पेटीएम फर्स्ट गेम्स फैंटेसी भविष्यिाणी: England vs West Indies पहला टेस्ट मैच
Hollywood: स्वाभाविक जिंदगी में वापस नहीं जाना चाहते हैं पॉल वेलर
https://ift.tt/2ZJFwR4
Hollywood: स्वाभाविक जिंदगी में वापस नहीं जाना चाहते हैं पॉल वेलर Hollywood: स्वाभाविक जिंदगी में वापस नहीं जाना चाहते हैं पॉल वेलर
डिप्रेशन का खुलासा करने के बाद अब 'कसौटी' के पार्थ समथान ले सकते हैं करियर से ब्रेक, पर्सनल लाइफ से जुड़े विवादों से हैं परेशान

हाल ही में टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता पार्थ समथान ने अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था। अपनी एक पोस्ट में पार्थ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। वहीं अब अपने पोस्ट के बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। साथ ही सुनने में आ रहा है कि पार्थ अब अपने शो 'कसौटी जिंदगी के' से भी दूरी बना सकते हैं। जी हां, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में पार्थ अपने करियर का एक बड़ा फैसला ले सकते हैं।

निजी जिन्दगी की कुछ बातें उनकी प्रोफेशनल लाइफ में भी रुकावट बन रही हैं:

शो से जुड़े एक करीबी बताते हैं, "शो की शूटिंग शुरू हुए फिलहाल कुछ ही दिन हुए हैं हालांकि सेट पर पार्थ पहले जैसे ज्यादा उत्साहित नहीं रहते। कहीं-न-कहीं उनकी निजी जिन्दगी की कुछ बातें उनकी प्रोफेशनल लाइफ में भी रुकावट बन रही हैं। जब से प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अपनी पोस्ट में पार्थ और उनके रिलेशनशिप के बारे जिक्र किया हैं तबसे पार्थ परेशान हैं। जाहिर हैं पार्थ कभी नहीं चाहते थे कि उनकी सेक्शुएलिटी की बात इस तरह कोई जगजाहिर करे। ऐसे माहौल में वे काम पर भी ज्यादा फोकस नहीं कर पा रहे हैं। अपनी निजी जिन्दगी पर फोकस करने के लिए वे शो से ब्रेक ले सकते हैं और ये बात उन्होंने चैनल तक पहुंचा दी है।"

शो की स्टोरीलाइन में होगा बदलाव

सूत्र आगे बताते हैं, "शो के मेकर्स ने मिस्टर बजाज की ग्रैंड एंट्री प्लान की हैं। आने वाले दिनों में, शो की स्टोरीलाइन पूरी तरह से प्रेरणा (एरिका फर्नांडेस) और ऋषभ बजाज (करण पटेल) पर फोकस होंगी। ऐसे में मेकर एकता कपूर भी पार्थ को इस शो से एक छोटा ब्रेक देने के लिए मंजूर हो सकती हैं।" इस बात की पुष्टि के लिए हमने पार्थ से संपर्क करने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई बात नहीं की।

विकास गुप्ता ने पार्थ समथान को लेकर किया था खुलासा:

पार्थ समथान और विकास गुप्ता की बात करें तो कुछ हफ्ते पहले विकास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज के जरिए अपनी सेक्शुएलिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि वे बाइसेक्सुअल हैं और उन्हें इसपर गर्व हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की वे पार्थ समथान और प्रियंक शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों ने विकास को काफी ब्लैकमेल किया लेकिन अब वे नहीं सहेंगे। हालांकि पार्थ और प्रियंक की तरफ से अब तक विकास के इस पोस्ट पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं आए हैं।

लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन में थे पार्थ

कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर पार्थ समथान ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मैं अपने दोस्तों, फैंस और उन सभी प्यार करने वालों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने एक पॉजिटिव और अच्छा इंसान बनने में मेरी मदद की। आप सभी का बहुत शुक्रिया।" उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हां, लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और दुख के क्षणों का सामना करना पड़ा, लेकिन यही वो पल हैं जो हमें और मजबूत बनाते हैं और आगे बढ़ने में मदद करते हैं, ताकि एक दिन जब यह महामारी खत्म हो जाए तो हम फिर से इस दुनिया का सामना करने के लिए तैयार हों।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After revealing the depression, now parth samthan can take break from career, troubled by the controversies related to personal life

https://ift.tt/2VTY3ZO
पुलिस ने सुशांत की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए, एक्टर की एक्ट्रेस दोस्त से भी होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने उस बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं, जहां वे रहते थे। इन फुटेज की मदद से आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, पुलिस को एक्टर के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है।

