पोलैंड के स्टूडेंट्स ने दी बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की 'मधुशाला' को आवाज, वीडियो शेयर कर बिग बी ने लिखा- मेरे आंसू बह निकले

महानायक अमिताभ बच्चन 11 दिन से नानावटी हॉस्पिटल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। बावजूद इसके वे सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं। मंगलवार शाम बिग बी ने यूनेस्को द्वारा सिटी ऑफ लिट्रेचर का दर्जा प्राप्त पोलैंड के व्रोकलॉ शहर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट उनके बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन की फेमस रचना मधुशाला गाते दिखाई दे रहे हैं। बिग बी की मानें तो वे इस वीडियो को देखने के बाद इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए।

अमिताभ ने लिखा- मेरे आंसू बह निकले

अमिताभ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे आंसू बह निकले। व्रोकलॉ, पोलैंड को यूनेस्को सिटी ऑफ लिट्रेचर से सम्मानित किया गया था। आज उन्होंने यूनिवर्सिटी की छत पर स्टूडेंट द्वारा बाबूजी की मधुशाला का गायन करवाया। उन्होंने संदेश दिया है कि व्रोकलॉ डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है।"

क्या है सिटी ऑफ लिट्रेचर सम्मान

सिटी ऑफ लिट्रेचर यूनेस्को के व्यापक 'क्रिएटिव सिटी नेटवर्क' के 7 क्रिएटिव फील्ड में से एकहै। 2004 में यह नेटवर्क लॉन्च किया गया था। लिट्रेचर के अलावा इस नेटवर्क में दूसरे क्रिएटिव फील्ड क्राफ्ट और फोक आर्ट्स, डिजाइन, फिल्म, गैस्ट्रोनॉमी, मीडिया आर्ट्स और म्यूजिक हैं। सिटी ऑफ लिट्रेचर में शामिल होने के लिए शहर को यूनेस्को के क्राइटेरिया पर फिट बैठना होता है। व्रोकलॉ को 2019 में यह सम्मान दिया गया गया।

अस्पताल मे बाबूजी को बहुत याद कर रहे बिग बी

अस्पताल में अमिताभ बच्चन बाबूजी को बहुत याद कर रहे हैं और उनकी कविताएं भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने ऐसी ही एक कविता उन डॉक्टर्स को समर्पित की थी, जो कोरोना से संक्रमित बच्चन परिवार का इलाज कर रहे हैं।

##

यह भी पढ़ें.

1.वॉट्सऐप पर अमिताभ को नानावटी का डायरेक्टर और उनकी बीमारी को प्रचार बताया जा रहा, पड़ताल में झूठी निकली सारी बातें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan gets emotional after watching recitation of father Harivansh Rai Bachchan's 'Madhushala' by students

https://ift.tt/30tVVte
अनुभव सिन्हा ने ट्विटर पर दिया बॉलीवुड से इस्तीफा, हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने भी दिया साथ : ट्वीट में बताया बेहतर फिल्में बनाते रहेंगे

बॉलीवुड इन दिनों नेपोटिज्म और गुटबाजी के आरोपों से जूझ रहा है। बहस, आरोप-प्रत्यारोप के दौर में दो हिस्सों में बंट चुकी फिल्म इंडस्ट्री से अनुभव सिन्हा, हंसल मेहता और सुधीर मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों नेबॉलीवुड छोड़ने की ये बात ट्विटर पर लिखी है। अनुभव ने अपने नाम के बाद Not Bollywood जोड़ लिया है। अनुभव के इस कदम के बाद बाकी दो फिल्ममेकर्स ने भी उनका साथ देते हुए खुद को बॉलीवुड से अलग कर लिया है।

लगातार किए कई ट्वीट्स में बताया फैसला

अनुभव ने ट्वीट में लिखा- बस, मैं अब बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं। अब इसका जो भी मतलब निकाला जाए। हालांकि अनुभव के फैन्स के लिए चिंता करने वाली बात नहीं है क्योंकि वे फिल्में बनाना नहीं छोड़ रहे हैं। वे केवल बॉलीवुड से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड से रिजाइन दिया है, न कि अपने काम से। अनुभव ने ट्विटर यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए कहा है कि वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए फिल्में बनाते रहेंगे।

