कंगना ने खुद को क्षत्राणी बताया तो अनुराग बोले- तू ही इकलौती मणिकर्णिका है चली जा, चीन पर चढ़ाई कर दे; कंगना बोलीं- इतने मंदबुद्धि कब से हो गए?

कंगना रनोट एक तरफ और पूरा बॉलीवुड एक तरफ, इन दिनों कंगना का पंगा हर किसी से हो रहा है। इसी बहती गंगा में अनुराग कश्यप भी हाथ धोने उतर गए। कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर अनुराग ने उन पर तंज कसते हुए चीन पर चढ़ाई करने कहा। इस पर कंगना ने भी पलटवार करते हुए उन्हें मंदबुद्धि कह दिया। हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब दोनों के बीच ट्वीट वॉर हो रहा है। मौजूदा मुद्दे से पहले दोनों जुलाई 2020 में भी भिड़ चुके हैं।

ये है कंगना v/s अनुराग की बानगी

फिर लम्बी चलने वाली है जुबानी जंग

कंगना ने अपने ट्वीट में अनुराग से यह सवाल भी पूछा है कि वे दोनों जब अच्छे दोस्त थे, तब तो अनुराग काफी इंटेलिजेंट थे, फिर उनकी वह चतुराई कहां गई, जो उन्होंने इस तरह का बयान दिया है। इन दोनों के इस ट्वीट वॉर का अंत जल्दी नहीं होने वाला है। ये दोनों इस बार भी ट्विटर पर एक-दूसरे की छिछालेदर करने वाले हैं।

##

ढाई महीने पहले भी हुआ था आमना-सामना

इसके पहले इन दोनों का सामना ढाई महीने पहले जुलाई में हुआ था। जब अनुराग ने कंगना का एक इंटरव्यू क्लिप शेयर करते हुए लिखा था- कल कंगना का इंटरव्यू देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana ranaut VS Bollywood; this time anurag kashyap hits on Kangana with hilarious tweets and said to go her LAC

https://ift.tt/3mzC0n4
ईविल आई का ट्रेलर आया, पर इस भूतिया फिल्म में कोई भूत नहीं; कहानी भारतीय अंधविश्वास पर आधारित

प्रियंका चोपड़ा ने हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर जेसन ब्लूम के साथ टीम बनाई है। प्रियंका ने ब्लूम के साथ फिल्म इविल आई को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। खास बात ये है कि इस हॉरर फिल्म में किसी तरह का कोई भूत नहीं है, बल्कि यह भारतीय अंधविश्वासों पर आधारित फिल्म है।
फिल्म उसी तरह से हॉरर जोनर में है, जैसे डोंट ब्रीद और क्रॉल जैसी हॉलीवुड मूवीज थीं। डोंट ब्रीद में तीन लोगों के एक नेत्रहीन शख्स के घर में फंस जाने की कहानी थी और क्रॉल की कहानी मगरमच्छों पर बेस्ड थी।

मां-बेटी की तकरार और अतीत की कहानी

फिल्म का ट्रेलर आपको डराता है। इसमें कोई भूत नहीं पर काले रहस्यों पर बुनी गई इसकी कहानी किसी भूत से कम नहीं है। इसकी कहानी पल्लवी (सुनीता मणि) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां उषा (सरिता चौधरी) को अपने नए ब्वॉयफ्रेंड संदीप (ओमकार मिस्काती) से मिलवाती है। उषा संदीप को अपनाना नहीं चाहती है और यही बात मां और बेटी के बीच विवाद की वजह बन जाती है। उषा को लगता है कि अतीत में उसका पीछा करने वाला एक शख्स संदीप बनकर उसकी जिंदगी में वापस लौटा है।

वेलकम टू ब्लमहाउस प्रोजेक्ट के तहत रिलीज होगी

ईविल आई वेलकम टू ब्लमहाउस प्रोजेक्ट के तहत रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के तहत 4 फिल्में रिलीज की जाएंगी। चारों फिल्मों के ट्रेलर गुरुवार को जारी किए गए हैं। ईविल आई के अलावा नॉक्टर्न, ब्लैक बॉक्स और द लाई का निर्माण प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। ईविल आई की प्रोड्यूसर प्रियंका हैं और उनकी फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ संगीत सेरेमनी पर आधारित एक डांस रियलिटी शो को भी प्रोड्यूस करेंगी।

प्रियंका-अमेजन की डील के पीछे की वजह

3 महीने पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ मल्टीमिलियन डील साइन करने वाली अमेज़न को उम्मीद है कि प्रियंका भारत में अमेजन को बढ़ने में मदद करेंगी। मई 2020 में पब्लिश हुई खबरों के अनुसार रिसर्च फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया ने अनुमान लगाया था कि अमेजन 2020 में देश में 17 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच जाएगा, जो 18 मिलियन के साथ मार्केट लीडर डिज्नी प्लस हॉटस्टार से पीछे है।

