस बारे में सोचता रहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग सुशांत का आकर्षण, उसकी सकारात्मकता लें और खुश रहें और सकारात्मक रहें'। कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा के मुताबिक सुशांत ने 'दिल बेचारा' के लिए तुरंत हां कह दी थी। उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े उनकी पहली फिल्म का हिस्सा बनने का वादा किया था। सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

आज होगा फिल्म का प्रीमियर

इससे पहले बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश ने बताया था कि 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शुक्रवार को शाम 7.30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'हम हर किसी के लिए इसे और भी खास बनाना चाहते हैं। तारीख और समय लॉक कर लीजिए। चलो इसे सभी साथ मिलकर देखते हैं। फिल्म का प्रीमियर, एक ही समय, अलग-अलग जगहों पर (आपके घरों में) लेकिन एक दर्शक के रूप में। ये #सुशांत सिंह राजपूत के लिए है।'

'दिल बेचारा का प्रीमियर 24 जुलाई को भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर और अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में हॉटस्टार पर सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे।'

गुरुवार को शेयर किया था सुशांत का वीडियो

इससे पहले गुरुवार को छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाया सुशांत का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। जिसमें सुशांत शूटिंग के दौरान मिले खाली समय में शाहरुख की नकल उतारते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उसके बारे में था में बात करना बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि वो है साथ में...'।

जो वीडियो उन्होंने शेयर किया, उसमें वे कहते हैं, 'अगर एक शब्द में सुशांत के बारे में बताऊं तो वो होगा हीरो, असली हीरो, हम लोग सेट पर अक्सर फिल्मों की बातें किया करते थे। नई पुरानी हर तरह की फिल्मों की बातें किया करते थे। फिल्म में उसके कैरेक्टर का नाम है मैनी, जो कि रजनीकांत सर का बहुत बड़ा फैन है। और कमाल की बात तो ये है कि ऑन एक्शन वो रजनीकांत सर था। और ऑन कट शाहरुख खान।'

आगे उन्होंने कहा, 'एक बार हम जमशेदपुर की सड़क पर शूट कर रहे थे, बाइक का सीन था, हमारे पास बहुत टाइम था। तो बस हमने स्पीकर मंगाए और 'ओम शांति ओम' का गाना प्ले किया। शाहरुख खान सर का गाना और सुशांत सिंह राजपूत, उसने सड़क के बीचों बीच अपना मैजिक दिखाना शुरू किया, खुद ही देख लीजिए। लेकिन अब उसके बारे में 'था' के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है।'

फिल्म की रिलीज को लेकर शेयर की थी ये पोस्ट...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के साथ मुकेश की दोस्ती साल 2013 में आई उनकी डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' के वक्त हुई थी।

https://ift.tt/3eUbhwf
फिर परदे पर नजर आएगी सलमान-कटरीना की पॉपुलर जोड़ी,  2021 की शुरुआत से होगी 'टाइगर 3' की तैयारी शुरू

'भारत', 'एक था टाइगर' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी सलमान कटरीना की जोड़ी फिर एक बार परदे पर फैंस को इम्प्रेस करने की तैयारी में है। साल 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब मेकर्स ने इसकीअगली फ्रेंचाइजी की तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए सलमान भी अपनी हामी भर चुके हैं।

पिंकविला के ट्रेड सोर्स के मुताबिक, 'जी हां। सलमान खान ने टाइगर 3 के लिए हामी भर दी है। वो कटरीना कैफ के साथ फिर साथ आने वाले हैं और ये एक बड़ी स्क्रीन की एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है। ये प्रोजेक्ट अगले साल की शुरूआत से शुरू होने वाला है ये जितना हो सके उतना शानदार होने वाला है। सलमान और कटरीना इंडस्ट्री कीसबसे कामयाब जोड़ी में से एक है। दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और दोनों फिर टाइगर 3 के जरिए बड़ी स्क्रीन में आने वाले हैं'।

रिपोर्ट में आगे एक अज्ञात सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि मनीष शर्मा 'टाइगर 3' फिल्म को डायरेक्टर। आदित्य चोपड़ा टाइगर की फ्रेंचाइची को आगे बढ़ाने के लिए मनीष पर विश्वास करते हैं। मनीष के लिएसलमान खान ने भी हामी भरी है। मनीष क्रिएटिव विजन रखने वाले व्यक्ति हैं ऐसे में सलमान और आदित्य दोनों ही चाहते थे कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनें। वो इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए पहली और आखिरी पसंद हैं क्योंकि अब आदित्य चाहते हैं कि उनकी फ्रेचाइजी फिल्मों की कमान कोई नया डायरेक्टर संभाले। इस प्रोजेक्ट से काफी बड़ी उम्मीदें हैं।

टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। वहीं दूसरी 'टाइगर जिंदा है' साल 2017 में आई जिसे अली अब्बास जफ्फर ने डायरेक्टर किया। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने धमाकेदार एक्शन से दर्शकों का खूब दिल जीता था।

सलमान खान इस अपकमिंग फिल्म से पहले 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आने वाले हैं जिसकी बची हुई शूटिंग महामारी के चलते रुकी हुई है। वहीं कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज भी सिनेमाघर बंद होने पर रुकी हुई है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने हाल ही में 'फोन भूत' की अनाउंसमेंट की है जिसमें उनके साथ ईशान खट्टरऔर सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman-Katrina's popular pair will be seen on screen again, preparations for 'Tiger 3' will start from early 2021

https://ift.tt/2P4BZbf
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- कई पीआर एजेंसीज बॉलीवुड कलाकारों के फेक फॉलोअर बनवाते हैं, दिया जांच का आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, कई पीआर एजेंसीज बॉलीवुड कलाकारों समते अनेक लोगों को फेक फॉलोअर बनवाते हैं। ये फॉलोअर न केवल पब्लिसिटी करते हैं बल्कि ट्रोल करने और डेटा चुराने का भी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच महाराष्ट्र पुलिस की ओर से की जाएगी।

बॉलीवुड एक्टर्स के आईएसआई से संबंध का आरोप
गृहमंत्री का यह बयान बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा और सांसद राहुल शेवाले द्वारा बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक के आरोप के बाद आया है। हालांकि, यह दोनों ही मामले अलग माने जा रहे हैं। गृहमंत्री ने गुरुवार शेवाले के आरोप पर इस मामले की जांच करवाने की बात कही थी। अनिल देशमुख ने कहा था, "अगर ये सच है तो ये आपत्तिजनक है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच करेगी और ठोस कदम उठाए जाएंगे। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।"

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा,"राहुल शेवाले (मुंबई की दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद) ने जो खत लिखा है उसके बारे में हम जानकारी लेंगे। इसमें किसी प्रकार का कुछ मामला होता है तो यह बहुत गंभीर है। इसमें जो भी गतिविधियों में शामिल पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"

सोशल मीडिया में वायरल हुई कुछ स्टार्स की तस्वीरें
उधर, बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के सनसनीखेज दावे के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फिल्म स्टार्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ये फिल्म स्टार्स विदेश में भारत-विरोधी गतिविधियों को चलाने वाले 'पाकिस्तानी एजेंटों' के साथ दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत-विरोधी तत्व बॉलीवुड में अपने प्रभाव का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और हिंसा को भड़काने के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों के जरिए ये इसके लिए फंड जुटा रहे हैं।

सरकार ने तीन इवेंट कंपनियां ब्लैकलिस्टेड की हैं
बता दें कि अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों में लगे पाकिस्तानी मूल के बॉलीवुड इवेंट मैनेजर रेहान सिद्दीकी और उसके दो भारतीय साथी दर्शन मेहता और राकेश कौशल को सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इनके इवेंट्स में बॉलीवुड कलाकार हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आरोप है कि ये बॉलीवुड कलाकारों से इवेंट करवाकर इन पैसों को भारत विरोधी गतिविधियों पर खर्च करते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर यह बात कही है।

https://ift.tt/3fYesEn
शादी का झांसा देकर एक एक्ट्रेस संग रेप का आरोप, एक कॉन्ट्रैक्टर पर केस हुआ दर्ज

सांताक्रूज इलाके में एक्ट्रेस से शादी का वादा कर कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की ओर से सुदीप कुमार शाह नाम के शख्स के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा है कि वह ओशीवारा इलाके में रहती है और वह सुदीप कुमार शाह को 2016 से जानती है। शाह ने उससे शादी करने का वादा किया था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन अभी पीड़िता को पता चला कि शाह पहले से शादीशुदा है।

आरोपी ने एक्ट्रेस से घर खरीदने के लिए पैसे भी लिए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप भी लगाया है कि सुदीप शाह ने एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए उससे पैसे उधार लिए थे। आरोपी सुदीप कुमार शाह के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सांताक्रूज पुलिस इस मामले की जांच कर रही है-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2ZTaaZq
शकुंतला देवी के गेटअप में आने के लिए विद्या ने बदलीं 60 से 65 कॉस्‍ट्यूम, डर्टी पिक्‍चर में किए थे 120 से 130 चेंजेस : निहारिका खान

निहारिका खान लंबे अर्से से विद्या बालन के लिए डिजाइन करती रही हैं। ‘द डर्टी पिक्‍चर’ में सिल्‍क स्मिता से लेकर अब ‘शकुंतला देवी’ के लिए भी निहारिका ने ही कॉस्‍ट्यूम डिजाइन की हैं। दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में उन्‍होंने शकुंतला देवी के गेटअप को तैयार करने की प्रोसेस शेयर की है।

