77 साल के रणजीत बोले-यह पहले भी होता था, फिल्म सिलसिला से परवीन बाबी को हटाकर जया बच्चन को दे दिया गया था रोल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म, फेवरटिज्म, कैंप के दबदबे और गुटबाजी जैसे मुद्दों को हवा दे दी है। जिनपर बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई ना कोई सेलेब इन मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं जिससे माहौल और गरमा रहा है।

इस लिस्ट में गुजरे जमाने के मशहूर विलेन रणजीत का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इन मुद्दों परअपनी बात रखी है।

77 साल के रणजीत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 'नेपोटिज्मपहले भी होता था और राइवलरी भी। मुझे याद है कि परवीन बाबी को सिलसिला में कास्ट किया जाने वाला था लेकिन प्रोड्यूसर को लगा कि जया बच्चन ज्यादा अच्छी लगेंगी तो परवीन बाबी को हटाकर जया बच्चन कोकास्ट कर लिया गया था।

इसी तरह शोले पहले डैनी को ऑफर हुई थी लेकिन वो बिजी थे तो रोल मुझे ऑफर किया गया लेकिन वो मेरे अच्छे दोस्त थे तो मैंने रोल ठुकरा दिया। इसके बाद रोल किसी और को मिल गया। तो, ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैं किसी ग्रुप में नहीं था लेकिन सबके साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। मुझे सबसे प्यार मिला।'

बेटा भी करेगा बॉलीवुड में एंट्री

रणजीत ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनका बेटा चिरंजीवभी फिल्मों में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है। वे बोले, 'बेटा आएगा। वो तैयारी कर रहा है। मैं उसकी चॉइस में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करता। वह मुझसे ज्यादा समझदार है।'

रणजीत को याद आया बीता दौर

रणजीत ने इस इंटरव्यू में बीते दौर को भी याद किया। रणजीत ने कहा, 'उस दौरान गर्मी में स्टार्स शूटिंग करते हुए बेहद परेशान हो जाया करते थे। तब स्टार्स वैनिटी वैन शेयर किया करते थे और सब एक परिवार की तरह थे। मुझे भी काम में बहुत मजा आता था। हर शूट के बाद, एक्टर्स मेरे घर में आया करते थे। चाहे धर्मेंद्र हों, जितेंद्र हों या विनोद खन्ना और अन्य, सब मेरे घर पर आते थे। हम साथ में बैठकर खाते-पीते,खूब बातें करते और बैडमिंटन खेला करते थे।'

'रीना रॉय पराठे बनाती थीं तो मौसमी चटर्जी फिश बनाती थीं। सेट पर भी एक्टर्स एक-दूसरे के साथ सीन डिस्कस करते थे। उस समय, राइटर्स को भी बहुत महत्व दिया जाता था, जो मैं ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा दौर में बहुत मिस करता हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranjeet Says Nepotism Was Always There, Recalls How Jaya Bachchan Replaced Parveen Babi in Silsila

https://ift.tt/3eMyDnk
विद्युत जामवाल के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्‍स के साथ साहसी लोगों की लिस्‍ट में आया नाम

अभिनेता विद्युत जामवाल के नाम सोमवार को एक नई उपलब्धि दर्ज हुई। एक पोर्टल ने उनका नाम '10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ' की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें ऐसे साहसी लोगों के नाम शामिल हैं, जिनसे कोई पंगे नहीं लेना चाहेगा। इस लिस्ट में रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' के होस्‍ट बेयर ग्रिल्‍स का नाम भी है।

विद्युत भारत से एकमात्र ऐसे इंसान हैं जिनका नाम इस लिस्ट में है। वे फिल्मों में बॉडी डबल का इस्तेमाल किए बिना खतरनाक से खतरनाक सीन्स और स्टंट्स किए जाने के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल किए जाने के लिए मान्यता प्राप्त की है।

पंचिंग और किक से महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बन सकते

विद्युत अक्‍सर इस बात पर जोर देते हैं कि लड़ना सिर्फ मसल्स और ताकत के बारे में नहीं है। विद्युत् ने एक सच्चे मार्शल आर्टिस्ट का अर्थ भी बताया था, जिसके अनुसार 'पंचिंग और किक से कभी भी एक महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बना जा सकता, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का संतुलन बिगाड़ने और धैर्य बनाए रखने से बना जा सकता है।'

हाल ही में शुरू किया 'एक्स-रेड बाय विद्युत'

विद्युत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'एक्स-रेड बाय विद्युत' सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें एक्शन की दुनिया के लेजेंड्स के जीवन के बारे में बताया जाता है। फिलहाल इस शो में थाईलैंड के मोईथाई कलाकार टोनी जा के बारे में बताया गया है।