अमेजन स्टूडियो के हैड जेनिफर सालके कहते हैं- प्रियंका एक पावरहाउस प्रोड्यूसर हैं, हम आने वाले समय में उनके साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। हम जो कंटेंट बना रहे हैं वह दुनिया भर में प्रसिद्ध होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

first project produced by Priyanka Chopra for Amazon The trailer of Evil Eye arrives, but no ghost in the film Story based on Indian superstition

https://ift.tt/2ZMNSbp
बांद्रा वेस्ट विधानसभा और मुंबई नार्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर 2009 से लगातार खड़ा हो रहा भाजपा का उम्मीदवार

अभिनेत्री कंगना रनोट ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि बांद्रा में रहने के दौरान भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की वजह से उन्हें मजबूरी में शिवसेना के उम्मीदवार को वोट देना पड़ा था। दैनिक भास्कर ने कंगना के इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि उनका यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है।

कंगना रनोट का फ्लैट मुंबई के खार वेस्ट में 16वीं रोड पर स्थित डीबी आर्किड ब्रीज नाम की इमारत में हैं। इस इमारत का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था और फ्लैट के ओनर्स को 2012 में बिल्डर की ओर से पजेशन दिया गया। कंगना की वोटर आईडी पर इसी अपार्टमेंट का एड्रेस दर्ज है। यह साबित करता है कि कंगना यहां 2012 के बाद ही रहने आईं हैं। खार वेस्ट का यह इलाका बांद्रा पश्चिम विधानसभा में और मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस हिसाब से कंगना का पोलिंग स्टेशन वीपीएम हाईस्कूल है।

इंटरव्यू में कंगना ने कहा-मैंने मजबूरी में शिवसेना को वोट दिया
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है,"जब मैं बांद्रा में वोट डालने गई थी और मैं वोटिंग मशीन के सामने खड़ी थी। मैं बीजेपी सपोर्टर हूं और मैं वोटिंग मशीन में खोज रही थी बीजेपी का बटन कहां है। तब मुझे कहा गया कि मुझे शिवसेना का बटन दबाना होगा। मैं राजनीति नहीं समझती हूं, मुझे ऐसा लगा कि जब मैं बीजेपी को पसंद करती हूं तो शिवसेना का बटन क्यों दबाऊं। मुझे नहीं पता था कि यह ग्रुप कैसे बना, लेकिन मुझे शिवसेना के बटन को दबाने का दबाव बनाया गया। वहां भाजपा का कोई नहीं था। गठबंधन के रूप में सिर्फ शिवसेना का ऑप्शन था। मैंने उनके लिए वोट किया और देखिए उनकी और से कैसा ट्रीटमेंट मुझे मिला है।"

हालांकि, इस इंटरव्यू में इन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किस चुनाव की बात कर रही है, लेकिन 2012 के बाद डीबी आर्किड ब्रीज इमारत में रहने आईं कंगना इसके बाद हुए चुनावों में ही वोट डालने के लिए पात्र हुई हैं।

विधानसभा चुनाव (बांद्रा वेस्ट सीट)

साल

भाजपा उम्मीदवार

शिवसेना उम्मीदवार

2009

आशीष शेलार

कोई नहीं

2014

आशीष शेलार

विलास चावरी

2019

आशीष शेलार

कोई नहीं

मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट

साल

भाजपा उम्मीदवार

शिवसेना उम्मीदवार

2009

महेश राम जेठमलानी

कोई नहीं

2014

पूनम महाजन

कोई नहीं

2019

पूनम महाजन

कोई नहीं

शिवसेना ने कंगना से बनाई दूरी

महाराष्ट्र चुनाव आयोग से वेरिफाई किए यह आंकड़े यह साबित करते हैं कि कंगना के बांद्रा में रहने से पहले और उसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा का उम्मीदवार यहां चुनाव नहीं लड़ा है। इस हिसाब से इस इंटरव्यू में उनके द्वारा कही बातें तथ्यात्मक रूप से गलत साबित होती हैं। इस मुद्दे पर हमने शिवसेना के कई आधिकारिक प्रवक्ताओं से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

2019 लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस पर कंगना ने साधा था निशाना
अप्रैल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान अभिनेत्री कंगना रनोट ने बांद्रा के एक स्कूल में बने पोलिंग स्टेशन में जाकर वोट डाला था। वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था,'चुनाव का दिन बहुत जरूरी होता है। पांच साल में एक बार आता है तो मेरी रिक्वेस्ट है कि इसका यूज जरूर करें। मैं समझती हूं देश इस समय सही आजादी का मजा ले रहा है। क्योंकि इससे पहले हम सब मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के गुलाम थे। इसके पहले की पार्टियों ने लंदन में छुट्टियां मनाईं और मजे किए है।'

