मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट को भेजा नया समन, मनाली से ईमेल कर सकती हैं अपना बयान

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कंगना रनोट को नया समन भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने यह समन गुरुवार को एक्ट्रेस के मनाली स्थित घर पर भेजा है, जहां वे लॉकडाउन लगने के बाद से रह रही हैं। कहा जा रहा है कि कंगना मुंबई आने में असमर्थ हैं। हालांकि, कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल की मानें तो वे अपना स्टेटमेंट मेल के जरिए भेजेंगी।

3 जुलाई को भी भेजा गया था समन

रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस समन लेकर कंगना रनोट के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। 4 जुलाई को उन्हें स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना था। लेकिन कंगना की मैनेजर अमृता दत्त ने लेटर स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उनसे एक्ट्रेस का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो मैनेजर ने अपनी ही डिटेल दे दी।

समन की खबर का खंडन कर चुकीं कंगना

बुधवार को कंगना रनोट की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पहले समन मिलने की बात का खंडन किया गया था। उन्होंने लिखा था, "कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं मिला है। रंगोली पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए कॉल कर रही हैं कि कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं। लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।" इस ट्वीट के साथ रंगोली द्वारा मुंबई पुलिस को भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है।

कंगना ने पूछताछ क्यों?

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह दावा कर रही हैं कि अभिनेता ने बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म और कैम्पबाजी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस नेपोटिज्म और कैम्पबाजी के लिए वे खुलकर करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वाले लोगों में जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।

अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज

मामले में अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म क्रिटिक राजीव समंद के बाद गुरुवार को फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। दूसरी ओर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार उठ रही है।

फैन्स के साथ-साथ अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी यह मांग कर चुके हैं। स्वामी ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। साथ एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले के तथ्य जांचने की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

आदित्य चोपड़ा पर कंगना रनोट का बड़ा आरोप:एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म

वार-पलटवार:नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

इंडस्ट्री में बहस:स्वरा से अपशब्द कहने के आरोप पर कंगना की ऑनस्क्रीन मां नवनी परिहार ने दिया रिएक्शन, बताया तनु वेड्स मनू के सेट पर कैसा था कंगना का व्यवहार

बॉलीवुड में घमासान:स्वरा भास्कर ने किया पलटवार, कहा-अगर कंगना को सुशांत के लिए न्याय मांगना होता तो वह इसे अपना पर्सनल एजेंडा नहीं बनातीं

दोस्ती की खातिर:अनुराग कश्यप बोले- मैंने कंगना और तापसी के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, दोनों के बीच विवाद की जड़ पुराने इंटरव्यू में पूछा गया एक सवाल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्पबाजी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।

https://ift.tt/32O03ak
नगमा ने पोस्टर शेयर कर नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया, उनकी टीम ने जवाब देते हुए कहा- झूठ फैलाना बंद करो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है और कंगना इसके खिलाफ जमकर मुखर हैं। लेकिन हाल ही में पूर्व अभिनेत्री कांग्रेस नेता नगमा ने एक फोटो ट्वीट करते हुए कंगना को नेपोटिज्म की उपज बताया और उनके अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने कई ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया, साथ ही कंगना समर्थकों ने इसे फ्लॉप नगमा का पब्लिसिटी स्टंट बताया।

नगमा ने जो फोटो पोस्टर ट्वीट किया, उसमें 6 अलग-अलग बातों के जरिए बताया गया कि खुद कंगना का पूरा करियर नेपोटिज्म के पिलर पर खड़ा है। पोस्टर के मुताबिक 'कंगना को बॉलीवुड में उनके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली ने इंट्रोड्यूस किया (नेपोटिज्म)। पहली फिल्म- गैंगस्टर महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की (नेपोटिज्म)। पहल फिल्म में इमरान हाशमी (नेपोटिज्म) के अपोजिट लीड रोल मिला।'

'दीदी का करियर गिरा तो ऋतिक ने काइट्स में रीलॉन्च किया। दीदी का करियर फिर से नीचे गया तो फिर से ऋतिक ने कृष-3 (नेपोटिज्म) में रीलॉन्च किया। दीदी ने अपनी बहन को बतौर मैनेजर (नेपोटिज्म) रखा। सुशांत की मौत से पहले दीदी ने कभी बात नहीं की और ना ही मदद की, लेकिन मौत के बाद अचानक वो सुशांत के लिए लड़ने लगीं या उन लोगों के खिलाफ प्रचार करने लगीं, जिनसे उन्हें समस्या है। दीदी पाखंडी है।'

फोटो पोस्टर में उठाए गए सवालों को लेकर टीम कंगना ने नगमा को सिलसिलेवार ढंग से जवाब देते हुए लिखा, नगमा जी...

