कहा- मेरे खिलाफ जो लिखा है उस पर कोर्ट केस करूंगी, कल कंगना ने भास्कर पर भी फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया था

बॉलीवुड सेलेब्स से टकराते-टकराते कंगना रनोट अब मीडिया से भी टक्कर ले रही हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि उन्हें मजबूरी में शिवसेना को वोट देना पड़ा था। हालांकि, जब आज तक के पत्रकार कमलेश सुतार ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि उन्होंने जिस विधानसभा सीट के लिए वोटिंग की, वहां से शिवसेना का कोई कैंडिडेट खड़ा ही नहीं हुआ था तो वे भड़क गईं।

कंगना ने सुतार को खुली धमकी देते हुए लिखा, "आप गलत हैं। गलत जानकारी मत फैलाइए। मैं आपको लीगल नोटिस भेजूंगी और आपको यह कोर्ट में साबित करना होगा। यह ट्रोलिंग आपको बहुत महंगी पड़ेगी। अपने इस नॉटी झूठ कीमत आपको जेल जाकर चुकानी पड़ेगी।"

##

इसके बाद कंगना ने वोटिंग वाले ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, "मैं स्पष्ट तौर पर लोकसभा चुनाव के बारे में बात कर रही थी। लेकिन वे जानबूझकर विधानसभा चुनाव की बात कर रहे थे। क्या मूर्ख हैं। पत्रकार होने का दावा करते हैं। लेकिन खुलकर झूठ फैला रहे हैं। उन्हें अदालत में घसीटा जाना चाहिए।" कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने परिवार और स्टाफ के साथ वोट दिया था और न चाहते हुए भी उन्हें शिवसेना के लिए वोटिंग करनी पड़ी थी।

## ##

पत्रकार ने भी सुना दी खरी-खरी

कंगना के ट्वीट पर कमलेश सुतार ने भी खरी-खरी सुना दी। उन्होंने लिखा, "और कंगना रनोट जी। मैं पत्रकार हूं। कोई ट्रोल नहीं। इसलिए प्लीज पत्रकार को डराने की कोशिश मत करिएगा, यह आपको कई प्रकार के खतरे में डाल सकता है। शुभरात्रि।"

##

कंगना का नया दावा- मैंने कोई लड़ाई शुरू नहीं की

एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, "मैं लड़ाकू इंसान बन सकती हूं। लेकिन यह सच नहीं है। मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी भी कोई लड़ाई शुरू नहीं की। अगर कोई यह साबित कर दे तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगी। मैंने कोई लड़ाई शुरू नहीं की। लेकिन हर लड़ाई को पूरा जरूर किया है। भगवान कृष्ण ने कहा है कि अगर तुम्हे कोई लड़ने के लिए ललकारे तो तुम इनकार नहीं कर सकते।"

##

अभिजीत गांगुली ने की ट्विटर छोड़ने की अपील

कंगना का ट्वीट देखने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन और लेखक अभिषेक गांगुली ने उनसे ट्विटर छोड़ने की अपील की। उन्होंने लिखा, "तीन दिन पहले आपने सोनम कपूर और दिया मिर्जा को बिमबॉस कहा था, जो कि हकीकत मे तुम्हे सपोर्ट कर रही थीं और कह रही थीं कि बीएमसी ने गलत किया है। अब प्लीज सम्मान करते हुए ट्विटर छोड़ दीजिए। ताकि देश असली मुद्दों जैसे डॉक्टर्स की मौत, प्रवासी मजदूरों के दर्द, जॉब क्राइसिस और गिरती जीडीपी पर फोकस कर सके।"

##

कंगना का पलटवार- मुझे म्यूट कर दो

कंगना ने अभिनीत गांगुली पर पलटवार करते हुए लिखा, "वे (सोनम और दीया) हत्या के आरोपी ड्रग्स लेने वालों के लिए लड़ रहे थे। मेरा नाम जानबूझकर इसमें घसीटा गया। तथ्यों के साथ छेड़छाड़ न करो। मुझे म्यूट करो और असली मुद्दों पर फोकस करो।"

##

कंगना विवाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़ सकते हैं...

