ckpatel1982.blogspot.com
‘Dirt Music’ Croons a Somber, Meditative Love Song
ketu1982.blogspot.com
‘Dirt Music’ Croons a Somber, Meditative Love Song
https://ift.tt/3fAxb99
ckpatel1982.blogspot.com
वीडियो शेयर कर कहा- माता-पिता के प्रति प्यार जरूर जताएं, बोले- मां को नहीं बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं फिर भी वे समझती हैं

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने कहा किमाता-पिता के प्रति प्यार जताना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा,सिर्फ प्यार की भावना रखना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसे बोलकर बताना भी उतना ही आवश्यक है। अनुपम के मुताबिक,मम्मी को अबतक ये नहीं बताया गया है कि वे कोरोना संक्रमित हैं हालांकि फिर भी वे इस बात को समझती हैं।

वीडियोशेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'जो कहते हैं न की बात करने से मन हल्का हो जाता है, वो सही कहते हैं। माँ दुलारी आइसोलेशन वार्ड में ज़रूर है लेकिन सब से जुड़ी हुई है। राजू, रीमा और वृंदा #HomeQuarantined हैं। माँ बाप के प्रति प्यार जताना बहुत ज़रूरी होता है। उनसे कहा करिए कि हम आपसे प्यार करते हैं। सब को अच्छा लगेगा।'

कुछ दिनों से बुझा-बुझा सा लग रहा है

वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'ऐसा कोई खास कारण नहीं है दोस्तों, बस ऐसा ही बात करने का दिल किया, कभी-कभी कुछ बात करने से, बोलने से मन हल्का हो जाता है। यूं तो मैं सामान्य रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन फिर भी पिछले कुछ दिनों से मम्मी के, राजू के, मेरी भाभी और भतीजी के कोविड पॉजिटिव आने से... कभी-कभी बुझा-बुझा सा महसूस होता है।'

मम्मी अब भी खुश होकर बात कर रहीं

आगे उन्होंने कहा, 'आज बड़ा अच्छा हुआ जब मेरी कजिन भावना का फोन आया।उसने बताया कि मम्मी आइसोलेशन सेंटर से उससे फोन पर बात कर रही थी और वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल से एक किलोमीटर दूर ही रहती है। तो मेरी मां ने उससे कहा कि मैं खिड़की से तेरा घर देख रही थी मगर बीच में ये एक बिल्डिंग आ रही है, तो इसलिए मैं तेरा घर नहीं देख पा रही हूं। तो मम्मी में अब भी वो खुश रहने की भावना है और मेरा भाई, भाभी और भतीजी भी तेजी से ठीक हो रहे हैं।'

माता-पिता को समझना जरूरी

'इस पूरे माहौल में मुझे ये बात महसूस हुई कि हम कभी ना कभी अपने से बड़े लोगों की या माता-पिता की हेल्पलेसनेस को शायद समझते नहीं हैं। क्योंकि वे हमेशा कहते रहते हैं कि हम ठीक हैं, हमारी चिंता ना करो, इस बारे में मत सोचो। पर उसके पीछे उनकी खुद की असुरक्षा और परेशानियां होती हैं।'

मां को सबकी चिंता है

उन्होंने बताया,'आज सुबह मैं थोड़ा लेट उठा तो मां मुझसे बार-बार पूछ रही थी। उनकी आदत है रोज मुझे पौने आठ बजे फोन करती है, लेकिन आज मैं साढ़े आठ बजे तक नहीं उठा था तो वो परेशान थीं कि तुम ठीक हो कि नहीं। फिर वो बाकी लोगों के बारे में पूछने लगीं। बाकी सब लोग सब ठीक हैं कि नहीं, ना सिर्फ मेरे रिश्तेदार, मेरे दोस्तों अनिल कपूर, सतीश कौशिक और अशोक पंडित के बारे में पूछा। कि वो लोग कैसे हैं, वो लोग ठीक हैं कि नहीं।'