सपोर्ट में दो और फिल्ममेकर्स

अनुभव का सपोर्ट करते हुए सबसे पहले सुधीर मिश्रा ने लिखा-बॉलीवुड क्या है, हम तो यहां सत्यजीत रे, राज कपूर, गुरु दत्त, बिमल रॉय, मृणाल सेन के बनाए सिनेमा से प्रेरित होकर यहां आए थे। इसलिए हम यहां हमेशा रहेंगे। सुधीर के अलावा हंसल मेहता ने भी लिखा है- छोड़ दिया, ये कभी भी पहले नंबर पर था ही नहीं।

##

अनुभव सिन्हातुम बिन, मुल्क, आर्टिकल 15और थप्पड़ जैसीफिल्मों के लिए मशहूर हैं। अनुभव की बनाई फिल्मों की कहानी अहम मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। अनुभव ने अपने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब में लिखा है कि अब वे किसी और वुड के बंधन में नहीं बंधेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anubhav Sinha Hansal Mehta Sudhir Mishra resigned from Bollywood on Twitter

https://ift.tt/3htmOEF
पाकिस्तानी यूजर बोला- भारतीय 5 हजार साल तक गुलाम रहे, अदनान सामी ने कहा- तमीज से उनका जिक्र करो बेटा वो तुम्हारे पूर्वज हैं

भारतीय नागरिकता लेने के बाद से ही सिंगर अदनान सामी पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं। वे अक्सर सामी को लेकर कुछ ना कुछ टिप्पणियां करते रहते हैं, हालांकि अदनान भी उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद करदेते हैं। ऐसा ही कुछ एकबार फिर हुआ जब एक पाकिस्तानी यूजर ने भारतीयों को 5 हजार सालों से गुलाम बताया। तो सामी ने उससे कहा कि वो तुम्हारे भी पूर्वज थे बेटा।

इस सारे विवाद की शुरुआत तब हुई जब सामी ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए अपने घर बनी 'निहारी' डिश की तारीफ की। उन्होंने उसे बेहद लजीज बताते हुएउसका फोटो शेयर कर लिखा, 'म्म्म्म.... रोया जान ने प्यार के साथ 'निहारी' बनाई है, लजीज'

यूजर ने निहारी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय डिश बताया

उनके शेयर किए 'निहारी' के उस फोटो पर कमेंट करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान का राष्ट्रीय पकवान खाने के लिए आपका धन्यवाद'। उसे जवाब देते हुए सामी ने लिखा, 'ये उत्तर प्रदेश से संबंधित है और लखनऊ में इसका अविष्कार हुआ था। तो आपके पास पाकिस्तान की राष्ट्रीय डिश के रूप में एक भारतीय डिश है... बिल्कुल उर्दू की तरह, जो कि मूल रूप से भारत कीहै... आदि आदि... लगे रहो।'

यूजर बोला- भारत में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ेंपाकिस्तानीहैं

सामी के इस जवाब पर कमेंट करते हुए एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तान में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ें वास्तव में भारतीय हैं। जैसे भारत में लोकप्रिय कई कई चीजों की जड़ें पाकिस्तान में हैं। आखिरकार कुछ वक्त पहले तक भारतीय और पाकिस्तानी दोनों एक ही राष्ट्र का हिस्सा थे।'

सिर्फ पाकिस्तान की जड़ भारत में है

इस यूजर को जवाब देते हुए सामी ने उसे बताया, 'भारत में ऐसी कोई चीज नहीं है 'जिसकी जड़ें पाकिस्तान' में हैं... जिस पाकिस्तानी 'जड़' का जिक्र आप कर रहे हो, वास्तव में केवल वो ही भारतीय है। '

तिलमिलाए पाकिस्तानी ने भारतीयों को बताया गुलाम

सामी के इस जवाब से तिलमिलाए एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा 'और भारतीय जड़ें क्या हैं? गुलामी? ये भारतीय 5000 सालों तक गुलाम रहे थे। आक्रमणकारी आए, उनकी जमीन पर कब्जा किया और उन पर शासन किया। यही उनकी वास्तविकता और जड़ें हैं। अल्हमदुलिल्लाह, हम एक अलग राष्ट्र हैं। हमारी तुलना भारतीयों के साथ करने की कोशिश भी मत करना।'

सामी बोले- बेटा वो तुम्हारे पूर्वज थे, तमीज से नाम लो

उस यूजर को करारा जवाब देते हुए सामी ने लिखा, ''तुमने क्या कहा 'ये भारतीय'... तुम अपने पूर्वजों की बात कर रहे हो... तमीज से उनका जिक्र करो बेटा- तुम्हारे बुजुर्ग हैं... वो सब भारतीय थे। मां-बाप ने शिष्टाचार नहीं सिखाया क्या?'