कैसे तैयार किया विद्या के गेटअप

हम दोनों ने दो बार साथ काम किया है। वह मुझ पर बहुत भरोसा करती हैं। ट्रस्‍ट फैक्‍टर के चलते मुझे भी अपने आप से काफी उम्‍मीदें रहती हैं। ज्‍यादा प्रयोग करती हूं कि पिछले काम से बेहतर रिजल्‍ट दूं। इस फिल्म के लिए भी बहुत रिसर्च की है। वह इसलिए कि मुझे शकुंतला देवी के किरदार का 40 सालों का सफर दिखाना था। फैशन के साथ ऐसा है कि वह 10 साल में बदलता है। रिसर्च करने के बाद विद्या को जहन में रखकर भी कॉस्‍ट्यूम डिजाइन किया है।

डर्टी पिक्चर के बाद शकुंतला देवी में उन्हें आपने किस तरह से सजाया है?

दोनों फिल्‍में बायोपिक थीं। लिहाजा उन दोनों हस्‍तियों का बारीकी से ऑब्‍जरवेशन किया। उनकी ड्रेसिंग सेंस में विद्या कैसे फिट होती हैं, वह महसूस करने के बाद विद्या को सजाया। थोड़ी बहुत सिनेमैटिक लिबर्टी भी लेनी पड़ती है। ऑडिएंस को विद्या उन कॉस्‍ट्यूम्‍स में पसंद आएंगी कि नहीं, वह भी ध्‍यान में रखना पड़ता है। कई बार बहुत ज्‍यादा रियलिज्‍म के करीब रहने पर ऑडिएंस को वह पसंद नहीं आता है। थोड़ा खूबसूरत रखने के लिए बढ़ा-चढ़ा कर दिखाना पड़ता है ताकि पर्दे पर किरदार और खूबसूरत लगे।साथ ही हम अपनी मैच्‍योरिटी भी दिखाते हैं कि किरदार कैसा लगेगा।

कितने तरह के कॉस्ट्यूम चेंज है इस बार?

शकुंतला देवी के किरदार में ढलने के लिए विद्या के 60 से 65 कॉस्‍ट्यूम चेंजेज रहे फिल्‍म में। डर्टी पिक्‍चर में सिल्‍क स्मिता के लिए तो डबल थे। स्मिता सिल्क के लिए तकरीबन 120 से 130 कॉस्‍ट्यूम बदली गई थीं।

विद्या बालन खुद साड़ियों की बहुत अच्छी जानकार हैं, उनकी तरफ से क्या इनपुट रहे?

साडि़यों के मामले में विद्या बालन को मुझसे ज्‍यादा जानकारी है। हमलोगों ने यकीनन साठ से अस्‍सी के दशक के फैशन को देखा। साथ ही हर राज्य में साडि़यों को पहनने का तरीका अलग होता है। दर्जनों स्‍टेट में साड़ी पहनने के डिजाइन की स्‍टडी करने के बाद तय किया कि विद्या किस तरह से साड़ी पहनें ताकि पर्दे पर वह और खूबसूरत लगें। साड़ी के फॉल तक के बारे में विद्या ने मुझे बताया कि क्‍या बेहतर लगेगा। उनके पास भी साड़ी थीं, जो उनके कबर्ड से लेकर मैंने रिसर्च किए।

कॉस्टयूम डिजाइनिंग में किन बातों में ज्यादा फोकस करती हैं?

प्री प्रॉडक्‍शन के दौरान रिसर्च के लिए काफी वक्‍त मिल जाता है। क्‍वारंटीन जैसा मामला रहा तो एक साल भी मिल जाए। बहरहाल, मुझे लास्‍ट मिनट में कॉल किया गया। यहां मेरी तैयारी का टाइम बहुत कम था। काम बहुत था, समय कम था। तो बड़े कम टाइम में इस पर रिसर्च की। मैं दरअसल डीओपी के साथ काम करती हूं। बीच-बीच में डायरेक्टर से निर्देश मिलते रहते हैं। डीओपी फिल्‍म के पैलेट में कौन से कलर रख रहे हैं, उनके साथ मैच करती हूं। प्रोडक्‍शन डिजाइन ने बताया कि 70 के दशक में खास तौर पर चीजें डिजाइन होती थीं तो उसका ख्‍याल रखा।

सान्या मल्होत्रा के लिए कॉस्टयूम के कांसेप्ट आपके क्या रहे?

