एक्ट्रेस का दावा- सुशांत की बेवफाई की वजह से कर लिया था ब्रेकअप, जब रिश्ते में थीं तो उनके घर रहने भी चली गई थीं

सारा अली खान की मानें तो उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप उनकी बेवफाई की वजह से किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने यह दावा शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से पूछताछ के दौरान किया। सारा ने जांच एजेंसी को बताया कि अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान वे सुशांत के साथ रिश्ते में आ गई थीं। हालांकि, कुछ महीने बाद जनवरी 2019 में दोनों अलग ही गए।

सुशांत के घर रहने चली गई थीं सारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने एनसीबी को बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे सुशांत के केप्री हाउस स्थित घर उनके साथ रहने भी गई थीं। उनके मुताबिक, वे सुशांत के साथ 5 दिन के लिए थाइलैंड के कोह समुई आइलैंड पर भी गई थीं, जहां उन्होंने पार्टी भी की थी।

इस दौरान एक्ट्रेस ने दावा किया कि केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत ड्रग्स लेते थे। उनकी मानें तो वे सुशांत के साथ उनकी पार्टियों में जाती थीं। लेकिन, उन्होंने खुद कभी ड्रग्स नहीं लिया।

सारा को प्रपोज करने वाले थे सुशांत

कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत के फार्महाउस के मैनेजर रहे रईस ने दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। रईस के मुताबिक, सारा ने 2018 में सुशांत के फार्महाउस पर जाना शुरू किया था। इस दौरान वे तीन-चार दिन वहां रुकती थीं।

बकौल रईस- मुझे याद है कि अब्बास भाई (सुशांत के दोस्त) ने सुशांत सर के बर्थडे पर दमन जाने के लिए मुझसे बैग पैक करने के लिए कहा था। संभवतः फरवरी के आसपास दमन में प्रधानमंत्री के लिए एक प्रोग्राम शेड्यूल किया गया था। इस वजह से सभी होटल फुल थे और हमें कमरा नहीं मिला था। इस वजह से हमारी दमन ट्रिप नहीं हो पाई।

सुशांत सर दमन ट्रिप के दौरान सारा मैम को प्रपोज करना चाहते थे। वे उन्हें एक गिफ्ट देना चाहते थे और उनके लिए कुछ ऑर्डर भी करना चाहते थे। लेकिन ट्रिप नहीं हो सकी। इसके बाद केरल की एक ट्रिप प्लान की गई, लेकिन वह भी कैंसिल हो गई। बाद में 2019 की फरवरी या मार्च में मैंने सुना कि उनका ब्रेकअप हो गया। सारा मैम जनवरी 2019 के बाद कभी फार्महाउस पर नहीं आईं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत का रिलेशनशिप शुरू हुआ था।

https://ift.tt/3jey2Ow
पाकिस्तान में इंडियन इंडिपेंडेंस एक्टिविस्ट थे शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद, लाहौर के कॉलेज में पढ़ाती थीं अमिताभ बच्चन की मां तेजी

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार बॉलीवुड अभिनेता राज कपूर और दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली खरीदेगी। दोनों हवेली पाकिस्तान के पेशावर शहर में हैं।

दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली को 2014 में नवाज शरीफ सरकार ने राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। वहीं, राज कपूर की पुश्तैनी हवेली को 2018 में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया था।

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। वहीं, शोमैन राजकपूर भी 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर में ही जन्मे थे।

वैसे, बॉलीवुड के कई और सेलेब्स हैं जिनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

ऋतिक रोशन

ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ भी गुजरांवाला, पंजाब, पाकिस्तान में जन्मे थे। रोशन बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर थे।

-दूसरी तरफ ऋतिक के नाना जे.ओम प्रकाश का जन्म भी सियालकोट, पंजाब में हुआ था। 7 अगस्त, 2019 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। जे.ओम प्रकाश बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर में से एक थे। उन्हें राजेश खन्ना की 'आप की कसम' के लिए जाना जाता है।

शाहरुख खान

शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद पेशावर, पाकिस्तान में इंडियन इंडिपेंडेंस एक्टिविस्ट थे। साल 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद माइग्रेट होकर दिल्ली आ गए थे, जबकि चाचा पाकिस्तान में ही रह गए थे। शाहरुख के कजिन्स इन दिनों पेशावर में रहते हैं।

