ckpatel1982.blogspot.com
‘Antebellum’ Delivers Lectures, Empowerment and Zero Thrills
ketu1982.blogspot.com
फैन्स कर रहे हैं लंदन के तुसाद म्यूजियम में स्टेच्यू लगाने की मांग, बंगाल मे सुकांतो ने बना दिया सुशांत का वैक्स स्टेच्यू

महीने भर पहले सुशांत के फैन्स ने पिटीशन साइन करके मांग की थी कि लंदन वाले तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टेच्यू लगाया जाना चाहिए। लंदन का तो पता नहीं, लेकिन भारत में ही उनके एक फैन सुकांतो रॉय ने उनके बाकी फैन्स की यह तमन्ना पूरी कर दी है। सुकांतो आसनसोल के रहने वाले हैं। उन्होंने ही यह वैक्स आर्ट बनाया है।

परिवार चाहेगा तो दूसरा बना दूंगा- सुकांतो

सुकांतो रॉय ने बताया कि वे सुशांत को बेहद पसंद करते थे। ये बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी याद में ही मैंने यह स्टेच्यू अपने म्यूजियम में बनाया है। सुकांतो ने कहा कि अगर सुशांत का परिवार चाहेगा तो मैं उनके लिए एक और स्टेच्यू बनाने तैयार हूं। सुशांत के स्टेच्यू ने डेनिम जैकेट, टी-शर्ट और जीन्स पहना है। ये लुक 2019 में आई उनकी फिल्म छिछोरे के प्रोमोशन का है।

स्टेच्यू के लिए दो लाख से ज्यादा साइन

सुशांत के फैंस लगातार लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टेच्यू लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए एक ऑनलाइन पिटीशन अगस्त से चल रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी लोगों से इस पर साइन करने की मांग की थी। उस वक्त टारगेट 2 लाख सिग्नेचर का था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है।

अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन कर दिए हैं। खुशी की बात ये है कि पिटीशन तुसाद म्यूजियम तक पहुंच गई है। उन्होंने जवाब दिया है कि सुशांत का नाम फिगर रिक्वेस्ट लिस्ट में आ गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sukanto Roy made Sushant Singh Rajput wax statue in Asansol

https://ift.tt/3hHZLpf
‘Antebellum’ Delivers Lectures, Empowerment and Zero Thrills
https://ift.tt/3hMzdmG
तापसी पन्नू से लेकर अनुराग कश्यप तक, कंगना रनोट की बातें सुनकर चुप नहीं रहते ये बॉलीवुड सेलेब्स, जमकर देते हैं जवाब

कंगना रनोट एक के बाद एक कई सेलेब्स पर लगातार हमला बोल रही हैं। उनकी बातों पर आमतौर पर सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हैं लेकिन कई ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने कंगना की बातों को नजरअंदाज नहीं किया और उनपर जमकर पलटवार करने से भी नहीं चूके। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

तापसी पन्नू

कंगना ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में तापसी और स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। उन्होंने कहा था- मुझे यहां (बॉलीवुड में) रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है। लेकिन हम करन जौहर से प्यार करते हैं।

अगर आप करन जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।

कंगना के आरोपों पर चुप नहीं रहीं तापसी

तापसी ने कहा था- यह देखकर दुख होता है कि कोई उस इंडस्ट्री में बाहरी लोगों का मजाक उड़ा रहा है, जिसने हमें बहुत कुछ दिया है। यह सब इसलिए, क्योंकि मैंने उनके सुर में सुर मिलाने से इनकार कर दिया। क्योंकि मैंने आउटसाइडर्स के लिए झंडा उठाने वाली बनने से इनकार कर दिया। क्योंकि हम सभी उतने कड़वे नहीं हैं। क्योंकि मैंने किसी की मौत का फायदा निजी बदले के लिए उठाने से इनकार कर दिया और मैंने उस इंडस्ट्री का मजाक बनाने से इनकार कर दिया, जिसने हमें रोटी और पहचान दी।