सुशांत की एक्ट्रेस दोस्त से हो सकती है पूछताछ

केस में दूसरा बड़ा अपडेट है यह कि पुलिस सुशांत की एक एक्ट्रेस दोस्त को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सुशांत को लेकर छपी खबरों को लेकर कुछ पत्रकारों से पूछताछ की तो पता चला कि इनसे जुड़ी जानकारी एक एक्ट्रेस ने उन्हें दी थी।

अभी तक एक्ट्रेस को पुलिस ने थाने नहीं बुलाया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका बयान दर्ज किया जा सकता है। एक्ट्रेस खुद को सुशांत का दोस्त बताती है। सुशांत के अंतिम संस्कार में भी इसे देखा गया था। पुलिस जानना चाहती है कि एक्ट्रेस ने पत्रकारों को जो जानकारी दी, उसके पीछे कोई खास मकसद तो नहीं छुपा था।

अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं

14 जून को सुशांत मुंबई स्थित अपने घर में सीलिंग फैन से लटके पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि अभिनेता की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से ही हुई थी। हालांकि, अभी तक सुसाइड के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मुंबई पुलिस पहले दिन से ही लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं।

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के दावों पर सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों की मानें तो इसमें उनसे 30 सवाल पूछे गए थे। भंसाली ने कहा कि सुशांत को उन्होंने रिप्लेस नहीं किया था, बल्कि वे खुद फिल्में छोड़कर गए थे।

फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस 14 जून से अब तक 34 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

https://ift.tt/2ZHJtWt
दिल बेचारा के ट्रेलर ने मचाई धूम, एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों को पीछे छोड़ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाला बना

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर ने जारी होने के कुछ घंटों बाद ही यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। ये ट्रेलर 24 घंटे से भी कम समय मेंसबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाला ट्रेलर बन गया। उसने हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्सः एंडगेम और एवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार शाम 4 बजे यूट्यूब पर अपलोड हुआ था और शुरुआती 21 घंटों में उसे 5.5 मिलियन लाइक्स मिल गए। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुए एवेंजर्सः एंडगेम के ट्रेलर को अबतक 3.2 मिलियन लाइक्स मिल सकेहैं, वहीं साल 2017 में आए एवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर को अबतक 3.6 मिलियन लाइक्स मिले हैं।इस दौरान सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को 25 मिलियन यानी करीब ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।

दिल बेचारा का ट्रेलर जारी होने के 21 घंटों के अंदर उसे 5.5 मिलियन लाइक्स मिल गए।

दिल बेचारा से पहले तक सबसे ज्यादा लाइक्स पाने का रिकॉर्ड एवेंजर्स सीरीज की फिल्म इंफिनिटी वॉर के नाम पर था।

ट्रेलर में छा गए सुशांत

करीब ढाई मिनट के फिल्म के ट्रेलर में सुशांत छाए हुए हैं। ट्रेलर में उनके कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

'कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं'

ट्रेलर में सुशांत का पहला डायलॉग है, 'तुम्हारा नाम किस ने रखा.. किसी..' तब संजना बताती हैं कि 'मेरा नाम किजी है'। आगे संजना कहती हैं, 'तुम सेफ नहीं लगते, सीरियल किलर टाइप के लगते हो'। तो जवाब में सुशांत कहते हैं... 'मैं सीरियल किलर, तुम सीरियल किसर, क्या जोड़ी है।' सुशांत का एक अन्य डायलॉग है, 'एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी... पर ये कहानी अधूरी है इसे पूरा वो राजा और रानी करते हैं।' इसके अलावा एक अन्य डायलॉग में वे कहते हैं, 'जनम कब लेना है और मरना कब है हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं। सेरी किजी बासु।'

अंग्रेजी उपन्यास पर आधारित है फिल्म

दिल बेचारा कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है। पहले यह फिल्म किजी और मैनी नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन फरवरी 2019 में इसका नाम बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया। यह फिल्म साल 2012 में आए जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बेस्ड है, जिस पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है।