कंगना झूठ बोल रहीं:कंगना ने कहा- शिवसेना को मजबूरी में वोट दिया; सच ये कि जिस सीट पर कंगना का वोट पड़ता है, वहां शिवसेना लड़ी ही नहीं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि उन्हें मजबूरी में शिवसेना को वोट देना पड़ा था।

https://ift.tt/2FOETiC
छापेमारी के बाद मुंबई से 5 लोगों को एनसीबी टीम ने हिरासत में लिया, 1 लाख की ड्रग्स और 4 लाख का कैश बरामद

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर एनसीबी ने छापा मार कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में एनसीबी को बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं। इस बार में और जानकारी आज आधिकारिक रूप से सामने आ सकती है।

पकड़े गए राहिल विश्राम का बॉलीवुड से लिंक

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग के तीन अलग-अलग सिंडीकेट का भंडाफोड़ कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक लाख रुपए मूल्य का ड्रग्स और 4 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इनमें सबसे बड़ा नाम राहिल विश्राम का है। इसके सीधे संबंध बॉलीवुड में बताये जा रहे हैं। मुंबई एनसीबी के अलावा दूसरे शहरों से भी एनसीबी की एडिशनल टीम मुंबई बुलाई जा रही हैं।इसी वजह से गुरुवार को एनसीबी की एक टीम अहमदाबाद से मुंबई पहुंच गई।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक रिया और शोविक समेत 20 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इन पांचों से पूछताछ में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा हो सकता है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने भी कई नामचीन सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा किया है। हालांकि, रडार पर होने के बावजूद एनसीबी की ओर से किसी को समन नहीं किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इस मामले में हिरासत में लिए गए राहिल विश्राम के बॉलीवुड में अच्छे कनेक्शन हैं।

https://ift.tt/33INoUK
एम्स की विसरा रिपोर्ट में आज होगा स्पष्ट, ड्रग्स केस में गिरफ्तार मिरांडा समेत तीन ने जमानत के लिए किया हाईकोर्ट का रुख

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य आज सामने आ सकता है। एम्स की विसरा रिपोर्ट आज आ सकती है, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि अभिनेता ने आत्महत्या की है या उनका मर्डर हुआ है। रिपोर्ट को लेकर एम्स के डॉक्टरों का पैनल आज फाइनल मीटिंग करेगा। इस बीच सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अब्दुल बासित ने अपनी जमानत को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया है। आज दोपहर इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

सिर्फ 20 प्रतिशत विसरा के आधार पर बनी यह रिपोर्ट

विसरा रिपोर्ट से साफ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं। इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने अपनी रिपोर्ट में विसरा रिपोर्ट को निगेटिव बताया था। बता दें, दोबारा सामने आने वाली ये रिपोर्ट एक्टर के 20 प्रतिशत विसरा के जांच पर तैयार की गई है। क्योंकि मुंबई पुलिस ने सुशांत का 80 फीसदी विसरा अपनी जांच में इस्तेमाल कर लिया था।

एम्स विशेषज्ञ ने हर एंगल से जांच करने की बात कही थी

इस मामले में जांच पैनल का नेतृत्व कर रहे एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने कुछ दिन पहले कहा था, 'हम हत्या होने के अलावा सभी संभावित एंगल्स से इस पूरी जांच को करेंगे।' उन्होंने कहा था, हमारी टीम राजपूत के शरीर पर चोट के पैटर्न का विश्लेषण करेगी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के साथ उन्हें मिलाएगी। उन्होंने कहा था, 'संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी और जो एंटी-डिप्रेसेंट राजपूत को दिए गए थे, उनका विश्लेषण भी एम्स प्रयोगशाला में किया जाएगा।'

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने क्राइम सीन खराब करने पर हैरानी जताई थी

सीबीआई ने मेडिको-लीगल ओपिनियन के लिए एम्स के फोरेंसिक विभाग से संपर्क किया था। रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए डॉ सुधीर गुप्ता ने क्राइम सीन को जिस तरह से खराब किया था उस पर हैरानी जताई थी। डॉक्टर गुप्ता ने कहा था कि क्राइम सीन की यथास्थिति को बरकरार नहीं रखा गया और उसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। जिससे हो सकता है कि वो जगह फोरेंसिक सबूतों की जांच के लिए अनुपयुक्त हो गई हो।

सीबीआई की एसआईटी भी देगी रिपोर्ट

इसके अलावा सीबीआई की स्पेशल इंवेस्टिेगेशन टीम जिसमें नुपूर प्रसाद, अनिल यादव शामिल हैं। वे भी अपने सीनियर्स को रिपोर्ट देने दिल्ली रवाना हुए हैं। ये दोनों अधिकारी अपनी संक्षिप्त जांच रिपोर्ट भी सौंपेंगे ताकि उन्हें केस में आगे की लीड मिल सके। सीबीआई की टीम ने 22 अगस्त से अब तक जो भी सुबूत जुटाए हैं और बयान रिकॉर्ड किए हैं उनका भी ब्यौरा देगी।

