ड्रग्स मामले में नाम आने से एक्ट्रेसेस की मार्केट वैल्यू पर पड़ेगा असर, हाथ से निकल सकते हैं कई ब्रांड्स

ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे चर्चित नाम उभरकर सामने आए हैं। विज्ञापन जगत में इनकी काफी डिमांड रही है। मगर ड्रग्‍स मामले में लिप्त पाए जाने के बाद एड गुरुओं का मानना है कि इन एक्ट्रेसेस की ब्रांड वैल्यू और अपकमिंग ऑफर्स पर बुरा असर पड़ेगा।

ट्रेड एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास फिलहाल 33 से ज्‍यादा ब्रांड्स हैं। वहीं श्रद्धा के पास 13 और सारा के पास 11 ब्रांड्स हैं। लेकिन नए विवाद के बाद मौजूदा सभी ब्रांड्स भी शूट और प्रमोशन की प्रक्रियाओं को होल्‍ड पर रख रहे हैं।

दोषी साबित हुईं तो ब्रांड्स हाथ से निकल जाएंगे

इस मामले को लेकर पीयूष पांडे कहते हैं, 'दीपिका या जिसका भी नाम सामने आया है, अगर वो गुनहगार साबित होते हैं तब तो यकीनन ब्रांड्स उनके हाथ से निकल जाएंगे। हालांकि अभी सब कुछ जांच के स्तर पर ही है। इस मामले में दीपिका या किसी और कितना नुकसान होगा, वो कहना जरा जल्दबाजी होगा।'

उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट का ही देखें तो नेपोटिज्‍म को लेकर सोशल मीडिया के निशाने पर वे आईं, फिर भी उन्‍हें आमिर खान के साथ नया ऐड मिला ही। समझदार कंपनी तो ड्रग्‍स के मामले में जांच के खत्‍म होने का इंतजार करेगी।'

आगे से कंपनियां भी अलर्ट मोड में आ जाएंगी

आगे उन्होंने कहा, 'इस स्‍टेज की बात करें तो वैसे भी फिलहाल शूटिंग कम हो रही हैं। ऐसे में दीपिका आदि से जुड़ी कंपनियों ने अपने एंडोर्समेंट होल्‍ड पर रख लिए हैं। मेरे ख्‍याल से यह सब जब शांत हो जाएगा, तब दर्शकों की मेंटैलिटी पर सब डिपेंड करेगा। मेरी सोच कहती है कि आगे से नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने में कंपनियां हड़बड़ी नहीं करेंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The name of drugs will affect the market value of actresses, many brands can get out of hand advertisement industry prospects on Deepika, Sara and Shraddha

https://ift.tt/2EvfPgo
ज़ुबैर खान निभाएंगे फिल्म 'न्याय' में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार बोले, "फिल्म के रिलीज होने तक जजमेंट आया तो हम क्लाइमेक्स सीन बदल देंगे"

सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच जारी है। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की पूछताछ का सामना कर चुकी श्रुति मोदी के वकील अशोक सरोवगी की पत्नी सरला सरोवगी न्याय फिल्म बना रही हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर ने फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाने वाले अभिनेता जुबैर खान से बातचीत की जिन्होंने बताया कि फिल्म के 2 क्लाइमेक्स शूट होंगे।

मुझे यकीन है इस फिल्म से वो (अशोक सरोवगी) न्याय जरूर करेंगे:

पिछले कुछ महीने से मुझे कुछ 2-3 फिल्में ऑफर हुई थी हालांकि मैं उन प्रोजेक्ट्स को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं था। इसी बीच जब मुझे एक प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया कि वे सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं जिसमे वे मुझे लीड रोल के लिए कास्ट करना चाहते हैं। ये फिल्म अशोक सरोवगी (सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी के वकील) की पत्नी सरला सरोवगी प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म की पूरी कहानी अशोक सरावगी लिख रहे हैं। जब टीम ने मुझे फिल्म का नाम 'न्याय' बताया तब मुझे लगा कि इस फिल्म से जुड़ना चाहिए। अशोक सरोवगी ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले को बहुत बारीकी से देखा है, मुझे यकीन है इस फिल्म से वो न्याय जरूर करेंगे।

सुशांत को मैं बहुत अच्छे से जनता था:

सुशांत को मैं बहुत अच्छे से जनता था। तकरीबन 5 साल पहले से हम दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करते आ रहे थे। मार्शल आर्ट से लेकर ग्रीन रूम तक, हम बहुत बात करते थे। उस दौरान मैं सुशांत को बहुत फॉलो करता था और इसीलिए उनकी बॉडी लैंग्वेज मुझे अच्छे से समझ आई जिससे फिल्म को काफी मदद हो रही है। इसके अलावा, अपने किरदार की तैयारी के लिए मैं उनके इंटरव्यूज देख रहा हूं। अपनी फिल्म के जरिये हम लोगों को सुशांत रियल लाइफ में कैसे थे वो बताने की कोशिश कर रहे है।