-शाहरुख के पाकिस्तान में रह गए चाचा गुलाम मोहम्मद गामा फ्रीडम फाइटर थे। गुलाम मोहम्मद के दो बेटे (मंसूर खान और मकसूद खान) और एक बेटी (नूरजहां) हैं। बड़े बेटे मंसूर खान पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में बांस की सीढ़ियां बनाने का काम करते हैं।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की मां तेजी (पहले सूरी) बच्चन का जन्म 12 अगस्त, 1914 को पंजाब के लायलपुर (अब पाकिस्तान) में हुआ था। वे सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता का नाम सरदार खजान सिंह था, जो पंजाब में ही बैरिस्टर थे।

-तेजी बच्चन भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की काफी करीबी दोस्त थीं। उन्हें अक्सर इंदिरा जी के साथ देखा जाता था।

-अगर बात करें उनकी पति डॉ. हरिवंश राय बच्चन की तो उनसे तेजी की मुलाकात तब हुई, जब वे लाहौर के फतेहचंद डिग्री कॉलेज में पढ़ाती थीं। 21 दिसंबर, 2007 को 93 साल की उम्र में तेजी दुनिया को अलविदा कह गईं थीं।

सुनील दत्त

सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के खुर्द गांव में हुआ था। वे महज पांच साल के थे जब उनके पिता दीवान रघुनाथ दत्त का निधन हो गया था।

- जब वे 18 साल के थे, तो उन्हें भारत-पाकिस्तान विभाजन का दंश झेलना पड़ा। विभाजन के दौरान भड़के दंगों में याकूब नामक एक मुस्लिम युवक ने सुनील और उनके परिवार की जान बचाई।

विभाजन के बाद सुनील अपने परिवार सहित हरियाणा के यमुना नगर स्थित मंडोली गांव में आकर बस गए। बाद में उन्होंने कुछ समय लखनऊ में भी बिताया, जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली। सुनील ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से भी पढ़ाई की।

-सिलोन रेडियो में आरजे की नौकरी करते हुए ही सुनील दत्त का फिल्मी सफर शुरू हुआ। 25 मई, 2005 को उनका निधन हो गया था।

विनोद खन्ना

-विनोद खन्ना 6 अक्टूबर, 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे। बंटवारे के बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया। पिता टेक्सटाइल बिजनेसमैन थे, लेकिन विनोद साइंस के स्टूडेंट रहे और पढ़ाई के बाद इंजीनियर बनने का सपना देखा करते थे।

-विनोद की सुनील दत्त से एक पार्टी में मुलाकात हुई थी। उस वक्त सुनील के छोटे भाई सोम दत्त अपने होम प्रोडक्शन में ‘मन का मीत’ बना रहे थे। इसमें सुनील दत्त को अपने भाई के किरदार के लिए किसी नए एक्टर की तलाश थी।

विनोद खन्ना की पर्सनैलिटी, ऊंची कद-काठी को देखकर सुनील दत्त ने उन्हें वह रोल ऑफर किया। यह फिल्म 1968 में रिलीज हुई और बॉलीवुड में विनोद खन्ना की एंट्री हुई। 27 अप्रैल, 2017 को उनका निधन हो गया था।

प्रेम चोपड़ा

-85 साल के हो चुके प्रेम चोपड़ा 23 सितंबर, 1935 को उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था। प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 'शहीद' (1965), 'बॉबी' (1973), 'बेताब' (1983), 'गुप्त' (1997) और 'कोई मिल गया' (2003) समेत करीब 380 फिल्मों में काम किया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shah Rukh Khan's father Mir Taj Mohammed was an Indian Independence Activist in Pakistan, Amitabh Bachchan's mother Teji taught in a college in Lahore.

https://ift.tt/3jd2h8l
मोबाइल जब्त करने के बाद सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के सिग्नेचर लेना भूली एजेंसी, बाद में घर जाकर लिए साइन

ड्रग्स मामले में बीते शनिवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ से की थी। इस दौरान इन एक्ट्रेसेस के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे। लेकिन एनसीबी पेपर्स पर सारा और श्रद्धा के सिग्नेचर लेना भूल गई थी। बाद में एजेंसी ने दोनों एक्ट्रेसेस के घर जाकर साइन लिए। हालांकि, इस दौरान सारा घर में नहीं मिलीं। इसलिए एनसीबी ने उनके एक टीम मेंबर के साइन लिए।

