फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर भड़कीं कंगना रनोट, कहा- बुलिवुड में स्ट्रगलिंग आउटसाइडर लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव होना आम बात

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद कंगना रनोट घोष के समर्थन में उतर आई हैं। रविवार को कई ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा कि अनुराग ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे कभी एक स्त्री के प्रति वफादार नहीं रहे हैं और उनके पूर्व प्रोडक्शन हाऊस 'फैंटम' में भी व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं।

कंगना के मुताबिक बुलिवुड ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो चाहते हैं कि हर रोज नई और युवा लड़कियां उन्हें खुश करें। साथ ही उन्होंने कहा कि संघर्षरत बाहरी लड़कियों के साथ यहां सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव होना बिल्कुल सामान्य है।

अनुराग खुद मानते हैं कि वे कभी मोनोगेमस नहीं रहे

अपने पहले ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'पायल घोष जो कुछ बता रही है वो सब करने में अनुराग कश्यप बहुत ज्यादा सक्षम हैं। उन्होंने अपनी सभी पार्टनर्स को धोखा दिया, वे स्वयं भी स्वीकार करते हैं कि वे एक महिला के प्रति वफादार नहीं रहे हैं। 'फैंटम' में व्यभिचारी मीटू के आरोपी भरे पड़े हैं। मैंने पहले भी उन पीड़ितों का समर्थन किया था और लिबरल्स ने मेरे खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया था।'

बाहरी लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव आम बात

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा 'जहां तक मुझे पता है अनुराग ने खुद भी इस बात को स्वीकार किया है कि कई शादियों के बाद भी वे कभी मोनोगेमस नहीं रहे। अनुराग ने पायल के साथ जो कुछ भी किया वो बुलिवुड में एक आम बात है। संघर्षरत बाहरी लड़कियों के साथ सेक्स वर्कर्स की तरह बर्ताव करना उनके लिए बिल्कुल सामान्य है। #अनुराग कश्यप #पायल घोष'

मुझे #MeToo जरूरत नहीं, मैंने अपने तरीके से बदला लिया

तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'बुलिवुड ऐसे यौन शिकारियों से भरा पड़ा है, जिन्होंने नकली और डमी शादियां कर रखी हैं और वो उम्मीद करते हैं कि एक नई और हॉट युवा लड़की हर रोज उन्हें खुश करे। वे युवा कमजोर पुरुषों के साथ भी ऐसा ही करते हैं। मैंने अपना बदला अपने तरीके से लिया है और मुझे #MeToo की जरूरत नहीं है, लेकिन ज्यादातर लड़कियां ऐसा करती हैं। #पायल घोष #अनुराग कश्यप'

पायल के साथ जो हुआ कई बड़े हीरोज ने भी मेरे साथ वैसा किया

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'पायल घोष ने जो कुछ भी कहा है, कई बड़े हीरोज ने मेरे साथ भी वैसा किया था, अचानक वैन या कमरे का दरवाजा बंद करके अपना गुप्तांग को दिखा देना या पार्टी में डांस फ्लोर पर दोस्ताना डांस के दौरान उनकी जीभ को आपके मुंह से लगा देना, काम के लिए अपॉइंटमेंट लेना और घर आकर तुम्हारे साथ जोर-जबरदस्ती करना।'

##

मेरा दिल पायल के लिए बाहर आ रहा है

पांचवें ट्वीट में एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, #MeToo बुलिवुड की एक बड़ी असफलता रही है, क्योंकि ज्यादातर बलात्कारी और उत्पीड़न करने वाले सिर्फ लिबरल्स थे, इसलिए उन्होंने आंदोलन को मार दिया। निश्चित रूप से अन्य पीड़ितों की तरह #पायल घोष भी अपमानित होगी और उसे भी चुप किया जाएगा। लेकिन मेरा दिल उसके लिए बाहर आ रहा है। हम एक बेहतर समाज की उम्मीद करते हैं। #अनुराग कश्यप

##

एक दिन पहले लिखा था- हर आवाज का महत्व है

इससे एक दिन पहले भी जब पायल ने अनुराग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था तो कंगना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, 'हर आवाज मायने रखती है'#MeToo #ArrestAnuragKashyap।

##

पायल ने पीएमओ से लगाई थी गुहार

इससे पहले शनिवार शाम को पायल ने अपना इंटरव्यू ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने खुद को बहुत बुरी तरह मुझ पर फोर्स किया था, बिल्कुल बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपे हुए राक्षस को दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें'।

##

कौन है पायल घोष?

पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल हिंदी फिल्म 'कोई जाने ना' का हिस्सा हैं। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का किरदार निभाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

https://ift.tt/3iOipx3
मलाइका अरोड़ा को 13 में मिली कोरोना संक्रमण से मुक्ति, इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे कम दर्द और परेशानी हुई

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरोना संक्रमण से ठीक हो गई हैं। यह बात उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की। मलाइका और अर्जुन कपूर, दोनों के 7 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। इसके बाद मलाइका ने इंस्टाग्राम पर ही यह जानकारी शेयर करते हुए खुद को घर पर ही क्वारैंटाइन कर लिया था।

खुशकिस्मत हूं कम परेशानी और दर्द हुआ

कई दिनों के बाद अब मैं पूरी तरह से अपने कमरे से बाहर हूं। यह अपने आप में आउटिंग की तरह है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस वायरस के रहते बहुत ही कम दर्द और परेशानी हुई। मेरे डॉक्टर्स को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे मेडिकल गाइडेंस दिया। बीएमसी को धन्यवाद कि उन्होंने क्वारैंटाइन पीरियड को आसान बना दिया। मेरे परिवार का धन्यवाद जिसने मुझे सपोर्ट किया। और मेरे सभी दोस्तों, पड़ोसियों और फैन्स का भी शुक्रिया, जिनकी दुआएं मेरे साथ रहीं। मेरे पास शब्द नहीं हैं जिनसे मैं आप सबको थैंक्स कह सकूं। आप सबने इस मुश्किल वक्त में मेरा हौसला बनाए रखा। आप सभी सुरक्षित रहिए और अपना ध्यान रखिए।

मलाइका से पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, कनिका कपूर, करीम मोरानी, राजू खेर, जेनेलिया डिसूजा, पूरब कोहली सहित कई टीवी एक्टर्स भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Malaika Arora tested negative from corona virus infection after 13 days

https://ift.tt/2FNWEit
एनसीबी अधिकारियों के 55वें सवाल पर रिया चक्रवर्ती के हौसले हुए पस्त, उगल दिया सच- हां मैं ड्रग्स लेती थी

आखिरकार रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के 55वें सवाल पर यह स्वीकार कर ही बैठी कि वह वास्तव में ड्रग्स ले रही थी।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। रिया से अधिकारियों ने 36 घंटों तक सवाल पूछे। 55वां सवाल था कि आप कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं।

रिया बोलीं- मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं

रिपब्लिक टीवी के अनुसार रिया ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा - मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं। तब अधिकारियों ने उसे बताया कि उसके लिए अभी एक्टिंग करने का सही समय नहीं है। इसके अलावा अधिकारियों ने रिया से यह भी कहा कि ठीक है, अगर आप खुद ड्रग्स नहीं लेतीं तो फिर आप ड्रग पैडलर हैं यानी यह और भी ज्यादा गंभीर अपराध है। इसी सवाल के बाद रिया टूट गईं और यह कुबूल कर लिया कि वे ड्रग्स लेती थीं।

जमानत पर सुनवाई 29 सितंबर को होगी

रिया 22 सितंबर तक भायखला जेल में ही रहेंगी। एनसीबी ने रिया को ड्रग केस में संलिप्त पाए जाने के कारण गिरफ्तार किया था। रिया के अलावा उनका भाई शोविक, सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत भी एनसीबी की कस्टडी में हैं। इन सभी की जमानत याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई होनी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Finally Rhea Chakraborty Admitted to NCB that To she was Consuming Drugs

https://ift.tt/35Oq1vP
'इंदु की जवानी' एक्टर आदित्य सील के पिता रवि सील का कोविड 19 से निधन, पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में करवा रहे थे इलाज

तुम बिन 2, और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुके आदित्य सील के पिता रवि सील ने 18 सितम्बर को आखिरी सांसें ली हैं। एक्टर के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। 6 सितम्बर को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट जारी था मगर इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कारण कोविड 19 बताया जा रहा है।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आदित्य के करीबी दोस्त ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया, रवि अंकल 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके दो दिन बाद 8 सितम्बर को उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें अंधेरी में कोविड 19 मरीजों का इलाज करने वाले एक सेंटर में भेजा गया था। 18 सितम्बर की सुबह रवि अंकल का निधन हो गया जिससे पूरा परिवार काफी दुख में है।

रवि सील फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा फिल्म गढ़वाली में भी बतौर एक्टर नजर आए हैं। आदित्य पिछले कुछ दिनों से पिता की देख रेख करने के साथ अपने काम में भी व्यस्त चल रहे थे। पिता की मौत का कारण कोविड 19 था जिसके चलते महज कुछ लोगों की उपस्थिती में सावधानी के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

आदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक छोटी सी लव स्टोरी से साल 2002 में की थी। जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए हैं। साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 से उन्हें पहचान मिली जिसके बाद वो नमस्ते इंग्लैंड, और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्मों में नजर आए हैं। जल्द ही एक्टर कियारा आडवाणी के साथ फिल्म इंदु की जवानी में नजर आएंगे। इस फिल्म का पहला गाना हसीना पागल दीवानी हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Aditya seal father ravi seal passed away due to covid 19, was undergoing treatment in hospital after being found positive

https://ift.tt/32MUx7y
अनुराग कश्यप का खुलासा- परिणीति ने 'हंसी तो फंसी' में सुशांत के साथ काम करने से कर दिया था मना, कहा था- मैं किसी टीवी एक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर के साथ हुई बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए थे और बताया था कि वे सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वे प्रॉब्लमैटिक थे। अब एक नए इंटरव्यू में अनुराग ने सुशांत को ऐसा कहने की वजह बताई है। कश्यप के मुताबिक दिवंगत अभिनेता अपनी बात पर कायम नहीं रहते थे और अचानक दूरी बना लेते थे।

जर्नलिस्ट फाये डिसूजा को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया कि मैंने दो प्रोजेक्ट को लेकर सुशांत से बात की थी, लेकिन पहले हां बोलने के बाद उन्होंने किसी ना किसी वजह से वो फिल्में नहीं कीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'हंसी तो फंसी' का किस्सा भी बताया।

परिणीति बोली- मैं टीवी एक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगी

अनुराग ने कहा, शुरुआत में सुशांत 'हंसी तो फंसी' का हिस्सा थे और हम फिल्म के लिए हीरोइन तलाश रहे थे। हमने इस बारे में परिणीति चोपड़ा से बात की। उन्होंने ये कहकर सुशांत के साथ काम करने से इनकार कर दिया कि 'मैं किसी टेलीविजन एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहती'।

अनुराग के मुताबिक इसके बाद हमने उन्हें बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कौन है। वो 'काय पो छे' कर रहा है, वो 'पीके' कर रहा है और जब तक 'हंसी तो फंसी' आएगी, वो सिर्फ टेलीविज एक्टर नहीं रहेगा।

यशराज का ऑफर मिला तो छोड़ दी हमारी फिल्म

अनुराग ने कहा, तब परिणीति के पास फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' थी। सुशांत के बारे में जानने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म्स से इस बारे में बात की। फिर उन्होंने सुशांत को फोन लगाते हुए कहा कि आप हमारे साथ आओ और 'हंसी तो फंसी' की बजाय 'शुद्ध देसी रोमांस' करो। इसके बाद उसने हमसे कोई संपर्क नहीं किया और वो गायब हो गया।

यशराज से जुड़ना फायदे का सौदा था

अनुराग ने आगे कहा, 'हर कोई समझ सकता है कि यशराज के साथ काम करना सुशांत के लिए ज्यादा फायदे का सौदा था। इसलिए इसके लिए किसी ने उसका विरोध नहीं किया।' इसके बाद परिणीति और सुशांत की जोड़ी 'शुद्ध देसी रोमांस' में नजर आई। वहीं अनुराग ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'हंसी तो फंसी' बनाई।

'मुक्काबाज' के वक्त भी सुशांत ने दिया धोखा

इसके बाद साल 2016 में भी सुशांत ने एकबार फिर अनुराग के साथ वही किया। दो महीने पहले एक अन्य इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा था, 'साल 2016 में 'एमएस धोनी' की रिलीज से पहले मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी थी। जिसके बारे में बताने के लिए मुकेश छाबड़ा सुशांत के पास गया और उससे कहा कि अनुराग ने एक स्क्रिप्ट लिखी है और उसे एक ऐसे एक्टर की तलाश है जो यूपी से बाहर का हो।

फिर धोनी रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट हो गई। इसके बाद सुशांत ने कभी मुझे फोन नहीं किया। मैं निराश नहीं हुआ, मैं आगे बढ़ गया और फिर मैंने 'मुक्काबाज' बनाई।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यशराज बैनर की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत और परिणीति चोपड़ा।

https://ift.tt/33KADZP
अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों को बेबुनियाद बताया, बोले- ये तो बस शुरुआत है अभी तो कई और भी हमले होने हैं

एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद अनुराग ने अपनी प्रतिक्रिया में उन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है, साथ ही कहा है कि ये तो बस शुरुआत है, अभी तो कई और भी हमले होने हैं।