हम 2 क्लाइमेक्स सीन शूट करेंगे:

फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत के मामले में किसी भी तरह का परिणाम आया नहीं हैं और इसीलिए अंत में हमारी फिल्म में भी हम जज पर फैसला छोड़ देंगे। CBI, ED, NCB, मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस - इन सभी का रोल हम अपनी फिल्म में दिखाएंगे। सच कहूं तो हम 2 क्लाइमेक्स सीन शूट करेंगे। यदि फिल्म के रिलीज होने तक इस मामले में जजमेंट आ गया तो हम उस सीन को बदल देंगे नहीं तो हम ऑडियंस या जज पर छोड़ देंगे।

हमारा फोकस पूरी तरह सुशांत और रिया की कहानी पर है:

फिल्म की कहानी में तकरीबन 10% ड्रग का इन्वॉल्वमेंट दिखाया जाएगा क्योंकि अब वो बात बाहर आ चुकी है। नेपोटिज्म से जुड़ा कोई विषय नहीं दिखेगा क्योंकि हमारा फोकस पूरी तरह सुशांत और रिया की कहानी पर है। सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद क्या हुआ, ये सब फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म में अंकिता लोखंडे, सारा खान, सुशांत के परिवार वालों का हिस्सा भी नजर आएगा। हां, कुछ झलक ऑडियंस को ऐसी भी देखने मिलेंगी जो अब तक मीडिया में नहीं आई हैं। अशोक जी इसके बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं। उम्मीद है लोगों को ये फिल्म जरूर प्रेरित करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Zubair Khan will play the role of Sushant Singh Rajput in the film 'Nyay', says "We will change the climax scene if the judgment comes by the time the film released"

https://ift.tt/3kLurHV
एयरपोर्ट से मुंबई तक कभी हाथ पकड़े तो कभी दीपिका को बचाते रहे रणवीर, सारा को मिला भाई और मां अमृता का साथ

ड्रग चैट वायरल हुई तो दीपिका पादुकोण पर एनसीबी ने शिकंजा कसा। उधर गोवा में उनकी शूटिंग रुकी। वहीं समन मिलने के बाद वे मुंबई के लिए रवाना हुईं। इस पूरे समय में रणवीर उनकी ढाल बने नजर आए। रणवीर कभी उनका हाथ पकड़े रहे तो कभी मीडिया से बचाते रहे। इस बीच यह खबर सामने आई कि रणवीर ने एनसीबी से अर्जी लगाई है कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं,क्योंकि दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। वहीं सारा अली खान भी जब मुंबई पहुंची तो उनके भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह भी साथ रहीं।

दीपिका पादुकोण को 26 सितंबर को एनसीबी दफ्तर पहुंचेंगी। दोनों रात को 9 बजे गोवा से मुंबई पहुंचे। सुरक्षा की वजह से दोनों को करीब 45 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग्स के बारे में पूछने की चैट वायरल हुई थी। हालांकि करिश्मा प्रकाश को उनकी बीमारी के चलते थोड़ी राहत मिली है। ​​​​​​​रकुल प्रीत को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सारा अली खान का नाम ड्रग पैडलर्स से पूछताछ के दौरान सामने आया है। जबकि इसके पहले यह खबरें सामने आईं थीं कि रिया से पूछताछ के दौरान इन सभी एक्टर्स का नाम सामने आया है। सारा जब मुंबई पहुंची तो अमृता सिंह और इब्राहिम अली खान भी उन्हें घेरे हुए थे। सारा से भी श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ 26 सितंबर को ही पूछताछ होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranveer kept saving Deepika from goa airport to Mumbai, Sara got company from brother and mother Amrita

https://ift.tt/2HtmlWe
49 दिन से कोरोना से जूझ रहे सिंगर एसपी बालासुब्रण्यम की हालत नाजुक, हॉस्पिटल ने बुलेटिन जारी कर बताया- वे ईसीएमओ और लाइफ सपोर्ट पर हैं

5 अगस्त से कोरोना संक्रमण से जूझ सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत क्रिटिकल है। चेन्नई के जिस एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उस हॉस्पिटल ने गुरुवार शाम को एसपी का हेल्थ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। हॉस्पिटल की असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. अनुराधा बसकरण ने कहा कि उन्हें ईसीएमओ सहित दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

