विवेक ओबेरॉय की प्रोडक्शन डेब्यू फिल्म 'इति' का म्यूजिक कम्पोज करेंगे राजेश रोशन, लम्बे समय बाद कर रहे हैं वापसी

विवेक ओबेरॉय फिल्म इति से प्रोडक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इसी फिल्म से राजेश रोशन करीब 3 साल बाद म्यूजिक इंडस्ट्री को फिर अपने सुरों से सजाने वाले हैं। राजेश ने काबिल के बाद किसी फिल्म में संगीत नहीं दिया है। इति की कहानी और डायरेक्शन विशाल मिश्रा का है। पिछले साल विवादों में रहीं प्रेरणा वी अरोरा भी इस फिल्म से वापसी कर रही हैं।

राजेश ने कहा- फिल्म की कहानी पसंद आई

विवेक की टीम के साथ काम करने पर राजेश रोशन ने कहा-मैं इतने सारे मेहनती और उत्साही लोगों की टीम के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। इति का प्लॉट ही इसकी जान है, जिसे सुनने के बाद मुझे इससे जुड़ने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया। मुझे इसकी मिस्ट्री से जुड़ा हुआ संगीत बनाने का मौका मिल रहा है। राजेश ने पिछले कुछ सालों में काबिल, कृष, कोई मिल गया, कहो न प्यार है जैसी फिल्मों का म्यूजिक तैयार किया था। हालांकि ये सभी फिल्में राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनी थीं। काफी समय बाद वे किसी दूसरे प्रोडक्शन के लिए म्यूजिक देने वाले हैं।

##

नए चेहरे को देंगे मौका

बात विवेक की फिल्म इति - कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर की करें तो यह फिल्म सितंबर अक्टूबर से फ्लोर पर जाएगी। इसके मार्च 2021 तक रिलीज होने की संभावना है। फिल्म का प्रोडक्शन मंदिरा और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के बारे में बताते हुए विवेक ने इसमें एक नए कलाकार को कास्ट करने की बात कही थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rajesh Roshan to compose music for Vivek Oberoi's production debut film Iti

https://ift.tt/3gKfmnX
संजना सांघी बोलीं- डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे 13 की उम्र में स्कूल में देख रॉकस्टार के लिए कास्ट किया था

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस संजना सांघी ने संगीतकार एआर रहमान के सम्मान व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि रॉकस्टार के वक्त शुरू हुआ जादू अब भी बरकरार है।

अपने नोट में संजना ने लिखा, '13 साल की उम्र में मुकेश ने मुझे दिल्ली के मेरे स्कूल में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा और खुद ही आकर मुझसे ऑडिशन देने के बारे में पूछा। और इसके बाद मुझे फिल्म रॉकस्टार में 'मैंडी' के रूप में कास्ट कर लिया। रॉकस्टार के दौरान कई जादुई चीजें घटित हुईं, लेकिन एक सबसे बड़ा जादू एआर रहमान सर का संगीत था।'

ऐसा सपना जिसे मैंने देखने की हिम्मत तक नहीं की

'अगर आपने मुझसे कहा होता कि 10 साल बाद वो मुझे मेरी डेब्यू फिल्म 'दिल बेचारा' में प्रमुख अभिनेत्री के रूप में अपने संगीत और बैकग्राउंड म्यूजक के साथ आशीर्वाद देंगे, जो कि मेरे पसंदीदा उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित होगी, और मुकेश मुझे निर्देशित करेंगे? तब भी ये एक ऐसा सपना नहीं बन पाता जिसे मैं कभी देखने की हिम्मत कर पाती।'

'आपके इस निरंतर आशीर्वाद के लिए एआर रहमान सर आपका धन्यवाद, यह बहुत सम्मान की बात है।'

