रिया चक्रवर्ती से आज पूछताछ हो सकती है; सुशांत के साथ रिश्तों से लेकर कमाई और खर्चों से जुड़े सवाल भी होंगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया से परिवार के लोगों से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। सीबीआई रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है- 1. सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे? 2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा? 3. सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया? 4. सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे, उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहेंगी? 5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी, क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं? 6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं? 7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था? 8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे। 9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं। 10. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं? सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था? पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई। सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिए। सुशांत की लाश नीचे कैसे उतारी गई, इस बारे में नीरज का जवाब बाकी दोनों लोगों से अलग था। नीरज ने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली। दीपेश, जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है। सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस के बारे में पूछे गए सवालों के अलग-अलग जवाब दिए। 13 और 14 जून की घटनाओं के बारे में सिद्धार्थ और नीरज ने अलग-अलग जानकारियां दीं। 8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था? इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग था। सुशांत के फ्लैट मालिक से आज भी पूछताछ हो सकती है सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो 10 अगस्त की है, रिया चक्रवर्ती उस प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचीं थीं। सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। https://ift.tt/3aOTO89

https://ift.tt/3aOTO89

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया से परिवार के लोगों से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। सीबीआई रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

1. सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा?
3. सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया?
4. सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे, उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहेंगी?
5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी, क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं?
7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था?
8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे।
9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं।
10. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं?

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क
सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई।

  • सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिए।
  • सुशांत की लाश नीचे कैसे उतारी गई, इस बारे में नीरज का जवाब बाकी दोनों लोगों से अलग था।
  • नीरज ने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली।
  • दीपेश, जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है।
  • सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस के बारे में पूछे गए सवालों के अलग-अलग जवाब दिए।
  • 13 और 14 जून की घटनाओं के बारे में सिद्धार्थ और नीरज ने अलग-अलग जानकारियां दीं।
  • 8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था? इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग था।

सुशांत के फ्लैट मालिक से आज भी पूछताछ हो सकती है
सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 10 अगस्त की है, रिया चक्रवर्ती उस प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचीं थीं। सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j8DEcF
via

0 Comments