शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम को जन्मदिन की बधाई दी, कंगना बोलीं- हम बहुत भाग्यशाली जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी उन्हें ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से लता मंगेशकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट, सुभाष घई, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत अन्य कई कलाकारों ने भी बर्थडे विश किया है।

कंगना ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले। वहीं अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करे। यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। जय हिंद।'

शिल्पा शेट्टी ने लिखा- आपको मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम

अनिल कपूर बोले- आप जो भी करते हैं देशहित में करते हैं

##

कंगना बोलीं- आपको अनफेयरली ट्रीट किया जाता है

कंगना ने पीएम के लिए पोस्ट किए अपने वीडियो में कहा, 'माननीय प्रधानमंत्रीजी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई। मुझे कभी आपसे बात करने का मौका नहीं मिला। लेकिन मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है। मुझे पता है कैसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुस सारा शोर है। यहां पर जितना अनफेयरली आपको ट्रीट किया जाता है, शायद ही किसी को इतनी गंदी बातें कही जाती हैं, इतना अपमान किया जाता है।'

'खासकर किसी प्रधानमंत्री को शायद ही कोई इतने अभद्र शब्द और इतनी गलत बातें बोलता होगा। मगर आप जानते हैं कि वो बहुत कम लोग हैं। वो सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है। जो साधारण भारतीय आपके लिए महसूस करता है वो जब मैं देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, इतनी भक्ति, इतना प्रेम किसी और प्रधानमंत्री को इससे पहले मिला है।'

'बस मैं यही कहना चाहती हूं कि वो करोड़ों भारतीय जो सोशल मीडिया में नहीं हैं, जिनकी आवाजें शायद आप तक नहीं पहुंच पाती हैं, मैं यही कहना चाहती हूं कि वो सब आज प्रार्थना कर रहे हैं आपकी लंबी उम्र की। और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। जय हिंद।'

##

अनुपम खेर ने भी शेयर किया वीडियो

##

लता मंगेशकर ने दीर्घायु होने की कामना की

##

रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर बधाई दी

 ##

अभिषेक बच्चन ने भी बधाई दी

 ##

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया

 ##

सुभाष घई ने मोदी को विजन और मिशन वाले लीडर बताया

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs also congratulated Prime Minister Narendra Modi on his birthday, Kangana said - We are very lucky to have a Prime Minister like you.

https://ift.tt/3my7CcK
एक्ट्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं

कंगना रनोट और बॉलीवुड के बीच का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब कंगना ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से उर्मिला के उस कमेंट पर रिएक्शन मांगा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कंगना ड्रग्स के खतरे को लेकर चिंतित हैं तो वे अपने राज्य (हिमाचल प्रदेश) से इसके खिलाफ अभियान की शुरुआत क्यों नहीं करतीं। उर्मिला का कहना है कि भारत में ड्रग्स की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से ही हुई है।

कंगना ने जवाब में क्या कहा?

टाइम्स नाउ से बातचीत में उर्मिला पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, "मैंने उर्मिला का एक अपमानजनक इंटरव्यू देखा। उसने जिस तरीके से मेरे बारे में बात की, वह मुझे उकसाने के लिए है। उसने मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए हमलावर है, क्योंकि मैं भाजपा से टिकट चाहती हूं, जो मेरे लिए इतना मुश्किल भरा भी नहीं है।"

कंगना ने आगे कहा, "उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। मैं जानती हूं कि यह थोड़ा उद्दंडता पूर्ण है। लेकिन जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए। अगर उन्हें टिकट (कांग्रेस से) मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता।"

उर्मिला के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स

कंगना के स्टेटमेंट के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उर्मिला के सपोर्ट में उतर आए। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, "डियर उर्मिला मातोंडकर जी आप 'मौसम', 'चमत्कार', 'रंगीला', 'जुदाई', 'दौड़', 'सत्या', 'भूत' 'कौन' , 'जंगल', ' प्यार तूने किया किया', 'तेज़ाब', 'पिंजर', 'एक हसीना थी' जैसी फिल्मों में अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं और आपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरत डांस किया है।"

