कंगना रनोट ने कहा बी-ग्रेड एक्ट्रेस तो भड़कीं तापसी पन्नू ने कसा तंज- मैं निजी बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठाती

तापसी पन्नू ने कंगना रनोट के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्हें बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया गया था। उनके मुताबिक, कंगना और उनकी बहन रंगोली द्वारा उनके हार्ड वर्क को क्रेडिट न देना और उनका नाम घसीटना हैरेसमेंट से कम नहीं है। इस दौरान तापसी ने कंगना पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि वे निजी बदले के लिए किसी की मौत (सुशांत सिंह राजपूत) का फायदा नहीं उठातीं।

पहले वह, जो कंगना ने तापसी के बारे में कहा था
कंगना ने अर्णब गोस्वामी को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने कहा था- मुझे यहां (बॉलीवुड में) रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

अगर आप करन जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

तापसी ने जवाब में जो कहा

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में तापसी ने कहा- यह देखकर दुख होता है कि कोई उस इंडस्ट्री में बाहरी लोगों का मजाक उड़ा रहा है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है। उन पैरेंट्स के बारे में सोचिए, जिनके बच्चे यहां हैं। वे हमारे बारे में क्या सोचते होंगे? जैसे कि हम बुरे लोग है और बाहरी लोगों को खाने के लिए बैठे हैं।

क्या करन जौहर को पसंद करती हैं तापसी?

इसके जवाब में उन्होंने कहा- मैंने कहीं यह नहीं कहा कि मैं करन जौहर को पसंद करती हूं। लेकिन मैंने कभी यह भी नहीं कहा कि मैं उनसे नफरत करती हूं। फैक्ट यह है कि आप उससे नफरत नहीं करते, जिससे वह (कंगना) करती है। मुझे नहीं लगता कि मैं उन्हें (करन को) हाय, हैलो से ज्यादा जानती हूं। इसलिए यह लॉजिकल कैसे हुआ?

तापसी ने कंगना के नेपोटिज्म वाले आरोप पर कहा कि उनकी कोई भी फिल्म ऐसे किसी मूवी माफिया गैंग ने प्रोड्यूस नहीं की है, जिन्हें कंगना निशाना बनाती हैं और उनकी आने वाली फिल्मों सा भी इनका कोई लेना-देना नहीं है।

क्या तापसी के पास नहीं है काम?

कंगना के बयान के मुताबिक, तापसी के पास काम नहीं है? इसके जवाब में वे कहती हैं कि हर साल वे कम से कम चार फिल्में कर रही हैं और इस साल उनकी पांच फिल्मों का ऐलान हो चुका है। बकौल तापसी- हां मुझे फिल्मों से निकाला गया और स्टार किड्स से रिप्लेस किया गया। लेकिन कंगना और उनकी बहन का मेरी कड़ी मेहनत को क्रेडिट न देना और मेरा नाम घसीटना भी उसी लेवल का हैरेसमेंट है।

यह सब इसलिए, क्योंकि मैंने उनके सुर में सुर मिलाने से इनकार कर दिया। क्योंकि मैंने आउटसाइडर्स के लिए झंडा उठाने वाली बनने से इनकार कर दिया। क्योंकि हम सभी उतने कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।

एक्ट्रेस होने के नाते मुझे जरूरी मुद्दों पर बोलना चाहिए। ऐसे मुद्दों पर, जो दूसरों को सशक्त बनाने में मदद करें। मैंने तब बोला था, जब मुझे 'पति पत्नी और वो' में गलत तरीके से रिप्लेस कर दिया गया था। इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं आवाज उठाने से डरती हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Taapsee Pannu's befitting reply to Kangana Ranaut, Says- I refuse to take advantage 0f someone’s death for personal vendetta

https://ift.tt/2OGHhcu
असम पुलिस ने अपनाया अनोखा तरीका, शाहरुख के सिग्नेचर पोज फोटो को बाजीगर के डायलॉग के साथ शेयर किया

लॉकडाउन हटने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है। इससे बचाव के लिए सरकार सबसे ज्यादा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दे रही है। इसी बीच असम पुलिस ने इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जो तरीका अपनाया है वो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। विभाग ने इसके लिए शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज वाले फोटो का इस्तेमाल किया है।