एनसीबी ने 5 और लोगों को ड्रग्स मामले में पकड़ा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर एनसीबी ने छापा मार कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में एनसीबी को बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं। इस बार में और जानकारी आज आधिकारिक रूप से सामने आ सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत का शव बांद्रा के जिस फ्लैट में लटका मिला था, उसमें उस वक्त चार लोग थे।

https://ift.tt/32DG9hJ
कॉलेज में एडमिशन से पहले पेट्रोल स्टेशन पर 3 महीने तक शबाना आजमी ने बेची थी कॉफी, शशि कपूर पर था क्रश

18 सितंबर 1950 को जन्मीं अभिनेत्री शबाना आजमी 70 वां जन्मदिन मना रही हैं। शबाना ने मशहूर शायर कैफी आजमी के यहां जन्म लिया था। उनके भाई बाबा आजमी एक सिनेमेटोग्राफर हैं।

शबाना आजमी का बचपन कलात्मक माहौल में बीता। पिता मशहूर शायर कैफी आजमी और मां रंगमंच अदाकारा शौकत आजमी के लालन-पालन में शबाना का बचपन मजेदार बीता।

मां से विरासत में मिली अभिनय-प्रतिभा को सकारात्मक मोड़ देकर शबाना ने हिन्दी फिल्मों में अपने सफर की शुरूआत की। पारंपरिक मुस्लिम फैमिली से होने के बाद भी शबाना ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और हर किरदार में जान फूंकी।

शबाना आजमी की लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। उनकी मां शौकत आजमी की ऑटोबायोग्राफी 'कैफी एंड आई मेमॉयर' में कई बातों का खुलासा हुआ था। शौकत आजमी का निधन 22 नवंबर 2019 को हुआ था। उन्होंने 2005 में यह ऑटोबायोग्राफी लिखी थी। शबाना के जन्मदिन पर आइए डालते हैं कुछ दिलचस्प बातों पर एक नजर...

शौकत की ऑटोबायोग्राफी में लिखा है, "शबाना को लगता था कि मैं बाबा (शबाना के छोटे भाई) को उससे ज्यादा प्यार करती हूं। एक सुबह मैं शबाना (9) और बाबा (6) को नाश्ता करा रही थी। मैंने शबाना की प्लेट से एक टोस्ट उठाया और कहा- बेटी, बाबा की बस जल्दी आ जाएगी, इसलिए मैं तुम्हारा टोस्ट उसे दे रही हूं। तुम्हारे पास अभी समय है। मैंने एलिस (नौकर) को कुछ ब्रेड लेने को भेजा और शबाना ने चुपचाप नाश्ते की टेबल छोड़ दी। जब एलिस लौटा तो मैंने शबाना को आवाज दी कि बेटी आ जाओ, तुम्हारा टोस्ट तैयार है। मैंने बाथरूम से उसके रोने की आवाज सुनी और वहां भागी। उसने मुझे देखा और जल्दी-जल्दी आंसू पोंछकर स्कूल चली गई।"

शौकत ने आगे लिखा, "शबाना स्कूल की लेबोरेटरी में गई और कॉपर सल्फेट खा लिया। जब उसकी बेस्ट फ्रेंड परना ने बताया कि शबाना ने उससे कहा है कि मैं उससे ज्यादा बाबा को प्यार करती हूं तो मैंने निराशा से अपना माथा पकड़ लिया।"

जब ट्रेन के सामने कूद गई थीं शबाना

शबाना ने दूसरा सुसाइड अटेंप्ट भी बचपन में ही किया था। शौकत ने बुक में लिखा है, "मुझे एक अन्य इंसिडेंट याद है, जब मैंने उसके रूड व्यवहार की वजह से उसे घर से निकल जाने के लिए कह दिया था। तब मुझे पता चला ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन पर उसने ट्रेन के आगे आने की कोशिश की। किस्मत से उसके स्कूल का चौकीदार वहीं मौजूद था। उसने 'बेबी...बेबी क्या कर रही हो' कहते हुए उसे खींच लिया। शबाना दूसरी बार भी बच गई, लेकिन मैं परेशान हो गई थी। तब मैंने तय किया कि उसे घर से जाने के लिए कहने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा।"