1) पंचोली उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं था, वो इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि शुरुआत में उसने मेंटर बनने का वादा किया था, लेकिन जल्द ही वो टॉर्मेंटर (अत्याचारी) बन गया। हर बार जब वो किसी ऑडिशन या फिल्म शूट के लिए जाती थीं, तो वो उन्हें पीटता था। उसने उन्हें अनुराग बासु से भी नहीं मिलवाया था। बासु तो उसे जानते भी नहीं थे। वो भी इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुके हैं।

2) गैंगस्टर के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, वहां नेपोटिज्म नहीं था।

3) कंगना का करियर तब तबाह हो गया था, जब 'काइट्स' में उसका रोल बैकग्राउंड एक्टर जितना छोटा कर दिया गया था, यही कारण है कि वो 'कृष-3' नहीं करना चाहती थी। लेकिन इसके लिए उस पर दबाव बनाया गया।

4) 'कोई एजेंसी कंगना को काम नहीं देना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने शादियों में डांस करने से मना कर दिया था, जहां लोग आप पर पैसे फेंकते हैं और ना ही वो फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने के लिए तैयार थीं। इसलिए रंगोली जी ने उसकी फिल्म डेट्स को संभालना शुरू कर दिया, वो भी मुश्किल से ही अंग्रेजी बोल पाती थीं और बिजनेस की भी उन्हें कोई समझ नहीं थी, तो उन्होंने वही किया जो कोई भी बहन करेगी। झूठ फैलाना बंद करो।'

##
##

टीम कंगना ने कहा- उनका जीवन और करियर खतरे में है...

थोड़ी देर बाद किए दो अन्य ट्वीट में टीम रंगोली ने लिखा, 'तो मूवी माफिया को उन्हें मार देना चाहिए और दूसरों को इस बारे में बात करनी चाहिए?? सही?' उनका जीवन और करियर अब भी बड़े खतरे में है, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं कर सकतीं?... क्यों? कृपया समझाएं...'

क्या वो अपने दुश्मनों के बारे में बात नहीं कर सकतीं?

एक अन्य ट्वीट में टीम ने लिखा, 'वो नहीं जान सकतीं कि सुशांत के दिल में क्या था, लेकिन वे इस बारे में बात कर सकती हैं कि उन्होंने उनके साथ क्या किया। वे कहते हैं जब एक महिला खुद के लिए खड़ी होती है, तो वो दुनिया के लिए खड़ी होती है। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जीवित है, वो अपने दुश्मनों से बात नहीं कर सकती और लड़ नहीं सकती??? क्यों?'

##

एक यूजर ने नगमा को हर तरह से फ्लॉप बताया

##
##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नगमा ने एक ट्वीट के जरिए नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना के अभियान को पाखंड बताया। जिसके बाद टीम कंगना ने सिलसिलेवार तरीके से नगमा को जवाब दिया।

https://ift.tt/2Bn6c1J
13 दिन में पहली बार अमिताभ बच्चन ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, कोविड टेस्ट निगेटिव बताने वाली खबर पर लिखा- यह गैरजिम्मेदाराना है

13 दिन से नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महानायक अमिताभ बच्चन ने पहली बार अपनी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने उन खबरों को गैरजिम्मेदाराना बताया है, जिनमें उनके कोविड-19 के स्वाब टेस्ट को निगेटिव बताया जा रहा था। गुरुवार को आई इन खबरों में यह भी कहा जा रहा था कि वे पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