असम पुलिस ने अपने ट्वीट में शाहरुख का जो फोटो शेयर किया, उसमें वे अपने फेमस सिग्नेचरपोज मेंहाथ फैलाए खड़े हैं और उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है। इस फोटो के साथ विभाग ने लिखा, ''सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों की जान बच सकती है। या जैसा कि शाहरुख खान कहेंगे, 'कभी कभी पास आने के लिए कुछ दूर जाना पड़ता है, और दूर जाकर पास आने वालों को बाजीगर कहते हैं'।' छह फीट दूर रहो और बाजीगर बनो। #SocialDistancing #IndiaFightsCorona'

यूजर्स को पसंद आया आइडिया

असम पुलिस का ये अनोखा तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को भी पसंद आया और उन्होंने दिल खोलकरइसकी तारीफ करते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

##
##
##
##
##
##
##
##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो असम पुलिस के ट्विटर अकाउंट से साभार।

https://ift.tt/2DT7VN7
सोनू सूद की मदद से घर लौटे प्रशांत कुमार ने खोली वेल्डिंग शॉप, एक्टर की परमिशन लेकर रखा दुकान का नाम 'सोनू सूद वेल्डिंग शॉप'

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने कई हजार लोगों, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। हर किसी ने अपने-अपने ढंग से इस मदद के लिए सोनू का शुक्रिया किया, लेकिन एक प्रवासी मजदूर प्रशांत कुमार प्रधान ने सोनू के प्रति अपने प्यार और आभार को अलग ही अंदाज में दिखाया है। प्रशांत ने केन्द्रापारा में वेल्डिंग वर्कशॉप खोला है जिसका नाम उन्होंने सोनू सूद वेल्डिंग शॉप रखा है। दुकान के बोर्ड पर एक तरफ सोनू और दूसरी ओर प्रशांत की फोटो लगाई है।

लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे प्रशांत

32 साल के प्रशांत केरल में कोच्चि एयरपोर्ट के पास एक कंपनी में प्लम्बर थे। रोजाना 700 रुपए की कमाई करने वाले प्रशांत लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए। इसके कारण जो पैसा सेविंग्स में रखा था, वह खर्च हो गया। प्रशांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सीट नहीं ले सके। इसके बाद सोनू उनकी जिंदगी में मसीहा बनकर आए और 29 मई के दिन वे सोनू की मदद से ही स्पेशल फ्लाइट के जरिए केरल से उड़ीसा आ सके। अब प्रशांत ने भुवनेश्वर से 140 किमी दूर हटीना में वेल्डिंग शॉप खोली है।

सोनू से परमिशन लेकर रखा नाम

सोनू सूद से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर वापस जाने के बाद प्रशांत ने दुकान का नाम और उनका फोटो यूज करने की परमिशन मांगी थी। सोनू ने कहा- मैंने कई ब्रांड्स का विज्ञापन किया है। लेकिन के एकदम अलग और मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं जब भी उड़ीसा जाऊंगा तो प्रशांत की दुकान पर भी जाऊंगा और वेल्डिंग करने की कोशिश करूंगा।

मदद की कहानियों पर किताब लिखेंगे

बात अगर सोनू के मददगार मसीहाहोने वाले रूप की करें तो लॉकडाउन खुलने के बाद भी उनका यह काम जारी है। पिछले दिनों उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं। जिसका जिक्र महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट के जरिए किया था। लॉकडाउन के दौरान प्रदान की गई मदद की कहानियों को सोनू एक किताब की शक्ल देंगे। जिसे पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया पब्लिश करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Odisha based migrant worker expressed his gratitude towards Sonu Sood with named his welding shop after the actor Sonu Sood Welding Shop

