अभिनेता ने कहा- हमें गूंगा-बहरा बनने के लिए पार्लियामेंट में नहीं भेजा गया है, आखिर यह दोहरे चेहरे की राजनीति क्या है

रवि किशन ने बॉलीवुड में व्याप्त ड्रग्स की बात संसद में उठाई तो जया बच्चन को यह अखर गया। इसी पूरे मसले पर रवि किशन से जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा- एक रेगुलेशन हो गया है। लेकिन हमारे साथ पूरा देश खड़ा हो गया है। बात यह है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं।

रवि किशन ने कहा, 'देश के स्वच्छता अभियान में हर तरह की गंदगी साफ होनी चाहिए। आदमी शुरुआत अपने घर से ही करता है। अगर हमें कुछ चीजें पता है तो हम उस पर बोलेंगे। लोग हमें चुनकर क्यों भेजे हैं। हमें गूंगा-बहरा बनने के लिए पार्लियामेंट में नहीं भेजा गया है। अब इस पर एक आंदोलन छिड़ गया है। वह भी कलाकार ने छेड़ दिया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।

आखिर आपने शून्यकाल में अपनी बात रखी थी। विस्तारपूर्वक क्या कहना चाहते हैं, जो आपको अखरता है?

रवि- 'मैं सुंदर भारत चाहता हूं, जो देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सहित सभी चाहते हैं। मैं ऐसा भारत चाहता हूं, जो देवों की भूमि है। उस पर नशा माफिया का मकड़जाल है, जिसमें युवाओं को खत्म करने की साजिश चल रही है। इसमें पड़ोसी मुल्क भी इंवॉल्व है। इतना ड्रग्स दे दो कि पूरा युवा वर्ग ही खत्म हो जाए। हमारे देश में 65 प्रतिशत युवा वर्ग है। विश्व का सबसे ज्यादा युवा वर्ग हमारे देश में है। यह सोची-समझी साजिश है और इसमें बहुत सारे लोग इंवॉल्व हैं। इंटरनेशनल माफिया भी हैं, इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर भी हैं। इसे खत्म करना चाहते हैं।

जया बच्चन की बातों पर क्या कहेंगे?

रवि- 'मैं तो चाह रहा था कि वे मुझे आशीर्वाद देंगी। मेरा समर्थन करेंगी, क्योंकि हम सबके बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे माहौल में रहे। यह अमित जी के जमाने में तो था नहीं। आठ-दस साल में यह जो बढ़ा है, वह चरस-गांजा नहीं है। यह केमिकल ड्रग्स है, जो जहर है। हम उसकी बात कर रहे हैं। चरस, गांजा भी गंदा नशा है, पर उससे भी ज्यादा डेंजरस केमिकल ड्रग्स है। इसे कोकीन कहते हैं, एलर्जी कहते हैं, एमजी कहते हैं, इसके कई नाम हैं।

आपको क्या लगता है कि आपके विरोध में उन्होंने क्यों बात उठाई?

रवि- 'वे समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता है। यह उनकी विचारधारा है, मुझे लगता है कि उन्हें समझ में ही नहीं आया। समाजवादी पार्टी एक तरफ ब्राह्मणों के पक्ष में परशुराम का मंदिर बनाने की बात कर रही है और उसी पार्टी की वरिष्ठ नेता जया बच्चन से एक ब्राम्हण के बेटे रवि किशन को जलील करवा रही हैं। आखिर यह दोहरे चेहरे की राजनीति क्या है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ravi Kishan says said - We have not been sent to Parliament to become dumb and deaf, what is this double-faced politics?

https://ift.tt/2FIxeCP
आईपीएल से नए सीजन के आगाज से पहले टीवी पर दिखेंगे फरहान अख्तर, बोले- जीत के बाद भी जमीन से जुड़े रहना बेहद जरूरी