##

आगे शो में चाइना के वॉरियर मोंक शिफू शी यन मिंग शाओलिन, फिटनेस विशेषज्ञ विटो पिरबजारी, रियल लाइफ निंजा गीगा उगुरु, दुनिया के सबसे फेमस निंजा हट्सुमी मसाकी, आईस मेन जेडी एंडरसन, इजिप्त के बॉडी बिल्डर मुस्तफा इस्माईल, विश्व के सबसे प्रसिद्ध वेट लिफ्टर मार्टिन लिचिस से भी विद्युत बात करते नजर आएंगे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विद्युत जामवाल का नाम उन लोगों की लिस्ट में शामिल हुआ है, जिनसे कोई पंगा नहीं लेना चाहेगा।

https://ift.tt/2CxYHpc
यूजर ने सोनम कपूर पर लगाया लंदन में क्वारैंटाइन नियम तोड़ने का आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- लोगों के पास बहुत वक्त है, इग्नोर करो

लॉकडाउन का लंबा वक्त गुजारने के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर एकबार फिर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन पहुंच चुकी हैं। जहां से उन्होंने हाल ही में कुछ फोटोज/वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। इसी को लेकर एक यूजर ने उन पर क्वारैंटाइन नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया। जिसके बाद अन्य यूजर्स के साथ हीसोनम ने भी उसे जवाब दिया औरलिखा कि पता नहीं लोगों को इतना वक्त कहां से मिलता है।

सोनम और मौनी रायपर निशाना साधते हुए असजद नजीर नाम के यूजर ने लिखा, 'इस बीच लंदन में: भारतीय अभिनेत्रियां सोनम कपूर और मौनी रॉय 14 दिन के सख्त क्वारैंटाइन नियमों को तोड़कर, लोगों की जान खतरे में डाल रही हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर गलत उदाहरण पेश कर रही हैं। अगर पुलिस को सूचना दी जाए तो दोनों संभावित रूप से गिरफ्तार हो सकती हैं।' उसने सबूत के तौर पर दोनों का फोटो भी शेयर किया।

एक अन्य ट्वीट में उसने लंदन के मेयर सादिक खान समेत अन्य दो बड़े अधिकारियों को टैग करते हुए पूछा, 'कोविड-19 हॉटस्पॉट से लंदन आने वाली हस्तियों पर सख्त क्वारैंटाइन नियम लागू नहीं होते हैं क्या? भारतीय सितारे खुशी से यूके के कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर गलत उदाहरण कायम कर रहे हैं।'

सोनम पर उंगलियां उठने के बाद उनके बचाव में कई यूजर्स उतर आए। एक यूजर ने लिखा, 'चिल भाई, सोनम क्वारैंटाइन ही है... वो अपने घर के आसपास ही काम कर रही है। शायद तुमने आज की उसकी इंस्टा स्टोरी नहीं देखी जिसमें वो स्पष्ट रूप से बता रही है कि वो और आनंद घर से ही काम कर रहे हैं।'

##

सोनम बोलीं- ऐसे लोगों को इग्नोर करो

इसी यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सोनम ने लिखा, 'मैं अपने खुद के बगीचे में हूं जो कि मेरी बिल्डिंग से जुड़ा हुआ है दोस्त... पूरी तरह से क्वारैंटाइन... लोगों के पास बहुत ज्यादा वक्त है... बस ऐसों को अनदेखा करो।'

####

शख्स ने दोबारा सोनम को गलत बताया

हालांकि उस शख्स ने सोमवार सुबह एकबार फिर ट्वीट करते हुए सोनम पर निशाना साधा। सोनम का एक फोटो शेयर करते हुए उसने लिखा, 'सोनम कपूर ने क्वारैंटाइन नियमों को तोड़ने पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि वो अपने बगीचे में है। अगर यह उसके अपार्टमेंट से जुड़ा भी हुआ है तो यह एक सामुदायिक स्थान है, जिसका मतलब है कि वो अब भी पूरी तरह यूके के कानूनों को तोड़ रही है। यहां तक कि कोई उनके पीछे बेंच पर भी बैठा दिख रहा है। #सोनम कपूर'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonam Kapoor says 'people have too much time.. just ignore' after social media user accuses her of breaking quarantine laws

https://ift.tt/39kHTyc
कंगना रनोट पर तापसी पन्नू के बाद समीर सोनी भी भड़के, बोले- वे निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रहीं सुशांत की मौत इस्तेमाल

कंगना रनोट ने शनिवार (18 जुलाई) को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कुछ बड़ी हस्तियों को उनकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, उनकी यह बेबाकी बॉलीवुड सेलेब्स को पसंद नहीं आ रही है। रविवार को तापसी पन्नू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। अब अभिनेता समीर सोनी ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है।

सुशांत की मौत से निजी एजेंडा सेट कर रही कंगना: समीर

समीर के मुताबिक, कंगना सुशांत की मौत का इस्तेमाल निजी एजेंडा सेट करने के लिए कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं पहले भी कह चुका हूं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत बहुत बड़ी ट्रेजेडी है और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। लेकिन मैं कंगना समेत ऐसे लोगों के खिलाफ भी हूं, जो उनकी मौत का इस्तेमाल पर्सनल स्कोर्स को सेटल करने के लिए कर रहे हैं। यह दुखद है।"

'भगवान के लिए सुशांत से अपनी तुलना करना बंद करो'