सभी एक्ट्रेसेस को दोबारा समन भेजा जाएगा

रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसी ने दावा किया है कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह ने एक जैसे बयान दिए हैं। इसलिए चारों एक्ट्रेसेस को दोबारा समन भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

चारों एक्ट्रेस के लेन-देन की जांच भी होगी

रिपोर्ट्स की मानें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के बैंक खातों से हुए लेन-देन की जांच करेगा। इससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन्होंने ड्रग्स खरीदने के लिए कोई ट्रांजैक्शन किया या नहीं। एक्ट्रेसेस के पिछले 3 साल में क्रेडिट कार्ड्स से किए गए पेमेंट्स की जांच की गई है।

ड्रग्स चैट की बात कबूल चुकीं एक्ट्रेसेस

एनसीबी से शनिवार को करीब साढ़े पांच घंटे की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुई ड्रग्स चैट की बात कबूल कर ली थी। हालांकि, खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।

इसी तरह सारा और श्रद्धा ने लगभग 6 घंटे की पूछताछ में कहा कि उन्होंने फिल्म के सेट पर सुशांत को ड्रग्स लेते देखा था। हालांकि, तीनों ही एक्ट्रेस ने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।

इससे पहले शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की गई थी। उन्होंने रिया के साथ हुई ड्रग्स चैट की बात मान ली थी। लेकिन उनका कहना था कि रिया उनके घर अपनी ड्रग्स छोड़ गई थीं। दोनों के बीच इसी को लेकर बातचीत हुई थी।

किसी भी सेलिब्रिटी को क्लीन चिट नहीं

सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने अब तक जितने भी सेलेब्स से पूछताछ की है, उनमें से किसी को भी फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी गई है। इसके अलावा 20 हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर जांच एजेंसी की राडार पर हैं। इसके साथ ही 7 मेल एक्टर्स को भी समन भेजने की तैयारी है। इन 7 एक्टर्स के नाम अब की पूछताछ में सामने आए हैं और एनसीबी चीफ ने मुंबई में मौजूद अपनी टीम को इन्हें समन भेजने की इजाजत दे दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के सेट पर ड्रग्स लेते थे।

https://ift.tt/3cDZin7
कंगना रनोट ने फिर साधा उद्धव सरकार पर निशाना, बोलीं- मुंबई में ये कैसा गुंडाराज है, कोई दुनिया के सबसे नाकारा मुख्यमंत्री से सवाल भी नहीं पूछ सकता?

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने एकबार फिर महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। इस बार उनकी नाराजगी की वजह हरियाणा के एक यू-ट्यूबर साहिल चौधरी की गिरफ्तारी है। जिसे मुंबई पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि उसने राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। कंगना ने पूछा है कि ये किस तरह का गुंडाराज जिसमें नाकारा मुख्यमंत्री से सवाल भी नहीं पूछ सकते।

अपने पहले ट्वीट में साहिल चौधरी से जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, 'मुंबई में ये क्या गुंडाराज चल रहा है? कोई दुनिया के सबसे नाकारा मुख्यमंत्री और उनकी टीम से सवाल भी नहीं पूछ सकता है? वे हमारे साथ क्या करेंगे? हमारे घरों को तोड़ देंगे और हमें मार देंगे? कांग्रेस पार्टी इसके लिए जवाबदेह कौन है?#istandwithsaahilchoudhary'।

अनुराग कश्यप आजाद घूम रहा है

इसके बाद अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'किसी शख्स ने साहिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी, क्योंकि उसने महाराष्ट्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया था, जो कि उसका लोकतांत्रिक अधिकार था। इसके बाद साहिल को तुरंत जेल भेज दिया गया। लेकिन कई दिनों पहले #पायल घोष ने #अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन वो आजाद घूम रहा है। कांग्रेस पार्टी क्या है ये सब?'