स्वरा ने भी दिया था जवाब

कंगना की बातों पर स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "जरूरतमंद आउटसाइडर, बी-ग्रेड एक्ट्रेस (लेकिन)- आलिया भट्ट और अनन्या से दिखने में अच्छी और बेहतर एक्ट्रेस! वाह वाह मुझे लगता है कि यह प्रशंसा थी। थैंक्स कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान कलाकार हैं! चमकते रहें।"

उर्मिला मातोंडकर

हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग मुद्दा उछलने पर जब जया बच्चन ने प्रतिक्रिया दी थी तो कंगना उनपर भी निशाना साधने से बाज नहीं आईं। जया के समर्थन में बोलने वाली उर्मिला मातोंडकर को भी उन्होंने भला बुरा कह दिया था। उर्मिला ने कहा था-कंगना अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स की सफाई का काम क्यों नहीं करतीं। यह बात कंगना को इतनी नागवार गुजरी कि कंगना ने कहा था, 'उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए।'

उर्मिला ने कहा 'मुझे कंगना पर किसी भी तरह के निजी कमेंट करने में कोई रुचि नहीं है। आप मेरे सभी इंटरव्यूज देख सकते हैं, मैंने ना तो अभी और ना ही पहले कभी उन पर किसी तरह का कोई पर्सनल कमेंट किया है। बल्कि मैंने तो काम को लेकर हमेशा उनकी तारीफ ही की है।'

अनुराग कश्यप

अनुराग भी कंगना से सोशल मीडिया पर भिड़ते रहते हैं। कंगना ने एक ट्वीट में लिखा था, “मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी। मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगी! जय हिंद।''

इसपर अनुराग ने उन्हें लिखा, “बस एक तू ही है बहन - इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार-पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का, जा शेरनी। जय हिंद।''

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Taapsee Pannu to Anurag Kashyap, these Bollywood celebs fiercely answer to Kangana Ranaut

https://ift.tt/305UGBh
अरशद वारसी ने शेयर किया बुआई कर रहे किसानों का वीडियो, सिंगर मीका सिंह बोले- भाई मीडिया को ये पसंद नहीं उन्हें रिया और कंगना दिखाना है

एक्टर अरशद वारसी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तीन किसान बड़ी मेहनत के साथ दिमाग लगाते हुए बुआई करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देख सिंगर मीका सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई इस तरह की बोरिंग खबरें किसी को पसंद नहीं हैं। उन्हें रिया और कंगना देखना है।

अरशद ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दो किसान खेत में पेट के बल लेटे हुए अपने तीसरे साथी के पैर पकड़कर उसे पीछे की ओर खींच रहे हैं और वो इस दौरान अपने हाथों से जमीन में पौधे रोप रहा है। इस वीडियो के साथ अरशद ने लिखा, 'आवश्यकता ही सभी अविष्कारों की जननी है'।

मीका बोले- लोगों को रिया और कंगना की खबरें पसंद

अरशद के इस वीडियो को शेयर करते हुए मीका ने लिखा, 'भाई मीडिया और लोगों को इस उबाऊ खबर में कोई दिलचस्पी नहीं है... वे रिया और कंगना जैसी मनोरंजक खबरें पसंद करते हैं। अर्नब गोस्वामी तो और ज्यादा सलमान खान को देखने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन हमारे किसानों की उन्हें कोई परवाह नहीं है।'

##

तीन दिन पहले भी न्यूज चैनल्स को मारा था ताना

इससे पहले 15 सितंबर को भी मीका ने बारिश के बीच झोपड़े में भीगने से बचने की कोशिश कर रहे कुछ बच्चों का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए पूछा था, 'तो कौन इन बच्चों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है? मैं आजतक, रिपब्लिक, जी न्यूज, इंडिया टीवी, इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज से निवेदन करता हूं कि उन्हें खोजें और चलो साथ मिलकर उनकी मदद करते हैं... रिया और कंगना पर थोड़ा कम ध्यान दीजिए, देश में और भी मुद्दे हैं।ठीक करने के लिए।'

