15 पुशअप्स के साथ मनाया मिलिंद सोमन की मां ऊषा ने 81वां बर्थडे, सेलेब्स ने कहा- ये सबसे ज्यादा प्रेरक है

एक्टर मॉडल मिलिंद सोमनकी मां ऊषा ने 3 जुलाई को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। लेकिन उनकी बर्थडे पार्टी फिटनेस गोल्स वाली थी। ऊषा ने 15 पुशअप्स किए। जिसका वीडियो बनाकर मिलिंद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस हैल्दी ट्रीट के बाद उन्होंने बहू अंकिता के हाथ का बना वनीला बादाम केक भी काटा। गौरतलब है कि अब तक 81 वसंत देख चुकीं ऊषा मैराथन में भी बहू और बेटे के साथ हिस्सा लेती हैं। जबकि मिलिंद और अंकिता उनके इंस्पीरेशनल फिटनेस वीडियो शेयर करते रहते हैं।

सेलेब्स ने बताया अद्भुत

वीडियो पोस्ट करने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट करते हुए ऊषा की फिटनेस की तारीफ की। शिल्पा शेट्‌टी ने लिखा- वाह, ये गजब की प्रेरणा है। जन्मदिन की शुभकामनाएं। वहीं दीया मिर्जा ने हार्ट ईमोजी के जरिए अपनी भावनाएं रखीं। अर्जुन रामपाल ने लिखा- जन्मदिन की बधाई आई, आप अतुलनीय हो।

लॉकडाउन में कम हुई कसरत

बात अगर मिलिंद की करें तोवे 54 साल के हो चुके हैं।लेकिन फिटनेस को लेकर उनकी दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई है। वे अब भी नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं, अपनी सेहत का बखूबी ध्यान रखते हैं। पिछले दिनोंउन्होंने अपने इंस्टाग्रामपर पुलअप्स लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद इसे करने में उन्हें काफी दिक्कतें आईं।।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीडियो फोटो मिलिंद सोमन के इंस्टाग्राम से साभार

https://ift.tt/38sPgmE
थ्रोबैक फोटो के साथ फराह ने गीता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी, बोलीं- इसने मेरे अंदर की मां को बाहर निकाला था

फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर गीता कपूर रविवार को 47 साल की हो गईं। इस मौके पर उनकी दोस्त और कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उन्हें अलग अंदाज में बधाई दी। उन्होंने बताया कि गीता ने उनके अंदर की मां को बहुत पहले ही जगा दिया था।

गीता को विश करते हुए फराह ने लिखा, 'हम दोनों जब दुबले-पतले थे तब से साथ हैं, हालांकि हमारा फेविकोल से कोई लेना-देना नहीं है। जन्मदिन की बधाई गीता कपूर... तुमने मेरे बच्चे होने से पहले ही मेरे अंदर की मां को बाहर निकाल दिया था। लव यू बेबी #majorthrowback #life #chandivalistudio' वहीं इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरा पहला बच्चा गीता कपूर।'

फोटो में बेहद दुबली दिखीं दोनों

अपनी पोस्ट के साथ फराह ने जो फोटो शेयर किया, उसमें वे और गीता साथ-साथ अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए खड़ी दिखाई दे रही हैं। खास बात ये है कि इस फोटो में दोनों बेहद दुबली-पतली नजर आ रही हैं। फराह के हैशटैग के मुताबिक ये फोटो मुंबई के चांदीवली स्टूडियो का है।

गीता कपूर बोलीं- लव यू मम्मा

फराह की पोस्ट को देखने के बाद गीता ने भी उन्हें मां कहकर पुकारा। उन्होंने लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार मम्मा.. ' बता दें कि गीता का जन्म 5 जुलाई 1973 को हुआ था। वे कोरियोग्राफर होने के अलावा वे डांस इंडिया डांस, डांस के सुपरस्टार्स, इंडिया के मस्त कलंदर, डांस प्लस जैसे शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।

अन्य सेलेब्स ने भी दी बधाई

फराह की पोस्ट पर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, सोनम कपूर, मलाइका अरोरा, जैकलीन फर्नांडीस, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे और अमृता राव समेत अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए गीता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी।