दो दिन पहले बेटे ने कहा था तेजी से रिकवरी हो रही

एसपी के बेटे चरन एसपी ने दो दिन पहले ही यानि 22 सितंबर को पिता की सेहत के बारे में अपडेट दिया था कि वे तेजी से सेहतमंद हो रहे हैं। उनकी ईसीएमओ, वेंटिलेटर, फिजियो थैरेपी जारी है। उन्हें ओरली लिक्विड दिया जा रहा है। वे जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल छोड़कर जाना चाहते हैं।

टीओआई की खबर के अनुसार एसपी का इलाज डॉ. वी सबानायगम कर रहे हैं। 13 अगस्त को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई। ब्लड क्लॉटिंग को रोकने रेमडेसिविर, स्टेरॉयड्स दी जा रही हैं। ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने उन्हें प्रोन पॉजीशन (पेट के बल) में रखा गया है। साथ ही वे एक्स्ट्रा कॉर्पोरीयल मेम्ब्रेन ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

condition of Singer SP Balasubrahmanyam Extremely Critical, hospital issued health bulletin

https://ift.tt/3678LSy
राखी सावंत का खुलासा, "ग्लैमर बरकरार रखने और स्लिम ट्रीम रहने के लिए एक्टर्स लेते हैं ड्रग, मुझे भी वजन घटाने के लिए दिया गया था यही सुझाव"

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रग्स के मुद्दे की अब हर ओर चर्चा हो रही है। राखी सावंत की मानें तो कई एक्टर्स ऐसे ड्रग्स लेते हैं जिनसे उन्हें भूख ना लगे। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, राखी ने बताया कि कई लोग खुद को स्लिम-ट्रिम रखने के लिए अलग-अलग प्रकार के ड्रग्स लेते हैं। हालांकि ये हाल सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि देश भर में हैं।

एक्टर्स ज्यादातर वीड (ड्रैग का एक प्रकार) लेते हैं जिनसे उन्हें भूख नहीं लगती:

मैं इस इंडस्ट्री में 15 साल से जुड़ी हुई हूं। मैंने देखा है कि कई लोग फिर चाहे वो अभिनेता हो या अभिनेत्री, ड्रग्स लेते हैं खुद के ग्लैमर को बरकरार रखने के लिए। कुछ लोग नशे के लिए इन ड्रग्स का उपयोग करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग उनका ग्लैमर ना खो जाए इसीलिए ड्रग्स लेते हैं। यकीन मानिए एक्टर्स ज्यादातर वीड (ड्रैग का एक प्रकार) लेते हैं जिनसे उन्हें भूख नहीं लगती। लड़कियां पतली-दुबली रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट्स मिलते हैं, कैमरा के सामने वे दुबली दिखती हैं। कई एक्ट्रेस पर उनका वजन ना बढ़ जाए इसका प्रेशर होता है। उन्हें डर रहता है कि यदि उनका वजन बढ़ गया तो उन्हें काम नहीं मिलेगा जिससे वे डिप्रेशन में भी चली जाती हैं। अपनी भूख मिटाने के लिए वे लोग ड्रग्स लेते हैं।

मुझे भी वीड और हैश (ड्रग का एक प्रकार) लेने का सुझाव दिया गया था:

कुछ साल पहले मैं भी अपने बढ़ते वजन से परेशान थी। समझ नहीं आता था कि मेरा अचानक इतना वजन क्यों बढ़ रहा है। उस वक्त मुझे भी वीड और हैश (ड्रग का एक प्रकार) लेने का सुझाव दिया गया था। मुझसे कहा गया था कि ये ड्रग्स बहुत आम हैं और इसे अधिकतर लोग लेते हैं स्लिम-ट्रिम रहने के लिए। लेकिन मैं उसमे कम्फर्टेबल नहीं थी। वीड और हैश की बजाए मैंने हॉट योग चुना। ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्हें एक्सरसाइज करने का मौका नहीं मिलता है बस इसी वजह से वे लोग ये शॉर्ट कट अपनाते हैं जोकि पूरी तरह से गलत हैं।

पूरे हिंदुस्तान में लोग ड्रग्स का उपयोग कर रहे हैं, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं:

सच कहूं तो मैं इंडस्ट्री के कई लोगों को जानती हूं जोकि ड्रग्स का सेवन करते हैं हालांकि मुझे कोई अधिकार नहीं हैं उनके नाम लेने का। हिंदुस्तान में हर जगह-जगह लोग ड्रग्स का उपयोग कर रहे हैं, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं। देखिए, मेरे हिसाब से फिल्म नगरी एक सपनों की नगरी मानी जाती है। यहां कई लोगों के सपने पूरे होते हैं। कुछ खराब लोग की वजह से इंडस्ट्री का नाम खराब हो रहा है। मैं आने वाली जेनरेशन से यही निवेदन करुंगी कि यदि वे इस इंडस्ट्री से जुड़ना चाहते हैं तो अपने घरवालों का साथ ना छोड़े। यदि बच्चे अकेले रहेंगे तो गलत राह पर जाने का डर जरूर होगा। शूटिंग पर कोई गलत काम नहीं होता, इसीलिए बॉलीवुड को बदनाम करना गलत होगा। कोई किसी पार्टी या अपने घर पर गलत काम कर रहा है तो इसमें बॉलीवुड का क्या कसूर?