##

लोगों ने कहा ये कोई अविष्कार नहीं है

अरशद की ये पोस्ट ज्यादातर लोगों को पसंद आई और इसे लेकर उन्होंने उनकी सराहना की। हालांकि कुछ लोगों को ये समझ नहीं आई और उन्होंने अभिनेता से कहा कि इसमें किसी भी तरह का अविष्कार नहीं है।

 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अरशद वारसी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आवश्यकता ही सभी अविष्कारों की जननी है'।

https://ift.tt/35MVX3v
अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद सुशांत का हुआ था कृति सैनन से 'राब्ता', लेकिन रिलेशनशिप पर दोनों ने कहा था-'हम दोस्त हैं'

14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले सुशांत सिंह राजपूत के 2018 में लिखे कुछ नोट्स सामने आए हैं। इन नोट्स में यूं तो सुशांत ने कई बातों का जिक्र किया है लेकिन एक बात ने सबका ध्यान खींचा है। सुशांत ने इस नोट में कृति सैनन के साथ ज्यादा वक्त बिताने की बात कही थी।

कृति और सुशांत की पर्सनल बॉन्डिंग किसी से छुपी नहीं थी। यही वजह है कि सुशांत की मौत के बाद कृति ने खुलकर ना सही लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें अपनी पोस्ट के जरिए याद जरूर किया है।

'राब्ता' से हुआ दोनों का राब्ता

2017 में आई राब्ता में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म के लिए पहले आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था लेकिन उनके इनकार के बाद यह फिल्म कृति सैनन की झोली में जा गिरी। 2016 में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सुशांत और कृति की नजदीकियों की खबरें आम हो चली थीं।

यह वही समय था जब सुशांत का अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से रिश्ता टूटने की कगार पर था। आखिरकार 2016 में सुशांत और अंकिता का छह साल पुराना लिव इन रिलेशनशिप टूट गया और सुशांत कृति के साथ वक्त बिताने लगे।

राब्ता बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन कृति-सुशांत की पर्सनल बॉन्डिंग मजबूत होती चली गई। खबरों के मुताबिक, कृति सुशांत से मिलने उनके अपार्टमेंट पर भी जाया करती थीं। 2017 में कृति के बर्थडे पर सुशांत ने अपने घर में एक पार्टी भी दी थी।

दोनों फ़्रेंड्स और फैमिली के साथ हैंगआउट करते हुए भी साथ नजर आते थे। दोनों दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने स्विटजरलैंड भी गए थे।

स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान सुशांत-कृति।

सुशांत कृति के पेरेंट्स से मिलने उनके घर भी गए थे जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया था। हालांकि, यह दोनों हमेशा इस बात से इनकार ही करते रहे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अच्छे दोस्तों से ज्यादा कोई और रिश्ता नहीं है।

दोनों ने कहा-'हम दोस्त हैं'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने एक बार कहा था, 'मेरे और कृति को लेकर उड़ रही खबरें बेहद इंट्रेस्टिंग जरूर हैं लेकिन निराधार हैं। हम दोनों दिल्ली से हैं, बहुत बड़े फूडी भी हैं। वो इंजीनियर थीं और मैं भी फिल्मों में आने से पहले इंजीनियरिंग से जुड़ा था इसलिए हमारी खूब बनती है। कृति ने भी सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपने रिश्ते को खारिज करते हुए लिखा था, बहुत हुआ, हम बतौर को-स्टार एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं, इन निराधार खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। धन्यवाद।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput shared personal bonding with Kriti Sanon'

https://ift.tt/3iHq3cB
बोलीं- मुझे उन्हें 'रुदाली' कहने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं

उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि उन्हें कंगना रनोट को रुदाली कहने का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है। लेकिन अगर कंगना को यह बुरा लगा तो वे माफी मांगने को तैयार हैं। उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था। लेकिन अगर कंगना को किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो तो मैं माफी मांग सकती हूं। माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी।"

मुझे अपने शब्दों पर खेद नहीं : उर्मिला

उर्मिला ने आगे कहा, "मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है। जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं।"