दो बार बदली फिल्म की रिलीज डेट

मुकेश छाबड़ा निर्देशित यह फिल्म पहले 29 नवंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 8 मई 2020 कर दी गई। इस बीच कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन घोषित हुआ और सिनेमाहॉल बंद हो गए। इसलिए यह बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी।

सुशांत की मौत के बाद फिल्म हो गई स्पेशल

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। एक युवा, प्रतिभाशाली और लोकप्रिय अभिनेता के इतनी कम उम्र में चले जाने से लोगों को भी बेहद दुख पहुंचा और सुशांत के लिए उनकी हमदर्दी काफी बढ़ गई। जिसके बाद लोग उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से करने लगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिल बेचारा के ट्रेलर ने एवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2017 में रिलीज हुए इस ट्रेलर को अबतक 3.6 मिलियन लाइक्स ही मिले हैं, जबकि दिल बेचारा को 24 घंटे से भी कम समय में 5.5 मिलियन लाइक्स मिल गए।

https://ift.tt/3e1E29L
सरोज खान पर बायोपिक बनाने वाले हैं रेमो डिसूजा, मास्टरजी ने जिंदा रहते ही दे दी थी इजाजत

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान 3 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 80 के दशक से लेकर कलंक फिल्मतक सरोज ने कई दिग्गज हस्तियों को अपने इशारों पर नचाया था। अब उनके चले जाने के बाद एक्टर, डायरेक्टर, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा उनकी प्रेरणादायककहानी को लोगों तक पहुंचाने वाले हैं। रेमो ने सरोज खान पर बायोपिक बनाने का फैसला किया है जिसकी बातचीत शुरू कर दी गई है।

हाल ही में नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट में सरोज खान की बेटी सुकैना ने बताया कि रेमो डिसूजा उनकी मां की बायोपिक बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। रेमो से पहले कुणाल कोहली भी उनसे फिल्म बनाने की अप्रोच कर चुके हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टर बाबा यादव की पत्नी भी सरोज खान की कहानी पर एक बायोपिक बनाने की सोच रही हैं।

रेमो से अपनी बायोपिक बनवाना चाहती थीं सरोज

फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान रेमो की बात सरोज जी से हुई थी। सरोज जी चाहती थीं कि रेमो ही उनकी बायोपिक बनाएं क्योंकि वो दोनों ही जीरो से हीरो बने हैं। ऐसे में सरोज का मानना था कि रेमो उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

रेमो डिसूजा का ड्रीम प्रोजेक्ट

एक इंटरव्यू के दौरान रेमो ने बताया था कि 'तबाह हो गए' सॉन्ग के समय दोनों ने काफी समय साथ बिताया था। रेमो को हमेशा से ही सरोज जी की कहानी प्रेरणादायक लगती थी। जब रेमो ने अपनी ऑफिस में सरोज जी से उनकी बायोपिक बनाने का पूछा तो उन्होंने खुश होते हुए कहा, 'बिल्कुल, बोल कब बनाएगा, जल्दी बना दे'। तब से लेकर आजतक रेमो ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी मगर उन्होंने बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Remo D'Souza to make a biopic on Saroj Khan, choreographer gave him permission for his dream project while she was alive

https://ift.tt/2Z37esN
अफवाहों और ब्लेम गेम भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं- आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते, फिल्म इंडस्ट्री को भी नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन सप्ताह बीत चुके हैं। पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने आत्महत्या की है। हालांकि, लोग अब भी यह मानने को तैयार नहीं हैं। सुशांत के फैन्स, दोस्त और फैमिली मेंबर्स का मानना है कि उनके खिलाफ साजिश की गई थी। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों, ब्लेम गेम और विषाक्तता पर नाराजगी जाहिर की है।

इसे सनसनीखेज बनाना बंद कीजिए: रवीना

रवीना ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "अब इसे सनसनीखेज बनाना बंद कीजिए। आप किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। फिल्म इंडस्ट्री को भी नहीं। यह मारा-मारी, लिंच मॉब बन चुका है, जो कि गलत है। लोगों को तर्क संगत सोचना होगा। यह उस इंसान के लिए बहुत बड़ा काम होगा, जो दुनिया से जा चुका है।"

'लोग आपकी असफलता के लिए प्लानिंग करते हैं'