अनुराग ने शनिवार देर रात कई ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

आगे उन्होंने लिखा, 'बाकी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं।'

ऐसा व्यवहार ना करता हूं ना ही बर्दाश्त करता हूं

अनुराग ने बताया, 'चाहे मेरी पहली पत्नी हो या दूसरी पत्नी हो या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस अकेले में या जनता के बीच मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं।

अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी मांगी

आगे उन्होंने लिखा 'बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी।'

अभी तो बहुत से आक्रमण होने वाले हैं

इस मुद्दे को लेकर किए आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतेजार है।'

##

पायल ने पीएमओ से लगाई थी गुहार

इससे पहले शनिवार शाम को पायल ने अपना इंटरव्यू ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, 'अनुराग कश्यप ने खुद को बहुत बुरी तरह मुझ पर फोर्स किया था, बिल्कुल बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपे हुए राक्षस को दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें'।

 ##

कौन है पायल घोष

पायल घोष बांग्ला मूल की एक्ट्रेस हैं और ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। बॉलीवुड में पायल ने ऋषि कपूर और परेश रावल अभिनीत 2017 की कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस फिलहाल हिंदी फिल्म 'कोई जाने ना' का हिस्सा हैं। फिल्मों के अलावा पायल स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इस शो में साल 2016 में राधिका का किरदार निभाया था।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anurag Kashyap called Payal Ghosh's allegations baseless, said - this is just the beginning, many more attacks are yet to happen.

https://ift.tt/3myhxit
ipl live match
अक्षय कुमार, आर माधवन शूटिंग के लिए विदेश गए, अभिषेक बच्चन और सैफ अली खान घर से ही काम कर रहे

कोरोना के दौरे में अनलॉक-4 शुरू होते ही बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट पूरे करने में व्यस्त हो गए। कई एक्टर और एक्ट्रेस देश के अलग-अलग शहरों में शूटिंग कर रहे हैं, तो कुछ शूटिंग के लिए विदेश चले गए हैं। वहीं, कुछ घर से अपना काम संभाल रहे हैं।

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। उनके साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी हैं। आर माधवन और एली अबराम दुबई में वेब शो 'सेवंथ सेंस' की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ वहां करीब 100 लोगों की टीम है।

शाहरुख खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए कनाडा जा सकते हैं। आमिर खान कुछ दिनों पहले ही तुर्की से अपनी फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' की शूटिंग कर लौटे हैं।

15 दिन से जयपुर में हैं तापसी पन्नू
तापसी पन्नू और विजय सेतुपति 15 दिन से जयपुर में एक साउथ इंडियन फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस यूनिट में उनके अलावा 100 लोगों की एक टीम है। उधर, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे गोवा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा कर रहे हैं।

करीना कपूर प्रेगनेंसी के बावजूद मुंबई में 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए अपना पोर्शन शूट कर रही हैं। चर्चा है कि उनके बेबी बंप को ग्राफिक्स की मदद से छुपाया जाएगा।

ये सितारे भी जल्द ही देश में ही शूटिंग शुरू करेंगे
जॉन अब्राहम दो फिल्मों के लिए लखनऊ और हैदराबाद जा सकते हैं। कंगना रनोट अक्टूबर के बाद चेन्नई जाकर जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की शूटिंग करेंगी। उसके बाद वे मुंबई में 'धाकड़' की शूटिंग शुरू करेंगी। विद्या बालन अक्टूबर में मध्यप्रदेश के बालाघाट जा सकती हैं। यहां वे 'शेरनी' की शूटिंग शुरू करेंगी। जल्दी ही रणवीर सिंह भी मुंबई में ही अपनी अपकमिंग फिल्म शूट करेंगे।

मुंबई के स्टूडियोज में भी जारी है शूटिंग
संजय दत्त ने हाल ही में एक स्टूडियो में 'शमशेरा' की शूटिंग पूरी की। रणबीर कपूर भी इसी फिल्म के लिए इसी स्टूडियो में शूटिंग कर सकते हैं। आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' के लिए डबिंग शुरू कर चुकी हैं। इसके बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए शूटिंग करेंगी। सलमान खान अक्टूबर में महबूब स्टूडियो में अपनी फिल्म 'राधे' की शूटिंग पूरी कर सकते हैं।

