जयपुर में 350 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच
Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं
Hollywood: क्लेयर होल्ट ने प्रसव के बाद अवसाद होने के बारे में बात कीं
https://ift.tt/31JOQXO
बुकानन का समय नाइट राइडर्स के लिए कड़वा वक्त : चोपड़ा
इंजमाम ने बाबर को दिया अपना समर्थन
नई वायरल थ्योरी में सूरज पंचोली पर एक्टर की हत्या कराने का आरोप, पिता आदित्य बोले- यह क्या पागलपन हैसुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई थ्योरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पर सुशांत की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की हत्या का दोषी भी बताया जा रहा है। हालांकि, पूरे मामले में आदित्य ने अपनी बात रखी है और बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।पहले नजर वायरल थ्योरी परकहा जा रहा है कि दिशा और सूरज रिलेशनशिप में थे। दिशा प्रेग्‍नेंट हो गई थीं, पर सूरज उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। यह बात सुशांत का पता चली तो उन्‍होंने स्‍टैंड लेने की कोशिश की। सूरज का पर्दाफाश करने की कोशि‍श करने लगे। इस पर सूरज के साथ उनकी हाथापाई भी हुई।फिर बदले की भावना से सूरज के परिवार ने सलमान खान और अंडरवर्ल्‍ड के साथ मिलकर सुशांत की हत्‍या करवा दी और अब पावर का इस्तेमाल कर इसे आत्‍महत्‍या का रंग दे रहे हैं।इस थ्योरी की मानें में दिशा के सुसाइड को लेकर भी सवाल उठाया गया है। पूछा गया है कि दिशा ने 14वें माले से कूदकर आत्महत्या की थी? या फिर किसी ने उन्हें धक्का दिया था?अब वह सफाई, जो आदित्य ने दीआदित्य पंचोली ने मामले पर सफाई देते हुए कहा- मैं कल से इस बारे में पढ़ रहा हूं। इस सनकी लड़के के बारे में। कुछ समय पहले इसने थोड़ी-बहुत एक्टिंग की है। इसका नाम पुनीत वशिष्ठ है। इसने अपने फेसबुक पेज पर कुछ पागलपन लिखा।इसने लिखा कि 'यह सबकुछ इसलिए हुआ, क्योंकि सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान सूरज पंचोली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। उन्होंने सूरज की वजह से सुसाइड किया। सुशांत इस बारे में कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सुशांत का मर्डर करा दिया।' क्या पागलपन है ये?सूरज ने अपनी जिंदगी में पहले ही बहुत कुछ सहा है। उसे अकारण ही जिया खान के सुसाइड केस में घसीटा गया और अब इसमें घसीटा जा रहा है। फिर लोग पूछते हैं कि आखिर क्यों कोई डिप्रेशन में चला जाता है और सुसाइड कर लेता है।अगर इस तरह हर चीज में लंबे समय तक नाम घसीटा जाए तो कोई मजबूत इंसान भी टूट जाएगा। सूरज की ज्यादातर लाइफ और करियर बर्बाद हो चुका है। वह बहुत ही होनहार, सरल और सभ्य लड़का है।पंचोली की नजर से 2017 में हुए सुशांत-सूरज के झगड़े का सचदावा किया जा रहा है कि 2017 में एक पार्टी के दौरान सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था। इसके बाद सलमान खान ने सुशांत को फोन कर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस घटना के बारे में बताते हुए पंचोली ने कहा- रिपोर्ट्स में ऐसा लिखा गया था कि 2017 में सुशांत और सूरज का झगड़ा हुआ था और सलमान सूरज के बचाव में आए थे और सुशांत पर चिल्लाए थे। जबकि ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। सूरज खुद भी इस पर सफाई दे चुके हैं।चीजों से निपटने का यह तरीका नहीं होता। कल अगर सूरज डिप्रेशन में चला जाए और भगवान न करे कि कोई घातक कदम उठा ले तो क्या होगा? इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? यह बहुत ही शॉकिंग और दुखद है।अगर किसी भी मामले में उसकी गलती है तो उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। कोई सबूत नहीं है। कुछ साबित नहीं हुआ तो फिर क्यों हर चीज में उसे घसीटा जा रहा है? जो चले गए, उनके लिए लोग दुआ करते हैं। लेकिन जो जीवित हैं, कम से कम उन्हें तो शांति से रहने दो।सूरज पंचोली की सफाईसूरज ने अपनी सफाई में कहा- मुझे नहीं पता कि सुशांत के साथ कौन-सी हाथापाई की बात हो रही है? उनके साथ मेरा कभी कोई विवाद नहीं था। इसे मैंने पहले भी स्पष्ट किया है। दूसरी बात यह कि सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास दूसरा काम नहीं है?