अब भी मुझे यकीन नहीं होता है

आगे संजना ने लिखा,'दो साल पहले जब मैंने आपकी धुनों पर पहली बार परफॉर्म किया था, तब से अबतक मैं लाखों बार खुद को चिमटी काट चुकी हूं, लेकिन अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ये मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात ये है कि मैं आपके सामने दिल बेचारा का पूरा म्यूजिक एल्बम प्रस्तुत कर रही हूं। जिसके गाने के बोल जीनियस अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।'

इससे पहले शेयर किया था फिल्म का टाइटल ट्रैक

##

एक दिन पहले शेयर की थी शूटिंग के पहले दिन से जुड़ी यादें

एक दिन पहले गुरुवार कोसंजना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। इस दिन के बाद मेरी जिंदगी एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।'

'कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।' संजना की यह डेब्यूफिल्म है। फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे।

##

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टारपर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjana Sanghi says Dil Bechara director Mukesh Chhabra first spotted her in a school play at the age of 13, expressed her admiration for composer AR Rahman

https://ift.tt/3ekoRZs
Hanks’ ‘Greyhound’ Misses the Military Mark
https://ift.tt/38GwpES
ckpatel1982.blogspot.com
Hanks’ ‘Greyhound’ Misses the Military Mark
ketu1982.blogspot.com
दीपिका ने बचपन के दो फोटो शेयर किए, लिखा- खुद को याद दिलाते रहना चाहिए कि आपकी यात्रा कहां से शुरू हुई थी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फ्लेशबैक फ्राइडे के तहत अपने बचपन के दो फोटो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिनमें वे अपनी स्कूली दोस्तों के साथ बस और ट्रेन में दिखाई दीं। इन फोटोज के साथ उन्होंने बताया कि इंसान को कभी नहीं भूलना चाहिए कि वो कहां से आया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर इन फोटोज के साथ दीपिका ने लिखा, 'वे कहते हैं आगे देखो... लेकिन कभी-कभी खुद को इस बारे में याद दिलाते रहना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और आप जहां हैं वहां तक पहुंचने की इस अविश्वसनीय यात्रा में किस-किस ने आपकी मदद की है...'

फोटो में बस और ट्रेन में दिखीं दीपिका

दीपिका ने जो फोटोज शेयर किए उनमें से पहले फोटो में वे बस की आखिरी सीट पर अपनी दोस्तों के साथ बैठी हुई हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा है और वो अपनी दाईं तरफ देख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे ट्रेन की अपर सीट के पास खड़ी दिख रही हैं। हालांकि इस फोटो में वे कोने में खड़ी नजर आ रही हैं।

इंस्टा स्टोरी पर लगाया फैन का बनाया आर्ट

इसके साथ ही दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन का बनाया आर्ट वर्क शेयर किया। जिसमें वे अपने पति रणवीर सिंह की बाहों में नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैन आर्ट फ्राइडे का नाम देते हुए शेयर किया।

पिछली पोस्ट में रणवीर को किया था विश

इससे पिछली पोस्ट दीपिका ने तीन दिन पहले शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'मेरे जीवन का प्रकाश, मेरे ब्रह्मांड का केंद्र, मैं तुम्हारे लिए बहुत सारे स्वास्थ्य और मन की शांति की कामना करती हूं। बाकी बातें मैं आपको व्यक्तिगत रूप से बताऊंगी। आई लव यू #हैपी बर्थडे।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दीपिका ने बचपन के दो फोटो शेयर कर लिखा कि हम कहीं भी पहुंच जाएं, लेकिन कभी कभी हमें खुद को ये बताते रहना चाहिए हमने शुरू कहां से किया था।

https://ift.tt/3fj0dJZ
मनोज बाजपेयी निभा सकते हैं गैंगस्टर का किरदार, करीब 15 करोड़ के बजट में फिल्म की तैयारी कर रहे प्रोड्यूसर संदीप कपूर