https://ift.tt/3fJ5avP
फर्जी न्यूज के चलते सुशांत की 'दिल बेचारा' को-एक्ट्रेस स्वास्तिका को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, लीगल एक्शन लेने पर दो शख्स हुए गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई सेलेब्स को काफी आलोचना और आक्रोश झेलना पड़ रहा है। एक्टर की मौत के कुछ दिनों बाद ही उनकी 'दिल बेचारा' को-एक्टर स्वास्तिका मुखर्जी के नाम से एक फर्जी न्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें स्वास्तिका के नाम से लिखा गया था कि इन दिनों सुसाइड फैशन में है। इस खबर के वायरल होतेही एक्ट्रेस को लगातार रेप और एसिड अटैक करवाए जाने की धमकियां मिल रही थीं। एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत कोलकाता साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में की जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इसमें स्वास्तिका ने बताया, '26 जून को मेरे दिल बेचारा को-एक्टर सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद मेरे नाम से एक झूठी खबर छपी जिसमें मैंने कहा है कि सुसाइड इन दिनों फैंशन बन चुका है, इसके बाद से ही रेप और एसिड अटैक समेत मुझे भयंकर ऑनलाइन अटैक मिलने लगे थे'।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मीडिया पोर्टल में फर्जी न्यूज चलाने वाले बंगाल के शुवम चक्रवर्ती को कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उस व्यक्ति ने न्यूज लगाने और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की बात स्वीकार भी कर ली है। इस न्यूज के आधार पर स्वास्तिका को रेप और एसिड अटैक की धमकी देने वाले कौशिक दास भी अब पुलिस हिरासत में हैं। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

एक्ट्रेस ने की धमकियों की शिकायत करने की अपील

दिल बेचारा में संजना सांघी की मां का किरदार निभा रहीं स्वास्तिका नेबताया कि इस तरह की धमकियां लोगों को मेंटली काफी नुकसान पहुंचाती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया की धमकियां असल हो जाती हैं, इसीलिए हर किसी को हिम्मत जुटाकर इस तरह की धमकियों की शिकायत करनी चाहिए जिससे इनपर कानूनी कार्यवाही हो सके। अपनी पोस्ट में स्वास्तिका ने कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिस अफसरों का भी धन्यवाद किया है।

##

इन सेलेबको झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का अक्रोश

सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है जिसके चलते कई स्टारकिड्स को लगातार धमकियां मिल रही हैं। स्वास्तिका मुखर्जी से पहले आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, रिया चक्रवर्ती, करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स को धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। जहां रियाने इनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने हमेशा के लिए ट्विटर को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले करन भी अब इन प्लेटफॉर्म से दूर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's 'Dil Bechara' co actress Swastika mukherji gets rape and acid attack due to fake news; two men arrested after taking legal action

https://ift.tt/3eGEOcH
एक्ट्रेस बोलीं- सुशांत की मौत के बाद से लोग मुझे फोन करके पूछ रहे- तुम ठीक हो ना, तुम्हें कोई परेशानी तो नहीं?

एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि वे सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिली थीं, लेकिन इसके बाद भी उनके जाने से उन्हें उतना ही दुख पहुंचा है, जितना उनके किसी करीबी को पहुंचा। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि सुशांत वाली घटना के बाद उनके पास ऐसे लोगों के फोन और मैसेज आने लगे जो पूछते कि तुम ठीक हो ना, तुम अकेली तो महसूस नहीं कर रही।

तापसी ने ये बातें एक अंग्रेजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित ई-कॉन्क्लेव के दौरान कहीं। सुशांत के बारे में उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मेरी मुलाकात सुशांत से कभी भी नहीं हुई। शायद हमारे कॉमन दोस्त रहे होंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई भी सामाजिक रूप से सक्रिय था और शायद इसी वजह से हम कभी एक-दूसरे से नहीं मिल सके।

उन्होंने कहा, 'लेकिन हैरानी की बात ये है कि अवॉर्ड शो जैसे किसी कार्यक्रम में भी कभी हम एक-दूसरे से नहीं टकराए। लेकिन इसके बावजूद जो लोग उनसे नहीं मिले थे या उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते थे, उन्हें भी उनके जाने का उतना ही बुरा लगा और उतना ही दुख हुआ।'

साथ ही तापसी ने खुलासा करते हुए ये भी बताया कि सुशांत की मौत के बाद उनके पास कई परिचितों के फोन आए, जिन्होंने उनसे कहा कि तुम खुद को अकेला मत समझना। तापसी ने कहा, 'सुशांत वाली घटना के बाद से हर दिन मुझे ऐसे लोगों के फोन और मैसेज मिल रहे हैं, जो पूछ रहे हैं कि तुम ठीक तो हो ना, क्या तुम खुश हो, क्या तुम्हें बात करने की जरूरत लग रही है? अचानक इस तरह के फोन और मैसेज मुझे आने लगे।'