समीर ने इसी पोस्ट में आगे लिखा था- एक गरीब मरे हुए आदमी के कंधे पर रखकर बंदूक चलाना बंद करो। कम से कम इतना सम्मान तो दो। और कंगना भगवान के लिए तुम सुशांत के साथ अपनी तुलना करना बंद करो। तुम्हारा कोई मुकाबला नहीं। आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होंने 6 सालों में 9 बड़ी फिल्में दीं। भगवान ही जानता है कि उन्होंने क्या हासिल किया होगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए तो पोस्ट डिलीट कर दी

हालांकि, यह पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समीर को ट्रोल करने लगे। इससे परेशान होकर उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी और लिखा, "शुभ रात्रि दोस्तों और मुझे ट्रोलिंग का पहला अनुभव देने के लिए धन्यवाद। मुझे लगता है कि मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।"

कंगना रनोट ने इंटरव्यू में यह कहा था

कंगना ने इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि आदित्य चोपड़ा ने सुशांत के साथ काम करना बंद कर दिया था और उनके सबसे अच्छे दोस्त करन जौहर ने रणनीति बनाकर उन्हें फ्लॉप (अपनी फिल्म 'ड्राइव' के जरिए) एक्टर साबित किया था। कंगना ने इस दौरान तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को भी घेरा था। उन्होंने कहा था कि दोनों एक्ट्रेस करन जौहर को पसंद करती हैं, बावजूद इसके वे बी-ग्रेड एक्ट्रेस हैं? उन्होंने यह तक कह डाला था कि बॉलीवुड में दोनों की मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

तापसी ने कंगना पर तंज कसा था

रविवार को तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कंगना यह सब इसलिए करती हैं, क्योंकि वे उनकी हां में हां नहीं मिलातीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, "वे इसलिए यह सब करती हैं, क्योंकि हम उनकी तरह कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Taapsee Pannu, Sameer Soni accuses Kangana Ranaut of using Sushant Singh Rajput’s death for her personal agenda

https://ift.tt/3fLzu9n
अनुपम खेर की मां दुलारी की सेहत हुई दुरुस्त, वीडियो शेयर कर बताया अभी 8 दिन तक होम क्वारैंटाइन रहेगा पूरा परिवार

अनुपम खेर की मां दुलारी अब कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रही हैं और अब घर लौट आई हैं। यह बात अनुपम खेर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताई। इस वीडियो में उन्होंने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और नर्सेस को धन्यवाद दिया है। अनुपम ने बताया कि उनके परिवार के चारों सदस्य अगले 8 दिन तक होम क्वारैंटाइन रहेंगे।

अनुपम बोले भावनात्मक दूरी न बनाएं

अनुपम ने पोस्ट में लिखा है- उन लोगों के साथ दया का भाव रखिए जिनके परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं। सुरक्षित रहें लेकिन उनसे भावनात्मक रूप से दूर न हों। भगवान बड़ा दयालु है। डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी ही असली हीरो हैं। गौरतलब है कि अनुपम की मां दुलारी 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। उनके अलावा परिवार के बाकी तीन सदस्य भाई राजू खेर, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी संक्रमित थीं।

मां को नहीं बताया था संक्रमण है उन्हें

अनुपम ने पिछले वीडियो में बताया है कि उनकी मां को यह नहीं बताया गया है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उन्हें कहा गया है कि उन्हें कोई इन्फेक्शन है हालांकि वे यह बात जान चुकी हैं क्योंकि वह आसपास का माहौल देखकर समझ चुकी हैं कि उन्हें कोरोना है।हम सबको अपने पेरेंट्स को यह बात कहकर बतानी चाहिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। कई बार हम सोचते हैं कि भावनाओं को कहकर व्यक्त करने की जरूरत नहीं लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि अपने पेरेंट्स को यह बात जरूर कहकर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Video | Anupam Kher mother Dulari declared healthy by doctors at Kokilaben Hospital now She will quarantining at home

https://ift.tt/2OIta6F
शिल्पा शेट्टी ने आधे खाए सेब का फोटो शेयर कर सोशल मीडिया का सच बताया, बोलीं- इसे अपने दिमाग और भावनाओं से नहीं खेलने दें

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग अपने असली जीवन को छुपाकर चीजें शेयर करते हैं। यहां जो कुछ दिखता है वही सब सच नहीं है। यहां मौजूद हर शख्स के जीवन में अपनी समस्याएं हैं। इसलिए यहां दिख रही चीजों पर भरोसा ना करें और इस भ्रमजाल में ना फंसें।

शिल्पा ने अपनी पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें आईने के सामने आधा खाकर रखा हुआ सेब दिख रहा है। खास बात ये है कि आईने में सेब का सिर्फ अच्छा वाला हिस्सा दिख रहा है, खाया हुआ नहीं। शिल्पा ने सोशल मीडिया की जिंदगी को भी आईने में दिख रहे इसी सेब की तरह बताया।

'सोशल मीडिया पर दिख रहा जीवन है अधूरा सच'

शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सोशल मीडिया पर बहुत कुछ ऐसा है जो विशुद्ध रूप से उस जिंदगी को ढंकने के लिए शेयर किया जाता है, जिसे हम जीते हैं। कठिनाइयां, संघर्ष, मुश्किल दिन, टूटे हुए दिल, असुरक्षा की भावना और बहुत कुछ ऐसा जिसे आसानी से फिल्टर्स के मुखौटों के पीछे छुपाया जा सके.... एक ऐसा भी है जिसे हम पुरातन काल से पहने हुए हैं।'

'अपने दिमाग और भावनाओं से नहीं खेलने दें'

उन्होंने लिखा, 'हमेशा याद रखें, जिस तरह हम अपनी कठिनाइयों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित नहीं करते हैं, उसी तरह अन्य लोग भी नहीं करते हैं। किसी का जीवन संपूर्ण नहीं है। ज्यादातर लोगों के पास अपनी समस्याएं हैं, जिनसे वे जूझ रहे हैं... इसलिए खुद को सोशल मीडिया के जाल में ना फंसने दें और जो कुछ भी आप देख रहे हैं, उस पर भरोसा ना करें। साथ ही इसे अपने दिमाग और भावनाओं के साथ भी नहीं खेलने दें।'

किसी का जीवन गुलाब के बिस्तर की तरह नहीं

शिल्पा के मुताबिक 'हम में से किसी के लिए भी जीवन गुलाब के बिस्तर की तरह नहीं है, लेकिन यहां (सोशल मीडिया) हम सब साथ हैं। आइए हम साथ मिलकर इस माध्यम को सकारात्मक बनाने की कोशिश करते हैं, जिसमें रचनात्मक आलोचना और देखभाल की भावना भी हो।'

'एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए, एक ऐसा 'ग्राम' जिसमें नकारात्मकता कम और सकारात्मकता ज्यादा 'ग्राम' हो। मजबूत रहिए, मेरे इंस्टाफेम, चलो एक खुशहाल और स्वस्थ समुदाय बनाते हैं, और एकबार फिर खुद को आश्वस्त करते हैं कि... ये वक्त भी गुजर जाएगा। स्वस्थ रहो, मस्त रहो।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shilpa Shetty reveals truth of social media : Shilpa says There is so much on social media that is shared purely as a facade to cover the lives we lead.

https://ift.tt/30rScMO
गोविंदा ने कहा, इंडस्ट्री में गुटबाजी की बात को नकार नहीं सकते, अब चार से पांच लोग चला रहे हैं पूरा बिजनेस

बॉलीवुड में नेपोटिज्मकी डिबेट में गोविंदा भी कूद पड़े हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने की अपनी जर्नी से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि कैसे पेरेंट्स निर्मला देवी और अरुण कुमार आहूजा के एक्टर होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में गुटबाजी पर भी कुछ बातें शेयर कीं।

चार-पांच लोगों के काबू में इंडस्ट्री

गोविंदा ने कहा, 'इंडस्ट्री में गुटबाजी की बात को नकार नहीं सकते। पहले जिसमें टैलेंट होता था, उसे काम मिलता था। हर फिल्म को थिएटर में बराबर मौका मिलता था। लेकिन अब, चार से पांच लोग पूरे बिजनेस को चला रहे हैं। वो ये तय करते हैं कि जो व्यक्ति उनका करीबी ना हो, उसकी फिल्म को रिलीज किया जाए या नहीं। मेरे भी कुछ फिल्मों को सही रिलीज का मौका नहीं मिला।'

घंटों करते थे इंतजार

गोविंदा ने आगे कहा, 'मैंने 21 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तब से बहुत पहले मेरे माता-पिता को इंडस्ट्री छोड़ चुके थे। ऐसे में जब मैं इंडस्ट्री में आया तो कई लोगों को पता ही नहीं था कि मेरे पेरेंट्स कौन थे और मेरा बैकग्राउंड क्या था। मुझे प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था।

लोगों ने गिराया था मनोबल

गोविंदा को अपने करियर में शुरुआत में ही सफलता मिल गई थी लेकिन उन्हें कई लोगों ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में नहीं टिक पाएंगे। गोविंदा ने बताया, 'मुझे यह बात मेरे मुंह पर बोली गई थी लेकिन मैं जानता था कि राज कपूर जी, अमिताभ बच्चन जी, विनोद खन्ना जी और राजेश खन्ना जी भी इस तरह के दौर से गुजरे थे। इंडस्ट्री में आपके पास सही नजरिया होना बहुत जरूरी है। या तो आप कड़ी मेहनत करें, या इस पर ध्यान दें कि लोगक्या कह रहे हैं।'

गोविंदा आगे कहते हैं, 'जब मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी तो लोगों ने कहा था कि यह फैसला मेरे अंदर के एक्टर के खिलाफ जाएगा लेकिन यह बात सही साबित नहीं हुई क्योंकि पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के बाद मैंने जो फिल्में कीं, उन्हें भी सफलता मिली।'