पेरेंट्स से कभी नहीं मांगे एक्स्ट्रा पैसे

शौकत ने अपनी बुक में लिखा है कि शबाना बचपन से ही उसूल वाली रही हैं। बकौल शौकत, "मैं शबाना को जुहू से सांताक्रूज स्टेशन तक बस बस के लिए 30 पैसे रोज देती थी। अगर उसे कोई स्नैक्स चाहिए होते थे तो वह पांच पैसे बचाने के लिए जुहू चौपाटी पर ही उतर जाती थी। लेकिन कभी उसने पेरेंट्स से एक्स्ट्रा पैसे नहीं मांगे। इसके बारे में भी मुझे शबाना की बेस्ट फ्रेंड परना ने ही बताया था।"

30 रुपए प्रति दिन के हिसाब से बेचती थीं कॉफी

शौकत की मानें तो शबाना हमेशा फैमिली की मदद के लिए पैसा कमाने के बारे में सोचती थीं। उन्होंने बुक में लिखा है, "सीनियर कैम्ब्रिज में फर्स्ट डिविजन पास होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले शबाना ने तीन महीने पेट्रोल स्टेशन पर ब्रू कॉफी बेची। इससे उसे 30 रुपए प्रतिदिन मिला करता था। उसने कभी मुझे इसके बारे में नहीं बताया और मैं भी रिहर्सल में इतनी बिजी रही कि उसकी एब्सेंस को नोटिस नहीं कर पाई। एक दिन उसने पूरा पैसा मुझे लाकर दिया, तब मैंने उससे इसके बारे में पूछा। उसने कहा कि उसके पास तीन महीने का वक्त था, जिसे उसने इस्तेमाल कर लिया।"

कभी शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं शबाना

शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी कि वे कई साल 'बैंडिट क्वीन' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रही हैं। उनका ब्रेकअप भी आपसी सहमति से हुआ था। शबाना ने यह भी कहा था कि जब उनका ब्रेकअप हो गया, तब भी उन्होंने शेखर के साथ एक फिल्म की। इसके डायरेक्टर शेखर थे और उनकी पत्नी मेधा उन्हें असिस्ट कर रही थीं।

शशि कपूर पर था शबाना को क्रश

2004 में एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने यह माना था कि उन्हें शशि कपूर पर क्रश था। बकौल शबाना, "शशि और उनकी पत्नी जेनिफर हमारे फैमिली फ्रेंड थे। पृथ्वीराज कपूर मेरे पेरेंट्स के बगल में रहते थे और हर रविवार जब शशि पापा से मिलने आते तो मैं उनके साइन के लिए एक फोटो खरीद लेती थी। जब मैं 'फकीरा' (1976) के लिए उनके साथ सिलेक्ट हुई तो घबराई हुई थी। वे बहुत बड़े हीरो थे। शशि और जेनिफर ने मुझे खूबसूरत बनाया।"

शादी से पहले कई बार की ब्रेकअप की कोशिश

2004 में एक इंटरव्यू के दौरान शबाना ने कहा था, "जावेद अक्सर अब्बा के पास पोएट्री लेकर आते थे और सलाह लेते थे। जब मैंने उन्हें जाना तो वे कुछ मजाकिया, अच्छे जानकार और कई मायनों में अब्बा के जैसे लगे। यही वजह है थी कि मैं उनके प्रति अट्रैक्ट हुई। जावेद पहले मैरिड थे। इसलिए हमने कई बार ब्रेकअप की कोशिश भी की। बाद में उन्होंने पहली पत्नी से तलाक लिया और 9 दिसंबर 1984 को हमारी शादी हो गई।"

जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। मार्च 1972 को जावेद और हनी की शादी हुई थी और इसके 7 महीने बाद अक्टूबर 1972 में वे बेटी जोया के पेरेंट्स बने। उनके बेटे फरहान अख्तर का जन्म 1974 में हुआ। गौरतलब है कि शबाना और जावेद की कोई संतान नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shabana Azmi birthday special: Know some interesting facts about the actress

https://ift.tt/3kqFoyA
‘Wall of Mexico’ Offers Sumptuous Visuals, Vapid Arguments
https://ift.tt/2EaOFLC
ckpatel1982.blogspot.com
‘Wall of Mexico’ Offers Sumptuous Visuals, Vapid Arguments
ketu1982.blogspot.com
इंडियन साइन लैंग्वेज को देश की 23वीं आधिकारिक भाषा बनवाने की कोशिशों में जुटे हैं रणवीर, डीफ कम्युनिटी ने अदा किया उनका शुक्रिया

