How ‘My Own Private Idaho’ Defied Hollywood Conventions
ketu1982.blogspot.com
हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक का सीक्वल बनेगा, 'सिंह सूरमा' में सियासी जिंदगी दिखाई जाएगी

पूर्व हॉकी खिलाड़ी और भारतीय कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक सूरमा का सीक्वल बनाया जाएगा। खुद संदीप सिंह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। संदीप ने ट्वीट किया कि सूरमा को मिले प्यार और उसकी सफलता के बाद अब संदीप सिंह का आगे का सफर शुरू होगा। उन्होंने फिल्म का नाम भी हिंट किया। संदीप ने लिखा- सिंह सूरमा की शुरुआत भाई और प्रोड्यूसर दीपक सिंह के साथ कर रहा हूं। आपके आशीर्वाद की दरकार है।

बायोपिक में तापसी-दलजीत लीड रोल में थे

13 जुलाई 2018 को संदीप सिंह की सूरमा रिलीज हुई थी। फिल्म में तापसी पन्नू, दलजीत दोसांझ ने हाकी प्लेयर्स का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अंगद बेदी संदीप सिंह केरोल में थे। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब सीक्वल में संदीप सिंह के सियासी सफर को दिखाया जाएगा।संदीप अभी हरियाणा का खेल और युवा मंत्रालय संभाल रहे हैं। उन्हें 2010 में केंद्र ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

तापसी ने शेयर किया था पनिश्मेंट का वीडियो

बायोपिक की शूटिंग के वक्त तापसी पन्नू ने एक बिहाइंड द स्क्रीन वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो सॉमरसॉल्ट करती नजर आई थीं। तापसी ने बताया था कि यह सॉमरसॉल्ट दरअसल उनके कोच संदीप सिंह की तरफ से दी गई सजा थी।तापसी ने बताया था कि प्रिपरेशन क्लास मिस करने की वजह से उन्हें ये सजा दी गई थी।

तापसी ने कहा था कि हॉकी की दुनिया में सॉमरसॉल्ट को बाजियां कहा जाता है। लेकिन, बचपन में वह जब दिल्ली में अपने घर पर थीं, तब इसे वह गुलाटियां कहती थीं। हॉकी की दुनिया में इसे सजा कहा जाता होगा, लेकिन घर पर यह मस्तीवाली चीज होती थी। मैं बहुत ज्यादा एक्टिव थी इसलिए ऐसी मस्तियां बहुत करती थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Hockey player Sandeep Singh known as Flicker Singh has confirmed sequel to his biopic Soorma Titled Singh Soorma

https://ift.tt/2Cd7Rax
नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल के आरोप, बोलीं- जब मेरी डिलीवरी हो रही थी, तब वे अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे थे

तलाक की मांग कर रहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया उर्फ अंजना आनंद किशोर पांडे ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो जब वे नवाज को डेट कर रही थीं, तब उनका कई लड़कियों के साथ अफेयर था। यहां तक कि शादी के बाद भी नवाज के अफेयर्स का सिलसिला बंद नहीं हुआ।

रिश्ते में शुरुआत से ही समस्याएं थीं

पिंकविला से बातचीत में आलिया ने कहा कि वे नवाज को 2003 से जानती हैं। वे कहती हैं- हमने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। उनका भाई शम्‍स भी साथ रहता था। हमने एक फिल्म में साथ काम किया था। धीरे-धीरे हमें प्यार हुआ और एक-दूसरे से अटैच हो गए।

फिर हमारी शादी हो गई। समस्याएं शुरुआत से ही थीं। लेकिन मैंने सोचा कि मैं इन्हें रोक दूंगी। हालांकि, 15-16 साल बीतने के बाद भी मेरी मानसिक प्रताड़ना बंद नहीं हुई।

'शादी से पहले, बाद में खूब झगड़ा हुआ'

आलिया ने नवाज के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में बताते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। वे कहती हैं- मुझे बहुत अच्छे से याद है कि जब हम डेट कर रहे थे और हमारी शादी होने वाली थी, तब नवाज किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। इसे लेकर शादी से पहले और बाद में हमारा खूब झगड़ा हुआ।

जब मैं प्रेग्नेंट थी तो चेकअप के लिए मुझे खुद कार ड्राइव करके जाना पड़ता था। मेरी डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं पागल हूं और पहली ऐसी महिला हूं, जो डिलीवरी कराने के लिए अकेली आई हूं। जब मैं लेबर पैन में थी, तब मेरा पति मेरे साथ नहीं था। वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था। मैं सब जानती थी, क्योंकि मेरे पास फोन बिल के स्टेटमेंट आते थे।

खुद नवाज के भाई ने खोली थी उनकी पोल

आलिया के मुताबिक, नवाज का भाई शम्स उन्हें उनके स्वभाव के बारे में बताता था। वे कहती हैं- शम्स ने मुझे फोन के बिल दिए थे। उन्होंने (नवाज) तीन-चार साल तक लड़कियों से बात की। मैं उनके साथ 6 साल रही। लेकिन उनके अंदर कोई इमोशन नहीं थे। यहां तक कि मेरी फर्स्ट डिलीवरी को लेकर भी नहीं।