आगे उन्होंने कहा, ''मेरे पड़ोसी अचानक मुझे लेकर ज्यादा फिक्रमंद होने लगे हैं, क्योंकि मैं अपने माता-पिता के साथ नहीं रहती हूं। मेरे साथ मेरी बहन भी रहती है, और यही बात मैं उन्हें भी बताती हूं। लेकिन वे कहते हैं, 'नहीं-नहीं तुम्हारे माता-पिता तुम्हारे साथ नहीं हैं, तुम यहां की भी नहीं हो। तुम ठीक तो हो ना? अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो हम यहीं हैं। ऐसा मत सोचना कि तुम अकेली हो।' उस घटना के बाद ऐसे फोन कॉल्स और मैसेजेस की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।''

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मानसिक तनाव और अकेलेपन को इसके पीछे सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। उनकी मौत ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक नई बहस छेड़ दी। हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है और वो 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Taapsee Pannu says after Sushant's death many people called me asking are you okay, are you happy, you need to talk?

https://ift.tt/3jk8IXO
एक्ट्रेस का दावा- 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराने की बात मीडिया में कही तो प्रोड्यूसर ने दी थी धमकी, कहा था- अब तुम खत्म

कंगना रनोट ने यशराज फिल्म्स के मालिक और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने यशराज के साथ फिल्म 'सुल्तान' करने से इनकार कर दिया था, तब आदित्य चोपड़ा ने उन्हें धमकी दी और कहा था कि अब वे खत्म हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने यह दावा एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है।

खान्सके साथ फिल्म नहीं करना चाहती थीं कंगना

अर्णब गोस्वामी के इंटरव्यू में कंगना ने कहा- मुझे सलमान खान के साथ 'सुल्तान' नाम की एक फिल्म ऑफर हुई थी। डायरेक्टर (अली अब्बास जफर) ने मेरे घर आकर कहानी सुनाई थी। उस समय तक मैंने एक ही ब्लॉकबस्टर फिल्म दीथी। मैंने कहा कि मैं खान्स के साथ फिल्म नहीं करना चाहती। मैं सिर्फ ऐसी फिल्म करना चाहती हूं, जो सिर्फ मेरी हो।

इसकेबाद आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी मीटिंग हुई । मैं उनसे माफी (फिल्म छोड़ने के लिए) मांगना चाहती थी और उस समय उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन जैसे ही यह खबर मीडिया में आई कि मैंने 'सुल्तान' करने से इनकार कर दिया है तो उन्होंने मुझे मैसेज भेजा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? तुमने मुझे मना किया, फिर प्रेस के पास चली गईं?

मैंने कहा कि मैंने फेयरनेस क्रीम का ऑफर ठुकराया, मैंने खान्स के साथ काम करने से मना किया। मैं छोटे से गांव से आई लड़की हूं और मेरे लिए ये अचीवमेंट्स हैं। मुझे इन्हें क्यों छुपाना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा- तुम्हे पता है, तुम खत्म हो जाओगी। हम तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करेंगे।

कंगना ने करन जौहर पर भी लगाए आरोप

कंगना ने इसके आगे सुशांत सिंह राजपूत केस पर बात की। उन्होंने कहा कि सुशांत अपने दम पर आगे बढ़ रहे थे और अपना काम कर रहे थे। दो साल के स्ट्रगल के बाद उन्होंने 'एमएस धोनी' जैसी बड़ी हिट दी। अब आदित्य चोपड़ा उनके साथ काम (शेखर कपूर की 'पानी' में, जो फ्लोर पर आने से पहले ही बंद कर दीगई थी)नहीं करते। इस बीच उनके सबसे अच्छे दोस्त करन जौहर पूरी रणनीति के साथ पिक्चर में आ जाते हैं।

वे उन्हें (सुशांत को) हायर करते हैं और इस फिल्म (ड्राइव) के शूट में तीन साल लगा देते हैं और उन्हें दुनिया के सामने फ्लॉप स्टार बता देते हैं। कहते हैं कि मैं इस फिल्म को नहीं बेच सकता।

कंगना आगे कहती हैं- मैंने अपना छोटा सा स्टूडियो शुरू किया है। मैंने एक फिल्म भी डायरेक्ट की है, एक फिल्म डिलीवरकी है, एक फिल्म रिलीज की है, मैं जानना चाहती हूं कि ब्लॉकबस्टर 'धोनी' के बाद ऐसा क्या माहौल बना कि करन जौहर को कोई फिल्म (ड्राइव )खरीदने वाला नहीं मिला। यह कैसे हुआ?

