केआरके की वेबसाइट ने अनुराग को दी श्रद्धांजलि, फिल्ममेकर ने लिखा- आज यमराज खुद घर आकर मुझे छोड़ के गए

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कमाल राशिद खान (केआरके) की वेबसाइट के उस ट्वीट पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्हें मृत बताया गया था। अनुराग ने भड़कते हुए ट्वीट में लिखा है, "कल यमराज के दर्शन हुए। आज यमराज खुद घर आकर छोड़ के गए। बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हे। तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा। उनको सार्थकता मिले, इसलिए वापस छोड़ गए मुझे।"

क्या लिखा था वेबसाइट ने?

केआरके की वेबसाइट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अनुराग कश्यप को श्रद्धांजलि दी गई थी। उन्होंने लिखा था, "आत्मा को शांति मिले अनुराग कश्यप। वे बहुत ही महान स्टोरीटेलर थे। हमें आपकी हमेशा याद आएगी सर।"

वेबसाइट ने अनुराग से माफी मांगी

बाद में केआरके की वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से माफीनामा लिखा गया था। उन्होंने लिखा, "हम बहुत-बहुत माफी चाहते हैं कि हमारे एक स्टाफ मेंबर ने अनुराग कपूर को अनुराग कश्यप समझ लिया और उनके बारे में गलत न्यूज पब्लिश कर दी। अनुराग कपूर जी की आत्मा को शांति मिले।"

सालों से है अनुराग-केआरके बीच तनातनी

अनुराग कश्यप और केआरके के बीच तनातनी सालों से चली आ रही है। यह 2015 में तब शुरू हुई थी, जब केआरके ने दावा किया था अनुराग कश्यप और करन जौहर ने उन्हें अपनी फिल्मों के रिव्यू करने से रोका है। जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा था कि केआरके को फिल्मों के रिव्यू से रोकने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। कश्यप ने केआरके को महत्वहीन भी बताया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

केआरके की वेबसाइट ने अनुराग कश्यप की मौत की झूठी खबर पब्लिश करने पर माफी मांग ली है।

https://ift.tt/2DXR1xk
मुकेश छाबड़ा बोले रिया ने बदले की भावना से ड्रग केस में लिया नाम, सलाह दी- ऐसा करके उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में चल रहे ड्रग नेक्सस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से ये खबरें वायरल हैं कि रिया ने अपने बयान में 25 बड़े बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है, जिनमें से एक मुकेश छाबड़ा भी हैं। अब मुकेश ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि रिया उनसे बदला लेने के लिए उन्हें इस मामले में घसीट रही हैं।

सिगरेट-शराब तक नहीं पी कभी

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा- मैंने कभी अल्कोहल तक नहीं ली है तो ड्रग्स की बात तो छोड़ ही दीजिए। रिया ने मेरा नाम सिर्फ बदला लेने के लिए लिया है। उसने जितने भी नाम लिए हैं वह यूं ही ले दिए हैं। उसे लगता है ऐसा करने से उसे केस में मदद मिलेगी। लेकिन ये गलत है। मेरा ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने कभी सिगरेट या शराब तक नहीं पी है। तो हार्ड ड्रग्स लेने का सवाल ही नहीं उठता।

रिया को दी सलाह ये काम नहीं आएगा

मुकेश के आगे कहा कि वे अपने नाम के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे रिया के खिलाफ लीगल एक्शन जरूर लेंगे। वे कहते हैं- हम फिलहाल ये चीज देख रहे हैं कि क्या करना ज्यादा सही रहेगा। लेकिन मैं रिया को यही सलाह देना चाहूंगा कि वे खुद पर से ध्यान हटाने के लिए किसी का भी नाम न लें। इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। मैं दूसरों के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन मेरा नाम इस केस में सिर्फ बदला लेने के लिए घसीटा गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mukesh Chhabra given out his reaction why rhea took his name in drug connection

https://ift.tt/3htHax0
बिग बी ने रविवार को 7 फिल्मों की शूटिंग की, ब्लॉग में लिखा- काम के लिए सबसे अच्छे दिन वो, जब बाकी सब आराम कर रहे हों

महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो रविवार को उन्होंने 7 फिल्मों (4 फुल लेंथ और 3 शॉर्ट ) की शूटिंग की। 77 साल के बिग बी ने यह जानकारी अपने ब्लॉग में साझा की है। उन्होंने लिखा है, "काम के लिए सबसे अच्छे दिन वो होते हैं, जब बाकी सब आराम कर रहे होते हैं। रविवार। 4 फिल्में, 3 शॉर्ट फिल्में, 6 क्रोमा शूट, स्टिल के 2 सेट। जी हां।"

अमिताभ बच्चन के ब्लॉग का पहला हिस्सा।

मैं पहले ही थक चुका हूं: अमिताभ

अमिताभ ने ब्लॉग में अपने शूट से जुड़ी कुछ स्टिल साझा की हैं और लिखा है- मैं पहले से ही थक चुका हूं ..
दाना-पानी... गुजर-बसर.... अपने कुनबे के एक दायरे में रहकर इस बात की पहचान करने की खोज कि बेसब्र हो रहे लोगों को खुशी देने के लिए क्या करूं.... एक लाचार व्यावसायिकता की दुखद चेतना जैसा कुछ.... इंसानियत के आधार स्तंभों पर....

अपने मन को खोलो और दूसरे मन का सही मूल्य आंकना भी शुरू करो.... फिर चाहे वे बंद हो, एक दीवार हो तो उसे तोड़ो....फलदायी बनने की कोशिश के लिए उकसाने की रजामंदी ढूंढो.... इन अवरोधों को ठोकर मारो.... अपने जैसों का ख्याल करो..... कुदरती इंसान के रूप में यही तो मूल स्वभाव है।

अमिताभ बच्चन के ब्लॉग का दूसरा हिस्सा।

जल्दी ही केबीसी 12 में नजर आएंगे अमिताभ

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। जल्दी ही यह शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इस बार इस शो की टैगलाइन है, "हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं।" शनिवार को बिग बी ने शो के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की थी।

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी

फिल्मों की बात करें तो बिग बी आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे, जो 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई' और 'झुंड' शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शूटिंग की यह फोटो अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में साझा की है।

https://ift.tt/3bTTt4q
रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल से हुई रेखा की तुलना, पति के सुसाइड के वक्त उन्हें बना दिया था नेशनल वैंप, कहा गया था डायन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पिछले तीन महीने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मीडिया ट्रायल चल रही है। रिया की यह मीडिया ट्रायल बॉलीवुड के एक पुराने मामले की याद दिलाती है। यह मामला अभिनेत्री रेखा से जुड़ा हुआ है। 1990 में पति मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा को भी इसी तरह की मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा था और उन्हें नेशनल वैंप करार दे दिया गया था।

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने हाल ही में एक ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने रेखा की बायोग्राफी 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी बाय यासेर उस्मान' में लिखी कुछ बातें शेयर की हैं।

इस बायोग्राफी में बताया गया है कि कैसे पति मुकेश अग्रवाल के सुसाइड कर लेने के बाद रेखा को उनके ससुराल वालों ने डायन कह दिया था और साथ ही उनके बॉलीवुड कलीग्स ने भी उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पढ़िए बुक में क्या लिखा गया था...

1) 2 अक्टूबर, 1990, रेखा के पति, मुकेश ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उन्होंने पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। भाई अनिल ने कहा था कि उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन मुकेश खुश लग रहे थे लेकिन पता नहीं फिर उन्होंने ऐसा कदम कैसे उठा लिया। रेखा को मुकेश के डिप्रेशन में होने की बात शादी के बाद पता चली थी।

2) मुकेश की मौत के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोपों का खेल।पूरे देश में विच हंट चला। लोग रेखा को नफरत की नजर से देखने लगे और उन्हें पति को मारने वाली डायन करार दिया गया।

3) मुकेश की मां ने मीडिया से कहा, वो डायन मेरे बेटे को खा गई। भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा।

4) मुकेश के भाई अनिल ने कहा, मेरे भाई ने रेखा को बेहद प्यार किया। वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकते थे। वह बर्दाश्त नहीं कर पाए जो रेखा उनके साथ कर रही थीं, और अब वह क्या चाहती हैं, क्या उनकी नजर हमारी दौलत पर है ?