कंगना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार के वक्त हालात बहुत बुरे थे। रेप, गरीबी, प्रदूषण की जो हालत आज है, उससे कई गुना ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के शासन में थी। ये स्वराज और स्वधर्म का समय है। हमें भारी मात्रा में वोट करना चाहिए। कांग्रेस पर कंगना के इस हमले का कोई फर्क पड़ता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर अप्रैल 2019 की है जब अभिनेत्री कंगना रनोट बांद्रा के एक स्कूल में वोट डालकर बाहर निकली थीं।

https://ift.tt/3iDPtYA
सुशांत के पावना फार्महाउस से मिले नए नोट्स, जिनमें लिखी है स्मोकिंग छोड़ने, कैलाश जाने, गिटार और तीरंदाजी सीखने की बात, कबीर-मोमिन के शब्द भी शामिल

सुशांत सिंह राजपूत के पावना फार्महाउस से मिले कुछ नोट्स ने एक बार फिर केस की जांच की दिशा मोड़ दी है। ये नोट्स अप्रैल 2018 में लिखे गए हैं। इनमें से एक में सुशांत ने अपने डेली रूटीन के बारे में लिखा है। 27 अप्रैल के एक नोट में सुशांत ने लिखा था कि रात में ढाई बजे सोकर उठते थे, सुपरमैन चाय पीते थे और कोल्ड शॉवर लेते थे।

स्मोकिंग छोड़ने वाले थे सुशांत

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार इन नोट्स में जो भी लिखा था उससे यह पता चलता है कि वे किसी ज्योतिष के नजदीक जा रहे थे। एक और पॉइंट से यह साफ हो रहा है कि वे स्मोकिंग से दूर होना चाह रहे थे। इस लिस्ट में उन्होंने 28 अप्रैल को केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ने की बात लिखी है। यानी कुल मिलाकर सुशांत 2018 में स्मोकिंग छोड़ने की तैयारी में थे। इस लिस्ट में सुशांत ने डेली रूटीन के 16 पॉइंट लिखे हैं।

कृति का जिक्र किया, रिया का कहीं नहीं

इसी नोट में सुशांत ने कृति के साथ वक्त बिताने की बात भी लिखी है। राब्ता की इस जोड़ी के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी काफी चर्चित रहीं थीं। इसके आगे वे लिखते हैं वे अपनी बहन प्रियंका और जीजा महेश के साथ एक टूर पर जाना चाहते हैं। इस नोट में कहीं भी रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि रिया और सुशांत की मुलाकात 2019 में हुई थी।

उलझी हुई लिखावट के सुलझे हुए शब्द

कोई सही जवाब नहीं है। कुछ बेहतर सवाल हैं। परेशानी को हल कैसे करना है। खुशी ही क्यों है... इस नोट में कई सारी चीजों का बंच है। जो गुथी हुई हैं। कुछ शब्द जैसे - अनुभव, विश्लेषण, आनंद, साहस, प्रतिभा और पवित्रता भी लिखे हुए है। इसके बाद का एक पन्ना हिंदी में लिखा है- जो छोटी छोटी हरकतों से बहुत बताने की तमीज और साहस रखते हैं वही कल का निर्माण करेंगे।

तीसरी आंख और पीनियल ग्लैंड का जिक्र

इन पन्नों में सबसे अहम बात है कैलाश यात्रा। एक पेज में उस यात्रा के पड़ावों बारे में लिखा है-योगा, तपस्या, सोमरस और फिर कैलाश। इसके ही नीचे उन्होंने तीसरी आंख और पीनियल ग्लैंड के बारे में भी लिखा है। इसके अलावा किसी-किसी पन्ने में टेनिस, तीरंदाजी के लिए टाइम फिक्स किया था। इन सब कामों को वे 4 घंटे में निपटाने का शेड्यूल बनाकर रखे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's exclusive 9 pages notes from Pavana farmhouse revealed

https://ift.tt/3iGlVJA
73 साल के रणधीर कपूर ने इंस्टाग्राम पर बनाया अकाउंट, डेब्यू के बारे में कहा- सोशल मीडिया पर आने का फैसला लोलो और बेबो ने लिया था

वेटरन एक्टर रणधीर कपूर खुद को बेहद निजी रखते हैं। वे मीडिया से दूर रहते हैं और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी नहीं थी। लेकिन अब वे सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम से डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह काम अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के कहने पर किया। रणधीर ने अभी तक केवल 32 पोस्ट किए हैं, जिनमें से ज्यादातर फोटो रिपीट हैं।

इंस्टाग्राम पर अब तक रणधीर कपूर के 1500 से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। वहीं अपने परिवार सहित वे करीब 18 लोगों को फॉलो कर रहे हैं।

रणधीर बोले मुझे बिलकुल नहीं आता

रणधीर ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू के बाद एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- ये बस हो गया। इसके लिए पूरी तरह से लोलो और बेबो ही जिम्मेदार हैं। कुछ स्टॉक में पिक्चर्स पड़े थे। उन्होंने अकाउंट बनाया और लगा दिए बस। रणधीर ने यह भी कहा कि वे नहीं जानते कि सोशल मीडिया का यूज किस तरह किया जाता है।
रणधीर ने कहा- अब लोलो और बेबो कह रही हैं कि मुझे सीखना चाहिए मैं अपना अकाउंट किस तरह हैंडल करना है। लेकिन मैं टेक सेवी नहीं हूं। मुझे बिलकुल नहीं आता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