##

क्राइम ब्रांच ने साहिल को रिमांड पर लिया

कंगना ने साहिल चौधरी से जुड़ी जो रिपोर्ट शेयर की, उसमें साहिल की रिहाई की मांग करते हुए लिखा गया है 'साहिल चौधरी को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा कथित रूप से 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ये कार्रवाई कथित रूप से किसी के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर की गई है। क्योंकि साहिल ने सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए थे। उसे मदद की जरूरत है।' अपने दोनों ट्वीट को कंगना ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद की शुरुआत कंगना के उस ट्वीट से शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी।

https://ift.tt/3kOzhEu
1946 में आज ही के दिन जोहरा की फिल्म 'नीचा नगर' को मिला था कान्स में सर्वोच्च सम्मान, 'सांवरिया' थी आखिरी फिल्म, 102 साल की उम्र में हुआ था निधन

गूगल ने दिवंगत भारतीय अभिनेत्री जोहरा सहगल को डूडल बनाकर सम्मान दिया है। इस डूडल में फूलों के बीच जोहरा को डांस करते हुए दिखाया है जिसे पार्वती पिल्लई नाम की कलाकार ने बनाया है। जोहरा का 29 सितंबर को ना जन्मदिन है और ना ही डेथ एनिवर्सरी, ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि यह डूडल क्यों बनाया गया है?

दरअसल, जोहरा की फिल्म 'नीचा नगर' को आज ही के दिन 1946 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। फिल्म ने कान्स का सर्वोच्च सम्मान, पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड भी जीता था।

‘सांवरिया’ थी अंतिम फिल्म

जोहरा ने बतौर नृत्यांगना वर्ष 1935 में करियर की शुरुआत की थी। सात दशक तक हिंदी सिनेमा में अपना योगदान देने वाली जोहरा की अंतिम फिल्म 2007 में आई 'सांवरिया' थी। 10 जुलाई, 2014 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। वह 102 साल की थीं।

थिएटर से तय किया फिल्मों का सफर

जोहरा सहगल का जन्म 27 अप्रैल, 1912 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर के रोहिल्ला पठान परिवार में हुआ। वे मुमताजुल्ला खान और नातीक बेगम की सात में से तीसरी संतान थीं। जोहरा का बचपन उत्तराखंड के चकराता में बीता। जोहरा ने पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर में 14 साल तक नाटकों में अभिनय किया और इसके बाद फिल्मों में आईं।

फिल्मों में आने के बाद भी जोहरा ने रंगमंच का दामन नहीं छोड़ा। उन्होंने 75 की उम्र के बाद ‘दिल से’, 'हम दिल दे चुके सनम', 'चीनी कम', 'कभी खुशी कभी गम', ‘वीर-जारा’ और 'सांवरिया' जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया।

जोहरा सहगल का परिवार

14 अगस्त, 1942 को जोहरा की शादी पेंटर, डांसर और साइंटिस्ट कामेश्वर सहगल से हुई। उनके दो बच्चे बेटी किरन और बेटा पवन हैं। अंतिम दिनों में जोहरा अपनी बेटी के साथ ही रह रही थीं।

बेटी ने लिखी 'जोहरा सहगल: फैटी' नाम से जीवनी

वर्ष 2012 में बेटी किरन ने 'जोहरा सहगल: फैटी' नाम से उनकी जीवनी भी लिखी। ओडिशी नृत्यांगना किरन ने दुख जताते हुए कहा था कि अंतिम दिनों में उनकी मां को सरकारी फ्लैट तक नहीं मिला, जिसकी उन्होंने मांग की थी। उन्होंने कहा कि वह जिंदादिली और ऊर्जा से हमेशा लबालब रहती थीं।

पुरस्कार

1963: संगीत नाटक अकादमी

1998: पद्मश्री

2001: कालिदास सम्मान

2002: पद्म भूषण

2004: संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप

2010: पद्म विभूषण

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Zohra Sehgal Google Doodle: Know interesting facts about the actress

https://ift.tt/3mZ5jPW
हाईकोर्ट से कहा- रिया ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं, उन्होंने ड्रग्स की तस्करी को आसान बनाया, पेमेंट की सुविधा मुहैया कराई

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई है। इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने याचिका के खिलाफ एफिडेविट फाइल किया है। अपने एफिडेविट में एनसीबी ने लिखा है कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर्स थे और वे हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे।

ड्रग तस्करी को फाइनेंस कर रही थीं रिया

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दो एफिडेविट फाइल करते हुए कहा है, "वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क से रिट्राइव किया रिकॉर्ड जैसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस इस बात का संकेत देते हैं कि ड्रग्स के लिए पेमेंट किया गया था। इस तरह यह साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं कि रिया न सिर्फ सतत रूप से डील कर रही थीं, बल्कि ड्रग्स की अवैध तस्करी को फाइनेंस भी कर रही थीं। "

सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा, घर में छुपाया

एफिडेविट में लिखा गया है कि रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद-फरोख्त की और उसे अपने घर में छुपाया। एनसीबी के मुताबिक, इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि रिया ड्रग की तस्करी में शामिल थीं। याचिकाकर्ता (रिया) ने ड्रग डिलीवरी को आसान बनाया और इसके भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड/कैश जैसे गेटवे की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

8 सितंबर को हुई थी रिया की गिरफ्तारी

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितंबर को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। इस दौरान मजिस्ट्रेट और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। पहले उन्हें 22 सितंबर तक के लिए कस्टडी में भेजा गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 6 अक्टूबर कर दिया गया।

4 सितंबर को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। शोविक ने अपने बयान में यह माना था कि वे अपनी बहन के इशारे पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त कर रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

https://ift.tt/2G9dLeL
यूपी में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर फूटा कंगना रनोट का गुस्सा, बोलीं- इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दो

यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की वारदात और उसकी मौत के बाद देशभर में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी इस मामले पर एक ट्वीट करते हुए अपना प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने दोषियों को सार्वजनिक रूप से गोली मारने की मांग की है।

अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'इन बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दो। इन सामूहिक दुष्कर्मों का क्या समाधान है, जिनकी संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है? इस देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है। हम शर्मिंदा हैं क्योंकि हम अपनी बेटियों की सुरक्षा में विफल रहे हैं। #RIPManishaValmiki'

जिंदगी की जंग हार गई पीड़िता

14 सितंबर को हुई इस वारदात के बाद करीब 15 दिनों तक पीड़िता अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन मंगलवार तड़के उसने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरिंदों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता की जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया था। वे उसे मरा जानकर बाजरे के खेत में छोड़ गए थे।

14 सितंबर को क्या हुआ था?

परिवार के मुताबिक, उस दिन सुबह-सुबह पीड़िता, उसका बड़ा भाई और मां गांव के जंगल में घास काटने गए थे। जब घास की एक गठरी बंध गई तो बड़ा भाई उसे लेकर घर चला आया। मां और बेटी खेत में अकेले रह गए। मां आगे घास काट रही थी। बेटी पीछे कुछ दूर उसे इकट्ठा कर रही थी। इसी दौरान चारों अभियुक्तों ने पीड़िता के गले में पड़े दुपट्टे से उसे बाजरे के खेत में खींच कर उसके साथ गैंगरेप किया।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #RIPManishaValmiki

इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है और मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर #RIPManishaValmiki, CBI4HathrasGangRape, #JusticeForManishaValmiki जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे।

##
 ##
 ##
 ##
 ##

वारदात की पूरी खबर- दलित लड़की से हाथरस में गैंगरेप : उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ी, जीभ काट दी, 12 दिन सिर्फ इशारे से बताती रही, रात 3 बजे जिंदगी से जंग हार गई वो बेटी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut writes in her twit, Shoot these rapists publicly, what is the solution to these gang rapes that are growing in numbers every year? What a sad and shameful day for this country.

https://ift.tt/36gFOne
सुशांत सिंह राजपूत को जहर देकर नहीं मारा गया, कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को पूरी तरह क्लीन चिट नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की टीम ने जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो बचे हुए 20 फीसदी विसरा की जांच करने के बाद एम्स की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था। विसरा में किसी तरह का जहर नहीं पाया गया है।

कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को क्लीन चिट नहीं

एम्स की रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को पूरी तरह क्लीन चिट नहीं दी गई है। इसमें लिखा गया है कि कूपर हॉस्पिटल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने को जरूरत है।
साथ यह इशारा भी किया गया है कि सुशांत के मामले में अस्पताल की ओर से लापरवाही की गई है। कूपर हॉस्पिटल ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं डाला था। इसे लेकर भी एम्स की टीम ने सवाल उठाया है।