सोनम कपूर ने लिखा- आप दोनों को प्यार... उन्होंने मेरा पहला गाना कोरियोग्राफ किया था... हैपी हैपी बर्थडे गीता कपूर।
अनिल कपूर ने लिखा- आप दोनों बहुत अच्छी और सेक्सी लग रही हैं।
ऋतिक रोशन ने लिखा- हे भगवान, सबसे प्यारा फोटो।

मलाइका, अनिल कपूर और अदिति राव हैदरी के कमेंट्स।

अमृता राव ने फराह को दी गुरु पूर्णिमा की बधाई

हैपी गुरू पूर्णिमा फराह, तुम किसी भी छात्र के लिए सबसे अच्छी गुरु हो। तुम उत्साहवर्धन करती हो, आत्मविश्वास जगाती हो और इसलिए सबसे अच्छा निकालकर लाती है, जैसा कोई और नहीं कर सकता। यदि एक महिला ने मुझे कई स्तरों से भी अधिक में प्रेरित किया है, मेरे सबसे प्रभावशाली सालों में तो वो तुम हो।

अमृता राव और प्रीति झंगियानी ने भी कमेंट किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फराह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मैसेज लिखकर गीता को जन्मदिन की बधाई दी।

https://ift.tt/2BGpEGP
आओ मिलो शीलो शालो को आम ले लो सेलम साली बोलते थे खुराना ब्रदर्स, वीडियो में दिखी मस्ती

आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना का एक वीडियो देखकर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी। दोनों भाई आओ मिलो शीलो शालो खेल रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में एक ट्विस्ट भी है। खुराना ब्रदर्स के इस वीडियो में जो वर्ड्स वे बोल रहे हैं वे कुछ अलग ही हैं। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे भाईयों के इस वीडियो को ताहिरा ने रिकॉर्ड किया है।

ट्विस्ट में सामने आए वर्ड्स

अपारशक्ति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अगर यह खेल ओलिम्पिक की किसी कैटेगरी में होता तो इन दो लड़कों का मेडल पक्का था, हम लोग इसे आम लेलो सेलम साली कहकर खेलते थे। ये वीडियो खुराना ब्रदर्स का मस्ती भरा बचपन दिखाता है। लेकिन वीडियो ने कई सेलेब्स के साथ फैन्स और फॉलोअर्स के बचपन की यादें भी ताजा कर दी हैं।

मजेदार कमेंट्स मजेदार जवाब

अपारशक्ति के वीडियो पोस्ट करते ही इसे सेलेब्स का भी भरपूर प्यार मिला। भूमि पेडणेकर ने कमेंट में लिखा-पीछे अंकल के एक्सप्रेशन गजब हैं। इसी कमेंट पर अपारशक्ति ने रिप्लाय दिया -यही पहली चीज थी जो मैंने नोटिस की थी। उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं। मैं तो खुराना हूं ये दोनों मां पे गए हैं। इसी वीडियो पर सनी सिंह ने कमेंट किया - ये सुंदर मुंदरिए की तरह सुनाई दे रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ayushmann and Aparshakti Khurana playing Childhood Game Aao Milo Shilo Shaalo with a twist

https://ift.tt/3f3x8SH
शकुन बत्रा की फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने शुरू की योगा क्लास, शूटिंग शुरू करने के इंतजार में टीम

अपनी हर फिल्म में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वालीं दीपिका पादुकोण जल्द ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस घोषणा के बाद से ही फैंस में फिल्म के बारे में जानने की काफी उत्सुकता है। इसी बीच अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने किरदार की तैयारी के लिए योगा क्लासेज लेना शुरू कर दिया है।

दीपिका के एक करीबी सूत्र के अनुसार, "शकुन बत्रा के निर्देशन में शूटिंग शुरू करने से पहले दीपिका पादुकोण ने योग सीखना शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनकी तैयारी का एक हिस्सा है। हालांकि ये अब तक सामने नहीं आया है कि किरदार के लिए दीपिका ने योगा क्लासेज शुरू की हैं या फिटनेस के लिए। उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी फिलहाल मेकर्स ने नहीं दी है, केवल इतना पता है कि उन्होंने हाल ही में इसके लिए ट्रेनिंग की शुरूवात कर दी है।”

निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी के प्रति गोपनीयता बरकरार रखी हैं। तैयारी के साथ ही अभिनेत्री हर रोज स्क्रिप्ट के कुछ हिस्सों को पढ़ रही है क्योंकि वह शूटिंग के आगाजतक अपने किरदार को अच्छी तरह समझना चाहती हैं।