अभिनेता रणवीर सिंह लंबे अर्से से इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने और घोषित करवाने की दिशा में कोशिशें कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए उन्‍होंने हाल ही में एक पिटीशन पर साइन भी किए हैं। साथ ही नवजार ईरानी के साथ मिलकर बनाए उनके इंडिपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल 'इन्कइन्क' (IncInk) ने भी साइन लैंग्वेज म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है।

इस मामले में रणवीर के प्रयासों को देखते हुए भारत की डीफ कम्युनिटी के लोगों उन्हें धन्यवाद देने के लिए एक वीडियो बनाया है और तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया है। डीफ कम्युनिटी के लगभग 25 सदस्यों ने साइन लैंग्वेज के जरिए कहा, 'हमें यह सुनकर बेहद खुशी महसूस हुई कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर सिंह ने आईएसएल को भारत की 23वीं ऑफिशियल लैंग्वेज घोषित करने का समर्थन किया है।'

अभिनेता के साथ आने से हम बेहद खुश हैं

आगे उन्होंने कहा, 'हमें दिल से बेहद खुशी हुई है कि उन्होंने इस बात का समर्थन किया है। उनके सपोर्ट से हमारे भीतर एक नया जोश आया है। इंडियन साइन लैंग्वेज सचमुच एक खूबसूरत लैंग्वेज है। रणवीर ने डीफ कम्युनिटी को अपना सपोर्ट दिया और इसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं। हम सब बेहद खुश हैं और आपको धन्यवाद देते हैं।'

रणवीर बोले- हम अपनी कोशिशें जारी रखेंगे

रणवीर ने डीफ कम्युनिटी को उनके संकल्प के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, 'आर्ट के जरिए इन्क्लुसिविटी को बढ़ावा देने के एक प्लेटफॉर्म के रूप में 'इन्कइन्क' (IncInk) को बनाया गया था, और हम इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) को भारत की 23वीं ऑफिशियल लैंग्वेज बनाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।'

आगे रणवीर ने बताया, 'इस प्रोग्रेसिव स्टेप से पूरे देश में एक लहर पैदा होगी, और भारत में डीफ कम्युनिटी के 10 मिलियन से अधिक लोगों को शिक्षा से लेकर रोजगार और मनोरंजन तक के सभी क्षेत्रों में समान अवसर मिलेगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranveer is busy trying to make Indian Sign Language the 23rd official language of the country, thanks to the def community

https://ift.tt/32F5d7Q
लक्‍मे फैशन वीक की तारीखों की घोषणा हुई, पहले से रिकॉर्ड रैंप वॉक की लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी

इस साल होने वाले लक्‍मे फैशन वीक की तारीखों की घोषणा गुरुवार को हो गई। ये इस बार 21 से 25 अक्‍टूबर के बीच आयोजित होगा। कोविड की वजह से इसका स्वरूप पूरी तरह डिजिटल होगा और सेलिब्रिटीज के रैंप वॉक का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

आयोजकों ने कहा कि सोशल डिस्‍टेंसिंग के मद्देनजर इस बार सेलिब्रेटी के घर जाकर या उन्हें स्‍टूडियो में बुलाकर पहले से उनका रैंप वॉक का वीडियो तैयार कर लिया जाएगा। उसके बाद उन वीडियोज को लाइव स्‍ट्रीम किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता अश्‍वथ स्‍वामीनाथन ने कहा, 'लक्मे फैशन वीक का उद्देश्य हमेशा भारतीय फैशन उद्योग को बढ़ावा देना रहा है। इस पहले डिजिटल संस्करण के साथ हम फैशन के कारोबार को दोबारा शुरू करने, दर्शकों के लिए नए अनुभव रचने और फैशन के भविष्य को वापस सुर्खियों में लाएंगे। साथ ही सबको संगठित करेंगे।'

एक अन्य अधिकारी जसप्रीत चंडोक ने बताया, 'लक्मे फैशन वीक एक ऐसा मंच है, जो प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित और उन्नत करता है। कोविड-19 के युग में फैशन उद्योग को बनाए रखने के लिए एक नई और जाग्रत दिशा की आवश्यकता है।'

'हमें उम्मीद है कि ऐसे आयोजन से इस उद्योग को पनपने और फलने-फूलने की जगह मिलेगी। इस डिजिटल आयोजन के साथ हम डिजाइन समुदाय का समर्थन और पोषण करते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों और खरीदारों के बीच की दूरी को पाटते हुए पुल का काम करेंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Lakme Fashion Week dates announced, live streaming of record ramp walk will be done

https://ift.tt/3iHyHI1
कंगना ने खुद को क्षत्राणी बताया तो अनुराग बोले- तू ही इकलौती मणिकर्णिका है चली जा, चीन पर चढ़ाई कर दे; कंगना बोलीं- इतने मंदबुद्धि कब से हो गए?

