अभिनेत्री रिबेल विल्सन ने घटाया 18 किलो वजन अभिनेत्री रिबेल विल्सन ने घटाया 18 किलो वजन
अभिनेत्री रिबेल विल्सन ने घटाया 18 किलो वजन
https://ift.tt/2WaIDQZ
रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें महज अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार

महानायक अमिताभ बच्चन के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद से ही एक एक करके कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं जो कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बिग बी और अभिषेक बच्चन के बाद अब नीतू सिंह, रणबीर कपूर, करन जौहर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सुर्खियों में है। हालांकि नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

हाल ही में ट्विटर पर अमित वशिष्ठ नाम के शख्स ने नीतू सिंह, रणबीर कपूर और करन जौहर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को कन्फर्म बताया था। इस ट्वीट के बाद से ही सभी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरें वायरल हो रही हैं। इस पोस्ट के बारे में जानकारी मिलते ही नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने इन खबरों को इंस्टास्टोरी के जरिएगलत बताया है। साथ ही उन्होंने फेक न्यूज फैलाने वाले को फटकार भी लगाई है। उन्होंने इंस्टास्टोरीशेयर करते हुए लिखा, 'प्लीज ट्वीट करने से पहले वेरिफाई और स्पष्ठ कर लो। हम सब ठीक हैं। थैंक्यू वेरी मच'।

रिद्धिमा कपूर की इंस्टा स्टोरी।

नीतू की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे बिग बी के नाती

नीतू कपूर ने 8 जुलाई को अपना 62वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने घर में ही छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में नीतू और रिद्धिमा के साथ रणबीर कपूर, करन जौहर, ऋषि कपूर की बहन रीमा कपूर और अगस्त्य नंदा भी शामिल थे। गौरतलब है कि ऋषि कपूर की बहन रितू नंदा अगस्त्य नंदा की दादी थीं जिसके चलते दोनों परिवार काफी क्लोज हैं।इस पार्टी की तस्वीरें भी नीतू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The news of Ranbir Kapoor, Karan Johar and Neetu being corona positive is a lie, Riddhima Kapoor rebuked the rumor monger

https://ift.tt/38Pc3sR
अस्पताल में भर्ती होने के बाद बिग बी ने शेयर की पहली फोटो, लिखा- आज शाम मैं कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया

नानावती अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और अपनी बीमारी के बारे में फैन्स को जानकारी दी है। बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "आज शाम मैं कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया। हॉस्पिटल में शिफ्ट हो गया हूं। अथॉरिटीज को इन्फॉर्म कर दिया है। परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो चुका है। रिजल्ट का इंतजार है। जो लोग पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया जांच करा लें।"

जया-ऐश्वर्या लू रिपोर्ट नेगेटिव

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की तबियत ठीक है और दोनों का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। वहीं, बिग बी पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। खबर है कि अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को सैनेटाइज किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan Shares First Photo After Admitted Nanavati Hospital

https://ift.tt/2BRfdAB
हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे

कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं। इनमें से कुछ को वे मात दे चुके हैं। वहीं, कुछ से वे अब भी जूझ रहे हैं। उन्हेंहेपेटाइटिस-बी हुआ था, जिसके चलते उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो गया। वे टीबी को मात दे चुके हैं, लेकिन अस्थमा जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं।अमिताभ को क्या-क्या बीमारियां हुईं, उन पर एक नजर:-

'कुली' के एक्सीडेंट के बाद हो गया था हेपेटाइटिस-बी

1983 में आई फिल्म 'कुली' के एक सीन में पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन बुरी तरह घायल हो गए थे। अंदरूनी ब्लीडिंग के कारण बिग-बी के शरीर में खून की काफी कमी हो गई थी।

उन्हें चढ़ाने के लिए आनन-फानन में करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट‌्ठा किया गया था। इस दौरान हुई लापरवाही से एक हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून बिग बी को चढ़ा दिया गया था, जिसके बाद वे भी हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित हो गए थे।

डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन के कारण सर्जरी करानी पड़ी

'कुली' के दौरान अमिताभ को मिली चोट बेहद खतरनाक थी। कुछ साल पहले उनके पेट में प्रॉब्लम हुई थी। डाइवर्टिक्युलाइटिस ऑफ स्मॉल इंटेस्टाइन नाम की इस बीमारी को ठीक करने के लिए अमिताभ ने सर्जरी करवाई थी। इसके चलते उनके पेट में तेज दर्द और पाचन तंत्र में गड़बड़ी पैदा हो जाती है।