इसी तरह डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, "ऐसा महसूस हुआ कि कहूं कि आप सबसे खूबसूरत, शिष्ट, सात्विक, खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस हैं। आपको प्यार।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना के कमेंट के बाद उर्मिला को बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन मिल रहा है।

https://ift.tt/2RvQ9Do
जमानत के लिए रिया आज जा सकती हैं हाई कोर्ट, सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा-दर्द से उबरने की जरुरत

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज ही चुकी है। सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आज एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती है। इस बीच मंगलवार को गिरफ्तार हुए क्रिस्ट कोस्टा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हो सकती है। आज उसकी एनसीबी हिरासत खत्म हो रही है।

सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

श्वेता ने ट्वीट किया, 'आप कितने भी मजबूत बने रहने की कोशिश करें, लेकिन एक समय पर दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं। मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी। उसे हंसते हुए या मजाक करते हुए नहीं देख पाउंगी। पता नहीं इस दर्द को भरने कितना समय लगेगा। मैंने सोशल मीडिया से 10 दिन दूर रहने का फैसला किया है। इस दौरान मैं ध्यान और प्रार्थना करूंगी। वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है।'

दिशा की मौत के बाद बेहोश हो गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत को जैसे ही दिशा सालियान की मौत की जानकारी मिली वे बेहोश हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में किया है। जब उन्हें होश आया तो वह बोल रहे थे कि मुझे मार दिया जाएगा। सुशांत ने सिद्धार्थ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। सिद्धार्थ पिठानी के इस बयान से दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन पता चल रहा है।

सुशांत अपना लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव खोज रहे थे

सिद्धार्थ पिठानी ने यह भी कहा है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत अपना लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव ढू्ंढ रहे थे। इसके लिए उन्होंने रिया चक्रवर्ती को भी कॉल किया था, लेकिन रिया ने कॉल नहीं पिक किया था। रिया आठ जून को ही सुशांत सिंह राजपूत का सारा सामान लेकर चली गई थी। इसके बाद सुशांत को यह डर सता रहा था कि रिया उनके सारे पासवर्ड जानती है, इसलिए वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी न फंसा दे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से बरामद हुआ था।

https://ift.tt/32B0fsM
रिया और शोविक आज जा सकते हैं हाई कोर्ट, पिठानी का खुलासा-दिशा की मौत की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गए थे सुशांत

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज ही चुकी है। सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आज एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती है। इस बीच मंगलवार को गिरफ्तार हुए क्रिस्ट कोस्टा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हो सकती है। आज उसकी एनसीबी हिरासत खत्म हो रही है।

दिशा की मौत के बाद बेहोश हो गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत को जैसे ही दिशा सालियान की मौत की जानकारी मिली वे बेहोश हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में किया है। जब उन्हें होश आया तो वह बोल रहे थे कि मुझे मार दिया जाएगा। सुशांत ने सिद्धार्थ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। सिद्धार्थ पिठानी के इस बयान से दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन पता चल रहा है।

सुशांत को दिशा मामले में फंसाए जाने का डर था

25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि जब मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा को सुशांत की मैनेजर बताया गया तो अभिनेता को घबराहट होने लगी थी।

इसके बाद उन्होंने रिया को फोन लगाया, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद सुशांत अंदर ही अंदर डरने लगे थे कि कहीं रिया उन्हें दिशा के सुसाइड के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें। कहीं उन्हें फंसा न दें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से बरामद हुआ था।

https://ift.tt/32Aza9b
‘बायो बबल’ तर्ज पर शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग, अपोजिट दिखाई देंगी तापसी पन्नू

लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार, आमिर खान, करीना कपूर खान ने काम शुरू कर दिया है। अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ने वाला है। शाहरुख इस महीने के आखिर में यश चोपड़ा के जन्‍मदिन पर सिद्धार्थ आनंद के साथ वाली फिल्‍म की अनाउंसमेंट करेंगे।