5) सुभाष घई ने कहा था कि रेखा ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर कालिख पोत दी है, जो आसानी से नहीं धुलेगी। मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी इज्जतदार परिवार किसी भी एक्ट्रेस को अपने परिवार की बहू बनाने से पहले 4 बार सोचेगा। अब रेखा का करियर भी खत्म ही समझो। कोई भी समझदार डायरेक्टर रेखा को अपनी फिल्मों में नहीं लेगा क्योंकि ऑडियंस अब कभी रेखा को 'भारत की नारी' या 'इंसाफ की देवी' के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी।

6) अनुपम खेर ने कहा था, रेखा अब एक राष्ट्रीय खलनायिका बन चुकी हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा की अगर वह मेरे सामने आ गईं तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा।

7) मीडिया में मुकेश के सुसाइड को लेकर कई भड़काऊ हेडलाइंस के साथ फीचर चले जैसे द ब्लैक विडो, द ट्रुथ बिहाइंड मुकेश सुसाइड।

चिन्मयी ने लिखा, '1990-2020: 30 साल, वैसा ही केस, वैसा ही रिएक्शन। यह अविश्वसनीय है कि रेखा इससे कैसे बची होंगी?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

When Rekha became ‘national vamp’ after husband’s suicide: Singer Chinmayi sripada shares biography excerpt amid Rhea Chakraborty’s media trial

https://ift.tt/3c2z11p
सुशांत के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए फैंस ने लगाए 1 लाख से ज्यादा पौधे, अभिनेता की बड़ी बहन ने वीडियो शेयर कर सबको शुक्रिया कहा

सुशांत सिंह राजपूत की याद में #Plants4SSR अभियान का साथ देते हुए दुनियाभर के उनके फैंस ने रविवार को 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाए। इस बात की जानकारी अभिनेता की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। उन्होंने ही सुशांत का 1 हजार पौधे लगाने का सपना पूरा करने के लिए फैंस से 13 सितंबर को पौधे लगाने की अपील की थी।

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, '#Plants4SSR दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए। #Plants4SSR इसे संभव बनान के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।' सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के अलावा उनके दोस्त महेश शेट्टी और फिल्म मेकर मुकेश छाबड़ा ने भी अभियान में हिस्सा लेते हुए पौधे लगाए।

श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग उम्र के लोग सुशांत की याद में पौधा लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय-पो-चे' का गाना 'मांजा' बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

'हम आपके आभारी हैं'

वीडियो की शुरुआत इस पंक्ति के साथ होती है, जिसमें लिखा रहता है, 'सुशांत ने 1000 पेड़ों का सपना देखा और आपने उसके सपने को पंख दिए, जिसके वो हकदार थे।' वहीं वीडियो के अंत में आभार जताते हुए लिखा है, 'सुशांत के सपने को साकार करने के लिए धन्यवाद, जबरदस्त प्रतिक्रिया, पूरे विश्व में 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। हम आपके आभारी हैं।'

याद दिलाने के लिए भी शेयर की थी पोस्ट

इससे पहले शनिवार को भी एक पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने पौधे लगाने के अभियान के बारे में सुशांत के फैंस को याद दिलाया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'और हमारे कल के अभियान # Plant4SSR को न भूलें। हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप लोगों को पेड़ लगाते हुए देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा। हमारे स्टार को उसके सपनों को पूरा करते हुए याद करने का ये कितना अद्भुत रचनात्मक तरीका है।'

 ##

सुशांत ने पिछले साल बताए थे अपने 50 सपने

सुशांत ने ठीक एक साल पहले यानी 14 सितंबर 2019 को एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने 50 सपनों की विश लिस्ट के बारे में बताया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- 'मेरे 50 सपने और गिनती जारी है...' इस दौरान उन्होंने अपना सबसे पहला सपना प्लेन उड़ाना सीखना बताया था, वहीं आखिरी सपने के तौर पर ट्रेन से यूरोप घूमने के बारे में लिखा था। इन्हीं में से 11वें नंबर का सपना 1 हजार पौधे रोपना था।

मुकेश छाबड़ा ने भी लगाया पौधा

सुशांत के दोस्त और उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी इस अभियान का साथ देते हुए उनकी याद में पौधा लगाया।

## 

अंकिता ने भी लगाया पौधा

 ##

महेश शेट्टी ने भी लगाया पौधा

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Fans planted more than 1 lakh plants to fulfill Sushant's unfulfilled dream, the actor's elder sister shared the video and thanked everyone

https://ift.tt/2FixkkI
मुंबई छोड़ते वक्त इमोशनल हुईं कंगना रनोट, जाते-जाते एक बार फिर शहर को पीओके बता गईं

