डॉ. हरीश शेट्टी ने रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना, सवाल उठाया उन्होंने जो दवा बताई है वह डिप्रेशन के लिए है ही नहीं है, वे झूठ क्यों बोल रही हैं

गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर सनसनी फैलाकर खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश की। इस कोशिश में वे मनोचिकित्सक हरीश शेट्‌टी का नाम ले बैठीं, जिसके बाद बॉलीवुड के नामी लोगों ने डॉ. हरीश शेट्‌टी के बारे में अपनी राय रखी। जिससे उनके झूठ का पर्दाफाश होता नजर आया। डॉ. ने विवेकरंजन अग्निहोत्री के ट्वीट्स को रि-ट्वीट किया और सवाल उठाया कि जिस दवा का नाम रिया ने लिया है वह डिप्रेशन की नहीं है, वे झूठ क्यों बोल रही हैं।

रिया के इस दावे को किया खारिज

रिया ने न्यूज चैनल आज तक को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। रिया ने दावा किया था कि 2013 में डॉ. हरीश शेट्टी सुशांत का इलाज कर चुके थे और उनकी बताई दवा ही सुशांत लेते थे। रिया के अनुसार सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था, जिसके लिए वे एक दवा लेते थे। दवा का नाम रिया ने मोडाफिनिल बताया था। हालांकि डॉ. हरीश शेट्‌टी ने खुद ये बातें नहीं लिखी हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इन्हें शेयर किया है।

डॉ. हरीश शेट्टी ने विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें रिया के इंटरव्यू और होस्ट एंकर को उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के लिए सवाल उठाया है। विवेक ने लिखा- डॉ. हरीश शेट्टी का नाम लेना सबसे गैर-जिम्मेदार और अनैतिक व्यवहार है। मैं डॉ. शेट्टी को अच्छी तरह से जानता हूं। वे हाईएस्ट एथिक्स वाले डॉक्टर हैं वे कभी भी अपने पेशेंट की जानकारी डिस्कलोज नहीं करते।

विवेक ने एक और ट्वीट किया - जो दवा रिया ने बताई है वह डिप्रेशन की नहीं है। एंकर इस बात को सच कैसे मान सकते हैं। सच पता करने का केवल एक ही रास्ता है साइकोलॉजिकल अटॉप्सी।

##

सौम्या दिप्ता ने भी बताई कई बातें

सौम्या दिप्ता ने भी अपने ट्वीट्स के जरिए रिया की मोडाफिनिल थ्योरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कई ट्वीट्स में लिखा- मुझे पता है कि डॉ. शेट्‌टी ने सुशांत को कभी भी बाइपोलर या डिप्रेस्ड नहीं बताया। एनजाइटी एक आम परेशानी है। यह अवसाद नहीं है। मोडाफिनिल ऐसे केस कभी नहीं दी जाती है।

रिया चक्रवर्ती जिस परामर्श की बात कर रही हैं, वह 2013 का है। प्रैक्टिस के अनुसार मेडिकल रिकॉर्ड्स केवल 5 साल तक के लिए प्रिजर्व रहते हैं। सुशांत 2013 से डॉ. शेट्टी से लगातार इलाज नहीं करवा रहे थे। उन्होंने कभी भी डिप्रेशन के लिए सुशांत का इलाज नहीं किया। यह सच नहीं है। डॉ. शेट्टी ने कभी भी किसी भी तरह के फोबिया या मानसिक बीमारी के लिए सुशांत का इलाज नहीं किया।

मुझे यह जानने की उत्सुकता है कि रिया चक्रवर्ती को सुशांत के मेडिकल रिकॉर्ड्स के बारे में कैसे पता चला जो 2013 के थे? वे 2013 के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के बारे में अब क्यों बोल रही हैं? डॉ. शेट्टी को क्यों घसीटा, जबकि उन्होंने सुशांत को डिप्रेस्ड नहीं बताया?
डॉ. शेट्टी ने सुशांत को कभी बाइपोलर नहीं पाया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

psychiatrist Dr. Harish Shetty targeted Riya Chakraborty, questioned medicine she has told is not for depression, why are she lying?