कॉस्‍ट्यूम डिजाइन एक पूरा प्रॉसेस है। मैं पूरी फिल्‍म के लिए कॉस्‍ट्यूम डिजाइन करती हूं। कैरेक्‍टर डेवेलपमेंट को ध्‍यान में रखती हूं। इकनॉमिक बैकग्राउंड से लेकर कैरेक्‍टर के जीवन में क्‍या उथल-पुथल चल रही है, तब पूरी फिल्‍म डिजाइन होती है। अमित साध भी उसमें आएंगे। 60 के दशक को 70 में रख दूं तो वह अजीब सा लगेगा। दूसरी चीज कि मां और बेटी के तौर पर विद्या और सान्‍या का किरदार बिल्‍कुल अलग है तो उनके डिजाइन अलग रखे गए।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

for Shakuntala Devi's getup, Vidya changed 60 to 65 costumes, did 120 to 130 changes in Dirty Pictures: Niharika Khan

https://ift.tt/39lVeGi
पुतिन और बियर ग्रिल्स के साथ लिस्ट में जगह बनाने से बेहद खुश हैं विद्युत जामवाल, बोले- 'इससे वो खुशी मिली जो फिल्म के 500 करोड़ कमाने पर भी नहीं मिलेगी'

विद्युत जामवाल के लिए इन दिनों तो खुशी की बात है। एक तरफ तिग्मांशु धूलिया निर्देशित विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, कैनी बसुमतारी, श्रुति हसन स्टारर यारा फिल्म जी 5 पर 30 जुलाई को आने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ 10 पीपल यू डॉन्ट वॉन्ट मेस विद लिस्ट में शामिल किए गए हैं। फिल्म और लिस्ट में शामिल होने पर एक्टर ने भास्कर से खास बातचीत की है।

यारा की तैयारी के लिए क्या खास की थी?

यारा फिल्म चार दोस्तों की जर्नी की कहानी है। यह चारों बचपन से लेकर 50 की उम्र तक दोस्त रहे हैं तो हम लोग ने 25 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के रोल प्ले लिए किए हैं। इसके लिए मेहनत करनी पड़ी। जब हम यंग थे तो काफी पतले थे। अमित साध ने भी 14 किलो गेन किया तो विजय वर्मा ने भी काफी वजन बढ़ाया। मैंने भी साढ़े 12 किलो वजन गेन किया। तिग्मांशु ने कहा कि बहुत बढ़िया तुम बस थोड़ी दाढ़ी बढ़ा लो तो किरदार के उम्र के लगोगे।

इसके बाद चलने और बोलने का तरीकाे पर भी तिग्मांशु ने हम चारों पर काफी मेहनत किया। तिग्मांशु धूलिया ने जब हमें कास्ट किया था, तब उनके दिमाग में था कि चारों लड़कों की आपस में बननी बहुत चाहिए। उन्होंने अपने स्टाइल में कहा कि लौंडो तुम आपस में दोस्ती कर लेना। उनकी सोच भी यंग लड़कों की तरह ही है। उनका यह कहना ही एक आइस ब्रेकिंग था। उस दिन से हमारी दोस्ती अभी तक कायम है।

असल कहानी पर आधारित है खुदा हाफिज

खुदा हाफिज 14 अगस्त को रिलीज होगी। यह ट्रू स्टोरी है। साल 2008 में जब रिसेशन का दौर आया था। उस समय किस तरह लड़के और लड़की की शादी हुई और दोनों की जॉब छूट गई। वह हिंदुस्तान से बाहर नौकरी करने गए। जब उसकी बीवी पहले दिन नौकरी करने गई तो उसके बाद कभी दिखी नहीं। यह खबर डायरेक्टर फारूक कबीर ने अखबार में पढ़ी थी। उन्होंने हकीकत के मुद्दे को उठाया और उस पर फिल्म बना दी।

खुदा हाफिज की ओटीटी रिलीज पर क्या विचार हैं ?

बहुत सही है। जो सही समय पर सही चीज होती है, वह सही ही होती है। गर्व से कह सकता हूं कि खुदा हाफिज ओटीटी पर आएगी तो पूरी दुनिया देखेगी। यह हकीकत का मुद्दा है। लड़के ने अपनी बीवी को लाने के लिए इसे किस तरह से सॉल्व किया था। खुदा हाफिज में नॉन ट्रेंड इंजीनियर किस तरह अपनी बीवी को दूसरे देश से वापस लेकर आया, यह उसकी कहानी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आपको शामिल नहीं किए जाने की क्या वजह रही?

देखिए। कोई आदमी क्या करता है, उसकी वजह तो हम खुद नहीं जानते हैं। इसलिए दूसरे आदमी ने क्या सोचा, वह तो मैं नहीं बता पाऊंगा। बस मुझे जो लगा मैंने उसे ट्वीट कर दिया। मुझे पूरे हिंदुस्तान ने जवाब दिया और उन्होंने जवाब बड़े प्यार के रूप में दिया। मुझे लगता है कि उससे बड़ा जवाब मुझे चाहिए भी नहीं।

बड़ी फिल्में ना मिलने की क्या वजह है?