सामी बोले- सांस मत रोकना वर्ना मर जाएगा

इसके अलावा एक पाकिस्तानी ने सामी से कहा,'अदनान मजा तो तब आएगा जब भारत से तुझे लात मार के निकाल देंगे।' तो सामी ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा, 'अच्छा? इंतजार में सांस मत रोकना- मर जाओगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Pakistani user said - If Indians remain slaves for 5000 years, Adnan Sami said- Refer to him from Tamizh, son, he is your ancestor.

https://ift.tt/3jpTsZj
वॉट्सऐप पर अमिताभ को नानावटी का डायरेक्टर और उनकी बीमारी को प्रचार बताया जा रहा, पड़ताल में झूठी निकली सारी बातें

कोरोनावायरस संक्रमण के बाद महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त, कलीग्स और फैन्स लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं, एक भ्रामक पोस्ट भी वॉट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अमिताभ को जबरन नानावटी का डायरेक्टर बता कर पूरे मामले को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।

क्या है वायरल: वायरल पोस्ट में लिखा है- अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों कोरोना असिम्प्टोटिक हैं और उनकी हालत बेहतर है। उनके पास जुहू में तीन बंगले हैं, जिनमें 18 कमरे हैं। यहां तक कि एक कमरे में मिनी आईसीयू है और 2 डॉक्टर्स 24 घंटे वहां रहते हैं। लेकिन, उन्होंने खुद को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और सीनियर बच्चन अपने हर ट्वीट में नानावटी और इसके डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उन्होंने रेडिएंट ग्रुप में इन्वेस्ट किया है और इसके बोर्ड मेंबर भी हैं, जो कि नानावटी का ही है। यह हॉस्पिटल भारी भरकम बिल बनाता है, 10 में से 7 को कोरोना पॉजिटिव बताता है और मरीजों को जरूरत से ज्यादा लम्बे समय तक भर्ती रखता है। नानावटी की छवि को चमकाने के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट और एक्टिंग।

अटैच्ड वॉट्सऐप मैसेज में ये झूठे दावे किए गए

अमिताभ बच्चन रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड मेंबर हैं।

वो असिम्प्टोटिक हैं।

उन्होंनेएक वीडियो में नानावटी हॉस्पिटल की तारीफ की।

हमारी पड़ताल में ऐसे झूठ निकले तीनों दावे:

रेडिएंट ग्रुप और अमिताभ के कनेक्शन को लेकर हमनेपड़तालकी तो समझ में आया कि इस मामले में पूरी तरह सेगलत जानकारी फैलाई जा रही है।

पहलादावा:अमिताभ बच्चन रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड मेंबर हैं।

सच्चाई:यहां रेडिएंट लाइफ केयर की ऑफिशियल वेबसाइट है, जिसमें सभी बोर्ड मेंबर्स के नाम दिए गए हैं। इस पोर्टल http://www.radiantlifecare.com/leadership-team.html के मुताबिक, कंपनी के 6 डायरेक्टर हैं और उनमें अमिताभ का कहीं नाम नहीं है।

संजय ओमप्रकाश नायर

महेंद्र लोधा

नारायण शेषाद्री

अभय सोई

प्रशांत कुमार

प्राची सिंह

इस दावे की सच्चाई भारत सरकार कीएमसीए की वेबसाइट्स इस लिंक http://www.mca.gov.in/mcafoportal/showdirectorMasterData.do) DIN (07657048) से भी समझ में आता है किरेडिएंट में अमिताभ बच्चन की कोई डायरेक्टरशिप नहीं है।

2. दूसरा दावा: अमिताभ बच्चन असिम्प्टोटिक हैं।
सच्चाई: अमिताभ बच्चन में लगातार हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं और वे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। सभी अस्पतालों के डॉक्टर्स यह कह चुके हैं कि 65 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में अगर हल्के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाना चाहिए।

3. तीसरा दावा: अमिताभ बच्चन ने अस्पताल के बारे में तारीफ केट्वीट किए।
सच्चाई: नानावटी हॉस्पिटल ने 12 जुलाई 2020 को स्पष्ट रूप से एक स्टेटमेंट में अपना पक्ष रखा था कि बच्चन ने भर्ती होने के बाद कोई वीडियो ट्वीट नहीं किया।