कंगना रनोट एक तरफ और पूरा बॉलीवुड एक तरफ, इन दिनों कंगना का पंगा हर किसी से हो रहा है। इसी बहती गंगा में अनुराग कश्यप भी हाथ धोने उतर गए। कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर अनुराग ने उन पर तंज कसते हुए चीन पर चढ़ाई करने कहा। इस पर कंगना ने भी पलटवार करते हुए उन्हें मंदबुद्धि कह दिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब दोनों के बीच ट्वीट वॉर हो रहा है। मौजूदा मुद्दे से पहले दोनों जुलाई 2020 में भी भिड़ चुके हैं।

ये है कंगना v/s अनुराग की बानगी

फिर लम्बी चलने वाली है जुबानी जंग

कंगना ने अपने ट्वीट में अनुराग से यह सवाल भी पूछा है कि वे दोनों जब अच्छे दोस्त थे, तब तो अनुराग काफी इंटेलिजेंट थे, फिर उनकी वह चतुराई कहां गई, जो उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। इन दोनों के इस ट्वीट वॉर का अंत जल्दी नहीं होने वाला है। ये दोनों इस बार भी ट्विटर पर एक-दूसरे की छिछालेदर करने वाले हैं।

##

ढाई महीने पहले भी हुआ था आमना-सामना

इसके पहले इन दोनों का सामना ढाई महीने पहले जुलाई में हुआ था। जब अनुराग ने कंगना का एक इंटरव्यू क्लिप शेयर करते हुए लिखा था- कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana ranaut VS Bollywood; this time anurag kashyap hits on Kangana with hilarious tweets and said to go her LAC

https://ift.tt/3mzC0n4
ईविल आई का ट्रेलर आया, पर इस भूतिया फिल्म में कोई भूत नहीं; कहानी भारतीय अंधविश्वास पर आधारित

प्रियंका चोपड़ा ने हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर जेसन ब्लूम के साथ टीम बनाई है। प्रियंका ने ब्लूम के साथ फिल्म इविल आई को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। खास बात ये है कि इस हॉरर फिल्म में किसी तरह का कोई भूत नहीं है, बल्कि यह भारतीय अंधविश्वासों पर आधारित फिल्म है।
फिल्म उसी तरह से हॉरर जोनर में है, जैसे डोंट ब्रीद और क्रॉल जैसी हॉलीवुड मूवीज थीं। डोंट ब्रीद में तीन लोगों के एक नेत्रहीन शख्स के घर में फंस जाने की कहानी थी और क्रॉल की कहानी मगरमच्छों पर बेस्ड थी।

मां-बेटी की तकरार और अतीत की कहानी

फिल्म का ट्रेलर आपको डराता है। इसमें कोई भूत नहीं पर काले रहस्यों पर बुनी गई इसकी कहानी किसी भूत से कम नहीं है। इसकी कहानी पल्लवी (सुनीता मणि) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां उषा (सरिता चौधरी) को अपने नए ब्वॉयफ्रेंड संदीप (ओमकार मिस्काती) से मिलवाती है। उषा संदीप को अपनाना नहीं चाहती है और यही बात मां और बेटी के बीच विवाद की वजह बन जाती है। उषा को लगता है कि अतीत में उसका पीछा करने वाला एक शख्स संदीप बनकर उसकी जिंदगी में वापस लौटा है।

वेलकम टू ब्लमहाउस प्रोजेक्ट के तहत रिलीज होगी

ईविल आई वेलकम टू ब्लमहाउस प्रोजेक्ट के तहत रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के तहत 4 फिल्में रिलीज की जाएंगी। चारों फिल्मों के ट्रेलर गुरुवार को जारी किए गए हैं। ईविल आई के अलावा नॉक्टर्न, ब्लैक बॉक्स और द लाई का निर्माण प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। ईविल आई की प्रोड्यूसर प्रियंका हैं और उनकी फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ संगीत सेरेमनी पर आधारित एक डांस रियलिटी शो को भी प्रोड्यूस करेंगी।