आईपीएल के नए सीजन का आगाज 19 सितंबर यानी आज शाम से होगा। ओपनिंग मैच से पहले अभिनेता फरहान अख्तर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान 'क्रिकेट लाइव' शो का उद्घाटन करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब ज्‍यादातर लोग स्‍टेडियम के बजाय इसे अपने घरों में देखेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

एक्सक्लूसिव बातचीत में फरहान ने कहा, 'यह कठिन वक्त है और हमारा देश लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। दुनिया द्वारा 'न्यू नॉर्मल' के साथ आगे बढ़ते हुए आईपीएल की घोषणा करना सुकून देने वाली बात रही। मैं स्पोर्ट्स एक्शन के लिए तत्पर रहा हूं, और लाइव इंडियन क्रिकेट एक लंबे अंतराल के बाद वापस आया है।'

जमीन से जुड़े रहना बेहद जरूरी

आगे उन्होंने कहा, 'टीम या व्यक्तिगत सफर से सीखने के लिए बहुत कुछ है। गिरने के बाद उठना, गलतियों से सीखना और सबसे महत्वपूर्ण बात जीत के बाद भी जमीन से जुड़े रहना और विनम्र रहना अति आवश्यक है।'

'तूफान' करने के बाद मेरी समझ और बढ़ी

'मैं अपनी आगामी फिल्म 'तूफान’ पर काम करने के बाद इस भावना को ज्यादा अच्छे से समझ सकता हूं, जो खेल की पृष्ठभूमि पर बनी है और फिल्म को इसी समान थीम पर बनाया गया है। यह महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से इस कठिन समय में एक बेहतर कल के लिए सभी बाधाओं से लड़ने के लिए इंसान को लचीला, आशावादी और ज्‍यादा तैयार रहने की जरूरत है।'

'निजी तौर पर स्टार स्पोर्ट्स पर पहला मैच 'क्रिकेट लाइव' का उद्घाटन करने का भी एक परम आनंद है, जिसमें मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का बहुप्रतीक्षित टकराव देखने को मिलेगा।' अख्तर को स्टार स्पोर्ट्स पर शाम 6 बजे से उद्घाटन मैच से पहले प्री-शो 'क्रिकेट लाइव' के दौरान देखा जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Farhan Akhtar will open Star Sports’ Live Broadcast on ‘Cricket Live’, ahead of the opening match of Dream11 IPL 2020.

https://ift.tt/35QuNsv
फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा- दिशा की बॉडी पर चोट के दो निशान थे, इसमें एक चोट इमारत से गिरने से पहले लगी थी

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान सुसाइड मामले में नया टर्न आ गया है। सुशांत मौत मामले के सिलसिले में दिशा के मामले की भी जांच चल रही है। दिशा की बॉडी की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया है कि उन्हें दो चोटें लगी थीं और एक इमारत से गिरने से पहले यानी मौत से पहले लगी थी।

दिशा ने 8 जून को मलाड की एक इमारत के 14वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित घर पर लटका पाया गया था।

रिया और संदीप से सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए- एक्सपर्ट

रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा की फॉरेंसिक रिपोर्ट में दो चोटों का जिक्र है। इससे हत्या की आशंका है। रिपब्लिक टीवी ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. दिनेश राव से बातचीत की। राव ने इन चोटों के बारे में बताया और कहा कि सीबीआई को रिया चक्रवर्ती और प्रोड्यूसर और सुशांत के स्वघोषित दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ करनी चाहिए।

चोट लगने की ये हो सकती हैं संभावनाएं

रिपोर्ट के मुताबिक, एक चोट दिशा को तब लगी थी, जब वो ऊंचाई से जमीन पर गिरी। एक चोट उसे इमारत से गिरने से पहले लगी थी। डॉ. राव ने इस मामले में जांच की अपील की और कहा कि जांच में ही सामने आएगा कि दिशा का मामला भी मर्डर का है। हो सकता है कि उन्हें टॉर्चर किया गया हो या फिर मारपीट की गई हो और उन्होंने इससे बचने की कोशिश की हो। हो सकता है कि बचाव में ही दिशा को ही चोट लगी हो, पर इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

forensic report claimed there were two marks of injury on Disha's body, one occurred before falling from the building

https://ift.tt/2ZOOxZI
ckpatel1982.blogspot.com
‘Antebellum’ Delivers Lectures, Empowerment and Zero Thrills
ketu1982.blogspot.com
फैन्स कर रहे हैं लंदन के तुसाद म्यूजियम में स्टेच्यू लगाने की मांग, बंगाल मे सुकांतो ने बना दिया सुशांत का वैक्स स्टेच्यू