फैक्ट चेक सच्चाई:तमाम फैक्ट्स को देखते हुए यह स्पष्ट है कि नानावटी हॉस्पिटल के लिए अमिताभ एक सम्मानीय मरीज हैं और वे कई बरसों से वहां इलाज करा रहे हैं। उनका नानावटी के बोर्ड या डायरेक्टर पद से कोई कनेक्शन नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Radiant Life Care Private Limited Clarified The Viral WhatsApp Message About Amitabh Bachchan Admission In Nanavati Hospital

https://ift.tt/2OM2xO2
बुधवार को दोबारा किया जाएगा अमिताभ और उनकी फैमिली का कोविड टेस्ट, इसी सप्ताह मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके फैमिली मेंबर्स की हालत को लेकर नया अपडेट आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों सदस्य (अमिताभ, उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या ) एकदम ठीक हैं और बुधवार को एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। ताकि पता लगाया जा सके कि वे कोविड से फ्री हुए या नहीं।

धीरे-धीरे रिकवर हो रहे 77 साल के अमिताभ

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि 44 साल के अभिषेक, 46 वर्षीय ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं, 77 साल के अमिताभ धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं।

रिपोर्ट में लिखा है, "वे सभी (बच्चन परिवार के चारों सदस्य) ठीक हैं। उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है। वे आइसोलेशन वार्ड में हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन एक-दो दिन और अस्पताल में रहेंगे। ऐश्वर्या को कफ था। वे अब ठीक हैं। ऐश्वर्या और आराध्या कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेंगी।"

बिग बी को कड़ी निगरानी में रख रहे डॉक्टर्स

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा गया है कि बिग बी की मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टर्स उन्हें कड़ी निगरानी में रख रहे हैं। वहीं, अभिषेक ने यह डिसीजन लिया है कि वे पूरी तरह रिकवर होने के बाद भी तब तक अस्पताल में ही रहेंगे, जब तक कि उनके पिता को डिस्चार्ज नहीं किया जाता। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह पूरी बच्चन फैमिली को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

अमिताभ लगातार फैन्स का आभार जता रहे
बच्चन परिवार की जल्दी रिकवरी के लिए दुनियाभर के उनके फैन्स दुआ मांग रहे हैं। बिग बी इन्हें अपनी एक्सटेंडेड फैमिली बताते हैं। जब से वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं, तभी से लगातार ब्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस फैमिली के प्रति आभार जताते आ रहे हैं। सोमवार को उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "इस परीक्षा की घड़ी में पूरा दिन आपके प्यार और केयर से भरा हुआ है और मैं यहां अपनी ओर से जो बेहतर कर सकता हूं, वह कर रहा हूं। मेरी ओर से बहुत-बहुत आभार।"

11 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं बिग बी

अमिताभ और अभिषेक 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को भी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। सभी का इलाज डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में हो रहा है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार 11 जुलाई से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है।

https://ift.tt/3jr7KJm
कंगना ने इंटरव्यू में विदेशी अभिनेत्रियों पर कसा था तंज, जैकलिन फर्नांडीज ने इशारों में जवाब देते हुए कहा-जिसे जो सोचना है सोचे

कंगना रनोट ने हाल ही में अर्नब गोस्वामी को दिए इंटरव्यू में कई बॉलीवुड सेलेब्स पर हमला बोला। उनके निशाने पर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियांरहीं जिनमें तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर,ऋचा चड्ढा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडीज आदि के नाम शामिल हैं।

इस इंटरव्यू के बाद तापसी और स्वरा की तो कंगना से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है लेकिन जैकलिन फर्नाडीज ने भी इशारों-इशारों में कंगना की बातों पर अपना रिएक्शन देने की कोशिश की है।

विदेशी अभिनेत्रियों पर भड़की थीं कंगना: कंगना ने अर्नब को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में काम कर रही विदेशी अभिनेत्रियों पर तंज कसते हुए कहा था, भारतीय दर्शक स्टॉकहोम सिंड्रोम से जूझती आ रही है और इन्हें इंडिया के टैलेंट में दिलचस्पी नहीं होती है। कुछ ऐसे फैन्स होते हैं जो हमेशा विदेश से आई अभिनेत्रियों की तारीफ करते हैं। फिर चाहे वो आलिया भट्ट, कटरीना कैफ या जैकलिन फर्नांडीज क्यों ना हों... इन फैन्स को अपना रंग और अपनी भाषा पसंद नहीं। यहां दशकों से खानों का राज रहा है और मुझे दर्शकों से कोई उम्मीद भी नहीं है।