दीपिका हर बार एक अविस्मरणीय परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती हैं और इसका श्रेय उनके परिश्रम, लगन और दृढ़ संकल्प को जाता है। वह अच्छी तरह से अपने किरदार में ढल जाती हैं और परफेक्शन हासिल करने के लिए एक अतिरिक्त कदम चलने से कतराती नहीं है। पिछली फिल्म छपाक की परफॉर्मेंस के लिए भी एक्ट्रेस को जमकर तारीफें मिली थीं।

दीपिका की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इन्हीं दिनों में शुरू की जाने वाली थीं मगर लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। फिलहाल पूरी टीम स्थिती सामान्य होने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का टाइटल फिलहाल निर्धारित नहीं किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone started yoga classes for Shakun Batra's film, team waiting to start shooting

https://ift.tt/2C6Wtwy
अब टेन्सिल टेस्ट होगा; जांच होगी कि जिस कपड़े का फंदा बनाया, वह सुशांत का वजन उठा सकता था या नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े केस में अब तक जो भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसमें उनके आत्महत्या करने की पुष्टि हुई है। अब पुलिस ने उस कपड़े को जांच के लिए भेजा है, जिससेसुशांत ने फंदा बनाकर आत्महत्या की थी। कपड़े का टेन्सिल टेस्ट होगा ताकियह पता चल सके कि कपड़ा सुशांत के शरीर का वजन उठाने लायक था या नहीं।

हरेनाइटगाउन से लगाया था फंदा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बनेनाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरानस्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

3 दिन में आएगी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकपुलिस ने यह नाइटगाउन कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा है। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आ सकती है।पुलिस ने बताया कि मौत कीसही वजहका पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञ सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच करेंगे।

क्या होता है टेन्सिल टेस्ट

टेन्सिल टेस्ट के तहत किसी भी पदार्थ की भार सह सकने की क्षमता को मापा जाता है। यानी कोई पदार्थ बिना टूटे कितना भार उठा सकता है। सुशांत का वजन करीब 80 किलाे था। सुशांत के मोबाइल फोन की फॉरेन्सिक रिपोर्ट आना भी बाकी है।हालांकि, एफएसएल से रिपोर्ट आने में 8 से 10 दिन लगते हैं। यह मामला संवेदनशील हैइसलिए एक्सपर्ट अपनी जांच में किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहते हैं।

6 जुलाई को आएगा दिल बेचारा का ट्रेलर

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिसके पहले 6 जुलाई को उसका ट्रेलर रिलीज हो रहा है। फिल्म का डायरेक्शन मुकेश छाबड़ा ने किया है। संजना सांघी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज हो रहा है।

https://ift.tt/2ZB7gr6
अपकमिंग फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज, फिल्ममेकर बोले- मैंने किसी का अपमान नहीं किया

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी अपकमिंग वेब फिल्म 'मर्डर' को लेकर विवादों में फंस गए हैं। इस फिल्म को लेकर उनके खिलाफ तेलंगाना के नालगोंडा शहर में मामला दर्ज किया गया है। ये केस उसी युवक के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसकी हत्या की घटना पर ये फिल्म आधारित है। इस मामले को लेकर वर्मा ने कहा कि वे कानून का सम्मान करते हैं और इसका जवाब कोर्ट में देंगे।

केस दर्ज होने बाद रविवार को वर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अपनी फिल्म 'मर्डर' पर दर्ज मामले के बारे में मीडिया में लगाए जा रही अटकलों के साथ मैं एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं कि मेरी फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित और उससे प्रेरित है, लेकिन सिर्फ वही पूरासच नहीं है और इस फिल्म में किसी की जाति का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'असंबंधित अटकलों के आधार पर दर्ज मामले के संबंध में, हमारे वकील उचित और कानूनी रूप से आवश्यक जवाब देंगे।'

##

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैंने खास तौर पर उल्लेख किया है कि मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का या किसी का अपमान करने का नहीं है और मेरी फिल्म सिर्फ एक विषय पर आधारित एक रचनात्मक काम है, जो सबके सामनेहै। लेकिन एक ऐसे नागरिक के रूप में जो कानून का सम्मान करता है, मैं भी अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रूप से आगे बढ़ूंगा।'

