अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का शनिवार सुबह निधन हो गया है। वह 35 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।

पति का भी हो चुका निधन

अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण संगीतकार एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे। नब्बे के दशक में अनुराधा पौडवाल अपने करियर के शिखर पर थीं, उसी समय उनके पति अरुण की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। अब बेटी भी साथ छोड़कर चला गया। उनकी एक बेटी है जिसका नाम कविता पौडवाल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anuradha Paudwal's Son Aditya Paudwal Passes Away at the age of 35

https://ift.tt/2RhSod8
एक्टर ने अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान किया, गरीब बच्चों की पढ़ाई से खाने और रहने तक का खर्च उठाएंगे

लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूरों और देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने अपनी मां सरोज सूद के नाम पर एक स्कॉलरशिप शुरू की है, जो गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए दी जाएगी।

कैसे आया आइडिया?

एक बातचीत में सोनू ने बताया- बीते कुछ महीनों के दौरान मैंने देखा कि वंचितों को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है। कुछ के पास ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए फोन नहीं हैं। कुछ के पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं। इसलिए मैंने अपनी मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम से स्कॉलरशिप शुरू करने के लिए देशभर की यूनिवर्सिटीज से टाईअप किया।

मुफ्त शिक्षा देती थीं सरोज

सोनू आगे कहते हैं- मां मोंगा (पंजाब) में मुफ्त शिक्षा दिया करती थीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके काम को आगे लाकर जाऊं। मुझे लगा कि इसका सही समय यही (लॉकडाउन और कोरोना के बाद) है।"

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप?

सोनू सूद की यह स्कॉलरशिप मेडिसिन, इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एंड ऑटो-मोशन साइबर सिक्युरिटीज, डाटा साइंस, फैशन और बिजनेस स्टडीज जैसे कोर्स के लिए मिलेगी।

क्या होना चाहिए सालाना इनकम

सोनू कहते हैं, "ऐसे परिवारों से आने वाले स्टूडेंट्स, जिनकी सालाना इनकम 2 लाख रुपए से कम है, वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। शर्त सिर्फ एक ही है कि उनका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। उनके सभी खर्चे, जैसे कि कोर्स और होस्टल की फीस और खाने तक की जिम्मेदारी हम उठाएंगे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोनू सूद की इस स्कॉलरशिप के जरिए गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वजीफा दिया जाएगा।

https://ift.tt/2Rgx8EM
चक्रवर्ती ने लिया कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम, जेल में बिना पंखे और बेड वाले सेल में रखा गया: ड्रग्स मामले में मुंबई और गोवा में पांच जगह छापा

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स एंगल में दूसरी बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती का आज मुंबई के भायखला महिला जेल में चौथा दिन है। यहां उन्हें 22 सितंबर तक रहना है। उनके सेशन कोर्ट से मिले झटके के बाद आज उनके वकील हाईकोर्ट में जमानत के लिए स्पेशल अपील फाइल कर सकते हैं। इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में गिरफ्तार लोगों लोगों के बयान के आधार पर मुंबई और गोवा में 5 जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई अभी भी जारी है।

रिया ने कई बड़े सेलेब्रिटीज का नाम लिया
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने रिया चक्रवर्ती के हवाले से ड्रग्स एंगल में शामिल तीन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा किया है। चैनल के मुताबिक, रिया ने एनसीबी को बताया है कि ऐक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का भी ड्रग्स से संबंध है और ये ऐसी पार्टीज में शामिल होती थीं, जिनमें ड्रग्स का सेवन किया जाता था। एनसीबी अब इन सभी के ख‍िलाफ पहले सबूत इक्‍ट्ठा करेगी और फिर उन्‍हें समन भेजकर पूछताछ करेगी।

बॉलीवुड के कई बड़े नाम की जांच कर रही एनसीबी
एनसीबी का कहना है कि उसने एक पूरा मनी ट्रेल तैयार किया है, जिससे पता चलता है कि इस ड्रग रैकेट में कई बड़े नाम शामिल हैं और पैसा कहां-कहां से आता था और कौन-कौन देता था।