'मैं बिजनेस और फाइनेंशियल गणित जानना चाहती हूं'

कंगना कहती हैं- मैं इनके बिजनेस और फाइनेंशियल गणित के बारे में जानना चाहती हूं। अगर कोरोना नहीं होता तो मैं भी एक फिल्म हजार प्रिंट के साथ रिलीज कर सकती हूं। जब अपकमिंग स्टूडियो वाला मेरे जैसा कोई शख्स यह सब कर सकता है तो फिर करन जौहर के पास रिलीज की क्षमता क्यों नहीं है?

मान लिया कि यह बहुत बड़ी डिजास्टर है। लेकिन सभी के नाम और करियर को बचाने के लिए इसे थिएटर में तो रिलीज करना चाहिए था। 'ड्राइव' थिएटर्स में नहीं आई। उन्होंने कहा कि वे फ्लॉप स्टार के साथ इसे नहीं बेच सकते।

यह सब इनके बिजनेस रैकेट का फैलाया हुआ था। जहां वे अपनी फिल्मों को हिट कहते हैं और 'मणिकर्णिका', 'छिछोरे' और 'धोनी' जैसी बड़ी फिल्मों को सेमी बता देते हैं। उनके पूरे सर्किल ने यह प्रिंट करवाना और फैलाना शुरू कर दिया कि सुशांत खत्म हैं।

यह पब्लिक डोमेन में है और आप देख सकते हैं कि 'ड्राइव' रिलीज नहीं हुई थी। उससे पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जाने लगा था कि सुशांत फ्लॉप एक्टर हैं। इसलिए करन जौहर को अपनी फिल्म 'ड्राइव' के लिए खरीददार नहीं मिल रहे हैं।

कंगना ने अवॉर्ड्स पर भी सवाल उठाए

कंगना ने इस बातचीत में पिछले साल हुए अवॉर्ड फंक्शन पर सवाल उठाए, जहां लगभग सभी अवॉर्ड्स 'गली ब्वॉय' को दे दिए गए थे। उन्होंने कहा- पिछले साल रिलीज हुई 'छिछोरे' 'गली ब्वॉय' से बड़ी हिट थी। कितने लोग यह जानते हैं? इसने 'गली ब्वॉय' से ज्यादा कमाई की थी।

जाहिरतौर पर रणवीर सिंह ने 'गली ब्वॉय' में अच्छा काम किया था और वे अवॉर्ड डिजर्व कर रहे थे। लेकिन 'छिछोरे' को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म के लिए भी स्वीकार नहीं किया गया।आप औसत दर्जे की फिल्म का जश्न मना रहे हैं और आलिया भट्ट जैसी औसत दर्जे की एक्ट्रेस को 10 मिनट के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी ले जाती हैं।जोया अख्तर एक औसत दर्जे की फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर की ट्रॉफी ले जाती हैं। नितेश (तिवारी) जैसे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने जब 'सुल्तान' का ऑफर ठुकराया तो आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का शर्मा को कास्ट किया था।

https://ift.tt/3jqAC4D
Hollywood: ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने बेटी संग सेल्फी साझा की
https://ift.tt/2CKEa0y
Hollywood: ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने बेटी संग सेल्फी साझा की Hollywood: ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने बेटी संग सेल्फी साझा की
सिमी ग्रेवाल ने की कंगना की बहादुरी की तारीफ, बोलीं- किसी ने मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत न होने की वजह से मैं चुप रही

दिग्गज अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहीं कंगना रनोट की तारीफ की है। शनिवार देर रात उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद वे डिप्रेस्ड महसूस कर रही थीं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी पावरफुल शख्स ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।

मैं कंगना की तरह बहादुर नहीं थी: सिमी

सिमी ने ट्वीट में लिखा है, "मैं कंगना रनोट की सराहना करती हूं, जो बहादुर और बोल्ड हैं। केवल मैं जानती हूं कि कैसे एक शक्तिशादी आदमी ने बेरहमी से मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी। मैं चुप रही। क्योंकि मैं कंगना के बराबर बहादुर नहीं थी।"