https://ift.tt/34FzPYC
सिंगर पेपॉन की मां अर्चना महंता का निधन, ब्रेन स्ट्रोक के कारण पिछले डेढ़ महीने से हॉस्पिटल में थीं

बॉलीवुड सिंगर पेपॉन की मां अर्चना का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। अर्चना महंता असमी फोक सिंगर भी थीं। अर्चना पिछले डेढ़ महीने से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उन्हें 14 जुलाई को एक ब्रेन स्ट्रोक हुआ , जिसके लिए शहर के पास के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ती गई।

सीएम ने किया ट्वीट

अर्चना को पहले से ही डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और पार्किंसंस से पीड़ित थीं। डॉक्टरों ने स्ट्रोक के बाद उन्हें क्रिटिकल घोषित कर दिया था। अर्चना के डॉक्टर ने बताया कि स्ट्रोक के कारण उनके शरीर का बायां हिस्सा पहले से ही लकवाग्रस्त था। सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने लिखा- आज, हमने राज्य के सांस्कृतिक दिग्गजों के बीच एक चमकता सितारा खो दिया है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की करता हूं।

6 दिन पहले पेपॉन ने शेयर की थी फोटो

पेपॉन ने 6 दिन पहले ही हॉस्पिटल से आते वक्त का एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें लिखा था- एक और दिन अस्पताल में। अब एक महीने से अधिक समय हो गया है! माँ अभी भी अपनी हालत से लड़ रही है और अच्छी तरह से लड़ रही है! आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद और हम उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Singer Papon mother Archana Mahanta passes away

https://ift.tt/2QsEVyK
रिया चक्रवर्ती बोलीं- हां मैंने सुशांत के शव के सामने 'सॉरी बाबू' कहा था, मैं और क्या कह सकती थी, उसकी मौत को मजाक बना दिया गया है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले में उनके परिवार और फैंस के निशाने पर रहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती गुरुवार को सामने आईं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को लेकर सफाई दी। इस दौरान उन्होंने सुशांत की मौत की खबर मिलने से लेकर आखिरी बार उन्हें 'सॉरी बाबू' कहने और शवगृह में रुकने तक का पूरा घटनाक्रम बताया।

न्यूज चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिया ने सुशांत की मौत की खबर मिलने को लेकर कहा, '14 जून को मैं दोपहर करीब 2 अपने घर में अपने भाई के साथ अपने कमरे में थीं। मेरी एक दोस्त हैं उनका मुझे फोन आया था कि ऐसी अफवाहें हैं कि ऐसा-ऐसा हुआ है तो इन अफवाहों को रोको अभी। वो नहीं जानती थीं कि मैं अपने घर में हूं। तो कहां हो तुम, सुशांत को बोलो कि वो बयान जारी करे और तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे आ सकती है। और तभी 10-15 के अंदर ही कहीं से स्पष्टीकरण आ गया।'

सुशांत का परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां जाऊं

सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद उन्हें देखने के लिए उनके घर जाने के बारे में रिया ने कहा, 'नहीं मैं उनके घर नहीं गई थी। मैं टूट चुकी थी, मैं पूरी तरह सदमे में थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। मुझे बताया गया कि उनके फ्यूनरल में आने वाले लोगों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं हैं। इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था, और मुझे उनसे पता चला कि मैं बिल्कुल नहीं जा सकती हूं। क्योंकि मेरा नाम नहीं है और वो लोग मुझे वहां नहीं चाहते। उनका परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां मौजूद नहीं रहूं।'

फ्यूनरल के लिए आने वाले लोगों में मेरा नाम नहीं था

रिया ने बताया 'मैं उनके फ्यूनरल में जाने के लिए तैयार थी, लेकिन मेरे इंडस्ट्री के जो एक-दो दोस्त इन्वाइटेड थे, उन्होंने फोन करके और एक ने मुझे घर आकर भी समझाया गया कि तुम वहां नहीं जा सकती। क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते, तुम लिस्ट में भी नहीं हो, तुम जलील होगी और तुम्हें निकाल दिया जाएगा, तुम्हारी मानसिक स्थिति वैसे ही ठीक नहीं है। तो तुम मत आओ और ये बात मुझे दिन में ही पता चल गई थी, क्योंकि हम सुबह से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें पता चलेगा कि कब मैं सुशांत से मिल सकूं और इसलिए मेरे दो दोस्तों ने मुझे कहा कि आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप उनकी बॉडी एकबार देखें। नहीं तो आपको इस बात पर कभी यकीन नहीं होगा, आप नहीं मान पाएंगी कि ऐसा हुआ है और ये स्वीकारना बहुत मुश्किल होता है।'