अगर कोई एक दरवाजा बंद हो जाता है तो कई दरवाजे खुल जाते हैं। यह वही दरवाजे हैं, जिनके खुलने की वजह से आज हम और आप बात कर रहे हैं। अपने आसपास के लोग अगर इनकरेज नहीं करते हैं तो उसे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आज दुनिया के टॉप टेन लोगों में मेरा नाम आया है। जब मैं हिंदुस्तान को इतने बड़े पैमाने पर रिप्रेजेंट कर रहा हूं, तो मुझे लेकर जो भी काम करेगा चाहे वह बड़ा प्रोड्यूसर हो या छोटा, उसके साथ काम करूंगा। मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि जिनके साथ मैंने काम किया है, उन्होंने मुझे काम दिया है। कोई बड़ा छोटा नहीं होता है। यह तो अपने दिमाग में बड़ा-छोटा होता है।

लोगों को बड़े बैनर में काम ना मिलने पर क्या विचार हैं?

मैं सोचता नहीं हूं, सिर्फ करता हूं। बाकी दुनिया जो सोचती है वह कंफ्यूज रहती है। मुझे जिसने पिक्चर दी है, उसकी पिक्चरें की है। मैंने जंगली फिल्म में दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर चक रसेल के साथ काम किया है जो हॉलीवुड से आए थे। सारी दुनिया ने बोला कि बहुत बड़े आदमी हैं। आखिर उनके साथ काम किया न। मैंने फारूक कबीर के साथ काम किया, मेरे मुताबिक वे बहुत बड़े आदमी हैं। यह सवाल उम्दा है, पर मेरे ऊपर वैलिड नहीं करता है, क्योंकि मैं छोटे-बड़े कि नहीं सोचता हूं। मेरे फादर आर्मी ऑफिसर थे। मैं छोटा ही आदमी था। लोग बड़े छोटे के बात दिमाग में डाल देते हैं, पर यह सोच गलत है। जो आपके साथ अच्छा है, वह बहुत बड़ा आदमी है और जो आपके साथ अच्छा नहीं है, वह कुछ भी नहीं है।

10 पीपल यू डॉन्ट वॉन्ट मेस विद लिस्ट में नाम देखकर क्या रिएक्ट किया?

बहुत खुशी होती है। अपने देश का नाम दुनिया के नक्शे में पहुंचाने की जो खुशी है, वह आपकी पिक्चर 500 करोड़ रुपए कमा ले फिर भी नहीं मिल सकती है। जहां से मैं आता हूं, मैंने स्टारडम का बहुत आनंद लिया और एंजॉय किया। लेकिन यह जो खिताब मिलते हैं, उसकी बेहद खुशी होती है। रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आपका नाम जुड़ रहा है। जो दुनिया के पावरफुल में से एक हैं। मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है।

मार्शल आर्ट में आपको पहली बार कब और कैसे रूचि-रुझान हुआ?

मेरे पिताजी आर्मी में थे। इसलिए हम लोग हिंदुस्तान के दुनिया के हर कोने में रहे हैं। यह परिश्रम कम नहीं था। मैं बचपन से सीख रहा हूं। कैलरीपेयट मैंने साउथ से सीखा था। मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया था ताकि लोग इस कला को जाने। मैं हाल ही में चाइना गया था जहां दुनिया के सबसे बड़ा जैकी चैन एक्शन अवार्ड शो में मुझे दो अवार्ड मिले था। जब स्टेज पर गया था, तब मुझे सबसे बड़ा अचीवमेंट लगा था, क्योंकि दुनिया का जो सबसे बड़ा मार्शल आर्टिस्ट है, वह मेरे आर्ट के बारे में गर्व से बात कर रहा था।

कोरोना काल में युवाआों को फिट रखने के लिए क्या टिप्स देंगे?

मेहनत करो बेटा और कोई टिप्स नहीं है। अगर सो रहे हो तो इतना सो कि फिर यह मत बोलो कि नींद नहीं आई और अगर जाग रहे हो तो इतना जागो कि तबीयत से नींद आए। मुझे लगता है कि कोरोना काल में वह सब चीजें करो, जो आप करना चाहते हो। घर पर बैठकर बहुत कुछ किया जा सकता है। सिर्फ बॉडी बनाना ही नहीं, मानसिक स्थिति भी सही करो। किताबें पढ़ो, अलग-अलग चीजें देखो। जिस तरफ रुझान है वह सब करो।

हर रोज कितनी वर्कआउट करते हैं और मार्शल आर्ट को लेकर देश में क्या करना चाहेंगे?