73-year-old Randhir Kapoor debuted on Instagram said Lolo and Bebo had decided to come on social media

https://ift.tt/2E7GwHM
मौत से पहले दिशा ने मदद के लिए डायल 100 पर कॉल किया था, मुंबई पुलिस के पास जानकारी होगी, यह रिकॉर्डेड कॉल था

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि मौत से पहले दिशा ने डायल 100 पर कॉल कर मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पार्टी में कुछ तो गलत हुआ था: राणे

राणे ने एएनआई से बातचीत में बताया, "हमने सुना है कि उनकी (दिशा) पार्टी में कुछ गलत हुआ था, जिसके बाद उन्होंने मलाड-मालवानी स्थित अपना घर छोड़ दिया था। उन्होंने डायल 100 पर मदद मांगी थी और उन्हें सबकुछ बताया था। पुलिस के पास जरूर जानकारी होगी, क्योंकि यह रिकॉर्डेड कॉल था।"

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मुंबई पुलिस उनकी मदद नहीं कर सकी। इसलिए उन पर भी सवाल खड़ा होता है। मैं एक लीड दे रहा हूं और सीबीआई को जांच करनी चाहिए। अगर सीबीआई चाहे तो मैं उनकी मदद करने को तैयार हूं।"

दो बार क्यों बदला गया मुंबई पुलिस का जांच अधिकारी

राणे ने दिशा की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर यह दुर्घटनावश मौत या फिर खुदकुशी थी तो फिर मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी को दो बार क्यों बदला गया? रोहन राय (दिशा के मंगेतर) ने 9 जून को उनके अंतिम संस्कार का प्लान क्यों बनाया था? जबकि पोस्टमॉर्टम 11 जून को हुआ।

'दिशा का फोन 4:00 -4:30 के बीच स्विच ऑफ हुआ'

बकौल राणे, "अगर यह एक्सीडेंटल डेथ थी तो दिशा के कॉल डिटेल रिकॉर्ड में आखिरी कॉल 8 जून को रात 8:30 बजे का क्यों दिख रहा है और उनका फोन 4-4:30 बजे क्यों स्विच ऑफ हुआ था? क्या उस रात उनकी मौत के बाद कोई उनका फोन इस्तेमाल कर रहा था? यह पूरा घटनाक्रम सवालिया निशान छोड़ता है और यह केस सुसाइड की तरह नहीं दिखता है। इसकी जांच होनी चाहिए।"

रोहन राय की सुरक्षा के लिए अमित शाह को लेटर लिखा

इससे पहले नितेश राणे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय की सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि रोहन को सुरक्षा दी जाए, ताकि मुंबई आने के बाद वे सेफ रह सकें।

राणे ने लिखा था, "उनका (रोहन) बयान दिशा और सुशांत मौत की जांच कर रही सीबीआई के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा और इससे कई कड़ियां खुल सकती हैं। क्योंकि इस बात का पूरा यकीन है कि दोनों की मौत का कनेक्शन आपस में जुड़ा हुआ है।

पिठानी भी कर चुके दोनों मौतों के कनेक्शन का दावा

पिछले दिनों सुशांत के फ्लैट मेट रहे सिद्धार्थ पिठानी ने भी यह दावा किया था कि सुशांत और दिशा की मौत का आपस कोई तो कनेक्शन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए स्टेटमेंट में बताया कि दिशा की मौत की खबर सुनने के बाद सुशांत बेहोश हो गए थे और कह रहे थे- 'वे मुझे मार डालेंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

भाजपा नेता नितेश राणे ने दिशा सालियान की मौत को लेकर मुंबई पुलिस पर सवाल उठाया है।

https://ift.tt/2ZKMSEM
कंगना रनोट ने टूटे ऑफिस की फोटो शेयर कर कहा- ये बलात्कार है मेरे सपनों का, जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया

मुंबई में बीएमसी की कार्रवाई के 8 दिन बाद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने ऑफिस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। उन्होंने 3 ट्वीट किए, 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।'

दरअसल, बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई की थी और अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। बीएमसी की टीम ने करीब दो घंटे तक जेसीबी मशीन, हथौड़े और क्रेन से तोड़फोड़ की। इसी दिन कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। हालांकि, कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट स्टे ले लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।

पहला ट्वीट

दूसरा ट्वीट

##

तीसरा ट्वीट

##

कंगना को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
ऐसा बताया गया कि बीएमसी की कार्रवाई से कंगना को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे। एक्ट्रेस ने 10 सितंबर को कहा था 'मैंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई। ज्यादातर लोगों की तरह तब से मैंने भी कोई काम नहीं किया। मेरे पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं। मैं इसी खंडहर से काम करूंगी। इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखूंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने की वजह से तबाह कर दिया गया।'

कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े...
1. एक्ट्रेस ने कहा- मेरे पास दोबारा ऑफिस बनवाने के पैसे नहीं, एक महिला के आवाज उठाने की वजह से इसे तबाह कर दिया
2. एक्ट्रेस का ऑफिस तोड़ने के 6 दिन बाद बीएमसी ने उनकी हाउसिंग सोसाइटी को भी नोटिस दिया, मेंबर्स की डिटेल समेत 5 जानकारियां मांगीं
3. हाईकोर्ट ने बीएमसी से कहा- अचानक नींद से जागे और नोटिस जारी कर दिया, इतनी तेजी बाकी अवैध निर्माणों पर दिखाते तो मुंबई कुछ और ही होती

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह फोटो कंगना रनोट के ऑफिस की है। बीएमसी ने उनके पाली हिल्स स्थित ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की थी।

https://ift.tt/35KM4U0
उर्मिला बोलीं- सभ्य घर की कौन सी लड़की उनके जैसी भाषा बोलती है, आगे कहा- उन्हें अचानक हर किसी से समस्या क्यों होने लगी?

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि पूरी इंडस्ट्री को ड्रग में लिप्त बताने से बेहतर है कि कंगना रनोट उन बड़े नामों का खुलासा करे जो कि बॉलीवुड के ड्रग माफिया का हिस्सा हैं। उर्मिला ने सवाल पूछते हुए कहा कि 'नाम कहा हैं? मैं चाहती हूं कि कंगना सचमुच आगे आएं और उन नामों को बताकर और उन लोगों का पर्दाफाश करके हम सभी पर बड़ा सा उपकार कर दें। मैं सबसे पहले इसके लिए उन्हें थम्स अप कहूंगी।'

इंडिया टुडे चैनल से बातचीत में उर्मिला ने कहा कि 'आप पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त से जिस इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, अब अचानक आपको वहां हर किसी से समस्या क्यों होने लगी? आपको ये तय करना होगा कि क्या आप लगातार विक्टिम कार्ड खेलते हुए बिना रूके कहना चाहती हैं, मैं तो विक्टिम हूं, विक्टिम हूं।'

ड्रग्स लेने वाले लोग जरूर होंगे

बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोगों के ड्रग्स लेने वाले कंगना के बयान को लेकर उर्मिला ने कहा, 'दुर्भाग्य से भारत में ड्रग हर जगह आसानी से उपलब्ध है। लेकिन ये दावा करना कि पूरी इंडस्ट्री ड्रग माफिया से जुड़ी हुई है, ये ना केवल बढ़ा-चढ़ाकर दिया गया बयान है, बल्कि मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहा जाना चाहिए।'

आगे उन्होंने कहा मैं इस बात से इनकार नहीं करती कि फिल्म इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे होंगे जो ड्रग्स का सेवन करते होंगे। ऐसे लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।'

पीएम ऐसे लोगों को कभी नहीं बुलाते

उर्मिला ने महात्मा गांधी का संदेश फैलाने के लिए पिछले साल फिल्मी सितारों को मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण की याद दिलाते हुए कहा, 'क्या आपको लगता है कि माननीय प्रधानमंत्री ऐसे उद्योग से समर्थन मांगेंगे, जिसमें बड़े पैमाने पर ड्रग एडिक्ट शामिल हों।'

सभ्य घर की कौन सी लड़की ऐसी भाषा बोलती है

वहीं एक अन्य चैनल से बात करते हुए उर्मिला ने कंगना की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'एक सभ्य संस्कृति वाले घर की कौन सी लड़की इस तरह की भाषा का प्रयोग करती है कि 'क्या उखाड़ लोगे', 'किसके बाप का क्या है'। ये सभी शब्द जया बच्चन जी जैसे वरिष्ठ सहकर्मी को लेकर भी कहे गए। क्या ये सब कुछ अच्छी नीयत से थे। क्या ये सब किसी भी तरह से भारतीय संस्कृति में आते हैं। भारतीय संस्कृति का कौन सा पन्ना ये सब सिखाता है?'