इसके बाद शाहरुख अक्‍टूबर में साउथ के एटली के साथ ‘सनकी’ के प्री-प्रोडक्‍शन पर काम करेंगे। फिर नवंबर से वो राजकुमार हिरानी के साथ वाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस बात की पुष्टि रेड चिलीज के स्टाफ ने की है। ट्रेड पंडित भी इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर रहे हैं।

दस महीने से लगे हुए हैं हिरानी-शाहरुख

ट्रेड एनालिस्‍ट अतुल मोहन का कहना है कि 'शाहरुख सबसे पहले हिरानी की फिल्‍म ही शुरू करेंगे। वो इसलिए क्योंकि हिरानी सबसे बड़े मेकर हैं। साथ ही ये दोनों पिछले नौ-दस महीनों से इस प्रोजेक्‍ट में लगे हुए हैं। हालांकि अभी ये बात ऑफिशियल नहीं हुई है, पर ये सबको पता चल चुका है कि दोनों साथ में प्रोजेक्‍ट कर रहे हैं।'

'बदला' की वजह से हुई तापसी की एंट्री

हिरानी की फिल्‍मों में हीरो के मुकाबले हीरोइनों का रोल उतना बड़ा नहीं होता है। हालांकि यहां तापसी का होना मुमकिन लग रहा है, क्‍योंकि उन्‍होंने शाहरुख के बैनर की फिल्म ‘बदला’ की थी। जिसमें उनका काम शाहरुख को पसंद आया था। लिहाजा बदले में अब उन्‍हें इसी बैनर की एक और फिल्‍म मिली है।

नवंबर से कनाडा जाने की तैयारी

इस फिल्‍म को इसी साल मई-जून से शुरू हो जाना था लेकिन कोरोना ने पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया। अब जब धीरे-धीरे ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं तो शाहरुख की टीम भी नवंबर से काम शुरू करना चाहती है। इनका ओवरसीज का भी एक बड़ा शेड्यूल होगा। चूंकि यह पंजाब से होने वाले इमिग्रेशन पर बेस्‍ड है, लिहाजा कनाडा जाने की प्‍लानिंग की जा रही है।

'बायो बबल' की तर्ज पर शूटिंग

शाहरुख के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे इस फिल्म को ‘बायो बबल’ की तर्ज पर शूट करना चाहते हैं। इस प्रोसेस में अलग-अलग यूनिटों की टुकड़ी बना ली जाती है। पूरी यूनिट इकट्ठे रहती है। सेम फ्लाइट में ट्रैवेल करती है। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट से होटल और होटल से सेट तक जो गा‍ड़ी और ड्राइवर असाइन होगा, उसी के साथ ट्रैवेल करती है। इसमें बाहर जाना अलाउड नहीं होता। शॉपिंग करने की भी मनाही रहती है। ये सब करने के बाद उसी पैटर्न पर सेम फ्लाइट में वापसी होगी।

बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं

होटल में कलाकारों को बुफे शेयर करने की अनुमति भी नहीं होती है। पैक्‍ड खाना उनके कमरे या वैनिटी में आता रहेगा। 50-60 लोगों के कास्‍ट और क्रू की एक यूनिट होगी, जिससे बाहर का आदमी नहीं मिल सकता और ना वो बाहर के लोगों से मिल सकेंगे। इस तरह सेफली शूट को अंजाम दिया जाएगा। जैसा आईपीएल में देखने को मिल रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ShahRukh and Rajkumar Hirani will start shoot on Bio Bubble pattern from November

https://ift.tt/33Aulfp
एकबार फिर कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, अपने किरदार को मोगेम्बो, शाकाल और गब्बर का 2.0 वर्जन बताया

अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में कूल डैडी का रोल निभाते नजर आए थे। अब वे वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में एकबार फिर कालीन भैया के अपने लोकप्रिय किरदार को निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में वे एक खतरनाक माफिया के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।

त्रिपाठी बताते हैं, 'जब हम छोटे थे तो एक खलनायक का विचार सीमित था। यह जाहिर बात है फिल्म की कहानी पर निर्भर होता है ‍कि कैसे कही जाए, लेकिन खलनायक का किरदार उस वक्त बेहद अहम माना जाता था।'