कानपुर बेस्ड गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया। नाटकीय ढंग से हुई दुबे की गिरफ्तारी और फिर एनकाउंटर के बाद बॉलीवुड को फिल्म की नई स्क्रिप्ट मिल गई है। प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने तो फिल्म का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने टाइटल तो नहीं बताया। लेकिन यह जरूर कहा कि लीड रोल के लिए मनोज बाजपेयी को अप्रोच किया गया है और इस फिल्म का बजट10-15 करोड़ रुपए तक जाएगा।

'जुगाड़' और 'अनारकली ऑफ आरा' जैसी फिल्में बना चुके संदीप ने दैनिक भास्कर से बातचीत में फिल्म की प्लानिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी से उनकी बात हुई थी। अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन बातचीत जारी है।

'डर है कहीं कोई और फिल्म का ऐलान न कर दे'

संदीप के मुताबिक, उन्हें डर है कि कहीं कोई और इस टॉपिक पर फिल्म की घोषणा न कर दे। वे कहते हैं- अभी डायरेक्टर ढूंढेंगे। उम्मीद करता हूं कि कोई बड़ा प्रोड्यूसर ऐलान न कर दे। मैं तो छोटा प्रोड्यूसर हूं। मनोज जी भी कह रहे हैं कि प्रायोरिटी पर यह फिल्म करनी चाहिए। अभी स्टोरी पर बैठेंगे। इस बीच किसी बड़े बैनर ने घोषणा कर दी तो फिर सबकुछ ऊपर वाले के हाथ में होगा।

टाइटल पर बात करना जल्दबाजी होगा

जब संदीप से पूछा गया कि फिल्म का टाइटल क्या रख रहे हैं तो उन्होंने कहा- अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगा। तीन-चार टाइटल दिमाग में हैं, जिन्हें आज या कल में रजिस्टर करा लूंगा।

डायरेक्टर पर अभी विचार कर रहे

बकौल संदीप- अभी किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है। हम सभी ऑप्शंस पर विचार करेंगे। तीन-चार डायरेक्टर्स को अप्रोच करेंगे।" संदीप के मुताबिक, इस लिस्ट में तिग्मांशु धूलिया और शाद अली शामिल हैं। हालांकि, अभी अंतिम सहमति बननी बाकी है।

दो-तीन महीने कहानी पर रिसर्च होगी

संदीप कहते हैं कि पहले तो पूरी कहानी पर दो-तीन महीने की रिसर्च होगी। बतौर प्रोड्यूसर वे जल्द से जल्द काम पर लग जाएंगे। यह कोई वेबसीरीज नहीं होगी। हार्डकोर फिल्म होगी। उनके मुताबिक, मनोज इस रोल के साथ जस्टिस करेंगे। इसकी बड़ी वजह उनका यूपी और बिहार का बैकग्राउंड है।

संदीप की मानें तो मनोज उनके बहुत पुराने दोस्त हैं और वे उन्हें इस फिल्म के लिए जबर्दस्ती भी हां करा सकते हैं। वे कहते हैं- मनोज ने ही कहा था कि यह सिनेमैटोग्राफिकली बहुत अच्छा सब्जेक्ट है।

मनोज बाजपेयी का ऑडियो व्हाट्सऐप पर सर्कुलेट

इस बीच मनोज ने ट्विटर पर खबर को गलत बताया। जबकि शुक्रवार को दिनभर व्हाट्सऐप पर उनका एक ऑडियो सर्कुलेट होता रहा, जिसमें वे कह रहे हैं- अगर किरदार व स्क्रिप्ट ढंग से लिखी जाए तो कोई भी रियल लाइफ कैरेक्टर करने में मजा आता है। जिस शख्स को लेकर बात की जा रही है, उनकी जिंदगी भी बड़ी नाटकीय रही है। इसे पर्दे पर लाना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संदीप कपूर और मनोज बाजपेयी। दोनों काफी पुराने दोस्त हैं।

https://ift.tt/2ZZ1HCH
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को मिलने लगे फिल्मों के ऑफर, करन जौहर कर सकते हैं लॉन्च