##

हॉरर किलिंग की वजह से मारा गया था युवक

ये फिल्म साल 2018 में नालगोंडा के मिरिलागुडा में मारे गए दलित युवक पेरुमल्ला प्रणय की कहानी पर आधारित है। जिसने ऊंची जाति की लड़की से शादी की थी। उसकी हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वो अपनी गर्भवती पत्नी का चेकअप कराकर अस्पताल से बाहर निकल रहा था।

युवक के पिता ने फिल्म को लेकर जताई आपत्ति

21 जून को वर्मा ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए थे, जिसे देखने के बाद मारे गए युवक के पिता बालास्वामी ने इसके खिलाफ नालगोंडा की SC-ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन कोर्ट में अपील दायर कर दी। बालास्वामी का कहना है कि ये मामला फिलहाल अदालत में है, ऐसे में यह फिल्म केस को प्रभावित करेगी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर शहर की पुलिस ने फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा और निर्माता नट्टी करुणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

फिल्म के पोस्टर रिलीज करने के बाद इसे लेकर किए वर्मा के ट्वीट्स

##

##

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मर्डर' साल 2018 में हुए एक हत्याकांड की सत्य घटना पर आधारित है। जिसमें एक दलित युवक की अस्पताल के बाहर हत्या कर दी गई थी, जब वो अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराकर अस्पताल से निकल रहा था।

https://ift.tt/3iuSLxB
1 लाख रुपए का बिजली बिल भरने के लिए अपनी पैंटिग्स बेचना चाहते हैं अरशद वारसी, बोले- 'अगले महीने के लिए किडनी बचा कर रखी है'

इस महीने आया बिजली का बढ़ा हुआ बिल देखकर तापसी पन्नू, सोहा अली खान, हुमा कुरैशी और राज कुंद्रा समेत कई सेलेब्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच अब अरशद वारसी भी बिल चुकाने के लिए अपनी पैंटिग्स बेचने की सोच रहे हैं। इतना ही नहीं अगर अगले महीने भी यही हाल रहा तो एक्टर अपनी किडनी बेचकर बिल भरने की तैयारी में हैं।

लॉकडाउन के बाद से ही अरशद लगातार अपने हाथों से बनाए हुए कुछ आर्टपीस और पैंटिंग्स की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं इन सब के बीच उनका 1.03 लाख का बिजली का बिल भी सुर्खियों में है। हाल ही में अपनी ट्विटर वॉल पर एक्टर ने अपनी पैंटिग्स की तारीफ होता देख लिखा, 'प्लीज मेरी पैंटिंग्स खरीद लो मुझे अडानी इलेक्ट्रिक बिल भरना है। और किडनी मैंने अगले महीने के लिए रखी है'।

अरशद के सेंस ऑफ ह्यूमर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें अरशद की पैंटिंग्स खरीदने के लिए खुद अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी वहीं कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जो इन्हें खरीदने के लिए पहले ही रिजर्वेशन करवा रहे हैं।

##

##

इस महीने कई लोग ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे हैं जिनमें से एक अरशद भी हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने उनका बिल 1.03 लाख रुपए का आया था। हालांकि एक्टर ने अडानी ग्रुप से बातचीत कर इसका हल निकाल लिया था। उन्होंने बाकी लोगों को भी अडानी एलेक्ट्रिक ग्रुप से मदद मांगने की अपील की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arshad Warsi wants to sell his pants to pay electricity bill of 1 lakh rupees, said- 'Kidney is saved for next month'

https://ift.tt/38xENGv
पायल रोहतगी का खुलासा- यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर ने सिर्फ मुलाकात करने के लिए 5 हजार रुपए लिए थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म और कैंप चलाने के मुद्दे जारी हैं जिसमें कई नामी प्रोडक्शन हाउस और फिल्मेकर्स के नाम भी आ रहे हैं।मामला बढ़ने के बाद कई इंडस्ट्री केलोग भी खुलकर अपनी आपबीती शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने यशराज प्रोडक्शन की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मापर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इंडस्ट्री नाम होने के बावजूदशानू ने उनसे एक बार मुलाकात करने के लिए भी पैसे लिए थे।

