‘Old Guard’ Teases Genre Flip But Can’t Make Good on Its Promise
ketu1982.blogspot.com
‘Old Guard’ Teases Genre Flip But Can’t Make Good on Its Promise
https://ift.tt/2Zbbpmp
वरुण धवन ने की लॉकडाउन के बाद से मुसीबत झेल रहे 200 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद, खातों में ट्रांसफर किए पैसे

भले ही वरुण धवन नेपोटिज्म पर चल रही बहस में शामिल किए जा रहे हैं, लेकिन उनका सोशल वर्क इससे प्रभावित नहीं हो रहा है। वरुण ने बॉलीवुड के 200 डांसर्स को सीधे उनके खातों में पैसा भेजकर इस मुश्किल दौर में उनकी मदद की है। इस बात का खुलासा कभी बैकग्राउंड डांसर रहे राज सुरानी ने किया। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर वरुण धवन के साथ फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

राज ने बताया - वरुण ने जरूरतमंदों की मदद की। इनमें से कईयों के साथ उन्होंने अपनी 3 डांस बेस्ड फिल्मों में काम किया है। वे उनके बारे में बहुत चिंतित थे कि ये लोग अपना जीवन कैसे चला रहे होंगे। उन्होंने डांसर्स की मदद करने का वादा किया था। ऐसे कई डांसर्स हैं जो लगातार अपने लैंडलॉर्ड से किराए को लेकर मुसीबतें झेल रहे हैं। कुछ पैरेंट्स की दवाओं को लेकर परेशान हैं। हम उन सबके आभारी हैं जो डांसर्स की मदद कर रहे हैं। भले ही शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन डांसर्स को अभी लम्बा इंतजार करना पड़ेगा।

##

कुली नंबर वन में आएंगे नजर

बात अगर वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन में नजर आएंगे जो थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म में गोविंदा पर पिक्चराइज किया गया गाना मैं तो रस्ते से जा रहा था भी रीक्रिएट किया जाएगा। गाने को बैंगलुरु में भेलपुरी के कई सारे स्टॉल्स के बीच शूट किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Varun Dhawan transfer money to in 200 Bollywood dancers in bank accounts

https://ift.tt/2BTlGuK
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने अपना बयान पुलिस को ईमेल से भेजा, कहा- वह टूट गया था और उसके साथ सौतेला बर्ताव हो रहा था

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्मेमकर शेखर कपूर को भी समन जारी करते हुए अपना बयान रिकॉर्ड कराने के लिए कहा था। हालांकि, उन्होंने खुद ना पेश होकर अपना जवाब ईमेल के जरिए विभाग को भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, अपने बयान में कपूर ने बताया कि फिल्म 'पानी' के बंद हो जाने की वजह से सुशांत को काफी सदमालगा था और वो टूटकर डिप्रेशन में चले गए थे।

शेखर के मुताबिक, इसे लेकर सुशांत काफी रोते थे, क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई साल दे दिए थे और कई बड़े ऑफर भी ठुकरा दिए थे। साथ ही इसके बाद जब उन्होंने यशराज फिल्म्स से अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया तो इंडस्ट्री में उनके साथ सौतेला व्यवहार होने लगा था। हालांकि, पुलिस अब भी चाहती है कि वे मुंबई आएं और पूछताछ में सहयोग कर अपना बयान दर्ज करवाए।

10 साल से अधूरा है पानी का प्रोजेक्ट

सूत्रों के मुताबिक, शेखर ने अपने बयान में बताया, 'पानी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था जो पिछले 10 सालों से अबतक अधूरा है और सुशांत के जाने के बाद शायद ही कोई उनकी जगह ले पाए। साल 2012-13 के दौर में 150 करोड़ की इस मेगा बजट फिल्म को बनाने के लिए यशराज फिल्म्स में आदित्य चोपड़ा और मेरी मुलाकात हुई थी और तय हुआ कि यशराज के बैनर तले साल 2014 से ये फिल्म बनेगी। इस फिल्म से हमें काफी उम्मीदें थीं।'