जहर देने की थ्योरी पर विराम

एम्स की रिपोर्ट आने के बाद उस थ्योरी पर विराम लग गया है, जिसमें सुशांत को जहर या बेहोशी की दवा देने का दावा किया जा रहा था। रिपोर्ट्स से यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें जहर देकर नहीं मारा गया। उनकी मौत के मामले में इस नजरिए से कोई फाउल प्ले नहीं है।

सीबीआई हर एंगल से कर रही जांच

सोमवार को सीबीआई ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जा रहा है। इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। अब सीबीआई सुशांत की बहन मीतू, प्रियंका सिंह और जीजा ओपी सिंह भी पूछताछ कर सकती है। मीतू और प्रियंका से पहले भी सवाल-जवाब हो चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

https://ift.tt/2S4NMaO
एक्ट्रेस पायल घोष आज राज्यपाल कोश्यारी से मिल गिरफ्तारी की करेंगी मांग, 22 सितंबर को दर्ज करवाई थी रेप की एफआईआर

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिनेत्री पायल घोष आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी। अभिनेत्री ने कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी इसी मांग को लेकर घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की थी। अनुराग पर रेप संबंधित कई धाराओं में केस दर्ज है और मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अनुराग को अभी तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।

भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी पायल घोष
पायल घोष ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं कल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी से मुलाकात करूंगी और अगले कदम पर चर्चा करूंगी। जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है उन लोगों का धन्यवाद। जय हिंद।'

एक्ट्रेस के वकील ने कहा-इंसाफ नहीं मिला तो पायल करेंगी भूख हड़ताल

पायल घोष ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मां की। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने इस बारे में बात करने के लिए अपने करियर को जोखिम में डाला है। ऐसे दर्दनाक अनुभव के बारे में बोलने के लिए साहस चाहिए। सभी से अनुरोध है कि वे डरे नहीं और बाहर आकर बोलें।' पायल के वकील नितिन सतपुते ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, 'मेरी क्लाइंट ने मुझे बताया कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी।'

सोमवार को पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की थी।

रामदास अठावले ने कहा-मेरी पार्टी पायल को सुरक्षा देगी

पायल घोष का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, 'उसने अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत की है। उसके समर्थन में कई कलाकार सामने आए और उसे मेरी पार्टी की तरफ से सुरक्षा मिलेगी। हम आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। मैं जल्द अमित शाह को पत्र लिखूंगा। अनुराग कश्यप को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अगर पुलिस कार्रवाई नही करती है तो हम प्रदर्शन करेंगे।'

22 सितंबर को कश्यप पर दर्ज हुआ रेप का केस

दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में 22 सितंबर की रात एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले सोमवार को ओशिवारा थाने की पुलिस ने अपना इलाका नहीं होने की बात कहकर केस दर्ज करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यरी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पायल घोष(बाएं) ने ट्वीट कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी(दाएं) से मिलने जाने की बात को स्वीकार किया है।

https://ift.tt/3n8kOW3
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, लोअर कोर्ट से 2 बार जमानत खारिज हो चुकी

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इनके अलावा सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा, कुक दीपेश सावंत और ड्रग पैडलर बासित परिहार की जमानत पर भी फैसला आ सकता है।

इन सभी की जमानत याचिकाएं दो-दो बार निचली अदालतों से खारिज हो चुकी हैं। शोविक से एनसीबी के अधिकारी जेल में भी पूछताछ कर चुके हैं।

आज इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपनी फाइंडिंग्स अदालत के सामने रख सकता है। इनमें एक्टर्स दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान भी शामिल हैं। सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में अब तक 21 लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया है।

एम्स ने शुरुआती रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की टीम ने ऑटोप्सी और विसरा की शुरुआती रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई ने बयान जारी कर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है और सभी पहलुओं की जांच जारी है। 14 जून को सुशांत की मौत के बाद से ही कई तरह के सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सीबीआई के कहने पर डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एम्स का एक मेडिकल पैनल बनाया गया था, ताकि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का बारीकी से एनालिसिस किया जा सके।

क्षितिज और सैमुअल मिरांडा के संबंध मिले
शनिवार को जब इस केस में धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट के पूर्व प्रोड्यूसर/डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था, तब उनसे पूछताछ के बाद एक लिंक सैमुअल मिरांडा से जुड़ रहा था। रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने जिस सिंडिकेट का हिस्सा बताया है, उसमें भी सैमुअल मिरांडा का नाम है। रविवार को क्षितिज की रिमांड के दौरान एनसीबी ने कहा था कि वह इस केस में गिरफ्तार करमजीत सिंह आनंद से ड्रग खरीदता था। करमजीत से सैमुअल मिरांडा भी ड्रग्स लेता था।