इस वजह से सुशांत से कहा था 'सॉरी बाबू'

शवगृह में सुशांत को आखिरी बार सॉरी बाबू कहने की वजह पूछे जाने पर रिया ने बताया, 'हां, तो ऐसे में कोई किसी और से क्या कहेगा, जो अपनी जान गंवा चुका हो? आई एम सॉरी कि आपने अपना जीवन खो दिया है, और आज आई एम सॉरी कि आपकी मौत को एक मजाक बना दिया गया है। मुझे खेद है कि आपकी आखिरी यादों के तौर पर आपके अच्छे काम, आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी चैरिटी को याद नहीं किया जाएगा। मुझे खेद है कि सभी ने आपकी मौत का मजाक बनाया है और मुझे खेद है कि आपने अपना जीवन खो दिया। अगर इसे भी गलत अर्थों में लिया जाएगा तो अब क्या बोलेंगे।'

शवगृह में सिर्फ 3-4 सेकंड तक ही रही थी

शवगृह के अंदर रुकने को लेकर रिया ने कहा कि 'शायद 3-4 सेकंड रूकी होंगी। मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने किसी से निवेदन किया था कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं, तो उन्होंने बोला कि एक बार जब पोस्टमार्टम खत्म हो जाएगा और बॉडी जब वैन की तरफ जाएगी फ्यूनरल के लिए उस समय आप देख सकते हैं। तो जब वहां से वैन के लिए निकली बॉडी तब मैंने बॉडी को 3-4 सेकंड के लिए देखा था और तब उन्हें सॉरी कहा था। तब मैंने सम्मान के तौर पर उनके पैर भी छुए थे। और मुझे लगता है कि भारतीय होने के नाते कोई भी समझ सकता है कि कोई किसी के पैर क्यों छुएगा।'

इनपुट साभार: इंडिया टुडे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने India Today को बताया कि वे शवगृह में सिर्फ 3-4 सेकंड के लिए रुकी थीं और इस दौरान उन्होंने सुशांत के शव के पैर भी छुए थे।

https://ift.tt/2YEGfmZ
महेश भट्ट के साथ वॉट्सऐप चैट पर बोलीं- 'वह सुशांत के लिए नहीं थी', अभिनेता के परिवार के आरोपों पर भी दी सफाई

पिछले दिनों एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और फिल्म-मेकर महेश भट्ट के बीच हुई वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुई थी। इसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि, रिया की मानें तो इन चैट्स का उनसे और सुशांत से कुछ लेना-देना नहीं था। रिया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

आहत थी कि सुशांत ने वापस कॉल नहीं किया: रिया

रिया ने कहा, "मैं इस बात से आहत थी कि सुशांत में मुझे वापस कॉल नहीं किया। वह मुझे वापस नहीं चाहता था। मैं आश्चर्य में थी कि क्या वह मुझे सिर्फ इसलिए दूर कर रहा था, क्योंकि मैं बीमार थी। लेकिन भट्ट साहब के साथ हुई बातचीत का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"

दरअसल, रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच 8 जून को रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन-शॉट वायरल हुए थे। यही वो दिन था, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट के मुताबिक, रिया ने लिखा था कि वे आगे बढ़ गई हैं, जवाब में भट्ट ने उन्हें पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं दोनों के बीच के 9 से 14 जून के चैट भी वायरल हुए थे और इनमें रिया ने महेश भट्ट का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि उन्होंने उन्हें एक बार फिर बचा लिया।