बेटी के करियर पर भी की बात

नेपोटिज्म की बात उठने और अपनी बेटी टीना के करियर पर सवाल किए जाने पर गोविंदा बोले, 'मैंने अपनी बेटी के बारे में कभी बहुत बात नहीं की। अगर मैं ऐसा करता तो स्थिति कुछ और होती। वह अपने रास्ते पर खुद चल रही है और जब वक्त आएगा तो वह खुद सफलता पाएगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Govinda says, Unlike earlier, these days 4-5 people dictate the business

https://ift.tt/2CV7zoH
सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी करेंगे 'सुसाइड ऑर मर्डर' में लीड रोल, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीना बीत चुका है। पुलिस पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट के आधार पर इसे सुसाइड मानकर जांच कर रही है। जबकि अभिनेता के फैन्स, फैमिली मेंबर्स, कुछ कलीग्स और कुछ पॉलिटिशियन इसे मर्डर बता रहे हैं और मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इधर फिल्म इंडस्ट्री में इसी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एक फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, जिसमें सुशांत के हमशक्ल और टिकटॉकर सचिन तिवारी सुशांत से प्रेरित मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

'सुसाइड ऑर मर्डर' होगा फिल्म का टाइटल
फिल्म का टाइटल 'सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉज लॉस्ट' होगा और इसे शमिक मौलिक निर्देशित करेंगे। फिल्म इसी साल क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वीएसजी बिंज पर स्ट्रीम हो सकती है। वीएसजी के सोशल मीडिया पेज से फिल्म का फर्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें सचिन तिवारी को बॉलीवुड में आउटसाइडर के रूप में दिखाया गया है।

पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, "छोटे से कस्बे का एक लड़का फिल्म इंडस्ट्री में चमकता सितारा बन जाता है। यह उसकी कहानी है। एक आउटसाइडर के रूप में पेश हैं सचिन तिवारी। वीएसजी बिंज पेश करते हैं 'सुसाइड ऑर मर्डर'। विजय शेखर गुप्ता द्वारा प्रोड्यूज्ड और शमिक मौलिक द्वारा निर्देशित। संगीत श्रद्धा पंडित ने दिया है।" इससे सुशांत की तरह दिखने की वजह से सचिन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

##

बॉलीवुड इनसाइडर्स के असली चेहरे आएंगे सामने

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत ने प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने कहा कि वे इस फिल्म के जरिए ऐसे लोगों की कहानी दिखाना चाहते हैं, जो छोटे शहर से फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं और कोई गॉडफादर न होने की वजह से उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है। वे कहते हैं, "हम एक-एक कर फिल्म के कैरेक्टर रिवील करेंगे। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह फिल्म बॉलीवुड इनसाइडर्स के असली चेहरे को उजागर करेगी।"

सितंबर में फ्लोर पर आ सकती है फिल्म

गुप्ता के मुताबिक, यह फिल्म सुशांत की बायोपिक नहीं है। बल्कि उनकी जिंदगी से इंस्पायर है। सितंबर में फिल्म फ्लोर पर आ सकती है। इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में की जाएगी।

14 जून को घर में मृत मिले थे सुशांत

34 साल के सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत मिले थे। पुलिस जांच में यह सुसाइड का मामला साबित हो चुका है। हालांकि, यह वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि अभिनेता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

वजह तलाशने के लिए मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा, प्रोडक्शन हाउस के कुछ पूर्व अधिकारी, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं।

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ हो चुकी है। वहीं, शेखर कपूर ने अपना बयान मेल किया है। हालांकि, उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है। मामले में कंगना रनोट से भी पूछताछ हो सकती है। शेखर और कंगना ने अपने बयानों में सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार बताया है।

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली, राज्यसभा सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता शेखर सुमन, टीवी एक्टर तरुण खन्ना समेत कई लोग मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी तथ्यों की जांच कर मामले में सीबीआई जांच की गुंजाइश तलाश रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के हमशक्ल होने की वजह से सचिन तिवारी (पोस्टर में) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

https://ift.tt/2WBMarM
कटरीना कैफ, ईशान खट्‌टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म फोनभूत का फर्स्ट लुक आया सामने, 2021 में रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी

कटरीना, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की तिकड़ी जिस फिल्म में साथ नजर आने वाली है उसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। हॉरर कॉमेडी फोनभूत के पोस्टर में तीनों ही एक्टर्स एक कॉल सेंटर के वर्कर के ड्रेसअप में दिख रहे हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा है- भूतों से जुड़ी हर समस्या के समाधान की एक दुकान। आप तक पहुंचेगी 2021 में।