छोटी-छोटी वजह थीं, जिनके चलते मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला लिया। डिलीवरी के बाद जब मैं घर आई तो पता चाला कि कुछ लड़कियां थीं, जो मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर रह रही थीं। मुझे नवाज के सभी रिलेशनशिप्स के बारे में उनके अपने भाई (शम्स) ने बताया।

वह मुझसे उनकी सभी प्राइवेट डिटेल साझा करता था। वह मुझसे कहा था 'छत पे देखके आओ तुम'। मैंने नवाज को नहीं बताया कि मुझे यह सब शम्स से पता चला। लेकिन हम लड़ते-झगड़ते रहे।

'नवाज के भाई ने थप्पड़ मारा था'

इसी इंटरव्यू में आलिया ने यह खुलासा भी किया कि एक बार नवाज के भाई ने उनपर हाथ उठाया था। आलिया ने कहा- नवाज के दो-तीन भाई हैं, जो पूरी तरह मेंटल हैं। उनके पास दिमाग नहीं है और जिस तरह के माहौल में वे बड़े हुए हैं, उसने उन्हें ऐसा बना दिया।।

उनके परिवार में महिलाओं की बिल्कुल इज्जत नहीं है। वे जब चाहें तब, महिलाओं को पीटने लगते हैं। उनके भाई अयाज ने अपनी और दूसरों की बीवियों की पिटाई की। वह मुझे भी पीटना चाहता था। उसने एक बार मुझे चांटा मारा था।

मेरी बेटी को लेकर कोई बड़ी बात हो गई थी, जिसके खिलाफ मैंने आवाज उठाई। मैंने इससे पहले कभी उनके खिलाफ कुछ नहीं नबोला। मैं इस बारे में बाद में बात करूंगी। मुझे सिर्फ इसलिए चांटा मारा गया, क्योंकि मैंने विरोध किया था।

'नवाज ने कभी मेरा सपोर्ट नहीं किया'

आलिया की मानें तो नवाज ने कभी उन्हें सपोर्ट नहीं किया। वे कहती हैं- वे हमसे कुछ फ्लोर्स ऊपर थे। लेकिन उनकी समस्या यह है कि वे हमेशा गलत चीजों को सपोर्ट करते हैं। जब मेरे और भतीजी साशा के साथ यह सब हुआ, तब उन्होंने उन लोगों को सपोर्ट किया, जिन्होंने गलत किया था। इसी वजह से कई महिलाओं ने उनके भाईयों का साथ छोड़ दिया।

मई में आलिया ने भेजा था तलाक का नोटिस

मई में आलिया ने नवाज को ईमेल एयर व्हाट्सऐप पर लीगल नोटिस भेजकर उनसे तलाक की मांग की थी। दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। 2017 में नवाज और आलिया के बिगड़ते रिश्ते को लेकर खबरें आई थीं। हालांकि, उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नवाजुद्दीन और आलिया की शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे हैं।

https://ift.tt/38WLYsg
रेखा के बाद बीएमसी ने जोया अख्तर की बिल्डिंग को भी कंटेनमेंट जोन बनाया, बतौर एहतियात लिया फैसला

एक्ट्रेस रेखा का बंगला सील करने के बाद बीएमसी (बृहन्नमुंबई नगरपालिका निगम) ने अब उनके पड़ोसमें रहने वाली फिल्ममेकर जोया अख्तर की इमारत को भी कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया है। बीएमसी ने ये कदम एहतियातन उठाया है।

शनिवार को रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद अब इसी इलाके के चार और गार्ड की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद बीएमसी ने सावधानी बरतते हुए जोया की बिल्डिंग को भी सील कर दिया और उसके बाहर कंटेनमेंट जोन का बैनर लगा दिया।

बैनर पर लिखा- यहां प्रवेश प्रतिबंधित

जोया के घर के बाहर लगे बैनर में लिखा है, 'इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, क्योंकि यहां रहने वाले व्यक्ति की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित है और नियमों का उल्लंघन दंडनीय है।'

उसमें आगे लिखा है, 'सामाजिक दूरी बनाए रखें और सुरक्षित रहें।' इसके साथ ही उसमें आपातकालीन स्थिति के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन नंबरों का भी उल्लेख किया गया है। जोया का बंगला रेखा के बंगले के बिल्कुल बगल में है।

इलाके के कुल पांच गार्ड संक्रमुित हुए

इससे पहले शनिवार को रेखा के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में स्थित बंगलो 'सी-स्प्रिंग्स' का सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद बीएमसी ने उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरे इलाके को सैनिटाइज किया था। इसी बीच मंगलवार को इलाके के चार अन्य गार्ड्स के भी संक्रमित होने की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि ये गार्ड्स नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे, जिसकी वजह से संक्रमित हो गए।