जैकलिन ने दिया जवाब: कंगना की इस बात पर जैकलिन खुलकर तो सामने नहीं आईं लेकिन उन्होंने इशारों में जरूर इस बात का जवाब दिया। जैकलिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, पहले मैं ऐसी परिस्थिति में अपना नाम बचानाचाहती थी, लेकिन अब मैं अपनी शांति बचानाचाहती हूं। जिसे जो सोचना है वो सोचे।

जैकलिन की इंस्टाग्राम स्टोरी

आलिया ने भी इशारों में दिया था जवाब: इससे पहले आलिया भट्ट भी जैकलिन की तरह इशारों में कंगना के आरोपों पर बोली थीं। अर्नब के इंटरव्यू में कंगना ने आलिया को लेकर कई सारी बातें कही थीं। कंगना ने यहां तक कहा था कि जब उन्होंने महेश भट्ट की एक फिल्म को करने से इनकार कर दिया था तो वह उन्हें पीटने के लिए आने वाले थे।

कंगना की बातों का सीधे जवाब ना देते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा था, सच-सच होता है, भले ही कोई उसपर यकीन ना करे, जबकि झूठ-झूठ होता है, भले ही उसपर सब यकीन करें।

आलिया की इंस्टाग्राम स्टोरी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Jacqueline Fernandez posts cryptic message after Kangana Ranaut’s jibe

https://ift.tt/2WJC0pb
फिर एक बार शाहरुख के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद से चल रही है चर्चा

रविवार को दीपिका पादुकोण के अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हुई है जिसमें पहली बार एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। नाग अश्विन की इस फिल्म की घोषणा होते ही हर कोई इस प्रोजेक्ट के लिए उत्सुक है। अब इसी बीच खबर है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ओम शांति ओम' जैसी कई फिल्मों को हिट बनाने वाली शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आएगी।

हाल ही में आई जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट दीपिका ने पढ़ ली है जो उन्हें बेहद पसंद आई है। फिलहाल दीपिका ने फिल्म साइन नहीं की है मगर खबरें हैं कि एक्ट्रेस की तरफ से हां है। इस फिल्म में पांचवी बार फैंस को शाहरुख और दीपिका साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 'ओम शांति ओम', 'बिल्लू', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर चुके हैं।

साउथ सुपरस्टार संग बनी जोड़ी

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की है जिसमें वो पहली बार बाहुबली प्रभास के साथ काम कर रही हैं। ये फिल्म हिंदी तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी जिसे नाग अश्विन बना रहे हैं। खबरें हैं कि फिल्म वर्ल्ड वॉर की कहानी पर आधारित हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग 2021 में अप्रैल से शुरू होगी।

साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'छपाक' के बाद एक्ट्रेस जल्द '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसमें दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर महामारी के चलते इसे पोस्टपोन किया गया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Once again Deepika Padukone can be seen romancing onscreen with Shahrukh, the discussion is going on with director Siddharth Anand.

https://ift.tt/39rPI5j
दिशा सलियान की मौत के बाद और बिगड़ गई थी सुशांत की हालत, डिप्रेशन की दवाई लेनी बंद कर दी थी

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया दावा सामने आया है। यह शुरुआत से ही कहा जा रहा है कि सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने दवाई लेनी बंद कर दी थी। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुशांत की हालत सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सलियन के सुसाइड के बाद ज्यादा खराब हो गई थी।

दिशा की मौत के बाद परेशान रहने लगे थे सुशांत

इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दिशा सलियन की मौत की खबर आने के बाद सुशांत ज्यादा परेशान रहने लगे थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा के साथ सुशांत के एसोसिएशन को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।

9 जून को दिशा ने 14वें माले के फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें सुशांत की पूर्व मैनेजर बताया गया। पहले से ही डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत ने जब यह सब सुना तो उनकी हालत और खराब हो गई और उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था।

दिशा उदय सिंह गौरी की टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की कर्मचारी थीं और सुशांत का काम देख रही थीं। पुलिस उदय का बयान दर्ज कर चुकी है। उन्होंने बताया था कि सुशांत दिशा से सिर्फ दो बार मिले थे।

पुलिस निगेटिव स्टोरी के एंगल से कर रही जांच
सुशांत के स्टाफ और करीबी दोस्तों के स्टेटमेंट के मुताबिक, जब-जब उनके खिलाफ कोई निगेटिव स्टोरी आती थी, तब-तब सुशांत बुरी तरह प्रभावित होते थे। पुलिस अब निगेटिव स्टोरी के एंगल से ही जांच कर रही है। ताकि यह पता चल सके कि कहीं सुशांत को किसी पर्टिकुलर कैम्प या कंपनी की ओर से तो निशाना नहीं बनाया जा रहा था। इसे लेकर पीआर प्रोफेशनल्स और बॉलीवुड की खबरों के लिए काम करने वाले रिपोर्टर्स से पूछताछ की जा रही है।

