वीडियो शेयर कर कहा- माता-पिता के प्रति प्यार जरूर जताएं, बोले- मां को नहीं बताया कि वे कोरोना संक्रमित हैं फिर भी वे समझती हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने कहा किमाता-पिता के प्रति प्यार जताना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा,सिर्फ प्यार की भावना रखना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसे बोलकर बताना भी उतना ही आवश्यक है। अनुपम के मुताबिक,मम्मी को अबतक ये नहीं बताया गया है कि वे कोरोना संक्रमित हैं हालांकि फिर भी वे इस बात को समझती हैं। वीडियोशेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'जो कहते हैं न की बात करने से मन हल्का हो जाता है, वो सही कहते हैं। माँ दुलारी आइसोलेशन वार्ड में ज़रूर है लेकिन सब से जुड़ी हुई है। राजू, रीमा और वृंदा #HomeQuarantined हैं। माँ बाप के प्रति प्यार जताना बहुत ज़रूरी होता है। उनसे कहा करिए कि हम आपसे प्यार करते हैं। सब को अच्छा लगेगा।' कुछ दिनों से बुझा-बुझा सा लग रहा है वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'ऐसा कोई खास कारण नहीं है दोस्तों, बस ऐसा ही बात करने का दिल किया, कभी-कभी कुछ बात करने से, बोलने से मन हल्का हो जाता है। यूं तो मैं सामान्य रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन फिर भी पिछले कुछ दिनों से मम्मी के, राजू के, मेरी भाभी और भतीजी के कोविड पॉजिटिव आने से... कभी-कभी बुझा-बुझा सा महसूस होता है।' मम्मी अब भी खुश होकर बात कर रहीं आगे उन्होंने कहा, 'आज बड़ा अच्छा हुआ जब मेरी कजिन भावना का फोन आया।उसने बताया कि मम्मी आइसोलेशन सेंटर से उससे फोन पर बात कर रही थी और वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल से एक किलोमीटर दूर ही रहती है। तो मेरी मां ने उससे कहा कि मैं खिड़की से तेरा घर देख रही थी मगर बीच में ये एक बिल्डिंग आ रही है, तो इसलिए मैं तेरा घर नहीं देख पा रही हूं। तो मम्मी में अब भी वो खुश रहने की भावना है और मेरा भाई, भाभी और भतीजी भी तेजी से ठीक हो रहे हैं।' माता-पिता को समझना जरूरी 'इस पूरे माहौल में मुझे ये बात महसूस हुई कि हम कभी ना कभी अपने से बड़े लोगों की या माता-पिता की हेल्पलेसनेस को शायद समझते नहीं हैं। क्योंकि वे हमेशा कहते रहते हैं कि हम ठीक हैं, हमारी चिंता ना करो, इस बारे में मत सोचो। पर उसके पीछे उनकी खुद की असुरक्षा और परेशानियां होती हैं।' मां को सबकी चिंता है उन्होंने बताया,'आज सुबह मैं थोड़ा लेट उठा तो मां मुझसे बार-बार पूछ रही थी। उनकी आदत है रोज मुझे पौने आठ बजे फोन करती है, लेकिन आज मैं साढ़े आठ बजे तक नहीं उठा था तो वो परेशान थीं कि तुम ठीक हो कि नहीं। फिर वो बाकी लोगों के बारे में पूछने लगीं। बाकी सब लोग सब ठीक हैं कि नहीं, ना सिर्फ मेरे रिश्तेदार, मेरे दोस्तों अनिल कपूर, सतीश कौशिक और अशोक पंडित के बारे में पूछा। कि वो लोग कैसे हैं, वो लोग ठीक हैं कि नहीं।' माता-पिता को बताते रहें कि आप उनसे प्यार करते हैैं अनुपमने कहा, 'हमने उन्हें सिर्फ ये बताया है कि आपको इंफेक्शन हुआ है, आपको कोविड नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वो समझती हैं क्योंकि उनके आसपास ऐसे लोग हैं। जिससे वो जानती हैं। इसलिए महत्वपूर्ण है कि अपने माता-पिता का ध्यान रखें और उन्हें बार-बार बताते रहें कि हम आपको प्यार करते हैं।' बोलना शुरू करो अच्छा लगेगा 'शब्द बहुत जरूरी हैं, हम कहते हैं भावनाएं महत्वपूर्ण हैं, मुझे लगता है कि शब्द जरूरी हैं। ये बहुत जरूरी है कि आप जिनसे प्यार करते हैं, उन्हें ये बात सचमुच बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं। बोलना शुरू करो, अच्छा लगेगा, आपको भी अच्छा लगेगा।' मां समेत चार लोग कोरोना संक्रमित हुए इससे पहले रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए अनुपम ने बताया था कि उनकी मां दुलारी देवी, भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं भाई के परिवार ने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अनुपम खेर की मां दुलारी देवी कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके अलावा अनुपम के भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद वे घर पर ही क्वारैंटाइन हैं। https://ift.tt/30g4jwa

https://ift.tt/30g4jwa

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने कहा किमाता-पिता के प्रति प्यार जताना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा,सिर्फ प्यार की भावना रखना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसे बोलकर बताना भी उतना ही आवश्यक है। अनुपम के मुताबिक,मम्मी को अबतक ये नहीं बताया गया है कि वे कोरोना संक्रमित हैं हालांकि फिर भी वे इस बात को समझती हैं।