साल के आखिर में शुरू होगी शूटिंग

फोनभूत का डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। प्रोडक्शन रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का है। सुपरनैचुरल पावर्स की यह कहानी रवि शंकरन ने लिखी है। फिल्म की शूटिंग 2020 के आखिर में शुरू होगी, जबकि इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की घोषणा 2 साल पहले हुई थी।
इस फिल्म के अलावा कटरीना कैफ की अगली फिल्म सूर्यवंशी है। जबकि ईशान खट्‌टर खाली-पीली में नजर आएंगे। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी बंटी और बबली 2 में दिखाई देंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Katrina Kaif Ishaan Khatter Siddhant Chaturvedi Starrer Phone Bhoot horror comedy first look Released

https://ift.tt/2OCNaYg
फिल्म 'राजी' के लेखक हरिंदर सिक्का का मेघना गुलजार पर बड़ा आरोप, बोले- उन्होंने मुझे क्रेडिट नहीं दिया क्योंकि मैं बाहरी हूं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के अलावा इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा गर्माया हुआ है और इस बारे में इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी अपने अनुभव शेयर कर चुके हैं। हाल ही में लेखक और फिल्ममेकर हरिंदर सिंह सिक्का ने फिल्म 'राजी' की निर्देशक मेघना गुलजार पर कई प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें क्रेडिट नहीं देने का आरोप लगाया।

सिक्का ने कहा कि मेघना ने ना सिर्फ जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल और फिल्मफेयर अवॉर्ड से उनका नाम हटवा दिया, बल्कि मेरी किताब की लॉन्चिंग में भी अड़चने डालीं। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस बात का सबूत है कि मेघना ने किस तरह जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल से मेरा नाम बाहर करवाया। ये आरोप उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से हुई बातचीत के दौरान लगाए।

'मेरा नाम हटवाने के लिए दबाव डाला'

हरिंदर बोले- 'मेरे पास उस ईमेल की कॉपी है जिसे लिट्रेचल फेस्टिवल के प्रमुख ने मुझे भेजा था। उस मेल में उन्होंने लिखा था, 35 साल के मेरे करियर में मैंने कभी किसी को एक शख्स का नाम हटवाने के लिए इस तरह मुझ पर दबाव बनाते हुए नहीं देखा। इस केस में गुलजार ने ये काम किया।'

'किताब छपने में दिक्कतें खड़ी कीं'

आगे उन्होंने कहा, 'मेघना ने क्या किया मैं बताता हूं, मेरी किताब को छपने में दिक्कते खड़ीं कीं, ताकि सारा क्रेडिट उन्हें मिल सके, जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल, फिल्मफेयर अवॉर्ड, द बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी अवॉर्ड जो मुझे मिलना था, वहां से मेरा नाम हटा दिया गया और ये अवॉर्ड 'अंधाधुंध' नाम की एक फिल्म को दे दिया गया, जो कि एक फ्रेंच बुक की कॉपी थी, क्योंकि वहां से मुझे हटा दिया गया था।'

'बाहरी होने की वजह से हुआ ये व्यवहार'

इसके अलावा सिक्का ने फिल्म 'छपाक' का नाम लेकर कहा कि उस फिल्म में भी मेघना ने दिल्ली के एक छोटे से वकील को क्रेडिट नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'रवीना टंडन के पिता रवि टंडन के साथ क्या हुआ था। इंडस्ट्री में माफियाओं का पूरा इतिहास रहा है। मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं हूं। मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं बाहरी था।'

'मेरी फिल्म 'नानक शाह फकीर' जो ऑस्कर अवॉर्ड के लिए जाने वाली थी, लेकिन उसे नहीं जाने दिया गया, क्योंकि बॉलीवुड से कोई आया और कहने लगा कि नहीं ये एक आउटसाइडर है, हम अपनी फिल्म भेजेंगे।'

'मैंने मेघना के पिता से वादा किया था'

इससे पहले न्यूज 18 को दिए पुराने इंटरव्यू में हरिंदर ने मेघना पर फिल्म 'राजी' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित नहीं करने आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने गुलजार से वादा किया था कि मैं निर्देशक के रूप में मेघना को ही लूंगा। साथ ही मैंने आलिया भट्ट को भी मुख्य अभिनेत्री के रूप में लेने की बात कही थी। मैंने स्क्रीनप्ले पर भी आपत्ति जताई थी। मुझे फिल्म की प्री-रिलीज स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।'

'उन्होंने कहानी का ताना-बाना ही बदल दिया'

उन्होंने कहा था, 'इस इवेंट के बारे में मुझे फिल्म की रिलीज के बाद पता चला था। जब आलिया ने मुझे मैसेज करके पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी? वो एक प्यारी लड़की है और उसके बिना ये फिल्म हिट नहीं हो सकती थी। सेहमत (आलिया का किरदार) बाद में अवसाद में चली गई थी लेकिन मेकर्स ने फिल्म को वहीं खत्म कर दिया। जिससे कहानी का ताना-बाना ही बदल गया। इस वामपंथी दृष्टिकोण ने कहानी को मार डाला।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Alia Bhatt's Raazi Writer Harinder Sikka Makes SHOCKING Allegations On Meghna Gulzar; Says She Got His Credit Removed Because He’s An ‘Outsider’

https://ift.tt/3eQZBuo
ब्लॉग लिखते-लिखते इमोशनल हुए बिग बी, फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- आपने जो प्यार दिया, उसके मुकाबले मैंने कुछ नहीं किया

