फर्जी न्यूज के चलते सुशांत की 'दिल बेचारा' को-एक्ट्रेस स्वास्तिका को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, लीगल एक्शन लेने पर दो शख्स हुए गिरफ्तार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई सेलेब्स को काफी आलोचना और आक्रोश झेलना पड़ रहा है। एक्टर की मौत के कुछ दिनों बाद ही उनकी 'दिल बेचारा' को-एक्टर स्वास्तिका मुखर्जी के नाम से एक फर्जी न्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें स्वास्तिका के नाम से लिखा गया था कि इन दिनों सुसाइड फैशन में है। इस खबर के वायरल होतेही एक्ट्रेस को लगातार रेप और एसिड अटैक करवाए जाने की धमकियां मिल रही थीं। एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत कोलकाता साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में की जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इसमें स्वास्तिका ने बताया, '26 जून को मेरे दिल बेचारा को-एक्टर सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद मेरे नाम से एक झूठी खबर छपी जिसमें मैंने कहा है कि सुसाइड इन दिनों फैंशन बन चुका है, इसके बाद से ही रेप और एसिड अटैक समेत मुझे भयंकर ऑनलाइन अटैक मिलने लगे थे'। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मीडिया पोर्टल में फर्जी न्यूज चलाने वाले बंगाल के शुवम चक्रवर्ती को कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उस व्यक्ति ने न्यूज लगाने और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की बात स्वीकार भी कर ली है। इस न्यूज के आधार पर स्वास्तिका को रेप और एसिड अटैक की धमकी देने वाले कौशिक दास भी अब पुलिस हिरासत में हैं। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एक्ट्रेस ने की धमकियों की शिकायत करने की अपील दिल बेचारा में संजना सांघी की मां का किरदार निभा रहीं स्वास्तिका नेबताया कि इस तरह की धमकियां लोगों को मेंटली काफी नुकसान पहुंचाती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया की धमकियां असल हो जाती हैं, इसीलिए हर किसी को हिम्मत जुटाकर इस तरह की धमकियों की शिकायत करनी चाहिए जिससे इनपर कानूनी कार्यवाही हो सके। अपनी पोस्ट में स्वास्तिका ने कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिस अफसरों का भी धन्यवाद किया है। ## इन सेलेबको झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का अक्रोश सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है जिसके चलते कई स्टारकिड्स को लगातार धमकियां मिल रही हैं। स्वास्तिका मुखर्जी से पहले आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, रिया चक्रवर्ती, करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स को धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। जहां रियाने इनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने हमेशा के लिए ट्विटर को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले करन भी अब इन प्लेटफॉर्म से दूर हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushant's 'Dil Bechara' co actress Swastika mukherji gets rape and acid attack due to fake news; two men arrested after taking legal action https://ift.tt/3eGEOcH

https://ift.tt/3eGEOcH

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई सेलेब्स को काफी आलोचना और आक्रोश झेलना पड़ रहा है। एक्टर की मौत के कुछ दिनों बाद ही उनकी 'दिल बेचारा' को-एक्टर स्वास्तिका मुखर्जी के नाम से एक फर्जी न्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें स्वास्तिका के नाम से लिखा गया था कि इन दिनों सुसाइड फैशन में है। इस खबर के वायरल होतेही एक्ट्रेस को लगातार रेप और एसिड अटैक करवाए जाने की धमकियां मिल रही थीं। एक्ट्रेस ने इस बात की शिकायत कोलकाता साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में की जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है। इसमें स्वास्तिका ने बताया, '26 जून को मेरे दिल बेचारा को-एक्टर सुशांत की मौत के कुछ दिनों बाद मेरे नाम से एक झूठी खबर छपी जिसमें मैंने कहा है कि सुसाइड इन दिनों फैंशन बन चुका है, इसके बाद से ही रेप और एसिड अटैक समेत मुझे भयंकर ऑनलाइन अटैक मिलने लगे थे'।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मीडिया पोर्टल में फर्जी न्यूज चलाने वाले बंगाल के शुवम चक्रवर्ती को कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उस व्यक्ति ने न्यूज लगाने और इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की बात स्वीकार भी कर ली है। इस न्यूज के आधार पर स्वास्तिका को रेप और एसिड अटैक की धमकी देने वाले कौशिक दास भी अब पुलिस हिरासत में हैं। दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

एक्ट्रेस ने की धमकियों की शिकायत करने की अपील

दिल बेचारा में संजना सांघी की मां का किरदार निभा रहीं स्वास्तिका नेबताया कि इस तरह की धमकियां लोगों को मेंटली काफी नुकसान पहुंचाती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि सोशल मीडिया की धमकियां असल हो जाती हैं, इसीलिए हर किसी को हिम्मत जुटाकर इस तरह की धमकियों की शिकायत करनी चाहिए जिससे इनपर कानूनी कार्यवाही हो सके। अपनी पोस्ट में स्वास्तिका ने कोलकाता साइबर क्राइम ब्रांच के कुछ पुलिस अफसरों का भी धन्यवाद किया है।

##

इन सेलेबको झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का अक्रोश

सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड नेपोटिज्म और पक्षपात का मुद्दा गर्म है जिसके चलते कई स्टारकिड्स को लगातार धमकियां मिल रही हैं। स्वास्तिका मुखर्जी से पहले आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, रिया चक्रवर्ती, करन जौहर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स को धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। जहां रियाने इनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने हमेशा के लिए ट्विटर को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले करन भी अब इन प्लेटफॉर्म से दूर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's 'Dil Bechara' co actress Swastika mukherji gets rape and acid attack due to fake news; two men arrested after taking legal action


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CMukv5
via

0 Comments