पायल रोहतगी ने हाल ही में ट्विटर पर यशराज प्रोडक्शन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो के जरिए पायल ने बताया, 'जब मैं छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों में जाने की कोशिश कर रही थी तो यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू ने मिलने से इनकार कर दिया था। जब पायल ने बहुत मिन्नतें की तो शानू ने सिर्फ मुलाकात करने और फोटो देखने के लिए 5000 रुपए मांगे थे'। आगे पायल ने कहा कि जब ये कास्टिंग एजेंट इंडस्ट्री में काम किए हुए लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं तो पता नहीं ये न्यूकमर्स के साथ क्या करते होंगे। ये उन्होंने यशराज द्वारा चलाईजा रही टैलेंट एजेंसी के बारे में कहा था।

सुशांत सिंह की मौत के बाद पुलिस ने यशराज प्रोडक्शन को जांच के घेरे में लिया था। इसी दौरान सुशांत के कुछ पुराने कॉन्ट्रैक्ट भी मांगे गए थे। वहीं जून के आखिर में उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। गौरतलब है कि 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बख्शी' फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू ही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Payal Rohatgi revealed, Yash Raj's casting director took 5 thousand rupees just to meet me

https://ift.tt/3gnAOio
सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने शेयर किए सेट पर बिताए खुबसूरत पलों के किस्से, पहली मुलाकात में ही हो गई थी दोस्ती

आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी हर बात, हर खबर ,फैंस के दिल में उत्सुकता पैदा कर देती है। पर्सनल लाइफ हो या फिल्मों की खबर, हर पन्ना अपने आप मे लोग संजो के रखना चाहते हैं। इसी बीच अब सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की को-स्टार संजना ने उनसे जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत से जुड़ी हर बात और याद को संजो के रखेंगी।

संजना ने बताया कि ऐसी बहुत बातें हैं जो दोनों में एक जैसी थीं। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई । सुशांत वैसे तो अंतर्मुखी थे लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झटपट हो गई । सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं । सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वही संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी हैं। सेट पर दोनों अपनी किताबी ज्ञान पर घंटो- घंटो बाते करते थे। सुशान्त की ही तरह संजना को भी किताबे पढ़ने का काफी शौक हैं। संजना कहती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि 'तुम जिंदगी में बहुत आगे जाओगी।

संजना ने कहा कि 'हम दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' हॉलीवुड फिल्म और किताब पढ़ी हुई थी इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था'।

इससे जुड़े एक वाक्ये के बारे में संजना बताती हैं कि कैसे वो और सुशांत इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे, संजना ने कहा, "हम दोनों, पढ़ाकू, स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे। हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो जो काफी सालो पुरानी हैं, जिसमे पोस्ट के निशान थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी। लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे"।

संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे। लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था ,लेकिन तीनो को खाना फर्श पर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती है, सुशांत अक्सर खाते वक्त उनका मजाक उड़ाया करते थे कि वह कितना ज्यादा खा सकती है। इतना ही नहीं एक बार खाने के ही दौरान उनके पापा का मैसेज आया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है, यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। वो कहती हैं कि 'शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशान्त की कही बाते अनमोल हैं , जिसे मैंने संभाल कर रखी है'।

सुशान्त की जिंदादिली और खुशमिजाज को संजना ने बहुत ही करीब से देखा हैं। पर उनके इस तरह चले जाने से वह खुद भी अचंभित हैं। दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's last co-star Sanjana Sanghi shared stories of beautiful moments spent on the set, friendship was made in the first meeting

https://ift.tt/2NYjggE
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर बंद किया कमेंट सेक्शन, लिखा- वापस ऑन तब होगा जब नफरत करने वालों को कोई दूसरा टारगेट मिल जाएगा

महेश भट्‌ट की वाइफ और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स सेक्शन ऑफ कर दिया है। इस बात की जानकारी सोनी ने खुद एक पोस्ट के जरिए शेयर की। हालांकि सोनी खुद इस बात से दुखी हैं लेकिन उनका मानना है कि जब इन प्रायोजित नफरत करने वालों को कोई दूसरा निशाना मिल जाएगा तब वे जरूर वापस कमेंट सेक्शन ऑन कर देंगी।