महानायक अमिताभ बच्चन 10 दिन से मुंबई के नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। इस दौरान वे उनके लिए दुआ कर रहे फैन्स का लगातार शुक्रिया अदा कर रहे हैं। रविवार रात अपने ब्लॉग पर फैन्स का आभार व्यक्त करते हुए बिग बी इमोशनल हो गए। उन्होंने लिखा है कि उनकी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स ने उन्हें जो प्यार दिया है, उसकी तुलना में उन्होंने कुछ नहीं किया है।

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग, जो उन्होंने रविवार रात फैन्स के नाम लिखा।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है-
इस प्यार और स्नेह से बड़ा और कुछ नहीं है, जो आप इस परीक्षा की घड़ी में मुझे भेज रहे हैं। आप मुझे प्रार्थना भेजते हैं। आप मुझे दुआएं भेजते हैं। आप आशीर्वाद स्वरूप दिव्य शब्दों की पवित्रता भेजते हैं। इससे बड़ा बंधन कुछ नहीं हो सकता।

मेरे लिए ये सबसे भावुक पल हैं। यह जानकर मैं अभिभूत हूं कि यहां आप जैसे कई प्रियजन हैं, जो ईमानदारी से, दिल से ध्यान रखते हैं। मुझे नहीं पता कि आपके स्नेह की सीमा क्या है? आप सबने इतने सालों में मुझे जो प्यार दिया है, उसकी तुलना में मैंने कुछ नहीं दिया, कुछ नहीं किया। मैंने अपनी ओर से इस परिवार को 'असली परिवार' बनाने की पूरी कोशिश की और आपने कभी मुझे निराश नहीं किया।

आप मेरा गौरव हैं। ऐसा गौरव, जो मुझे मिले हर मंच पर देखने को मिलता है। मेरा दिल पूरी तरह भावनाओं से भर गया है और इससे पहले कि मेरे आंसू हमारे इस पवित्र ब्लॉग पर फैल जाएं...शुभ रात्रि मेरी एक्सटेंडेड फैमिली।

आपका प्यार हर चीज से परे है।

डॉक्टर्स को समर्पित की बाबूजी कविता

अमिताभ अपने बाबूजी डॉ. हरिवंश राय बच्चन को भी खूब याद कर रहे हैं और ट्विटर पर उनकी कविताएं साझा कर रहे हैं। रविवार रात बिग बी ने बाबूजी की एक कविता उन डॉक्टर्स को समर्पित की, जो उनके परिवार की देखभाल कर रहे हैं।अमिताभ ने लिखा है-

ट्वीट 3599- मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़

कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार,
कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार।
एक अकेले हों या उनके साथ खड़ी हो भारी भीड़;
मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।

- एचआरबी (हरिवंश राय बच्चन)
उनके लिए, जो हमारी रक्षा करते हैं।

हेल्थ अपडेट

77 साल के अमिताभ और उनके 44 वर्षीय बेटे अभिषेक 11 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। इसके 6 दिन बाद 17 जुलाई को बिग बी की बहू ऐश्वर्या (46) और पोती आराध्या (8) को भी तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था।

18 जुलाई को सामने आई हेल्थ अपडेट के मुताबिक, चारों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बिग बी और अभिषेक को आज या कल में नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

यह भी कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह बच्चन परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सभी का इलाज डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में हो रहा है। ये दोनों डॉक्टर ही लंबे समय से बच्चन परिवार के मेडिकल कंसल्टेंट हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शनिवार को सामने आई हेल्थ अपडेट के मुताबिक अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक को आज या कल में नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

https://ift.tt/2ZJ8GRz
एक्स ब्वॉयफ्रैंड अध्ययन सुमन ने कंगना को बहादुर बताया, कहा- अतीत को किनारे रख इंसानों के तौर पर आगे बढ़ना जरूरी है

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर दिए गए इंटरव्यू के बाद कंगना रनोट के एक्स ब्वॉयफ्रैंड अध्ययन सुमन ने कंगना को बहादुर बताया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए बॉलीवुड के दिग्गजों को निशाने पर लिया था। जिनमेंकरनजौहर, महेश भट्‌ट जैसेनाम शामिल थे। कंगना के इसी बयान को बहादुरी का नाम देते हुए अध्ययन ने ट्विटर पर उनकी सराहना की है।

कंगना की तारीफ में अध्ययन ने किए दो ट्वीट

अध्ययनसुमनने लगातार दो ट्वीट कर कंगना की तारीफ की है। पहले ट्वीट में लिखा है- बहादुर, अब नियमों के बदलने का समय है। मैं जानता हूं शेखर जी का प्रयास अब बेकार नहीं होगा। सच ही जीतेगा। #SushanthSinghRajput #justiceforSushantforum #shekharsuman

##

मेरा कोई एजेंडा नहीं- अध्ययन

वहीं दूसरे ट्वीट में अध्ययन लिखते हैं- कई बार यह जरूरी होताहै कि हम अतीत को किनारे रखकर इंसानों के तौर पर आगे बढ़ें। हम दुनिया में इंसानों की तरह ही रह रहे हैं।मैं केवल एक आवाज का समर्थन कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस आवाज की वजह से हम सुशांत की मौत की सीबीआई जांच के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे। मेरा इसके पीछे कोई एजेंडा नहीं है और ना ही मेरी कोई फिल्म रिलीज हो रही है।

