सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पिछले दिनों उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस बिहार में दर्ज करवाया था। इसके बाद बिहार पुलिस मुंबई आकर मामले की जांच में जुटी है।
रिया पर सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ निकालने के भी आरोप लगे हैं जिसपर मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी थी कि सुशांत के अकाउंट से सीधे रिया के अकाउंट में कोई पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। इस पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कुछ बातें सामने रखी हैं।
तीन सालों में निकाले गए 50 करोड़
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा, ‘सुशांत जब रिया के साथ रहते थे तब उनके अकाउंट में 17 करोड़ थे लेकिन 15 करोड़ निकल गए। जब कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी गई और कोई बड़ी गाड़ी नहीं खरीदी गई तो पैसा कहां गया? सुशांत के अकाउंट से पिछले तीन सालों में 50 करोड़ निकाले गए हैं तो इस बात की जांच भी होनी चाहिए।’
विकास ने बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ और नेपोटिज्म एंगल पर ज्यादा फोकस करने को लेकर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए।
रिया ने किया कब्जा
विकास सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत को परिवार से दूर करने का काम आनन-फानन में नहीं हुआ। रिया ने प्लानिंग करके सुशांत को कमजोर किया। उन्होंने सबसे पहले सुशांत को पिता से दूर किया। दोनों के बीच बातचीत कम होती चली गई। यहां तक कि परिवार सुशांत से सीधे संपर्क भी नहीं कर पाता था। कई बार बॉडीगार्ड के सहारे सुशांत के टच में रहने की कोशिश की गई लेकिन वैसा भी नहीं होने दिया। यह पहला स्टेप था।’
‘इसके बाद दूसरे स्टेप में रिया ने बॉडीगार्ड, नौकरों और कुक को घर से बाहर निकाला। तीसरे स्टेप में रिया ने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड हथिया लिए। चौथे स्टेप तब शुरू हुआ जब सुशांत ने रिया के कहने पर दवाइयां लेनी शुरू कर दीं। परिवार को भी जानकारी नहीं थी कि वो कौन सी दवाइयां ले रहे थे। रिया ने वो सारी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि वो ये साबित कर पाएं कि दिक्कतें सुशांत में ही हैं। उन्होंने उनकी सभी चीजों पर कब्जा कर लिया। यहां तक कि सुशांत की निर्माताओं से होने वाली मीटिंग में भी वह साथ बैठने लगीं और यह शर्त रखने लगीं कि उन्हें सुशांत के अपोजिट कास्ट करें।’
ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते थे सुशांत
‘सुशांत ने उनसे आखिरकार कह दिया कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते हैं। इसके बाद रिया को लगा कि सुशांत उनके किसी काम के नहीं हैं तो वो उन्हें छोड़कर चली गईं। वो सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी साथ ले गईं और सुशांत को यह धमकी दी कि वह यह सारी रिपोर्ट्स सार्वजनिक कर देंगी। उन्होंने सुशांत का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे सुशांत और ज्यादा चिंतित हो उठे।' सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33zg6sG
via
0 Comments
hi wite for you