माता-पिता को बताते रहें कि आप उनसे प्यार करते हैैं

अनुपमने कहा, 'हमने उन्हें सिर्फ ये बताया है कि आपको इंफेक्शन हुआ है, आपको कोविड नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वो समझती हैं क्योंकि उनके आसपास ऐसे लोग हैं। जिससे वो जानती हैं। इसलिए महत्वपूर्ण है कि अपने माता-पिता का ध्यान रखें और उन्हें बार-बार बताते रहें कि हम आपको प्यार करते हैं।'

बोलना शुरू करो अच्छा लगेगा

'शब्द बहुत जरूरी हैं, हम कहते हैं भावनाएं महत्वपूर्ण हैं, मुझे लगता है कि शब्द जरूरी हैं। ये बहुत जरूरी है कि आप जिनसे प्यार करते हैं, उन्हें ये बात सचमुच बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं। बोलना शुरू करो, अच्छा लगेगा, आपको भी अच्छा लगेगा।'

मां समेत चार लोग कोरोना संक्रमित हुए

इससे पहले रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए अनुपम ने बताया था कि उनकी मां दुलारी देवी, भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं भाई के परिवार ने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपम खेर की मां दुलारी देवी कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके अलावा अनुपम के भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद वे घर पर ही क्वारैंटाइन हैं।

https://ift.tt/30g4jwa
पनवेल के फार्म हाउस में मिट्‌टी से सने नजर आए सलमान खान, लिखा - Respect to all the farmers

सलमान खान लॉकडाउन के समय से ही पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं। वहां से लगातार कुछ न कुछ क्रिएटिव करते दिख रहे हैं। पिछले दिनों खेती करते हुए फोटो शेयर करने के बाद अब उन्होंने मंगलवार को एक और नया फोटो साझा किया है। जिसमें वे खेत में बैठे हुए हैं और उनके पूरे शरीर पर गीली मिट्‌टी लगी हुई है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है - सारे किसानों को सलाम। सलमान शॉर्ट्स और स्लीवलेस शर्ट में नजर आ रहे हैं।

यूलिया के साथ हैं मोस्ट वॉन्टेड भाई : राधे

देश में जब तक लॉकडाउन था तब तक सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, आहिल-अयात, जैकलीन फर्नांडीज और यूलिया वंतूर भी फार्महाउस में ही रहे। हालांकि बाकी लोग वापस आ चुके हैं, लेकिन यूलिया अभी भी उनके साथ ही हैं। यह बात यूलिया की इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चलती है। लॉकडाउन और शूटिंग न होने के कारण सलमान के कई प्रोजेक्ट्स बंद हैं। जिनमें राधे और कभी ईद कभी दीवाली जैसी फिल्में शामिल हैं।

##

खेतों पर ही बिता रहे हैं वक्त

सलमान की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट्स से पता चलता है कि वे पनवेल में ज्यादातर समय अपने खेतों में ही बिता रहे हैं। पिछली पोस्ट में भी उन्होंने लिखा था- दाने दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम...जय जवान जय किसान। पिछले महीने सलमान और यूलिया काफी समय तक ट्रेंड होते रहे जब वे निसर्ग तूफान के बाद अपने फार्महाउस की सड़क साफ करते दिखे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan saluted all farmers with a photo in which he wrapped in soil

https://ift.tt/2Zsj8fW
अनुपम खेर बोले, 'आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मां को नहीं बताया कि उन्हें कोरोना है लेकिन आसपास का माहौल देखकर अब वे समझ चुकी हैं'

अनुपम खेर का परिवार कोरोना से जूझ रहा है। उनकी मां दुलारी, भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा में कोरोना के लक्षण मिले हैं जिसकी जानकारी अनुपम ने 12 जुलाई को इंस्टाग्राम पर दी। उनकी मां दुलारी को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, भाई, भाभी और भतीजी होम क्वारेंटाइन में हैं। अनुपम नेएक वीडियो शेयर कर सभी का हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

