पायल रोहतगी का खुलासा- यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर ने सिर्फ मुलाकात करने के लिए 5 हजार रुपए लिए थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म और कैंप चलाने के मुद्दे जारी हैं जिसमें कई नामी प्रोडक्शन हाउस और फिल्मेकर्स के नाम भी आ रहे हैं।मामला बढ़ने के बाद कई इंडस्ट्री केलोग भी खुलकर अपनी आपबीती शेयर कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने यशराज प्रोडक्शन की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मापर संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इंडस्ट्री नाम होने के बावजूदशानू ने उनसे एक बार मुलाकात करने के लिए भी पैसे लिए थे।

पायल रोहतगी ने हाल ही में ट्विटर पर यशराज प्रोडक्शन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो के जरिए पायल ने बताया, 'जब मैं छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों में जाने की कोशिश कर रही थी तो यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर शानू ने मिलने से इनकार कर दिया था। जब पायल ने बहुत मिन्नतें की तो शानू ने सिर्फ मुलाकात करने और फोटो देखने के लिए 5000 रुपए मांगे थे'। आगे पायल ने कहा कि जब ये कास्टिंग एजेंट इंडस्ट्री में काम किए हुए लोगों के साथ ऐसा कर सकते हैं तो पता नहीं ये न्यूकमर्स के साथ क्या करते होंगे। ये उन्होंने यशराज द्वारा चलाईजा रही टैलेंट एजेंसी के बारे में कहा था।

सुशांत सिंह की मौत के बाद पुलिस ने यशराज प्रोडक्शन को जांच के घेरे में लिया था। इसी दौरान सुशांत के कुछ पुराने कॉन्ट्रैक्ट भी मांगे गए थे। वहीं जून के आखिर में उनकी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। गौरतलब है कि 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बख्शी' फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर शानू ही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Payal Rohatgi revealed, Yash Raj's casting director took 5 thousand rupees just to meet me

https://ift.tt/3gnAOio
सुशांत की आखिरी को-स्टार संजना सांघी ने शेयर किए सेट पर बिताए खुबसूरत पलों के किस्से, पहली मुलाकात में ही हो गई थी दोस्ती

आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी हर बात, हर खबर ,फैंस के दिल में उत्सुकता पैदा कर देती है। पर्सनल लाइफ हो या फिल्मों की खबर, हर पन्ना अपने आप मे लोग संजो के रखना चाहते हैं। इसी बीच अब सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की को-स्टार संजना ने उनसे जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि सुशांत से जुड़ी हर बात और याद को संजो के रखेंगी।

संजना ने बताया कि ऐसी बहुत बातें हैं जो दोनों में एक जैसी थीं। सेट पर पहले ही दिन दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई । सुशांत वैसे तो अंतर्मुखी थे लेकिन संजना से उनकी दोस्ती झटपट हो गई । सुशांत की ही तरह संजना भी अपने कॉलेज की टॉपर रह चुकी हैं । सुशांत ने फिजिक्स में टॉप किया था तो वही संजना पॉलिटिकल साइंस की टॉपर रह चुकी हैं। सेट पर दोनों अपनी किताबी ज्ञान पर घंटो- घंटो बाते करते थे। सुशान्त की ही तरह संजना को भी किताबे पढ़ने का काफी शौक हैं। संजना कहती हैं कि सुशांत हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और कहते थे कि 'तुम जिंदगी में बहुत आगे जाओगी।

संजना ने कहा कि 'हम दोनों ने ही 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' हॉलीवुड फिल्म और किताब पढ़ी हुई थी इसी वजह से अपने-अपने कैरेक्टर को जीना हमारे लिए बहुत ही आसान और रोमांचक था'।

इससे जुड़े एक वाक्ये के बारे में संजना बताती हैं कि कैसे वो और सुशांत इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ते थे, संजना ने कहा, "हम दोनों, पढ़ाकू, स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक एक-एक करके पढ़ते थे। हमारी स्क्रिप्ट ऐसी दिखती थी मानो फटी हुई नॉवेल हो जो काफी सालो पुरानी हैं, जिसमे पोस्ट के निशान थे। मैं बहुत नर्वस रहती थी। लेकिन मुकेश के कहने के बाद हम सब सहज हो जाते थे"।