लॉकडाउन के बाद से ही महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसी बीच बिग बी अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीरेंचर्चा में आने के बाद ही अब खबरें हैं कि 19 साल के अगस्त्य को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं जिससे वो जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें लॉन्च करने वालों में करन जौहर का नाम भी सामने आ रहा है।

हाल ही में आई मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार श्वेता नंदा के छोटे बेटे अगस्त्य को कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। वो हमेशा से ही एक्टिंग करने में दिलचस्पी रखते हैं इसीलिए जल्द ही उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ ये भी खबरें हैं कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा उन्हें लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इन खबरों में अभी किसी ने भी कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

करण जौहर के साथ पार्टी में आए नजर

हाल ही में नीतू सिंह के घर में उनके जन्मदिन की छोटी सी पार्टी रखी गई थी। ऋषि कपूर की बहन रीतू नंदा अगस्त्य की दादी थीं,ऐसे में दोनों परिवार का करीबी रिश्ता है। इस पार्टी में रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर अगस्त्य औरकरण जौहर भी मौजूद थे। इस पार्टी की तस्वीरें भी काफी चर्चा में थीं वहीं लोगों का मानना है कि पार्टी के बीच ही करन ने उन्हें फिल्म ऑफर की है।

अमिताभ से करवाते हैं कसरत

मई में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने नाती अगस्त्य के साथ हैवी वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इसकी मिरर सेल्फी शेयर करते हुए बिग बी ने अगस्त्य को अपनी इसंपिरेशन बताया था। तस्वीर सामने आते ही अगस्त्य चर्चा में थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan's grandson Agastya Nanda started receiving film offers, Karan Johar can launch

https://ift.tt/2Oc1FlF
सुब्रमण्यम स्वामी ने एडवोकेट ईशकरण से तथ्यों की जांच करने को कहा, बोले- संविधान की धाराएं तलाशी जा रहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके फैन्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। भाजपा सांसद रूपा गांगुली और अभिनेता शेखर सुमन भी इस बावत आवाज उठा चुके हैं। अब इस मामले में भाजपा से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने दखल दिया है।

स्वामी ने एडवोकेट, इकोनॉमिस्ट और पॉलिटिकल एनालिस्ट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले में तथ्यों कीजांच करने को कहा है। ताकि वे यह समझ सकें कि केस सीबीआई जांच के लायक है या नहीं।

फिलहाल संविधान की धाराएं खंगाल रहे ईशकरण

स्वामी की मानें तो ईशकरण फिलहाल यह देख रहे हैं कि इस मामले में संविधान की कौन-सी धाराएं लागू होती हैं। उन्होंने लिखा है- फिलहाल ईशकरण यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस मामले में आर्टिकल 21 के साथ-साथ आईपीसी के सेक्शन 306 या 308 लागू होते हैं। या तो पुलिस के वर्जन को स्वीकार कर लिया जाए, जिसके मुताबिक यह एक आत्महत्या थ, या फिर एक्टर को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया?

जब एक फैन ने स्वामी से पूछा कि केस में सेक्शन 302 का एंगल क्यों नहीं देखा जा रहा? तो स्वामी ने रिप्लाई में लिखा कि ट्रायल के दौरान यह 302 में बदल जाएगा। स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है- इसकी शुरुआत आत्महत्या मानकर की जाएगी और सीबीआई जांच में सबूत सामने आने के बाद चार्ज शीट में यह मर्डर का चार्ज बन जाएगा।

रूपा गांगुली ने ईशकरण का शुक्रिया अदा किया

सुशांत मामले में दखल देने के लिए रूपा गांगुली ने ईशकरण का शुक्रिया अदा किया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- शुक्रिया सर। आपके जैसे इकोनॉमिस्ट और सीनियर पॉलिटिशियन द्वारा किया गया दखल सत्य की खोज की दिशा में आशा और साहस लाएगा।