रेशमा शेट्टी और शानू शर्मा समेत बॉलीवुड के कई बड़े टैलेंट और कास्टिंग मैनेजर्स से भी सवाल-जवाब हो चुके हैं। मंगलवार को इसी सिलसिले में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद को पुलिस स्टेशन बुलाया। मसंद पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत का नाम लिए बगैर उनके खिलाफ निगेटिव आर्टिकल लिखे थे। साथ ही उनकी फिल्मों को खराब रिव्यू भी दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत का काम देखने वाली दिशा सलियन ने उनसे 6 दिन पहले 9 जून को आत्महत्या कर ली थी।

https://ift.tt/3eN4u7I
बारिश के डर से शाहरुख ने अपने बंगले को प्लास्टिक शीट से कवर करवाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

कोविड-19 महामारी के खौफ के बीच मंगलवार को शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वो प्लास्टिक शीट से ढका नजर आ रहा है। कई लोगों को इसकी वजह समझ नहीं आई। कुछ यूजर्स ने शंका जताई कि शायद कोरोना के डर से उन्होंने ऐसा किया होगा। हालांकि इसकी वजह कुछ और सामने आई।

मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, इसी वजह से बंगले को किसी भी नुकसान से बचाने और उसकी सुरक्षा के लिए शाहरुख ने उसे प्लास्टिक शीट से कवर करवा दिया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने ऐसा किया है, हर साल ज्यादा बारिश होने पर वे ऐसा ही करते हैं।

शाहरुख अपने इसी बंगले में पत्नी गौरी और तीनों बच्‍चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ रहते हैं। कोरोना की वजह से लंबे समय से उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला है। उन्होंने अपना एक 5 मंजिला ऑफिस कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मुंबई महानगर पालिका को दे रखा है।

##
##
##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shah Rukh Khan home Mannat covered in plastic sheet due to monsoon photos go viral on social media

https://ift.tt/3hjWlcr
इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस पर बोलीं विद्या बालन- 'किसी को पता नहीं चलेगा सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया, कम से कम उसकी आत्मा को शांति दे दो'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स का मुद्दा गर्म है। कई सेलेब्स के बाद अब विद्या बालन ने भी इन मुद्दों पर अपने विचार सामने रखे हैं। उनका मानना है कि इन टिप्पणियों को सुशांत की मौत से जोड़ना गलत है।साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म की बात स्वीकार की है।

हाल ही में सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना गलत नहीं है। हर शख्स अपनी जिंदगी में बुरे वक्त से गुजरता है। विद्या ने खुद अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। उनका मानना है कि कोई नहीं जानता कि सुशांत ने अपनी जान क्यों ली। इस तरह की टिप्पणीयोंको उनकी मौत से जोड़े जाने पर उनके करीबियों को काफी ठेस पहुंचती होगी। अगर किसी ने अपनी जान लेने का फैसला किया है तो इसके लिए किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। ना कोई जानता है और ना कोई उनकी आत्महत्या का कारण जान पाएगा,इसीलिए बेहतर यही है कि उनकी आत्मा को शांति से रहने दें।

मैं ये नहीं कहूंगी किनेपोटिज्म नहीं हैः विद्या बालन

इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव के साथ कई तरह का एक्सपीरिएंय मिला है। उन्होंने कहा, मैं ये नहीं मानती की इंडस्ट्री में नेपोटिज्म नहीं है मगर मैंने कभी इसे अपने रास्ते में नहीं आने दिया। हर इंसान अलग होता है और अगर किसी को कोई परेशानी है तो उसे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।

गौरतलब है कि विद्या बालन जल्द ही शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। अनु मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म को 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है। विद्या के अलावा फिल्म में जीशू सेनगुप्ता, अमित साध और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में हैं।

दुनियाभर के लोग देख सकेंगे शकुंतला देवीः विद्या बालन

फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा था मगर लॉकडाउन और महामारी के चलते मेकर्स इसे डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने पर विद्या बालन कहती हैं, ‘‘शकुंतला देवी की दुनिया में जाना डरावना और रोमांचक था। उनकी कहानी प्रेरक है और दिखाती है कि यदि हम खुद पर विशवास करें, तो दुनिया हमारे पीछे भागेगी। प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट रिलीज होने से शकुंतला देवी दुनियाभर के दर्शकों के एक कदम और करीब आएगी, क्योंकि वे अपनी सुविधा के अनुसार इस फिल्म को देख सकेंगे।’’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vidya Balan spoke on Insider and Outsider's debate - no one will know why Sushant took this step, at least Let him really rest in peace

https://ift.tt/2BjovVz
किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, चार्टर फ्लाइट के जरिए इंडिया लाने का इंतजाम किया