संजना बताती हैं कि सुशांत भी उन्हीं की तरह खाने के बड़े शौकीन थे। लंच के टाइम पर पूरा टेबल खाने से भर जाता था ,लेकिन तीनो को खाना फर्श पर ही खाने में अच्छा लगता था। संजना कहती है, सुशांत अक्सर खाते वक्त उनका मजाक उड़ाया करते थे कि वह कितना ज्यादा खा सकती है। इतना ही नहीं एक बार खाने के ही दौरान उनके पापा का मैसेज आया कि उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल किया है, यह खबर सुनते ही सुशांत और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा काफी खुश हुए और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। वो कहती हैं कि 'शिक्षा और सिनेमा के लिए सुशान्त की कही बाते अनमोल हैं , जिसे मैंने संभाल कर रखी है'।

सुशान्त की जिंदादिली और खुशमिजाज को संजना ने बहुत ही करीब से देखा हैं। पर उनके इस तरह चले जाने से वह खुद भी अचंभित हैं। दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's last co-star Sanjana Sanghi shared stories of beautiful moments spent on the set, friendship was made in the first meeting

https://ift.tt/2NYjggE
सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर बंद किया कमेंट सेक्शन, लिखा- वापस ऑन तब होगा जब नफरत करने वालों को कोई दूसरा टारगेट मिल जाएगा

महेश भट्‌ट की वाइफ और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स सेक्शन ऑफ कर दिया है। इस बात की जानकारी सोनी ने खुद एक पोस्ट के जरिए शेयर की। हालांकि सोनी खुद इस बात से दुखी हैं लेकिन उनका मानना है कि जब इन प्रायोजित नफरत करने वालों को कोई दूसरा निशाना मिल जाएगा तब वे जरूर वापस कमेंट सेक्शन ऑन कर देंगी।

मीम के साथ लिखी अपनी बात

सोनी ने पोस्ट में एक मीम शेयर किया है, जिसमें पृथ्वीकी एक जैसी दो तस्वीरें हैं। इस पर लिखा है- दुनिया आपके ओपिनियन से पहले और बाद में। सोनी ने लिखा- ये तस्वीर बहुत पसंद आई।इंस्टाग्राम पोस्ट पर आपकी सभी की प्रतिक्रिया और कमेंट्स भी बेहद पसंद थे।मगर अफसोसहै कि मुझे येबंद करना पड़ेक्योंकि मैं उस परगंदे,अपमानजनक और बकवास कमेंट्स आ रहे थे। कुछ स्वार्थी लोगोंके अलावा कमेंट्स मेंउन लोगों के नाम लिखे जाते हैं जिनसे वे या तो ईर्ष्या करते हैं, या फिर जिन्हें इसी काम के लिए रखा गया है।

पर्दे के पीछे बहुत सी लड़ाईयां चल रही हैं जिनसे हम अनजान हैं। लेकिन वे फिर भी चल रही हैं। कोई बात नहीं। मैं जल्द ही आप सभी के कमेंट्स सेक्शन वापस ऑन कर दूंगी। तब तक इन मूर्खों को नफरत करनेके लिए कोई औरनिशाना मिल जाएगा।इस बीच सिर्फ एक बात याद रखें। मैं आप लोगों से प्यार करतीहूं और आपका दिया हुआ प्यार भीयाद आता है।

##

हंसल मेहता को दिया था जवाब

सोनी की बेटी आलिया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार नेपोटिज्म की बहस में ट्रोल की जा रही हैं। इस मुद्दे पर सोनी ने हंसल मेहता के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज जो लोग नेपोटिज्म पर अपनी आवाज उठा रहे हैं, वे लोग ही कल अपने बच्चों की मदद करेंगे जो फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहेंगे। वे उन्हें इंडस्ट्री में आने से नहीं रोकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Soni Razdan locked her comments section on Instagram

https://ift.tt/2Deu7Bj
अमिताभ बच्चन ने घर में लगे 43 साल पुराने गुलमोहर से जुड़ी यादें शेयर कीं, बताया किस तरह घर का नाम रखा था 'प्रतीक्षा'

महानायक अमिताभ बच्चन नेअपने ब्लॉग 'बच्चन बोल' में अपने घर लगे 43 साल पुराने गुलमोहर के उस पेड़ की कहानी शेयर की, जो हाल ही में हुई बारिश के दौरान धराशायी हो गया। उन्होंने बताया कि किस तरह ये पेड़ उनके हर सुख-दुख में शामिल रहा, साथ ही ये भी बताया कि उनके घर का नाम उनके दिवंगत पिता हरिवंशराय बच्चन की एक कविता से लिए गए शब्द पर रखा गया था।

अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, '1976 में जिस दिन हम अपने पहले घर में आए थे, जिसे इस पीढ़ी ने कभी खरीदा और बनाया था, और इसे अपना कहा था। इसे एक पौधे के रूप में लगाया गया था, तब ये सिर्फ कुछ इंच ऊंचा था... और इसे लॉन के बीच में लगाया गया था, जो कि संपत्ति के आसपास है।'

कविता के शब्द पर रखा घर का नाम

आगे उन्होंने लिखा, 'बाबूजी ने घर को देखा क्योंकि हमने उन्हें और मां जी को साथ रहने के लिए बुला लिया था और हमने इसका नाम प्रतीक्षा... रखा। जो कि हमने उनकी लिखी एक कविता की पंक्ति से लिया था। जो इस तरह थी... “स्वागत सबके लिए यहाँ पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा”...'