भंडारी ने रूपा को जवाब देते हुए लिखा है- शुक्रिया रूपा। आप मजबूती के साथ सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रही हैं। मैं सच पता करने और अगला कदम उठाने के लिए सभी कागजात और सबूत खंगाल रहा हूं।

इसके साथ ही ईशकरण ने सोशल मीडिया यूजर्स से भी केस से जुड़ी जानकारी उन्हें मेल करने को कहा है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि सिर्फ सही जानकारी ही भेजी जाए, ताकि मामले को जल्दी से जल्दी समझा जा सके।

अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं

14 जून को सुशांत मुंबई स्थित अपने घर में सीलिंग फैन से लटके पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि अभिनेता की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से ही हुई थी। हालांकि, अभी तक सुसाइड के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मुंबई पुलिस पहले दिन से ही लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के दावों पर सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों की मानें तो इसमें उनसे 30 सवाल पूछे गए थे। भंसाली ने कहा कि सुशांत को उन्होंने रिप्लेस नहीं किया था, बल्कि वे खुद फिल्में छोड़कर गए थे।

फिल्ममेकर शेखर कपूर अपना स्टेटमेंट पुलिस को मेल कर चुके हैं। कंगना रनोट को भी बयान दर्ज कराने बुलाया जा सकता है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। फैन्स लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वाकई यह केस सीबीआई जांच के लायक है या नहीं।

https://ift.tt/2BWi5fp
डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, बताया- किस तरह फराह बिना फीस के कोरियोग्राफ करने के लिए तैयार हुई थीं

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया। ये एक डांस नंबर है, जिसमें सुशांत एक फंक्शन में अपने मूव्स दिखाकर ऑडियंस में बैठी फिल्म की हीरोइन संजना सांघी को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। इस गाने में आवाज और संगीत दोनों एआर रहमान का है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं। फराह कुंदर के कोरियोग्राफ किए इस गाने में सुशांत का डांसिंग टैलेंट भरपूर नजर आ रहा है।

फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए फराह के साथ इसे कोरियोग्राफ करने को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जब फराह को पता चला कि ये मेरी पहली फिल्म का टाइटल ट्रैक है, जिसे सुशांत पर फिल्माया जाएगा तो वो इसे बिना फीस लिए करने को तैयार हो गई थीं।

मुकेछ छाबड़ा और फराह खान कुंदर के बीच हुई बातचीत..

फोन की घंटी जा रही है...

फराहः हां मुकेश, बोल
मुकेशः दीदी, मैं सुशांत के साथ अपनी पहली फिल्म बना रहा हूं, ये फॉल्ट इन अवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है और मैं चाहता हूं कि आप इसमें एक गाने को कोरियोग्राफ करें।
फराहः ओके, मुझे गाना भेजो।
मुकेशः लेकिन दीदी आपकी फीस कितनी होगी?
फराहः मुकेश पहले गाना तो भेजो।
मुकेशः गाना भेज दिया है।
फराहः बाप रे! ये गाना तो सचमुच बहुत अच्छा है मुकेश। चलो इस पूरे गाने को एक ही टेक में करते हैं, ये सुशांत है, वो इसे अच्छे से खींच लेगा।
मुकेशः लेकिन दीदी आप कितना पैसा लेंगीं?
फराहः तू पागल है क्या मुकेश? ये तुम्हारी पहली फिल्म है, ये मेरी तरफ से तुम्हें आशीर्वाद है। तू भाई है मेरा, चुप रहो और अपने प्रोड्यूसर्स से कह दो कि मैं इसे तुम्हारे और सुशांत के लिए कर रही हूं।
मुकेश: क्यायायायाया... थैंक यू दीदी, लव यू।
फराह: चल लव यू, बाय, मैं काम कर रही हूं।