जेल में बिना पंखे और बेड वाले सेल में रह रही हैं रिया
जेल सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से मुंबई की भायखला महिला जेल में रिया को बिना सीलिंग फैन या बेड वाली एक सेल में रखा गया है। वे चटाई पर सोती हैं और उन्हें सिर्फ एक कंबल और चद्दर दी गई है। अदालत द्वारा अनुमति दी गई है तो एक टेबल फैन उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि उन्हें फिलहाल तकिया नहीं दी गई है। उनके ठीक बगल वाली सेल में इंद्राणी मुखर्जी हैं। इस सेल में तीन शिफ्टों में दो कॉन्स्टेबलों द्वारा चौबीसों घंटे पहरा दिया जाता है।

जेल में दिया जा रहा हल्दी वाला दूध
जेल अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों कोरोनावायरस के चलते कैदियों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दूध में हल्दी डालकर दिया जा रहा है। भायखला जेल महिलाओं के लिए मुंबई की इकलौती जेल है, पिछले कुछ महीनों में यहां कोविड के भी कई मामले सामने आए हैं।

डोजियर तैयार कर रही एनसीबी
एनसीबी अब इस मामले में डोजियर तैयार कर रही है। डोजियर यानी सबूतों और कागजों का पूरा रिकॉर्ड जो मुंबई के इस ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ करेगा। मुंबई से केपीएस मल्‍होत्रा दिल्‍ली लौट आए हैं और आज राकेश अस्‍थाना के साथ इसी डोजियर और आगे के ऐक्‍शन प्‍लान पर मीटिंग करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया चक्रवर्ती के एनसीबी ऑफिस से निकलने के दौरान की है। एनसीबी ने रिया को ड्रग्स का सेवन करने और सिंडीकेट में शामिल होने के आरोप में पकड़ा है।

https://ift.tt/3m8shDM
कोरोना काल में सभी सुरक्षा इंतजामों के बीच पूरी हुई फिल्म की शूटिंग, सैफ अली खान बोले- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ

कोरोना के माहौल के बीच हाल ही में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि ये काम आउटडोर की बजाय इनडोर यानी स्‍टूडियो के अंदर पूरा हुआ।

कोरोना के माहौल में हुई शूटिंग के लिए यशराज फिल्म्स ने सेट सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित किया था। प्रोडक्शन हाउस ने वहां मौजूद हर सदस्य की जांच करवाने के साथ ही सेट पर मेडिकल स्टाफ का इंतजाम भी करवा रखा था। इसके अलावा टीम ने पूरी कास्ट और क्रू को शूट से पहले क्वारैंटाइन की प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए थे, ताकि सेट हर किसी के लिए सुरक्षित बना रहे।

डायरेक्टर बोले- हर मेंबर का कोरोना टेस्ट हुआ था

कोरोना काल का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर वरुण शर्मा ने बताया, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित उपाय किए कि हमें शूटिंग का सुरक्षित वातावरण मिले। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'बंटी और बबली 2' के सेट पर कोई भी अनपेक्षित घटना नहीं हुई। कलाकारों सहित पूरे क्रू मेंबर्स का शूट से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया, उसके बाद क्रू को होटल में क्वारैंटाइन किया गया, ताकि वो सुरक्षित रहें और उन तक वायरस न पहुंच सके।'

'कलाकार होम क्वारैंटाइन में रहे और शूट के दौरान किसी से भी नहीं मिले। होटल से सेट तक क्रू के सदस्यों की आवागमन की व्यवस्था भी YRF द्वारा की गई थी। इन कारों के ड्राइवर्स की भी जांच करके उन्हें क्रू के साथ क्वारैंटाइन किया गया। हमने सुरक्षा के सर्वोच्च उपायों का पालन करते हुए काम किया। मुझे खुशी है कि यह सब ठीक तरह से हुआ और इससे पूरे फिल्म उद्योग को शूट पर वापसी करने की हिम्मत मिलेगी।'