लोग ड्रग्स को बॉडी फैट-कटर, डिप्रेशन-कटर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं:

इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोग ड्रग्स को बॉडी फैट-कटर, डिप्रेशन-कटर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इंडस्ट्री में बहुत कम्पटीशन है, इस प्रेशर में भी लोग ड्रग्स लेते हैं ताकि वे इसमें सर्वाइव कर पाएं।

जया बच्चन जी ने जो कहा, मैं बिलकुल उनके साथ हूं:

एक्टर इंडस्ट्री के अलावा, फैशन इंडस्ट्री, डांस इंडस्ट्री में भी ड्रग्स लेना आम बात है। हैरान हूं, अब तक इनमें से किसी के नाम बाहर क्यों नहीं आए। कई मंत्री और उनके बेटे भी ड्रग्स लेते हैं, उनका नाम क्यों नहीं आया? बॉलीवुड को कीचड़ बताने वाले मंत्रियों को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जया बच्चन जी ने जो कहा है मैं बिलकुल उनके साथ हूं।

लोग सिर्फ बॉलीवुड को गटर क्यों बोल रहे हैं?

मैं समझ नहीं पा रही हूं कि लोग सिर्फ बॉलीवुड को गटर क्यों बोल रहे हैं? देखिए इस बात को हमें स्वीकार करना होगा कि पूरी दुनिया में ड्रग्स का सेवन किया जाता है। कोई ये ना भूले की सिर्फ पंजाब (उड़ता पंजाब फिल्म) में ही नहीं पूरे भारत में ड्रग्स का व्यापार होता है और लोग इसका सेवन करते हैं। लेकिन सिर्फ बॉलीवुड के लोगों को टारगेट किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rakhi Sawant revealed, "Actors take drugs to maintain glamour and stay slim, I was also given this suggestion for weight loss"

https://ift.tt/3j4qUnK
फिल्म के सेट पर कार्डिएक अरेस्ट से हुई रॉकलाइन सुधाकर की मौत , तीन महीने पहले कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था

दिग्गज कन्नड़ कॉमेडियन रॉकलाइन सुधाकर का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है। बुधवार को जब सुधाकर बेंगलुरु के बन्नेरुघट्टा में अपनी कन्नड़ फिल्म 'सुगरलेस' के सेट पर मेकअप आर्टिस्ट के साथ शॉट की तैयारी कर रहे थे, तब वे बेहोश होकर गिर पड़े थे। इसके बाद तुरंत ही उन्हें बेंगलुरु के फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन महीने पहले पॉजिटिव आया था कोविड टेस्ट
कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट डी. आर. जयराज ने एक बातचीत में बताया कि तीन महीने पहले सुधाकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। इससे कुछ समय पहले ही उन्होंने हार्ट सर्जरी भी कराई थी।

बकौल जयराज, "डॉक्टर्स ने बताया कि रॉकलाइन को दिल की बीमारी थी और उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

प्रोड्यूसर के ड्राइवर बनकर ली थी इंडस्ट्री में एंट्री

सुधाकर ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर रॉकलाइन वेंकटेश के ड्राइवर के रूप में एंट्री ली थी। जयराज बताते हैं कि सुधाकर वेंकटेश को कन्नड़ सीरियल 'Ashavadigalu' के सेट पर लाते थे। इसी दौरान उनकी 80 के दशक के कई फिल्ममेकर्स और स्टार्स से मुलाकात कराई गई।

1992 में फिल्म 'बेली मोदगालू' से बतौर सपोर्टिंग एक्टर उन्होंने डेब्यू किया था। बाद में जब रॉकलाइन वेंकटेश ने रॉकलाइन प्रोडक्शन के नाम से अपनी फिल्म कंपनी शुरू की तो सुधाकर प्रोडक्शन से जुड़ गए। उन्हें प्रोडक्शन कंट्रोलर अप्वाइंट किया गया था।