और ठीक इसी तरह बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर ने #दिल बेचारा के टाइटल ट्रैक के लिए हां कहते हुए उसे संभव बनाया। आपके सामने प्रस्तुत है सुशांत और संगीतज्ञ एआर रहमान का जादू और अमिताभ भट्टाचार्य के अद्भुत शब्द। आपकी प्रतिक्रियाओं के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

फराह ने इस गाने का हिस्सा बनाने के लिए डायरेक्टर को शुक्रिया कहा

फराह खान कुंदर ने भी इस गाने से जुड़ी एक पोस्ट करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने इस गाने को एक टेक में कर लिया था। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा,'ये गाना विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है, क्योंकि ये पहला मौका था जब मैं सुशांत के लिए कोरियोग्राफ कर रही थी... हम लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन कभी साथ काम नहीं किया था... साथ ही मैंने मुकेश छाबड़ा से भी वादा किया था कि जब वो अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे तो मैं उसके लिए एक गाना उसके लिए करूंगी...

आगे उन्होंने लिखा,'मैं चाहती थी कि इस गाने को एक शॉट सॉन्ग के रूप में किया जाए... क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे बिल्कुल अच्छे से करने में सक्षम होंगे... मुझे याद है सुशांत एक बार एक रियलिटी डांस शो में आए थे, जिसे मैं सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जज कर रही थी और सिर्फ वही एक मौका था जब उस शो के प्रतियोगियों की तुलना में सेलिब्रिटी गेस्ट ने बेहतर डांस किया था... हमने एक पूरे दिन रिहर्सल की थी और फिर आधे दिन में शूट को खत्म कर लिया था।'

'इस काम के बदले में बतौर उपहार सुशांत ने मुझसे मेरे घर के खाने की फरमाइश की थी, जो मैं उनके लिए लेकर गई भी थी। मैंने उनके गाने को देखा और जो कुछ मुझे दिख रहा है कि वो कितने खुश और कितने जीवन से भरे लग रहे हैं इसमें। हां यह गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है। इस यात्रा में मुझे शामिल करने के लिए मुकेश छाबड़ा आपका धन्यवाद।'

##

दिल बेचारा का टाइटल सॉन्ग

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को रिलीज हो गया। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के मुताबिक यह सुशांत सिंह राजपूत के करियर का आखिरी गाना है।

https://ift.tt/2W6epyt
'सिंघम', 'रईस' से लेकर 'शागिर्द' तक, इन 10 फिल्मों में दिखाई गई विकास दुबे के एनकाउंटर जैसी घटनाएं  

आठ पुलिसवालो का हत्यारा और गैंगस्टर विकास दुबे आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। खबर सामने आते ही लोगों ने रोहित शेट्टी को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है क्योंकि इससे मिलती-जुलती कहानी रोहित पहले ही अपनी फिल्म सिंघम में दिखा चुके हैं। सिर्फ सिंघम ही नहीं बल्कि अब तक बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिसमें पुलिसवालों ने हिरासत से भाग रहे आरोपी का एनकाउंटर किया है।

बाटला हाउस- साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दो संदिग्ध आतंकवादियों के एनकाउंटर की कहानी दिखाई गई है जो असल में 19 सितम्बर 2008 को हुआ था।

शूटआउट एट वडाला- ये फिल्म गैंगस्टर मान्या सुर्वे की कहानी पर आधारित है जिसका किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मुंबई पुलिस ने मान्या सुर्वे को एनकाउंटर में ढेर किया था। इसमें अनिल कपूर, कंगना रनोट, जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, मनोज बाजपेयी और सोनू सूद ने अहम किरदार निभाए थे। ये असल एनकाउंटर डॉ अम्बेडकर कॉलेज, वडाला में 11 जनवरी साल 1982 में हुआ था।