महीने भर पहले सुशांत के फैन्स ने पिटीशन साइन करके मांग की थी कि लंदन वाले तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टेच्यू लगाया जाना चाहिए। लंदन का तो पता नहीं, लेकिन भारत में ही उनके एक फैन सुकांतो रॉय ने उनके बाकी फैन्स की यह तमन्ना पूरी कर दी है। सुकांतो आसनसोल के रहने वाले हैं। उन्होंने ही यह वैक्स आर्ट बनाया है।

परिवार चाहेगा तो दूसरा बना दूंगा- सुकांतो

सुकांतो रॉय ने बताया कि वे सुशांत को बेहद पसंद करते थे। ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी याद में ही मैंने यह स्टेच्यू अपने म्यूजियम में बनाया है। सुकांतो ने कहा कि अगर सुशांत का परिवार चाहेगा तो मैं उनके लिए एक और स्टेच्यू बनाने तैयार हूं। सुशांत के स्टेच्यू ने डेनिम जैकेट, टी-शर्ट और जीन्स पहना है। ये लुक 2019 में आई उनकी फिल्म छिछोरे के प्रोमोशन का है।

स्टेच्यू के लिए दो लाख से ज्यादा साइन

सुशांत के फैंस लगातार लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टेच्यू लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए एक ऑनलाइन पिटीशन अगस्त से चल रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी लोगों से इस पर साइन करने की मांग की थी। उस वक्त टारगेट 2 लाख सिग्नेचर का था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है।

अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन कर दिए हैं। खुशी की बात ये है कि पिटीशन तुसाद म्यूजियम तक पहुंच गई है। उन्होंने जवाब दिया है कि सुशांत का नाम फिगर रिक्वेस्ट लिस्ट में आ गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sukanto Roy made Sushant Singh Rajput wax statue in Asansol

https://ift.tt/3hHZLpf
‘Antebellum’ Delivers Lectures, Empowerment and Zero Thrills
https://ift.tt/3hMzdmG
तापसी पन्नू से लेकर अनुराग कश्यप तक, कंगना रनोट की बातें सुनकर चुप नहीं रहते ये बॉलीवुड सेलेब्स, जमकर देते हैं जवाब

कंगना रनोट एक के बाद एक कई सेलेब्स पर लगातार हमला बोल रही हैं। उनकी बातों पर आमतौर पर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हैं लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने कंगना की बातों को नजरअंदाज नहीं किया और उनपर जमकर पलटवार करने से भी नहीं चूके। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

तापसी पन्नू

कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में तापसी और स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने कहा था- मुझे यहां (बॉलीवुड में) रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

अगर आप करन जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

कंगना के आरोपों पर चुप नहीं रहीं तापसी

तापसी ने कहा था- यह देखकर दुख होता है कि कोई उस इंडस्ट्री में बाहरी लोगों का मजाक उड़ा रहा है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है। यह सब इसलिए, क्योंकि मैंने उनके सुर में सुर मिलाने से इनकार कर दिया। क्योंकि मैंने आउटसाइडर्स के लिए झंडा उठाने वाली बनने से इनकार कर दिया। क्योंकि हम सभी उतने कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।

स्वरा ने भी दिया था जवाब

कंगना की बातों पर स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "जरूरतमंद आउटसाइडर, बी-ग्रेड एक्ट्रेस (लेकिन)- आलिया भट्ट और अनन्या से दिखने में अच्छी और बेहतर एक्ट्रेस! वाह वाह मुझे लगता है कि यह प्रशंसा थी। थैंक्स कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान कलाकार हैं! चमकते रहें।"