सारा अली खान का ड्राइवर भी निकला संक्रमित

सारा अली खान ने भी अपने एक स्टाफ मेंबर के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर दी। उन्होंने बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना संक्रमित निकला है, हालांकि परिवार के बाकी सदस्य और अन्य स्टाफ मेंबर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले आमिर खान, करण जौहर, बोनी कपूर के घर काम करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीएमसी ने जोया अख्तर के घर के बाहर एक बैनर भी लगाया है। जिसमें लोगों से इस इलाके में नहीं घुसने के लिए कहा गया है।

https://ift.tt/3ftsY72
विवादों में सुष्मिता के भाई राजीव की शादी, वाइफ चारू बोलीं- 'उन्हें किसी ने भड़काया है, शक का कोई इलाज नहीं है'

सुष्मिता सेन के भाई राजीव और भाभी चारूकी शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। शादी के कुछ ही महीनों बाद खबर आई कि राजीव अपनी वाइफ चारू को मुंबई में छोड़कर अकेले दिल्ली जाकर रहने लगे हैं। हालांकि राजीव ने इन खबरों काखंडन किया है उनका कहना है कि वो काम के सिलसिले में दिल्ली में हैं। खबरों की मानें तो चारू रिश्ता सुलझाना चाहती हैं मगर राजीव बात करने के लिए तैयार नहीं हैं।

राजीव ने ये तक कहा है कि चारू काफी सीधी सादी और मासूम हैं इसका फायदा उठाकर कोई उन्हें भड़का रहा है। अब राजीव के इस बयान के बाद चारू ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा से अपने निर्णय खुद लेती आई हूं। शायद उसको किसी ने भड़का दिया है तभी उसने सोशल मीडिया से शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं।

आगे चारू कहती हैं, 'अगर उसे लगता है कि मैं मासूम हूं और जल्दी लोगों के भड़कावे में आ जाती हूं तो उन्हें मेरे साथ रहना चाहिए। उसने क्यों मेरे मुश्किल समय में मुझे अकेला रहने के लिए छोड़ दिया। ये समय है कि परिवार एक दूसरे के साथ रहकर सपोर्ट करे। मगर राजीव साथ नहीं हैं और पहली सालगिरह के कुछ दिनों पहले ही दिल्ली निकल गया हैं। दो महीने हो चुके हैं। वो ऐसा क्यों करेगा। शक का कोई इलाज नहीं है। ऐसा क्यों हुआ और हमारे रिश्ते में क्या दिक्कत है। बहुत कुछ है जिसके बारे में मैं बात कर सकती हूं मगर मैं अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिकली तमाशा नहीं बनाना चाहती। मैं किसी की गोसिप का हिस्सा नहीं बनना चाहती।

##

राजीव और चारू ने 8 जून 2019 को कोर्ट मैरिज की थी और इसके 8 दिन बाद 16 जून को दोनों ने गोवा में सभी रिश्तेदारों और करीबियों की मौजूदगी में हिंदू तौर-तरीके से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक साल तक डेटिंग की है।

चारू टीवी पर 'कर्ण संगिनी', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बाल वीर', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव...महादेव', 'टशन-ए-इश्क' और 'जीजी मां' जैसे चारू को टीवी पर 'कर्ण संगिनी', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'बाल वीर', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव...महादेव', 'टशन-ए-इश्क' और 'जीजी मां' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है। उन्होंने फिल्मों 'इमपेशेंट विवेक' और 'कॉल फॉर फन' में भी काम किया है। बात राजीव की करें तो वे मॉडल और एंटरप्रेन्योर हैं।

## 

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushmita's brother rajeev marriage is In controversies, wife Charu said - someone has provoked him, there is no cure for doubt

https://ift.tt/38RYGsa
दिल बेचारा की एक्ट्रेस संजना हुईं इमोशनल, कहा- 'जो भी कहता है कि वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, वो झूठ कहता है'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जुलाई को एक महीना बीत चुका है। दिल बेचारा में उनकी को-स्टार संजना सांघी ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी।

संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'जो भी कहता है कि वक्त के साथ जख्म भर जाते हैं, वो झूठ कहताहै। कुछ मोमेंट्स यादें बन गए। साथ में हंसकर बिताए पल, अब कभी नहीं आएंगे। कुछ सवालों के जवाब अब कभी नहीं मिलेंगे। अविश्वास अब बढ़ता ही जाएगा। लेकिन इन जख्मों के साथ यह फिल्म एक भी एक तोहफा है जिसे सबको देखना बाकी है।'

इन जख्मों में कई सपने, प्लान और देश के बच्चों को लेकर कई चाहतें छुपी हुई हैं जैसे उनकी बेहतर शिक्षा का सपना और उनका बेहतर भविष्य जिसे पूरा करना अभी बाकी है। मैं कसम खाती हूं कि इन सभी सपनों को पूरा करने के लिए मैं सब कुछ करूंगी, जैसा कि तुम (सुशांत) चाहते थे। बस, तुमने इसे साथ पूरा करने का वादा किया था जो अब संभव नहीं। #sushantSinghRajput #Thinkingofyou.