मीम के साथ लिखी अपनी बात

सोनी ने पोस्ट में एक मीम शेयर किया है, जिसमें पृथ्वीकी एक जैसी दो तस्वीरें हैं। इस पर लिखा है- दुनिया आपके ओपिनियन से पहले और बाद में। सोनी ने लिखा- ये तस्वीर बहुत पसंद आई।इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपकी सभी की प्रतिक्रिया और कमेंट्स भी बेहद पसंद थे।मगर अफसोसहै कि मुझे येबंद करना पड़ेक्योंकि मैं उस परगंदे,अपमानजनक और बकवास कमेंट्स आ रहे थे। कुछ स्वार्थी लोगोंके अलावा कमेंट्स मेंउन लोगों के नाम लिखे जाते हैं जिनसे वे या तो ईर्ष्या करते हैं, या फिर जिन्हें इसी काम के लिए रखा गया है।

पर्दे के पीछे बहुत सी लड़ाईयां चल रही हैं जिनसे हम अनजान हैं। लेकिन वे फिर भी चल रही हैं। कोई बात नहीं। मैं जल्द ही आप सभी के कमेंट्स सेक्शन वापस ऑन कर दूंगी। तब तक इन मूर्खों को नफरत करनेके लिए कोई औरनिशाना मिल जाएगा।इस बीच सिर्फ एक बात याद रखें। मैं आप लोगों से प्यार करतीहूं और आपका दिया हुआ प्यार भीयाद आता है।

##

हंसल मेहता को दिया था जवाब

सोनी की बेटी आलिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म की बहस में ट्रोल की जा रही हैं। इस मुद्दे पर सोनी ने हंसल मेहता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज जो लोग नेपोटिज्म पर अपनी आवाज उठा रहे हैं, वे लोग ही कल अपने बच्चों की मदद करेंगे जो फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहेंगे। वे उन्हें इंडस्ट्री में आने से नहीं रोकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Soni Razdan locked her comments section on Instagram

https://ift.tt/2Deu7Bj
अमिताभ बच्चन ने घर में लगे 43 साल पुराने गुलमोहर से जुड़ी यादें शेयर कीं, बताया किस तरह घर का नाम रखा था 'प्रतीक्षा'

महानायक अमिताभ बच्चन नेअपने ब्लॉग 'बच्चन बोल' में अपने घर लगे 43 साल पुराने गुलमोहर के उस पेड़ की कहानी शेयर की, जो हाल ही में हुई बारिश के दौरान धराशायी हो गया। उन्होंने बताया कि किस तरह ये पेड़ उनके हर सुख-दुख में शामिल रहा, साथ ही ये भी बताया कि उनके घर का नाम उनके दिवंगत पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता से लिए गए शब्द पर रखा गया था।

अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, '1976 में जिस दिन हम अपने पहले घर में आए थे, जिसे इस पीढ़ी ने कभी खरीदा और बनाया था, और इसे अपना कहा था। इसे एक पौधे के रूप में लगाया गया था, तब ये सिर्फ कुछ इंच ऊंचा था... और इसे लॉन के बीच में लगाया गया था, जो कि संपत्ति के आसपास है।'

कविता के शब्द पर रखा घर का नाम

आगे उन्होंने लिखा, 'बाबूजी ने घर को देखा क्योंकि हमने उन्हें और मां जी को साथ रहने के लिए बुला लिया था और हमने इसका नाम प्रतीक्षा... रखा। जो कि हमने उनकी लिखी एक कविता की पंक्ति से लिया था। जो इस तरह थी... “स्वागत सबके लिए यहाँ पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा”...'

बच्चों की शादी भी इसके करीब ही हुई

आगे उन्होंने बताया कि ये पेड़ किस तरह उनके हर सुख-दुख का साक्षी बना। उन्होंने लिखा, 'बच्चे इसके आसपास खेलकर बड़े हुए... इसी तरह पोते-पोतियां भी... उनके जन्मदिन और त्योहारों की खुशियां भी इस गुलमोहर के सुंदर पेड़ के चमकीले नारंगी फूलों के साथ सजी हुई हैं, जो कि गर्मियों के दौरान खिलते थे। बच्चों की शादी भी बस इससे कुछ ही फीट की दूरी पर हुई थी... और ये अभिभावक की तरह उनके ऊपर खड़ा हुआ था...'