सैफ ने कहा- सेट पर घर से ज्यादा सुरक्षित माहौल था

सैफ अली खान ने कहा, 'हमें सेट पर बहुत मजा आया। यशराज ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यह बहुत संवेदनशील समय है और जोखिम को देखते हुए कलाकारों, निर्माता, क्रू एवं हर किसी को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत थी। हमें शूटिंग का सबसे अच्छा अनुभव मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों को देखकर हम हैरान थे। हमें यहां पर घर से भी ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ।'
'मुझे उम्मीद है कि उद्योग में हर कोई उतना ही सतर्क होगा, जितने सतर्क आदित्य चोपड़ा हैं। जब पूरी टीम सेट पर आई, तो हम आश्वस्त थे कि वायरस से हमें कोई नुकसान नहीं होगा। यह बहुत सुकून भरा अहसास था। इसलिए शूट करने में बहुत मजा आया। हमारी टीम कई महीनों के बाद मिल रही थी। इसलिए एक-दूसरे से मिलने, मजे करने और शूट करने का यह समय बहुत अच्छा गुजरा।'

रानी मुखर्जी ने भी इंतजामों की तारीफ की

रानी मुखर्जी के मुताबिक, 'हमने महामारी के बीच यह सीक्वेंस शूट किया, क्योंकि हमें सेट पर बहुत सुरक्षित महसूस कराया गया। शूटिंग का सुगम व सुकून भरा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण था। हमें एक-दूसरे के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। महामारी से पहले शूट करने की हमारी कई पुरानी यादें ताजा हो गईं और पूरी टीम खुशी से झूम उठी।'

सिद्धांत बोले- वापसी का अनुभव बेहतरीन रहा

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'शूट के लिए सेट पर वापसी का अनुभव शानदार था। मुझे अपनी 'BB-2' टीम बहुत पसंद है। मैं पूरी टीम से मिलने के लिए एक्साइटेड था। महामारी से पहले हमें शूटिंग में बहुत मजा आ रहा था। उसके बाद ना तो हम शूट कर सकते थे और ना ही एक-दूसरे से मिल सकते थे। मुझे शरवरी, सैफ सर, रानी मैडम और फिल्म की पूरी टीम से फिर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह टीम खास है और हमें 'BB-2' की शूटिंग पूरी करने का सबसे अच्छा अनुभव मिला।'

शरवरी बोलीं- यहां सबके लिए पुख्ता इंतजाम थे

शरवरी ने बताया, 'हमें एक मजेदार सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी करनी थी और पूरी टीम से मिलने का सबसे अच्छा तरीका भी यही था कि हम ढेर सारे उत्साह, खुशी और पागलपंती के साथ धमाल करते हुए एक-दूसरे से मिलें। इतनी बड़ी क्रू में भी हमें शूटिंग का बहुत सुरक्षित अनुभव मिला। हमने हर किसी को सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान। (बाएं से दाएं)

https://ift.tt/3inxplp
अभिनेत्री शेफाली शाह बनीं निर्देशक, 7 लोगों की टीम के साथ शूट की पूरी शॉर्ट फिल्म

दो दशकों के अपने करियर में कई यादगार और महत्वपूर्ण किरदारों को निभाने के बाद शेफाली शाह अब डायरेक्शन की फील्ड में हाथ आजमाने के लिए भी तैयार हैं। हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म के निर्माण के साथ उन्होंने निर्देशक का पदभार भी संभाल लिया। इस शॉर्ट फिल्म को उन्होंने लिखा भी है और उसमें अभिनय भी किया है।

निर्देशन में उतरने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए शेफाली काफी उत्साहित लगीं। फिलहाल अनटाइटल्ड इस शॉर्ट फिल्म की कहानी कोविड-19 के मामलों को संभालने वाली एक डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जब वो खुद एक व्यक्तिगत त्रासदी से गुजर रही होती है। इस फिल्म को उनके घर पर ही फिल्माया गया है।