रवीना बॉलीवुड में कैम्पबाजी और मीन गर्ल गैंग की मौजूदगी से इनकार नहीं करतीं। वे कहती हैं, "मैं इस बात से सहमत हूं कि यहां राजनीति है और यह भी मानती हूं कि खराब लोग भी हैं। यह मैंने अपने ट्वीट में भी लिखा था। यहां ऐसे घटिया लोग हैं, जो आपकी असफलता के लिए प्लानिंग करते हैं। मैं इससे गुजरी हूं।"

वह ट्वीट, जो रवीना ने सुशांत के सुसाइड के बाद किया था और माना था कि फिल्म इंडस्ट्री ने नेपोटिज्म मौजूद है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "ये वो लोग हैं, जो आपको गिराने के लिए फिल्मों से निकाल देते हैं। यह क्लासरूम पॉलिटिक्स की तरह है। वे घटिया खेल खेलते हैं। लेकिन इस तरह के लोग हर इंडस्ट्री में हैं। हम हाई प्रोफाइल ग्लैमरस जॉब कर रहे हैं और यहां गला काट प्रतिस्पर्धा है। इसलिए यह हाईलाइट हो जाता है।"

व्हाट्सऐप पर वायरल मैसेज पर रवीना का तर्क

रवीना व्हाट्सऐप पर वायरल उस पोस्ट को देखकर भी हैरान हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि करन जौहर ने जानबूझकर सुशांत के लिए एक खराब फिल्म बनाई, ताकि उनका करियर बर्बाद हो जाए।

वे कहती हैं, "आखिर क्यों एक प्रोड्यूसर किसी एक्टर को करोड़ों रुपए देकर अपनी फिल्म में साइन करेगा और फिर एक बेकार फिल्म पर करोड़ों रुपए खर्च करने की रिस्क लेगा? क्यों कोई जानबूझकर अपनी फिल्म के साथ छेड़छाड़ करने के लिए इतना पैसा, समय और मैकेनिज्म लगाएगा?"

रवीना ने आपबीती भी सुनाई

रवीना ने इस दौरान यह खुलासा भी किया कि कैसे उन्हें रातोंरात एक फिल्म से निकाल दिया गया था। वे कहती हैं, "मैं फिल्म डिजाइनर के साथ शाम को होने वाली मुहूर्त पार्टी के लिए फिटिंग (ड्रेस) करा रही थी। शाम 4 बजे फोन आता है कि मुझे फिल्म से निकाला जा रहा है और मुझे साइनिंग अमाउंट लौटाना होगा। क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड को मैं पसंद थी थी।"

कपूर परिवार भी हुआ राजनीति का शिकार

रवीना ने शशि कपूर के एक इंटरव्यू का हवाला दिया, जिन्होंने उन्हें उस सिचुएशन से निकलने में मदद की थी। वे कहती हैं, "इंटरव्यू में उन्होंने (शशि) कहा था कि पार्टी में आने के बाद मुझे अहसास हुआ कि हीरो कोई और है और उन्होंने मुझे इस बारे में इन्फॉर्म तक नहीं किया। तो भाई-भातीजबाद के इन झूठे दावों का क्या हुआ? जबकि महान राजकपूर का परिवार भी इस राजनीति से नहीं बच सका?"

रवीना ने यह भी बताया कि आखिर कैसे उन्हें शशि कपूर का इंटरव्यू इतने अच्छे से याद है? वे कहती हैं, "क्योंकि जब मेरे साथ यह सब हो रहा था, तब मैं इन लोगों से प्रेरणा ले रही थी। उन्होंने भी इस तरह की चीजों का सामना किया है। मैंने इसका इस्तेमाल खुद को सांत्वना देने के लिए किया।"

इंडस्ट्री से निकाले जाने का डर सबको होता है

रवीना शांत से तब दो बार मिली थीं, जब वे रियलिटी शो पर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। उनकी मानें तो सुशांत की तरह फिल्म इंडस्ट्री से निकाले जाने का डर हर एक्टर की सच्चाई है। वे कहती हैं, "यहां तक कि टॉप मोस्ट स्टार्स या टॉप मोस्ट प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स के भाई या बेटे भी इस डर के साथ जीते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो सभी स्टार किड्स आज सुपरस्टार होते।"