कंगना ने जताया था 'रुदाली' शब्द पर ऐतराज

गुरुवार को कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था। लेकिन जब बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस कमेंट का विरोध किया तो उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, "तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिज्म महिला जाति पर लानत है। क्या आप जानते हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं होती। हमारे पास इमोशनल बॉडी भी होती है, मेंटल बॉडी भी होती है और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है। सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता।"

कंगना-उर्मिला विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना रनोट का नया विवाद:एक्ट्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं

उर्मिला मातोंडकर बोलीं- मैंने भी करियर में नेपोटिज्म को झेला; उस साल मेरे साथ 16-17 लड़कियों ने एंट्री ली थी, जिनमें से कई इंडस्ट्री के बड़े नामों से जुड़ी थीं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में कंगना रनोट के लिए रुदाली शब्द का इस्तेमाल किया था।

https://ift.tt/33E7C26
सोनू सूद ने प्रवासियों की मौत से जुड़ा कार्टून शेयर किया, यूजर्स ने एंटी मोदी कहा तो डिलीट कर दी पोस्ट

सोनू सूद ने एक कार्टून शेयर किया। प्रवासियों की मौत पर बनाया हुआ। जिसे कई यूजर्स ने एंटी मोदी करार दिया। यानी लॉकडाउन में प्रवासियों के मसीहा बन चुके सोनू सूद पहली बार ट्रोलर्स का निशाना बने। इस ट्वीट में एक आदमी सोनू सूद से लॉकडाउन में हुई प्रवासियों की मौत के बारे में पूछ रहा है, वहीं सोनू के हाथ में एक कार्ड है, जिसमें लिखा है- सॉरी सर, मैं उन्हें बचाने में व्यस्त था।

सोनू सूद का यह ट्वीट अब उनके अकाउंट पर मौजूद नहीं है।

डिलीट किया ट्वीट लेकिन वायरल होने के बाद

इस ट्वीट को शेयर करते हुए सोनू ने कार्टूनिस्ट की तारीफ में लिखा था - आप बहुत कमाल के हैं भाई। हालांकि ट्रोल होने के बाद सोनू ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो गया था। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं है जिसके दो चेहरे न हों।

ट्रोलर्स ने इस तरह निशाने पर लिया

 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood shared cartoon on data of migrant deaths which left Twitterati furious but deletes it later

https://ift.tt/3kxQtOb
बाथरूम में मृत मिलीं जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता, बेटे ने एक दिन पहले मां को आखिरी बार देखा था

जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का निधन हो गया है। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12:25 बजे वे साउथ कोलकाता के बोर्ड स्ट्रीट स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिलीं। पुलिस की शुरुआती जांच में मौत की वजह अचानक आया कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। हालांकि, उनके फैमिली मेंबर्स का कहना है कि उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं थी।

बेटे ने बुधवार को आखिरी बार मां को देखा था

शरबरी दत्ता के बेटे अमलिन भी फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "बुधवार को मैंने मां को आखिरी बार देखा था। गुरुवार को वे मुझे दिनभर दिखाई नहीं दीं। मैंने सोचा कि व्यस्त होंगी और किसी काम के सिलसिले में बाहर गई होंगी। यह कुछ असामान्य नहीं था। हम दोनों इतने व्यस्त रहते थे कि हर दिन हमारी मुलाकात नहीं होती थी।"

बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी थीं शरबरी

शरबरी बंगाली कवि अजीत दत्ता की बेटी थीं। उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था और मास्टर डिग्री कोलकाता यूनिवर्सिटी से ली थी। अपने छात्र जीवन में वे डांस ड्रामा में हिस्सा लेती रहती थीं। बाद में फैशन इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन गईं।

सचिन, इमरान की ड्रेस डिजाइन की

शरबरी खासकर मेल सेलिब्रिटीज की ड्रेस बनाती थी। उन्होंने किक्रेटर सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई फेमस लोगों की ड्रेस डिजाइन की थी। मेनस्ट्रीम फैशन वर्ल्ड में उन्होंने रंगीन बंगाली धोती और कढ़ाई किए हुए पंजाबी कुर्ते इंट्रोड्यूस किए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शरबरी दत्ता ने सचिन तेंदुलकर और इमरान खान जैसे सेलेब्स की ड्रेस डिजाइन की थीं।

https://ift.tt/2FFJlRd
थाली में छेद वाले बयान को लेकर जया बच्चन पर भड़कीं जया प्रदा, पूछा- अमर सिंह के मामले में किसने किसकी थाली में छेद किया था?