बहुत बाद में आया इस फिल्म का आइडिया

फिल्म के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा, 'मुझे लिखना पसंद है लेकिन यह विषय जिस पर मैंने काम किया है, बहुत बाद में सामने आया है, विशेष रूप से इस कोविड महामारी के समय में जिसमें हम सभी फंसे हुए हैं। आइसोलेशन का डर हर किसी के मन में है और शॉर्ट फिल्म में इसी बड़े विचार को संबोधित किया गया है।'

सिर्फ 7 लोगों के साथ शूट की पूरी फिल्म

शेफाली के मुताबिक 'जब मैं एक कलाकार के रूप में अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही होती हूं, तो मैं केवल मेरे काम पर ध्यान केंद्रित करती हूं लेकिन जब निर्देशन की बात आई तो, यह पूरी तरह से अलग गेम था। हमारे पास बहुत कम समय था और इसे 7 लोगों के न्यूनतम दल के साथ शूट करना था।'
'हमें शॉर्ट फिल्म को न्यूनतम विवरण के साथ एडिट करना था और मेरे लिए काम करने का यही तरीका है। स्क्रिप्ट को कई बार फिर से लिखा गया था। मैं एक अभिनेता के बजाय एक निर्देशक के रूप में अधिक केंद्रित थी।'

हमारी टीम को स्क्रिप्ट पर भरोसा था

उन्होंने कहा, 'एक निर्देशक के रूप में, आपके पास समाधान खोजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि यह आपकी नौकरी का हिस्सा है, जिसे मैंने विपुल (शाह) से सीखा है। मेरे पास एक अच्छी टीम थी जिसे इस स्क्रिप्ट पर विश्वास था और जानती थी कि हम सभी कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जिस पर हमें गर्व हो'।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Shefali Shah becomes director, complete short film shot with a team of 7 people

https://ift.tt/35vAaxo
8 दिन से सेंट्रल क्राइम ब्रांच की कस्टडी में हैं रागिनी द्विवेदी; जमानत पर सुनवाई सोमवार तक टली, उधर संजना ने डोप टेस्ट करवाने में किया नाटक

21 अगस्त को सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का ड्रग्स कनेक्शन सबसे पहले सामने आया था। इस केस में कार्रवाई करते हुए सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 4 सितंबर को एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया था। एनडीपीएस कोर्ट ने शुक्रवार को रागिनी की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं की, अब उन्हें सोमवार 14 सितंबर तक सीसीबी की कस्टडी में ही रहना होगा।

रागिनी की कस्टडी को लेकर कहा गया है कि उनसे पूछताछ अभी बाकी है। इस केस में एक दिन पहले सीसीबी ने रागिनी के दोस्त रविशंकर और प्रशांत रांका के बीच हुई चैट्स को एक्सेस किया है।

संजना ने डोप टेस्ट से पहले किया हंगामा

उधर दूसरी तरफ ड्रग्स कनेक्शन में अरेस्ट की गईं एक्ट्रेस संजना गलरानी ने शुक्रवार को डोप टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा किया। पुलिस जब संजना को डोप टेस्ट के लिए लेकर गई तो संजना ने खुद को निर्दोष बताते हुए डोप टेस्ट करवाने में जमकर नाटक किया। बाद में किसी तरह इसके लिए राजी हुईं। संजना ने कहा था - मेरा केस से कोई लेना-देना नहीं मुझे बकरा बनाया गया है।

इस केस में सीसीबी ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है। जिसमें से 7 लोग- रागिनी, संजना, विरेन खन्ना, रविशंकर, नियाज, राहुल, प्रतीक शेट्‌टी, लूम पेपर को गिरफ्तार किया है। लूम अफ्रीकन ड्रग पैडलर है। रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी पर फार्महाउस पर होने वाली पार्टीज और कंसर्ट्स में ड्रग्स लेने का आरोप है।

ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

सीसीबी जहां लगातार मामले में नए खुलासे कर रहा है वहीं, शुक्रवार को हुए डेवलपमेंट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने हवाला एंगल के चलते मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है। अगस्त में नीकू होम्स से बरामद हुई एक डायरी से हुए ड्रग रैकेट के खुलासे में करीब 15 फिल्म सेलेब्रिटीज का नाम सामने आया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandalwood drug case: Ragini Dwivedi Hearing postponed till Monday, sanjjanaa galrani performed drama in getting dope test

https://ift.tt/2FtvDQO
‘Broken Hearts Gallery’ Proves Rom-Coms Aren’t Dead Yet
ketu1982.blogspot.com
नशे की लत और डिप्रेशन के चलते ढाई साल इंडस्ट्री से दूर रहे थे हनी सिंह, बताया कैसे दीपिका पादुकोण और इंडस्ट्री के लोगों ने की थी मदद

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां डिप्रेशन और सुसाइड के मामले बढ़ते चले जा रहे हैं वहीं हनी सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स भी हैं जो अपनी कहानी से लोगों की प्रेरणा बने हैं। पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह अपनी नशे की लत और म्यूजिक करियर खराब होने के दौरान डिप्रेशन में चले गए थे जिसके कारण वो ढाई साल तक इंडस्ट्री से दूर रहे थे। साल 2019 में 'मखना' गाने से धमाकेदार वापसी करने वाले सिंगर ने अब अपनी जिंदगी के डार्क फेज पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और उनके परिवार की मदद के जरिए वो इससे निकल पाए।

हाल ही में पिंकविला से बातचीत में हनी सिंह ने बताया, ये मेरे लिए एक भयानक समय था। मेरी मानसिक स्थिति के साथ उस समय बहुत कुछ हो रहा था। मैं शराबी भी बन गया था। मैं सोता नहीं था जिससे मेरे अंदर ये बीमारी धीरे-धीरे बढ़ने लगी। मैं वाकई में ठीक नहीं हूं ये समझने में मुझे 3-4 महीने लग गए थे। वो मेरे लिए एक डार्क फेस था और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो इसे ना छिपाएं। एक आर्टिस्ट ऑडियंस के लिए एक मिरर की तरह होता है। तो जब हम अपनी जिंदगी की सब कुछ शेयर कर सकते हैं तो ये क्यों नहीं।

डिप्रेशन से जंग लड़ने पर रैपर हनी सिंह ने कहा, 'लोग मुझसे पूछते थे कि मैं ढाई साल के लिए कहां गायब हो गया था। इसलिए मुझे इसपर बात करने की जरूरत महसूस हुई। मैं ठीक नहीं था फिर ठीक हो गया। मुझे याद है इस दौरान जब मैंने रितिक रोशन के लिए धीरे- धीरे गाना बनाया था तब ये बड़ा हिट साबित हुआ था। मेरे पूरे परिवार और दोस्तों ने मुझे काफी सपोर्ट किया'।

दीपिका ने दिया था डॉक्टर का नंबरः हनी सिंह

इंडस्ट्री के भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरी मदद की है। शाहरुख भाई और दीपिका पादुकोण ने भी मेरी मदद की। क्योंकि दीपिका भी ऐसे फेज में रह चुकी हैं तो उन्होंने मेरे परिवार को दिल्ली आधारित एक डॉक्टर का नंबर दिया था। उन सभी ने मेरे लिए दुआ की और मैं ठीक हो गया।

बताते चलें कि हनी सिंह ने 'मखना' गाने से इंडस्ट्री में वापसी की है। इसके बाद उनका गाना 'बिल्लो तू आग है' हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Honey Singh, who had stayed away from the industry for two and a half years due to addiction and depression, told how Deepika Padukone and the people of the industry helped

https://ift.tt/33eTkES
‘Broken Hearts Gallery’ Proves Rom-Coms Aren’t Dead Yet
https://ift.tt/32m50pW
ckpatel1982.blogspot.com
नया दावा- लॉकडाउन में सुशांत के घर से रिया के घर कूरियर से भेजा गया था आधा किलो ड्रग्स, घरेलू सामान साथ रखा था, ताकि किसी को शक न हो