इनसाइडर्स बनाम आउटसाइडर्स की बहस पर

सुशांत की मौत के बाद से इनसाइडर्स बनाम आउटसाइडर्स की बहस जारी है। इस पर रवीना ध्यान दिलाती हैं कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह ने बिना किसी गॉडफादर या इंडस्ट्री से कनेक्शन के पहचान बनाई। वे अपना उदाहरण भी देती हैं।

रवीना कहती हैं- मेरे पापा फिल्ममेकर थे। इसलिए मुझे इनसाइडर होना चाहिए? लेकिन उन्होंने कभी मुझे लॉन्च नहीं किया और न ही मेरी फिल्मों में पैसा लगाया। मुझे एक पिज्जा शॉप पर डिस्कवर किया गया था। इससे पहले मैं विज्ञापन कर रही थी और किसी ने मुझे रवि टंडन की बेटी होने की वजह से ऐड नहीं दिए थे।

मुझे कास्टिंग स्काउट ने बुलाया था। बाद में उन्हें पता चला कि मैं रवि टंडन की बेटी हूं। लेकिन आज भी मुझे सोशल मीडिया पर यह कहकर गाली दी जाती है कि तुम खुद भी नेपोटिज्म की रिजल्ट हो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रवीना टंडन ने अपने इस इंटरव्यू में यह माना है कि इंडस्ट्री में घटिया लोग हैं, जो आपकी असफलता के लिए प्लानिंग करते हैं।

https://ift.tt/3e1ts2x
नीना गुप्ता को याद आईं सरोज खान, बोलीं-'चोली के पीछे गाने की शूटिंग के समय मैं माधुरी के सामने नर्वस थी लेकिन उन्होंने मुझे आसान डांस मूव्स दिए'

3 जुलाई को कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री दुखी है। कई एक्टर्स उनके साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। हाल ही में नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है। सरोज खान ने नीना गुप्ता और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए 1993 में आई फिल्म खलनायक के सुपरहिट गाने चोली के पीछे की कोरियोग्राफ की थी। नीना ने इसी गाने की शूटिंग के दौरान की कुछ यादें शेयर कीं।

शूटिंग के दौरान नर्वस थीं नीना: नीना ने कहा, 'चोली के पीछे की शूटिंग के लिए सेट पर मेरा पहला दिन था। मैंने सुना था कि कई बड़े गाने कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान इस गाने को कोरियोग्राफ करेंगी। मैं बहुत नर्वस थी। मेरे सामने माधुरी दीक्षित थीं जिसकी वजह से मैं और ज्यादा नर्वस थी। जब सरोज जी ने मुझे डांस मूव्स दिखाने शुरू किए तो मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ गए और मैंने कहा, मैं यह नहीं कर पाऊंगी। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस नहीं है।

सरोज जी ने मुझसे कहा, 'तुम जिस तरह के मूव्स में कम्फर्टेबल हो मुझे बता दो, मैं कोरियोग्राफी में वो मूव्स शामिल कर लूंगी। उन्होंने मेरे मुताबिक गाने में डांस मूव्स डाले। मैं माधुरी की तरह अनुभवी डांसर नहीं थी लेकिन सरोज जी ने मुझे इतना कम्फर्टेबल कर दिया कि मैं धीरे-धीरे समझ गई कि उन्हें मुझसे क्या चाहिए।'

अधूरा रह गया सपना: नीना ने सरोज जी के साथ दोबारा काम करने का सपना देखा था जो कि अधूरा रह गया। नीना ने इसका जिक्र वीडियो में करते हुए कहा, 'मुझे पिछले कुछ समय में बधाई हो के लिए कुछ अवॉर्ड्स मिले। हालांकि, अब मैं बूढ़ी हो चुकी हूं लेकिन मैं सोचती थी कि मुझे भी कभी अवॉर्ड्स शो में स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो मैं एक ही शर्त पर परफॉर्म करूंगी और वो ये होगी कि मेरी परफॉरमेंस की कोरियोग्राफी सरोज खान करेंगी। अब ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Neena Gupta says Saroj Khan invented easier moves for her in Choli Ke Peeche song

https://ift.tt/3e7EjZ0
कैंसर पर प्रेसिडेंट अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म Why Me बनाने वाले हरीश शाह की कैंसर ने ही ली जान