बॉलीवुड के बचाव में जया बच्चन के राज्यसभा में दिए थाली में छेद वाले बयान को लेकर एक्ट्रेस जया प्रदा भी भड़क गई हैं। इस मामले में उन्होंने अभिनेता और सांसद रवि किशन का बचाव करते हुए उनकी भावना को समझने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जया बच्चन को अमर सिंह के अहसानों को याद दिलाते हुए उनसे पूछा है कि वहां पर किसने थाली में छेद किया था।

'आजतक' को दिए इंटरव्यू में जयाप्रदा ने कहा कि 'इंडस्ट्री का अपमान करने की हैसियत किसी में नहीं है। जहां तक रवि किशन जी के संसद में दिए बयान की बात है मैं उनका समर्थन करना चाहूंगी। उन्होंने गलत नहीं कहा है। उन्होंने सिर्फ यही कहा है कि इंडस्ट्री के चंद लोग ड्रग्स मामले में शामिल हैं और उन्हें रोकना जरूरी है और देश के युवाओं को ड्रग्स की लत से बचाना जरूरी है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है। उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को दोषी नहीं ठहराया है।'

शायद जया जी ने इसे अपने ऊपर ले लिया

जया बच्चन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'सुशांत केस के सामने आने के बाद नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भी इसमें एक्टिव हो गया है। लेकिन जया जी ने पता नहीं ऐसा क्यों सोचा, उन्हें ऐसा क्यों लगा कि वो गुस्सा हो गईं और उन्हें कहना पड़ा कि मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी और ये इंडस्ट्री का अपमान है। शायद इसे उन्होंने अपने ऊपर ले लिया। लेकिन आपको ये समझना होगा कि ये किसी व्यक्ति विशेष पर आरोप नहीं हैं।'

याद दिलाया अमर सिंह का अहसान

अमर सिंह के अहसानों को याद दिलाते हुए जया प्रदा ने कहा, 'जया जी हमारे नेता आदरणीय अमर सिंह जी आपके साथ होते थे, आपके परिवार के साथ रहते थे। आपने उनके साथ क्या किया। आपके दुख के समय पर अमर सिंह जी ने आपका साथ दिया था। लेकिन आपको ये बात याद नहीं है। और जब अमर सिंह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे थे, तो उस समय पर आपके परिवार को उन्हें याद करने का समय नहीं मिला।'

अमर सिंह मामले में किसने थाली में छेद किया

आगे उन्होंने कहा, 'जब वो चले गए तो उनके बारे में सोचने के लिए समय नहीं मिला। अमर सिंह जी के मरने के बाद उनके लिए सिर्फ दो लाइन की कविता लिखते हैं। यही तरीका होता है क्या। ये मतलब की राजनीति है। कौन किसकी थाली में छेद कर रहा है, एकबार आप सोच लीजिए। मैं आपसे ही ये सवाल पूछ रही हूं।'

'आज दुनिया देख रही है, कि कौन किस चीज के लिए आपको राजनीति में लेकर आए थे। आज सिर्फ पद के लिए जया जी आपने अमर सिंह जी को छोड़ दिया। क्योंकि राज्यसभा में आपको रहना है इसलिए आपने उस पार्टी को चुना है।'

आपको ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए

आगे रवि किशन का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'इतनी बड़ी इंडस्ट्री को हम इंसल्ट नहीं कर रहे हैं। कुछ भी जरूरत नहीं है मुझे रवि किशन जी का समर्थन करने की। लेकिन उनका जो भाव है, उनका जो बयान है, उनकी जो भावना है, वो यूथ को बचाने के लिए है। अब भी मैं कहती हूं, आप और अमित जी ड्रग्स के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करिए और युवाओं को इससे बचाइये।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jaya Prada, who was angry at Jaya Bachchan over the statement with a hole in the plate, asked- Who had punched the plate in Amar Singh's case?