'सुशांत ने जो किया, उससे व्याकुल हूं'

दरअसल, कंगना ने शनिवार को सुशांत की मौत और नेपोटिज्म को लेकर अर्णब गोस्वामी को इंटरव्यू दिया था, जो चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था। सिमी ने इस इंटरव्यू का जिक्र करते हुए लिखा है, "मैं नहीं जानती कि अर्णब के साथ कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद आपको कैसा महसूस हुआ। लेकिन इसने मुझे कुछ हद तक डिप्रेस्ड कर दिया। सुशांत सिंह राजपूत ने जो किया और बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के साथ जो होता है, उसके लिए मैं व्याकुल हूं। इसे जरूर बदलना चाहिए।"

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद आई क्रांति का हवाला दिया

सिमी ने अपने एक अन्य ट्वीट में अमेरिका में 46 साल के अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद आई क्रांति का हवाला दिया और लिखा है, "जिस तरह की क्रांति अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद आई थी। वैसी ही जागृति बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आ सकती है।"

कंगना रनोट लगातार आउटसाइडर्स के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स पर निशाना साधती आ रही हैं। उनके मुताबिक, सुशांत ने भी बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म की वजह से आत्महत्या का कदम उठाया। हाल ही में कंगना ने खुलकर यह भी कहा था कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाईं तो पद्मश्री अवॉर्ड सरकार को वापस कर देंगी।

अर्णब के इंटरव्यू में करन जौहर पर निशाना साधा

कंगना रनोट ने अर्नब को दिए इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।कंगना ने करन जौहर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में उन्हें बॉलीवुड से निकालने की बात कही थी।

कंगना के मुताबिक, उन्होंने कभी आत्महत्या करने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन वे इन सबसे परेशान होकर सिर मुंडवाकर गायब हो जाना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि फिल्मों में आने के बाद लोग उनसे किनारा करने लगे थे। यहां तक कि उनके रिश्तेदार भी अपने बच्चों को उनसे नहीं मिलने देते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Simi Grewal praised Kangana Ranot's bravery, Says a powerful person had viciously tried to destroy her career also

https://ift.tt/3eBY5Ms
रितिक से विवाद के बाद 18 ब्रांड्स से निकाली गई थीं कंगना, बोलीं- 'सिर मुंडवाकर कहीं गायब होना चाहती थी'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनोट बॉलीवुड माफिया और इंडस्ट्री से जुड़े बड़े खुलासे कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कई नामचीन हस्तियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इसी बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अपना बुरा एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह बॉलीवुड में उनकी छवि बिगाड़ी गई थी और कैसे उनके दिमाग में बुरे ख्याल आते थे।

हाल ही में सुशांत मामले में रिपब्ल्कि टीवी को दिए इंटरव्यू में कंगना ने बताया, 'रितिक द्वारा केस किए जाने के बाद मुझे महज 2 महीनों में 18 ब्रांड्स से हटा दिया गया था, मुझे डायन और निम्फोमेनिएक (कंट्रोल से ज्यादा सेक्शुअल डिजायर रखने वाली महिला), इंसान खाने वाली बना दिया गया था। मेरे शादी करने और परिवार बनाने केऑप्शनही खत्म हो चुकेथे'।

आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'करन जौहर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के इवेंटमें ये तक कह दिया था कि मुझ जैसी लड़की को इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। मैंने कभी खुदको मारने का नहीं सोचा मगर मैं अपना सिर मुंडवाकर गायब होना चाहती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि इतना कुछ होने के बाद उनके रिश्तेदार अपने बच्चों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं देते थे क्योंकि गांव में इज्जत ही सब कुछ होती है'।

जावेद अख्तर ने रितिक से माफी मांगने का दबाव बनाया

सुसाइड का ख्याल मन में ना आने का कारण उन्होंने स्वामी विवेकानंद से मिली शिक्षा बताया है। आगे एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि रितिक के साथ हुए विवाद के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया था। जावेद ने कहा था कि तुम रितिक से माफी मांग लो वरना तुम्हें सुसाइड करना पड़ेगा। एक्ट्रेस ने करन जौहर, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियोंको बॉलीवुड की सुसाइड गैंग बताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangna ranaut was removed from 18 brands after a dispute with Hrithik, said- 'I wanted to disappear somewhere with my head shaved'

https://ift.tt/2WBEPsb
सुशांत की बहन ने इमोशनल वीडियो शेयर कर लिखा- एक घाव इतना गहरा, इतना गंभीर कि आप उसे कभी साझा नहीं कर सकते!