खबर ऐसा झूठ, जिसे सुधारा नहीं जा सकता: अमिताभ

अमिताभ ने जो ट्वीट किया है, वह सिर्फ खबर पर स्पष्टीकरण नहीं है। बल्कि इसमें मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर उनकी नाराजगी भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने लिखा, "यह खबर गलत, गैरजिम्मेदाराना, फर्जी और ऐसा झूठ है, जिसे कभी सुधारा नहीं जा सकता।"

अस्पताल ने कहा था खुद बिग बी देंगे हेल्थ अपडेट

अमिताभ 11 जुलाई की शाम बेटे अभिषेक के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। अगले दिन नानावटी प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि उनकी ओर से बिग बी का हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि वे खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए जानकारी फैन्स के साथ साझा करेंगे। हालांकि, 12 दिन तक बिग बी ने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के अलावा कोई अपडेट नहीं दी। 13वें दिन वे अपडेट देते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अभी भी कोविड से संक्रमित हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा- ठीक होते ही डिस्चार्ज हो जाएंगे

इस संदर्भ में जब अस्पताल के प्रवक्ता यश पंडित से बात की गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि बिग बी जब भी ठीक होंगे, तब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन न तो उन्होंने यह बताया कि अभी उन्हें ठीक होने में कितने दिन और लग जाएंगे और न ही यह खुलासा किया कि उनकी रिकवरी कितने फीसदी हई है।

रिपोर्ट्स में स्वाब टेस्ट निगेटिव होने की बात कही गई थी

गुरुवार को रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि अमिताभ बच्चन की स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, उन्हें अभी एक-दो दिन और हॉस्पिटल में ही डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थीं।

77 साल के बिग बी और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक के अलावा 46 साल की बहू ऐश्वर्या राय और 8 साल की पोती आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव पाई गई थीं। 7 दिन से इनका इलाज भी नानावटी हॉस्पिटल में ही चल रहा है। कहा जा रहा था कि बुधवार को चारों का कोविड टेस्ट फिर से किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Gives Health Update From Isolation Ward First Time In 13 Days

https://ift.tt/2CwnnyH
फैन ने कहा-अब समय आ गया है, जब कोरोना की वैक्सीन बनाने का भी जिम्मा सोनू सूद को दे देना चाहिए, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

फिल्मों में विलेन के तौर पर मशहूर एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के समय रियल लाइफ में सुपरहीरो बनकर सामने आए। उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर दिए। सोनू अब भी परेशानी में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर उनसे जो भी मदद की गुहार लगाता है, वह उसे निराश नहीं करने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे में कई बार लोग सोनू से हंसी-मजाक का भी मौका नहीं छोड़ते। सोनू भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत का पूरा लुत्फ उठाते हैं।

हाल ही में ऐसा ही हुआ जब उनके फैन ने ट्विटर पर लिखा, अब समय आ गया है जब कोरोना की वैक्सीन बनाने का भी जिम्मा सोनू सूद को दे देना चाहिए। सोनू ने इस ट्वीट पर मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, हाहाहा, इतनी बड़ी जिम्मेदारी मत दो भाई।

प्रवासी मजदूरों को दिलवाएंगे नौकरी

प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के बाद अब सोनू उन्हें नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे। इसके लिए सोनू ने 'प्रवासी रोजगार' नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया है। जो प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। इसकी जानकारी सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

सोनू ने कहा- पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया। देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन के साथ डिस्कशन किया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के स्टार्ट अप हैं। वे कहते हैं, 'देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।'

मदद की कहानियों पर किताब लिखेंगे

बात अगर सोनू के मददगार मसीहा होने वाले रूप की करें तो लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका यह काम जारी है। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं। जिसका जिक्र महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट के जरिए किया था। लॉकडाउन के दौरान प्रदान की गई मदद की कहानियों को सोनू एक किताब की शक्ल देंगे। जिसे पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया पब्लिश करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

‘Let us give the responsibility of making Covid-19 vaccine to Sonu Sood,’ says fan,actor gives hilarious response

https://ift.tt/30CguE0
जी 5 की अपकमिंग फिल्म 'कॉमेडी कपल' में नजर आएंगे  साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद,  एक हफ्ते पहले मुंबई में शुरू हुई शूटिंग