जिस दिन छुट्टी होती है उस दिन 8 से 10 घंटा ट्रेनिंग करता हूं। मैं हमेशा अपनी कला पर ही काम करता रहता हूं। मेरा मकसद है कि कैलरीपेयट मार्शल आर्ट के बारे में पूरी दुनिया जाने जो भगवान शिव से लेकर परशुराम तक में आई थी। मैं चाहता हूं कि पूरी दुनिया जाने की हिंदुस्तान की कला है। मैं युट्यूब के जरिए लोगों को अपनी कला के बारे में ज्ञान देता हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidyut Jamwal is very happy to make a place in the list with Putin and Beer Grylls, said - 'This is the happiness that will not be achieved even if the film earns 500 crores'.

https://ift.tt/3fYHPGL
एनएसडी में शिक्षक रह चुके नसीरुद्दीन शाह के साथ 'बंदिश बंडिट्स' में काम करना अतुल कुलकर्णी के लिए खुशनसीबी की बात, बताया कैसा था एक्सपीरियंस

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज बंदिश बंडिट्स 4 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में रित्विक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीश शाह और अतुल कलकर्णी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। नसीरुद्दीन साल 1994 में एनएसडी के शिक्षक रह चुके हैं। उस समय अतुल वहां के छात्र थे। ऐसे में नसीर के साथ काम करना उनके लिए बेहद खास था। इस बारे में अतुल ने भास्कर से बातचीत करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

क्या है बंदिश बंडिट्स? किस तरह की वेब सीरीज है ये?l

बंदिश बंडिट्स एक ऐसी म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसमें पॉप संगीत और क्लासिकल सिंगिंग की बंदिश है, दो अलग तरह के संगीत का मिश्रण है। मुझे जब यह रोल मिला था तो मुझे बहुत चैलेंजिंग लगा था और साथ ही इस सीरीज की कहानी मेरे दिल को छू गई और इसलिए मैंने इस रोल के लिए हामी भर दी।

नसीरुद्दीन शाह के साथ दोबारा काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

सबसे पहले तो मैं यह बताना चाहूंगा कि नसीरुद्दीन शाह मेरे को-एक्टर से पहले मेरे टीचर रह चुके हैं। एनएसडी में 1994 - 95 के बीच उन्होंने हमें पढ़ाया है। साथ ही उन्होंने मेरे लगभग सारे प्ले और सारी फिल्में भी देखी है, तो उनके साथ मेरा यह चौथा या पांचवा प्रोजेक्ट था। उनके साथ काम करना हमेशा से मजेदार होता है क्योंकि बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अपने शिक्षक के साथ काम करने का मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। साथ ही हम दोनों एक दूसरे के काम से वाकिफ भी हैं। उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में मेरी फिल्म नटरंग की भी तारीफ की है।

इस सीरीज में कितना चैलेंजिंग था आपको रोल?

इस सीरीज में जो मेरा किरदार है वह एक गायक का है जो संगीत के एक घराने से ताल्लुक रखता है। साथ ही इस कैरेक्टर के लिए मुझे काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि भले ही मेरे गाने जो है वह शंकर महादेवन दे डब किए हैं लेकिन उन गानों की लंबी तान और उनके अलाप वह सीखना भी अपने आप में काफी मुश्किल था। मुझे याद है अक्षत नाम का एक सिंगर हमारे साथ हुआ करता था। जैस ही हमे गाने मिलते थे अक्षत हमारे साथ बैठकर हमें तान सिखाता था। तो उन चीजों पर मैंने बहुत मेहनत की है लगभग 6 महीने इस रोल के लिए मेहनत की है मैंने।

आपको असल जिंदगी में किस तरह का म्यूजिक सुनना पसंद है?

मैं अगर सच कहूं तो मुझे संगीत में ज्यादा रुचि नहीं है। मैं कार चलाते वक्त या खाली समय में भी संगीत ज्यादा नहीं सुनता। मैंने बहुत कोशिश की अलग-अलग जॉनर का संगीत सुनने की लेकिन मेरा दिल नहीं लगा। मुझे संगीत के बाद की शांति वह ज्यादा पसंद है।

इस लॉकडाउन से आपने क्या सीखा है?

देखिए मैं बस यही कहना चाहूंगा की इस लॉकडाउन से मैंने यही सीखा है कि जिस तरीके का मैं जीवन जीता आ रहा हूं वह एकदम सही है। मैं मुंबई की भागदौड़ से दूर अपने फार्महाउस पर ही रहता हूं और जब काम पड़ता है तभी मुंबई में आता हूं। प्रकृति के साथ ज्यादा वक्त बताता हूं।

करियर में आए उतार-चढ़ाव से कैसे उबरते हैं ?