शूटआउट एट लोखंडवाला- ये फिल्म मुंबई के लोखंडवाला इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित कहानी है। ये एनकाउंटर 16 नवम्बर को हुआ था जिसमें कई गैंगस्टर एक कॉम्प्लैक्स में छिप गए थे। लगभग 400 की पुलिस फोर्स ने मुठभेड़ कर इन आरोपियों को ढेर किया था। इस कहानी को साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में दर्शाया गया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर, रोहित रॉय जैसे कई कलाकार थे।

अब तक 56- इस फिल्म में पुलिस वालों ने 56 अपराधियों का एनकाउंटर किया था जिसमें नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधू अशाके का किरदार निभाया था। फिल्म को साल 2004 में रिलीज किया गया था जिसमें एक भी गाना नहीं था।

आनः मैन एट वर्क- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शत्रुघ्न सिन्हा, इरफान खान, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन और लारा दत्ता स्टारर फिल्म आन एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है। इस फिल्म में सुनील ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अप्पा कदम नायक का किरदार निभाया है। फिल्म को साल 2004 में रिलीज किया गया था।

सिंघम- साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम एक डीसीपी बाजीराव सिंघम की कहानी है। इस फिल्म में एक इमानदार पुलिस अफसर ने करप्शन के चलते सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पूरी पुलिस फोर्स करप्ट आरोपी को पकड़कर होशियारी से उनका एनकाउंटर करते हैं।

सिंघम रिटर्न- रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम रिटर्न में पुलिस और आरोपियों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में मशहूर बाबाजी के एनकाउंटर की कहानी दिखाई गई है। बाबाजी की लोकप्रियता होने के चलते लोगों में उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी आक्रोश होता है जिसके चलते पुलिस एनकाउंटर को एक एक्सीडेंट की तरह दर्शाती है। फिल्म को 2014 में रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे।

सिम्बा- रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह ने भ्रष्ट पुलिस अफसर भलेराव उर्फ सिम्बा का किरदार निभाया है। कहानी में मोड़ तब आता है जब भलेराव की मुंह बोली बहन का रेप और मर्डर हो जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भलेराव गुंडो से मिले होने के बावजूद चालाकी से एनकाउंटर को मुठभेड़ दिखाते हुए उनको मारता है। फिल्म को साल 2018 में रिलीज किया गया था।

जॉली एलएलबी 2- फिल्म एक वकील अक्षय कुमार की कहानी पर आधारित है जो कोर्ट में महिला का केस लड़ रहा है। महिला के पति को शादी के तुरंत बाद पुलिस आतंकवादी बताकर हिरासत में ले लेती है। जिसके कुछ देर बाद खबर आती है कि मुठभेड़ में वो मारा गया। बाद में अक्षय कुमार ये साबित करते हैं कि पुलिस ने असल आतंकवादी को बचाने के लिए एक निर्दोष इंसान को आतंकवादी बताकर उसका एनकाउंटर कर दिया। फिल्म में अक्षय के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, सयानी गुप्ता, सौरभ शुक्ला ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी।

रईस- साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस शराब का अवैध व्यापार करने वाले शख्स रईस की कहानी है जिसका किरदार शाहरुख ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि पुलिस वालों को रईस को देखते ही गोली मारने का ऑर्डर मिलता है, जिसके बाद रईस चालाकी से मीडिया के सामने सरेंडर कर देता है। लेकिन बाद में पुलिस ऑफिसर मजूमदार उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी उसे सूनसान जगह ले जाकर गोली मार देता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Stories like Vikas Dubey's encounter shown in these films, from Singham, Raees to Shagird

https://ift.tt/2BVC9i1
ब्रीद: इनटू द शैडो से अभिषेक बच्चन ने किया डिजिटल डेब्यू, ऐश्वर्या ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'शाइन ऑन बेबी'

अभिषेक बच्चन ने ब्रीद: इनटू द शैडो से अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। वेबसीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो 10 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है। अभिषेक नेइंस्टाग्राम पर वेबसीरीज का लिंक शेयर करते हुए फैन्स से इसे देखने की गुजारिश की।