कोई नहीं चाहेगा कि उनके बच्चे कंगना जैसी भाषा बोलें

उर्मिला ने ये भी कहा कि कंगना उन सभी लोगों का अपमान कर रही हैं, जिन्होंने उन पर प्यार और स्नेह बरसाया और एक मुंबईकर होने के नाते मुझे लगता है कि ये सब सही नहीं है। आगे उन्होंने कहा, कंगना देश के सामने एक बहुत ही गलत उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उर्मिला के मुताबिक लोग नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे कंगना से प्रेरणा लें जो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है।

आपको सब कुछ यहीं से मिला है

मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले कंगना के बयान पर उर्मिला ने कहा, 'आज आपके पास जो कुछ भी है नाम, पैसा, शोहरत वो सब मुंबई और फिल्म इंडस्ट्री की बदौलत है। ऐसा क्यों है कि इतने सालों में आपने कभी इन चीजों के बारे में बात नहीं की और सिर्फ बीते कुछ महीनों से बोल रही हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

उर्मिला ने जब ये बातें कहीं उसी दौरान दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने उन्हें सॉफ्ट पोर्न स्टार बता दिया।

https://ift.tt/2ZMcIbh
एक्ट्रेस बोली- बॉलीवुड ने कराया सुशांत और सारा का ब्रेकअप, अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ पर कहा- मुझे लगा जैसे मेरा रेप हुआ

कंगना रनोट का कहना है कि करीना कपूर ने अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान से कहा था कि वे अपनी पहली फिल्म के को-एक्टर (सुशांत सिंह राजपूत) को डेट न करें। एक्ट्रेस ने यह दावा बुधवार को एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। कंगना ने इस दौरान यह भी कहा- मीडिया के एक सेक्शन और बी-टाउन ने सुशांत और सारा का ब्रेक कराया था। इस सुसाइड गैंग ने मुझे भी टार्गेट करने की कोशिश की है।

रिया चक्रवर्ती के सपोर्टर्स को कहा 'रोटी पर पलने वाले'

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या है कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गए थे? जवाब में कंगना ने कहा- जिन लोगों ने आवाज उठाई, उनमें से एक भी सेल्फ इंडिपेंडेंट नहीं है। सबके सब रोटी पर पलने वाले पालतू हैं।

रोटी मिलने के बाद पूरी गैंग एक ही दिशा में शुरू हो जाती है। इन लोगों को एक रोटी में खरीदा जा सकता है। इसे बदलने की जरूरत है। मैं भारत में ऐसे कई लोगों को जानती हूं, जो काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्हें सोसाइटी से किराना मिल जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में अभी लोगों ने माई-बाप बनाए हुए हैं।

एक ही मैसेज सभी को फॉरवर्ड किया जाता है। वरना सभी एक तरह के मैसेज क्यों लिखेंगे। अगर दो अलग-अलग लोग ट्वीट कर रहे हैं तो उनके ट्वीट भी अलग-अलग होने चाहिए। इनके कैंडल मार्च, प्लेकार्ड, नारेबाजी भी एक एक जैसे होते हैं। ये इन्हें कौन देता है? कौन इनका माई-बाप है? कहां से रोटी मिल रही है? उन्हें न्यू इंडिया के बारे में जानना चाहिए, जो रोटी के बारे में नहीं है। यह आत्मसम्मान, वास्तविक मूल्यों और भारतवासी होने पर गर्व करने के बारे में है।

जब ऑफिस तोड़ा गया तो लगा कि मेरा रेप हुआ

कंगना ने इंटरव्यू में अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के बाद वे ऐसा महसूस कर रही थीं, जैसे कि उनका रेप किया गया हो, उनके साथ हिंसा की गई हो।

वे कहती हैं- मैं चार दिन मुंबई में रही, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों, अपमान, गालियों और केस के बाद केस की वजह से सो नहीं सकी। मुझे लगता है कि उनके कर्म उनके नतीजों का फैसला करेंगे। लेकिन मैं कानूनी तौर पर उनसे हर्जाना लूंगी। फिलहाल वे खुद को महाराष्ट्र का महाराजा समझ रहे हैं। लेकिन वे वहां किसी और के अच्छे कामों की वजह से पहुंचे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'केदारनाथ' (2018) की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत करीब आए थे। हालांकि, फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था।

https://ift.tt/3ko8bnp
रंगीला से स्टार बन गई थीं उर्मिला लेकिन सिर्फ राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्में करने के फैसले ने बर्बाद कर दिया था उनका करियर

कंगना रनोट बॉलीवुड स्टार्स से पंगा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। अब उनके निशाने पर उर्मिला मातोंडकर आ गई हैं। उर्मिला ने बॉलीवुड में ड्रग्स केस पर कंगना की बातों का विरोध किया था जो कि कंगना को नागवार गुजरा और उन्होंने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह डाला।

साथ ही कहा कि वह बॉलीवुड में इंडस्ट्री के लिए नहीं जानी जातीं। उनके इस बयान का स्वरा भास्कर और कई सेलेब्स ने विरोध किया है और उर्मिला को बेहतरीन एक्ट्रेस करार दिया है।

वैसे, उर्मिला के फिल्मी करियर की बात करें तो उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1980 में आई फिल्म कलयुग से बॉलीवुड डेब्यू किया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें फिल्म मासूम से पहचान मिली थी।

फिल्म मासूम में कंगना।

बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म नरसिम्हा थी, लेकिन उन्हें असली पहचान रामगोपाल वर्मा की रंगीला से मिली। रंगीला में काम करने के दौरान ही रामगोपाल उर्मिला को दिल दे बैठे थे। यहां तक कि रामू अपनी फिल्मों में सिर्फ उर्मिला को ही लेते थे।