सुधाकर ने करियर में 200 से ज्यादा फिल्में की

सुधाकर ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि, 2010 से वे छोटे रोल कर रहे थे। उन्हें कॉमेडियन के साथ-साथ विलेन की भूमिका में भी देखा गया था। सुधाकर की प्रमुख फिल्मों में 'डकोटा पिक्चर', 'पंचरंगी', 'परमात्मा', 'टोपीवाला', 'मुकुंदा मुरारी', 'प्रेमा गीमा जाने दो', 'मि. एंड मिसेज रामाचारी' और 'लव इन मंड्या' शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शॉट के लिए तैयार होते वक्त बेहोश होकर गिर पड़े थे रॉकलाइन सुधाकर।

https://ift.tt/35ZRD1b
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया को अरबी में लिखा हलफनामा भिजवाया, कहा- दोनों की शादी कभी हुई ही नहीं थी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ उनकी पत्‍नी आलिया उर्फ अंजना किशोर पांडे ने बुधवार को मुंबई के वर्सोवा थाने में यौन दुराचार की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अब आलिया ने नवाज पर एक नया आरोप लगाया है। जिसके मुताबिक नवाज ने उन्हें अरबी भाषा में लिखा एक हलफनामा भेजा है, जो कि दस साल पहले का है और उसमें लिखा है कि नवाज ने कभी आलिया से शादी की ही नहीं थी।

आलिया की टीम ने इस बारे में दैनिक भास्कर को बताया, 'नवाज के साथ आलिया का लंबे समय से डिवोर्स का केस चल रहा है। नवाज के भाई शमास के खिलाफ भी आलिया ने मोलेस्‍टेशन की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से ही वो भी अंडरग्राउंड चल रहे हैं।'

हलफनामे के मुताबिक दोनों की शादी हुई ही नहीं

आगे उन्होंने बताया, 'नवाज के साथ आलिया का लंबे समय से डिवोर्स का केस चल रहा है। वहीं हाल ही में उनकी तरफ से एक ऑफिशियल हलफनामा आया है। जो कि अरबी भाषा में लिखा है और वो दस साल पुराना बताया जा रहा है। उसमें यह कहा गया है कि आलिया पिछले दस सालों से कभी नवाज के साथ शादीशुदा थी ही नहीं।'

हलफनामे के बाद आलिया ने रेप की शिकायत की

इस हलफनामे के मिलने के बाद आलिया ने वर्सोवा पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि अगर दस साल से नवाज शादीशुदा नहीं थे तब तो यह रेप का केस है। चीटिंग का मामला है। जिसके बाद इस आशय की शिकायत बुधवार को फाइल कर दी गई थी।

एफआईआर लिखने में पुलिस लगा रही वक्त

प्रवक्ता ने आगे बताया, 'पुलिस इस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में टाइम लगा रही है। नवाज का नाम होने के चलते पुलिस अपनी लीगल टीम से सलाह-मशविरा कर रही है। पुलिस अगर इसमें ज्यादा वक्‍त लेगी तो आलिया कोर्ट में रिट फाइल कर एफआईआर दर्ज करवाएगी।'

हलफनामे में किसी गवाह का जिक्र तक नहीं

आलिया के प्रवक्‍ता ने आगे बताया, 'उस हलफनामे में कोई विटनेस भी नहीं है और आलिया को अरबी आती भी नहीं। वहीं अगर उस हलफनामे को सही मान भी लिया जाए तो जो दस सालों का रिलेशन है, जो बच्‍चे हैं, वो क्‍या हैं?'

शक के घेरे में नवाज का वो हलफनामा

'आलिया वैसे तो हिंदू हैं इसलिए उन्‍हें नहीं पता कि हलफनामे में क्‍या लिखा हुआ है। साथ ही उनकी जानकारी में तो कभी हलफनामा लिखा भी नहीं गया था। इसके अलावा उसमें कोई विटनेस भी नहीं है। इस हिसाब से वो हलफनामा पूरी तरह संदेह के घेरे में है।'

आलिया ने भी कहा कि ऐसे में तो यह रेप और चीटिंग का मामला है। उधर, नवाज की टीम की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आनी बाकी है। साथ ही खबर लिखे जाने तक शमास से भी संपर्क नहीं हो सका है।

विवादों में बॉलीवुड:नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने यौन शोषण और धोखाधड़ी का लगाया आरोप, दर्ज शिकायत पर आज हो सकती है एफआईआर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Alia files a case of rape and cheating on Nawaz in Police. Nawazuddin Siddiqui sent affidavit in Arabic claimed never married with Alia

https://ift.tt/3kMzkQW
बीएमसी ने मांगा समय तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- आपको समय क्यों चाहिए आप तो बहुत तेज हैं, कंगना ने लिखा- मेरे घाव कुछ तो भरे

गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनोट की याचिका पर सुनवाई की। यह याचिका कंगना ने बीएमसी के खिलाफ मणिकर्णिका फिल्म्स को तोड़ने के खिलाफ लगाई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा आंशिक रूप से नष्ट की गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर कल सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान बेंच ने बीएमसी पर जोरदार तंज कसा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर भी आपको और समय क्यों चाहिए।