उर्मिला मातोंडकर

हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग मुद्दा उछलने पर जब जया बच्चन ने प्रतिक्रिया दी थी तो कंगना उनपर भी निशाना साधने से बाज नहीं आईं। जया के समर्थन में बोलने वाली उर्मिला मातोंडकर को भी उन्होंने भला बुरा कह दिया था। उर्मिला ने कहा था-कंगना अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स की सफाई का काम क्यों नहीं करतीं। यह बात कंगना को इतनी नागवार गुजरी कि कंगना ने कहा था, 'उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए।'

उर्मिला ने कहा 'मुझे कंगना पर किसी भी तरह के निजी कमेंट करने में कोई रुचि नहीं है। आप मेरे सभी इंटरव्यूज देख सकते हैं, मैंने ना तो अभी और ना ही पहले कभी उन पर किसी तरह का कोई पर्सनल कमेंट किया है। बल्कि मैंने तो काम को लेकर हमेशा उनकी तारीफ ही की है।'

अनुराग कश्यप

अनुराग भी कंगना से सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं। कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था, “मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगी! जय हिंद।''

इसपर अनुराग ने उन्हें लिखा, “बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार-पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का, जा शेरनी। जय हिंद।''

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Taapsee Pannu to Anurag Kashyap, these Bollywood celebs fiercely answer to Kangana Ranaut

https://ift.tt/305UGBh
अरशद वारसी ने शेयर किया बुआई कर रहे किसानों का वीडियो, सिंगर मीका सिंह बोले- भाई मीडिया को ये पसंद नहीं उन्हें रिया और कंगना दिखाना है

एक्टर अरशद वारसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीन किसान बड़ी मेहनत के साथ दिमाग लगाते हुए बुआई करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख सिंगर मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई इस तरह की बोरिंग खबरें किसी को पसंद नहीं हैं। उन्हें रिया और कंगना देखना है।

अरशद ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो किसान खेत में पेट के बल लेटे हुए अपने तीसरे साथी के पैर पकड़कर उसे पीछे की ओर खींच रहे हैं और वो इस दौरान अपने हाथों से जमीन में पौधे रोप रहा है। इस वीडियो के साथ अरशद ने लिखा, 'आवश्यकता ही सभी अविष्कारों की जननी है'।

मीका बोले- लोगों को रिया और कंगना की खबरें पसंद

अरशद के इस वीडियो को शेयर करते हुए मीका ने लिखा, 'भाई मीडिया और लोगों को इस उबाऊ खबर में कोई दिलचस्पी नहीं है... वे रिया और कंगना जैसी मनोरंजक खबरें पसंद करते हैं। अर्नब गोस्वामी तो और ज्यादा सलमान खान को देखने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन हमारे किसानों की उन्हें कोई परवाह नहीं है।'

##

तीन दिन पहले भी न्यूज चैनल्स को मारा था ताना

इससे पहले 15 सितंबर को भी मीका ने बारिश के बीच झोपड़े में भीगने से बचने की कोशिश कर रहे कुछ बच्चों का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए पूछा था, 'तो कौन इन बच्चों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है? मैं आजतक, रिपब्लिक, जी न्यूज, इंडिया टीवी, इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज से निवेदन करता हूं कि उन्हें खोजें और चलो साथ मिलकर उनकी मदद करते हैं... रिया और कंगना पर थोड़ा कम ध्यान दीजिए, देश में और भी मुद्दे हैं।ठीक करने के लिए।'

##

लोगों ने कहा ये कोई अविष्कार नहीं है

अरशद की ये पोस्ट ज्यादातर लोगों को पसंद आई और इसे लेकर उन्होंने उनकी सराहना की। हालांकि कुछ लोगों को ये समझ नहीं आई और उन्होंने अभिनेता से कहा कि इसमें किसी भी तरह का अविष्कार नहीं है।