पिछले 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री का एक और जाना-पहचाना नाम रहे प्रोड्यूसर डायरेक्टर हरीश शाह का मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। हरीश 76 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे। इसी बीमारी से जूझते हुए लोगों की कहानी दुनिया के सामने लाने उन्होंने शॉर्ट फिल्म Why Me बनाई थी, जिसे प्रेसिडेंट अवॉर्ड मिला था। हरीश शाह का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे मुंबई में पवनहंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

ये रहा हरीश का फिल्मी सफर

हरीश शाह के नाम दिल और मोहब्बत, मेरे जीवन साथी, काला सोना, धन दौलत, राम तेरे कितने नाम, होटल, जाल - द ट्रैप, जलजला, अब इंसाफ होगा जैसी फिल्में शामिल हैं। सनी देओल को लेकर 2003 में बनाई गई जाल-द ट्रैप हरीश शाह की बतौर प्रोड्यूसर आखिरी फिल्म थी। हरीश के भाई विनोद के अनुसार वे करीब 10 साल से कैंसर से जूझ रहे थे, इसी तड़प को उन्होंने कैंसर पर बनाई शॉर्ट फिल्म में दिखाया था।

##

सोशल मीडिया पर एक्टिव

फिल्मों से दूर होकर हरीश ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते थे। ट्विटर पर वे अक्सर अपने विचार और निजी जीवन के बारे में भी जानकारी अपडेट करते रहते थे। कैंसर से जूझते हुए उन्होंने अपनी एक तस्वीर व्हाय मी के पोस्टर के साथ शेयर की थी, जिसमें उनके गले में छेद दिखाई दे रहा था। इसके चलते वे करीब 2 साल तक बोल नहीं सके थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Producer Director Harish Shah died from cancer at 76

https://ift.tt/2VWO6uK
अगस्त से 'राधे' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं सलमान खान, महबूब स्टूडियो में होगी गाने और बचे हुए हिस्से की शूटिंग

दुनिया में जारी महामारी और लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह बंद हो गई थी। कई फिल्मों की रिलीज टल गई वहीं कुछ फिल्में अधूरी अटकी हुई हैं। मगर अब देश के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही इंडस्ट्री भी सामान्य होने लगी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी जल्द ही अपनी रुकी हुई फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान जल्द ही स्टूडियो बुक करवाने के लिए परमिशन लेने वाले हैं। अगर सब ठीक रहा तो राधे की शूटिंग अगस्त कीशुरुआत में दोबारा शुरू की जाएगी। फिलहाल फिल्म का एक गाना और कुछ हिस्सा बचा हुआ है। मेकर्स इस बात की तैयारी में हैं कि कम से कम क्रू मेंबर्स के साथ किस तरह शूटिंग को अंजाम दिया जाएगा। शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियों को बुक करवाया जाएगा।

अगस्त में पूरी होगी शूटिंग

फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा, प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान ने आपसी सहमति से जल्द शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के पहले हफ्ते से मुंबई कामहबूब स्टूडियो बुक करवाया जाएगा जिसमें कुछ बचा हुआ हिस्सा और एक गाना शूट होगा। सलमान खान अगस्त के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी करने की तैयारी में हैं।

मुंबई में केस बढ़ने से अचानक बंद हुई थी शूटिंग

सलमान खान, दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग मार्च में मुंबई में की जा रही थी मगर अचानक ही केस बढ़ने से शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद भी खबरें थीं कि बड़े स्टार्स फिलहाल शूटिंग करने के लिए तैयार नहीं हैं मगर अब सलमान शूटिंग के लिए राजी हैं। सलमान पहले ए लिस्टर स्टार हैं जो अगस्त में शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Salman Khan can start shooting of 'Radhey' from August; songs and remaining parts will be shot in Mehboob Studio

https://ift.tt/2ZH1Tqo
अजय देवगन ने ट्वीट में नहीं किया बिग बी-अभिषेक के अलावा बाकी स्टारकास्ट का जिक्र, प्राची देसाई ने कसा तंज

6 जुलाई को फिल्म बोल बच्चन की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए। इस मौके पर लीड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अजय ने फिल्म से जुड़े कुछ बिहाइंड द सीन के फोटो शेयर किए जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन, फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। अजय ने फोटो कैप्शन में लिखा, जब बच्चन बोलते हैं तो मैं बस सुनता हूं। (खासकर अमितजी)। बोल बच्चन के 8 साल पूरे।इस पोस्ट में उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रोहित शेट्टी को टैग किया।