मंगलवार तक अपना पक्ष लेकर पेश हों बीएमसी-राउत

केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस एसजे काठवल्ला और जस्टिस आरआई छागला की खंडपीठ ने कहा कि मानसून शुरू हो चुका है और प्राॅपर्टी नष्ट हो चुकी है ऐसे में और ज्यादा दिन तक सुनवाई नहीं टाल सकते। याचिकाकर्ता के वकील कल से यानी 25 सितंबर से इस केस पर अपना पक्ष रख सकते हैं। वहीं संजय राउत के दिल्ली में होने और भाग्यवंत के मांगे समय के अनुसार कोर्ट ने उन्हें मंगलवार तक का समय दिया है।

कंगना ने दी प्रतिक्रिया

कंगना तक जब कोर्ट की सुनवाई और उनके पक्ष में कही गई बात पहुंची तो वे बेहद भावुक हो गईं। अपने सपनों के घर मणिकर्णिका फिल्म्स के टूटने और करीब दो करोड़ का नुकसान झेल चुकीं कंगना ने ट्वीट किया- माननीय, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई की बरसात में मेरा घर वास्तव में गिर रहा है, आपने मेरे टूटे हुए घर के बारे में इतना सोचा, यह मेरे लिए बहुत है। मेरे घावों पर मरहम लगाने के लिए धन्यवाद। मुझे वह सब वापस मिला जो मैंने खोया था।

बीमएसी ने कंगना की पाली हिल स्थित प्रॉपर्टी को अवैध निर्माण बताते हुए नष्ट कर दिया था। इसके बाद कंगना ने हरजाने की मांग करते हुए बीमएसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने ही संजय राउत को भी इस केस में पार्टी बनाया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut got emotional as Bombay HC said that can't leave the demolished property as it is

https://ift.tt/33W1QsB
नेटफ्लिक्स के लिए कई प्रोजेक्ट्स करेंगे शाहिद, उनसे पहले अजय देवगन और ऋतिक रोशन भी बड़ी ओटीटी डील साइन कर चुके

'उड़ता पंजाब' और 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद शाहिद कपूर डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने नेटफ्लिक्स के लिए कई प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं। दावा किया जा रहा है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ उन्होंने 100 करोड़ रुपए की डील साइन की है। उनके इन प्रोजेक्ट्स में एक फिक्शन सीरीज भी शामिल है। हालांकि, इसकी जानकारी अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है।

वेब के लिए इन दो फिल्मों पर काम कर रहे शाहिद?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, गुनीत मोंगा के साथ सूर्या स्टारर तमिल फिल्म 'सूराराइ पोत्तरु' की हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर की बात चल रही है। यह फिल्म सिर्फ डिजिटली ही रिलीज होगी।

इसके अलावा शाहिद आदित्य निम्बालकर के निर्देशन में बन रही एक एक्शन थ्रिलर में भी काम कर रहे हैं। यह फिल्म भी सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक ये प्रोजेक्ट्स पूरी तरह लॉक नहीं हुए हैं। लेकिन शाहिद ने ओवरऑल डील साइन कर ली है और वे निकट भविष्य में नेटफ्लिक्स के साथ काम करने के लिए कमिटेड हैं।

अजय और ऋतिक कर चुके बड़ी डील साइन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद से पहले अजय देवगन और ऋतिक रोशन को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार के लिए वेब सीरीज साइन कर चुके हैं। अजय देवगन की फीस का खुलासा तो फिलहाल नहीं हुआ है। लेकिन खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन ने सिर्फ एक शो के लिए 80 करोड़ रुपए लिए हैं। शाहिद की डील इससे बड़ी है। लेकिन उन्होंने यह एक साथ कई प्रोजेक्ट्स के लिए की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिपोर्ट के मुताबिक, गुनीत मोंगा के साथ सूर्या स्टारर तमिल फिल्म 'सूराराइ पोत्तरु' की हिंदी रीमेक के लिए शाहिद कपूर की बात चल रही है।

https://ift.tt/3j09Ejp
सोनू सूद इलाज इंडिया के जरिए 18 साल तक के मरीजों की पीडियाट्रिक हार्ट सर्जरी में करेंगे मदद, जारी किया टोल फ्री नंबर

सोनू सूद, मदद का दूसरा नाम बन चुके हैं। इसी महीने सोनू ने मदद की लिस्ट में तीसरा बड़ा काम जोड़ लिया है। सोनू अब पीडियाट्रिक हार्ट सर्जरी के लिए इलाज इंडिया इनीशिएटिव शुरू कर चुके हैं। यह सर्विस लोगों को आसानी से मिल सके इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर भी अपने ट्विटर पर जारी किया है। सोनू ने इस खास सेवा को इलाज इंडिया.. समर्थ भारत स्वस्थ भारत नाम दिया है।