https://ift.tt/2ZQgcJQ
29 साल के करियर में पहली बार ट्रांसजेंडर का रोल निभाते दिखेंगे अक्षय कुमार, ये एक्टर्स भी कर चुके ऐसा चैलेंजिंग रोल

बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों के किरदार को सार्थक बनाने के लिए अपनी जी-जान लगा देते हैं। किरदार में जान डालने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जो किरदार के लिए अपना कम्फर्ट जोन छोड़कर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इनमें अक्षय कुमार का नाम शामिल है जो कि अपनी अगली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे।

इंडस्ट्री में 29 साल गुजार चुके अक्षय ने इससे कभी इस तरह का रोल नहीं किया है और करियर के बेहद सफल पड़ाव पर खड़े अक्षय ने एक किन्नर का रोल स्वीकार करके काफी बड़ा रिस्क भी लिया है। फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट-स्टार पर रिलीज होगी। वैसे, अक्षय पहले ऐसे स्टार नहीं जो फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल करने जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बड़े स्टार्स ऐसा रिस्क ले चुके हैं।

आशुतोष राणा

1999 में आई संघर्ष में आशुतोष ने लज्जा शंकर पांडे नाम के ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था। इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा आशुतोष ने शबनम मौसी की जिंदगी पर बनी शबनम में भी किन्नर का किरदार निभाया था जो कि 2005 में रिलीज हुई थी। शबनम मौसी देश की पहली किन्नर हैं जिन्होंने चुनाव लड़ा और उसे जीती भी थीं।

सदाशिव अमरापुरकर

1991 में आई 'सड़क' में सदाशिव ने महारानी नाम के किन्नर का रोल निभाया था जिसकी जमकर तारीफ हुई थी। उन्हें बेस्ट विलेन की कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।

महेश मांजरेकर

कंगना रनोट और पारस अरोड़ा स्टारर रज्जो में महेश मांजरेकर ने बेगम नाम की किन्नर का रोल अदा किया था जो कि कोठा चलाती है। यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।

परेश रावल

1997 में आई तमन्ना में परेश रावल ने भी किन्नर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में पूजा भट्ट, शरद कपूर और मनोज बाजपेयी भी मुख्य किरदारों में थे।

रवि किशन

2013 में आई सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर बुलेट राजा में रवि किशन भी रज्जो नाम के किन्नर के रोल में नजर आए थे। रवि किशन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने इससे पहले कभी इस तरह का रोल नहीं किया है लेकिन तिग्मांशु धूलिया(डायरेक्टर) को इसका क्रेडिट दूंगा। उनके क्लियर विजन के कारण मैं इस रोल को करने में सफल रहा और यह चैलेंज ले पाया।'

प्रशांत नारायण

फिल्म मर्डर 2 में प्रशांत नारायण भी ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आए थे जो कि लड़कियों को टॉर्चर करता है। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी जिसमें इमरान हाशमी और जैकलिन फर्नांडीज ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

राजकुमार राव

क्वीन, सिटी लाइट्स, अलीगढ़ और कई बेहतरीन फिल्में कर चुके राजकुमार राव ने भी किन्नर जैसा चैलेंजिंग रोल निभाया था। उन्हें बंगाली फिल्म अमी सायरा बानो में किन्नर के किरदार में देखा गया था। यह फिल्म 2015 में आई थी। राजकुमार ने इस रोल को लेकर कहा था, 'यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो कि अंदर से औरतों की तरह फील करता है जिसकी वजह से वह ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की ओर आकर्षित हो जाता है। यह किरदार मुझे बेहतरीन लगा और इसने बतौर एक्टर मुझे चैलेंज किया इसलिए मैंने इस रोल को चुना।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