मैं यह भी नहीं जानता कि दिशा कौन है? मैं उससे कभी नहीं मिला। मुझे सुशांत की मौत के बाद उसके बारे में पता चला और मुझे दोनों के परिवारों के लिए बुरा लग रहा है। किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा। इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह बनाया और वायरल करना शुरू किया।सूरज की नजर से 2017 के झगड़े का सचसूरज ने 2017 के कथित झगड़े को अफवाह बताया और कहा- 3 साल पहले जब हम दोनों (सुशांत और सूरज) के बीच झगड़े की खबर उड़ी तो सुशांत मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाई एक फालतू आर्टिकल आया है कि सलमान भाई मुझसे नाराज हैं। क्या तुम इसे क्लियर करने के लिए एक स्टेटमेंट दोगे।सुशांत संभवत: इसलिए ऐसा करना चाहते थे, क्योंकि उस खबर के मुताबिक उन्होंने मुझसे बदतमीजी की थी। असलियत कुछ और थी। हम लोग एक दोस्त के यहां डिनर पर मिले थे। फनी तस्वीरें खिंचवाई थीं, जिन्हें झगड़े का रंग दे दिया गया।हम दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर था। उन्होंने मुझे अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में बुलाया था। मैं 'राब्ता' की स्क्रीनिंग में गया भी था। हम लोग पूरे जीवन में चार-पांच बार तो जरूर मिले हैं।हाल के दिनों में मैं उनके टच में नहीं था। वह इसलिए कि हम दोनों का नाता बहुत गहरा नहीं था। बस एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते एक-दूसरे को जानते थे।फिर बार-बार क्यों विवादों में फंसते रहते हैं?इसके जवाब में सूरज कहते हैं - जब आप सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाते हैं और नेपोटिज्म की डिबेट चल रही हो तो ऐसा होना लाजमी है। हालांकि, अगर नेपोटिज्म से ही सब कुछ होता रहता तो मैं दसियों फिल्म कर चुका होता। नेपोटिज्म का मेरे मुकाम से कोई नाता नहीं है।मैंने साल 2010 में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काफी कम उम्र से काम शुरू कर दिया था। वह फिल्म 'गुजारिश' थी। उसके दो साल बाद मैंने 'एक था टाइगर' की थी। वहां मैं सलमान सर से मिला था और उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर वे फिल्म बनाएंगे तो मुझे लॉन्च करेंगे। क्योंकि, उन्हें मुझमें पोटेंशियल दिखा था।उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि अगर मुझे एक्टर बनना है तो काफी मेहनत करनी होगी। ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी दिन उठे, आए और हीरो बन गए।उसके बाद भी मेरी अपनी मेहनत रही। मैंने भी 'काई पो छे' के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट हुआ था। उसके बाद मैंने खुद पर काम किया। उसके 2 साल बाद मुझे 'हीरो' मिली। मेरी मां 60 साल की हैं और 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं। वे आज भी फिल्मों के लिए ऑडिशन देती हैं। इसलिए यह मिथ है कि स्टार किड्स को ऑडिशन नहीं देना पड़ता।Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News TodaySuraj Pancholi's name dragged in Sushant Singh Rajput suicide case, he and his father Aditya Pancholi clarifiedhttps://ift.tt/2NTX6fx
कोरोना के बीच क्रिकेट प्रैक्टिस: चेतेश्वर पुजारा ने नेट्स पर किया अभ्यास, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
विवाद: चंडीगढ़ मैच मामले को लेकर बीसीसीआई उठा रही है आवश्यक कदम
बेज्जती करने के बाद सुशांत के लिए आंसू बहाने वाले केआरके को सेलेब्स की फटकार, मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स ने की बॉयकॉट करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कमाल राशिद खान उर्फ केआरके दुखी होकर इमोशनल वीडियो शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनका मर्डर हुआ है। इसी बीच अब केआरके के कुछ पुराने वीडियोज सामने आए हैं जिनमें वो सुशांत की फिल्मों और उनका बुरी तरह मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। उनके इस बदलते रवैये को देखकर अब मिलाप जावेरी, मनोज बाजपेयी समेत कई सेलेब्स ने फैंस से उन्हें बॉयकॉट करने की मांग की है।