टोल फ्री नंबर से पहुंचेगी मदद

सोनू के पास पिछले कई महीनों से इस तरह के केसेस की जानकारी पहुंच रही थी। तब भी, जब वे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में व्यस्त थे। ऐसे में सोनू का यह कदम उन सभी पैरेंट्स के लिए आशा की नई किरण बन गया है जिनके पास 0-18 साल के बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। साथ ही 02067083686 नंबर पर इलाज से जुड़ी जानकारी भी ले सकेंगे। इस काम में रोटरी सोनू का सहयोग करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood lands new attempt and support for children's heart surgery with Ilaaj India

https://ift.tt/366npcK
नेलपॉलिश की शूटिंग के दौरान पॉजिटिव मिले मानव कौल और आनंद तिवारी, रिपोर्ट का इंतजार कर रहे अर्जुन रामपाल ने खुद को किया क्वारैंटाइन

अर्जुन रामपाल कल तक नेलपॉलिश की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही उनके को-स्टार्स मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके तुरंत बाद शूटिंग रोक दी गई। हालांकि अर्जुन रामपाल की रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन तब तक उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इस बात की जानकारी अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

अर्जुन की रिपोर्ट आना बाकी है

अर्जुन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- घर पर क्वारैंटाइन हूं। क्योंकि मेरे को एक्टर मानव कौल और आनंद तिवारी कोरोना कल सेट पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रोडक्शन ने तुरंत ही शूटिंग रोक दी जो बेहद सही फैसला था। हम सब रेस्ट कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं जल्द ही वापसी होगी। मुश्किल वक्त है, लेकिन हमें हौसला रखना होगा। दोनों जल्द ठीक हों ये मेरी शुभकामना है। मैं अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मैं उनके बहुत ज्यादा करीब था।

हाई प्रोफाइल वकील बनेंगे अर्जुन

नेल पॉलिश एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें अर्जुन रामपाल, मानव कौल, आनंद तिवारी और रजत कपूर लीड रोल प्ले करेंगे। एक दिन पहले ही अर्जुन ने जी5 की इस ओरिजनल प्रोजेक्ट की शूटिंग पर वापसी को लेकर पोस्ट शेयर किया था। अर्जुन इसमें हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर के रोल में नजर आएंगे। नेल पॉलिश का डायरेक्शन भार्गव कृष्ण कर रहे हैं। यह मर्डर ट्रायल पर आधारित कहानी होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun Rampal quarantined himself because Manav Kaul and Anand Tiwari found corona positive while shooting of Nail Polish

https://ift.tt/32XzOOg
रिपोर्ट में दावा- दीपिका पादुकोण ने मैनेजर करिश्मा प्रकाश पर लगाया ड्रग चैट लीक करने का आरोप, पति रणवीर के साथ वीडियो कॉल पर 12 सदस्यीय लीगल टीम से की बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस की जांच में दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ चुका है। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें समन जारी करते हुए अलग-अलग तारीखों पर पेश होने के लिए है। इसी बीच खबरें हैं कि अपना नाम फंसने को लेकर दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा को दोषी मान रही हैं। उन्हें लग रहा है कि करिश्मा ने ही ड्रग चैट्स एनसीबी को लीक की हैं।

रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका अब करिश्मा पर इस बात का दबाव बना रही हैं कि वो एनसीबी के सामने अन्य कोई राज ना खोले और ना कोई अन्य जानकारी दे। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका को शक है कि उनकी मैनेजर और 'क्वान' कंपनी की कर्मचारियों करिश्मा और जया साहा ने ही एनसीबी के सामने ड्रग सीक्रेट्स से जुड़े खुलासे किए हैं, और उन्हें ड्रग चैट लीक की हैं।

12 वकीलों की टीम के साथ की बात

उधर रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि एनसीबी से समन मिलने के बाद आगे की रणनीति को लेकर दीपिका ने अपनी 12 सदस्यीय लीगल टीम से वीडियो कॉल पर बात की है। इस दौरान उनके पति रणवीर सिंह और 'क्वान' कंपनी के कुछ लोग भी उनके साथ मौजूद थे।

ड्रग चैट्स के खुलासे से फंस गईं दीपिका

इस नेक्सस में दीपिका का नाम तब सामने आया, जब अपनी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ वॉट्सएप पर हुई उनकी बातचीत एनसीबी के हाथ लग गई थी। ये चैट अक्टूबर 2017 की थी और इसमें ये दोनों माल, हैश और वीड के बारे में बात कर रही थीं।