संजना कीइंस्टाग्राम स्टोरी।

शेयर की थी फिल्म से जुड़ी यादें:इससे पहले भी संजना लगातार सुशांत से जुड़ी इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुशांत के साथ शूटिंग के कुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।

संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, '2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।'

'कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।'

संजना की डेब्यू फिल्म हैदिल बेचारा: संजना की बतौर हीरोइन दिल बेचाराडेब्यूफिल्म है।फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे। यह 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjana Sanghi pays tribute Sushant Singh Rajput: ‘Whoever said time helps heal all wounds was lying’

https://ift.tt/32fAhLK
पिछले दो सालों में 12 गानों से रिप्लेस किए गए अरमान मलिक, बोले- 'दिल को ठेस तब पहुंचती है जब इसकी सूचना भी नहीं मिलती'

सेंसेशनल सिंगर अरमान मलिक ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। वह यह कि पिछले दो सालों में उन्‍हें 12 गानों से रिप्‍लेस किया गया है। इसके बावजूद वे टूटे नहीं हैं। न इसका ढिंढोरा पीटा या बखेड़ा ही खड़ा किया है। एक गाने से तो तब उनकी आवाज हटा दी गई थी, जब वे महज 10 की उम्र के थे। उस तरह के और भी कड़वे घूंट पीते हुए वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इस लॉकडाउन के पीरियड में भी उन्‍होंने कुल तीन गाने तैयार कर लिए। एक जरा ठहरो नवीनतम है। इस बारे में उन्होने भास्कर से बातचीत की है।

जरा ठहरो गाने का जन्‍म कैसे हुआ?

इसे लॉकडाउन से ठीक एक महीने पहले बनाया था। यह नहीं सोचा था कि इसे एक नॉन फिल्‍म सिंगल के तौर पर रिलीज करना होगा। इसे फिल्‍म के लिए ही सोचा था, मगर लॉकडाउन के चलते और अब अनलॉक होने के बावजूद फिल्‍मों की शूटिंगें बंद हैं तो फिल्‍मों की शूटिंग पर अनिश्‍च‍ितता सी है। ऐसे में हमने फिर अपने-अपने घरों में ही गाकर, पिक्‍चराइज कर और एडिट वगैरह इसे रिलीज किया है। ऐसा पहली बार हुआ है मेरी जिंदगी में। इसे देखकर अब तक किसी फैन ने यह तो नहीं कहा कि गाने की क्‍वॉलिटी खराब है।

कितने गाने तैयार किए हैं लॉकडाउन में?

हमने वैसे तो इस गाने को भी लॉकडाउन में प्‍लान नहीं किया था। अलबत्‍ता कई और गाने अंग्रेजी में बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाले हैं। हालात ऐसे हैं, जो सब के लिए कठिन रहे हैं। हमारी एक्‍चुअल कमाई तो शो और कॉन्सर्ट से होती रही है। पर यह इंडस्‍ट्री तो एक तरह से खत्‍म ही हो चुकी है। अलबत्ता नए तौर तरीके से गाने शूट करते और रिलीज करते रहेंगे, क्‍योंकि नॉर्मल दिनों की तरह तो शूट नहीं ही कर सकते।

दोनों भाइयों के कितने शोज लॉकडाउन से खराबहुए हैं?

मेरे ज्‍यादा टूर और कॉन्सर्ट होते रहते हैं। अमाल स्‍टूडियो में ज्‍यादा वक्‍त बिताना पसंद करते हैं। वे अपने अलग कॉन्सर्ट करते रहते हैं। मेरे तकरीबन तीन कॉन्सर्ट पिछले चार महीनों में कैंसिल हुए हैं। उसका दुख तो नहीं है, वह इसीलिए कि सबकी हेल्‍थ सबसे अहम है। हालांकि हमारे बैंड के लोगों की रोजी रोटी तो प्रभावित हुई है। वर्चुअल कॉन्सर्ट करने की कोशिश तो कर रहे हैं, पर कमाल के आइ‍डिया नहीं आ रहा हैं। वर्चुअल कॉन्सर्ट में हम स्‍टेज का एहसास तो नहीं दे सकते। फोन और लैपटॉप के मीडियम से म्‍यूजिक बनाकर लोगों तक पहुंच रहे हैं।

मौजूदा हालातों में क्रिएटिविटी भी यकीनन प्रभावित तो हुई होगी?

