बच्चों और मां को मिली जान से मारने की धमकी के बाद करन जौहर ऑनलाइन ट्रोल्स पर लीगल एक्शन लेने की तैयारी में, टीम ट्रेस कर रही है ट्रोलर्स के अकाउंट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैन्स ने करन जौहर को इसका जिम्मेदार माना था। ट्रोलर्स के मुताबिक बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में करन ही सबसे आगे हैं। अब करन ने अपने बच्चों और मां हीरू जौहर को गालियां देने वालों पर एक्शन लेने का मन बना लिया है। इस काम के लिए करन की टीम ऑनलाइन ट्रोलर्स के अकाउंट ट्रेस कर रही है। इन धाराओं पर होगा केस करन ने जिन आधारों पर केस करने का मन बनाया है उसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति गालियां देता और हिंसक मैसेज लिखता है तो उसे लाखों रुपए फाइन के तौर पर देने पड़ेंगे। साथ ही उसेआईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 507 कार्रवाई के तहतजेल जाना पड़ सकता है। डीएनए की खबर के अनुसार करन की टीम ने बताया है कि वकीलों की एक टीम ऑनलाइन टेक एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इसके लिए काम कर रही है। मां और बच्चों की चिंता सता रही टीम ने आगे बताया कि करन ने यह कदम तब उठाया जब लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक क्षति पहुंचाने की बात लिखी। वहीं उनकी मां हीरू को भी रेप की धमकी दी गई। करन ने भी पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। जबकि कंगना रनोट ने उन पर खुलेआम बॉलीवुड माफिया और नेपोटिज्म गैंग चलाने के आरोप लगाए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Karan Johar ready to take legal action on online trolls after threats of physical harm abuse of children and mother, team is tracking accounts https://ift.tt/3fM9xGM

https://ift.tt/3fM9xGM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके फैन्स ने करन जौहर को इसका जिम्मेदार माना था। ट्रोलर्स के मुताबिक बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने में करन ही सबसे आगे हैं। अब करन ने अपने बच्चों और मां हीरू जौहर को गालियां देने वालों पर एक्शन लेने का मन बना लिया है। इस काम के लिए करन की टीम ऑनलाइन ट्रोलर्स के अकाउंट ट्रेस कर रही है।

इन धाराओं पर होगा केस

करन ने जिन आधारों पर केस करने का मन बनाया है उसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति गालियां देता और हिंसक मैसेज लिखता है तो उसे लाखों रुपए फाइन के तौर पर देने पड़ेंगे। साथ ही उसेआईटी एक्ट की धारा 67 और आईपीसी की धारा 507 कार्रवाई के तहतजेल जाना पड़ सकता है। डीएनए की खबर के अनुसार करन की टीम ने बताया है कि वकीलों की एक टीम ऑनलाइन टेक एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इसके लिए काम कर रही है।

मां और बच्चों की चिंता सता रही

टीम ने आगे बताया कि करन ने यह कदम तब उठाया जब लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक क्षति पहुंचाने की बात लिखी। वहीं उनकी मां हीरू को भी रेप की धमकी दी गई। करन ने भी पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। जबकि कंगना रनोट ने उन पर खुलेआम बॉलीवुड माफिया और नेपोटिज्म गैंग चलाने के आरोप लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar ready to take legal action on online trolls after threats of physical harm abuse of children and mother, team is tracking accounts


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHmFLW
via

0 Comments