आज संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस, दो फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के लग रहे आरोप

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आज मुंबई पुलिस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी। सूत्रों की मानें तो इसके लिए भंसाली सुबह करीब 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे। भंसाली उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनके खिलाफ बिहार में सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है।

भंसाली से पूछताछ की वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भंसाली ने 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' सुशांत को ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्हें रणवीर सिंह से रिप्लेस कर दिया गया। कहा जा रहा है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के वक्त भी किया था।

'बाजीराव मस्तानी' के लिए भी पहले सुशांत को अप्रोच किया गया और बाद में उन्हें हटाकर रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस भंसाली से इन दोनों फिल्मों से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ करेगी।

इन 8 लोगों के खिलाफ है बिहार में केस दर्ज

वकील सुधीर कुमार ओझा ने संजय लीला भंसाली के अलावा करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ मुजफ्फरपुर में दर्ज कराया है।

ओझा का आरोप है कि ये लोग इरादतन सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने देते थे। फिल्म से जुड़े अवॉर्ड फंक्शन और दूसरे कार्यक्रमों में सुशांत को नहीं बुलाते थे।उन्हें साइडलाइन करके रखते थे, जिससे हताश और निराश होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। ओझा के मुताबिक, आरोप साबित होते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस की जांच अभी जारी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने आखिर सुसाइड का कदम क्यों उठाया।

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से हो चुकी पूछताछ

14 जून को सुशांत के सुसाइड के बाद से अब तक मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इनमें उनका हाउस स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी बयान दर्ज करा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू शर्मा को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।

इनके अलावा फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्ट्रेस कंगना रनोट से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में बिहार में जिन 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैं, उनमें संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं।

https://ift.tt/3f1a7QA
क्रिकेट: BCCI अब नहीं करेगा ICC के टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार, शुरू की इसी साल IPL-13 कराने की तैयारियां
बयान: गांगुली ने कहा, इस दौर में खेल रहा होता तो टी-20 की जरूरतों के हिसाब से अपने खेल में बदलाव करना पसंद करता
रूट का न होना हमारे लिए फायदे की बात : रोच
सीएबी ने सीनियर महिला टीम के लिए किया नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान
स्टोक्स इंग्लैंड टीम में पहले से ही बड़े लीडर हैं : क्रॉले
BCCI सचिव शाह ने शेयर की मोटेरा स्टेडियम की फोटो
स्टोक्स की मानसिकता कोहली जैसी : हुसैन
इंग्लैंड का दौरा हमारे लिए एशेज जैसा : रोच
खुलासा: लतीफ ने कहा, शायद अजहरुद्दीन की वजह से यूनुस ने फ्लावर के गर्दन पर चाकू रखा था
गुरु पूर्णिमा पर सचिन ने 3 लोगों को किया याद
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल के बाद टीम आवेश में आ गई थी : गांगुली
फिल्मकार कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर ने 'माई मेलबर्न' नामक फिल्म के लिए हाथ मिलाया, IFFM 2021 में होगा प्रीमियर

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की कि भारत के चार फिल्म निर्माता कबीर खान, रीमा दास, ओनिर और इम्तियाजज अली विक्टोरियन फिल्म निर्माण टीमों के साथ काम करेंगे। वो जात, विकलांगता, लैंगिकता और लिंग के विषयों पर शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग करेंगे। चारों शॉर्ट फिल्में 'माय मेलबोर्न' नामक एक फिल्म में दिखेंगी। इसेअंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में भेजने से पहले इसका प्रीमियर IFFM 2021 मेंहोगा।

चयनित चार टीमों में से प्रत्येक को रचनात्मकता, मौलिकता और शुद्ध कहानी कहने के लिए मूल स्क्रिप्ट बनाने के लिए एक बजट सौंपा जाएगा। कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर चुनिंदा कहानियों का विकास करेंगे और जूम वीडियो कॉलिंग एप्प के माध्यम से टीमों के साथ प्री-प्रोडक्शन की देखरेख करेंगे। एक बार यात्रा प्रतिबंध हटा दिए जाने के बाद, चार फिल्म निर्माता फिल्मों की शूटिंग के लिए मेलबर्न की यात्रा करेंगे। इस पहल के लिए IFFM ने ब्लैक मैजिक डिजाइन के साथ भागीदारी की है।

IFFM फेस्टिवल के निर्देशक मितु भौमिक लैंगे ने कहा, "यह रोमांचक पहल विक्टोरियन सिनेमा प्रेमियों को दुनिया के कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माताओं और निर्दर्शक के साथ काम करने और उनके साथ संबंध विकसित करने के लिए सुनहरा मौका है। मैं खुश और रोमांचित हूं कि IFFM ने इन चार मुकामी नाम को वर्कशॉप और शॉर्ट फिल्म को बनाने के लिए रजामंद किया हैं जो भारत में स्वतंत्र सिनेमा की सबसे विविध आवाजें है।

रीमा दास ने कहा, "यह निमंत्रण प्राप्त करना एक सम्मान की बात है।" फिल्म निर्माताओं के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ के चश्मे से अपने आसपास की दुनिया की जांच करें। शार्ट फिल्म हमें प्रामाणिक जीवित कहानियों में लाने की अनुमति देगी जो अक्सर लोकप्रिय संस्कृति में खो जाती हैं। ”

कबीर खान कहते हैं, “हमारी विविधता का उत्सव एक संवाद है जिसे वर्तमान समय में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। महामारी के बाद की दुनिया में, एक समुदाय में एक दूसरे के साथ होना सबसे महत्वपूर्ण रास्ता होना चाहिए। वायरस ने हमें हर चीज की निरर्थकता दिखाई है। मैं IFFM द्वारा प्रस्तुत अवसर पर उत्साहित हूं और अनुभव की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

इम्तियाज अली कहते हैं, “पिछले कुछ महीने हम सभी के लिए जीवन के सबक हैं। मैं बिलकुल नए लोगो से मिलने के लिए और उनके जीवन की कहानियों को समझने के लिए उत्सुक हूं। ”

ओनिर ने कहा, "मेरा मानना है कि एक फिल्म निर्माता की भूमिका एक संवाद को गति प्रदान करने के लिए है। मैं इस अवसर के लिए खुश हूं और आशा करता हूं कि यह सही दिशा में एक कदम है।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Filmmakers Kabir Khan, Imtiaz Ali, Reema Das and Onir join hands for a film titled 'My Melbourne', to premiere at IFFM 2021

https://ift.tt/2VPKF91