जी हां। इंस्‍ट्रूमेंट लेकर हमारी बिरादरी के लोग बैठते हैं तो उन्‍हें मोटिवेशन मिलने में दिक्‍कत तो हो रही है। वह इसीलिए कि वे खुश नहीं हैं। एक अनिश्चितता से जूझ तो रहे हैं। फिर भी गिव अप नहीं करना है। साथ ही खुद से आसमानी अपेक्षाएं नहीं रखनी हैं, जो नॉर्मल दिनों में हम आप एक दूजे से रखा करते थे। वह इसीलिए कि इस काल में वे सब पूरे तो नहीं होने यह अपनाते हुए हम जो भी रिजल्‍ट दे पा रहे हैं, उससे संतुष्‍ट रहना चाहिए। वरना हम आप या कोई और टेंशन, डिप्रेशन में जा सकता है।

सूरज डूबा गाना भाई के बजाय अरिजीत को क्यों दिया

इन मामलों में हम दोनों बेहद प्रोफेशनल हैं। यह जरूर है कि उनके गानों पर पहले स्‍क्रैच वर्जन मैं तैयार करता हूं, मगर फाइनल फैसला अमाल का होता है। उस दरम्‍यान मैं उनके साथ होता भी नहीं हूं। अमाल के अलावा फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स का भी फैसला होता है कि उनके गानों में आवाज किस की हो।

अब गायकों को किस तरह से इंडस्‍ट्री में काम मिलता है।

जैसा वेस्‍ट में होता है, वैसा यहां भी हो रहा है। बड़ी म्‍यूजिक लेबल हैं। उनके आर्टिस्‍ट होते हैं। उनसे वो गवाते हैं। उन्‍हें प्राथमिकता तो देते हैं अपने गानों में। यह बात तो है। जैसे मैं टी सीरिज का आर्टिस्‍ट हूं तो मुझे उनकी फिल्‍मों में गाने में प्राथमिकता दी जाती है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि मैं जी म्‍यूजिक कंपनी के लिए नहीं गा सकता। मैंने अपने चैनल और जी म्‍यूजिक के लिए भी गाने गाए हैं।

क्‍या कभी आपके भी गाने रिप्‍लेस हुए हैं

जी हां। मैंने यह बात अब तक कहीं कही नहीं है। पर पिछले दो सालों में मेरी आवाज 12 गानों से रिप्‍लेस की गई है। यह इंडस्‍ट्री का नॉर्म है। अब एक गाने के लिए आधा दर्जन से ज्‍यादा सिंगर्स को ट्राई किया जाता है। दिल को ठेस वहां पहुंचती है, जब संगीतकार किसी गायक को इसकी सूचना न दे। मेरे साथ हाल के बरसों में ऐसा तीन बार हुआ, जब बगैर सूचित किए मेरी आवाज बदल दी गई। वहां तकलीफ हुई थी।

क्या हटाने के बाद सिंगर्स को पैसे नहीं दिए जाते

यह गलत तो जरूर है। पर अगर गाना सेलेक्‍ट नहीं हुआ तो पैसे कैसे दिए जाएं। हां, सेलेक्‍ट न करने की इन्‍फॉर्मेशन तो जरूर देनी चाहिए। बाकी यह इंडस्‍ट्री का नॉर्म है, इसको लेकर मेंटली प्रिपेयर तो होना ही चाहिए।

किसी आउटसाइडर सिंगर को पैसे नहीं मिलने पर वो सर्वाइव कैसे करता है

पहली बात तो यह कि प्‍लेबैक सिंगिंग के लिए ज्यादा पैसे नहीं दिए जाते हैं। वह मैं हूं, चाहे अरि‍जीत या कोई और। मिलते भी हैं तो बहुत नॉमिनल। लिहाजा हमारी कमाई शोज और कॉन्सर्ट से होती है। आउटसाइडर तो अंकित तिवारी भी हैं। उन्‍होंने भी इन्‍हीं नियम कायदों के बीच मुकाम बनाया। वह कैसे हुआ।

ऐसा कतई नहीं है कि हम इनसाइडर्स को रिजेक्‍शन नहीं झेलना पड़ता। मैं दस साल का था, जब मेरा गाना रिप्‍लेस कर दिया गया था। सोचिए क्‍या गुजरी होगी मेरे दिल पर। पर मेरी परवरिश मेरी मां ने बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग की है। उन्‍होंने उस समय ही कह दिया था कि यह इस इंडस्‍ट्री का दस्‍तूर है। यहां सफलताओं से ज्‍यादा विफलताएं और रिजेक्‍शन मिलेंगी। इनके लिए मेंटली तैयार रहना होगा। मैंने वही किया। सफलता को कभी सिर पर नहीं चढ़ने दिया और हार को दिल में ज्‍यादा देर टिकने नहीं दिया। कर्म करता गया। फल की चिंता छोड़ता गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Armaan Malik, who was replaced by 12 songs in the last two years, said - 'Heart feels pain when it is not even imformed'

https://ift.tt/3iZRGOz
आदित्य ठाकरे और बीएमसी से फैमिली फ्रैंड नीलोत्पल ने की मांग: सुशांत के नाम पर हो उनके घर के पास वाली सड़क का नामकरण