मायस्थेनिया ग्रेविस से लड़ चुके बिग बी

'कुली' के दौरान हुई दुर्घटना के बाद उन्होंने दवाईयों के भारी डोज लिए थे। इससे एक्सीडेंट के कुछ ही समय बाद वे मायस्थेनिया ग्रेविस नामक बीमारी से ग्रसित हो गए थे।

बाद में बिग बी को हुआ लिवर सिरोसिस

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेपेटाइटिस-बी वायरस के इफेक्शन ने उनके लिवर पर क्या असर डाला है? यह बात उन्हें करीब 18 साल बाद तब पता चली, जब साल में उन्होंने रूटीन चेकअप कराया।

रिपोर्ट में सामने आया कि वायरस के कारण लिवर बुरी तरह संक्रमित है और लिवर सिरोसिस हो गया है। और नतीजा यह रहा है कि 2012 में लिवर का 75 फीसदी संक्रमित हिस्सा काटकर अलग किया गया। बिग-बी अब 25 फीसदी लिवर के साथ जी रहे हैं।

इसके बाद से ही उनके लिवर का फंक्शन कमजोर हो गया। उस एक एक्सीडेंट ने उनके पेट के इंटरनल पोर्शन को इतना नुकसान पहुंचाया कि अभी तक उसके साइड इफेक्ट सामने आते रहते हैं।

अस्थमा से जूझ रहे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन को अस्थमा की बीमारी भी है। अस्थमा फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है। इसमें बॉडी के एयरवेज (वायुमार्ग) संकरे हो जाते हैं और ऑक्सीजन सही मात्रा में फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाती। अस्थमा अटैक तब आता है जब धूल के कण ऑक्सीजन ले जाने वाली नलियों को बंद कर देते हैं।

टीबी से जंग लड़ चुके हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साल 2000 में उन्हें टीबी डिटेक्ट हुआ था। हालांकि उन्होंने समय रहते दवा ली और एकदम ठीक हो गए। बिग बी ने कहा था कि अगर यह बीमारी उन्हें हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है। बिग बी ने यह भी कहा था कि अगर टीवी का रोगी दवा में कोई कोताही न बरते तो वह आराम से काम कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan And The List of His Illness

https://ift.tt/2ZmqMst
एक्ट्रेस रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब खबर यह है कि एक्ट्रेस रेखा का सिक्योरिटी गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। शनिवार को आई इस खबर के बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया है।बताया जा रहा है कि जल्द ही एक्ट्रेस रेखा का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

बता दें कि रेखा का बंगला सी स्प्रिंग बांद्रा में है,जिसके बाहर दो सिक्योरिटी गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं। इनमें से एक गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।खबर आने के बाद बीएमसी द्वारा बंगले को सील कर इसे कंटेनमेंटजोन बना दिया है। फिलहाल बंगले की एंट्रेंस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।

रेखा पर संक्रमण का खतरा कम

पॉजिटिव पाया गया गार्ड बंगले के बाहर ही पहरेदारी करता है। ऐसे में सिक्योरिटी गार्डका घर के अंदर आना लगभग ना के बराबर ही माना जा रहा है। रेखा लॉकडाउन के बाद से घर मेंही हैं ऐसे में उनकेकोविड -19 पॉजिटिव होने की आशंका कम है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फिलहाल बीएमसी द्वारा रेखा के बंगले की एंट्रेंस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।

https://ift.tt/2Wc7fbY
कोविड-19 पॉजिटिव बिग बी ने मजेदार कविता से किया था लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित, लिखा था- जनहित में जारी, कानों पे जिम्मेदारी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हर कोई हैरान है। बिग बी की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई जाने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके कुछ दिनों पहले ही बिग बी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे थे। उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक नए अभियान'कानों पे जिम्मेदारी' की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है।

बिग बी ने वीडियो के कैप्शन में कविता लिखी थी, जो इस प्रकार है:-
कमला के कानों पर, विमला के कानों पर,
शर्मा के कानों पर , मिश्रा के कानों पर,
छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर ,
रायपुर के रोमियो के, जबलपुर की जूलिएट के
अड़ोसी-पड़ोसी के, मामा-मौसी के,
चाची और ताई के, भतीजी और भाई के,
नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के,
सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है,
और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं,
उसे बख़ूबी निभा रहे हैं ,
फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं?