दुख की वजह से झुक गई थीं इसकी शाखाएं
'इसकी शाखाएं दुख और शोक के भार से झुक गई थीं, जब इसके वरिष्ठ बाबूजी, मां जी... चले गए थे... उनके जाने के 13 और 12 दिन बाद हुई उनकी प्रार्थना सभा के दौरान सभी इसकी छाया में खड़े थे... होलिका... जब होली के उत्सव के एक दिन पहले बुरी शक्तियों को जलाया जाता है, इसी तरह दीपावली की सारी रोशनी इसकी शाखाओं को निहारती थी... सत्यनारायण की पूजा और शांति और समृद्धि के लिए किए गए हवन भी इसके आसपास होते थे।'

बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपचाप गिर गया

'और आज वो सभी दुखों से दूर है... ये चुपचाप गिर गया... बिना किसी आत्मा को नुकसान पहुंचाए... नीचे फिसला और वहां अचेत हो गया... जिन फूलों को खुद इसने समृद्ध किया था, वही आसपास बिखरे हुए थे... इसकी शाखाएं और पत्तियों ने मानसून की बौछारों के बाद भी इसका साथ नहीं छोड़ा... शांत... विशाल... और अपनी मौत पर उदार...'

आगे उन्होंने एक कविता के रूप में इस पेड़ का महत्व बताया, उन्होंने लिखा...

'उँगली भर कोंपल, लगाई थी हमने, इस बहु सुंदर गुलमोहर वृक्ष की,
चालीस तीन बरसों तक साथ दिया उसने, आज अचानक हमें छोड़ दिया उसने।
ऐतिहासिक वर्ष बिताए थे हमने, इसकी सुगंधित छात्र छाया में,
शोक है, दर्द है, फिर से उगाएँगे, हम, इक नयी कोंपल पल भर में।। ~ ab'

उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी

'सूचीविहीन... निर्जीव और अलग... उत्तर की रेगिस्तानी भूमि के एक महल ने मुझे उसी की तरह का पौधा रोपने के लिए प्रेरित किया था, जहां मैं चाहता था... और ऐसा ही हुआ... उसका निशानी, स्तम्भ और चमक आज चली गई... लेकिन... नए विचारों के साथ विलाप का पुनर्निमाण होगा और उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी... यदि इसके मूल रूप में नहीं, तो कम से कम प्रतीकात्मक रूप में बचे हुए हिस्से के साथ...।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan shares story of Gulmohar tree in their garden which recently got uprooted during the rains.

https://ift.tt/2YXWwUk
नेपोटिज्म का सपोर्ट कर रहीं तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनोट, लिखा- 'शर्म आनी चाहिए'

सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। इसी बीच तापसी पन्नू के कुछ पुराने इंटरव्यूज सामने आए हैं जिनमे उन्होंने कहा है कि कंगना को काम नहीं मिलता इसीलिए वो नेपोटिज्म का मुद्दा उठाती हैं। अब फिर एक बार तापसी के पुराने आर्टिकल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसका जवाब देते हुए कंगना ने उन्हें चापलूस कहा है। वहीं तापसी ने भी सीधे जवाब देने के बदले कुछ कोटेशन्स की मदद ली है।

एक यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर तापसी के 2017 में दिए इंटरव्यूज शेयर किए हैं। इसके बदले में कंगना की टीम ने जवाब में लिखा, कई चापलूस आउटसाइडर्स लगातार कंगना द्वारा शुरू किया गए मूवमेंट को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये मूवी माफिया की अच्छी किताब में रहना चाहते हैं। इन्हें अवॉर्ड और फिल्में मिलती हैं कंगना पर अटैक करने के लिए। ये लोग खुलकर एक महिला के शोषण का हिस्सा बनते हैं। शर्म आनी चाहिए तापसी। तुमने उसके स्ट्रगल के फल तोड़े हैं और अब उसी के खिलाफ गैंगअप हो।

कंगना की टीम की तरफ से इस तरह का ट्वीट सामने आने के बाद तापसी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कई कोटेशन शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा, नाखुश और कड़ुए लोगों को खुदको उनके लेवल पर खींचने मत दो बल्कि उनके व्यवहार से सीख लो कि क्या नहीं करना चाहिए। इसके अलावा भी तापसी ने कड़ुआ बोलने वाले लोगों के लिए कई बातें लिखी हैं।

##

इससे पहले भी तापसी पन्नू और कंगना रनोट कई बार ट्विटर की बहस का हिस्सा बन चुके हैं। रंगोली ने तापसी को सस्ती कंगना तक कह दिया था जिसके बाद एक लंबी बहस शुरू हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut slams taapsee Pannu for supporting nepotism, wrote - Shame on you

https://ift.tt/3f7mAlS
जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच