पूरे पुलिस सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, इससे पहले उनके फार्महाउस ले लाया गया था दिग्गज सिंगर का पार्थिव शरीर

दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार चेन्नई में किया जा रहा है। उन्हें पूरे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शुक्रवार दोपहर चेन्नई के एक अस्पताल में एसपी का निधन हुआ था। वे 74 साल के थे और करीब 52 से कोविड-19 का इलाज करा रहे थे।

फ्यूनरल से पहले फार्महाउस ले जाया गया था पार्थिव शरीर

शुक्रवार शाम एसपी के पार्थिव शरीर को वैन से तिरुवल्लुर जिले के थमराईपक्कम स्थित उनके रेड हिल्स फार्महाउस पर ले जाया गया था। इस दौरान फैन्स ने वैन का पीछा किया था। उन्हें एसपी के अंतिम दर्शन कराने के लिए वैन को स्लो करना पड़ा था। इससे पहले नंगमबक्कम निवास पर एसपी के फैमिली मेंबर्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी।

फ्यूनरल में शामिल हुए डायरेक्टर भारतीराजा

दिग्गज डायरेक्टर भारतीराजा एसपी की फ्यूनरल में शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार शाम वे उस अस्पताल में भी नजर आए थे, जहां एसपी ने अंतिम सांस ली। सिंगर मानो भी चेन्नई में एसपी के अंतिम संस्कार में पहुंचे।

करियर में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए

एसपी ने अपने 50 साल लम्बे सिंगिंग करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में तकरीबन 40,000 से ज्यादा गाने गाए। कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए एसपी ने 12 घंटों में 21 गाने गाए थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है। एक समय में एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे। कई बार तो वह 17 घंटे तक लगातार गाने गाते थे।

बॉलीवुड में सलमान की आवाज बन गए थे

बाला बॉलीवुड में सलमान खान की आवाज के तौर पर जाने जाते थे। तकरीबन एक दशक तक उन्होंने सलमान के एक से बढ़कर एक गाने गाए। 'मैंने प्यार किया' के गाने 'दिल दीवाना' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

वहीं, 'हम आपके हैं कौन' में लता मंगेशकर के साथ गाया गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' आज भी दर्शकों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। जिस तरह किशोर कुमार को कभी राजेश खन्ना की आवाज माना जाता था, उसी तरह बाला ने बॉलीवुड में सलमान की आवाज बनकर खूब नाम कमाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एसपी बालासुब्रह्मण्यम अपने पीछे पत्नी सावित्री, बेटी पल्लवी और बेटे पी. चरण को छोड़ गए हैं। पी. चरण पेशे से सिंगर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

https://ift.tt/3i6aBWi
दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए लोग तो ट्रेंड हुआ #StandWithDeepika लेकिन विरोध में उतरे यूजर्स ने भी जमकर उड़ाया मजाक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पेशी हो रही है। दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ कर रहा है। पूछताछ के लिए दीपिका एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं। इस बीच ट्विटर पर दीपिका पादुकोण ट्रेंड कर रही हैं।

#StandWithDeepika हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है जिसमें कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका का सपोर्ट कर रहे हैं। सपोर्टर्स के मुताबिक, दीपिका को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने जेएनयू स्टूडेंट्स का समर्थन किया था और इसी साल जेएनयू में हुई हिंसा के बाद स्टूडेंट्स से मिलने पहुंची थीं।

वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो दीपिका का विरोध कर रहे हैं और उनके समर्थन में ट्वीट करने वालों का मजाक उड़ा रहे हैं जिसके कारण #ArrestDeepikaPadukone भी ट्रेंड हो रहा है।

नजर डालिए कुछ ट्वीट पर...

 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

दीपिका के विरोध में भी उतरे यूजर्स

##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

#StandWithDeepika and #ArrestDeepikaPadukone are trending on twitter amid ongoing Narcotics bureau interogation

https://ift.tt/3i20nGh
अनुष्का पर सुनील गावस्कर के कमेंट की निंदा की, लेकिन एक्ट्रेस पर तंज भी कसा, बोलीं- मुझे हरामखोर कहे जाने पर आप चुप रही थीं

कंगना रनोट ने अनुष्का शर्मा पर किए गए सुनील गावस्कर के कमेंट की आलोचना की है। साथ ही अनुष्का पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, तब अनुष्का चुप रही थीं। अब वही स्त्री द्वेष उन्हें काटने को आ रहा है। मैं सुनील गावस्कर द्वारा क्रिकेट में उन्हें घसीटे जाने की निंदा करती हूं। लेकिन सिलेक्टिव फेमिनिज्म भी अच्छा नहीं है।"

कंगना ने एक अन्य ट्वीट के मुताबिक, नेशनल टीवी पर सुनील गावस्कर द्वारा दिए गए बयान को सेक्सुअल कॉन्टेक्स्ट में लिया जाएगा। कंगना ने लिखा है, "उन्हें उनका नाम नहीं लेना चाहिए था। लेकिन अनुष्का अपनी अगली फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं और उनके पति के साथ उनके प्रैक्टिस के कई वीडियो मौजूद हैं।"

##

गावस्कर का कमेंट क्या था?

विवाद 24 सितंबर की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के मैच के दौरान हुआ। बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे। जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा था, 'और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से वो बेहतर बन सकते हैं। लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।"

अनुष्का ने क्या जवाब दिया था

गावस्कर को जवाब देने के लिए अनुष्का ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि आपका मैसेज अच्छा नहीं था, और आप एक पत्नी को उसके पति के खराब प्रदर्शन के लिए कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?" (पढ़ें पूरी खबर)

गावस्कर का बयान किसी और संदर्भ में था

कमेंट्री के दौरान गावस्कर उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने अनुष्का शर्मा पर सिलेक्टिव फेमिनिस्ट होने का आरोप लगाया है।

https://ift.tt/3cwNN0E
करन जौहर बोले- न ड्रग्स लेता हूं, न इसे प्रमोट करता हूं; करन की कंपनी के प्रोड्यूसर से एनसीबी 20 घंटे से पूछताछ कर रहा, आज गिरफ्तारी संभव

ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के 2 लोगों से पूछताछ के बीच करन जौहर की सफाई आई है। उन्होंने ट्विटर के जरिए स्टेटमेंट जारी किया है। करन का कहना है, "मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं।"

उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) करन के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को हिरासत में लेकर पिछले 20 घंटे से पूछताछ कर रहा है। क्षितिज के घर पर शुक्रवार को NCB ने छापा भी मारा था। सूत्रों के मुताबिक, उनके घर से थोड़ी ड्रग्स मिली है। NCB आज क्षितिज को गिरफ्तार भी कर सकता है।

क्षितिज के साथ नाम जुड़ने पर करन ने 5 पॉइंट में सफाई जारी की

कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत रिपोर्टिंग की जा रही है कि मैंने 28 जुलाई, 2019 को अपने घर पर पार्टी की थी, उसमें ड्रग्स यूज हुआ था।

यह भी कहा जा रहा है कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे करीबी सहयोगी हैं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं इन्हें पर्सनली नहीं जानता और इन दोनों में से कोई कोई भी मेरा सहयोगी या करीबी नहीं है।

अनुभव चोपड़ा मेरी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में कर्मचारी नहीं थे, हालांकि उन्होंने 2011 और 2013 के बीच इंडिपेंडेंटली हमारी कंपनी के साथ दो प्रोजेक्ट पर काम किया था।

क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे। वे एक प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे।

न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शन इसके लिए जिम्मेदार है कि लोग अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करण जौहर का कहना है कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं। किसी की पर्सनल लाइफ के लिए हम जिम्मेदार नहीं। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/2HohW6L
दीपिका, सारा और श्रद्धा से आज NCB पूछताछ करेगा, 15 सवाल किए जा सकते हैं; इस दौरान दीपिका के साथ रणवीर को रहने की इजाजत नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में आज सबसे बड़ी पेशी होगी। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूछताछ करेगा। इस दौरान रणवीर को दीपिका के साथ रहने की परमिशन नहीं दी गई है। रणवीर ने NCB से कहा था कि दीपिका को कई बार घबराहट होती है, इसलिए पूछताछ के वक्त वे साथ रहना चाहते हैं।

तीनों एक्ट्रेस से 5-5 सवाल किए जा सकते हैं
अभी तक के अपडेट के मुताबिक, दीपिका 10 बजे गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित NCB के गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। उनसे पहले अकेले में और फिर उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश को सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। दूसरी तरफ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को NCB के बैलार्ड एस्टेट स्थित हेड ऑफिस में 10.30 बजे बुलाया गया है। तीनों एक्ट्रेस से अलग-अलग 5-5 यानी कुल 15 सवाल किए जा सकते हैं।

दीपिका से ये 5 सवाल किए जा सकते हैं-

1. क्या आपने कभी ड्रग्स ली या खरीदी है? अगर हां, तो कहां से और कैसे?

2. अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। करिश्मा प्रकाश और जया साहा के साथ 2017 की चैट आपकी है या नहीं?

3. क्या आप करिश्मा को कब से जानती हैं? आपकी उनसे मुलाकात कैसे हुई, डिटेल बताएं।

4. क्या आपने उन्हें कभी ड्रग्स का इंतजाम करने को कहा था या आपने उन्हें कितनी बार ड्रग्स खरीदने के लिए कहा? आपने ड्रग्स अपने लिए खरीदी या किसी और के लिए?

5. क्या करिश्मा को आपने पेमेंट किया था? अगर हां तो उसका मोड़ क्या था? कोको रेस्टोरेंट में जो पार्टी हुई थी, क्या उसमें किसी तरह की ड्रग्स यूज हुई थी?

सारा अली खान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल-

1.अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कीजिए। सुशांत सिंह राजपूत से आपकी मुलाकात कैसे हुई और उनसे आपका क्या रिलेशन था?

2. क्या सुशांत फिल्म केदारनाथ के समय से ड्रग्स ले रहे थे? क्या उनके साथ आपने भी कभी ड्रग्स ली?

3. क्या आप सुशांत के साथ थाईलैंड गईं थीं? वहां आप लोगों ने ड्रग्स ली या आपकी टीम में से किसी और ने ऐसा किया?

4. पावना स्थित फार्म हाउस पर आप सुशांत के साथ कितनी बार गईं थीं? क्या आप किसी ऐसी पार्टी में शामिल हुईं, जिसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ?

5. क्या कभी आपने किसी से ड्रग्स खरीदी? करमजीत उर्फ केजे नाम के शख्स को क्या आप जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया?

श्रद्धा कपूर से ये सवाल पूछे जा सकते हैं-

1. सुशांत और रिया से पहली मुलाकात कब और कैसे हुई? क्या आपने रिया या सुशांत को कभी ड्रग्स लेते हुए देखा था?

2. क्या 28 मार्च 2019 को पावना में फिल्म छिछोरे की पार्टी में आप शामिल हुईं थीं? अगर हां, तो क्या उस दिन पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था और क्या आपने भी ड्रग्स ली थी?

3. जया साहा से आपकी मुलाकात कैसे हुई? एसएलबी कौन है, जिससे आप मिलना चाहती थीं और क्यों? क्या उससे मुलाकात हुई, अगर हुई तो कितनी बार?

4. क्या आप सीबीडी ऑयल ड्रग्स लेती हैं या किसी और के लिए मंगवा रही थीं? जया किस जिंदल के जरिए आपको सीबीडी ऑयल भेजने की बात कर रही हैं?

5. क्या आप करमजीत उर्फ केजे को जानती हैं? क्या वह कभी आपके पास ड्रग्स लेकर आया या आपके लिए काम करने वाले किसी शख्स ने उससे कभी ड्रग्स खरीदी?

तीनों एक्ट्रेस के नाम ड्रग्स केस कैसे आए?

दीपिका पादुकोण : वॉट्सऐप के एक ग्रुप चैट में दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा और सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा के बीच 28 अक्टूबर 2017 को ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत सामने आई है। दीपिका ने 'हैश' और 'वीड' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए करिश्मा से माल (ड्रग्स) की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप की एडमिन भी दीपिका ही थीं।

सारा अली खान : रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के समय से सुशांत के करीब थीं और सुशांत की ड्रग्स पार्टी में शामिल हुईं थीं। इसके अलावा सुशांत के पावना स्थित फार्म हाउस में हुई ड्रग्स पार्टी में भी वे शामिल हुईं थीं। वहां के एक नाव वाले ने भी यही बात कही थी। NCB को भी फार्म हाउस से नशीली चीजें मिली हैं।

श्रद्धा कपूर : जया साहा और श्रद्धा के बीच हुए कुछ चैट सामने आए हैं। इसमें श्रद्धा सीबीडी ऑयल की डिमांड कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ड्रग पैडलर करमजीत ने श्रद्धा को जानने और उनके घर तक कार से ड्रग्स पहुंचाने की बात कबूली है।

रकुलप्रीत ने रिया से ड्रग्स चैट की बात कबूली
NCB ने रकुलप्रीत से शुक्रवार को 4 घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक रकुल ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूल की है। हालांकि, खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रकुलप्रीत का कहना है कि वे कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने और किसी के भी सामने बैठाकर पूछताछ के लिए तैयार हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput case: NCB summons Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor in drug probe news and updates.

https://ift.tt/3kQ1x9S
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा- क्वॉन के एजेंट ने कहा था फिल्मों में वापसी करनी है तो करन जौहर की पार्टीज में जाना होगा

करन जौहर की हाउस पार्टी, करन जौहर का वीडियो, करन जौहर की फिल्में, करन जौहर का बढ़ाया हुआ नेपोटिज्म और अब करन जौहर की ड्रग पार्टीज... खबरों के अनुसार करन जौहर का नाम रकुल प्रीत सिंह ने पूछताछ के दौरान भी लिया। अब एक और एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने यह खुलासा किया है कि बॉलीवुड में वापसी के लिए उनसे करन जौहर की ड्रग्स पार्टीज में जाने के लिए कहा गया था। बकौल सुचित्रा ऐसा करने के लिए उन्हें क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ने ही कहा था।

एजेंट ने बताया था वापसी का गलत रास्ता

सुचित्रा से एक बार क्वॉन के एक रिप्रेजेंटेटिव ने पूछा था कि वे एक्टिंग में वापसी क्यों नहीं करतीं। तब सुचित्रा ने कहा था कि उनके बच्चे बहुत छोटे हैं। उस बुकिंग एजेंट ने सुचित्रा से कहा था कि फिल्मों में वापसी करना आसान नहीं है। उस एजेंट का कहना था कि सुचित्रा को वापसी करने के लिए करन जौहर की पार्टीज में जाना होगा।

एजेंडा से चलती है लोगों की अंतरआत्मा

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने यह बताया कि बॉलीवुड ड्रग नेक्सस के एक्सपोज होने पर चुप है। बॉलीवुड में कई बड़े मुद्दों पर चुप्पी साध ली जाती है क्योंकि जो माहौल है वह ऐसा कि तुम मेरी पीठ खरोंचो तो मैं तुम्हारी पीठ खरोंचता हूं। इतना ही नहीं इनकी सामाजिक अंतरआत्मा भी एजेंडा से चलती है।

शाहरुख के साथ दी थी बड़ी हिट

सुचित्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर वे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखने के कारण चर्चा में रहती हैं। सुचित्रा की शादी शेखर कपूर से हुई थी, लेकिन उनका तलाक हो चुका है। सुचित्रा ने शाहरुख के साथ कभी हां कभी ना जैसी हिट फिल्म दी थी। सुचित्रा की लेटेस्ट फिल्म जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वॉल्टर थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Suchitra Krishnamoorthi revealed- kwan's agent had said if want to comeback into films i will have to go in Karan Johar's party

https://ift.tt/3kLFTDu
बप्पी लहरी बोले- बालासुब्रमण्यम को एक बार गाना बता दो तो सीख लेते थे, ललित पंडित ने कहा- वे किशोर कुमार को टक्‍कर देने वाले एकमात्र इंसान थे

जाने-माने प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले करीब डेढ़ महीने से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। 50 साल के सिंगिंग करियर में बाला ने बॉलीवुड के कई म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स के साथ काम किया। जिनमें से कुछ ने दैनिक भास्कर के साथ उनसे जुड़े कुछ किस्से साझा किए।

ललित पंडित : किशोर कुमार को टक्‍कर देने वाले एक ही इंसान थे एसपी बालू जी

संगीतकार ललित पंडित ने बालू से जुड़ी यादें शेयर करते हुए बताया, 'एसपी जी बहुत मंजे हुए सिंगर थे। उनका रिकॉर्ड तो अविश्‍वसनीय है। बड़े ही गुणी इंसान थे। ‘सागर’ में किशोर कुमार के साथ कोई उनकी मस्‍ती के साथ मैच कर सकता था तो वो एकमात्र बालू सुब्रमण्यम ही थे। ‘यूं ही गाते रहो’ गाने में ऋषि कपूर और कमल हासन थे। उसमें किशोर कुमार को बालू जी ने जोरदार टक्‍कर दी थी। बालू की याददाश्‍त और ग्रास्पिंग पावर अपने समकालीनों से मीलों आगे थी। कोई भी गाना वो दो बार सुनकर ही याद कर लेते थे और पूरा गा देते थे।'

ललित के मुताबिक, 'वो एक्‍सप्रेशन में गाने लिखा भी करते थे। हमारे यानी जतिन-ललित के करियर में बालू जी के सिवाय किसी और गायक के साथ एक चीज नहीं हुई। वो है एक ही दिन में किसी फिल्‍म के पूरे गाने रिकॉर्ड होना। फिल्‍म थी ‘वादे-इरादे’। उसमें पांच गाने थे और उन्‍होंने रिक्‍वेस्‍ट की थी कि वो मद्रास से सुबह की फ्लाइट से आकर रात वाली से वापसी कर लेंगे। हमें हैरानी हुई कि एक दिन में पांच गाने कैसे रिकॉर्ड होंगे। तो उस पर उन्‍होंने कहा कि अगर काम संतोषप्रद नहीं हुआ तो वे वापसी की फ्लाइट कैंसिल कर लेंगे।'

संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित के ललित पंडित।

आगे उन्होंने बताया, 'यकीन मानिए, उन्‍होंने उस पूरे दिन बिना कुछ खाए पूरा गाना रिकॉर्ड किया और फिर गए। जैसे लता दीदी सुर की पक्‍की हैं, ठीक वही हाल बालू जी का था। हम खुद अमूमन सिंगर्स से काफी रियाज के बाद गवाते हैं। तभी हमारे साथ काम कर चुके नौ गायकों को फिल्‍मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। मगर बालू जी के साथ ऐसा नहीं करना पड़ा। वो इतने माहिर जो थे। एयरपोर्ट से स्‍टूडियो सेंटर आने जाने में ढाई घंटे लगते थे। वो वक्‍त जोड़ने के बाद भी बालू जी ने एक दिन में पूरी फिल्‍म के गाने रिकॉर्ड कर दिए थे।'

'उनके सुर कभी ऊपर नीचे नहीं लगते थे। सुर पक्‍के थे तभी वो गायकी के दौरान एक्‍सप्रेशन ले आया करते थे कि इस अंतरे या मुखड़े पर जरा रोमांस ले आइये। वो बाकयदा पेपर पर लिखे हुए गानों पर मार्क कर देते थे। फिर गाते थे। जरूरत पड़े तो कॉमेडी कर लें। लता जी की तरह उनकी इंटोनेशन बिल्‍कुल परफेक्‍ट थी। लता जी जिस तरह परफेक्‍ट नोट लगाती हैं, जो कि बिल्‍कुल निखर कर आता है, ठीक वही हालत एसपी बालू जी की थी।'

'यह जरूर था कि उनके उच्‍चारण को संभालना पड़ता था, क्‍योंकि साउथ इंडियन एक्‍सेंट आता ही था। हजारों में उन्‍होंने साउथ में गाने गाए हैं तो वह लहजा निश्चित तौर पर रह ही जाता है। असर आना लाजिमी था।'

राम-लक्ष्‍मण: 'मैंने प्‍यार किया' के वक्‍त पूरी टीम नई थी, इसलिए सलमान पर एसपी बालू जी की आवाज ट्राई की

संगीतकार राम-लक्ष्मण ने बालू को याद करते हुए कहा, ‘मैंने प्‍यार किया’ के दौरान सलमान, भाग्‍यश्री, सूरज बड़जात्‍या जी और मैं खुद सब नए थे। नई टीम थी। लिहाजा गीत-संगीत में भी हम नयापन चाह रहे थे। गायकी में जरूर लता जी की अनुभवी आवाज थी।'
'उस वक्‍त तक रफी साहब का देहांत हो चुका था, किशोर दा भी नहीं थे और मुझे बालू जी के सिवाय तत्‍कालीन सिंगर्स में से कोई पसंद नहीं थे। वो इसलिए क्योंकि उसके थोड़े दिन पहले ही ‘एक दूजे के लिए’ में बालू जी की आवाज पसंद आई थी। वो भी रोमांटिक फिल्‍म थी। बालू जी से जो गाने लक्ष्‍मीकांत-प्‍यारेलाल जी ने गवाए थे, वे हिट थे। तभी अपने कंपोजिशन के लिए बालू जी को बुलाया। हम ऐसी आवाज चाहते थे, जो दीदी के सामने टिक सके।'

'लता जी को कोई आपत्ति नहीं थी। वो इसलिए क्योंकि बालू जी साउथ में पॉपुलर तो थे ही हिंदी में भी वो कमल हासन आदि की आवाज थे ही। बालू जी की हिंदी में साउथ इंडिया का लहजा आता तो था। पर रिकॉर्डिंग के दौरान रियाज कर वो दूर हो जाया करता था। हमने जब-जब उनके और सलमान के साथ मिलकर गाना किया, हमारे हीरो तो बालू जी ही हुआ करते थे।'

संगीतकार जोड़ी राम-लक्ष्मण के लक्ष्मण यानी विजय पाटिल।

'पांच-छह महीने पहले बात हुई थी उनसे। उन्‍होंने मेरी सेहत का हाल पूछा था। मेरे गानों का हीरो मैंने खो दिया। हमने 25 फिल्‍में साथ में कीं। मेरी फिल्‍मों के गानों में सलमान के लिए सदा उनकी ही आवाज रही। ‘हम साथ-साथ हैं’ से जरूर हमारा साथ छूटा। वो इसलिए क्योंकि वो सोलो हीरो फिल्‍म नहीं थी। तीन हीरो थे। फिल्‍म का जॉनर अलग था। वहां फिर हमने हरिहरन आदि को अपनाया। उसके बाद ‘हंड्रेड डेज’ में जैकी श्रॉफ पर भी उनकी आवाज फिट बैठती थी। तो सलमान के साथ कोई ऐसी मनमुटाव वाली बात नहीं थी।'

‘बॉम्‍बे फिल्‍म लेबोरेट्री’ में वो जब भी मद्रास से आते थे तो उनकी आवाज से ही पूरे माहौल में ताजगी घुल जाती थी। ‘एक दूजे के लिए’ के टाइम पर भी एसपी बालू जी पॉपुलर हुए थे, मगर एक बार फिर ‘मैंने प्‍यार किया’ से वो छा गए।

बप्पी लहरी: बालासुब्रमण्यम को एक बार गाना बता दो तो सीख लेते थे

बप्पी लहरी ने शेयर करते हुए बताया, 'एसपी बालासुब्रमण्यम के साथ मैंने हिंदी, तमिल और तेलुगू में बहुत काम किया। एक पिक्चर थी- 'इंसाफ की आवाज' इसमें गाना था- इरादा करो तो पूरा करो...। इसे उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था। इसके बाद फिल्म- 'फर्स्ट लव लेटर' में उन्होंने लता मंगेशकर के साथ दीवानी-दीवानी... दीवाना तेरा हो गया... गाया। इस तरह हमने साथ में बहुत काम किया। वे दुनिया के लीजेंड में से एक थे। एक बार गाना बता दो तो सीख जाते थे, उन्हें दोबारा बताना नहीं पड़ता था। ऐसे गुणी सिंगर कम ही होते हैं। हम लोगों के लिए बहुत बड़ा लॉस हो गया। बालासुब्रमण्यम साहब हंसमुख स्वभाव और बहुत अच्छे नेचर के थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'

बप्पी लहरी

राजेश्वरी लक्ष्मीकांत: डैडी उन्हें गाने के लिए बुलाते रहते थे

'बालू अंकल के साथ मैंने ये राजू ये डैडी... (फिल्म- एक ही भूल) में गाया। उन्होंने बहुत सपोर्ट किया। मेरे डैडी लक्ष्मीकांत ने बालू अंकल से कहा कि कुछ अपने मन से गाइए और राजेश्वरी को भी वैसे ही गवाइए। उन्होंने मुझे इतने सरल तरीके से समझाया कि मैं सहज ही समझ गई। उन्होंने इतनी सरलता से पूरा गाना गाया कि ऑन द स्पॉट उन्हें फॉलो कर सकी। खैर, जब वे चेन्नई से मुंबई रिकॉर्डिंग के लिए आते थे, तब डैडी घर पर उन्हें डिनर के लिए जरूर बुलाते थे।'

'जब कभी डैडी भी चेन्नई जाते थे तो उनके घर जाते थे। डैडी कहते थे कि मैं रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उन्हें सिर्फ 15 मिनट पहले बुलाता हूं। इससे पहले उन्हें आने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि वे 15 मिनट में ही गाना पिक कर लेते थे। इतनी जल्दी गाने को पकड़ लेते थे कि तारीफ में कहते थे कि आप अपने घर का पता दो, इस पर वह मुस्कुरा देते थे। मुझे ही नहीं, मेरी मम्मी का भी फेवरेट जो गाना है, वो है- 'हम-तुम दोनों जब मिल जायेंगे एक नया इतिहास बनाएंगे...'

'मुझे लगता है कि 'एक दूजे के लिए' का यह गाना उनका पहला हिंदी गाना था। उसके बाद एक ही भूल, रास्ते प्यार के, जरा सी जिंदगी, अग्निपथ आदि फिल्मों में गाने के लिए बुलाते रहते थे। उनका जब से एसोसिएशन हुआ तब से उनसे गाने लेते ही रहते थे। पता नहीं पिताजी को क्या सूझा कि एक ही भूल फिल्म में पहली बार गाने वाली थी, तब डैडी ने बालू अंकल को ही बुलाया। और किसी से भी गवा सकते थे। खैर, बालू अंकल जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वेरी सैड न्यूज। उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।'

(जैसा अमित कर्ण और उमेश उपाध्याय को बताया)

राजेश्वरी लक्ष्मीकांत

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bappi Lahiri said- Once Balasubrahmanyam learned the song, he would have learned, Lalit Pandit said- He was the only person to beat Kishore Kumar

https://ift.tt/366GuLQ
रवीना टंडन बोलीं- सेलेब्रिटी सॉफ्ट टारगेट होते हैं लेकिन लोकल अथॉरिटीज के आशीर्वाद के बिना ड्रग की सप्लाई नहीं हो सकती

नशे की गिरफ्त में फंसा बॉलीवुड एक्सपोज होता जा रहा है। इस बीच कई ए-लिस्टर्स के चेहरों पर पड़े नकाब हटे। जिनमें दीपिका, श्रद्धा, रकुलप्रीत और सारा अली खान का नाम सामने आया है। इन सारे सेलेब्स को एनसीबी ने पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन भेजा तो रवीना टंडन ने बड़ा बयान दे दिया। रवीना का कहना है कि ड्रग की सप्लाई लोकल अथॉरिटीज के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकती।

रवीना ने दो ट्वीट्स में लगाए आरोप

अपने दो ट्वीट्स में रवीना ने लोकल अथॉरिटीज पर निशाना साधा है। वे कहती हैं- मेरे ट्वीट में बड़े लोग। कोई ड्रग सप्लाई बिना लोकल अथॉरिटीज के आशीर्वाद के नहीं हो सकती है। ये बड़ी मछलियां बिना खुलेआम तैरती रहती हैं। यदि कोई जर्नलिस्ट इन सप्लायर्स तक स्टिंग करते हुए पहुंच सकता है। तो क्या अधिकारी उन्हें नहीं सूंघ सकते। सेलेब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट होते हैं।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा- सप्लायर्स स्कूल, कॉलेज, पब, रेस्टोरेंट्स के बाहर मिल जाते हैं। ड्रग सिंडिकेट जिनमें कई ताकतवर लोग होते हैं, वे अपनी आंखें बंद किए यूथ का जीवन बर्बाद करते हैं। इसे जड़ से उखाड़ फेंको। यहीं मत रुको। ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई पूरे देश में छिड़नी चाहिए।

बॉलीवुड की सफाई को लेकर खुश हैं रवीना

इसके पहले भी रवीना ने कहा था कि इंडस्ट्री में बड़ा सफाई अभियान होना चाहिए। तीन दिन पहले के एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि सफाई के लिए सबसे सही वक्त। इसका स्वागत है। ये हमारी आने वाली युवा पीढ़ी के लिए मददगार होगा। यहां से शुरू करके निश्चित तौर पर हर सेक्टर में पहुंचें। इसे उखाड़ फेंकें। सारे दोषियों, डीलर्स, सप्लायर्स को सजा दी जाए। फायदा उठाने वाले बड़े लोगों को भी पकड़ा जाए, जो आंख बंद कर लोगों की बर्बादी देखते रहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After NCB Summoned Deepika Padukone and others, Raveena Tandon said- Celebrities are soft targets but without local authorities help drugs can't be supplied

https://ift.tt/3j5MyrH
चेतन भगत बोले- अगर दीपिका ने गलत किया है तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए, जिन्हें देश के मुद्दों से सरोकार नहीं वे खुद को राष्ट्रवादी कैसे कहते हैं?

बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद कई बड़े नाम इसमें फंसते नजर आ रहे हैं। जिसे लेकर मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत का कहना है कि कुछ लोगों की वजह से बॉलीवुड का नाम जरूर खराब हो रहा है लेकिन अगर किसी ने कोई गलत काम किया है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए और उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान चेतन ने कहा, 'आखिरकार वो भी इंसान हैं और अगर वे गलती करते हैं तो उन्हें भी सजा जरूर मिलनी चाहिए। कानून से बढ़कर कुछ भी नहीं है।'

आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर मीडिया की बात करें या फिर सोशल मीडिया पर जो लोग चीख चिल्ला रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें इन चीजों पर ज्यादा सोचने की जरूरत है। इसकी बजाय उन्हें देश के जो हालात हैं उस पर ध्यान देना चाहिए।'

अपने घर की आग पहले बुझाएं

चेतन के मुताबिक 'अगर लोग देश के बड़े मुद्दों को छोड़कर बॉलीवुड और कलाकारों के जीवन में ज्यादा रुचि रखते हैं तो यह वैसी ही बात हो जाएगी कि अपने घर में आग लगी हुई है लेकिन अपने घर की आग बुझाने के बजाय लोगों के लिए दूसरे के घर में क्या चल रहा है यह देखना ज्यादा जरूरी है।'

किसी ने खुद को महान नहीं बताया

'और अगर यह बात की जाए कि लोग उन्हें फॉलो करते हैं तो मैं उनसे जानना चाहूंगा कि क्या आपने वोट देकर उनका चुनाव किया है या फिर किसी ने कहा है यह बहुत ही ज्यादा महान इंसान है या मर्यादा पुरुषोत्तम है।'
'इस तरह से तो किसी ने उनके बारे में नहीं कहा है और ना ही वो अपने बारे में ऐसा कुछ कहते हैं, तो आखिर क्यों लोग इतने सदमे में हैं और उन्हें इतना बुरा भला कह रहे हैं। उन्हें जो करना था, अच्छा या बुरा उन्होंने किया।'

इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए

लेखक के अनुसार 'बॉलीवुड कलाकारों का काम लोगों का मनोरंजन करने का है। वे लोगों का मनोरंजन करते हैं, वे कभी नहीं कहते कि हम कभी कुछ गलत नहीं करते। तो मुझे नहीं लगता कि लोगों को इन बातों पर इतना ध्यान देने की जरूरत है।

मुझे ड्रग्स से बहुत डर लगता है

उन्होंने कहा, 'खासकर उन चैनल्स की बात करूं जो खबर की जगह आजकल मनोरंजन कर रहे हैं तो इससे ज्यादा निराशाजनक बात और क्या हो सकती है। मैं ड्रग्स के खिलाफ हूं और मुझे वैसे भी ड्रग्स से बहुत डर लगता है कि अगर मैंने कभी गलती से ले लिया और उसके कारण मेरे लिखने की कला चली गई तो मैं क्या करूंगा यही डर लगता है।'

किस मुंह से खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं?

आखिरी में चेतन ने कहा, 'अगर लोग दीपिका पादुकोण से पूछताछ की खबर को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उसके बारे में ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं कि एनसीबी ने क्या पूछताछ की और दीपिका ने क्या कहा। अगर लोगों का इंटरेस्ट इसी में है, तो वे किस हक से अपने आप को राष्ट्रवादी कहते हैं, जबकि उन्हें राष्ट्र के मुद्दों में कोई दिलचस्पी ही नहीं है?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Chetan Bhagat said - If Deepika Padukone has done wrong, then she must be punished, who do not have any concern with the issues of the country, how do they call themselves nationalists?

https://ift.tt/341ryfh
28 जुलाई 2019 को करन की हाउस पार्टी में मौजूद थे दीपिका, रणबीर, मलाइका और अर्जुन कपूर जैसे 10 बड़े सितारे; वायरल हो रहा इसका वीडियो

सुशांत डेथ केस में ड्रग्स का एंगल की आंच कई ए-लिस्टर सितारों तक पहुंच तक पहुंच रही है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में करन जौहर के एक सहयोगी और 4 मेल एक्टर्स के नाम जाहिर किए है।

इसी बीच, बीते साल 28 जुलाई को करन जौहर के घर में की गई हाउस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पार्टी में बॉलीवुड के 12 से ज्यादा यंग सेलेब्स जुटे थे। सेलेब्स पर आरोप हैं कि वे इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल कर रहे थे और पूरी तरह से नशे में झूम रहे थे।

कौन था इस पार्टी में?
करन के घर हुई पार्टी में दीपिका पादुकाेण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ अन्य लोग मौजूद थे। ये वीडियो खुद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जाैहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वक्त भी इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए थे।

विकी कौशल और करन जौहर ने दी थी सफाई
विकी कौशल से जब पार्टी में ड्रग्स लेने की बात पूछी गई थी तो उन्होंने इस पार्टी के पीछे की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था कि 28 जुलाई 2019 की रात को करन का फोन आया कि घर पर आ जाओ, चिल करते हैं। साथ में बैठेंगे, इसलिए वहां हम गए थे। लेकिन मेरी हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। क्योंकि मैं तीन दिन पहले ही डेंगू से रिकवर हुआ था।

वहीं, करन ने कहा था कि पार्टी में मौजूद सभी सेलेब्स एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद एन्जॉय कर रहे थे। अगर वहां ड्रग्स जैसा कुछ होता तो मैं खुद वीडियो शूट करके अपलोड क्यों करता। वहां सब लोग अच्छा म्यूजिक सुन रहे थे और खाना खा रहे थे।

फॉरेंसिक टीम कर रही है वीडियो की जांच
बहरहाल, अब एक साल बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद इस वीडियो की जांच शुरू हाे गई है। फॉरेंसिक टीम इस वीडियो की जांच कर रही है और कुछ ही दिनों में अपनी रिपोर्ट जारी करेगी। वहीं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी रिपोर्ट का इंतजार है। ताकि वह ड्रग्स का सेवन करने वाले बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स पर अपना शिकंजा कस सके।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The party was held at Karan Jaihar's house last year, when he was accused of taking drugs, now the forensic team is investigating

https://ift.tt/305PoFy
लोगों को लगता था सलमान खान पर नहीं जंचेगी बालासुब्रमण्यम की आवाज, लेकिन 90 के दशक में सबसे ज्यादा इन्हीं के गाए गानों से टॉप पर पहुंचे सलमान

जाने-माने प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लगभग डेढ़ महीने से कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे। 50 साल के सिंगिंग करियर में बाला ने 40,000 से ज्यादा गाने गाए थे। आइए नजर डालते हैं उनके गाए कुछ बेहतरीन हिंदी गानों पर...

1) गाना: दिल दीवाना,

बिन सजना के माने न,

ये पगला है,

समझाने से समझे ना...

फिल्म: मैंने प्यार किया(1989)

मैंने प्यार किया सलमान खान के करियर की बतौर एक्टर पहली फिल्म थी और ये ब्लॉकबस्टर थी। जब सलमान के गानों के लिए बालासुब्रमण्यम को चुना गया तो लोगों ने कहा कि सलमान पर यह आवाज नहीं जंचेगी लेकिन यह बात गलत साबित हुई। नब्बे के दशक में बाला ने ही सलमान के सबसे ज्यादा हिट गाने गाए जिसकी बदौलत सलमान भी टॉप पर पहुंच गए। इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

2) गाना: मेरे रंग में,

रंगने वाली,

परी हो या परियों की रानी

या हो मेरी प्रेम कहानी...

फिल्म: मैंने प्यार किया(1989)

सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया यह गाना भी सुपरहिट साबित हुआ था। इसके लिरिक्स देव कोहली ने लिखे थे।

3) गाना: पहला पहला प्यार है,

पहली पहली बार है,

जान के भी अंजाना,

ऐसा मेरा प्यार है...

फिल्म: हम आपके हैं कौन(1994)

लता मंगेशकर के साथ गाए इस रोमांटिक गाने को एसपी के सबसे बेहतरीन गानों में शुमार किया जाता है। इसे माधुरी दीक्षित और सलमान खान पर फिल्माया गया था। गाने के लिरिक्स देव कोहली ने लिखे थे और इसका म्यूजिक राम लक्ष्मण ने दिया था।

4) गाना: हम आपके हैं कौन

बेचैन है, मेरी नजर

है प्यार का कैसा असर

न चुप रहो, इतना कहो

हम आप के, आप के हैं कौन...

फिल्म:हम आपके हैं कौन (1994)

फिल्म की शुरूआत ही इस टाइटल ट्रैक से होती है जो कि बेहद हिट साबित हुआ था। इस फिल्म का भी म्यूजिक राम लक्ष्मण ने कंपोज किया था और एस पी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज थी।

5) गाना: दीदी तेरा देवर दीवाना

हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

धंधा है ये उसका पुराना

फिल्म:हम आपके हैं कौन (1994)

एस पी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर की आवाज में सजे इस गाने ने ऐसी धूम मचाई कि हर शादी-ब्याह इस गाने के बिना अधूरा माना जाने लगा। माधुरी दीक्षित और सलमान खान की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इस गाने को और खास बना दिया था।

6) गाना: कभी तू छलिया लगता है,

कभी दीवाना लगता है

कभी अनाड़ी लगता है

कभी आवारा लगता है...

फिल्म: पत्थर के फूल (1991)

यह गाना सलमान खान और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। इस फिल्म का भी म्यूजिक राम लक्ष्मण ने कंपोज किया था और एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज थी।

7) गाना: तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ

जिंदगी में पहली बार हुआ

तुम इतने दिन थी कहां

मैं ढूंढता ही रहा

कहां?

फिल्म: पत्थर के फूल (1991)

यह गाना सलमान खान और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। गाने को एसपी बालासुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। राम लक्ष्मण ने म्यूजिक दिया था।

8) गाना: साथिया तूने क्या किया

बेलिया ये तूने क्या किया

मैंने किया तेरा इंतजार

इतना करो ना मुझे प्यार

इतना करो ना मुझे प्यार

फिल्म: लव(1991)

फिल्म लव का यह गाना सलमान खान और रेवती पर फिल्माया गया था। गाने को आवाज एसपी बालासुब्रमण्यम और चित्रा ने दी थी। आनंद-मिलिंद ने म्यूजिक दिया था।

9) गाना: देखा है पहली बार

साजन की आंखों में प्यार

अब जाके आया मेरे,

बैचेन दिल को करार

फिल्म: साजन(1991)

यह गाना माधुरी दीक्षित और सलमान खान पर फिल्माया गया था जिसे एसपी और अलका याग्निक ने गाया था। यह नब्बे के दशक के बेस्ट रोमांटिक नंबर्स में से एक माना जाता था।

10) गाना: रोजा जानेमन

तू ही मेरा दिल

तुझ बिन तरसे नैना

दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी

कैसे तुम बिन जीना

फिल्म:रोजा(1992)

इस टाइटल ट्रैक को बाला ने गाया था। उन्होंने इस फिल्म के जरिए एआर रहमान के साथ पहली बार काम किया था। फिल्म के तमिल, तेलुगू वर्जन में भी बाला ने कई गाने गाए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Top 10 songs by SP Balasubrahmanyam

https://ift.tt/33XyiLj
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए पूछा- मिस्टर गावस्कर एक पति के गेम के लिए आप उसकी पत्नी को आरोपी कैसे बना सकते हैं?

अनुष्का शर्मा ने आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर चल रही चर्चा में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी ओर से जवाब भी दे दिया है।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए गावस्कर को जवाब देते हुए कहा कि आपका मैसेज बहुत खराब था, और आप एक पत्नी को उसके पति के खराब प्रदर्शन के लिए कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?

अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'श्रीमान गावस्कर, तथ्य ये है कि आपका मैसेज खराब अर्थों में था, लेकिन मैं आपसे ये जानना पसंद करूंगी कि आपने क्यों इस तरह एक पत्नी को उसके पति के खेल के लिए आरोपी बनाने वाले बयान के बारे में सोचा होगा?'
'मुझे यकीन है कि इतने सालों में खेल के बारे में बातें करने के दौरान आपने हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। तो क्या आपको नहीं लगता कि उतनी ही मात्रा में समान सम्मान मुझे और हमें (विराट और अनुष्का) भी मिलना चाहिए?'

मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना कब बंद होगा?

आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे यकीन है कल रात को मेरे पति की परफॉर्मेंस के बारे में टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य भी रहे होंगे या आपके शब्द केवल तभी प्रासंगिक हैं अगर आप उसमें मेरे नाम का उपयोग करते हैं। ये 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना और मुझ पर कमेंट किया जाना कब बंद होगा?'

सिर्फ बताना चाहती थी कि मुझे कैसा लगा?

अपनी पोस्ट की आखिरी में अनुष्का ने लिखा, 'सम्मानीय श्री गावस्कर, आप महान हैं, इस जेंटलमेंस गेम में आपका नाम बेहद ऊंचा है। मैं बस आपको यही बताया चाहती थी कि मुझे कैसा लगा जब मैंने आपको ये कहते हुए सुना।'

पंजाब-बेंगलुरू के मैच में हुआ विवाद

ये विवाद 24 अप्रैल की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के मैच के दौरान हुआ। मैच में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में भी वे असफल रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

गावस्कर ने कही थी ये बात

मैच में जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा 'और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं। अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।'

गावस्कर के इसी कमेंट को लेकर अनुष्का उनसे नाराज हो गईं। हालांकि गावस्कर यहां उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। उधर सोशल मीडिया पर भी गावस्कर के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anushka Sharma on Sunil Gavaskar for his distasteful remark asks When will I stop getting dragged into cricket?

https://ift.tt/2S4xrml
सिंगर नहीं, इंजीनियर बनना चाहते थे बालासुब्रमण्यम, कभी-कभी गाना गाने से पहले 10 दिन तक उसकी प्रैक्टिस करते थे

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। 74 साल के एसपी करीब 52 दिन से चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती थे और कोविड-19 का इलाज करा रहे थे। बालासुब्रमण्यम एक्सीडेंटल सिंगर थे। उन्होंने 6 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए। लेकिन वे कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद बालासुब्रमण्यम ने एक इंटरव्यू में किया था।

सिंगर ने 2014 में 52वें सालाना बेंगलुरु गणेश उत्सव की लॉन्चिंग के दौरान कहा था- मेरा लक्ष्य सिंगर बनना नहीं था। यह सिर्फ एक एक्सीडेंट था। मैं बहुत अच्छा गाता था, मैं इस बात से सहमत हूं। लेकिन मैं इंजीनियर बनना चाहता था। एक फिल्मी इंसान कभी नहीं बनना चाहता था।" इस इवेंट में वे 1975 से लगातार परफॉर्म कर रहे थे।

2. ज्यादातर लोग एसपी के लिए अपना शेड्यूल री-अरेंज करते थे

एसपी न केवल बेहतरीन सिंगर थे, बल्कि वे कई एक्टर्स के लिए आवाज भी डब किया करते थे। खासकर कमल हासन की सभी तेलुगु फिल्मों को एसपी ने डब किया था। इतना ही नहीं, वे एक्टिंग भी करते थे।

बालासुब्रमण्यम ने बताया था- जब मुझे कोई किरदार ऑफर किया जाता है और अगर मैं फिजिकली उसमें फिट बैठ पाता हूं और वह किरदार मुझे पसंद आता है तो मैं उसे एक्सेप्ट कर लेता हूं। लेकिन उसके लिए डेट भी होना चाहिए। मेरा पहला प्यार संगीत है। उसके बाद मैं बाकी चीजों के लिए डेट चैक करता हूं। ज्यादातर लोग मेरे लिए अपना शेड्यूल री-अरेंज करते हैं।

3. कभी-कभी गाने के लिए 10 दिन तक प्रैक्टिस करते थे

बालासुब्रमण्यम को मानने में दिक्कत नहीं थी कि वे कुछ गाने नहीं गा सकते थे। उन्होंने कहा था- उन्हें (फिल्ममेकर्स) लगता था कि मैं वर्सेटाइल था और सबकुछ कर सकता था। जब कभी वे मुझे को कठिन कम्पोजीशन देते तो मैं उसे कई बार सुनता और कहता कि अगर आप चाहते हैं कि मैं यह गाना गाऊं, तो मुझे कई बार इसकी प्रैक्टिस करनी होगी।

कई बार मुझे एक सप्ताह या 10 दिन का समय इसकी प्रैक्टिस और इसे आत्मसात करने में लगता था। फिर जब मैं कम्फरटेबल हो जाता, तब उसे गाता था। जब कभी वे (फिल्ममेकर्स) कहते कि उनके पास समय नहीं है तो मैं उनसे कहता कि मुझे बाहर करिए, क्योंकि मैं इस गाने के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा।

4. लक्ष्मीकांत को पहली बार में पसंद नहीं आई थी आवाज

एसपी ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वे पहली बार हिंदी फिल्म 'एक-दूजे के लिए' के गाने वाले थे। तब म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी फेम) उनकी आवाज से खुश नहीं थे। क्योंकि उन्होंने इसे पहले कभी नहीं सुना था।

लक्ष्मीकांत ने कहा था- 'यह मद्रासी लड़का मेरे कम्पोजीशन के साथ जस्टिस नहीं कर सकता।' बाद में डायरेक्टर के. बालाचंदर ने इस ओर ध्यान दिलाया कि फिल्म के अंत तक लीड कैरेक्टर अच्छी हिंदी नहीं बोल पाता है। इसलिए अगर उनके उच्चारण में कुछ गड़बड़ भी होती है तो वह किरदार पर फिट बैठ जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। उनका जन्म 4 जून, 1946 को नेल्लौर,आंध्र प्रदेश में हुआ था।

https://ift.tt/3mKL4Fw