शिवसेना से विवाद के बीच पांच दिन मुंबई में रहने के बाद कंगना रनोट अपने होमटाउन मनाली रवाना हो गईं। सोमवार को अपनी कर्मभूमि को छोड़ते हुए 33 वर्षीय कंगना इमोशनल हो गईं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की और जाते-जाते एक बार फिर मुंबई की तुलना पीओके से कर गईं।

कंगना ने ट्वीट में लिखा है, "भारी मन से मैं मुंबई छोड़ रही हूं। जिस तरह से इन दिनों में मुझे डराया-धमकाया गया, गालियां दी गईं, मेरा ऑफिस तोड़ने के बाद घर तोड़ने की कोशिश की गई, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा रही, उसे देखकर मैं कहना चाहूंगी कि पीओके से समानता को लेकर मेरा अनुमान बिल्कुल सही था।"

शिवसेना पर निशाना भी साधा

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कविता लिखते हुए बिना नाम लिए शिवसेना के लिए भक्षक और घड़ियाल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यह है उनका ट्वीट...

##

9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं कंगना

कंगना रनोट अपनी चुनौती को पूरा करने के लिए 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। उनका और शिवसेना का विवाद 3 सितंबर को तब खुलकर सामने आया था, जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी थी। साथ ही लिखा कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह दिख रही है। उनके ट्वीट पर खूब विवाद हुआ था।

हालांकि, 4 सितंबर को कंगना ने इस विवाद को और हवा मुंबई आने की चुनौती देकर दे दी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। किसी के बाप में दम हो तो रोक ले। इस पर संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुंबई मराठियों के बाप की है।

9 सितंबर को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने पाली हिल स्थित उनका ऑफिस तोड़ दिया गया। इसी रोज एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था, "आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।" इस मामले में 13 सितंबर को कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिली थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अपना चैलेंज पूरा करने के लिए कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं।

https://ift.tt/33rB7Eg
मनाली के लिए निकली कंगना ने ट्वीट कर कहा- रक्षक ही भक्षक होने का ऐलान कर रहे, घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे

सोमवार सुबह अभिनेत्री कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ मुंबई ने मनाली के लिए रवाना हुईं। मनाली के लिए निकलने से पहले एक्ट्रेस ने दो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले रविवार को अभिनेत्री के घर के संबंध में एक नया नोटिस मुंबई बीएमसी की ओर से भेज दिया है। यह नोटिस कंगना के खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है।

कंगना मुंबई के खार वेस्ट स्थित डीबी ब्रीज (आर्किड ब्रीज) के 16 नंबर रोड पर बनी एक इमारत की 5वीं मंजिल पर रहती हैं। इस मंजिल पर कंगना के कुल 3 फ्लैट हैं, जिनमें से एक फ्लैट 797 वर्ग फुट, दूसरा फ्लैट 711 वर्ग फुट और तीसरा फ्लैट 459 वर्ग फुट का है। फिलहाल कंगना के घर में अवैध निर्माण का केस कोर्ट में है, जिसकी सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

कंगना ने कहा-भारी मन से छोड़ रही हूं मुंबई

मुंबई से रवाना होने से पहले कंगना ने एक ट्वीट कर कहा-"भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया था और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं, मेरे चारों ओर सतर्क सुरक्षा थी, कहना चाहिए कि पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।"

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट कर लिखा...

आज हाई कोर्ट में दाखिल किया जाएगा जवाब

आज उनके वकील को ऑफिस में हुए अवैध निर्माण पर हाई कोर्ट को अपना जवाब सौंपना है। आज ही उन्हें ऑफिस से जुड़े जरुरी दस्तावेज सौंपने हैं। वहीं कोर्ट ने 18 सितंबर तक बीएमसी को लिखित जवाब देने को कहा है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि बीएमसी ने इस कार्रवाई को गैर-कानून तरीके से किया। इसके लिए वह बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में गए और इस पर तत्काल सुनवाई हुई, जिसके बाद इस तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई।

बीएमसी के मुताबिक, कंगना के फ्लैट में यहां हुआ नियम उल्लंघन

इलेक्ट्रिक फिटिंग के दी गई जगह को सीमेंट से भरकर उसका कार्पेट एरिया के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