जनहित में जारी,
कानों पे जिम्मेदारी।।

बिग बी ने एक अन्य पोस्ट में अपनी इस कविता का ग्राफिक भी साझा किया था, जो हिंदी के साथ रोमन में भी थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "देवियों और सज्जनों, लेडीज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी, सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी, नहीं तो कमला, विमला हमका दौड़-दौड़कर फटकाएंगी।"

##

अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार और जज्बात साझा करते रहते हैं। पिछले शनिवार को उन्होंने इंसान की विशेषता बताने वाला एक विचार शेयर किया था। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते है। मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते है। सामान्य बुद्धि के लोग लोगों की चर्चा करते हैं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan raises awareness to wear mask with his latest artistic post

https://ift.tt/3iXtPPE
अक्टूबर में अस्पताल में भर्ती हुए तो मीडिया कवरेज देख नाराज हो गए थे अमिताभ, लिखा था- ये शोषण है, नियम-कायदे न तोड़ें

कोरोना वायरस से संक्रमित महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर साझा की है। नानावटी वही अस्पताल है, जिसमें अमिताभ अक्टूबर में भर्ती हुए थे। हालांकि, जब मीडिया में यह खबर वायरल हुई तो वे नाराज हो गए थे।

इसे लेकर अमिताभ ने अपने ब्लॉग में दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था- कृपया पेशेवर दस्तावेजों के नियम-कायदों को न तोड़ें। बीमार होना और इलाज कराना गोपनीय व्यक्तिगत अधिकार है। यह शोषण है और इसका कारोबारी इस्तेमाल करना सामाजिक रूप से गलत है। सम्मान करेंऔर बात को समझें। दुनिया में हर चीज बेचने के लिए नहीं होती।

अमिताभ ने चिंता करने वालों का आभार भी जताया था

बिग बी ने ब्लॉग में उन लोगों का शुक्रिया भी अदा किया था, जिन्होंने उनकी सेहत को लेकर चिंताजाहिर की थी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। बिग बी ने लिखा था- मेरा प्यार और आभार उन सभी के लिए जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की।' बिग बी ने इसके साथ ब्लॉग में 77वें जन्मदिन के मौके पर जलसा के बाहर पहुंचे फैन्स की तस्वीरें भी शेयर की थीं। कुछ में वे पोती आराध्या के साथ नजर आ रहे थे।

तब लिवर की समस्या की खबर आई थी

अक्टूबर में जब अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब सोशल मीडिया पर ऐसी खबर वायरल हुई थी कि वे लिवर की समस्या से जूझ रहे हैं। तीन दिन बाद उनके अस्पताल से लौटने का वीडियो भी वायरल हुआ था। कार में वे बेटे अभिषेक के साथ नजर आ रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बिग बी ने इसके साथ ब्लॉग में 77वें जन्मदिन के मौके पर जलसा के बाहर पहुंचे फैन्स की तस्वीरें भी शेयर की थीं। -फाइल फोटो

https://ift.tt/2ZTlLq4
पिछले अक्टूबर लिवर ट्रीटमेंट के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ बच्चन, खबरों को बताया गया था अफवाह

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। उन्हें शनिवार रात मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले भी 15 अक्टूबर को बिग बी को इसी अस्पताल में लिवर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती करवाया गया था। हालांकि बाद में कई लोगों ने इस खबर को अफवाह बताया था। इस खबर को अफवाह बताने वालों में उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत भी शामिल थे।

अक्टूबर में नानावटी अस्पताल के गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. जयंत बर्वे ने उनका इलाज किया था। अमिताभ के बीमार होने की खबर को पूरी तरह गुप्त रखा गया था, लेकिन अस्पताल के कुछ लोगों ने इस खबर को लीक कर दिया। यह भी दावा किया जा रहा था कि अमिताभ रुटीन चैकअप के लिए गए थे।

मेकअप आर्टिस्ट ने बताया था खबरों को अफवाह

एडमिट होने की खबरों में बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने कहा कि बच्चन साहब रेगुलर चेकअप के लिए जाते रहते हैं। उन्होंने अक्टूबर में आई खबरों को गैरजिम्मेदाराना बताया था। फिलहाल अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर भी दीपक ने इसे रूटीन चेकअप का ही नाम दिया है हालांकि इस बार खुद बिग बी ने खबरों को कन्फर्मेशन दिया है।