यशराज स्टूडियो में हुई थी पहली मुलाकात

शेखर ने अपने जवाब में लिखा, 'फिल्म की कास्ट को लेकर सुशांत से मेरी पहली मुलाकात यशराज के स्टूडियो में हुई थी। फिल्म को लेकर यशराज फिल्म्स ने प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू किया और लगभग तय था की 150 करोड़ की ये मेगा बजट फिल्म 3 से 4 साल में पूरी हो जाएगी। प्री-प्रोडक्शन में यशराज ने तकरीबन 5 से 7 करोड़ रुपए खर्च भी किए थे और सुशांत की डेट्स भी हमने ब्लॉक कर ली थीं।'

फिल्म को लेकर पूरी तरह जुट गए थे सुशांत

कपूर ने बताया कि पानी में सुशांत गोरा का किरदार निभाने वाले थे। उन्होंने लिखा, 'फिल्म में 'गोरा' के किरदार को लेकर सुशांत इतनी लगन से जुटा हुआ था कि वो उस रोल का एडिक्ट बन गया था। वर्कशॉप के दौरान भी उसकी एक्टिंग स्किल्स में उसका जुनून और पागलपन दिख जाता था। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी मीटिंग्स में भी वो मेरे और यशराज की टीम के साथ लगा रहता और बारीक से बारीक जानकारी को समझता था।'

'पानी के लिए उसने कई फिल्में भी छोड़ दी थीं'

शेखर ने कहा, 'फिल्म को लेकर हुई मुलाकातों के दौरान धीरे-धीरे हम काफी करीबी दोस्त बन गए और निजी जीवन की बातों के साथ-साथ क्वांटम फिजिक्स से लेकर हर तरह की बातें करने लगे। अपने रोल को लेकर वो हर छोटी-छोटी बातें पूछता था। उसने इस प्रोजेक्ट के लिए कई फिल्में भी छोड़ दी थीं।'

फिल्म के कंटेंट को लेकर मेरी और आदित्य की सोच अलग थी

'इन सब बातों के बीच फिल्म के कंटेंट को लेकर मेरी और निर्माता आदित्य चोपड़ा की सोच बिल्कुल अलग-अलग थी। आपस में हम एक-दूसरे से सहमत भी नहीं थे। 'पानी' शायद इसी वजह से नहीं बन पाई कि शायद मैं इस कहानी के किसी रूप या पक्ष में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता था।'

आखिरकार फिल्म बनाने का प्लान कैंसिल हो गया

'दो क्रिएटिव जब साथ बैठते हैं तो उनकी सोच अलग-अलग हो सकती है। मेरी और आदित्य चोपड़ा की सोच भी अलग-अलग थी। जिसके बाद मैं इस फिल्म को बनाने को लेकर यशराज प्रोडक्शन से अलग हो गया और तय हुआ कि फिल्म नहीं बनेगी।'

जब सुशांत को ये बात पता चली तो वो टूट गया

'फिल्म नहीं बनने की जानकारी जब सुशांत को पता चली तो वो टूट गया। इसकी वजह ये थी कि वो शायद मुझसे भी ज्यादा फिल्म में डूब चुका था। उस शाम को वो मेरे पास आया और मुझे पकड़कर मेरे कंधे पर सिर रखकर फूट-फूट कर रोने लगा।'

'उसे रोता देख मैं भी टूट जाता था और मैं भी रोने लगता था। फिल्म के बंद होने का सदमाउसे इतना ज्यादा लगा था कि वो डिप्रेशन में जाने लगा। मैंने उसे संभालने की कोशिश भी की और उसे समझाया कि ये किरदार वो पर्दे पर जिएगा और इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है, बस सही वक्त का इंतजार करे।'