For the first time in 29 years of career, Akshay Kumar will be seen playing the role of transgender, these actors have also done such a challenging role

https://ift.tt/2ZNqhra
उर्मिला मातोंडकर बोलीं- मैंने भी करियर में जमकर नेपोटिज्म को झेला; उस साल मेरे साथ 16-17 लड़कियों ने एंट्री ली थी, जिनमें से कई इंडस्ट्री के बड़े नामों से जुड़ी थीं

कंगना रनोट ने हाल ही में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर पर अपने स्ट्रगल का अपमान करने का आरोप लगाया था और उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार भी कहा था। हालांकि उर्मिला का कहना है कि इंडस्ट्री में उनका खुद का स्ट्रगल रहा है और उन्होंने भी काफी बड़ी मात्रा में नेपोटिज्म का सामना किया था। यहां तक कि उनके बारे में भी काफी कुछ अनाप-शनाप लिखा गया था।

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान उर्मिला ने बताया कि 'हम सभी ने अपने-अपने संघर्षों का सामना किया। मैं खुद एक अत्यंत मध्यमवर्गीय महाराष्ट्रीयन पृष्ठभूमि से आती हूं। मैंने खुद भी नेपोटिज्म को झेला है। मैंने भी इससे लड़ाई लड़ी है और खुद को उससे उबारा भी है।'

करियर की शुरुआत में नेपोटिज्म को झेला

एक्ट्रेस ने बताया कि 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत के बाद उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस साल उनके साथ ही कई नए चेहरे भी लॉन्च हुए थे। जिनमें से ज्यादातर चेहरे इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से संबंधित थे।

उर्मिला ने कहा, 'अगर मैं 'नेपोटिज्म' शब्द के बारे में बात करना शुरू करूं तो मुझे लगातार कई घंटों तक इसके बारे में बात करना होगी। मुंबई से होने के बावजूद जितनी मात्रा में मैंने इसका सामना किया है, सिर्फ यही कहूंगी कि वो काफी चिंताजनक है।'

16-17 नई लड़कियों के बीच किया था डेब्यू

उर्मिला के अनुसार, '1991 में मेरे अलावा कुछ 16-17 नई लड़कियों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी और उनमें से कुछ आठ या नौ इंडस्ट्री से जुड़े किसी ना किसी व्यक्ति की बेटियां थीं। करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, काजोल उनमें से कुछ नाम हैं।'

मुझे इंडस्ट्री के नियम नहीं पता थे

उन्होंने आगे कहा, 'रंगीला के पहले मेरे बारे में भी काफी कुछ अनाप-शनाप लिखा गया। मैंने 'नरसिम्हा' से काफी अच्छी शुरुआत की थी और लोगों ने मुझे पसंद किया था और डांस और एक्टिंग को लेकर मेरी तारीफ की थी। लेकिन मुझे लगता है क्योंकि इंडस्ट्री में मेरे पास ज्यादा सपोर्ट नहीं था और मैं एक बिल्कुल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि वाली आउटसाइडर थी, तो मुझे कहीं ना कहीं यहां के नियम नहीं पता थे।'

मेरे बारे में खूब वाहियात बातें लिखी गईं

'मुझे ये नहीं पता था कि मीडिया को किस तरह से खुश रखना है। जो कि उस समय बहुत बड़ी बात थी। इस मामले में मैं नॉर्मल से बहुत नीचे थी। मेरे बारे में इतनी वाहियात बातें लिखी गई थीं, कि वो ऐसे फेसेस बनाती है, वो ये है वो वो है, मुझे डिमोरलाइज करने का कोई भी मौका किसी ने भी नहीं गंवाया था। भले ही उस इंसान को अपनी जॉब आती हो या ना आती है। इसमें उस वक्त के मीडिया के अलावा इंडस्ट्री के काफी लोग भी शामिल थे।'

उन्होंने कहा, 'जिस समय मैं 'रंगीला' कर रही थी, उस समय मुझे इस तरह से नकार दिया गया था जैसा सिनेमा के इतिहास में कभी किसी के साथ नहीं हुआ होगा।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Urmila Matondkar said- I too have faced a lot of nepotism in my career; 16-17 girls took entry with me that year, many of whom were associated with big names in the industry.

https://ift.tt/2FL83iL