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक महीने बाद उनके एक फैन ने बीएमसी चीफ और आदित्य ठाकरे से अपील की है कि वे बांद्रा रोड का नाम सुशांत के नाम पर कर दें, ताकि वे हमेशा के लिए मुंबई का हिस्सा बन जाएं। नीलोत्पल मृणाल नामक सुशांत के फैमिली फ्रैंड नेजॉगर्स पार्क के पास वाली लेन, जहां उनका घर है, उसके नामकरण की अपील की है। इससे पहले पूर्णिया बिहार में भी सुशांत के नाम पर चौराहे का नामकरण किया जा चुका है।

सुशांत सिंह ने बांद्रा स्थित इसी घर में 14 जून को फांसी लगा ली थी।

बांद्रा मेंहै सुशांत का घर

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने कहा- "उनके नुकसान पर अभी भी शोक व्यक्त किया जा रहा है। हम केवल यह मांग रहे हैं कि जिस सड़क पर वह रहते थे, उसका नाम उनके नाम पर रखा जाए। मैंने सबसे पहले आदित्य ठाकरे और बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त इकबाल सिंह चहल से संपर्क किया। उन्होंने नगरपालिका वार्ड(वेस्ट) के अधिकारियों को निर्देशित किया, जिनके अधिकार क्षेत्र में आता है। मैंने सभी लोकल सिविक अथॉरिटीज को इसके लिए लिखा है।"

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

मृणाल मुंबई में एक एनजीओ 'नन्ही गूंज विकास फाउंउेशन' चलाते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह शहर सुशांत को अपनी यादों में जिंदा रखेगा। मृणाल आगे कहते हैं- मैंने यह भी सलाह दी है कि न सिर्फ एक रोड, बल्कि इस क्षेत्र का एक चौक या एक गार्डन का नाम भी उनके नाम पर ही होना चाहिए। हाल में म्युनिसिपल अथॉरिटीज महामारी से बचने के लिए जूझ रही हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जितना जल्दी हो सकेगा वे इस काम को अंजाम देंगे।

जल्द आ सकती है फाइनल जांच रिपोर्ट

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार सुशांत सिंह के मामले में जल्द ही फाइनल रिपोर्ट आ सकती है। पुलिस 30 सेज्यादा लोगाें के बयानों के आधार पर अपनी फाइनल रिपोर्ट 15 दिनों में जारी कर सकती है। हालांकि उन्हें अभी तक किसी तरह का कोई सनसनीखेज सुराग हाथ नहीं लगा है। सुशांत की मौत के करीब 30 दिन होने के बादपोस्टमॉर्टम, विसरा और फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट के आधार पर फाइनल रिपोर्ट बनाई जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Family friend Nilotpal Mrinal appealed to Aaditya Thackeray and BMC chief to rename Bandra road where sushant singh rajput resided

https://ift.tt/302IeRO
आलिया और शाहीन को आपत्तिजनक मैसेज और धमकियां मिलने पर भड़कीं सोनी राजदान, इंस्टाग्राम की जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर उठाए सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कई स्टारकिड्स को एक्टर के फैंस का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। जहां कुछ बॉलीवुड में चल रहे पक्षपात और नेपोटिज्म पर सवाल खड़े रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लगातार स्टारकिड्स और उनके परिवार को रेप की धमकियां और आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं। इन सबसे पिछले दिनों आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भी गुजर चुकी हैं जिसके बाद अब उनकी मां सोनी राजदान ने भड़कते हुए इंस्टाग्राम की जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं।

सोमवार को आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से उन्हें मिल रहीं रेप की धमकियों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। इसके बाद अब सोनी राजदान ने इंस्टा प्लेटफॉर्म पर भड़कते हुए पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस लिखती हैं, इंस्टाग्राम पर कई तरह के कंटेंट के लिए जीरो टोलरेंस पॉलिसी है। मगर आपको गालियों से भरे मैसेज नहीं देखने तो आपको खुद मैसेज सेक्शन टर्न ऑफ (बंद) करना होगा। अगर आपको कमेंट में कोई गाली दे रहा है तो कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ेगा। मुझसे इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका बदलने को कहा जा रहा है क्योंकि कुछ लोग महिलाओं से घृणा करते हैं। इससे ये कहा जा रहा है कि अगर में रात को बाहर जाती हूं और मेरा शोषण होता है तो मैं ही इसकी जिम्मेदार हूं।

आगे उन्होंने लिखा, मुझे प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका बदलने की जरुरत नहीं है। अगर कोई गालियां दे रहा है तो उसे बदलना होगा। सोनी राजदान ने प्लेटफॉर्म के इस तरीके को पूरी तरह से गलत ठहराया है। उनका मानना है कि इंस्टाग्राम मैनेज करने वाले लोग इससे बचाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। उनकी पोस्ट पर पूजा भट्ट और रिद्धिमा कपूर ने भी अपनी सहमति जताई है।