बच्चों की शादी भी इसके करीब ही हुई

आगे उन्होंने बताया कि ये पेड़ किस तरह उनके हर सुख-दुख का साक्षी बना। उन्होंने लिखा, 'बच्चे इसके आसपास खेलकर बड़े हुए... इसी तरह पोते-पोतियां भी... उनके जन्मदिन और त्योहारों की खुशियां भी इस गुलमोहर के सुंदर पेड़ के चमकीले नारंगी फूलों के साथ सजी हुई हैं, जो कि गर्मियों के दौरान खिलते थे। बच्चों की शादी भी बस इससे कुछ ही फीट की दूरी पर हुई थी... और ये अभिभावक की तरह उनके ऊपर खड़ा हुआ था...'

दुख की वजह से झुक गई थीं इसकी शाखाएं
'इसकी शाखाएं दुख और शोक के भार से झुक गई थीं, जब इसके वरिष्ठ बाबूजी, मां जी... चले गए थे... उनके जाने के 13 और 12 दिन बाद हुई उनकी प्रार्थना सभा के दौरान सभी इसकी छाया में खड़े थे... होलिका... जब होली के उत्सव के एक दिन पहले बुरी शक्तियों को जलाया जाता है, इसी तरह दीपावली की सारी रोशनी इसकी शाखाओं को निहारती थी... सत्यनारायण की पूजा और शांति और समृद्धि के लिए किए गए हवन भी इसके आसपास होते थे।'

बिना किसी को नुकसान पहुंचाए चुपचाप गिर गया

'और आज वो सभी दुखों से दूर है... ये चुपचाप गिर गया... बिना किसी आत्मा को नुकसान पहुंचाए... नीचे फिसला और वहां अचेत हो गया... जिन फूलों को खुद इसने समृद्ध किया था, वही आसपास बिखरे हुए थे... इसकी शाखाएं और पत्तियों ने मानसून की बौछारों के बाद भी इसका साथ नहीं छोड़ा... शांत... विशाल... और अपनी मौत पर उदार...'

आगे उन्होंने एक कविता के रूप में इस पेड़ का महत्व बताया, उन्होंने लिखा...

'उँगली भर कोंपल, लगाई थी हमने, इस बहु सुंदर गुलमोहर वृक्ष की,
चालीस तीन बरसों तक साथ दिया उसने, आज अचानक हमें छोड़ दिया उसने।
ऐतिहासिक वर्ष बिताए थे हमने, इसकी सुगंधित छात्र छाया में,
शोक है, दर्द है, फिर से उगाएँगे, हम, इक नयी कोंपल पल भर में।। ~ ab'

उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी

'सूचीविहीन... निर्जीव और अलग... उत्तर की रेगिस्तानी भूमि के एक महल ने मुझे उसी की तरह का पौधा रोपने के लिए प्रेरित किया था, जहां मैं चाहता था... और ऐसा ही हुआ... उसका निशानी, स्तम्भ और चमक आज चली गई... लेकिन... नए विचारों के साथ विलाप का पुनर्निमाण होगा और उसके अस्तित्व की सुंदरता हमारे साथ होगी... यदि इसके मूल रूप में नहीं, तो कम से कम प्रतीकात्मक रूप में बचे हुए हिस्से के साथ...।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan shares story of Gulmohar tree in their garden which recently got uprooted during the rains.

https://ift.tt/2YXWwUk
नेपोटिज्म का सपोर्ट कर रहीं तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनोट, लिखा- 'शर्म आनी चाहिए'

सुशांत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। इसी बीच तापसी पन्नू के कुछ पुराने इंटरव्यूज सामने आए हैं जिनमे उन्होंने कहा है कि कंगना को काम नहीं मिलता इसीलिए वो नेपोटिज्म का मुद्दा उठाती हैं। अब फिर एक बार तापसी के पुराने आर्टिकल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसका जवाब देते हुए कंगना ने उन्हें चापलूस कहा है। वहीं तापसी ने भी सीधे जवाब देने के बदले कुछ कोटेशन्स की मदद ली है।