केबीसी 11 की रुक गई थी शूटिंग

पिछले साल अमिताभ बच्चन के अस्पताल में एडमिट होने के बाद से ही केबीसी की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी। इन दिनों भी बिग बी घर से ही केबीसी 12 के प्रोमो शूट कर रहे थे। फिलहाल उन्होंने घर से बाहर कोई शूटिंग नहीं की है।

25 प्रतिशत लिवर पर जीवित हैं बिग बी

गौरतलब है कि 'कुली' के सेट पर हुए हादसे के बाद से अमिताभ बच्‍चन को लिवर की प्रॉब्‍लम है। उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है। वे सिर्फ 25 फीसदी लिवर पर जीवित हैं। दरअसल, हादसे के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जब बिग बी की हालत नाजुक बनी हुई थी, तब उनके लिए करीब 200 डोनर्स से 60 बोतल ब्लड इकट‌्ठा किया गया था। इस दौरान एक लापरवाही भी हुई। बिग बी को हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून भी चढ़ा दिया गया। इसकी वजह से उनके शरीर में संक्रमण फैला, जो लिवर सिरोसिस का कारण बना।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Last October, Amitabh Bachchan was admitted to Nanavati Hospital for liver treatment, news was told rumor

https://ift.tt/3j3in50
कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना

अमिताभ बच्चन का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 76 साल के बिग बी ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी। इसके बाद उनके दोस्त, कलीग्स और चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्वीट में लिखा, "हम सभी प्रार्थना करते हैं कि आप तेजी से स्वस्थ हों। गेट वेल सून अमिताभ बच्चन जी।"

एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी बिग बी जल्दी रिकवरी की दुआ मांगी।

##

प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने लिखा- गेट वेल सून अमितजी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan tested Positive For COVID-19, Fans And Colleagues Are Praying For Fast Recovery

https://ift.tt/3j3fPDY
कभी कंगना पर गंभीर आरोप लगाते थे उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन, अब तारीफ में बोले- उन्होंने बहुत कुछ सहा है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और फेवरेटिज्म जैसे विषयों पर बहस छिड़ी हुई है। इस बहस ने बॉलीवुड के ऐसे सेलेब्स को भी एक कर दिया है, जो कभी एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे। मसलन, शेखर सुमन के बेटे और अभिनेता अध्ययन सुमन को ही ले लीजिए।

एक वक्त था, जब अध्ययन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना रनोट पर गंभीर आरोप लगाया करते थे। लेकिन आज जब नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी तो वे न केवल कंगना के पक्ष में बोल रहे हैं। बल्कि उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

'मैं कंगना रनोट का बहुत सम्मान करता हूं'

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में अध्ययन ने कहा- लोग मेरे बारे में कहते हैं कि मैं अपनी एक्स के खिलाफ गलत बातें करता हूं। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं कंगना रनोट का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने बहुत कुछ सहा है।

आज वे जहां हैं, वह इज्जत और शोहरत पाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वे एक परफेक्ट उदाहरण हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के बड़े लोगों से लड़ाई लड़ी और अपना नाम बनाया। उन्हें सलाम है।

2018 में कंगना पर लगाए थे गंभीर आरोप

अध्ययन सुमन और कंगना रनोट ने फिल्म 'राज : द मिस्ट्री कंटिन्यू' (2009) में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और सालभर के अंदर ही उनका ब्रेकअप हो गया।

2018 में जब बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन छाया हुआ था, तब अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कंगना रिलेशनशिप के दौरान उन्हें गालियां देती थीं और पीटती थीं। उन्होंने कंगना पर सैंडल फेंककर मारने तक का आरोप लगाया था।

नेपोटिज्म पर लगातार लड़ाई लड़ रहीं कंगना

कंगना लगातार बॉलीवुड में मौजूद नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म के खिलाफ बोलती आ रही हैं। 2017 में जब वे 'कॉफी विद करन' में पहुंची थीं, तब करन जौहर को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। बीती 14 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की, तब भी कंगना ने साफतौर पर कहा कि अभिनेता ने नेपोटिज्म से हारकर यह कदम उठाया है।