पौधे लगाने के लिए दी गई जगह पर सीढ़ियां लगाई है।

खिड़की पर लगाए गए छज्जे की दीवारों को हटाकर बाल्कनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

सर्विस स्लैब सीमेंट से भर दिए गए है और इससे जुड़ी दीवार को तोड़कर बाल्कनी में तब्दील कर दिया गया।

उत्तर पश्चिम की ओर सीढ़ी और रसोई के बीच कॉमन रास्ता और रसोई के पास दरवाजा बनाकर कवर किया गया है।

तीनों फ्लैट्स के बीच दिया हुई कॉमन एरिया पर लिफ्ट के सामने अवैध दरवाजे बना दिया गया है।

तीनों फ्लैट्स को जोड़ने के लिए कॉमन दीवारें तोड़ी गयी है।

शौचालय और बाथरूम के पास नालियों के आकार में बदलाव किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार सुबह एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने मुंबई स्थित घर से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।

https://ift.tt/33q0Cph
रिया और शोविक जमानत के लिए आज कर सकते हैं हाई कोर्ट का रुख, एनसीबी किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नहीं कर रहा जांच; अब तक 16 लोग गिरफ्तार

मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत को लेकर वकील सतीश मानशिंदे आज बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से निचली अदालत में दो बार दोनों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इन दोनों के अलावा ड्रग्स केस में गिरफ्तार अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा भी जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

अब तक इस मामले में 16 लोग हुए गिरफ्तार

ये अभी 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया के खिलाफ नया केस दर्ज कर सकता है। ड्रग्स एंगल में पुलिस अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें एक ऑटो ड्राइवर और रेस्तरां मालिक भी शामिल है। शनिवार और रविवार के बीच करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी की गिरफ्तारी हुई है। मादक पदार्थ पर नियंत्रण संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत सभी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। आनंद ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल था और उसका बॉलीवुड के कुछ लोगों संग संबंध बताया जा रहा है।

सुशांत तक गांजा और चरस पहुंचाता था फर्नांडिस

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया फर्नांडिस गांजा और चरस का सौदा करता था और वह अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का सहयोगी है। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को संदेह है कि फर्नांडिस सुशांत के लिए ड्रग्स की आपूर्ति करने का काम करता था। अधिकारी ने बताया कि पटेल, आनंद के नीचे काम करता था और वह नामी हस्तियों को ड्रग्स पहुंचाता था। गुप्ता की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि वह रिक्शा चालक है लेकिन वह फर्नांडिस जैसे खुदरा डीलरों को ड्रग्स पहुंचाता था।

उन्होंने कहा कि अंसारी, गुप्ता का सहयोगी है। एनसीबी का विशेष जांच दल (एसआईटी) मादक द्रव्य मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक, राजपूत के प्रबंधक मैनेजर मिरांडा, घरेलू सहायक दिपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स में किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की नहीं हो रही जांच

दो दिन पहले टाइम्स नाउ ने एक रिया चक्रवर्ती के हवाले से खुलासा किया था कि एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ड्रग्स से जुड़े हुए हैं। इन अटकलों एनसीबी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक बॉलीवुड की किसी जानीमानी हस्ती को रडार पर नहीं रखा गया है और न ही इसकी जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया फिलहाल मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं और उन्हें अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

https://ift.tt/32pZ1k4
रणवीर सिंह ने 5 महीने बाद की सेट पर वापसी, एड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्टूडियो में दिखाई दिए

कोरोना महामारी के चलते लंबे समय तक काम से दूर रहने के बाद रणवीर सिंह ने सेट पर वापसी कर ली है। उन्हें हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उपनगर के एक स्टूडियो में देखा गया। जहां से उनकी एक्सक्लूसिव तस्वीर हासिल करने में हम कामयाब रहे।

रणवीर ने करीब 5 महीने बाद सेट पर वापसी की है और उनके इस फैसले से निश्चित तौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में उत्साह है और उनका हौसला बढ़ेगा, जो कि दोबारा काम शुरू करने की राह देख रहे हैं।