डेटा डिलीट कराने के आरोप का भी खंडन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने से पहले आईटी प्रोफेशनल को बुलाकर 8 हार्ड डिस्क से डेटा डिलीट करवाया था। लेकिन खुद रिया ने इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "यह निराधार आरोप है। मेरी जानकारी के मुताबिक, कोई हार्ड डिस्क नहीं थी और जब मैं वहां थी, तब तक वहां कोई आया भी नहीं। हो सकता है कि मेरे वहां से जाने के बाद सुशांत की बहन ने किसी को बुलाया हो। लेकिन इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं। मुझे यह भी पता नहीं कि सिद्धार्थ पिठानी ने ऐसा कुछ कहा है। मुझे लगता है कि बाकी चीजों की तरह यह भी एक मनगढ़ंत कहानी है।"

सुशांत के परिवार के आरोपों को नकारा

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार ने अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी, उनकी जिंदगी को पूरी तरह कंट्रोल करने और उनके स्टाफ को बदलने के आरोप लगाए हैं। रिया ने इन दावों का भी खंडन किया है। वे कहती हैं, "मैंने उसकी जिंदगी को कंट्रोल करने के लिए कुछ नहीं किया। वह मुझसे पहले से सिद्धार्थ पिठानी को जानता था। सैमुअल मिरांडा (मैनेजर) को उसकी बहन प्रियंका ने हायर किया था। केशव (कुक), नीरज (हाउस कीपर) और दीपेश सावंत भी वहां मुझसे पहले से थे। यहां तक कि सुशांत ने उन्हें मुझसे इंट्रोड्यूस कराया था।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

2. महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती के नए वॉट्सऐप चैट:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने लिखा था- आपने मुझे फिर बचा लिया; जब एक्टर की मौत हुई तो भट्ट ने रिया को कॉल करने को कहा था

3. रिया चक्रवर्ती का नया दावा:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 6 दिन पहले जब रिया चक्रवर्ती ने उनका घर छोड़ा था, तब महेश भट्ट को वॉट्सऐप किया था और लिखा था- मैं आगे बढ़ गई हूं।

https://ift.tt/2QAoVL7
बिल्डिंग के गार्ड का वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने मीडियाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया, थोड़ी देर बाद हटा लिया वो वीडियो

करीब महीनेभर से ज्यादा वक्त तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती गुरुवार को अचानक एक्टिव हो गईं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी बिल्डिंग के वॉचमैन का एक वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों ने गार्ड के साथ बदसलूकी की। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने इस वीडियो को हटा भी दिया।

वीडियो शेयर करते हुए रिया ने लिखा था, 'राम मेरी बिल्डिंग का चौकीदार है। उसे चोट लगी है, उसे पीटा गया था। मीडियाकर्मी मेरे बिल्डिंग कंपाउंड में घुस आए और मेरे पिता और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी की।' आगे पूछने के अंदाज में रिया ने लिखा था, 'क्या ये अपराध नहीं है? क्या यहां कोई कानून भी है? क्या हम बर्बर हैं? क्या संबंधित अधिकारी इस पर ध्यान देंगे। #justiceforram' अपने ट्वीट में उन्होंने हैशटैग लगाते हुए राम के लिए न्याय भी मांगा था।'

क्या था वीडियो में?

वीडियो में रिया की बिल्डिंग का चौकीदार कह रहा था, 'मेरा नाम राम है, मैं इधर 10 साल से हूं। सिक्युरिटी गार्ड का काम करता हूं। लेकिन आज मीडिया वाले आए थे, मीडिया वाले इतना तंग कर रहे हैं कि हमको मार रहे हैं पीट रहे हैं। इधर चोट भी है। चोट आ गया है। इसकी वजह से मेरा घर पर भी बाल बच्चे हैं, हम लोगों को घर भी जाने को नहीं मिल रहा है। उसके लिए सब बवाल चालू है इधर बिल्डिंग में। सब लोग मीडिया वाले बोलते हैं कि उसको क्यों छोड़ा। हम लोगों को सब धमकी दे रहे हैं, ऊपर जाने के लिए बोलते हैं बार-बार और हमारे साथ मारपीट करते हैं।' हालांकि अब ये ट्वीट हटा लिया गया है।

रिया के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

गुरुवार को ही इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हुई एक्ट्रेस

आज सुबह ही रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने साथ-साथ परिवार को भी मीडिया से जान का खतरा बताया था और मुंबई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को रिया की बिल्डिंग के नीचे तैनात कर दिया।