एक यूजर ने हाल ही में ट्विटर पर तापसी के 2017 में दिए इंटरव्यूज शेयर किए हैं। इसके बदले में कंगना की टीम ने जवाब में लिखा, कई चापलूस आउटसाइडर्स लगातार कंगना द्वारा शुरू किया गए मूवमेंट को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये मूवी माफिया की अच्छी किताब में रहना चाहते हैं। इन्हें अवॉर्ड और फिल्में मिलती हैं कंगना पर अटैक करने के लिए। ये लोग खुलकर एक महिला के शोषण का हिस्सा बनते हैं। शर्म आनी चाहिए तापसी। तुमने उसके स्ट्रगल के फल तोड़े हैं और अब उसी के खिलाफ गैंगअप हो।

कंगना की टीम की तरफ से इस तरह का ट्वीट सामने आने के बाद तापसी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कई कोटेशन शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने लिखा, नाखुश और कड़ुए लोगों को खुदको उनके लेवल पर खींचने मत दो बल्कि उनके व्यवहार से सीख लो कि क्या नहीं करना चाहिए। इसके अलावा भी तापसी ने कड़ुआ बोलने वाले लोगों के लिए कई बातें लिखी हैं।

##

इससे पहले भी तापसी पन्नू और कंगना रनोट कई बार ट्विटर की बहस का हिस्सा बन चुके हैं। रंगोली ने तापसी को सस्ती कंगना तक कह दिया था जिसके बाद एक लंबी बहस शुरू हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut slams taapsee Pannu for supporting nepotism, wrote - Shame on you