प्राची देसाई को रास नहीं आई पोस्ट: अजय की यह पोस्ट फिल्म में काम कर चुकीं प्राची देसाई को रास नहीं आई। उन्होंने फिल्म के बाकी एक्टर्स को याद न करने को लेकर अजय देवगन को घेरा। प्राची ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन मुझे लगता है कि आप बाकी एक्टर्स जैसे असिन, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरण सिंह, असरानी, नीरज वोरा, जीतू वर्मा आदि को मेंशन करना भूल गए। आपके अलावा, बाकी सब ने भी इस फिल्म को सफल बनाने में अपना योगदान दिया था।

##

'

ट्विटर यूजर्स ने किया सपोर्ट: अजय को आईना दिखाने के लिए ट्विटर यूजर्स ने उनकी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छे प्राची! लगता है कि अजय देवगन भूल गए कि बिग बी फिल्म में केवल गाने के लिए थे। बाकियों का योगदान भूल जाना गलत है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही, सभी एक्टर्स को बराबरी से मेंशन किया जाना चाहिए।' बोल बच्चन 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prachi Desai corrected Ajay Devgn after he missed mentioning all the cast members of Bol Bachchan in his anniversary post

https://ift.tt/3fi6RA8
पुलिस पूछताछ में संजय लीला भंसाली ने बताया, 'मैंने उन्हें किसी फिल्म से ड्रॉप या रिप्लेस नहीं किया था, उन्होंने खुद मेरी फिल्में छोड़ी थीं'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने उनसे दिवंगत एक्टर के साथ उनके संबंधों और उन्हें फिल्मों से निकालने से जुड़े सवाल पूछे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उनसे 30 से ज्यादा सवाल पूछे।

पुलिस ने भंसाली से पूछा कि फिल्म 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' और 'बाजीराव मस्तानी' से हटाए जाने की वजह से सुशान्त डिप्रेशन में चले गए थे और इस बारे में आपकी उनसे क्या बातचीत हुई थी।जवाब में भंसाली ने बताया कि 'मैंने सुशांत को किसी फिल्म से ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उन्हें रिप्लेस किया गया था।'

भंसाली ने कहा,'सुशान्त सिंह राजपूत से मेरी मुलाकात साल 2012 में 'सरस्वतीचंद्र' नाम के एक सीरियल की कास्टिंग के दौरान हुई थी, लेकिन सुशान्त को उस वक्त इस सीरियल के लिए कास्ट नहीं किया गया था। हालांकि मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित था।'

'मैंने दो फिल्मों के लिए संपर्क किया था'

भंसाली बोले-'साल 2013 में आई 'रामलीला' और साल 2015 में आई 'बाजीराव-मस्तानी' के लिए मैंने 2 बार सुशान्त सिंह राजपूत को एप्रोच किया था, लेकिन उस समय वो यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म 'पानी' की वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे।'

खुद सुशांत ने फिल्मों के लिए मना किया था

आगे उन्होंने कहा, 'एक डायरेक्टर के तौर पर मैं उनका पूरा अटेंशन और डेडिकेशन चाहता था, लेकिन अपने ही शेड्यूल की व्यस्तता के चलते खुद सुशांत ने इन दोनों फिल्मों के लिए मुझे मना कर दिया था। जिसके बाद मैंने उनसे फिल्मों को लेकर दोबारा कोई बात नहीं की।'

'हमारे सामान्य रिश्ते थे, वो मेरे करीबी नहीं थे'

सुशान्त को एक फिल्म अभिनेता के तौर पर मैं उसी तरह जानता था जैसे कि बाकी कलाकारों को जानता हूं। वो मेरे इतने करीबी नहीं थे कि मुझसे निजी बातें साझा करें। उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी।

पिछले चार सालों में सिर्फ तीन बार मिला

सुशांत से हुई मुलाकातों को लेकर भंसाली ने कहा, 'साल 2016 के बाद सुशान्त सिंह राजपूत से मैं केवल 3 बार मिला था, वो भी सिर्फ फिल्म शोज के दौरान, लेकिन इस दौरान किसी फिल्म को करने या फिर किसी अन्य चीज पर मेरी उनसे बात नहीं हुई थी।'

इस वजह से हुई भंसाली से पूछताछ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था।'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस ने सोमवार को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से करीब तीन घंटों तक पूछताछ की थी।

https://ift.tt/2ZMvVbZ