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स के मामले में नया दावा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सुशांत के घर से रिया के घर ड्रग्स कूरियर के जरिए भेजा गया था। कहा जा रहा है कि सुशांत के घर से उनके कर्मचारी दीपेश सावंत ने कूरियर ब्वॉय को पार्सल दिया था, जो रिया के घर डिलीवर हुआ था। रिया के भाई शोविक ने इसे रिसीव किया था।

पार्सल में आधा किलो मारिजुआना था

रिपोर्ट्स की मानें तो यह पार्सल अप्रैल में भेजा गया था, जिसमें आधा किलो मारिजुआना (ड्रग्स) था। किसी को शक न हो इसलिए पार्सल के साथ कुछ घरेलू सामान भी पैक किया जाता था। इसे कूरियर से इसलिए भेजा जाता था, ताकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की चैकिंग में इसे पकड़ा न जा सके।

कूरियर ब्वॉय ने दीपेश-शोविक को पहचाना

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कूरियर ब्वॉय का बयान दर्ज कर लिया है। उसने दीपेश सावंत और शोविक चक्रवर्ती की पहचान की है। दोनों के साथ कूरियर ब्वॉय की फोन कॉल डिटेल भी ट्रेस की गई थी।

रिया ने खोले बॉलीवुड सेलेब्स के नाम

एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं, जो ड्रग्स लेते हैं और खरीदते हैं। इसके बाद से करीब 15 बॉलीवुड सेलेब्स एनसीबी की राडार पर हैं। यह दावा भी किया जा रहा है कि ये सेलेब्स बी-कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, अभी तक किसी का नाम मीडिया में लीक नहीं हुआ है।

रिया शोविक की जमानत अर्जी खारिज

रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जी मुंबई के सेशन कोर्ट से खारिज हो गई। फैसला सुनाते समय जज जेबी गुरव ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और इसकी जांच की जरूरत है।कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद हम आगे के कदम उठाएंगे। हम अगले हफ्ते हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत डेथ केस:एनसीबी के निष्कर्षों के आधार पर नया केस दर्ज करने की तैयारी में ईडी, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पहले से ही कर रहा मनी लॉन्डरिंग की जांच

रिया जेल में ही रहेंगी:ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की दूसरी जमानत याचिका खारिज; कोर्ट ने कहा- यह गंभीर अपराध है और इसकी जांच जरूरी है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था, कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

https://ift.tt/2Rh61tb
साजिद खान पर ऑडिशन के बहाने गलत तरीके से छूने तो सुभाष घई पर एक्ट्रेस ने लगाए थे जबरदस्ती किस करने के आरोप

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर विवादों में है। मुंबई में रहने वाली डिंपल पॉल नाम की एक मॉडल ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मॉडल का कहना है कि अपनी फिल्म 'हाउसफुल' में रोल देने के नाम पर साजिद ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी और गंदी बातें की थीं।

डिंपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'इससे पहले कि लोकतंत्र मर जाए और अभिव्यक्ति की आजादी ना रहे, मुझे लगा कि मुझे भी बोलना चाहिए।'

इससे पहले भी 6 महिलाएं साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगा चुकी हैं। 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत साजिद पर उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर और एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। सलोनी का कहना था कि साजिद ने उनसे बिकिनी फोटोज मांगे। कई बार गलत जगह छुआ।

सलोनी के अलावा एक्ट्रेस अहाना कुमरा, एक सीनियर जर्नलिस्ट, मॉडल-एक्ट्रेस रेशेल व्हाइट, एक्ट्रेस सिमरन सूरी और प्रियंका बोस भी साजिद पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं।

साजिद से पहले भी कई फिल्ममेकर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं। एक नजर ऐसे ही नामों पर...