 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अरशद वारसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आवश्यकता ही सभी अविष्कारों की जननी है'।

https://ift.tt/35MVX3v
अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत का हुआ था कृति सैनन से 'राब्ता', लेकिन रिलेशनशिप पर दोनों ने कहा था-'हम दोस्त हैं'

14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले सुशांत सिंह राजपूत के 2018 में लिखे कुछ नोट्स सामने आए हैं। इन नोट्स में यूं तो सुशांत ने कई बातों का जिक्र किया है लेकिन एक बात ने सबका ध्यान खींचा है। सुशांत ने इस नोट में कृति सैनन के साथ ज्यादा वक्त बिताने की बात कही थी।

कृति और सुशांत की पर्सनल बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं थी। यही वजह है कि सुशांत की मौत के बाद कृति ने खुलकर ना सही लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें अपनी पोस्ट के जरिए याद जरूर किया है।

'राब्ता' से हुआ दोनों का राब्ता

2017 में आई राब्ता में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए पहले आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था लेकिन उनके इनकार के बाद यह फिल्म कृति सैनन की झोली में जा गिरी। 2016 में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सुशांत और कृति की नजदीकियों की खबरें आम हो चली थीं।

यह वही समय था जब सुशांत का अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से रिश्ता टूटने की कगार पर था। आखिरकार 2016 में सुशांत और अंकिता का छह साल पुराना लिव इन रिलेशनशिप टूट गया और सुशांत कृति के साथ वक्त बिताने लगे।

राब्ता बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन कृति-सुशांत की पर्सनल बॉन्डिंग मजबूत होती चली गई। खबरों के मुताबिक, कृति सुशांत से मिलने उनके अपार्टमेंट पर भी जाया करती थीं। 2017 में कृति के बर्थडे पर सुशांत ने अपने घर में एक पार्टी भी दी थी।

दोनों फ़्रेंड्स और फैमिली के साथ हैंगआउट करते हुए भी साथ नजर आते थे। दोनों दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने स्विटजरलैंड भी गए थे।

स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान सुशांत-कृति।

सुशांत कृति के पेरेंट्स से मिलने उनके घर भी गए थे जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया था। हालांकि, यह दोनों हमेशा इस बात से इनकार ही करते रहे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अच्छे दोस्तों से ज्यादा कोई और रिश्ता नहीं है।

दोनों ने कहा-'हम दोस्त हैं'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने एक बार कहा था, 'मेरे और कृति को लेकर उड़ रही खबरें बेहद इंट्रेस्टिंग जरूर हैं लेकिन निराधार हैं। हम दोनों दिल्ली से हैं, बहुत बड़े फूडी भी हैं। वो इंजीनियर थीं और मैं भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग से जुड़ा था इसलिए हमारी खूब बनती है। कृति ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपने रिश्ते को खारिज करते हुए लिखा था, बहुत हुआ, हम बतौर को-स्टार एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, इन निराधार खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। धन्यवाद।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput shared personal bonding with Kriti Sanon'

https://ift.tt/3iHq3cB
बोलीं- मुझे उन्हें 'रुदाली' कहने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं

उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि उन्हें कंगना रनोट को रुदाली कहने का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। लेकिन अगर कंगना को यह बुरा लगा तो वे माफी मांगने को तैयार हैं। उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था। लेकिन अगर कंगना को किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो तो मैं माफी मांग सकती हूं। माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी।"

मुझे अपने शब्दों पर खेद नहीं : उर्मिला

उर्मिला ने आगे कहा, "मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है। जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं।"

कंगना ने जताया था 'रुदाली' शब्द पर ऐतराज

गुरुवार को कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था। लेकिन जब बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस कमेंट का विरोध किया तो उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, "तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिज्म महिला जाति पर लानत है। क्या आप जानते हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं होती। हमारे पास इमोशनल बॉडी भी होती है, मेंटल बॉडी भी होती है और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है। सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता।"