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 जल्द ही अपनी ओरिजिनल फिल्म 'कॉमेडी कपल' लेकर आ रहा है। इस फिल्म में साकिब सलीम और श्वेता बासु प्रसाद मुख्य भमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म मेट्रो सिटी की कहानी पर आधारित होगी जिसे नचिकेत सामंत निर्देशित करने वाले हैं।

फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने लिखा- 'अनाउंसमेंट, श्वेता बासु प्रसाद और साकिब सलीम। कॉमेडी कपल- एक फीचर फिल्म जिसे यूडली फिल्म्स (सारेगामा इंडिया का प्रोडक्शन आर्म्स) द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका प्रीमियर जी 5 पर होगा। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित। शहरी रोमांटिक- कॉमेडी की पहली झलक'।

मुंबई में शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

इस अपकमिंग कॉमेडी रोमांटिक फिल्म की शूटिंग एक हफ्ते पहले मुंबई में शुरू की जा चुकी है। कोरोनावायरस महामारी के बीच ही फिल्म की शूटिंग पूरी सावधानी के साथ जारीहै। फिल्म की कहानी गुड़गांव के एक कपल पर आधारित है जो साथ में स्टेंड-अप कॉमेडी करते हैं। जहां श्वेता, जोया बत्रा का किरदार निभा रही हैं वहीं साकिब, दीप शर्मा बने हैं। फिल्मबिकास मिश्रा द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है जिसका स्क्रीनप्ले राघव कक्कड़ और कश्यप कपूर ने किया है। इसमें दोनों की दोस्ती, बॉन्डिंग और जोक तैयार करने की कहानी दिखाई जाएगी।

ये दूसरी बार है जब साकिब सलीनने जी5 के साथ कोलेबोरेशन किया है। इससे पहले एक्टर की बेहतरीन वेब सीरीज रंगबाज भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आखिरी बार 'रेस 3' में आए साकिब अब जल्द फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में हैं। इसके अलावा वो स्टैनले डी कोस्टा द्वारा निर्देशित डांस बेस्ड फिल्म 'टाइम टू डांस' में भी दिखेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saqib Saleem and Shweta Basu Prasad to appear in zee5's upcoming film 'Comedy Couple', shooting started in Mumbai a week ago

https://ift.tt/2CxFJPT
'अतरंगी रे' फिल्म में महज दो हफ्तो की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने लिए 27 करोड़ रुपए, सारा- धनुष स्टारर फिल्म में दिखेगा अक्की का स्पेशल रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बैक-टू-बैक फिल्मों के लिए चर्चा में हैं। एक्टर जल्द ही बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग करने के लिए विदेश रवाना होने वाले हैं जिसके बाद वो आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू करेंगे। धनुष-सारा स्टारर इस फिल्म में अक्षय का एक स्पेशल रोल होने वाला है जिसके लिए एक्टर ने 27 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। हैरानी की बात ये है कि ये फीस उन्होंने महज दो हफ्तों की शूटिंग के लिए ली है।

हाल ही में पिंकविला ने सूत्रो के हवाले से लिखा है, आनंद एल राय इस फिल्म के लिए एक लीडिंग एक्टर की तलाश में थे जो फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में दिखेंगे। उनका किरदार फिल्म में अहम रोल प्ले करेगा। उन्होंने अक्षय से पहले रितिक रोशन को इस रोल का ऑफर दिया था मगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया। अक्षय फिल्मेकर की काफी इज्जत करते हैं इसलिए उन्होंने ये ऑफर कबूल कर लिया। इस फिल्म के लिए अक्की को महज दो हफ्तों की शूटिंग करनी है। एक्टर अगले महीने बेलबॉटम की शूटिंग के लिए लंदन रवाना होने वाले हैं जहां से वापस आकर वो अतरंगी रे के लिए शूट करेंगे।