सुशांत के पिता के वकील ने जांच पर उठाए थे सवाल
सुशांत का परिवार सीबीआई जांच को लेकर सवाल उठा रहा है। सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक ट्वीट में लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है।" हालांकि, एम्स की टीम ने सिंह के दावे का खंडन किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया और उनके भाई शोविक को NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। रिया 9 सितंबर से जेल में हैं। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/3l8BbA7
सतीश मानशिंदे के आरोपों पर एनसीबी ने जारी किया बयान, बताया- क्षितिज के घर से ड्रग्स मिला था, टॉर्चर होते तो कोर्ट में जिक्र करते

एनसीबी ने क्षितिज रवि प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे द्वारा लगाए गए आरोपों पर दी सफाई है। एनसीबी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें कहा गया है कि ये दुर्भावनापूर्ण तरीके से बेहद गलत बात की गई है।

नारकोटिक्स की मुम्बई यूनिट ने क्षितिज रवि प्रसाद के घर से बरामद ड्रग की मात्रा के बाद ही उन्हें कानूनी तरीके से अरेस्ट किया है। इसके साथ ही उनके वकील और परिवार (उनकी माँ) को भी कानूनी तौर से बताया गया था। एनसीबी ने साफ किया कि हमने उनकी पत्नी और ससुर को भी मिलने की इजाजत दी थी।

नारकोटिक्स ने अपनी सफाई में ये भी बताया है कि क्षितिज जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसकी जानकारी संबंधित कोर्ट के संज्ञान में भी लाई गई थी। इसी आधार पर हमने मेडिकल चेकअप के बाद उनकी पुलिस रिमांड ली थी।

सतीश ने एनसीबी पर लगाए थे ये आरोप

बॉलीवुड ड्रग केस में गिरफ्तार किए गए क्षितिज के वकील ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें सतीश ने कहा था कि नारकोटिक्स के अधिकारियों ने क्षितिज को झूठा बयान देने के लिए दबाव बनाया था, ताकि वह बयान में करण जौहर, सोमेन मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज, राहिल, जैसी सेलेब्रिटीज का नाम शामिल कर लें।

जब क्षितिज ने इन सबसे इनकार कर दिया तब समीर वानखेड़े ने कहा कि वो उसको सबक सिखाएंगे और उसको अपनी कुर्सी के बगल फर्श पर बैठ दिया और उसके चेहरे पर अपना जूता रख दिया। सतीश ने ये भी आरोप लगाए थे कि क्षितिज के घर से कुछ भी बरामद नही हुआ था लेकिन पुलिस ने सिगरेट की बट का पंचनामा गांजे के जॉइंट के रूप में दिखाया है। जिसकी चर्चा तमाम मीडिया हाउस से लेकर सोशल मीडिया तक छाई रही।

कोर्ट में क्षितिज ने नहीं किया था टाॅर्चर का जिक्र

पुलिस हिरासत के बाद जब उन्हें दोबारा कोर्ट के सामने हाजिर किया गया था तो कोर्ट ने भी इस तरह के किसी भी बुरे बर्ताव को नोटिस में नहीं लिया था। जिससे साफ होता है कि एनसीबी की हिरासत में क्षितिज को किसी भी तरह की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई थी।

इतना ही नही, क्षितिज ने खुद भी इस तरह के किसी दुर्व्यवहार का जिक्र नहीं किया था। एनसीबी ने मीडिया की खबरों को पूरी तरह तथ्यहीन और बेबुनियाद बताया है। नारकोटिक्स विभाग ने कहा कि ये सच से परे है।

एनसीबी ने अपनी सफाई तो दे दी है लेकिन बॉलीवुड के इस हाई प्रोफाइल केस में आगे भी इस तरह के आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर चलता रहेगा। ऐसे में नारकोटिक्स विभाग को भी उन गलतियों से बचना होगा जो मुम्बई पुलिस ने की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