'मिर्जापुर, गुड़गांव और सेक्रेड गेम्स के साथ मैं अधिक गहराई से इंसान के डार्क साइड को एक्स्प्लोर करने में सक्षम हुआ हूं। मैं नकारात्मक पात्रों को बुद्धिमानी से चुनता हूं। उनमें से कोई भी समान नहीं होना चाहिए और हर किरदार दूसरे से अलग होना चाहिए। इनमे से प्रत्येक की प्रेरणा एक-दूसरे से अलग होती है।'

लेखक अद्धुत नकारात्मक चरित्र लिख रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, 'कालीन भैया अपनी ताकत के नशे में चूर है। जो वो कमांड करता है, इसलिए वो अपने आत्म-मूल्य की रक्षा करने के लिए काम करता है। मुझे खुशी है कि लेखक अद्भुत नकारात्मक चरित्र लिख रहे हैं, जो एक हास्‍य पात्र से अधिक काम करते हुए नज़र आ रहे हैं।'

'मजबूत बैकस्‍टोरी वाली कहानियां, करैक्टर ग्राफ जो परिभाषित करता है कि आदमी इस तरीके का क्यों हैं। कालीन सीधे तौर पर खलनायक नहीं दिखता है। क्योंकि आप आदमी के कई पहलुओं से परिचित हैं। ये पारंपरिक खलनायक किरदार नहीं हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि ये किरदार मोगेम्बो, शाकाल और गब्बर जैसे किरदारों का 2.0 वर्जन है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kaalin Bhaiya's role is a 2.0 version of characters like Mogambo, Shakal and Gabbar: pankaj tripathi

https://ift.tt/3mvsBww
RX 100 के प्रोड्यूसर अशोक रेड्डी का सरेंडर; रेड्डी समेत 3 लोगों पर 26 साल की एक्ट्रेस श्रावनी को प्रताड़ित करने का आरोप

26 साल की तेलुगु एक्ट्रेस श्रावणी कोंडापल्ली की सुसाइड केस में नामी प्रोड्यूसर अशोक रेड्डी ने बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अशोक, श्रावणी की मौत के 8 दिन बाद सामने आए। रेड्डी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं। अशोक रेड्डी के अलावा देवराज रेड्डी और साईं कृष्ण रेड्डी को भी आरोपी बनाया गया है। श्रावणी ने 8 सितंबर को हैदराबाद के मधु नगर हैदराबाद स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

इन सभी आरोपियों को हैदराबाद के ओस्मानिया हॉस्पिटल में कोविड 19 टेस्ट होगा। इसके बाद अशोक रेड्‌डी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले दो आरोपी देवराज और साईं कृष्णा रेड्‌डी पुलिस की कस्टडी में हैं।

आरएक्स 100 के प्रोड्यूसर हैं अशोक रेड्डी

पुलिस की रिमांड कॉपी के मुताबिक, इन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर ही टीवी एक्ट्रेस श्रावणी ने 8 सितंबर को खुदकुशी कर ली थी। देवराज और साईं कृष्ण पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं। अशोक रेड्डी आरएक्स 100 जैसी सफल फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। जिनमें एसएस कार्तिकेय और पायल राजपूत जैसे नामी कलाकारों ने काम किया है।

भाई से कही थी प्रोड्यूसर द्वारा ब्लैकमेलिंग की बात

श्रावनी आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी की रहने वाली थीं। उनके सुसाइड के बाद परिवार वालों ने इस मामले में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की थी। श्रावनी के भाई ने मीडिया में कहा था कि मेरी बहन ने बताया था कि वह दबाव में है, क्योंकि प्रोड्यूसर अशोक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसने बताया था कि वह शूटिंग पर जाने वाली है, लेकिन इसके बाद ही उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।

श्रावनी 8 साल से इंडस्ट्री में थीं और उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्हें मानासु ममता और मौनरागम जैसे सीरियल्स से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