9 अंक को लकी मानते हैं अक्षय कुमार

रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय ने इस फिल्म के लिए 27 करोड़ की बड़ी रकम ली है। अक्षय का लकी नंबर 9 है ऐसे में वो ज्यादर फिल्मों के लिए ऐसी फीस लेते हैं जिसका टोटल 9 हो। इससे पहले अक्षय फिल्मों में कैमियो रोल के लिए हर दिन के 1 करोड़ रुपए लेते आए हैं मगर आनंद एल राय की फिल्म में उन्हें दोगुनी फीस दी जा रही है। उनका शूटिंग शेड्यूल महज 14 दिनों का है ऐसे में 27 करोड़ रुपए काफी ज्यादा हैं।

##

ये हैं अक्षय की अपकमिंग फिल्में

अक्षय बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शूटिंग की थी। इसी के साथ विदेश में शूटिंग करने के लिए भी अक्षय ने सबसे पहले हां कहा है। एक्टर अगस्त में बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन के जरिए लंदन जाने वाले हैं। इस फिल्म से लौटने के बाद एक्टर अतरंगी रे के लिए 14 दिन शूटिंग करेंगे। जल्द ही एक्टर मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर के साथ पृथ्वीराज पर काम शुरू करेंगे। अपकमिंग रिलीज की बात करें तो अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज की जाएगी। दूसरी तरफ रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज भी महामारी के चलते पोस्टपोन कर दी गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar charges Rs 27 crore for the shooting of just two weeks in Atrangi Re, will be seen in the special role in film with sara and dhanush

https://ift.tt/2CIqXFV
भोपाल बेस्ड कॉस्मेटिक सर्जन को डेट कर रही हैं जसलीन मथारू, अनूप जलोटा ने ही करवाई दोनों की मुलाकात

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं सिंगर-एक्टर जसलीन मथारू भोपाल के डॉक्टर को डेट कर रही हैं। जसलीन ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि डॉ. अभिनीत गुप्ता भोपाल में कॉस्मेटिक सर्जन हैं। अभिनीत की कई इंस्टाग्राम पोस्ट्स में भी हुआ है, जिसमें उन्होंने जसलीन के नाम के साथ माय वर्ल्ड लिखा है। साथ ही जसलीन के भेजे कई वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वे अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं।

अभिनीतके पिता के दोस्त हैं अनूप जलोटा

एक इंटरव्यू मेंजसलीन ने कहा कि वे अभिनीत से मिलने के लिए भोपाल आई थीं। इसके पहले वे करीब तीन महीने तक वर्चुअल डेट करती रहीं। जसलीन अपने भाई के साथ अभिनीत केपरिवार को जानने के लिए 15 दिन तक शहर में रहीं। जसलीन ने बताया कि अनूप जी औरअभिनीतके पिता दोस्त हैं और उनकी मुलाकात अभिनीतसे उनके गुरु अनूप जलोटा ने ही करवाई है।

##

भोपाल में रहने के दौरान जसलीन और अभिनीत बाहर कहीं नहीं गए, क्योंकि लॉकडाउन चल रहा था। लेकिन वे उनके परिवार से मिलीं। पहली मुलाकात के बाद दोनों ने एक वीडियो सॉन्ग भी शूट किया था। जसलीन ने बताया कि अभिनीत शादीशुदा हैं लेकिन पिछले साल वे अपनी पत्नी से अलग हो गए।

##

अभी शादी नहीं कर रहे हैं दोनों

जब जसलीन से अभिनीत के मैसी डाइवोर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा - अभिनीत मेरे साथ क्रिस्टल क्लियर हो गया है। मुझे उस मामले के बारे में सबकुछ पता है। मेरी तरफ से कोई आशंका नहीं हैं। लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द शादी नहीं कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह जसलीन का अपने कॅरियर पर फोकस है। लेकिन जसलीन की मां जसप्रीत ने एक फोटो शेयर करते हुए अभिनीत को अपना दामाद बताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jasleen Matharu dating Bhopal based cosmetic surgeon who introduced by Anup Jalota

https://ift.tt/2CYueRi
स्वरा भास्कर ने किया पलटवार, कहा-अगर कंगना को सुशांत के लिए न्याय मांगना होता तो वह इसे अपना पर्सनल एजेंडा नहीं बनातीं