अनुपम ने वीडियो में बताया है कि उनकी मां को यह नहीं बताया गया है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं। उन्हें कहा गया है कि उन्हें कोई इन्फेक्शन है हालांकि,वेयह बात जान चुकी हैं क्योंकि वह आसपास का माहौल देखकर समझ चुकी हैं कि उन्हें कोरोना है।

अनुपम ने वीडियो में कहा, 'घर के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं तो चिंताहोती है। आज थोड़ा डाउन फील कर रहा हूं। मां अपने आप ही अस्पताल में अपना मनोबल बढ़ा रही हैं हालांकि, उन्हें अभी भी भूख नहीं लग रही है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। राजू, रीमा और वृंदा होम क्वारेंटाइन में हैं।'

अनुपम आगे बोले, 'पेरेंट्स बहुत ही सेल्फलेस होते हैं। मां का मुझे रोज सुबह जगाने के लिए 7: 45 पर कॉल आता है लेकिन आज मैं 8: 30 तक नहीं उठा तो वो चिंतित हो उठीं और मुझसे पूछा कि तुम ठीक हो या नहीं। हम सबको अपने पेरेंट्स को यह बात कहकर बतानी चाहिए कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। कई बार हम सोचते हैं कि भावनाओं को कहकर व्यक्त करने की जरूरत नहीं लेकिन मैं आपसे यही कहूंगा कि अपने पेरेंट्स को यह बात जरूर कहकर बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।'

अनुपम ने बताया था- 'कई दिनों से मां को भूख नहीं लग रही थी'

इससे पहले एक वीडियो जारी कर अनुपम ने बताया था, 'पिछले कुछ दिनों से मेरी मां जिन्हें आप दुलारी के नाम से जानते हैं उन्हें भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी नहीं खा रही थीं, सोती रहती थीं, तो हमने डॉक्टर की सलाह पर हमने उनका ब्लड टेस्ट करवाया जिसमें सबकुछ ठीक निकला। फिर डॉक्टर साहब ने कहा कि आप इनको सिटी स्कैन सेंटर ले जाइए और वहां पर इनका स्कैन कराइए। तो हमने स्कैन करवाया जिसमें उनका कोविड पॉजिटिव माइल्डली निकला। मैं और मेरा भाई उनके साथ थे तो हम दोनों ने भी अपना सिटी स्कैन कराया। जिसमें राजू माइल्डली पॉजिटिव निकले और मैं नेगेटिव था।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anupam Kher says his mother dulari has not been told she has Covid-19

https://ift.tt/32fPQDj
आइसोलेशन वार्ड से अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स के सम्मान में पंक्तियां शेयर कीं, बोले- ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का आज बुधवार कोनानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चौथा दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पर ट्रीटमेंट का अच्छा असर हो रहा है। शनिवार को संक्रमणका पता चलने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। इस बीच मंगलवार देर रात महानायक ने सोशल मीडिया पर कुछ पंक्तियां शेयर कीं, जिसके जरिए उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की तुलना देवताओं से की।

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा... 'श्वेत वर्ण आभूषण, सेवा भाव समर्पण, ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये, स्वयं को मिटा दिया, गले हमें लगा लिया, पूजा दर्शन के स्थान ये, परचम इंसानियत के...' इसके अलावा उन्होंने ब्लॉग पर अपना डेली रुटीन फॉलो करते हुए अपनेकुछ फैन्स को जन्मदिन की बधाई भी दी।

इन्हीं पंक्तियों को उन्होंने अंग्रेजी में भी शेयर करते हुए लिखा...

##

अस्पताल में रहना पड़ सकता है कुछ और दिन

मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए बताया था कि बच्चन पिता-पुत्र को कम से कम 7 दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि दोनों का अगला टेस्ट 5-6 दिन बाद होगा।

10-12 दिन में ज्यादा दिखता है कोरोना का असर

रविवार को नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने कहा, ‘‘जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है।’’ संभवतः इसी वजह से अमिताभ और अभिषेक को कम से कम 7 दिन अस्पताल में रखने की बात की जा रही है।

हालांकि, अंसारी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया था कि सभी के साथ ऐसा (10वें या 12वें दिन कोरोना का ज्यादा असर) नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।

अमिताभ के स्टाफ का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

सोमवार को अमिताभ के 26 स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बीएमसी द्वारा सभी स्टाफ मेंबर्स का एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि अमिताभ के घर तक कोरोना कैसे पहुंचा?