1) राजकुमार हिरानी

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई, जब उनका नाम 2018 में मीटू मूवमेंट में लिया गया। उनकी फिल्म संजू की एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने ही उनपर मीटू का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने गलत बताया था। इस मामले को ज्यादा हवा नहीं मिल पाई, क्योंकि आरोप लगाने वाली लड़की ने न तो कभी कोई पुलिस शिकायत दर्ज कराई और न ही कोर्ट का सहारा लिया।

2) विकास बहल

क्वीन और सुपर-30 जैसी फिल्मों के निर्देशक विकास बहल पर उनकी पुरानी कंपनी में काम करने वाली लड़की ने मीटू मूवमेंट के तहत 2018 में मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था। बाद में लड़की ने केस को आगे ले जाना जरूरी नहीं समझा जिसके बाद विकास को उनकी सहयोगी कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

मीटू में नाम सामने आने पर विकास को बतौर डायरेक्टर सुपर-30 में क्रेडिट नहीं दिया गया था लेकिन क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें फिल्म में क्रेडिट दे दिया गया था।

3) मुकेश छाबड़ा

डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर कई महिलाओं ने मीटू के तहत आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'दिल बेचारा' से हटा दिया गया था।

बाद में मुकेश को भी क्लीन चिट मिल गई और वो फिल्म से वापस जुड़ गए थे। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म साबित हुई थी। 24 जुलाई को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर रिलीज किया गया था।

4) सुभाष कपूर

2014 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था और इस मामले में अब तक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है। 'आत्मा' 'वन बाई टू' और 'व्हाट द फिश' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी गीतिका त्यागी ने 2014 में खुद सुभाष कपूर को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में सुभाष पछताते नजर आ रहे थे।

यह मामला मई 2012 का है, जिसके डेढ़ साल बाद यानी 2014 में गीतिका ने सुभाष और उनके सहयोगी दानिश रजा के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन (मुंबई) में FIR दर्ज कराई थी। त्यागी ने कहा था कि सुभाष और दानिश मई 2012 के एक दिन उनके घर आए और उनका रेप करने की कोशिश की।

त्यागी ने यह भी कहा था कि सुभाष ने उस वक्त शराब पी रखी थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 501 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।

5) विवेक अग्निहोत्री

तनुश्री दत्ता ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। चॉकलेट, हेट स्टोरी और जिद जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके अग्निहोत्री को लेकर तनुश्री ने 2018 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने उन्हें कपड़े उतारकर इरफान खान के सामने डांस करने को कहा था।

तनुश्री की मानें तो विवेक ऐसा इसलिए कराना चाहते थे ताकि इरफान को एक्टिंग करने में मदद मिल सके। तनुश्री ने इस दौरान यह भी बताया था कि चॉकलेट के सेट पर उनकी मदद करने के लिए सुनील शेट्टी और इरफान खान आगे आए थे। दोनों ने मिलकर विवेक के सुझाव का विरोध किया था।

6) सुभाष घई

मीटू कैंपेन के तहत फिल्ममेकर सुभाष घई पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे। एक्ट्रेस केट शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा था, सुभाष घई ने उन्हें बर्थडे पार्टी में बुलाया था। केक काटने के बाद सुभाष ने सबके सामने केट से बॉडी मसाज देने के लिए कहा।

इसके बाद सुभाष ने एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने लगे। हालांकि, बाद में केट ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी और मुंबई पुलिस से कहा था कि वह मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हैं जिसके बाद घई को क्लीन चिट मिल गई थी।

सुभाष घई पर एक अन्य महिला ने भी रेप का आरोप लगाया था। 2018 में उसने सुभाष घई पर शराब में ड्रग्स मिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था। महिला का दावा था कि वह सुभाष घई के साथ काम करती थी। घई ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर कहा था कि #MeToo फैशन बन गया है। मुझे इस आंदोलन में अपना नाम जोड़े जाने पर बहुत पीड़ा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