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अब भी उनके जाने के दुख से उबर नहीं पाई हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार उनसे जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर उन्हें याद कर रही हैं। रविवार को भी उन्होंने सुशांत का एक अनसीन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अलग-अलग चीजें करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'मेरा हमेशा का सितारा, एक दर्द इतना अनमोल और करीबी है कि आप इसके लिए दुनिया का कोई सौदा नहीं करना चाहेंग!! एक घाव इतना गहरा, इतनी गंभीर है कि आप कभी उसे ना तो साझा करेंगे और ना ही कर सकते हैं।'

वीडियो में दिखा अपनी पसंदीदा चीजें करते दिखे सुशांत

श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत गिटार बजाते, पेंटिंग-स्केचिंग करते, निशानेबाजी करते, बालकनी में बैठकर गाने सुनते, मोबाइल से वीडियो बनाते, अपने डॉगी फज के साथ खेलने, क्रिकेट खेलते, किताब पढ़ते, बास्केटबॉल खेलते, मोबाइल पर गेम खेलते, प्लेन में पायलट के बाजू में बैठे, दूरबीन से तारे देखते, बोटिंग करते, कार ड्राइव करते, दोस्तों के साथ मस्ती करते और सबसे आखिरी में गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है... 'न्यूरॉन्स और कहानियों के बीच मैं कहीं ना कहीं पैदा हुआ था, जिया (सपने देखे) और मर गया।' इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिखा है। वहीं इसके बैकग्राउंड में अमेरिकी सिंगर डॉन मैक्लिन के 1971 में आए एल्बम अमेरिकन पाई का गाना 'स्टारी स्टारी नाइट' बजता सुनाई दे रहा है।

पिछली पोस्ट में शेयर किया था स्वामीविवेकानंद का विचार

इससे एक दिन पहले अपनी पिछली पोस्ट में श्वेता ने हाथ जोड़ते हुए एक फोटो शेयर कर स्वामी विवेकानंद का विचार शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'अगर आप कर सकते हैं तो मदद करें और अगर नहीं कर सकते तो हाथ जोड़कर खड़े होकर चीजों को होते हुए देखें। यदि आप किसी की सहायता नहीं पहुंचा सकते तो चोट भी ना पहुंचाएं- स्वामी विवेकानंद।'

##

निधन के महीनाभर पूरा होने पर लिखा था इमोशनल नोट

14 जुलाई को जब सुशांत के निधन को एक महीना पूरा हुआ था, तब श्वेता ने उनके साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'एक महीना गुजर चुका है जब तुम हमें छोड़कर गए थे... लेकिन हमें अब भी मजबूती से तुम्हारी मौजूदगी का अहसास है... लव यू भाई... आशा है कि तुम अनन्तकाल तक हमेशा खुश रहोगे।'

##

4 जुलाई को सुशांत को याद करश्वेता ने उनके हाथों लिखा एक लेटर शेयर किया था...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput sister Shweta Singh Kirti shares an emotional video for her 'forever star'

https://ift.tt/3hbS0Ij
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया था इंस्टाग्राम पर मिली रेप-मर्डर की धमकी वाला स्क्रीन शॉट, मुंबई पुलिस ने दो अकाउंट होल्डर्स पर दर्ज की एफआईआर

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के महीने भर 14 जुलाई को एक पोस्ट किया था। रिया के सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए। इन्हीं में से कुछ ने उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए जमकर कोसा। कुछ ने तो उन्हें रेप-मर्डर की धमकी भी दी थी, जिसका स्क्रीन शॉट उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया था। रिया ने इस मामले में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम से जल्द एक्शन लेनेमदद मांगी थी जिसके बादसांताक्रूज पुलिस स्टेशनमें दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज की है।

सुशांत की मौत से जुड़ा है मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार- मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि यह कार्रवाई रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर की गई है। इसके पहले बांद्रा पुलिस ने रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। अपनी तरफ उठ रही सवालों से भरी उंगलियों को देखकर रिया ने खुद ही सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी।

##

15 जुलाई को पोस्ट किए गए इस स्क्रीन शॉट मेंरिया ने ट्रोलर द्वारा मिली धमकी का जिक्र भीकिया है। मन्नू राउत नाम के इस ट्रोलर की डीपी में एक महिला का फोटो लगा हुआ है जिसने रिया को मैसेज करते हुए लिखा, तुम्हारा रेप या मर्डर हो, इस बात को मैं सुनिश्चित करती हूं कि तुम सुसाइड कर लो नहीं तो जल्द ही मैं तुम्हें जान से मारने के लिए लोगों को भेजूंगी।

रिया ने दिया था जवाब

रिया ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, मुझे गोल्ड डिगर कहा गया, मैं चुप रही। मुझे हत्यारिन कहा गया, मैं चुप रही। लेकिन मेरी खामोशी ने कैसे आपको यह हक दे दिया कि आप मेरा रेप या मर्डर करवाएंगे,अगर मैंने सुसाइड नहीं किया @mannu_raaut? क्या आप इस बात की गंभीरता समझतेहैं, आपने जो कहा है? यह क्राइम है और कानून के मुताबिक कोई नहीं, मैं दोहराना चाहती हूं कोई भी नहीं, जो इस तरह का जहर फैला सकता है और हैरेसमेंट कर सकता है। मैं @cyber_crime_helpline @cybercrimeindia से गुजारिश करती हूं कि वो जरूरी एक्शन लें। अब बहुत हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

An offence registered at Santacruz Police Station against two Instagram account holders for sending obscene messages and threatening Rhea Chakraborty

https://ift.tt/30syq3E
नाग अश्विन की फिल्म के लिए साथ आए दो बड़े सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और प्रभास, वर्ल्ड वॉर पर आधारित हो सकती है प्रभास 21

फिल्म 'छपाक' और '83' के बाद अब दीपिका पादुकोणएक बड़ी फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं। इस नए प्रोजेक्ट में उनके साथ बाहुबली प्रभास नजर आने वाले हैं। ये पहली बार है कि दीपिका और प्रभास साथ पर्दे पर नजर आएंगे। नाग अश्विनकी साइंस फिक्शन फिल्म वर्ल्ड वॉर 3 की कहानी पर आधारित हो सकती है। जिसे 2021 में अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

साउथ सिनेमा का पॉपुलर प्रोडक्शन हाउस वीवायजयंती मूवीज जल्द ही अपने 50 साल पूरे कर रहाहै। इस खास मौके पर प्रोडक्शन ने दो बड़े सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और प्रभास को साथ लाने का फैसला किया है। खुशी की बात ये थी कि दीपिका भी इससे राजी हो चुकी है। वीवायजयंती प्रोडक्शन हाउस द्वारा इस बात की घोषणा ट्विटर पर की गई है। लिखा गया है, ‘दीपिका पादुकोण वेलकम ऑनबोर्ड। आपको इस अद्भुत एडवेंचर का हिस्सा बनाकर हम काफी थ्रिल्ड हैं’। प्रभास 21 को नाग अश्विन द्वारा बनाया जाएगा।

नाग अश्विन की अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म कई दिनों से चर्चा है। अब दीपिका पादुकोण भी इसका हिस्सा बन चुकी हैं। खबरें हैं कि ये फिल्म वर्ल्ड वॉर की कहानी के इर्द गिर्द घूमेगी। प्रभास 21 की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

दीपिका को फिल्म के लिए मिली बड़ी रकम

जुलाई की शुरुआत में खबरें थीं कि नाग अश्विन की फिल्म के लिए दीपिका को ऑफर दिया गया है हालांकि उनकी फीस डिमांड के चलते बात रुकी हुई थी। नाग अश्विन दीपिका में इतनी दिलचस्पी दिखा रहे थे कि उन्होंने सभी शर्ते मान ली हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म के साथ तेलुगू फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली एक्ट्रेस भी बन जाएंगी।

##

फिल्म ‘छपाक’ के बाद दीपिका रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना महामारी के चलते आगे बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म ‘राधे-श्याम’ में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Two big superstars Deepika Padukone and Prabhas came together for Nag Ashwin's film, Prabhas 21 could be based on World War

https://ift.tt/2OCO8E3