RX 100 movie producer Ashok Reddy surrendered before Hyderabad police in Sravani Kondapalli suicide case

https://ift.tt/33FYmuu
संजना गलरानी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया, पीठ दर्द के इलाज के लिए लगाई गई रागिनी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 19 सितंबर को

कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी को सैंडलवुड इंडस्ट्री के ड्रग्स रैकेट मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। संजना के साथ आरोपी वीरेन खन्ना और रवि शंकर को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में रागिनी द्विवेदी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकि इस बीच रागिनी ने पीठ के इलाज के लिए इजाजत मांगी थी और जमानत याचिका दाखिल की थी। उनकी जमानत याचिका पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी।

पिछले हफ्ते हुआ था डोप टेस्ट

संजना गलरानी को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसी दिन संजना के घर पर छापा भी मारा गया था और केस से जुड़ी चीजों को जब्त किया गया था। इनकी जांच अभी जारी है। पिछले हफ्ते ही संजना को डोप टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था। यहां पर उन्होंने काफी हंगामा किया था। उन्होंने कहा था कि यह उनका अधिकार है कि वो डोप टेस्ट से इनकार कर दें।

काफी समझाने के बाद संजना ने रागिनी के साथ डोप टेस्ट दिया था। टेस्ट सैंपल हैदराबाद की लेबोरेटरी को भेजे गए हैं। यहां पता चलेगा कि दोनों एक्ट्रेस ने पिछले 4-5 महीने में कोई ड्रग्स ली है या नहीं।

सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट की पूरी कहानी

- केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी बताया जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर आज 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

- आरोप है कि इन लोगों ने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया जाता था। पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील होती थी।

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर में रागिनी द्विवेदी और उनके फ्रैंड शिवप्रकाश का भी नाम है। क्राइम ब्रांच ने इन्हें मुख्य ड्रग पैडलर बताया है। पार्टी ऑर्गेनाइजर वीरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लूम पेपर सांबा, प्रशांत राजू, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंस और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

- जांच के मुताबिक, पैडलर ड्रग्स के कारोबार के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। ज्यादा नशे वाली ड्रग्स के लिए हैलो किटी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था।

- इसी केस के सिलसिले में एक्टर दंपती दिगंथ मनचले और ऐंद्रिता रे से भी आज सीसीबी ने पूछताछ की है। इन दोनों को टेलीफोनिक नोटिस देकर बुधवार को सीसीबी के बैंगलुरु ऑफिस में बुलाया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandlewood Drug Case; Sanjjanaa Galrani sent to 14-day judicial custody, hearing on Ragini dwivedi's bail application for treatment of back pain on September 19

https://ift.tt/2RzwaUa
4 दिन में खुल सकती हैं सुशांत की मौत की कई परतें, एम्स की स्पेशल टीम 20 सितंबर को देगी फाइनल रिपोर्ट

एम्स के डॉक्टर्स की स्पेशल टीम 4 दिन बाद यानी 20 सितम्बर को अपनी फाइनल रिपोर्ट सबमिट करने वाली है। इसके बाद सुशांत के केस की कई परतों पर से पर्दा उठ सकता है कि उन्होंने आत्महत्या की थी, या उन्हें मारा गया था। एम्स की यह टीम सीबीआई के निर्देश पर डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप में सुशांत की मौत से जुड़ी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा के आधार पर जांच कर रही थी।

20 प्रतिशत विसरा ने की मदद

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार एम्स के डॉक्टर इस रिपोर्ट के आधार पर यह भी कन्फर्म करेंगे कि कहीं उन्हें जहर देकर तो नहीं मारा गया। सुशांत की यह फाइनल रिपोर्ट उनके बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा से तैयार की गई है। जो मुंबई की कलिना फॉरेंसिक लैब में रखा था। इसके पहले 80 प्रतिशत विसरा का प्रयोग मुंबई पुलिस की जांच में बनी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के दौरान हो चुका था।