14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। उनकी मौत के बाद, कंगना रनोट चुप नहीं बैठीं और नेपोटिज्म से लेकर फेवरटिज्म और कैंपबाजी को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया। कंगना ने कई अवॉर्ड शो में सुशांत की फिल्म छिछोरे को नजरअंदाज करने के भी आरोप लगाए।

इसके बाद कई मीडिया इंटरव्यू में कंगना ने तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने तापसी, स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस करार देते उनपर गुस्सा निकाला क्योंकि वह नेपोटिज्म के खिलाफ जंग में उनका साथ नहीं दे रहीं।

कंगना के इस व्यवहार पर तापसी और स्वरा सोशल मीडिया पर खुलकर उन्हें जवाब देने से नहीं चूक रही हैं। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में भी स्वरा ने कंगना के बारे में कई बातें कहीं।

स्वरा ने किया पलटवार

स्वरा बोलीं,कंगना ने कलीग्स को चापलूस, जरूरतमंद आउटसाइडर, बी-ग्रेड एक्ट्रेस कह दिया। अगर कंगना सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही होतीं तो वह पूरे डिबेट को उस मुद्दे से नहीं भटकातीं। उन्होंने पूरे मुद्दे को अपने ऊपर केंद्रित कर लिया। इसे अपना पर्सनल एजेंडा बना लिया। उन्हें सुशांत के काम को सेलिब्रेट करना चाहिए था, ना कि दूसरों को नींचा दिखाना चाहिए था।

हालांकि, इस इंटरव्यू में स्वरा ने कंगना की तारीफ करते हुए उनके काम को भी सराहा। स्वरा ने उन्हें टैलेंटेड एक्ट्रेस और बेहतरीन परफॉर्मरकहा। साथ ही तनु वेड्स मनु और क्वीन में उनके काम की तारीफ की। स्वरा यह भी बोलीं कि वह अपने मन में किसी के प्रति पर्सनल तौर पर दुर्भावना नहीं रखती हैं।

कंगना की किन बातों से शुरू हुआ विवाद?

कंगना ने अर्णब गोस्वामी को दिए इंटरव्यू में तापसी और स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने कहा था- मुझे यहां (बॉलीवुड में) रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

अगर आप करन जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Swara Bhasker says If Kangana Ranaut wants talk to be about justice for Sushant, she shouldn’t make it personal

https://ift.tt/2ZRJKHo
Hollywood: महामारी के बीच सैली कारमैन ने की सगाई
https://ift.tt/2OKYO3s
Hollywood: महामारी के बीच सैली कारमैन ने की सगाई Hollywood: महामारी के बीच सैली कारमैन ने की सगाई
राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने पर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म से कमबैक करेंगे शाहरुख खान, अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से ही शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। मगर अब दो साल बाद एक्टर के हाथ दो बड़ी फिल्में लगी हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शाहरुख राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे मगर बाद में प्लान में बदलाव किए गए हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के कारण अब शाहरुख जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्मसे कमबैक करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी।

हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि हिरानी की टीम को कनाडा में शूटिंग करने की परमिशन नहीं मिल सकी है इसलिए शूटिंग कुछ दिनों बाद की जाएगी। ऐसे में शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की एक्टन ड्रामा से कमबैक करने का फैसला किया है। वॉर की कामयाबी के बाद यश राज फिल्म को सिद्धार्थ से काफी उम्मीदे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की घोषणा यश राज के जन्मदिन पर 27 सितम्बर को की जाएगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाने की उम्मीद है।

दीपिका के साथ नजर आ सकते हैं शाहरुख

हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। मेकर्स द्वारा एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट नरेट की जा चुकी है जो दीपिका को बेहद पसंद आई है। हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक फिल्म साइन नहीं की है। इसके पहले दीपिका- शाहरुख ओम शांति ओम, बिल्लू, हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम कर चुके हैं।

कनाडा में होनी थी राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग

राजकुमार हिरानी पंजाब से कनाडा माइग्रेट करने वाले पंजाबियों पर फिल्म बना रहे हैं जिसे कणिका ढिल्लन लिख रही हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख को साइन किया गया है। फिल्म की शूटिंग कनाडा में की जानी थी मगर महामारी के चलते इसकी परमिशन नहीं मिल सकती है। ऐसे में मेकर्स ने शूटिंग को स्थिति सामान्य होने पर शुरू करने का फैसला लिया है।