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन भी पति अभिषेक के डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिषेक को शुभकामनाएं दीं। ऐश्वर्या ने लिखा, “शाइन ऑन बेबी! ब्रीद।”अभिषेक ने ऐश्वर्या को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'लव यू, थैंक यू'।

##

सायकोलॉजिकल थ्रिलर है सीरीज: ब्रीद: इंटू द शैडो वेबसीरीज ब्रीद का दूसरा सीजन है। ब्रीद 2018 में आई थी जिसमें आर. माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध और नित्या मेनन भी नजर आएंगे।

सायकोलॉजिस्ट बने हैं अभिषेक: अभिषेक वेब सीरीज में सायकोलॉजिस्ट अविनाश सभरवाल की भूमिका निभा रहे हैं जिसकी बेटी सिया कई महीनों से मिसिंग है। अपनी बेटी को खोज निकालने के लिए अविनाश किसी भी हद तक जाने की हिम्मत रखता है। इस दौरान उसके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं, सीरीज में यही दिखाया गया है। सीरीज के डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। उन्होंने भवानी अय्यर, विक्रम तूली, अरशद सयैद के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है।

अभिषेक को कहानी लगी दमदार: एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए इस वेबसीरीज को चुनने की वजह बताई। उन्होंने कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो तुरंत हां कर दी। वह समय गया जब ऑडियंस हीरो को स्क्रीन पर नैतिक रूप से बिलकुल सही देखना चाहती थी और उन्हें लगता था कि हीरो में कोई खामी नहीं होनी चाहिए। आजकल के जमाने में खासकर यूथ को खामियों वाले किरदार ज्यादा पसंद आते हैं। मेरा किरदार भी अच्छे-बुरे का मिक्स है। इसलिए सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aishwarya Rai wishes Abhishek Bachchan good luck for Breathe Into The Shadows

https://ift.tt/3ehDHzS
मार्केट में आएगी 'मणिकर्णिका डॉल', कंगना की टीम ने फोटो शेयर कर लिखा- बच्चों के लिए स्वतंत्रता सेनानी उनके नए हीरो बनेंगे

कंगना रनोटकी टीम ने पिछले दिनोंउनकी 'मणिकर्णिका डॉल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह डॉल बेहद कम समय में ही बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है।कंगना की टीम ने साल 2019 में आई उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी'में उनके निभाए गए कैरेक्टर को लेकर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर शेयर की है, जो साड़ी और जेवर से सजी हुई है।

फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना की टीम ने लिखा है- मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद बन गई है।यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति और बहादुरी से प्रेरित होते हैं।

प्रोडक्शन हाउस का नाम भी यही रखा

'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी।जिसमें कंगनालीड रोल में थीं।इसी फिल्म के साथ कंगनाने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पारी शुरू की थी।मणिकर्णिका दर्शकों को खूब पसंद भी आई थी और हमेशा की तरह फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।इस फिल्म में झांसी की रानी की सहयोगी झलकारी बाई के रोल मेंअंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं।इस फिल्म के नाम पर ही कंगना ने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स कर लिया है।

सुशांत सिंह की मौत के बाद से चर्चा में

यूं तो कंगना हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका नाम सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड वर्सेस नेपोटिज्म की बहस में सबसे ऊपर है। दरअसल कंगना ने वीडियो जारी करसुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड की नेपोटिज्म गैंग को ठहराया था। जिसके बाद से यह बहस लगातार जारी है।

ये हैं कंगना की आने वाली फिल्में

कंगना इन दिनों फिल्मों की शूटिंग बंद होने के बाद मनाली में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी है। जिसमें वे लीड रोल निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अभी बंद है। इसके अलावा वे धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Team Kangana Ranaut shared photos of Manikarnika Doll said our heroes are new favorite of children

https://ift.tt/38TQLL3