वीडियोशेयर करते हुए अनुपम ने लिखा, 'जो कहते हैं न की बात करने से मन हल्का हो जाता है, वो सही कहते हैं। माँ दुलारी आइसोलेशन वार्ड में ज़रूर है लेकिन सब से जुड़ी हुई है। राजू, रीमा और वृंदा #HomeQuarantined हैं। माँ बाप के प्रति प्यार जताना बहुत ज़रूरी होता है। उनसे कहा करिए कि हम आपसे प्यार करते हैं। सब को अच्छा लगेगा।'

कुछ दिनों से बुझा-बुझा सा लग रहा है

वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'ऐसा कोई खास कारण नहीं है दोस्तों, बस ऐसा ही बात करने का दिल किया, कभी-कभी कुछ बात करने से, बोलने से मन हल्का हो जाता है। यूं तो मैं सामान्य रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन फिर भी पिछले कुछ दिनों से मम्मी के, राजू के, मेरी भाभी और भतीजी के कोविड पॉजिटिव आने से... कभी-कभी बुझा-बुझा सा महसूस होता है।'

मम्मी अब भी खुश होकर बात कर रहीं

आगे उन्होंने कहा, 'आज बड़ा अच्छा हुआ जब मेरी कजिन भावना का फोन आया।उसने बताया कि मम्मी आइसोलेशन सेंटर से उससे फोन पर बात कर रही थी और वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल से एक किलोमीटर दूर ही रहती है। तो मेरी मां ने उससे कहा कि मैं खिड़की से तेरा घर देख रही थी मगर बीच में ये एक बिल्डिंग आ रही है, तो इसलिए मैं तेरा घर नहीं देख पा रही हूं। तो मम्मी में अब भी वो खुश रहने की भावना है और मेरा भाई, भाभी और भतीजी भी तेजी से ठीक हो रहे हैं।'

माता-पिता को समझना जरूरी

'इस पूरे माहौल में मुझे ये बात महसूस हुई कि हम कभी ना कभी अपने से बड़े लोगों की या माता-पिता की हेल्पलेसनेस को शायद समझते नहीं हैं। क्योंकि वे हमेशा कहते रहते हैं कि हम ठीक हैं, हमारी चिंता ना करो, इस बारे में मत सोचो। पर उसके पीछे उनकी खुद की असुरक्षा और परेशानियां होती हैं।'

मां को सबकी चिंता है

उन्होंने बताया,'आज सुबह मैं थोड़ा लेट उठा तो मां मुझसे बार-बार पूछ रही थी। उनकी आदत है रोज मुझे पौने आठ बजे फोन करती है, लेकिन आज मैं साढ़े आठ बजे तक नहीं उठा था तो वो परेशान थीं कि तुम ठीक हो कि नहीं। फिर वो बाकी लोगों के बारे में पूछने लगीं। बाकी सब लोग सब ठीक हैं कि नहीं, ना सिर्फ मेरे रिश्तेदार, मेरे दोस्तों अनिल कपूर, सतीश कौशिक और अशोक पंडित के बारे में पूछा। कि वो लोग कैसे हैं, वो लोग ठीक हैं कि नहीं।'

माता-पिता को बताते रहें कि आप उनसे प्यार करते हैैं

अनुपमने कहा, 'हमने उन्हें सिर्फ ये बताया है कि आपको इंफेक्शन हुआ है, आपको कोविड नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वो समझती हैं क्योंकि उनके आसपास ऐसे लोग हैं। जिससे वो जानती हैं। इसलिए महत्वपूर्ण है कि अपने माता-पिता का ध्यान रखें और उन्हें बार-बार बताते रहें कि हम आपको प्यार करते हैं।'

बोलना शुरू करो अच्छा लगेगा

'शब्द बहुत जरूरी हैं, हम कहते हैं भावनाएं महत्वपूर्ण हैं, मुझे लगता है कि शब्द जरूरी हैं। ये बहुत जरूरी है कि आप जिनसे प्यार करते हैं, उन्हें ये बात सचमुच बताएं कि आप उनसे प्यार करते हैं। बोलना शुरू करो, अच्छा लगेगा, आपको भी अच्छा लगेगा।'

मां समेत चार लोग कोरोना संक्रमित हुए

इससे पहले रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए अनुपम ने बताया था कि उनकी मां दुलारी देवी, भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं भाई के परिवार ने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनुपम खेर की मां दुलारी देवी कोरोना संक्रमित होने की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके अलावा अनुपम के भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा भी कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद वे घर पर ही क्वारैंटाइन हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fw9mPE
via

0 Comments