शाहरुख ने पढ़ीं 15 स्क्रिप्ट

इन दिनों ट्रेड पंडितों के गलियारों में चर्चा है कि किंग खान ने लॉकडाउन के दौरान तकरीबन 15 फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं। इनमें राजकुमार हिरानी, तिग्‍मांशु धूलिया, पुलकित, अली अब्‍बास जफर, अमर कौशिक, अमित रविचंद्रन शर्मा की स्क्रिप्‍टें दौड़ में सबसे आगे हैं। एक्टर ने मधुर भंडारकर के साथ रेत माफिया पर, हिरानी के साथ माइग्रेट पर, तिग्मांशू धूलिया के साथ ददुआ डकैत और अली अब्बास के साथ स्पोर्ट्स लेजेंड पर भी चर्चा की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shahrukh Khan will return from Siddharth Anand's film when shooting of Rajkumar Hirani's film goes ahead, shooting will start from October

https://ift.tt/30E491R
मुंबई पुलिस ने रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए बुलाया, मौत से दो दिन पहले सुशांत ने फोन कर उन्हें डिप्रेशन के बारे में बताया था

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है। उन्हें 12 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया था। हालांकि, अभी तक वे वहां नहीं पहुंच पाए हैं। रूमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत ने मौत से दो दिन पहले 12 जून को उनसे फोन पर बात की थी। अभिनेता ने उन्हें अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था और कहा था कि वे इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं।

सुशांत के करीबी दोस्तों में शामिल रूमीजाफरी

रूमी सुशांत के करीबी दोस्तों में शामिल हैं। अभिनेता के निधन के बाद उन्होंने खुलासा किया था कि वे सुशांत और रिया चक्रवर्ती के साथ एक फिल्म प्लान कर रहे थे। रूमी ने यह भी कहा था कि मौत से कुछ दिन पहले ही उन्होंने सुशांत से फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर चर्चा की थी। उनकी मानें तो दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी।

बताया जाता है कि रूमी सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया के साथ अपनी फिल्म पर अप्रैल में काम शुरू करने वाले थे। हालांकि, लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने प्लान किया था कि जैसे ही देश के हालात बेहतर होंगे वे अपनी फिल्म शुरू कर देंगे।

सुशांत के पास काम न होने के दावों पर भड़क गए थे रूमी

14 जून को सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए गए। यह तक कहा गया कि सुशांत के पास काम नहीं था, जिसके चलते वे डिप्रेशन में चले गए थे। इन खबरों को लेकर रूमी जाफरी भड़क गए थे।

उन्होंने एक बातचीत में भावुक होते हुए कहा था- मैं सिर्फ इसलिए मीडिया से बात करने के लिए आया हूं, क्योंकि उनके जैसे सुपरस्टार को ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे उनके पास कोई काम नहीं था और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। यह सब पढ़कर मैं बहुत आहत हूं। वे बहुत टैलेंटेड थे और अपनी लीग के स्टार थे। लोग उनके साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। प्लीज उनका और उनकी विरासत का सम्मान कीजिए। वे स्टार ते और रहेंगे, जब तक कि यह इंडस्ट्री है।

बयान दर्ज करा चुके 40 लोगों में कई बड़े नाम शामिल

सुशांत डिप्रेशन में क्यों थे? और उन्होंने सुसाइड जैसा घातक कदम क्यों उठाया? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पुलिस करीब 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

21 जुलाई को मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मसंद से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। सुशांत के करीबियों ने आरोप लगाया है कि राजीव मसंद सुशांत की फिल्मों को निगेटिव रिव्यू देते थे। साथ ही वे किसी के इशारे पर उनके खिलाफ निगेटिव ब्लाइंड आर्टिकल भी लिख रहे थे। सुशांत इसे लेकर दुखी और परेशान रहते थे।