हाल ही में फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने केआरके का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो केदारनाथ फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो में केआरके ने सुशांत पर काफी पर्सनल कमेंट्स भी किए हैं। वहीं दूसरे में वो सुशांत की मौत के बाद आंसू बहाते हुए और दुखी होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ मिलाप लिखते हैं, 'ये फ्रॉड और घटिया केआरके का असली चेहरा है। आज ये नकली आंसू के साथ ट्रैजेडी से फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। मगर असलियत में ये सुशांत के जिंदा रहने पर भयंकर था। केआरके एक मरे हुए व्यक्ति की बेज्जती कर रहा है अपने नकली व्यवहार से। ये समय है इन लोगों को रोकने का'।

मिलाप जावेरी की इस बात पर मनोज बाजपेयी ने सहमति जताते हुए लिखा, 'मिलाप में इसमें आपके साथ हूं। साथ ही इंडस्ट्री के उन लोगों से भी विनती करता हूं जो इन जैसों को मेंटर करते हैं वरना कर्म तो इंतजार कर रहे हैं'।

##

मनोज बाजपेयी और मिलाप जावेरी के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी क्लेपिंग इमोजी के साथ अपना सहयोग दिया। इनके अलावा भी कई सेलेब्स मिलाप की बात से सहमत हैं।

##

केआरके लगातार सुशांत की मौत के बाद से भड़काऊ वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हद तो तब पार हुई जब उन्होंने सुशांत के फांसी लगाने वाले सीन को रीक्रिएट कर इसे मर्डर साबित किया। साथ ही केआरके इंडस्ट्री के कई लोगों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

KRK, who shed tears for Sushant After insulting him, was reprimanded by celebs, many celebs including Manoj Bajpayee demanded to Boycott him

https://ift.tt/2Ars4IO
पैरेंट्स के लिए कंगना रनोट ने प्लान की पिकनिक, पहाड़ों और झील में मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस

लॉकडाउन के बाद से ही कंगना रनोट अपने परिवार के साथ मनाली में समय बिता रही हैं। हाल ही में फुरसत के पल बिता रहीं कंगना ने अपने परिवार के लिए वादियों में पिकनिक का आयोजन किया जहां वो खुद भी काफी मस्तीभरे अंदाज में नजर आईं।

कंगना की टीम ने ऑफिशियल अकाउंट से कंगना की पिकनिक की कुछ स्पेशल झलक शेयर की हैं जिसमें कभी एक्ट्रेस झील के पानी के मजे ले रही हैं तो कभी पहाड़ों में फिसलती हुई दिख रही हैं। वीडियो में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली का परिवार, पैरेंट्स और कुछ करीबी रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा गया है, 'कंगना ने अपने परिवार के लिए पिकनिक ऑर्गेनाइज की। लॉकडाउन के चलते वैली में कोई भी टूरिस्ट नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें आजादी और हैप्पी टाइम मिला जो उन्होंने सालों से नहीं देखा था'।

कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली चंदेल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आउटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'हमारे पैरेंट्स के कहने पर कंगना ने परिवार के लिए पिकनिक प्लान की। बारिश से पहले वो समर में बाहर एंजॉय करना चाहते थे। ग्रीन जोन में होने के बावजूद हमे इजाजत के लिए लंबी प्रोसेस करनी पड़ी। हिमाचल की सभी एथोरिटीज का शुक्रिया हमारी मदद करने के लिए। ये एक जरुरी आउटिंग थी'।