कंगना-उर्मिला विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना रनोट का नया विवाद:एक्ट्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं

उर्मिला मातोंडकर बोलीं- मैंने भी करियर में नेपोटिज्म को झेला; उस साल मेरे साथ 16-17 लड़कियों ने एंट्री ली थी, जिनमें से कई इंडस्ट्री के बड़े नामों से जुड़ी थीं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट के लिए रुदाली शब्द का इस्तेमाल किया था।

https://ift.tt/33E7C26
सोनू सूद ने प्रवासियों की मौत से जुड़ा कार्टून शेयर किया, यूजर्स ने एंटी मोदी कहा तो डिलीट कर दी पोस्ट

सोनू सूद ने एक कार्टून शेयर किया। प्रवासियों की मौत पर बनाया हुआ। जिसे कई यूजर्स ने एंटी मोदी करार दिया। यानी लॉकडाउन में प्रवासियों के मसीहा बन चुके सोनू सूद पहली बार ट्रोलर्स का निशाना बने। इस ट्वीट में एक आदमी सोनू सूद से लॉकडाउन में हुई प्रवासियों की मौत के बारे में पूछ रहा है, वहीं सोनू के हाथ में एक कार्ड है, जिसमें लिखा है- सॉरी सर, मैं उन्हें बचाने में व्यस्त था।

सोनू सूद का यह ट्वीट अब उनके अकाउंट पर मौजूद नहीं है।

डिलीट किया ट्वीट लेकिन वायरल होने के बाद

इस ट्वीट को शेयर करते हुए सोनू ने कार्टूनिस्ट की तारीफ में लिखा था - आप बहुत कमाल के हैं भाई। हालांकि ट्रोल होने के बाद सोनू ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो गया था। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं है जिसके दो चेहरे न हों।

ट्रोलर्स ने इस तरह निशाने पर लिया

 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood shared cartoon on data of migrant deaths which left Twitterati furious but deletes it later

https://ift.tt/3kxQtOb
बाथरूम में मृत मिलीं जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता, बेटे ने एक दिन पहले मां को आखिरी बार देखा था

जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन हो गया है। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12:25 बजे वे साउथ कोलकाता के बोर्ड स्ट्रीट स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिलीं। पुलिस की शुरुआती जांच में मौत की वजह अचानक आया कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। हालांकि, उनके फैमिली मेंबर्स का कहना है कि उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं थी।

बेटे ने बुधवार को आखिरी बार मां को देखा था

शरबरी दत्ता के बेटे अमलिन भी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "बुधवार को मैंने मां को आखिरी बार देखा था। गुरुवार को वे मुझे दिनभर दिखाई नहीं दीं। मैंने सोचा कि व्यस्त होंगी और किसी काम के सिलसिले में बाहर गई होंगी। यह कुछ असामान्य नहीं था। हम दोनों इतने व्यस्त रहते थे कि हर दिन हमारी मुलाकात नहीं होती थी।"

बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी थीं शरबरी

शरबरी बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी थीं। उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था और मास्टर डिग्री कोलकाता यूनिवर्सिटी से ली थी। अपने छात्र जीवन में वे डांस ड्रामा में हिस्सा लेती रहती थीं। बाद में फैशन इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन गईं।

सचिन, इमरान की ड्रेस डिजाइन की

शरबरी खासकर मेल सेलिब्रिटीज की ड्रेस बनाती थी। उन्होंने किक्रेटर सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई फेमस लोगों की ड्रेस डिजाइन की थी। मेनस्ट्रीम फैशन वर्ल्ड में उन्होंने रंगीन बंगाली धोती और कढ़ाई किए हुए पंजाबी कुर्ते इंट्रोड्यूस किए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शरबरी दत्ता ने सचिन तेंदुलकर और इमरान खान जैसे सेलेब्स की ड्रेस डिजाइन की थीं।

https://ift.tt/2FFJlRd