किर्गिस्तान में फंसेमेडिकल स्टूडेंट्स के लिए इंडिया वापस आने की एक उम्मीद की किरण जगी है। सोनू सूद इन्हें वापस इंडिया लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसका खुलासा सद्दाम खान नाम के एक स्टूडेंट की ट्वीट के जरिए हुआ।

सद्दाम ने लिखा, हम सोनू सूद, कुणाल सारंगी (पूर्व विधायक बहरागोड़ा) और सामाजिक कार्यकर्त्ता रेखा मिश्रा के प्रयासोंकी सराहना करते हैं जो एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट(किर्गिस्तान) में मेडिकल की डिग्री ले रहेभारतीय स्टूडेंट्स की मदद के लिए आगे आए हैं।

किर्गिस्तान पर भी बाकी देशों की तरह कोरोना महामारी का असर हुआ है। हमें यहां से निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सोनू सूद ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि इंडिया वापसी के लिए जिसफ्लाइट का इंतजाम किया गया है, उसमें हमसे एक रुपए भी किराया नहीं लिया जाएगा।

सोनू ने भी किया ट्वीट: सोनू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा, किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स के लिए अब घर वापसी का समय आ गया है। हम 22 जुलाई को बिश्केक-वाराणसी के बीच पहला चार्टर चलाने जा रहे हैं। डिटेल्स कुछ देर में स्टूडेंट्स के ईमेल आईडी और मोबाइल फोन पर पहुंच जाएगी। अन्य राज्यों के लिए चार्टर अगले हफ्ते उड़ान भरेंगे।

विदेश मंत्रालय से मांगी थी मदद: इससे पहले कुणाल सारंगी ने एक ट्वीट के जरिए 3000 स्टूडेंट्स (जिनमें 20 स्टूडेंट्स बिहार और झारखंड के हैं) के किर्गिस्तान में फंसे होने की बात से विदेश मंत्रालय और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत करवाया था। उन्होंने 14 जुलाई को अपनी ट्वीट में किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स का एक मार्मिक वीडियो शेयर किया था।

##

कुणाल ने इस बारे में कहा,सोनू सूद की मदद के बिना इन स्टूडेंट्स कोवापस इंडिया लाना संभव नहीं हो पाता।पहली फ्लाइट के जरिएझारखंड और बिहार के 20 स्टूडेंट्स को किर्गिस्तान से इंडिया लायाजाएगा। मेरी ट्वीट को सोनू सूद ने री-ट्वीट किया था।

इसके बाद उन्होंने मेरी ट्वीट में दिए गए एक स्टूडेंट के मोबाइल नंबर पर कॉल किया और 15 जुलाई को ट्विटर पर लिखा, प्लीज मुझे स्टूडेंट्स की डिटेल ईमेल कीजिए ताकि उन्हें वहां से निकालने का प्रबंध किया जा सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood comes to the rescue of students stuck in Kyrgyzstan

https://ift.tt/3jApP7Y
साइकेट्रिस्ट डॉ. परवीन दराइच ने कहा- 'सुशांत ने ट्रीटमेंट बीच में ही छोड़ दिया था', अभिनेता को बाइपोलर डिसऑर्डर होने की बात भी सामने आई

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने सोमवार को उनके साइकेट्रिस्ट डॉ. परवीन दराइच का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में करीब पांच घंटे चली पूछताछ में दराइच ने बताया कि सुशांत सबसे पहले उनके पास 2018 में आए थे। जब वे काउंसलिंग से संतुष्ट नहीं हुए तो उनसे बहस करने लगे थे और उन्होंने ट्रीटमेंट भी बीच में ही छोड़ दिया था। पुलिस ने दराइच से सुशांत के काउंसलिंग सेशन, इसमें आई परेशानियों और दवाओं के डोज को लेकर पूछताछ की थी।

बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे सुशांत

पुलिस ने बीते दिनों में डॉ. परवीन दराइच के अलावा दो अन्य साइकेट्रिस्ट और एक साइकोथेरेपिस्ट से भी बात की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवंबर 2019 से सुशांत इनसे अपना ट्रीटमेंट करा रहे थे। पूछताछ में एक साइकेट्रिस्ट ने बताया कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, बाकी डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी जिंदगी काफी तनाव भरी थी। हालांकि, सुशांत को यह तनाव क्यों था? इसका जवाब कोई भी डॉक्टर नहीं दे सका।

मानसिक बीमारी है बाइपोलर डिसऑर्डर

बाइपोलर डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है, जिसमें इंसान के व्यवहार में तेजी से बदलाव आने लगता है। इसे मैनिक डिप्रेशन भी कहते हैं। इससे ग्रसित इंसान कई बार अपने आसपास के लोगों पर विश्वास करना बंद कर देता है। डॉक्टर्स के मुताबिक, सुशांत के मामले में भी ऐसा ही था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशांत किसी भी डॉक्टर से दो या तीन बार मिलते थे और फिर उसे बदल देते थे। इसकी वजह शायद यही थी कि वे अपने डॉक्टर्स पर भरोसा नहीं करते थे।

अप्रैल के बाद फोन पर सलाह लेते थे

पूछताछ में लगभग हर डॉक्टर ने यह बात मानी कि सुशांत दवाएं वक्त पर नहीं लेते थे। और अगर लेते भी थे तो बहुत कम समय के लिए। वहीं, अप्रैल के बाद लॉकडाउन के चलते वे डॉक्टर्स से सिर्फ फोन पर बात करते थे और सलाह ले लेते थे। डॉक्टर्स ने इस दौरान यह आशंका भी जताई कि दो-तीन महीने से सुशांत न तो दवाएं ले रहे थे और न ही उनकी सलाह मान रहे थे।

अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हुई

34 साल के सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिले थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट से यह सुसाइड का मामला साबित हो चुका है। हालांकि, यह वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि अभिनेता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

वजह तलाशने के लिए मुंबई पुलिस अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें चारों डॉक्टर्सके अलावा फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा, प्रोडक्शन हाउस के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं।

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हो चुकी है। वहीं, शेखर कपूर ने अपना बयान मेल किया है। हालांकि, उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है। मामले में कंगना रनोट से भी पूछताछ हो सकती है। शेखर और कंगना ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है। कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास समन आया है। लेकिन फिलहाल वे अपने होमटाउन मनाली में हैं। इसलिए बयान दर्ज कराने नहीं जा सकतीं।

इधर, बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता शेखर सुमन, टीवी एक्टर तरुण खन्ना समेत कई लोग मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी तथ्यों की जांच कर मामले में सीबीआई जांच की गुंजाइश तलाश रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Suicide Case: psychiatrist Reveals, Sushant started arguing with him only after not being satisfied with counseling

https://ift.tt/3eO7ikS
बच्चों और मां को मिली जान से मारने की धमकी के बाद करन जौहर ऑनलाइन ट्रोल्स पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी में, टीम ट्रेस कर रही है ट्रोलर्स के अकाउंट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैन्स ने करन जौहर को इसका जिम्मेदार माना था। ट्रोलर्स के मुताबिक बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में करन ही सबसे आगे हैं। अब करन ने अपने बच्चों और मां हीरू जौहर को गालियां देने वालों पर एक्शन लेने का मन बना लिया है। इस काम के लिए करन की टीम ऑनलाइन ट्रोलर्स के अकाउंट ट्रेस कर रही है।

इन धाराओं पर होगा केस

करन ने जिन आधारों पर केस करने का मन बनाया है उसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति गालियां देता और हिंसक मैसेज लिखता है तो उसे लाखों रुपए फाइन के तौर पर देने पड़ेंगे। साथ ही उसेआईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 507 कार्रवाई के तहतजेल जाना पड़ सकता है। डीएनए की खबर के अनुसार करन की टीम ने बताया है कि वकीलों की एक टीम ऑनलाइन टेक एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इसके लिए काम कर रही है।

मां और बच्चों की चिंता सता रही

टीम ने आगे बताया कि करन ने यह कदम तब उठाया जब लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक क्षति पहुंचाने की बात लिखी। वहीं उनकी मां हीरू को भी रेप की धमकी दी गई। करन ने भी पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। जबकि कंगना रनोट ने उन पर खुलेआम बॉलीवुड माफिया और नेपोटिज्म गैंग चलाने के आरोप लगाए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Karan Johar ready to take legal action on online trolls after threats of physical harm abuse of children and mother, team is tracking accounts

https://ift.tt/3fM9xGM