##

शेखर सुमन चला रहे हैं कैम्पेन

ऐसा पहली बार नहीं है, जब अध्ययन ने कंगना की तारीफ की हो। इससे कुछ दिन पहले भी उन्होंने कहा था कि कंगना लंबे समय से हैं और उन्होंने काफी कुछ झेला है। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े नामों से टक्कर ली है और खुद अपना बड़ा नाम बनाया है।इसके पहले शेखर सुमन ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था- हम सब सुशांत के केस में सीबीआई जांच का इंतजार कर रहे हैं। देर क्या है। आप सब किसका इंतजार कर रहे हैं, क्या दूसरी जिंदगी खत्म होने का ? एक सुसाइड केस दो दिन में बंद हो जाता है। इस केस में 34 दिन हो गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Ex boyfriend Adhyayan Summan praised her bravery After Her Explosive Interview on nepotism

https://ift.tt/3jhS1fz
मनीष वात्सल्य बना रहे हैं गैंगस्टर विकास दुबे की लाइफ पर वेबसीरीज हनक, अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

मनीष वात्सल्य यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे की लाइफ पर एक वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। विकास 10 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया था। हालांकि इसके लिए अभी एक्टर फाइनल नहीं हो पाया है, लेकिन मनीष ने कहा है कि जैसे ही सारे तथ्य इकट्‌ठा हो जाएंगे। हम कास्टिंग की प्रकिया शुरू करेंगे। हनक नाम से बनने जा रही इस वेबसीरीज की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है। मनीष ने दैनिक भास्कर को दिएएक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बातें साझा कीं।

विकास दुबे पर वेबसीरीज क्यूं बनाना चाहते हैं?

मनीष:मैं अक्सर क्राइम पर आधारित फिल्में बनाता हूं और इस विषय पर बड़े नाम जैसे मोस्‍ट वांटेड पप्‍पू श्रीवास्‍तव हो चाहे और भी कोई नाम सामने आते हैं पर रिसर्च भी करता रहता हूं । जब यह घटना हुई तबमुझे कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अप्रोच किया जिनका नाम मैं फिलहाल नहीं ले सकता । हालांकियह पक्का है कि विकास दुबे के ऊपर फिल्म बनने वाली है पर वह किस प्रोडक्शन के साथ होगी अभी तक यह तय नहीं हुआ है।

कास्टिंग के लिए कौन-कौन से नाम सामने आ सकते हैं?

मनीष:बॉलीवुड के बड़े चेहरे इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म में कास्टिंग की अगर बात की जाए तो फिलहाल जब तक चीजें फाइनल ना हो जाए और जब तक मैं ऑफीशियली अनाउंस नहीं कर दूं तब तक किसी का कलाकार का नाम लेना उचित नहीं होगा ।

एनकाउंटर के बाद कई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विकास दुबे पर फिल्म या वेब सीरीज बनाना चाहते हैं,आपकी फिल्म कितनी अलग होगी?

मनीष:मैं इनडेप्थ रिसर्च के बाद ही फिल्म बनाता हूं।इस फिल्म को बेहद खूबसूरती से पेश करना चाहूंगा। विकास दुबे कोई हीरो नहीं, वह विलेन था। जिस तरीके से उसने पुलिस वालों की हत्या की वह निंदनीय अपराध है। उसने भयावह काम किए हैं और मैं इस विषय पर पूरी रिसर्च करूंगा। मैं इस फिल्म में ऐसा कोई तथ्य नहीं दिखाना चाहूंगा जो देश को यह दर्शाए की विकास दुबे हीरो था। क्योंकिवह हीरो बिलकुल नहीं था और ऐसे लोगों का अंत यही होता है। मैं चाहता हूं कि लोगों को फिल्म देखकर मैसेज मिले। कोई भी आदमी कभी इस तरीके का कोई स्टेप ना उठाए जिससे खुद के साथ-साथ पूरे परिवार की भी बदनामी हो।

इस फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बताएं?

मनीष:स्क्रिप्ट की अगर बात की जाए तो पब्लिक डोमेन पर जो जानकारी है जैसे पुलिस की चार्जशीट उस पर रिसर्च कर रहा हूं साथ ही वहां के लोकल लोगों से भी बातचीत कर रहा हूं । इस फिल्म में थोड़ा फिक्शन भी होगा और थोड़ी रियालिटी भी होगी। अभी रिसर्च जारी है और स्क्रिप्ट इनीशियल प्रोसेस में है। इस पहलू पर भी ध्यान देंगेक्यों उसने निर्ममता से पुलिसवालों की हत्या कर दी। इसके अलावा और किन-किन लोगों का हाथ था इसकाभी ध्यान रखा जाएगा।

(जैसा मनीष ने अंकिता तिवारी को बताया)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Manish Vatssalya is making a web series on Gangster Vikas Dubey life, shooting will start from October

https://ift.tt/3fIC281