पानी के लिए मैं अन्य निर्माताओं के पास भी गया

'यशराज फिल्म्स के हटने के बाद इस मेगा बजट फिल्म को बनाने के लिए मैंने कई अन्य प्रोडक्शन हाउस और लोगों से भी संपर्क किया था लेकिन कोई भी निर्माता सुशांत के साथ इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार नहीं हुआ।'

सुशांत के साथ कोई फिल्म बनाने को तैयार नहीं था

'दिक्कत ये थी कि या तो फिल्म का बजट परेशानी में डाल रहा था या फिर सुशांत को लेकर कोई इतना बड़ा चांस या रिस्क नहीं लेना चाहता था। वे लोग किसी बड़े स्टार के साथ इसे बनाने के लिए तैयार थे। और ये सारी बातें सुशांत को डिप्रेशन में डाल रही थीं। मैंने सोचा कि उसके साथ कोई दूसरी फिल्म बना लूं, लेकिन वो भी नहीं हो पाया।'

'वो खुद को उबार नहीं पा रहा था'

'पानी के नहीं बनने उसे डिप्रेशन हुआ जो उसकी प्रोफेशनल जिंदगी में भी परेशानी की वजह बन गया। क्योंकि वो एक एक्टर था जो इंडस्ट्री के बिजनेस को नहीं समझ पा रहा था। कुछ समय बाद मैंने भी भारत छोड़ दिया और लंदन चला गया लेकिन वो लगातार मेरे टच में रहा। हालांकि, मैं उससे 'पानी' को लेकर बातें नहीं करता था, क्योंकि वो इससे खुद को उबार नहीं पा रहा था।'

यशराज से अलग होते ही सौतेला बर्ताव शुरू हो गया

'कुछ समय बाद जब हम मिले तो तब तक सुशांत यशराज से अपना कॉन्ट्रेक्ट तोड़ चुका था। उसने मुझे बताया था कि किस तरह अब उसके साथ इंडस्ट्री में सौतेला बर्ताव हो रहा है और सुनियोजित तरीके से उसके हाथ अच्छी फिल्में नहीं लगने दी जा रही हैं। मैंने उसे आश्वस्त किया था कि वो बस काम करता रहे और अच्छी स्क्रिप्ट पर ध्यान दे। उसे उबरने का मौका जल्द मिलेगा।'

'मुझे पता था कि वो डिप्रेशन और उलझन में है'

कपूर ने बताया, 'पिछले 6-8 महीनों से मैं उसके संपर्क में नहीं था, लेकिन मुझे पता था कि वो डिप्रेशन और उलझन में है। हालांकि, मुझे उसके डीप डिप्रेशन में जाने की पूरी जानकारी नहीं थी और जब उसके आत्महत्या करने की जानकारी मिली तो मैं शॉक्ड रह गया।'

पुलिस कर रही शेखर के मुंबई आने का इंतजार

मुम्बई पुलिस के सूत्रों की मानें तो शेखर कपूर ने इन सबके अलावा कई और अहम जानकारियां भी अपने ईमेल में शेयर की हैं। हालांकि, उनके फैक्ट्स वेरिफाई किए जाने बाकी हैं, इसलिए उन्हें साझा नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि पुलिस चाहती है कि शेखर कपूर मुंबई आए और पूछताछ में सहयोग कर अपना बयान दर्ज करवाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर मेगा बजट मूवी 'पानी' बनाने वाले थे, लेकिन यशराज फिल्म्स के साथ सहमति नहीं बन पाने पर ये फिल्म बंद हो गई। इसी वजह से सुशांत डिप्रेशन में चले गए थे।

https://ift.tt/3iJKNAI
संजना को याद आया शूटिंग का पहला दिन, बोलीं-'मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही'

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सभी 24 जुलाई को फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत के साथशूटिंग केकुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।'

'कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।' संजना की यह डेब्यूफिल्म है। फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे।

मुकेश छाबड़ा भी यादों में खोए: संजना के अलावा उधर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी यादों में खो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 9 जुलाई, को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी! सब बदल गया।दिल बेचारा से मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।