लगातार धमकियां मिलते देख शाहीन भट्ट ने भी देश में बढ़ रहे रेप केस और महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण पर रोशनी डाली है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि देश में हर 15 मिनट में एक रेप होता है साथ ही देश की 70 प्रतिशत महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हैं।

शाहीन भट्ट की इंस्टा स्टोरी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Soni Razdan lashed out on instagram platform after over Alia and Shaheen receiving objectionable messages and threats, raised voice on Instagram's zero tolerance policy

https://ift.tt/2ZrpM6r
अमिताभ और अभिषेक को कम से कम 7 दिन हॉस्पिटल में ही रहना होगा, निगेटिव आए बिग बी के स्टाफ का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

तीन दिन से नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक ट्रीटमेंट को अच्छी तरह रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें कम से कम सात दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि दोनों का अगला टेस्ट 5-6 दिन बाद होगा।

7 दिन हॉस्पिटल में रखने की यह वजह तो नहीं?
रविवार को नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से संभवतः यह पांचवां दिन है। मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है।" संभवतः इसी वजह से अमिताभ और अभिषेक को कम से कम 7 दिन अस्पताल में रखने की बात की जा रही है। हालांकि, अंसारी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया था कि सभी के साथ ऐसा (10वें या 12वें दिन कोरोना का ज्यादा असर) नहीं होता। कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं।

अमिताभ के स्टाफ का होगा एंटीबॉडी टेस्ट

सोमवार को अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का कोविड टेस्ट निगेटिव आया था। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सभी का टेस्ट दोबारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बीएमसी द्वारा सभी स्टाफ मेंबर्स का एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि अमिताभ के घर तक कोरोना कैसे पहुंचा?

इस टेस्ट से यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कोई स्टाफ मेंबर्स कोरोनावायरस का कैरियर बना या फिर कोई पहले पॉजिटिव रह चुका है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बीएमसी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार के लोग कहां-कहां गए थे?

अमिताभ ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया

अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में हैं। बावजूद इसके उनका डेली रुटीन जारी है। वे हर दिन की तरह अपना ब्लॉग अपडेट कर रहे हैं। सोमवार रात उन्होंने एक कविता के जरिए दुआओं के लिए अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि वे उनके प्रति नतमस्तक हैं।

अमिताभ ने स्थान की जगह 'कोविड वार्ड हॉस्पिटल' मेंशन करते हुए लिखा है-

प्रार्थनाओं, सदभावनाओं की मूसलाधार बारिश ने
स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है,
बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,
मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जो तुमने,
प्रज्वलित कर दिया है
व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा,
बस शीश झुकाके नतमस्तक हूं मैं।

शनिवार से भर्ती हैं अमिताभ-अभिषेक

हल्के लक्षण दिखने के बाद शनिवार शाम 77 साल के अमिताभ और 44 साल के अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

रविवार को अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव आया। दोनों घर में ही आइसोलेट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे भी तेजी से कोरोना से उबरने की ओर बढ़ रही हैं। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य नंदा की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शनिवार शाम से अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

https://ift.tt/2Zs5SYJ
दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हुए इमोशनल, बोले-'अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 जुलाई को एक महीना पूरा हो गया। उन्हें याद कर उनके करीबी इमोशनल हो रहे हैं। मुकेश छाबड़ा भी इनमें से एक हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की।

उन्होंने सुशांत स्टारर आखिरी फिल्म दिल बेचारा की मेकिंग के दौरान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा'।

इससे पहले 9 जुलाई को भी मुकेश ने सुशांत को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘9 जुलाई को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग शुरू हुई थी। सब बदल गया।’

##

दिल बेचारा के डायरेक्टर हैं मुकेश: मुकेश बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। वह दिल बेचारा से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं जो कि 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

मुकेश सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक थे। वह सुशांत की मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे। सुशांत की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था,'सुशांत मेरे लिए भाई जैसा था। जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

मुकेश ने आगे लिखा था, 'सुशांत इंट्रोवर्ट थे लेकिन वह बेहद होशियार और टैलेंटेड थे। इंडस्ट्री ने ऐसा रत्न खो दिया है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। मैं बेहद शॉक में हूं। अब तक यकीन नहीं कर पा रहा। हमारी कभी न खत्म होने वाली बातें हमेशा के लिए बंद हो गईं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम अब बेहतर जगह पर होगे मेरे भाई, तुम्हें हमेशा मिस करूंगा, लव यू। मेरा भाई।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

One Month Since Sushant Singh Rajput's Death, Mukesh Chhabra Remembers His Friend, 'Ab Toh Phone Bhi Nahi Ayega Tera'

https://ift.tt/2Zsz3el
रेखा के बंगले वाले इलाके के चार अन्य गार्ड भी संक्रमित मिले: रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का टेस्ट कराने से इनकार, BMC की टीम को अंदर आने से रोका