इससे पहले सुशांत का इलाज कर रहे तीन साइकैट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट के बयान दर्ज किए गए थे। एक साइकैट्रिस्ट ने बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, बाकी डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी जिंदगी काफी तनाव भरी थी। हालांकि, सुशांत को यह तनाव क्यों था? इसका जवाब कोई भी डॉक्टर नहीं दे सका।

यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से मुंबई पुलिस ने वर्सोवा थाने में पूछताछ की थी। दरअसल, सुशांत ने चोपड़ा के साथ तीन फिल्में 'शुद्ध देसी रोमांस', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' और 'पानी' साइन की थी। लेकिन 'पानी' बन नहीं सकी। आदित्य से इसे लेकर ही सवाल-जवाब किए गए। इसमें उन्होंने कहा कि यह फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस के चलते नहीं बन पाई।

शेखर कपूर अपना बयान मुंबई पुलिस को मेल कर चुके हैं। इसमें उन्होंने लिखा था कि 'पानी' बंद होने के बाद सुशांत को काफी सदमा लगा था। वे टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे। क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। शेखर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया का सकता है।

'पानी' के लिए सुशांत ने संजय लीला भंसाली की चार फिल्में छोड़ी थीं। यह खुलासा भंसाली ने पुलिस को दिए बयान में किया। उन्होंने कहा, "'मैंने सुशांत को जो चार फिल्में ऑफर की थीं, वो 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड' (जो बनी नहीं) और 'पद्मावत' थीं। 'रामलीला' के वक्त सुशांत YRF के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और 'पानी' के लिए वर्कशॉप ले रहे थे। इसी तरह 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड', और 'पद्मावत' (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को अप्रोच किया था। लेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से 'पानी' को दे रखी थीं।'

इन सबके के अलावा यशराज फिल्म के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, को-स्टार और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ ही चुकी है।

शेखर कपूर और कंगना रनोट ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है। कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास समन आया है। लेकिन फिलहाल वे अपने होमटाउन मनाली में हैं। इसलिए बयान दर्ज कराने नहीं जा सकतीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रूमी जाफरी सुशांत सिंह राजपूत के इतने करीब थे कि जब लोगों ने अभिनेता के पास काम न होने का दावा किया तो वे भड़क गए थे।

https://ift.tt/2Eciw69
लॉकडाउन में हजारों प्रवासियों को घर भेजने के बाद अब सोनू सूद नौकरी भी दिलाएंगे, इसके लिए ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ शुरू किया

कोरोनावायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन ने सोनू सूद को हर किसी का चहेता बना दिया है। हजारों लाखों प्रवासियोंको घर भेजने के बाद सोनू ने एक और पहल की है। अब वे प्रवासियों कोनौकरी दिलाने में भीमदद करेंगे। इसके लिए सोनू ने'प्रवासी रोज़गार' नाम से एकप्लेटफार्म शुरू किया है। जो प्रवासियों कोनौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। इसकी जानकारी सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।

500 कंपनियों से टाईअप 7 शहरों में उपलब्धता

देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के सही अवसर खोजने के लिए शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चरिंग, गारमेंट्स, हेल्थ सर्विस, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और रसद क्षेत्रों से संबंधित 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के नौकरी के अवसर पता चल सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। जहां चौबीसघंटे हेल्पलाइनके साथ साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुअनंतपुरम सहित 7 शहरों में माइग्रेशन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान ही हुई प्लानिंग

सोनू सूद ने कहा- "पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया।देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन केसाथ डिस्कशनकियाहै जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाईजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स केस्टार्ट अप हैं।वेकहते हैं, 'देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।'

ये भी पढ़ें

मदद के बदले सम्मान:सोनू सूद की मदद से घर लौटे प्रशांत कुमार ने खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर की परमिशन लेकर रखा दुकान का नाम 'सोनू सूद वेल्डिंग शॉप'

मददगार सितारा:लॉकडाउन खुलने के बाद भी जारी है सोनू सूद की मदद का सिलसिला; मुंबई पुलिस को दिए 25 हजार फेसशील्ड, अब तक बीती घटनाओं को देंगे किताब की शक्ल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After sending thousands of migrants home during lockdown now Sonu Sood launches Pravasi Rozgar App

https://ift.tt/2Ece1sh