##

मुकेश सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक थे। वह सुशांत की मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे। सुशांत की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था,'सुशांत मेरे लिए भाई जैसा था। जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

मुकेश ने आगे लिखा था, 'सुशांत इंट्रोवर्ट थे लेकिन वह बेहद होशियार और टैलेंटेड थे। इंडस्ट्री ने ऐसा रत्न खो दिया है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। मैं बेहद शॉक में हूं। अब तक यकीन नहीं कर पा रहा। हमारी कभी न खत्म होने वाली बातें हमेशा के लिए बंद हो गईं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम अब बेहतर जगह पर होगे मेरे भाई, तुम्हें हमेशा मिस करूंगा, लव यू। मेरा भाई।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dil Bechara Star Sanjana Sanghi Celebrates 2 Years Of First Shooting Day With Late Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/2O6rzXW
श्रीदेवी की फिल्म मॉम की रिलीज को तीन साल पूरे, बोनी कपूर बोले- 'समय कितनी जल्दी बीत जाता है'

श्रीदेवी कीफिल्म मॉम की रिलीज के तीन साल पूरे होने पर बोनी कपूर इमोशनल हो गए। बोनी ने फिल्म की तीसरी एनिवर्सरी पर ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी और पूरी टीम के काम को सराहा।

बोनी ने लिखा, 'समय कितनी जल्दी बीत जाता है। मॉम की रिलीज को तीन साल पूरे हो गए।इसे श्रीदेवी के नेशनल अवॉर्ड जीतने और पूरी कास्ट की बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए याद किया जाएगा।' बोनी ने ट्वीट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, सजल अली, अदनान सिद्दीकी और एआर रहमान को टैग किया।

मॉम के लिए श्रीदेवी को मिला था नेशनल अवॉर्ड:श्रीदेवी को मरणोपरांत फिल्म 'मॉम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्होंने फिल्म में ऐसी मां की भूमिका निभाई थी जो कि अपनी बेटी की रेप करके हत्या करने वाले को मौत के घाट उतारने से नहीं हिचकिचाती है। मॉम की रिलीज के वक्त श्रीदेवी के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए थे। बतौर मेन लीड मॉम ही उनकी अंतिम फिल्म साबित हुई थी। 21 दिसंबर 2018 को आई जीरो में उनका कैमियो नजर आया था।

फरवरी 2018 को हुआ था निधन: श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई में थीं। जहां 24 फरवरी को होटल रूम केबाथटब में डूबने से उनकीमृत्यु हो गई थी।

श्रीदेवी नेफिल्म इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक मेंवो मुकाम हासिल किया थाजो पहले कोई एक्ट्रेस हासिल नहीं कर पाई। इसलिए उन्हें पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है। श्रीदेवी को 2013 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Boney Kapoor remembers Sridevi on 3 years of Mom: ‘How time flies’

https://ift.tt/3ef5qRY
ग्ली अभिनेत्री नाया रिवेरा लापता
https://ift.tt/2O7A4Sq
ग्ली अभिनेत्री नाया रिवेरा लापता ग्ली अभिनेत्री नाया रिवेरा लापता
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर इमोशनल नोट लिखकर जगदीप को श्रद्धांजलि दी, बोले- पिछली रात हमने एक और रत्न खो दिया

वेटरन कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी गुरुवार सुबहअपने ब्लॉग के जरिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि जगदीप ने फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे जीवन में बहुत सी हंसी और खुशियांघोल दीं।बच्चन ने उनके साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए लिखा, 'कल रात हमने एक और बड़ारत्न खो दिया... जगदीप... असाधारण हास्य प्रतिभा के धनी अभिनेता का निधन... उन्होंने अपनी खुद की एक अनूठी व्यक्तिगत शैली तैयार की थी... और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला था... जिनमें से दर्शकों की यादों में प्रमुख रूप से शोले और शहंशाह बसी हुई है।'

एक विनम्र मानव, जिसे लाखों का प्यार मिला

उन्होंने बताया, 'अपनी बनाई एक फिल्म में उन्होंने मुझसे एक छोटी सी अतिथि भूमिका निभाने का अनुरोध भी किया था, जिसे मैंने निभाया था.... एक विनम्र मानव.... जिसे लाखों लोगों ने प्यार दिया... उनके लिए मेरी दुआएं... और प्रार्थनाएं...'