प्रियंका-अमेजन की डील के पीछे की वजह

3 महीने पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ मल्टीमिलियन डील साइन करने वाली अमेज़न को उम्मीद है कि प्रियंका भारत में अमेजन को बढ़ने में मदद करेंगी। मई 2020 में पब्लिश हुई खबरों के अनुसार रिसर्च फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया ने अनुमान लगाया था कि अमेजन 2020 में देश में 17 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच जाएगा, जो 18 मिलियन के साथ मार्केट लीडर डिज्नी प्लस हॉटस्टार से पीछे है।

अमेजन स्टूडियो के हैड जेनिफर सालके कहते हैं- प्रियंका एक पावरहाउस प्रोड्यूसर हैं, हम आने वाले समय में उनके साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। हम जो कंटेंट बना रहे हैं वह दुनिया भर में प्रसिद्ध होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

first project produced by Priyanka Chopra for Amazon The trailer of Evil Eye arrives, but no ghost in the film Story based on Indian superstition

https://ift.tt/2ZMNSbp
बांद्रा वेस्ट विधानसभा और मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर 2009 से लगातार खड़ा हो रहा भाजपा का उम्मीदवार

अभिनेत्री कंगना रनोट ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि बांद्रा में रहने के दौरान भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की वजह से उन्हें मजबूरी में शिवसेना के उम्मीदवार को वोट देना पड़ा था। दैनिक भास्कर ने कंगना के इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि उनका यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है।

कंगना रनोट का फ्लैट मुंबई के खार वेस्ट में 16वीं रोड पर स्थित डीबी आर्किड ब्रीज नाम की इमारत में हैं। इस इमारत का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था और फ्लैट के ओनर्स को 2012 में बिल्डर की ओर से पजेशन दिया गया। कंगना की वोटर आईडी पर इसी अपार्टमेंट का एड्रेस दर्ज है। यह साबित करता है कि कंगना यहां 2012 के बाद ही रहने आईं हैं। खार वेस्ट का यह इलाका बांद्रा पश्चिम विधानसभा में और मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस हिसाब से कंगना का पोलिंग स्टेशन वीपीएम हाईस्कूल है।

इंटरव्यू में कंगना ने कहा-मैंने मजबूरी में शिवसेना को वोट दिया
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है,"जब मैं बांद्रा में वोट डालने गई थी और मैं वोटिंग मशीन के सामने खड़ी थी। मैं बीजेपी सपोर्टर हूं और मैं वोटिंग मशीन में खोज रही थी बीजेपी का बटन कहां है। तब मुझे कहा गया कि मुझे शिवसेना का बटन दबाना होगा। मैं राजनीति नहीं समझती हूं, मुझे ऐसा लगा कि जब मैं बीजेपी को पसंद करती हूं तो शिवसेना का बटन क्यों दबाऊं। मुझे नहीं पता था कि यह ग्रुप कैसे बना, लेकिन मुझे शिवसेना के बटन को दबाने का दबाव बनाया गया। वहां भाजपा का कोई नहीं था। गठबंधन के रूप में सिर्फ शिवसेना का ऑप्शन था। मैंने उनके लिए वोट किया और देखिए उनकी और से कैसा ट्रीटमेंट मुझे मिला है।"

हालांकि, इस इंटरव्यू में इन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस चुनाव की बात कर रही है, लेकिन 2012 के बाद डीबी आर्किड ब्रीज इमारत में रहने आईं कंगना इसके बाद हुए चुनावों में ही वोट डालने के लिए पात्र हुई हैं।

विधानसभा चुनाव (बांद्रा वेस्ट सीट)

साल

भाजपा उम्मीदवार

शिवसेना उम्मीदवार

2009

आशीष शेलार

कोई नहीं

2014

आशीष शेलार

विलास चावरी

2019

आशीष शेलार

कोई नहीं

मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट

साल

भाजपा उम्मीदवार

शिवसेना उम्मीदवार

2009

महेश राम जेठमलानी

कोई नहीं

2014

पूनम महाजन

कोई नहीं

2019

पूनम महाजन

कोई नहीं

शिवसेना ने कंगना से बनाई दूरी

महाराष्ट्र चुनाव आयोग से वेरिफाई किए यह आंकड़े यह साबित करते हैं कि कंगना के बांद्रा में रहने से पहले और उसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा का उम्मीदवार यहां चुनाव नहीं लड़ा है। इस हिसाब से इस इंटरव्यू में उनके द्वारा कही बातें तथ्यात्मक रूप से गलत साबित होती हैं। इस मुद्दे पर हमने शिवसेना के कई आधिकारिक प्रवक्ताओं से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2019 लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस पर कंगना ने साधा था निशाना
अप्रैल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान अभिनेत्री कंगना रनोट ने बांद्रा के एक स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन में जाकर वोट डाला था। वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था,'चुनाव का दिन बहुत जरूरी होता है। पांच साल में एक बार आता है तो मेरी रिक्वेस्ट है कि इसका यूज जरूर करें। मैं समझती हूं देश इस समय सही आजादी का मजा ले रहा है। क्योंकि इससे पहले हम सब मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के गुलाम थे। इसके पहले की पार्टियों ने लंदन में छुट्टियां मनाईं और मजे किए है।'