एक फैसले ने बर्बाद किया करियर

सिर्फ रामगोपाल वर्मा की फिल्में करने की वजह से उर्मिला ने दूसरे कई डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया था। चूंकि बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर बर्बाद हो गया।

रामू के साथ उर्मिला ने 13 फिल्में कीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामगोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उर्मिला को फिल्म में साइन करते थे। हालांकि, जब यह बात उर्मिला को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

रामू ने साउथ फिल्मों में भी किया कास्ट

'रंगीला' से पहले रामगोपाल वर्मा ने उर्मिला को 1992 में आई तेलुगु फिल्म 'अंथम', द्रोही और 1993 में रिलीज हुई 'गायम' में मौका दिया था। एक वक्त ऐसा था कि रामू अपनी फिल्मों में उर्मिला को ही कास्ट करते थे।

रामू ने ऑफिस के कमरे का नाम भी 'उर्मिला मातोंडकर' रखा

उर्मिला को लेकर रामगोपाल वर्मा की दीवानगी इस कदर थी कि उन्होंने अंधेरी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस के एक कमरे का नाम ही 'उर्मिला मातोंडकर' रख दिया। रामू के ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर 15 कमरे हैं, जो एडिटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन, साउंड डिपार्टमेंट के लिए यूज किए जाते हैं।

रामगोपाल के साथ किया 13 फिल्मों में काम

उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया। इनमें अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा ओका राजू (सभी तेलुगु), रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, कंपनी, भूत और आग जैसी फिल्मों में काम किया।

ऑफ बीट फिल्मों में भी आईं नजर

राम गोपाल वर्मा का साथ छूटने के बाद उर्मिला ने कुछ ऑफबीट फिल्मों में भी काम करने की कोशिश की। इनमें पिंजर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्में शामिल हैं लेकिन उर्मिला की यह कोशिश नाकाम रही। यह फिल्में फ्लॉप रहीं।

9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की शादी

उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। उर्मिला लंबे समय से फिल्म से दूर हैं। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में नजर आईं थीं।

मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं।

राजनीति में असफल पारी

उर्मिला ने राजनीति में भी किस्मत आजमाई लेकिन इसमें उन्हें नाकामयाबी हाथ लगी। वह 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुई थी। उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्‌टी से हार गई थीं। 5 महीने बाद ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut called Urmila Matondkar a soft porn star, know some interesting facts about her

https://ift.tt/3msVGZF
ड्रग्स मामले में हो रहे मीडिया ट्रायल के खिलाफ एक्ट्रेस ने लगाई याचिका, बोलीं- मेरा नाम घसीटकर मुझे बदनाम किया जा रहा

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में मीडिया ट्रायल के खिलाफ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा लगाया है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि इस मामले में उनका नाम घसीटकर मीडिया उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने उनके खिलाफ हो रहे कवरेज पर रोक लगाने की मांग की है।

अपने बयान से मुकर चुकी हैं रिया: रकुल

रकुल ने अपनी याचिका में हवाला दिया है कि जिस रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर उनके ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लग रहा है, वे कोर्ट में अपने स्टेटमेंट से मुकर चुकी हैं। उन्होंने इसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जबरदस्ती लिया गया बयान बताया है।

न्यूज चैनल्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रकुल ने कहा कि एक शूट के दौरान उन्हें पता चला कि रिया ने उनका और सारा अली खान का नाम ड्रग्स लेने वालों की लिस्ट में गिनाया है, जिसके बाद से मीडिया उन्हें बदनाम करने में लगा हुआ है। एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट से अपील की है कि इस तरह के मीडिया ट्रायल पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही उन्हें बदनाम करने वाले न्यूज चैनल्स के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

रकुल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से रुख स्पष्ट करने की मांग की है। कोर्ट ने केंद्र, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से कहा है कि वे रकुल की याचिका को रि-प्रजेंटेशन के तौर पर मानें और जल्दी से जल्दी इस पर फैसला करें। हाईकोर्ट ने यह उम्मीद भी जताई है कि मीडिया रिया चक्रवर्ती के केस में रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में संयम बरतेगा।

रिया के कथित बयान के बाद चर्चा में रकुल

पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में एनसीबी के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया था कि ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। यह भी कहा जा रहा था कि इन्हें जल्दी ही समन भेजा जा सकता है।

हालांकि, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने इस खबर का खंडन किया था और कहा था कि उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स की कोई लिस्ट नहीं बनाई और न ही किसी को समन भेजा है। अब तक ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कई रिपोर्ट्स में एनसीबी के सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया था कि ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया है।

https://ift.tt/2FFp1zt
कभी बिग बी ने भेजे थे एक्ट्रेस को फूल, कहा था-मैं भाग्यशाली हूं कि उस पेशे से जुड़ा हूं जिसमें कंगना बसती है