इस टेस्ट से यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कोई स्टाफ मेंबर्स कोरोनावायरस का कैरियर बना या फिर कोई पहले पॉजिटिव रह चुका है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बीएमसी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार के लोग कहां-कहां गए थे?

अमिताभ ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया

अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में हैं। बावजूद इसके उनका डेली रुटीन जारी है। वे हर दिन की तरह अपना ब्लॉग अपडेट कर रहे हैं। सोमवार की तरह ही मंगलवार रात को भी उन्होंने अपने कुछ फैन्स को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही इन पंक्तियों को ब्लॉग पर भी शेयर किया। इससे पहले सोमवार कोउन्होंने दुआओं के लिए अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। साथ ही कहा था कि वे उनके प्रति नतमस्तक हैं।

शनिवार से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

हल्के लक्षण दिखने के बाद शनिवार शाम 77 साल के अमिताभ और 44 साल के अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

रविवार को अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया। दोनों घर में ही आइसोलेट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे भी तेजी से कोरोना से उबरने की ओर बढ़ रही हैं। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य नंदा की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan from the isolation ward shared lines in honor of the doctors, said- pristine white their layered dress; dedicated to serve they be; god like incarnations they; companions of the sufferer they.

https://ift.tt/3j4E6cD
लंबे ब्रेक के बाद शूटिंग शुरू करने पर बेहद खुश हैं वाणी कपूर, जल्द ही स्कॉटलैंड में करेंगी 'बेल बॉटम' फिल्म शूटिंग

’मैं लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम पर आकर बेहद खुश हूं!’- कहना है ‘बेल-बॉटम’ की शूटिंग के साथ फिल्मों का दोबारा काम शुरू करने वाली सबसे पहली एक्ट्रेस वाणी कपूर का

फिल्मी दुनिया में लॉकडाउन लगने के बाद से वाणी कपूर बॉलीवुड की पहली ऐसी लीडिंग लेडी हैं, जिन्होंने सबसे पहले सेट पर वापसी की है। वाणी ने अक्षय कुमार की ‘बेल-बॉटम’ को कोरोना महामारी के दौरान ही साइन किया था। अक्षय और इस फिल्म के निर्माताओं ने शूटिंग शुरू करने का निर्णय लिया है और इसे सीधे स्कॉटलैंड जाकर फिल्माया जाएगा। वाणी काम पर लौटने को लेकर बेहद उत्सुक है और इस बात को लेकर बेहतर महसूस कर रही है कि कामकाजी जीवन फिर से शुरू हो रहा है।

वाणी रोमांचित होकर बताती है, “ईमानदारी से कह रही हूं कि एक लंबे ब्रेक के बाद फिर से काम शुरू करके मैं बहुत खुश हूं। यकीनन आपको अतिरिक्त रूप से सतर्क रहना होगा और रोकथाम के सभी उपायों को ध्यान में रखना पड़ेगा, लेकिन एक नए सफर का आगाज करना इक्साइटिंग है।” वाणी ने महामारी शुरू होने के पहले ही अपनी आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसमें उनकी जोड़ी रणबीर कपूर के साथ बनाई गई है।

अक्षय के साथ इस गॉर्जेस एक्ट्रेस की जोड़ी को एक ऐसी ताजातरीन जोड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर 2021 में सबकी निगाहें टिकी होंगी। वाणी कहती हैं, “यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। अक्षय सर के लिए मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट है। यह सुपर एक्साइटिंग है और मैं वाकई यह अनुभव हासिल करने का इंतजार कर रही हूं।”