उनके आने से कामकाज शुरू करने में मदद मिलेगी

हमारे एक विश्वस्त सूत्र ने बताया, 'महामारी अभी बरकरार रहने वाली है और इंडस्ट्री को इन्हीं परिस्थितियों में फिर से कामकाज की शुरुआत करनी होगी। रणवीर जैसे सुपरस्टार को स्टूडियो के माहौल में दोबारा शूटिंग करते हुए देखकर दिल को बड़ा सुकून मिलता है। निश्चित तौर पर उनके इस फैसले से पॉजिटिविटी आएगी और कोविड-19 की वजह से पूरी तरह ठप्प पड़ चुकी इंडस्ट्री में नए सिरे से कामकाज शुरू करने में मदद मिलेगी।'

रणवीर ऐसा करने वाले पहले सुपरस्टार हैं

आगे सूत्र ने कहा, 'सुपरस्टार्स का अपने घरों से बाहर निकलकर आना और शूटिंग की शुरुआत करना हमारे लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि वे बिजनेस को सामान्य स्थिति में लाने में मदद कर सकते हैं। रणवीर यह कदम उठाने वाले पहले सुपरस्टार हैं और उनका यह फैसला वाकई तारीफ के काबिल है।'

इंडस्ट्री की भलाई का सिग्नल गया

सूत्र ने आगे बताया, 'इंडस्ट्री में धीरे-धीरे कामकाज की शुरुआत हो रही है। शूटिंग के लिए आने वाले सुपरस्टार्स के लिए शूटिंग के माहौल को पूरी तरह से सेफ बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महामारी के दौर में रणवीर जैसे स्टार द्वारा शूटिंग शुरू करने का मतलब है कि वे इस इंडस्ट्री की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं।'

'नई फिल्मों की शूटिंग भी शुरू होनी चाहिए और रणवीर को शूटिंग के लिए बाहर निकलते देख प्रोड्यूसर्स को भी पॉजिटिव सिग्नल मिला है, और वे समझ चुके हैं कि हमारे फिल्मस्टार्स बिजनेस में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सचमुच, यह एक अच्छा संकेत है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रणवीर सिंह को हाल ही में उपनगर के एक स्टूडियो में देखा गया।

https://ift.tt/3bTaR9H
एनसीबी के अधिकारियों ने नकारी बात- रिया ने नहीं लिया सारा, रकुल और सिमोन का नाम, बनाई गई लिस्ट ड्रग पैडलर्स की है बॉलीवुड सेलेब्स की नहीं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें यह कहा जा रहा था कि पूछताछ के दौरान रिया ने ड्रग्स सिंडिकेट में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। जांच एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि ऐसी कोई लिस्ट तैयार नहीं की है।

बनी हुई लिस्ट केवल पैडलर्स की

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार यह लिस्ट एनसीबी ने ड्रग पैडलर्स और ट्रैफिकर्स की है, जिनका संबंध एसएसआर के केस से है। इस लिस्ट में किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी का नाम शामिल नहीं है जो ड्रग्स खरीदते या लेते हैं। केपीएस ने कहा- हमने कोई लिस्ट नहीं बनाई है। जो लिस्ट पहले बनाई गई थी, वह ड्रग्स का कारोबार करने वाले पैडलर्स की थी। इसमें केवल यही कन्फ्यूजन रहा कि इसे बॉलीवुड का बताया गया।

रिया ने नहीं लिया एक्ट्रेस का नाम

जब केपीएस से यह पूछा गया कि क्या रिया ने पूछताछ के दौरान सारा अली खान, रकुल प्रीत और सिमोन का नाम लिया था। तो उन्होंने इसे भी खारिज कर दिया। वे बोले लिस्ट में ये कोई नाम नहीं हैं। इसके पहले ये खबरें आईं थीं कि रिया ने पूछताछ के दौरान 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है।

इसके पहले रिया की जमानत की याचिका जीबी गुराव ने खारिज कर दी। एनसीबी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर अतुल सर्पन्दे ने दलील रखी थी कि रिया और शोविक ड्रग्स के लिए पैसे देते और अरेंजमेंट्स करते थे इसलिए इन्हें जमानत न दी जाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Narcotics Control Bureau denied that Rhea Chakraborty giving out names of Sara Ali Khan, Rakul Preet Singh over alleged drug use

https://ift.tt/35v25xm
Why ‘The Comfort of Strangers’ Richly Deserved a Criterion Collection Face Lift
https://ift.tt/2Zy7RdD
ckpatel1982.blogspot.com
Why ‘The Comfort of Strangers’ Richly Deserved a Criterion Collection Face Lift
ketu1982.blogspot.com