फिल्मों के लिए अपनाया था'जगदीप' नाम

अमिताभ ने बताया 'सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी... उनका असली नाम था, जगदीप को उन्होंने फिल्मी नाम के रूप में अपनाकर फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे चारों ओर बहुत सी हंसी और खुशियां घोल दीं।'

अनेकता में एकता की मिसाल दी

अमिताभ के मुताबिक, 'बतौर फिल्मी नाम जगदीप को अपनाना इतना सुंदर फैसला था, जिसने देश की अनेकताओं के बीच एकता का प्रदर्शन किया था। उस समय कई अन्य लोगों ने भी ऐसा ही किया था। प्रख्यात और प्रतिष्ठित दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, जयंत- अमजद खान के पिता और एक बड़े अभिनेता... और कई-कई अन्य भी...'

आखिरी में उन्होंने लिखा, 'एक-एक करके वे सभी चले गए... इंडस्ट्री को दीवाना बनाकर और उनके असीमित योगदान से वंचित करके।'

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जगदीप को श्रद्धांजलि दी।

बुधवार रात हुआ था निधन

इससे पहले बुधवार रात करीब 8.30 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित घर में जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी का निधन हुआ था। जिसके बाद गुरुवार दोपहर मुस्तफा बाजार मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। बताया जा रहा कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे।वे अभिनेता जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। उनकी मुस्कान नाम की एक बेटी भी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन ने जगदीप के साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था

https://ift.tt/3iNMc9g
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का पहला गाना 10 जुलाई को होगा रिलीज, इसी दिन 10 बजे रिवील होगा प्रभास 20 का फर्स्ट लुक-टाईटल

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का पहला गाना 10 जुलाई को रिलीज होने वाला है। डिज्नी हॉट स्टार मल्टीप्लैक्स के ऑफिशियल पेज पर रिलीज कन्फर्म की गई। इसके अलावा प्रभास 20 के नाम ट्रेंड कर रही प्रभास की फिल्म का फर्स्ट लुक और टाईटल भी कल यानी 10 जुलाई को रिवील किया जाएगा। प्रभास ने इंस्टाग्राम पेज पर इससे जुड़ी खबर अपडेट की है।

झलक में दिखा सुशांत का चुलबुलापन

दिल बेचारा का पहला गाना कल दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। सॉन्ग की एक झलक में सुशांत सिंह स्टेज पर स्पॉटलाइट के नीचे डांस करते दिख रहे हैं। यह गाना फिल्म का टाईटल ट्रैक है। फिल्म में सुशांत का नाम मैनी है। डेब्यूटेंट संजना सांघी किजी के रोल में होंगी। फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉट स्टार मल्टीप्लैक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है।

##

प्रभास की स्पेशल फिल्म

साल 2020 के लिए प्रभास की यह स्पेशल फिल्म है, जिसका टाईटल और फर्स्ट लुक 10 जुलाई को 10 बजे रिवील होगा। प्रभास ने भी इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रिपोर्ट्स के अनुसारफिल्म में प्रभास के साथ भाग्यश्री औरपूजा हेगड़े नजर आएंगी। डायरेक्शनराधाकृष्ण कुमार का है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में बन रही है। इसके पहले प्रभास ने साहो से बाॅलीवुड डेब्यू किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh rajput last film Dil Bechara first song will be released on July 10, Prabhas 20 first look title will also be revealed on same day

https://ift.tt/2O8AND5
'चक दे इंडिया' के 13 साल बाद शिमित अमीन के निर्देशन में शाहरुख खान की वापसी, 'जहाजी' हो सकता है अपकमिंग प्रोजेक्ट का टाइटल