एनसीबी ने चारों एक्ट्रेसेस को समन भेजा

इससे पहले टैलेंट मैनेजर जया साहा से हुई पूछताछ और ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने बुधवार को इस मामले में शामिल एक्ट्रेसेस को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर को, दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

समन मिलने के बाद मुंबई लौटीं दीपिका

दीपिका अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बीते कई दिनों से गोवा में थीं, लेकिन एनसीबी का समन मिलने के बाद उनके गुरुवार शाम तक चार्टर प्लेन से मुंबई लौट आने की उम्मीद है।

कई सेलेब्स के नाम आ चुके सामने

इस मामले में अब तक एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, दीया मिर्जा और नम्रता शिरोडकर, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और प्रोड्यूसर मधु मंतेना के नाम सामने आ चुके हैं। बुधवार को मधु मंतेना से एनसीबी ने पूछताछ की थी।

ड्रग्स केस में 20 लोग गिरफ्तार

इस केस में एनसीबी ने अबतक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सांवत और कई ड्रग्स पैडलर समेत 20 लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया है। मिरांडा, सावंत और ड्रग्स पैडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जियां स्पेशल कोर्ट से खारिज होने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। इनकी अर्जियों पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 29 सितंबर को है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Deepika Padukone blaming managers Karishma Prakash and Jaya Saha for revealing drug secrets to NCB. Ranveer Singh joins her on video call with 12 members legal team.

https://ift.tt/3kKy1lO
नगमा ने एनसीबी की कार्रवाई पर उठाते सवाल, पूछा- कंगना के खिलाफ अबतक समन जारी क्यों नहीं हुआ, क्या सिर्फ एक्ट्रेसेस को बदनाम करना ही एजेंसी का काम है 56 इंच?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर दिया। जिसे लेकर पूर्व एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता नगमा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि एनसीबी ने अबतक कंगना रनोट को समन जारी क्यों नहीं किया है, जबकि वे ड्रग्स लेने की बात भी स्वीकार कर चुकी हैं।

कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए नगमा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ड्रग्स लेने की बात स्वीकार करने के बाद भी एनसीबी ने अबतक कंगना रनोट को समन क्यों नहीं भेजा है?? जबकि सिर्फ वॉट्सएप चैट के आधार पर उन्होंने अन्य एक्ट्रेसेस को समन भेज दिया? पाखंडी कहीं के और क्या एनसीबी का यही कर्तव्य है कि वे सिर्फ टॉप महिला एक्ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी को प्रेस में लीक करें और उनकी छवि को खराब करें 56 इंच।'

अगला नंबर ऋचा और स्वरा का होगा

अपने ट्वीट के साथ नगमा ने एक वायरल फोटो पोस्ट भी शेयर की। जिसके मुताबिक सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इस कड़ी में अगला नाम स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा और ऋचा चड्ढा का होगा। अपने ट्वीट में नगमा ने 56 इंच लिखकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी परोक्ष रूप से हमला बोला।

एजेंसी की कार्रवाई को एकतरफा बताया

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक खबर की लिंक को शेयर करते हुए लिखा, 'एनसीबी सिलेक्टिवली काम कर रही है और एक ऐसी एक्ट्रेस जो लगातार अन्य एक्ट्रेसेस के खिलाफ ट्वीट करते हुए उन पर ड्रग्स लेने के आरोप लगा रही है, वो खुद ड्रग्स सेवन करने की बात स्वीकार कर चुकी है, उससे अबतक सवाल नहीं किए गए हैं। ये चुनिंदा कार्रवाई क्यों और जो चीज एक के लिए गैरकानूनी है, वो सबके लिए गैरकानूनी है, वे सिर्फ बेटियों की तरफ उंगलियां क्यों उठा रहे हैं।'

##

एक्ट्रेसेस को पूछताछ के लिए समन जारी

इससे पहले टैलेंट मैनेजर जया साहा से हुई पूछताछ और ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने बुधवार को इस मामले में शामिल एक्ट्रेसेस को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर को, दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को वहीं श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

कई एक्ट्रेस का नाम सामने आ चुका

इस मामले में अब तक एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, दीया मिर्जा और नम्रता शिरोडकर, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और प्रोड्यूसर मधु मंतेना के नाम सामने आ चुका है। बुधवार को मधु मंतेना से एनसीबी ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि इस दौरान जया साहा से उनकी ड्रग्स चैट को लेकर दोनों का आमना सामना भी कराया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नगमा इससे पहले भी कई बार कंगना रनोट के बयानों पर सवाल उठा चुकी हैं।

https://ift.tt/32YjAEt