यह एक्ट्रेस स्कॉटलैंड में पहली बार शूटिंग करने जा रही है और शूटिंग की जगहें कन्फर्म नहीं होने के बावजूद वाणी कहती हैं कि वह महामारी के माहौल में भी इस शेड्यूल को यादगार बना देना चाहती हैं। गौरतलब है कि बेल बॉटम फिल्म कुछ जासूसों की कहानी होने वाली है जिसमें वाणी और अक्षय भी जासूसों के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में अक्षय ने भी इस फिल्म की पूरी कास्ट की तस्वीर शेयर की थी। अक्षय और वाणी के साथ फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी अहम किरादरों में नजर आने वाली हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vaani Kapoor is very happy to start shooting after a long break, Bell film will be shot in Scotland soon

https://ift.tt/32hAhLe
पार्थ समथान के संक्रमित होने पर एरिका समेत सभी आर्टिस्ट हो गए थे पैनिक, कुछ की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो कुछ को अभी भी है रिपोर्ट का इंतजार

हाल ही में टीवी अभिनेता पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उनके शो 'कसौटी जिन्दगी के' की शूटिंग बंद कर दी गई हैं। टीम के सभी आर्टिस्ट्स और क्रू मेंबर्स को उनका कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया हैं। पार्थ की ऑन-स्क्रीन पार्टनर एरिका फर्नांडिस ने अब तक उनके साथ एक भी सीन शूट नहीं किया हैं हालांकि उन्होंने भी अपना टेस्ट करवाया हैं जिसकी रिपोर्ट का उन्हें इंतजार है।

थोड़ी बहुत पैनिक हो गई थी: एरिका

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एरिका ने बताया, "पार्थ के पॉजिटिव होने की इस खबर से तो थोड़ी बहुत पैनिक हो गई थी। मैं ही नहीं पूरी टीम थोड़ी पैनिक हो गई थी जो की सामान्य हैं। मैंने पार्थ के साथ तो अब तक शूट नहीं किया था हालांकि क्रू मेंबर्स वही थे। मैंने भी अपना टेस्ट 13 जुलाई को करवाया हैं, आज कल में रिपोर्ट्स आ जाएगी। उम्मीद कर रही हूं कि सब कुछ जल्द से जल्द ठीक हो जाए। फिलहाल के लिए हम शूट नहीं कर रहे हैं। हम सभी ने अपने आपको घर में आइसोलेट किया हैं।"

हमारी लोकेशन में तीन शोज की शूटिंग होती हैः

वैसे आपको बता दे कि कोरोना वायरस के इस माहौल में एरिका शूटिंग फिर से शुरू होने के पक्ष में नहीं थी। हालांकि टीम के आश्वासन देने के बाद उन्होंने शूट शुरू किया। तो क्या एरिका फिर से शूट ना करने पर विचार करेंगी? इस बारे में वो बताती हैं, "सच कहूं तो अब तक इस बारे में सोचा नहीं हैं। देखिए, ये तो होना ही था। जिस लोकेशन में हम शूट करते हैं वहां एक नहीं बल्कि तीन शोज की शूटिंग होती हैं। जाहिर हैं कई लोगों का आना-जाना होता हैं। हम अपने आपको कहां-कहां सुरक्षित रखने में कामयाब हो पाएंगे? शूटिंग के दौरान हम कितने लोगों से घिरे हुए रहते हैं। हालांकि अब अगला स्टेप क्या होगा ये मुझे नहीं पता है।"

पार्थ के पॉजिटिव होने की खबर सुनी तो डर गई थी: को-स्टार शुभावी चौकसी

शो में मोहिनी बासु का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभावी चौकसी ने पार्थ के साथ कोई सीन शूट तो नहीं किया था हालांकि वो उनसे सेट पर मिली जरूर थीं। भास्कर से बातचीत के दौरान शुभावी बताती हैं, "इस बात से इंकार तो नहीं करुंगी की जब पार्थ के पॉजिटिव होने की खबर सुनी तो डर जरूर गई थी। मैंने पूरे एक दिन तक खुद को घर में आइसोलेट कर दिया था। मेरा 8 साल का बच्चा हैं हालांकि उस दिन मैं उससे नहीं मिली। एक कमरे में अपने आपको बंद कर दिया था और जितनी सावधानी हो सके उतनी ले रही हूं। हालांकि मैं इस सिचुएशन से पहले से ही वाकिफ थी। ये तो होना ही था। जब शूटिंग शुरू की तब मैंने अपने आपको पॉजिटिव रखने की पूरी कोशिश की और आगे भी करुंगी। काम करना रोक तो नहीं सकते ना।"