कंगना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार के वक्त हालात बहुत बुरे थे। रेप, गरीबी, प्रदूषण की जो हालत आज है, उससे कई गुना ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के शासन में थी। ये स्वराज और स्वधर्म का समय है। हमें भारी मात्रा में वोट करना चाहिए। कांग्रेस पर कंगना के इस हमले का कोई फर्क पड़ता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर अप्रैल 2019 की है जब अभिनेत्री कंगना रनोट बांद्रा के एक स्कूल में वोट डालकर बाहर निकली थीं।

https://ift.tt/3iDPtYA
सुशांत के पावना फार्महाउस से मिले नए नोट्स, जिनमें लिखी है स्मोकिंग छोड़ने, कैलाश जाने, गिटार और तीरंदाजी सीखने की बात, कबीर-मोमिन के शब्द भी शामिल

सुशांत सिंह राजपूत के पावना फार्महाउस से मिले कुछ नोट्स ने एक बार फिर केस की जांच की दिशा मोड़ दी है। ये नोट्स अप्रैल 2018 में लिखे गए हैं। इनमें से एक में सुशांत ने अपने डेली रूटीन के बारे में लिखा है। 27 अप्रैल के एक नोट में सुशांत ने लिखा था कि रात में ढाई बजे सोकर उठते थे, सुपरमैन चाय पीते थे और कोल्ड शॉवर लेते थे।

स्मोकिंग छोड़ने वाले थे सुशांत

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार इन नोट्स में जो भी लिखा था उससे यह पता चलता है कि वे किसी ज्योतिष के नजदीक जा रहे थे। एक और पॉइंट से यह साफ हो रहा है कि वे स्मोकिंग से दूर होना चाह रहे थे। इस लिस्ट में उन्होंने 28 अप्रैल को केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ने की बात लिखी है। यानी कुल मिलाकर सुशांत 2018 में स्मोकिंग छोड़ने की तैयारी में थे। इस लिस्ट में सुशांत ने डेली रूटीन के 16 पॉइंट लिखे हैं।

कृति का जिक्र किया, रिया का कहीं नहीं

इसी नोट में सुशांत ने कृति के साथ वक्त बिताने की बात भी लिखी है। राब्ता की इस जोड़ी के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी काफी चर्चित रहीं थीं। इसके आगे वे लिखते हैं वे अपनी बहन प्रियंका और जीजा महेश के साथ एक टूर पर जाना चाहते हैं। इस नोट में कहीं भी रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि रिया और सुशांत की मुलाकात 2019 में हुई थी।

उलझी हुई लिखावट के सुलझे हुए शब्द

कोई सही जवाब नहीं है। कुछ बेहतर सवाल हैं। परेशानी को हल कैसे करना है। खुशी ही क्यों है... इस नोट में कई सारी चीजों का बंच है। जो गुथी हुई हैं। कुछ शब्द जैसे - अनुभव, विश्लेषण, आनंद, साहस, प्रतिभा और पवित्रता भी लिखे हुए है। इसके बाद का एक पन्ना हिंदी में लिखा है- जो छोटी छोटी हरकतों से बहुत बताने की तमीज और साहस रखते हैं वही कल का निर्माण करेंगे।

तीसरी आंख और पीनियल ग्लैंड का जिक्र

इन पन्नों में सबसे अहम बात है कैलाश यात्रा। एक पेज में उस यात्रा के पड़ावों बारे में लिखा है-योगा, तपस्या, सोमरस और फिर कैलाश। इसके ही नीचे उन्होंने तीसरी आंख और पीनियल ग्लैंड के बारे में भी लिखा है। इसके अलावा किसी-किसी पन्ने में टेनिस, तीरंदाजी के लिए टाइम फिक्स किया था। इन सब कामों को वे 4 घंटे में निपटाने का शेड्यूल बनाकर रखे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's exclusive 9 pages notes from Pavana farmhouse revealed

https://ift.tt/3iGlVJA