सबसे पहले तो मैं यही बताना चाहूंगा कि मेरे लिए मेरा कैरियर, मेरा प्रोफेशन बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन वह मेरी जिंदगी का एक हिस्सा है पूरी जिंदगी नहीं। मैंने 4 महीने से कोई शूटिंग नहीं की और अगर आगे भी कुछ महीनों तक मुझे शूटिंग ना करने को मिले तो भी मुझे कोई तकलीफ नहीं है। दुनिया में मुझसे भी ज्यादा परेशान और भी लोग हैं और जहां तक की करियर में परेशान होने की बात आती है, मैं हमेशा सबको यही सलाह दूंगा कि आप खुद को अपने पास्ट से कंपेयर करें कि पहले आप क्या थे कैसे थे और अब की स्थिति में आप क्या है तो आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपने कितनी मेहनत की है। आप कितनी मेहनत से इस मुकाम पर आए हैं। इस तरह से आप कभी भी लो नहीं फील करेंगे।

डायरेक्टर, एक्टर, राइटर और एनवायरमेंटलिस्ट, इन भूमिकाओं को कैसे मैनेज करते हैं?

24 एकड़ की बंजर भूमि है सातारा में जिसे हमने फिरसे हरा भरा बनाने का जिम्मा उठाया है। हम अभी तक 8000 पेड़ लगा चुके हैं और काम अभी भी चल रहा है। इस प्रकृति को हरा-भरा बनाने का जो मैंने जिम्मा मैने उठाया है , उसमें खुश हूं। मै अपने फॉर्महाउस पर रहता हूं पास में ही मेरा एक एनजीओ भी है जिसे मैं चलाता हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Working in 'Bandish Bandits' with Naseeruddin Shah who has been a teacher in NSD, it was a pleasure for Atul Kulkarni, shares how the experience was

https://ift.tt/2WRBgy9
‘Most Wanted’ Reminds Us Quality Journalism Matters
https://ift.tt/32MbI9y
ckpatel1982.blogspot.com
‘Most Wanted’ Reminds Us Quality Journalism Matters
ketu1982.blogspot.com
मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट को भेजा नया समन, मनाली से ईमेल कर सकती हैं अपना बयान

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कंगना रनोट को नया समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने यह समन गुरुवार को एक्ट्रेस के मनाली स्थित घर पर भेजा है, जहां वे लॉकडाउन लगने के बाद से रह रही हैं। कहा जा रहा है कि कंगना मुंबई आने में असमर्थ हैं। हालांकि, कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल की मानें तो वे अपना स्टेटमेंट मेल के जरिए भेजेंगी।

3 जुलाई को भी भेजा गया था समन

रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस समन लेकर कंगना रनोट के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। 4 जुलाई को उन्हें स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना था। लेकिन कंगना की मैनेजर अमृता दत्त ने लेटर स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उनसे एक्ट्रेस का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो मैनेजर ने अपनी ही डिटेल दे दी।

समन की खबर का खंडन कर चुकीं कंगना

बुधवार को कंगना रनोट की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पहले समन मिलने की बात का खंडन किया गया था। उन्होंने लिखा था, "कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं मिला है। रंगोली पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए कॉल कर रही हैं कि कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं। लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।" इस ट्वीट के साथ रंगोली द्वारा मुंबई पुलिस को भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है।

कंगना ने पूछताछ क्यों?

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह दावा कर रही हैं कि अभिनेता ने बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म और कैम्पबाजी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस नेपोटिज्म और कैम्पबाजी के लिए वे खुलकर करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वाले लोगों में जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।

अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज

मामले में अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म क्रिटिक राजीव समंद के बाद गुरुवार को फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। दूसरी ओर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार उठ रही है।

फैन्स के साथ-साथ अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी यह मांग कर चुके हैं। स्वामी ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। साथ एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले के तथ्य जांचने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म

वार-पलटवार:नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

इंडस्ट्री में बहस:स्वरा से अपशब्द कहने के आरोप पर कंगना की ऑनस्क्रीन मां नवनी परिहार ने दिया रिएक्शन, बताया तनु वेड्स मनू के सेट पर कैसा था कंगना का व्यवहार

बॉलीवुड में घमासान:स्वरा भास्कर ने किया पलटवार, कहा-अगर कंगना को सुशांत के लिए न्याय मांगना होता तो वह इसे अपना पर्सनल एजेंडा नहीं बनातीं