##

कंगना लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही अपने परिवार के पास मनाली हिमाचल प्रदेश पहुंच चुकी हैं। इंडस्ट्री में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कंगना ने इतना लंबा समय अपने परिवार के साथ बिताया है। उनकी बहन रंगोली ने हाल ही में नया घर खरीदा है जिसके इंटीरियर डेकोरेशन में भी एक्ट्रेस ने काफी मदद की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut planned a picnic for her family, the actress was seen having fun in the mountains and the lake

https://ift.tt/3e2NnOx
टाइगर श्रॉफ का स्टंट कॉपी करते हुए नन्हा फैन हुआ जख्मी, एक्टर ने वीडियो कॉलिंग के जरिए बच्चे से की बातें

बॉलीवुड के फुर्तीले एक्टर टाइगर श्रॉफ सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि आम जिंदगी में भी खतरनाक और मुश्किल स्टंट करते रहते हैं। टाइगर को देख उनके फैंस भी लगातार उनकी कॉपी करने की कोशिशों में रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने मिला जब टाइगर के एक 8 साल के फैन ने उन्हें कॉपी करते हुए खुदको जख्मी कर लिया। इस बात की जानकारी मिलते ही टाइगर ने नन्हे फैन से बात कर उसे स्टंट से जुड़ी कुछ बातें सिखाईं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर के फैन आदित्य जैन दिल्ली में रहते हैं। महज 8 साल के आदित्य ने कुछ दिनों पहले टाइगर के एक स्टंट की नकल करते हुए अपने हाथों में चोट लगा ली। इसके बाद उनके परिजनों ने इसे गंभीरता से लेते हुए टाइगर से संपर्क करने की कोशिश की। कुछ दिनों बाद टाइगर ने जानकारी मिलते ही आदित्य से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत की।

टाइगर ने नन्हे फैन को बताया कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले सभी स्टंट के लिए सेट पर एक्सपर्ट होते हैं। और साथ ही कई लोग सुरक्षा के लिए मौजूद होते हैं। टाइगर ने बच्चे को दोबारा ऐसा ना करने की भी सलाह दी है। 10 मिनट तक चले इस वीडियो कॉल के दौरान टाइगर ने आदित्य और उनकी फैमिली को मुंबई आकर मिलने का न्यौता भी दिया है।

लॉकडाउन के बाद से ही टाइगर कभी डांस करते हुए तो कभी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने स्टंट करते हुए भी वीडियो शेयर किया है। एक्टर'बागी3' के बाद 'हीरोपंती 2' और 'रैम्बो' में नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्में साल 2021 में रिलीज की जाएंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

young fan injured himself while copying stunt of Tiger Shroff, actor talks to child through video calling

https://ift.tt/2VKdgMW
गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प पर फिल्म बनाएंगे अजय देवगन, दिखाएंगे 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी

अभिनेता और फिल्ममेकर अजय देवगन ने गलवान घाटी संघर्ष पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। ट्रेड पंडितों ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म में चीनी सेना से मुकाबला करते शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी।

फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है- यह आधिकारिक है। अजय देवगन गलवान वैली झड़प पर फिल्म बनाएंगे। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। यह उन 20 भारतीय जवानों के बलिदान की कहानी दिखाएगी, जो चीनी सेना से फाइट के दौरान शहीद हो गए थे।

अजय देवगन फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे

आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल नहीं हुई है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि अजय फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। लेकिन इसे उनका प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगा।

15 जून को हुई थी गलवान में झड़प

15 जून को लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना और भारतीय जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। 45 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ था, जब दोनों सेनाओं के बीच इस तरह की हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले 1975 में चीन के कुछ सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के गस्ती दल पर अटैक किया था।

अजय ने 'मैदान' की रिलीज डेट भी अनाउंस की

बात अजय देवगन की करें तो 4 जुलाई को उन्होंने अपनी फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। यह फिल्म 13 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। इससे पहले 29 जून को उन्होंने अपनी एक अन्य फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट किया था। उनके मुताबिक, यह फिल्म जल्दी हिउ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अजय देवगन आखिरी बार 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे, जो इसी साल 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म भी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 279.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

https://ift.tt/38re0eV
Watch: कोहली ने जिम में वर्कआउट करते हुए शेयर किया वीडियो; इस एक्सरसाइज को सबसे पसंदीदा बताया