साजिद खान पर 2018 में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। वहीं, एक्ट्रेस केट शर्मा ने सुभाष घई पर एक पार्टी में जबरन किस करने का इल्जाम लगाया था।

https://ift.tt/3hq8k7L
प्लेन में मीडियाकर्मियों द्वारा तोड़े गए कई नियम, डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी से मांगी रिपोर्ट

बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई आई इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या 6E-264 में मीडियाकर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। इसी फ्लाइट में अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी बहन रंगोली के साथ चंडीगढ़ से मुंबई आईं थीं।

चंडीगढ़ के मोहाली एअरपोर्ट से दोपहर 12.20 पर रवाना हुई इस फ्लाइट में कई न्यूज चैनलों के रिपोर्टर और कैमरामैन भी सवार थे। सभी ने कंगना का वीडियो अपने कैमरों में कैद किया और फ्लाइट के उड़ने से पहले इन्हें सोशल प्लेटफार्म पर शेयर भी किया। डीजीसीए ने इसे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बताया है। नियम के अनुसार प्लेन में किसी तरह की वीडियो शूटिंग प्रतिबंधित है।

प्लेन में लगातार अपने मोबाइल फोन से एक्ट्रेस की तस्वीरें खींचते मीडियाकर्मी।

जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें मीडियाकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते हुए एक्ट्रेस कंगना के पास जाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ ने मास्क भी नहीं लगाया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि कइयों ने उनके पास जाने का प्रयास भी किया। इस वजह से कुछ देर एक लिए प्लेन में अफरातफरी का माहौल बन गया। यही नहीं एक्ट्रेस के उतरने के वीडियो कैमरे में कैद करने के चक्कर में भी प्लेन में अफरातफरी बनी रही। इन सबको लेकर ही रिपोर्ट तलब की गई है।

नियम उल्लंघन का आरोप अगर सही पाया जाता है तो मीडियाकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

कंगना का चंडीगढ़ से मुंबई तक का सफर

बुधवार

सुबह 10.30 बजे: कमांडो से घिरीं और सफेद साड़ी पहने कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची तो वहां मौजूद लोग उन्हें झांसी की रानी कहकर पुकारने लगे। इस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।

सुबह 11.00 बजे: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकरार दिखी। भीड़ को देखते हुए उन्हें एयरपोर्ट में डिपार्चर की बजाए अराइवल गेट से अंदर ले जाया गया। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की।

सुबह 11.40 बजे: कंगना बहन रंगोली के साथ प्लेन में दाखिल हुईं। उनके प्लेन में पहुंचते ही वहां बैठे यात्रियों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। प्लेन में पूरा टाइम कंगना मोबाइल में वीडियो देखती रहीं।

दोपहर 12.20 बजे: इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई। इस दौरान प्लेन में सबसे आगे एक्ट्रेस कॉकपिट के करीब चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगाकर बैठीं रहीं। एक्ट्रेस लगातार अपने फोन पर कुछ वीडियो देख रहीं थीं। रास्ते में कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की रिक्वेस्ट की, जिसे एक्ट्रेस की बहन की ओर से मना कर दिया गया।

दोपहर 2.30 बजे: तकरीबन दो घंटे का सफर पूरा कर प्लेन ढाई बजे के आसपास मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट के बाहर भी भारी हलचल देखने को मिली। आरपीआई आठवले और करणी सेना के कार्यकर्ता एक्ट्रेस के सपोर्ट में एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर मौजूद थे। शिवसेना के 500 से ज्यादा समर्थक और कार्यकर्ता काले झंडे लेकर अभिनेत्री का विरोध कर रहे थे।

एक्ट्रेस का वीडियो कैप्चर करने के दौरान कई मीडियाकर्मी धक्कामुक्की करते हुए नजर आये।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना पूरी फ्लाइट में मोबाइल पर वीडियो देखती रहीं और मीडियाकर्मी लगातार उनकी तस्वीरें अपने केमरे में कैद का प्रयास करते रहे।

https://ift.tt/3hl1ctx