सीबीआई की एसआईटी भी देगी रिपोर्ट

इसके अलावा सीबीआई की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम जिसमें नुपूर प्रसाद, अनिल यादव शामिल हैं। वे भी अपने सीनियर्स को रिपोर्ट देने दिल्ली रवाना हुए हैं। ये दोनों अधिकारी अपनी संक्षिप्त जांच रिपोर्ट भी सौंपेंगे ताकि उन्हें केस में आगे की लीड मिल सके। सीबीआई की टीम ने 22 अगस्त से अब तक जो भी सुबूत जुटाए हैं और बयान रिकॉर्ड किए हैं उनका भी ब्यौरा देगी।

शुक्रवार तक खत्म होगा काम

सीबीआई से जुड़े सोर्स का दावा है कि टीम को जांच में जो कुछ मिला है वह संदिग्ध सुसाइड की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि फिर भी जांच एजेंसी एम्स की रिपोर्ट पर ही भरोसा करेगी। तभी यह कहा जा सकेगा कि सुशांत ने सुसाइड की या फिर उनका कत्ल हुआ है। यह रिपोर्ट शुक्रवार तक कम्पलीट कर ली जाएगी। फाइनल रिपोर्ट देने के बाद एम्स की टीम वापस लौट जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

AIIMS special team will give their final report of sushant singh rajput death on September 20

https://ift.tt/33C3a3F
सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई से कहा था- दिशा की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए थे सुशांत, होश आया तो बोले- वो मुझे मार डालेंगे

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी का सीबीआई को दिया बयान सामने आया है। बयान में सिद्धार्थ ने यह कहा है कि दिशा की मौत की खबर सुनकर सुशांत बेहोश हो गए थे। जब उन्हें होश आया तो बोले थे कि मुझे मार दिया जाएगा। पिठानी के इस बयान से दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन जाहिर हो रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी 14 जून को मुंबई स्थित उनके घर में फंदे से लटकी मिली थी। इससे कुछ ही दिन पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।

सिद्धार्थ से कही थी सुरक्षा बढ़ाने की बात

रिपब्लिक टीवी की खबर के मुताबिक, सिद्धार्थ के बयान वाले लेटर में दावा किया गया है कि 8 जून को दिशा की मौत के बाद सुशांत की हालत ठीक नहीं थी। सुशांत को अपनी जिंदगी का डर सता रहा था। उन्होंने सिद्धार्थ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। सिद्धार्थ के इस स्टेटमेंट से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सुशांत 8 जून का कोई न कोई राज जरूर जानते थे। तभी उन्हें अपनी जिंदगी पर भी खतरा लग रहा था।

रिया जानती थी सारे पासवर्ड इसलिए परेशान थे सुशांत

सिद्धार्थ के बयान में यह भी कहा गया है कि सुशांत अपने लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव खोज रहे थे। इसी बीच उन्होंने रिया को भी कई बार फोन लगाया, लेकिन रिया ने फोन पिक नहीं किया था। रिया अपने साथ 8 जून को ही सुशांत का सारा सामान ले गई थी। सुशांत को यही डर सता रहा था कि रिया उसके सारे पासवर्ड जानती है, इसलिए वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी फंसा सकती है।

सुशांत मौत मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सलियन की मौत से ठीक एक दिन पहले रश्मि देसाई ने की थी फोन पर बात

2. सीबीआई के हाथ लगी संदिग्ध चैट, सुशांत को ब्लैकमेल कर रहा था सैमुअल हाओकिप

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। इससे पहले 8 जून की दिशा ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। - फाइल फोटो

https://ift.tt/32BTMhk
जया बच्चन पर कंगना के लगातार हमलों के बाद उनके बचाव में उतरीं स्वरा भास्कर, कहा- गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारे साथ यह कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी

कंगना रनोट को एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन पर लगातार हमलावर होते देखकर अब उनके बचाव के लिए स्वरा भास्कर कूद पड़ी हैं। कंगना ने जया के राज्यसभा में दिए बयान पर सवाल उठाते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया था। जिसे बेहद शर्मनाक बताते हुए स्वरा ने कहा कि तुम्हें लड़ना है तो मुझसे लड़ो, यह कीचड़ कुश्ती मैं तुम्हारे साथ लड़ूंगी।