पिछले दिनों शेखर सुमन ने भी बॉलीवुड में नेपोटिज्म और खेमेबाजी की बात स्वीकार की थी और कहा था कि उनका बेटा अध्ययन भी इसका विक्टिम रह चुका है। खुद अध्ययन भी यह स्वीकार कर चुके है कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हें 14 फिल्मों से हटाया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अध्ययन और कंगना ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'राज : द मिस्ट्री कंटिन्यू' में साथ काम किया था। इसी दौरान वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।

https://ift.tt/3iPUmhv
धर्मेंद्र के साथ फोटो शेयर कर बोले-'मुझे खुशी है कि पर्दे के पीछे क्या होता है, इस पर अब खुलकर बहस हो रही है'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभय देओल सोशल मीडिया पर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर नेपोटिज्म को लेकर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। अभय देओल परिवार से ताल्लुक रखते हैं।वह धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल के बेटे हैं। उन्हें धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए अपने प्रोडक्शन हाउस विजेता फिल्म्स के अंतर्गत 2005 में सोचा न था बनाई थी।

अभय ने की धर्मेंद्र की तारीफ:अभय ने धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे अंकल, जिन्हें मैं प्यार से डैड कहता हूं। एक आउटसाइडर थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया। मुझे खुशी है कि पर्दे के पीछे क्या होता है इसपर अबखुलकर बहस हो रही है। नेपोटिज्म बस इसका एक छोटा सा हिस्सा है। मैंने अपने परिवार के साथ केवल एक फिल्म की, मेरी पहली फिल्म, मैं आभारी हूं कि मुझे ये सौभाग्य मिला। मैं अपने करियर का रास्ता बनाने के लिए काफी आगे तक आया, डैड ने हमेशा प्रोत्साहित किया। मेरे लिए वह प्रेरणा थे।'

नेपोटिज्म हर जगह: अभय ने आगे लिखा, 'नेपोटिज्म हमारी संस्कृति में हर जगह है, चाहे वह राजनीति हो, बिजनेस हो या फिल्म। मैं इसके बारे में अच्छी तरह से जानता था और इसने मुझे अपने पूरे करियर में नए निर्देशकों और निर्माताओं के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। इस तरह मैं ऐसी फिल्में करने में सक्षम हो गया, जिन्हें "Out of the box" माना जाता था। मुझे खुशी है कि उन फिल्मों में से कुछ को जबरदस्त सफलता मिली और उन फिल्मों के कलाकार भी सफल रहे।'

अभय ने आगे कहा- 'नेपोटिज्म हर देश में है, भारत में नेपोटिज्म ने एक और आयाम लिया है। जाति दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में यहां बड़ा रोल प्ले करती है। आखिरकार, ये "जाति" है जो ये तय करती है कि एक बेटा अपने पिता के काम को आगे चलाता है, जबकि बेटी से शादी करके, एक हाउस वाइफ होने की उम्मीद की जाती है।'

'हमें बदलाव की जरूरत': अभय आगे बोले,'अगर हम बदलाव के लिए सच में गंभीर हैं तो बाकी आयामों को छोड़कर हमें सिर्फ एक आयाम या एक इंडस्ट्री पर ही फोकस नहीं रखना होगा। ऐसा करने से हमारी कोशिश अधूरी मानी जाएगी। हमें सांस्कृतिक बदलाव चाहिए।

आखिर हमारे फिल्म निर्माता, राजनेता और व्यापारी कहां से आते हैं? वे सभी लोगों की तरह ही हैं। वे उसी सिस्टम के अंदर बड़े होते हैं जैसे हर कोई। वे अपनी संस्कृति की परछाई हैं। प्रतिभा हर जगह चमकने का मौका चाहती है। जैसा कि कुछ हफ्तों में हमने पाया है कि कई सारे रास्ते हैं जिससे एक आर्टिस्ट या तो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता है या फिर उसे खींच कर नीचे गिरा दिया जाता है। '

अभय आगे कहते हैं- 'मुझे खुशी है कि आज कई एक्टर सामने आ रहे हैं और अपने अनुभवों के बारे में बोल रहे हैं। मैं सालों से अपने आपको लेकर आवाज उठाता आ रहा हूं, लेकिन एक आवाज के रूप में मैं अकेले केवल इतना ही कर सकता था। जो इंसान बोलता है उसे बदनाम करना आसान है। और मुझे मैं समय-समय पर ये मिलता है। लेकिन एक ग्रुप के रूप में ये मुश्किल हो जाता है। शायद ये हमारा टर्निंग मोमेंट है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Abhay Deol talks about privilege: ‘Nepotism is prevalent everywhere in our culture

https://ift.tt/2Oekp3X
Why ‘X-Men’ Shames Glitzy Successors
https://ift.tt/38MCP5e