आनंद एल राय की फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर लगातार अटकलें और कयासबाजी गर्म हैं। इस बीच 19 जनवरी को दैनिक भास्कर ने सबसे पहले बताया था कि वो दुनिया के सबसे बड़े पलायन पर फिल्म बनाने वाले हैं। मार्च से ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट की तैयारी चल रही थी मगर उस पर काम जरा अटका रहा। अब लॉकडाउन में स्क्रिप्ट आखिरकार तैयार कर ली गई। वह कहानी गिरमिटिया मजदूरों की है।

कैसी होगी जहाजी कहानी

गुलाम भारत में अंग्रेज बड़े पैमाने पर आम लोगों को बहला-फुसलाकर वेस्टइंडीज वर्सेस ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर ले गए थे। करारनामों पर दस्तखत करवा लिए थे। इसके चलते लोग भारत वापस ना पाए। पर उसके चलते वह टूटे नहीं। विदेशी सरजमीं को अपना वतन माना। वहीं अपनी अलग पहचान कायम की। शाहरुख भी अपनी अगली फिल्म में ऐसा ही किरदार निभाने वाले हैं।

शाहरुख खान के करीबी सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनप्ले और डायलॉग का काम पूरा हो चुका है। इसे डायरेक्ट करने के लिए शिमित अमीन के साथ बातचीत चल रही है। शिमित अमीन ने शाहरुख खान को उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक चक दे इंडिया दी थी। शाहरुख दरअसल अपनी इमेज बदलना चाहते हैं। वह फिर से चक दे इंडिया और स्वदेश के धीर, वीर, गंभीर नायक के तौर पर लोगों के सामने आना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने इस तरह की स्क्रिप्ट को चुना। अब एक संजीदा और सीरियस कहानियां डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर को बोर्ड पर लाने की तैयारी हो रही हैं।

मजेदार बात यह है कि शाहरुख पलायन पर एक और कहानी को इन दिनों देख रहे हैं जिसे कणिका ढिल्लों ने लिखा है। वह पंजाब से कनाडा जाने वाले लोगों की जिंदगी पर बेस्ड बताई जा रही है। इसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाले हैं। शाहरुख के करीबियों ने बताया कि दोनों स्क्रिप्ट में थोड़ी समानता है। दोनों की थीम एक जैसी है, लेकिन उनकी पृष्ठभूमि अलग-अलग है। राजकुमार हीरानी के साथ शाहरुख फीचर फिल्म बनाएंगे। शिमित अमीन के साथ जहाजी को वो वेब शो में कन्वर्ट कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स के साथ बेताल और बॉर्ड ऑफ ब्लड के बाद शाहरुख इसे भी ओटीटी पर रिलीज कर सकते हैं।

मौजूदा दिनों की बात करें तो जहाजी का काम जरा सा रोका गया है। रेड चिलीज की टीम की शिमित अमीन के साथ बातचीत आखिरी दौर में है। उनके द्वारा प्रोजेक्ट को साइन कर लेने के बाद इसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। शिमित के प्रोजेक्ट में आने के बाद कहानी में उनके हिसाब से भी कुछ बदलाव किए जाएंगे।

शाहरुख खान को मिल रहे हैं कई फिल्मों के ऑफर

शाहरुख को वेस्टइंडीज के क्रिकेटर एल्विन कालीचरण के ऊपर भी एक कहानी ऑफर की गई। उस पर वह विचार कर रहे हैं। एल्विन कालीचरण भी गिरमिटिया मजदूर की अगली जनरेशन से थे। उन्होंने 1975 में कैसे वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम एकत्र कर देश को पहला विश्वकप दिलवाया, कहानी उस पर बेस्ड है। इससे शाहरुख इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shahrukh Khan's comeback under the direction of Shimit Amin after 13 years of 'Chak De India', 'Jahaji' may be the title of the upcoming project

https://ift.tt/2W0UyB0
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, बोले- मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है.. गुजर जाएगा