NCB issued a statement on the allegations of Satish Manashinde

https://ift.tt/2G6PjLa
सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर सुधांशु पांडे बोले- साढ़े तीन महीने तक घर में रहने से काफी कुछ बदल गया, पहले प्राइवेसी बहुत पसंद थी

कोरोना महामारी के कारण टेलीविजन शोज की शूटिंग के तरीके में भी काफी बदलाव आ गया है। कोविड से पहले जो एक्टर्स शूटिंग से ब्रेक के दौरान एक साथ बैठकर खाना खाते थे, वे अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर सेट पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर रहे हैं। हालांकि सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर्स ने इसका तोड़ निकाल लिया है।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शो में वनराज शाह का मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे ने बताया कि COVID 19 ने कैसे उन्हें अपनी टीम के काफी करीब ला दिया।

मैं उन अभिनेताओं में से एक हूं जिसे अपनी प्राइवेसी पसंद हैं: सुधांशु पांडे

वे बताते हैं, 'मैं उन अभिनेताओं में से एक हूं जिसे अपनी प्राइवेसी पसंद हैं। सेट पर भी मैं उन लोगों में से एक रहा हूं, जो आवश्यकता नहीं होने पर अपनी वैनिटी वैन से बाहर नहीं निकलते। मैंने हमेशा अपना खाना अकेले खाया है और हमेशा से ऐसा ही रहा है। लेकिन COVID और साढ़े 3 महीनों तक घर में बंद रहने से चीजें बदल गईं हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा रूपाली और सभी को एक साथ बैठकर खाना खाते देखा। इसीलिए मैं भी एक-दो बार उनके साथ बैठा और मुझे काफी अच्छा लगा। बाकी कलाकारों के साथ चैट करने और साथ में हंसने और इनपुट शेयर करने से एक अद्भुत बदलाव महसूस हुआ। यह एक शानदार अनुभव है। यह एक ऐसी आदत बन गई है कि मैं अब अकेले बैठकर खाना नहीं खा सकता।'

सुधांशु आगे बताते हैं, 'सोशल डिस्टेंसिंग ने हमारे लिए बहुत कुछ बदल दिया है। हम पहले की तरह शूटिंग नहीं कर रहे हैं। हम अपने शरीर, अपने कपड़ों की सफाई कर रहे हैं। लेकिन ना हम हाथ मिलाते हैं और ना किसी के गले लगते हैं। तकनीशियन पूरे दिन मास्क पहने हुए रहते हैं और अभिनेता केवल तभी इसे उतारते हैं जब वे शॉट दे रहे होते हैं। यह अब सामान्य हो गया है और ऐसा नहीं है कि इससे मेरे जीवन पर फर्क पड़ रहा है।'

सीरियल 'अनुपमा' के एक्टर्स।

हम अपनी बॉन्डिंग पर समझौता नहीं करते हैं: आशीष मल्होत्रा

अभिनेता आशीष मेहरोत्रा ने बताया, 'मुझे याद है कि लॉकडाउन से पहले हम सभी एक साथ बैठकर खाना खाते थे। अब हम यह भी मानते हैं कि जब हम एक साथ बैठकर भोजन करते हैं, तो हम अपने विचारों को बेहतर ढंग से शेयर कर सकते हैं। चूंकि यह एक पारिवारिक शो है, यह वास्तव में सभी की मदद करता है।'

'लॉकडाउन के बाद हमने सावधानी बरती है। हम वो खाना खाते हैं जो हमें अपने घरों से मिलता है। हम अपने हाथों को सैनिटाइज करते हैं। खाने से पहले हम अपना खाना शेयर करते हैं। जो कोई भी खाना चाहता है, हम उसे इस तरह से शेयर करते हैं कि वे इसे ले सकें।'
'एक बार जब हम खाना शुरू करते हैं, तो हम शेयर नहीं करते। हम अपनी बॉन्डिंग पर समझौता नहीं करते हैं। हम सभी के बीच काफी दूरी भी है। यह सबसे अच्छा समय है क्योंकि ये 40 मिनट, हम बात करते हैं, हम शांत होते हैं और बहुत सारे विचार एक-दूसरे से शेयर करते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Sudhanshu Pandey said of serial 'Anupama' - a lot changed by staying at home for three and a half months, earlier the privacy was very much like

https://ift.tt/3mX3YZT
‘Social Dilemma’ Reveals Why We Can’t Put Down Our Smart Phones
ketu1982.blogspot.com