दोस्ती की खातिर:अनुराग कश्यप बोले- मैंने कंगना और तापसी के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, दोनों के बीच विवाद की जड़ पुराने इंटरव्यू में पूछा गया एक सवाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्पबाजी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

https://ift.tt/32O03ak
नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है और कंगना इसके खिलाफ जमकर मुखर हैं। लेकिन हाल ही में पूर्व अभिनेत्री कांग्रेस नेता नगमा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए कंगना को नेपोटिज्म की उपज बताया और उनके अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने कई ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया, साथ ही कंगना समर्थकों ने इसे फ्लॉप नगमा का पब्लिसिटी स्टंट बताया।

नगमा ने जो फोटो पोस्टर ट्वीट किया, उसमें 6 अलग-अलग बातों के जरिए बताया गया कि खुद कंगना का पूरा करियर नेपोटिज्म के पिलर पर खड़ा है। पोस्टर के मुताबिक 'कंगना को बॉलीवुड में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने इंट्रोड्यूस किया (नेपोटिज्म)। पहली फिल्म- गैंगस्टर महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की (नेपोटिज्म)। पहल फिल्म में इमरान हाशमी (नेपोटिज्म) के अपोजिट लीड रोल मिला।'

'दीदी का करियर गिरा तो ऋतिक ने काइट्स में रीलॉन्च किया। दीदी का करियर फिर से नीचे गया तो फिर से ऋतिक ने कृष-3 (नेपोटिज्म) में रीलॉन्च किया। दीदी ने अपनी बहन को बतौर मैनेजर (नेपोटिज्म) रखा। सुशांत की मौत से पहले दीदी ने कभी बात नहीं की और ना ही मदद की, लेकिन मौत के बाद अचानक वो सुशांत के लिए लड़ने लगीं या उन लोगों के खिलाफ प्रचार करने लगीं, जिनसे उन्हें समस्या है। दीदी पाखंडी है।'

फोटो पोस्टर में उठाए गए सवालों को लेकर टीम कंगना ने नगमा को सिलसिलेवार ढंग से जवाब देते हुए लिखा, नगमा जी...

1) पंचोली उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं था, वो इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि शुरुआत में उसने मेंटर बनने का वादा किया था, लेकिन जल्द ही वो टॉर्मेंटर (अत्याचारी) बन गया। हर बार जब वो किसी ऑडिशन या फिल्म शूट के लिए जाती थीं, तो वो उन्हें पीटता था। उसने उन्हें अनुराग बासु से भी नहीं मिलवाया था। बासु तो उसे जानते भी नहीं थे। वो भी इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुके हैं।

2) गैंगस्टर के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, वहां नेपोटिज्म नहीं था।

3) कंगना का करियर तब तबाह हो गया था, जब 'काइट्स' में उसका रोल बैकग्राउंड एक्टर जितना छोटा कर दिया गया था, यही कारण है कि वो 'कृष-3' नहीं करना चाहती थी। लेकिन इसके लिए उस पर दबाव बनाया गया।

4) 'कोई एजेंसी कंगना को काम नहीं देना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने शादियों में डांस करने से मना कर दिया था, जहां लोग आप पर पैसे फेंकते हैं और ना ही वो फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने के लिए तैयार थीं। इसलिए रंगोली जी ने उसकी फिल्म डेट्स को संभालना शुरू कर दिया, वो भी मुश्किल से ही अंग्रेजी बोल पाती थीं और बिजनेस की भी उन्हें कोई समझ नहीं थी, तो उन्होंने वही किया जो कोई भी बहन करेगी। झूठ फैलाना बंद करो।'

##
##

टीम कंगना ने कहा- उनका जीवन और करियर खतरे में है...

थोड़ी देर बाद किए दो अन्य ट्वीट में टीम रंगोली ने लिखा, 'तो मूवी माफिया को उन्हें मार देना चाहिए और दूसरों को इस बारे में बात करनी चाहिए?? सही?' उनका जीवन और करियर अब भी बड़े खतरे में है, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं कर सकतीं?... क्यों? कृपया समझाएं...'

क्या वो अपने दुश्मनों के बारे में बात नहीं कर सकतीं?

एक अन्य ट्वीट में टीम ने लिखा, 'वो नहीं जान सकतीं कि सुशांत के दिल में क्या था, लेकिन वे इस बारे में बात कर सकती हैं कि उन्होंने उनके साथ क्या किया। वे कहते हैं जब एक महिला खुद के लिए खड़ी होती है, तो वो दुनिया के लिए खड़ी होती है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जीवित है, वो अपने दुश्मनों से बात नहीं कर सकती और लड़ नहीं सकती??? क्यों?'

##

एक यूजर ने नगमा को हर तरह से फ्लॉप बताया

##
##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नगमा ने एक ट्वीट के जरिए नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने सिलसिलेवार तरीके से नगमा को जवाब दिया।

https://ift.tt/2Bn6c1J