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में कुछ पंक्तियों को पढ़ा और उम्मीद जताते हुए कहा कि कोविड-19 का ये दौर गुजर जाएगा। उन्होंने कहा कि माना मौत चेहरा बदलकर आई है और ये वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये भी गुजर जाएगा।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गुजर जाएगा, ये भी गुजर जाएगा...' वीडियो में हाथों से बनी उनकी कई पेंटिंग्स दिखाई दे रही हैं, जिन्हें जोड़कर ये वीडियो बनाया गया है।

अमिताभ ने वीडियो में बोलीं ये पंक्तियां

गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,

माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,

कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।

शेयर किया था यूनिक वीडियो

इससे पहले उन्होंने एक हेयर ऑइल के प्रमोशन का यूनिक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वे बड़े मजेदार अंदाज में 'सिर जो तेरा चकराए' गाने की धुन पर तेल की खूबियां बताते दिखे थे। इस वीडियो की खासियत ये थी कि इसकी सारी आवाजें शरीर के अंगों से निकाली गई थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'कोविड-19 के इस दौर में कई काम हैं जो आपने पहले कभी नहीं किए थे, लेकिन अब उन्हें अकेले करना पड़ता है। एकापेल्ला बेबी.. सभी आवाजें शरीर के अंगों से निकाली गई हैं...'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan shares video on Corona hope Guzar Jayega This too shall pass..

https://ift.tt/3gFGpRn
नेपोटिज्म बहस के बीच नीतू कपूर की पार्टी में दिखे करन जौहर, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सुना था वो बुरी तरह टूट गए हैं?

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से करन जौहर पर लगातार नेपोटिज्म का बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। बुधवार को करन के एक करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया कि वे ट्रोलिंग से बुरी तरह आहत हैं और बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं। लेकिन शाम को ही दोस्त का यह दावा झूठा साबित हो गया। करन को दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह की बर्थडे पार्टी में देखा गया। उनकी फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर ट्रोल कर रहे हैं।

नीतू ने शेयर की पार्टी की फोटो
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नीतू ने अपने बर्थडे पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसमें करन के अलावा, नीतू के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा समेत दूसरे फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "सबसे अमीर अच्छे रिश्तों वाले होते हैं। हम सभी को हमेशा अपने करीबियों से प्यार, सपोर्ट, शक्ति की जरूरत होती है। आज मैं खुद को सबसे ज्यादा अमीर महसूस कर रही हूं।" नीतू ने बुधवार को 62वां जन्मदिन मनाया है। 30 अप्रैल 2020 को पति ऋषि कपूर के निधन के बाद यह उनका पहला बर्थडे था।

सोशल मीडिया यूजर्स का करन पर निशाना

नीतू कपूर के बर्थडे पार्टी में करन की फोटो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "मैंने कहीं पढ़ा था कि करन जौहर बुरी तरह टूट गए हैं। लेकिन यहां तो वे एकदम ठीक दिख रहे हैं।"

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स का स्क्रीन शॉट।

एक अन्य यूजर ने करन को केजोमति की संज्ञा देते हुए लिखा है, "ड्रामा क्वीन में तबाही के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते।" वहीं, एक अन्य यूजर का कमेंट है, "और हमने सुना था कि करन जौहर बिल्ली-कुत्तों की तरह रो रहे हैं। दिखावे और पाखंड का क्या असहनीय लेवल है।"

यह था दोस्त का दावा

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में करन के करीबी दोस्त ने दावा किया था कि सुशांत की मौत के बाद से अपने खिलाफ जो नफरत देखने को मिली, उसने करन को बिखेर कर रख दिया है। करन से बात करने का अनुभव सुखद नहीं है। जब हम उन्हें कॉल करते हैं तो वे टूट जाते हैं। वे लगातर रो रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वे यह सब डिजर्व करते हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में करन जौहर (सबसे बाएं)।

https://ift.tt/3fqavbD