स्वरा ने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'बीमार कंगना, शर्मनाक टिप्पणी! बस करो प्लीज। अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें खुशी खुशी सुनूंगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज्जत भारतीय संस्कृति का पहला सबक है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।'

कंगना ने कहा था- यह मेरी थाली है आपकी नहीं

जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान का जवाब देते हुए कंगना ने बुधवार को किए अपने ट्वीट में उनसे पूछा था, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'

जया ने कहा था- जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं

इससे पहले मंगलवार को जया बच्चन ने ड्रग्स से जुड़े आरोपों को लेकर बॉलीवुड का बचाव करते हुए राज्यसभा में कहा था, 'सिर्फ चुनिंदा लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं। गलत बात है।'

इसके साथ ही बिना नाम लिए कंगना पर निशाना साधकर कहा था कि 'जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से दौलत और शोहरत कमाई, वे ही इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।'

##

कंगना ने पूछा था- आपकी बेटी या बेटा होते तो भी यही कहतीं

जया के बयान से नाराज कंगना ने मंगलवार को उनसे पूछा था, 'जया जी क्या आप यही बात कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनेज में पीटा गया होता, ड्रग्स दी गई होती और उसका शोषण हुआ होता। क्या तब भी आप यही चीज कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करते रहते, और एक दिन वे फांसी पर झूलते हुए मिलते? थोड़ी हमदर्दी हमारे साथ भी दिखाइये।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Angry at the constant attacks on Jaya Bachchan, Swara Bhaskar jumped into her defense, spoke to Kangna - if you want to abuse me, let me wrestle this mud with you

https://ift.tt/2ZKQvdT
सुशांत के पवित्र रिश्ता को-स्टार दीपक काजिर बोले, जब तक सीबीआई सुसाइड का सबूत लेकर नहीं आती, मैं इसे मर्डर ही मानूंगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह हत्या थी या आत्महत्या। दोनों ही एंगल पर देश की तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही हैं। मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।

ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती जेल की हवा खा रहे हैं क्योंकि दोनों ड्रग पैडलिंग में शामिल थे। तीनों एजेंसियों की जांच किस नतीजे पर पहुंची है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सुशांत के करीबी उनकी मौत का सच जानने के लिए बेताब हैं।

को-स्टार बोले-मैं इसे मर्डर ही कहूंगा

पवित्र रिश्ता शो में सुशांत के पिता की भूमिका निभाने वाले को-स्टार दीपक काजिर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मैं इसे हत्या ही मानता हूं। मैं ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कह रहा हूं और मैं तभी अपना स्टेटमेंट बदलूंगा जब सीबीआई यह सबूत लेकर आएगी कि यह सुसाइड है ना कि मर्डर। लेकिन तब तक मुझे इसी थ्योरी पर यकीन है कि यह एक मर्डर है। कोई भी व्यक्ति कितना भी बदल जाए लेकिन जहां तक सुशांत को मैं जानता था वो हर चीज लिखा करते थे और अगर उन्होंने सुसाइड किया तो सुसाइड नोट कहां है?'

दीपक ने आगे मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा, 'मुंबई पुलिस बिना किसी प्रूफ के इसे सुसाइड कैसे कह सकती है। सुशांत अच्छा कमा रहे थे और अच्छी फ़िल्में कर रहे थे तो वो सुसाइड नहीं कर सकते। यह मर्डर ही है। दीपक 2016 में अंकिता लोखंडे से हुए सुशांत के ब्रेक अप के बाद उनके टच में नहीं थे।'

संदीप सिंह पर उठाए थे सवाल

इससे पहले एक इंटरव्यू में दीपक ने सुशांत की मौत के मामले में संदीप सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, 'मैंने कभी संदीप को नहीं देखा, सबसे पहले उसे एक चैनल में ही देखा था जहां उसने दावा किया कि वो सुशांत को जानता है लेकिन पिछले 10 महीनों से मिला नहीं था। मुझे नहीं पता उसने जो किया उसका अधिकार उसे किसने दिया। मैंने कभी सुशांत से उसका नाम भी नहीं सुना था।'