कंगना रनोट बॉलीवुड सेलेब्स पर खुलकर निशाना साध रही हैं। पिछले दिनों राज्यसभा में जब बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला उठा तो जया बच्चन ने कंगना का नाम ना लेते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई। कंगना भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने जया बच्चन पर पलटवार करते हुए कई बातें कह डाली।

इसके बाद कंगना अब लगातार जया बच्चन पर निशाना साधने से नहीं हिचकिचा रही हैं। इस विवाद के बाद कंगना और जया भले ही आमने-सामने आ गई हैं लेकिन अमिताभ बच्चन ने हमेशा कंगना की तारीफ ही की है।

बिग बी ने भेजे थे फूल

अमिताभ बच्चन कंगना की एक्टिंग के कायल हैं। 2014 में रिलीज हुई फिल्म क्वीन में कंगना की बेहतरीन परफॉरमेंस देखकर बिग बी ने उनकी तारीफ करते हुए एक लेटर भेजा था। इसके बाद आई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में दत्तो के किरदार से प्रभावित होकर बिग बी ने कंगना को फूल और एक लेटर भेजा था।

इस बात का खुलासा कंगना ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था, ‘मिस्टर बच्चन ने क्वीन में मेरी परफॉरमेंस देखकर मुझे एक लेटर भेजा था। वह अंग्रेजी में था और वह बहुत ही हाई एंड वाली अंग्रेजी लिखते और बोलते हैं लेकिन तनु वेड्स मनु रिटर्न्स देखने के बाद उन्होंने मुझे दोबारा लेटर लिखा।

‘इस बार उन्होंने हिंदी में लेटर के साथ एक कविता भी लिखी। यह दो लेटर्स मेरे लिए मेडल के समान हैं, मैं इन्हें फ्रेम करवाऊंगी। यह लेटर मेरे पेरेंट्स के लिए है जो कि आर्टिस्ट नहीं हैं और मेरी परफॉरमेंस समझ नहीं पाते, यह लेटर प्रूफ के समान है कि मैंने परफॉर्म किया। उनके लेटर में लिखी एक बात ने मुझे रुला दिया।’

उन्होंने लिखा, 'मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि मैं उस उद्योग से जुड़ा हूं, जिसमें कंगना बसती है।' कंगना ने आगे कहा, आउटसाइडर होने के नाते, मुझे लंबे समय तक लोगों ने प्रताड़ित किया, मेरा मजाक उड़ाया,लेकिन मिस्टर बच्चन द्वारा भेजे गए फूलों ने ना सिर्फ मेरा कमरा भर दिया बल्कि मुझे भी उत्साहित कर दिया।

दोनों ने एक कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए 2015 में एक विज्ञापन शूट किया था जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।

कंगना को कहा था-नंबर 1 अभिनेत्री

इसके बाद 2019 में केबीसी के एक एपिसोड को होस्ट करते वक्त बिग बी ने प्रतिभागी से एक सवाल पूछा था। इस सवाल में चार एक्ट्रेस का वॉइस ओवर ऑडियो सुनाया था जिसमें कंगना की भी आवाज थी। प्रतिभागी ने कंगना की आवाज पहचान ली थी जिसके बाद बिग बी ने कहा था, कंगना रनोट जी बेहद सुंदर, नंबर 1 और फेमस आर्टिस्ट हैं। उन्होंने नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह फोटो 2016 का है जब दिल्ली में अमिताभ बच्चन को पा के लिए बेस्ट एक्टर तो कंगना को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

https://ift.tt/32zTvLU
शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी, कंगना बोलीं- हम बहुत भाग्यशाली जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लता मंगेशकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट, सुभाष घई, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत अन्य कई कलाकारों ने भी बर्थडे विश किया है।

कंगना ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले। वहीं अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय हिंद।'

शिल्पा शेट्टी ने लिखा- आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम

अनिल कपूर बोले- आप जो भी करते हैं देशहित में करते हैं

##

कंगना बोलीं- आपको अनफेयरली ट्रीट किया जाता है

कंगना ने पीएम के लिए पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्रीजी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कैसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुस सारा शोर है। यहां पर जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हैं, इतना अपमान किया जाता है।'

'खासकर किसी प्रधानमंत्री को शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, इतना प्रेम किसी और प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।'

'बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया में नहीं हैं, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो सब आज प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र की। और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।'

##

अनुपम खेर ने भी शेयर किया वीडियो

##

लता मंगेशकर ने दीर्घायु होने की कामना की

##

रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर बधाई दी

 ##

अभिषेक बच्चन ने भी बधाई दी

 ##

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया

 ##

सुभाष घई ने मोदी को विजन और मिशन वाले लीडर बताया

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs also congratulated Prime Minister Narendra Modi on his birthday, Kangana said - We are very lucky to have a Prime Minister like you.

https://ift.tt/3my7CcK