मेरा टेस्ट नेगेटिव आया हैं जोकि एक सुकून की बात हैं: सुभावी

वे आगे बताती हैं, "पार्थ के साथ मैंने एक भी सीन शूट नहीं किया हालांकि मैं उनसे सेट पर मिली जरूर थी। हमारे प्रोडक्शन हाउस ने सभी का टेस्ट करवाया हैं जो शूट कर रहे थे वो भी और जिन्होंने नहीं किया उनके भी टेस्ट हो रहे हैं। मेरा टेस्ट नेगेटिव आया हैं जोकि एक सुकून की बात हैं। हालांकि अब तक कुछ लोगों के टेस्ट के नतीजे आने बाकी हैं। फिलहाल अब आगे हमारा शूटिंग शेड्यूल क्या होगा इसकी अब तक हमें कोई जानकारी नहीं मिली हैं।"

एक्टर ने खुद दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

दो दिन पहले (जुलाई 12) को पार्थ के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई। अभिनेता ने खुद अपनीपोस्ट मेंसंक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंनेलिखा, 'मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वह भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं। बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं सेल्फ क्वारंटीन में हूं। मैं सभी लोगों के साथ के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After Parth Samthan was infected, all the artists including Erica were panic, some of the reports came negative and some are still waiting for the report

https://ift.tt/2CEZILR
नेपोटिज्म पर बोले अभिषेक बच्चन के को-स्टार अमित साध- 'इंडस्ट्री में 4 नालायक हैं तो 40 अच्छे लोग भी हैं'

अमित साध कई टीवी सीरियल और फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। ब्रीद के पहले कामयाब सीजन के बाद अमित ब्रीदः इंटू द शैडोज में फिर से नजर आए हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के तहत उन्होंने लॉकडाउन, नेपोटिज्म आदि विषयों पर खुलकर बातचीत की।

आपका किरदार ब्रीद के दूसरे सीजन में क्या नया मोड लाएगा

मेरा जो पहले सीजन में किरदार था एक पुलिस ऑफिसर और शराबी का था, जिसकी खुद बहुत सारी प्रॉब्लम थीं। इस सीजन में मेरी पर्सनालिटी के कई शेड्स दिखाए जाएंगे। सीजन 2 में मेरा रोल बेहतर है। राइटर्स ने मेरे रोल को और भी दमदार और अच्छा लिखा है। मैं अपने रोल को लेकर एक्साइटेड हूं ।

सीजन 2 में आपके लिए सबसे अच्छा चैलेंजिंग पार्ट कौन सा था?

ब्रीद से पहले मेरा कैरियर डगमगा रहा था लेकिन पहले सीजन के बाद ऑडियंस से जो मुझे प्यार मिला है वह बहुत स्पेशल था। मैंने उनके सामने जो बेंचमार्क सेट कर दिया था उसे फिर से छू पाना और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही सबसे बड़ा चैलेंज था। इस सीजन में कुछ नया करने की और मेरे रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करने कि कोशिश की गई है।

अभिषेक के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

अभिषेक के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार था क्योंकि वह बेहद ही प्यारे इंसान है, बहुत हंबल भी हैं। फिल्मों की बहुत समझ है उन्हें ,बहुत टैलेंटेड है अपना किरदार बखूबी निभाते हैं। वे एक्सपीरियंस में मुझसे काफी बड़े हैं लेकिन उन्होंने कभी ऐसा कुछ जाहिर नहीं किया। मेरे साथ एक दोस्त, एक बड़े भाई की तरह सेट पर रहते थे। सेट पर हमने साथ में क्रिकेट खेला साथ खाना खाया। मुझे जब भी अच्छी कॉफी पीनी होती थी मैं उनके पास चला जाता था।