दरअसल, सुशांत के अंतिम संस्कार के समय संदीप सुशांत की बहन को संभालते नजर आए थे जिससे सबको लगा कि वो उनके परिवार के करीबी हैं हालांकि ये गलत है। सुशांत की बहन मीतू अपने भाईकी डेड बॉडी देखकर टूट गई थीं जिसके बाद संदीप ने वहां मौजूद होने पर उन्हें सहारा दिया था। तस्वीरें सामने आने पर सबको लगा कि संदीप उनके करीबी हैं। बाद में परिवार के वकील विकास सिंह ने खुलासा किया था कि परिवार का कोई भी सदस्य संदीप को नहीं जानता और ना ही उनसे पहले कभी मिला था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Pavitra Rishta Co-star Deepak Qazir Says, ‘It’s Homicide, Will Only Say Suicide If CBI Shows Proof’

https://ift.tt/33BsRl0
'इंदू की जवानी' फिल्म का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' रिलीज, मीका सिंह के 22 साल पुराने गाने 'सावन में लग गई आग' के रीमिक्स में दिखा कियारा का जबरदस्त डांस

कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म इंदु की जवानी लेकर आ रही हैं। फिल्म में इंदु गुप्ता बनीं कियारा गाजियाबाद की एक मस्तमौला लड़की के किरदार में हैं। अब उनके किरदार की झलक देते हुए मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' रिलीज कर दिया है। ये गाना मीका सिंह के 22 साल पुराने ब्लॉकबस्टर गाने 'सावन में लग गई आग' का रीमिक्स है जिसमें कियारा का धमाकेदार डांस नजर आ रहा है।

गाना रिलीज होने की जानकारी खुद कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये है इंदु, हसीना पागल दीवानी। इंदु की जवानी। गाना रिलीज हो चुका है'। गाने के वीडियो में नीले रंग का लहंगा पहनी इंदु उर्फ कियारा के खूबसूरत और बोल्ड डांस मूव्स देखने मिल रहे हैं। एक्ट्रेस के साथ गाने में आदित्य सील भी नजर आ रहे हैं जो फिल्म में लीड किरदार में हैं।

रीमिक्स गाना देखकर भड़के सोशल मीडिया यूजर

बॉलीवुड में लगातार पुराने गानों को रीमिक्स करके परोसा जा रहा है। मसक्कली 2.0 के विवादों में आने के बाद से ही हर कोई रीमिक्स गानों पर नाराजगी जाहिर कर रहा है। इंदु की जवानी फिल्म के गाने का टाइटल भले ही हसीना पागल दीवानी हो लेकिन इसकी पूरी लिरिक्स मीका के पुराने गाने की है। इसपर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस गाने का नाम हसीना पागल दीवानी क्यों रखा, सावन में लग गई आग 2.0 क्यों नहीं'। आगे लिखा, 'पहले गाने सिर्फ रीक्रिएट, रीमिक्स और 2.0 हो रहे थे अब सिर्फ नाम बदला जा रहा है'।

##

वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, 'तो इंदु की जवानी का प्रमोशन शुरू हो चुका है एक आइकॉनिक गाने के भयानक रीक्रिएशन से'।

##

इस गाने को मीका सिंह और अनीस कौर ने आवाज दी है। लिरिक्स का क्रेडिट शब्बीर अहमद को दिया गया है हालांकि 22 साल पहले खुद मीका ने गाना लिखा था। कियारा आडवाणी, आदित्य सील और मल्लिका दुआ स्टारर फिल्म इंदु की जवानी को 5 जून को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे पोस्टपोन किया गया है। फिलहाल रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी मेकर्स की तरफ से सामने नहीं आई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The first song of the film 'Haseena Pagal Deewani' released from 'Indu Ki Jawani', Kiara's tremendous dance in the remix of Mika Singh's 22 year old song 'Sawan Mein Lag Gayi Aag'

https://ift.tt/3c2A1Tc