अभिनत्री रेखा के बंगले के गार्ड के संक्रमित पाए जाने के बाद उस इलाके में चार अन्य बंगलों के वॉचमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन सभी को BMC के कोविड सेंटर में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग नियमित रूप से एक-दूसरे से मिलते थे, जिसकी वजह से संक्रमित हो गए। इस बीच रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार करते हुए खुद को अपने घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।

रेखा के बंगले के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका, उनकी मैनेजर फरजाना और घर के चार अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना था। लेकिन जब BMC की टीम इसके लिए उनके घर पहुंची तो किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला।

मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबर

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक BMC की टीम ने जब बंगले का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से रेखा की मैनेजर ने उनके आने की वजह पूछी। टीम ने जब बताया कि वे उनका कोरोना टेस्ट करने आए हैं, तो फरजाना ने कहा, 'आप मेरा नंबर ले लीजिए और फिर हम इस बारे में बात करेंगे।'

मैनेजर बोलीं- बिल्कुल फिट हैं रेखा

इसके बाद जब BMC H वेस्ट वार्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय फुदे ने फरजाना को फोन किया तो उन्होंने बताया कि रेखा फिट होने के साथ ही पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं और अपना काम बिल्कुल अच्छे से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी के संपर्क में नहीं आई थीं इसलिए वे अपना टेस्ट नहीं कराना चाहतीं।

सैनिटाइज कराने के लिए भी दरवाजा नहीं खोला

इसके बाद BMC ने एक नई टीम रेखा के घर सैनिटाइज करने के लिए भेजी। उन्होंने भी घर के अंदर जाने की पूरी कोशिश की ताकि वे घर को अंदर से भी सैनिटाइज कर सकें। हालांकि इस बार भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद टीम केवल घर के बाहरी हिस्से और उसके आसपास के इलाके जिसमें सिक्योरिटी गार्ड का कैबिन भी आता है, उसे सैनिटाइज करके लौट गई।

जरूरी है कोरोना टेस्ट कराना

रिपोर्ट के मुताबिक BMC अधिकारी ने कहा कि रेखा घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलती हैं और ना ही किसी से मिलती हैं और इस तरह की सावधानियां बरतने में कोई हर्ज नहीं है। हालांकि इसके बाद भी उनके लिए कोविड-19 का टेस्ट कराना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक तो ये कानून के तहत आता है और ये हर उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आया हो।

बांद्रा में है रेखा का बंगला

बता दें कि रेखा का बंगला 'सी-स्प्रिंग्स' बांद्रा के बैंड स्टैंड इलाके में है, जिसके बाहर दो सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं। इनमें से एक गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। खबर आने के बाद BMC ने बंगले को सील कर इसे कंटेनमेंट जोन बना दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rekha refuses to get Covid-19 test, BMC officials not allowed to enter her bungalow, few more guards in the area found coronavirus positive

https://ift.tt/38RGEGv
कुक से मुंबई पुलिस ने फिर से की 6 घंटे पूछताछ, बहन को भी एक बार फिर पुलिस स्टेशन बुलाया गया

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को आज पूरे एक महीने का समय हो चुका है। 14 जून को उन्होंने मुंबई के बांद्रा में एक पेंट हाउस में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली थी। इतने दिन बीतने के बावजूद मुंबई पुलिस अभिनेता की मौत की असली वजह का पता नहीं लगा सकी है।

6 घंटे की कड़ी पूछताछ हुई
इन सबके बीच सोमवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत के कुक नीरज से फ‍िर से 6 घंटे की कड़ी पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुक से पुलिस ने सुशांत की आत्‍महत्‍या से तीन द‍िन पहले के हर राज को जानने का प्रयास किया। 11 जून से 14 जून के बीच सुशांत ने क्‍या खाया, क्या पिया और कौन-कौन उनसे मिलने आया था जैसी हर छोटी-छोटी जानकारी पुलिस ने कुक से हांस‍िल की है।

सुशांत की बहन को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया
सुशांत की बहन मीतू को भी मंगलवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मीतू से उनके तीन महीने पहले के संबंध, भाई-बहन में हुई बातचीत और उनकी फ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर पूछताछ कर सकती है।

मुकेश छाबड़ा ने किया सुशांत को याद
सुशांत के करीबी दोस्‍त और न‍िर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत के साथ की कई तस्‍वीरें साझा करते हुए ल‍िखा है, 'आज तुझे गए 1 महीना हो गया। अब तो तू फोन भी नहीं करेगा।' वहीं सुशांत की जिंदगी में लंबे समय तक रहीं उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भगवान के आगे चलते हुए द‍िया की तस्‍वीर साझा की है और उन्‍हें 'ईश्‍वर का बच्‍चा' कहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा के एक पेंट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी थी -फाइल फोटो।

https://ift.tt/32mGfua