https://ift.tt/3f7mAlS
जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच
Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं
Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं
https://ift.tt/31JOQXO
बुकानन का समय नाइट राइडर्स के लिए कड़वा वक्त : चोपड़ा
इंजमाम ने बाबर को दिया अपना समर्थन
नई वायरल थ्योरी में सूरज पंचोली पर एक्टर की हत्या कराने का आरोप, पिता आदित्य बोले- यह क्या पागलपन हैसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई थ्योरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की हत्या का दोषी भी बताया जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले में आदित्य ने अपनी बात रखी है और बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।पहले नजर वायरल थ्योरी परकहा जा रहा है कि दिशा और सूरज रिलेशनशिप में थे। दिशा प्रेग्‍नेंट हो गई थीं, पर सूरज उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। यह बात सुशांत का पता चली तो उन्‍होंने स्‍टैंड लेने की कोशिश की। सूरज का पर्दाफाश करने की कोशि‍श करने लगे। इस पर सूरज के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।फिर बदले की भावना से सूरज के परिवार ने सलमान खान और अंडरवर्ल्‍ड के साथ मिलकर सुशांत की हत्‍या करवा दी और अब पावर का इस्तेमाल कर इसे आत्‍महत्‍या का रंग दे रहे हैं।इस थ्योरी की मानें में दिशा के सुसाइड को लेकर भी सवाल उठाया गया है। पूछा गया है कि दिशा ने 14वें माले से कूदकर आत्महत्या की थी? या फिर किसी ने उन्हें धक्का दिया था?अब वह सफाई, जो आदित्य ने दीआदित्य पंचोली ने मामले पर सफाई देते हुए कहा- मैं कल से इस बारे में पढ़ रहा हूं। इस सनकी लड़के के बारे में। कुछ समय पहले इसने थोड़ी-बहुत एक्टिंग की है। इसका नाम पुनीत वशिष्ठ है। इसने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पागलपन लिखा।इसने लिखा कि 'यह सबकुछ इसलिए हुआ, क्योंकि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान सूरज पंचोली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। उन्होंने सूरज की वजह से सुसाइड किया। सुशांत इस बारे में कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सुशांत का मर्डर करा दिया।' क्या पागलपन है ये?सूरज ने अपनी जिंदगी में पहले ही बहुत कुछ सहा है। उसे अकारण ही जिया खान के सुसाइड केस में घसीटा गया और अब इसमें घसीटा जा रहा है। फिर लोग पूछते हैं कि आखिर क्यों कोई डिप्रेशन में चला जाता है और सुसाइड कर लेता है।अगर इस तरह हर चीज में लंबे समय तक नाम घसीटा जाए तो कोई मजबूत इंसान भी टूट जाएगा। सूरज की ज्यादातर लाइफ और करियर बर्बाद हो चुका है। वह बहुत ही होनहार, सरल और सभ्य लड़का है।पंचोली की नजर से 2017 में हुए सुशांत-सूरज के झगड़े का सचदावा किया जा रहा है कि 2017 में एक पार्टी के दौरान सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सलमान खान ने सुशांत को फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस घटना के बारे में बताते हुए पंचोली ने कहा- रिपोर्ट्स में ऐसा लिखा गया था कि 2017 में सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था और सलमान सूरज के बचाव में आए थे और सुशांत पर चिल्लाए थे। जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। सूरज खुद भी इस पर सफाई दे चुके हैं।चीजों से निपटने का यह तरीका नहीं होता। कल अगर सूरज डिप्रेशन में चला जाए और भगवान न करे कि कोई घातक कदम उठा ले तो क्या होगा? इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? यह बहुत ही शॉकिंग और दुखद है।अगर किसी भी मामले में उसकी गलती है तो उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हुआ तो फिर क्यों हर चीज में उसे घसीटा जा रहा है? जो चले गए, उनके लिए लोग दुआ करते हैं। लेकिन जो जीवित हैं, कम से कम उन्हें तो शांति से रहने दो।सूरज पंचोली की सफाईसूरज ने अपनी सफाई में कहा- मुझे नहीं पता कि सुशांत के साथ कौन-सी हाथापाई की बात हो रही है? उनके साथ मेरा कभी कोई विवाद नहीं था। इसे मैंने पहले भी स्पष्ट किया है। दूसरी बात यह कि सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास दूसरा काम नहीं है?मैं यह भी नहीं जानता कि दिशा कौन है? मैं उससे कभी नहीं मिला। मुझे सुशांत की मौत के बाद उसके बारे में पता चला और मुझे दोनों के परिवारों के लिए बुरा लग रहा है। किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा। इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह बनाया और वायरल करना शुरू किया।सूरज की नजर से 2017 के झगड़े का सचसूरज ने 2017 के कथित झगड़े को अफवाह बताया और कहा- 3 साल पहले जब हम दोनों (सुशांत और सूरज) के बीच झगड़े की खबर उड़ी तो सुशांत मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाई एक फालतू आर्टिकल आया है कि सलमान भाई मुझसे नाराज हैं। क्या तुम इसे क्लियर करने के लिए एक स्टेटमेंट दोगे।सुशांत संभवत: इसलिए ऐसा करना चाहते थे, क्योंकि उस खबर के मुताबिक उन्होंने मुझसे बदतमीजी की थी। असलियत कुछ और थी। हम लोग एक दोस्त के यहां डिनर पर मिले थे। फनी तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिन्हें झगड़े का रंग दे दिया गया।हम दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर था। उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में बुलाया था। मैं 'राब्ता' की स्क्रीनिंग में गया भी था। हम लोग पूरे जीवन में चार-पांच बार तो जरूर मिले हैं।हाल के दिनों में मैं उनके टच में नहीं था। वह इसलिए कि हम दोनों का नाता बहुत गहरा नहीं था। बस एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते एक-दूसरे को जानते थे।फिर बार-बार क्यों विवादों में फंसते रहते हैं?इसके जवाब में सूरज कहते हैं - जब आप सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाते हैं और नेपोटिज्म की डिबेट चल रही हो तो ऐसा होना लाजमी है। हालांकि, अगर नेपोटिज्म से ही सब कुछ होता रहता तो मैं दसियों फिल्म कर चुका होता। नेपोटिज्म का मेरे मुकाम से कोई नाता नहीं है।मैंने साल 2010 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काफी कम उम्र से काम शुरू कर दिया था। वह फिल्म 'गुजारिश' थी। उसके दो साल बाद मैंने 'एक था टाइगर' की थी। वहां मैं सलमान सर से मिला था और उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर वे फिल्म बनाएंगे तो मुझे लॉन्च करेंगे। क्योंकि, उन्हें मुझमें पोटेंशियल दिखा था।उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि अगर मुझे एक्टर बनना है तो काफी मेहनत करनी होगी। ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी दिन उठे, आए और हीरो बन गए।उसके बाद भी मेरी अपनी मेहनत रही। मैंने भी 'काई पो छे' के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट हुआ था। उसके बाद मैंने खुद पर काम किया। उसके 2 साल बाद मुझे 'हीरो' मिली। मेरी मां 60 साल की हैं और 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं। वे आज भी फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हैं। इसलिए यह मिथ है कि स्टार किड्स को ऑडिशन नहीं देना पड़ता।Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News TodaySuraj Pancholi's name dragged in Sushant Singh Rajput suicide case, he and his father Aditya Pancholi clarifiedhttps://ift.tt/2NTX6fx
कोरोना के बीच क्रिकेट प्रैक्टिस: चेतेश्वर पुजारा ने नेट्स पर किया अभ्यास, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
विवाद: चंडीगढ़ मैच मामले को लेकर बीसीसीआई उठा रही है आवश्यक कदम