लॉकडाउन ने आपकी जिंदगी को किस तरह बदला है

मैं लॉकडाउन अपने परिवार के साथ नहीं बिता पाया क्योंकि मैं मुक्तेश्वर में था। वहां पहाड़ों में, जंगलों में हर रोज 10 किलोमीटर घूमा करता था। इस लॉकडाउन ने मुझे एक बहुत ही अहम बात सिखा दी है। पहले मेरी जिंदगी में सिर्फ फिल्म्स की ही जगह थी। सुबह-शाम, दिन-रात, खाते-पीते, उठते-बैठते मैं सिर्फ फिल्मों के बारे में ही सोचता था लेकिन इन 3 महीने के अंतराल ने मुझे यह एहसास दिलाया है कि फिल्म्स बहुत छोटा हिस्सा है मेरी जिंदगी का और मेरी लाइफ में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो मैं नजरअंदाज कर देता हूं। लाइफ को कैसा जीना चाहिए यह मैंने इस लॉकडाउन में सीखा। मुक्तेश्वर में मैं सुबह 5:00 बजे उठ जाया करता था पक्षियों की चहचहाट और उसके बाद ट्रैकिंग किया करता था।

जिंदगी में असफलताओं के साथ कैसे डील करते हैं

मैं सिर्फ यही कहूंगा कि मेरी जिंदगी का एक ही मूल मंत्र है। आपके मन का हो तो अच्छा है और अगर आपके मन मुताबिक ना हो तो और भी अच्छा है। मुझे प्यार सम्मान मिल रहा है तो मैं खुश हूं लेकिन अगर असफलताएं भी मेरी जिंदगी के रास्ते में आती है तो मैं कभी भी निराश नहीं होता ।

आउटसाइडर होने के नाते नेपोटिज्म पर क्या कहेंगे

बस यही कहना चाहूंगा कि मैं मानता हूं इंडस्ट्री में चार नालायक हैं लेकिन अगर 4 नालायक लोग हैं तो 40 अच्छे लोग भी है। फेवरेटिस्म तो हर घर में होता है, बच्चों के बीच होता है। मैंने बस यही सोच रखा है कि ईमानदारी से काम करता रहूं अगर काम नहीं मिलेगा तो मैं बर्तन मांज लूंगा, मैं फिल्मी दुनिया में आने से पहले एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड था। जब 16 साल की उम्र में मैंने खुद सरवाइव कर लिया इस दुनिया में तो अब तो मैं 41 साल का हूं बहुत कुछ कर सकता हूं।

इस सीरीज ने आपकी जिंदगी को कैसे बदला है?

सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि ब्रीद से मुझे एक एक्टर के तौर पर काफी संतुष्टि मिलती है। मेरे अंदर के आर्टिस्ट को और अच्छा करने का चैलेंज मिला है। मैं रेंट टाइम पर दे पाता हूं, घूमने फिरने का शौक है तो बाहर घूम भी पाता हूं।

कोई ऐसा किरदार जो बड़े पर्दे पर देखा हो और उसे निभाने की इच्छा हो?

मैंने एक फिल्म देखी थी ग्लेडिएटर और अगर मौका मिला तो उस रोल को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। गौरतलब है कि ब्रीदः इंटू द शेडोज में अमित एक पुलिस अफसर कबीर सावंत का किरदार निभाया है। इसके अलावा वे विद्युत जामवाल के साथ यारा में भी नजर आने वाले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Abhishek Bachchan's co-star Amit Sadh said on Nepotism - 'if There are 4 idiot in the industry then there's also 40 good people'

https://ift.tt/3iWXfgy
How ‘My Own Private Idaho’ Defied Hollywood Conventions
https://ift.tt/38V3JrC
ckpatel1982.blogspot.com