ये सेलेब्स फिलहाल घर से कर रहे काम
सैफ अली खान ने हाल ही में 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग पूरी की है। अब वे अली अब्बास जफर के वेब शो 'दिल्ली' के लिए घर से ही डबिंग कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी फिलहाल घर पर ही स्क्रिप्ट मंगवाकर उनकी रीडिंग कर रहे हैं।

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद 2' की डबिंग के लिए बाहर जाने पर अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कहा जा रहा है कि इसके बाद अमेजन की ओर से उन्हें ऐसी डिवाइस उपलब्ध कराई है, जिसके जरिए वे घर से ही डबिंग कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अक्षय कुमार 'बेल बॉटम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिषेक बच्चन 'ब्रीद 2' पर काम कर रहे हैं।

https://ift.tt/32LUo4b
‘Class of 1999’ – A Perfectly Disreputable B-Movie Experience
ketu1982.blogspot.com
‘Class of 1999’ – A Perfectly Disreputable B-Movie Experience
https://ift.tt/2ZSorW5
ckpatel1982.blogspot.com
अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाए यौन शोषण के गंभीर आरोप, पीएम मोदी से मांगी मदद मांगते हुए लिखा- 'इस राक्षस का चेहरा देश को दिखाओ'

बॉलीवुड में जारी बहस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने एक तेलुगू न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये बड़ा खुलासा किया था। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।

पायल घोष में ट्विटर पर अपना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, उन्होंने काफी बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया और बेहद बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें।

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं पायल घोष ने साल 2017 में पटेल की पंजाबी शादी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और परेश रावल जैसे सीनियर कलाकार भी थे।

कंगना भी आई पायल के सपोर्ट में

अनुराग कश्यप के साथ बीते दो दिन से ट्विटर पर भिड़ रहीं कंगना रनोट भी पायल के सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने पायल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, हर आवाज मायने रखती है। इसके साथ ही कंगना #MeToo और #ArrestAnuragKashyap हैशटेग भी शेयर किए हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Payal Ghosh accused Anurag Kashyap for serious allegations of sexual abuse, asking for help from Narendra Modi said - ''et the country see the demon'

https://ift.tt/33I6s5F
रणवीर सिंह को लेकर बॉम्बे वेलवेट बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, प्रोडक्शन हाउस ने कहा था-उनके साथ फिल्म बनाई तो हम पैसे नहीं देंगे

बॉलीवुड में चल रही इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आ जाने से आउटसाइडर्स के पास अपना टैलेंट साबित करने के अब पहले से ज्यादा मौके हैं।

जर्नलिस्ट फाय डिसूजा से बातचीत में अनुराग ने इस बात का जिक्र भी किया कि अनिल कपूर की फैमिली से कनेक्शन रखने के बावजूद रणवीर सिंह को अपने करियर के शुरुआती दौर में अच्छी-खासी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।

दरअसल, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर और रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवनानी कजिन हैं। इस नाते वे अनिल कपूर के भी रिश्तेदार हैं।

अनुराग ने कहा, रणवीर ने शैतान के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे। मैं उन्हें बॉम्बे वेलवेट में कास्ट करना चाहता था लेकिन इसमें बहुत मुश्किलें आईं। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे स्टूडियो ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया और कहा कि अगर मैं रणवीर के साथ फिल्म बनाता हूं तो वो मुझे पैसा नहीं देंगे। तो मेरे पास अपने प्रोडक्शन हाउस से ही दो कहानियां हैं कि रणवीर को रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन अब वह स्टार हैं।

रणबीर कपूर के साथ बनाई फिल्म

रणवीर सिंह को ना ले पाने के बाद अनुराग ने रणबीर कपूर को लेकर 2015 में बॉम्बे वेलवेट बनाई जिसमें अनुष्का शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर आलोचना की थी।

नेपोटिज्म डिबेट से पॉइंटलेस

अनुराग ने इस इंटरव्यू में बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म डिबेट पर बात की। उन्होंने कहा, नेपोटिज्म की डिबेट वर्ष 2000 के आसपास ठीक थी। इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के बाद यह डिबेट निराधार है। ओटीटी पर कई मौके हैं और आउटसाइडर्स आ रहे हैं। एक वक्त था जब मैंने और कंगना ने नेपोटिज्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। जब क्वीन बन रही थी तो उस फिल्म पर कितने लोगों ने फिल्म पर भरोसा जताया था? किसी ने नहीं। हमने फिल्म बनाई और जंग जीती। इस इंडस्ट्री में भी बाकी बिजनेस की तरह पहले अपने लोगों को सपोर्ट किया जाता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranveer Singh was Anurag Kashyap’s choice for Bombay Velvet

https://ift.tt/2ZP66ZG