रिया ने लिखा हम इस तरह कैसे जिएंगे

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रिया ने लिखा- 'यह मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का सीन है। इस वीडियो में जो आदमी है वह मेरे पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मेरे और मेरे परिवार के जीवन पर खतरा है। हमने लोकल पुलिस स्टेशन को बताया है। यहां तक कि वहां गए भी, किसी ने मदद नहीं की। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन तक पहुंचने में मदद करें, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल मदद के लिए कह रहे हैं उन जांच एजेंसियों से जिन्होंने हमें पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड 19 के समय में कम से कम इतनी कानून और व्यवस्था तो बनाए रखें।'

पिछले ट्वीट में की थी सीबीआई जांच की मांग

इससे पिछला ट्वीट रिया ने 16 जुलाई को किया था। जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं, उनके असमय निधन को एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर सीबीआई जांच शुरू करने के लिए निवेदन करती हूं।'

##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीडियो में राम ने बताया कि इन दिनों मीडिया वाले बहुत परेशान कर रहे हैं।

https://ift.tt/2YGvOPL
अभिनेता महेश मांजरेकर से मांगी गई 35 करोड़ रुपए की फिरौती, एक शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया

बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। पिछले दो दिन से मैसेज कर उनसे फिरौती की मांग की जा रही थी। मैसेज करने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। अभिनेता की शिकायत पर मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में दादर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ हो। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 वर्षीया एक शख्स को रत्नागिरी से पकड़ा है। मांजरेकर को जिस नंबर से फोन आया वह इसी शख्स के नाम पर रजिस्टर था। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही कि क्या वाकई इसक शख्स का संबंध अबू सालेम से है या यह उसके नाम पर फर्जी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रहा था।

गरीबी से तंग आकर मांगे पैसे: महेश मांजरेकर

इस मामले में अभिनेता महेश मांजरेकर ने कहा,"मुझे कुछ मैसेज आया था, उसने मुझसे पैसे मांगे, फिर मैने पुलीस को इन्हें दे दिया और अब पुलीस ने उसे पकड लिया है। उसके अलावा मुझे कुछ हुआ नही। शायद वो मुर्ख था कि उसने मुझ लोकल फोन से मेसेज किया। शायद वो गरीब है और पैसे की जरुरत के कारण उसने फ्रस्टेशन में आकर मैसेज किया होगा।"

फिल्म 'वास्तव' से की थी बॉलीवुड में एंट्री
महेश मांजरेकर केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं। एक दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में सक्रिय महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वास्तव की सफलता के बाद उन्होंने अस्तित्व और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्में बनाई और साथ ही साथ अपने अभिनय का दम भी दिखाया।

महेश ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड और रेडी में भी अलग- अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। महेश अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। उन्होंने हर फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। महेश छत्रपति शिवाजी पर बनी मराठी फिल्म 'मी शिवाजीराजे भोसले बोलतोय' में शिवाजी की भूमिका में नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिनेता महेश मांजरेकर ने फिल्म 'वास्तव' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।

https://ift.tt/31wLtmi
मामले में नाम जुड़ते ही विदेश जाने की तैयारी में संदीप सिंह? रिया चक्रवर्ती बोलीं- मैं संदीप को नहीं जानती, अगर वह सुशांत का अच्छा दोस्त तो डेढ़ साल तक कहां था?

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रोड्यूसर संदीप सिंह लगातार संदेह के घेरे में हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत केस में अपना जुड़ने के बाद संदीप देश से बाहर जाने की तैयारी में हैं। कहा जा रहा है कि वे यूके रवाना हो सकते हैं और इस संदर्भ में उनकी पीआर टीम ने वीजा एजेंट्स से बातचीत भी शुरू कर दी है।

सुशांत के परिवार की तरह रिया भी संदीप को नहीं जानतीं

हाल ही में संदीप के रिकॉर्ड से यह बात साफ हुई एक साल से उन्होंने सुशांत से बात नहीं की थी। सुशांत के फैमिली मेंबर्स भी सवाल उठा रहे हैं कि संदीप सिंह कौन हैं और उन्होंने उनके बारे में एक साल तक क्यों कुछ नहीं सुना। अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी यही दावा किया है कि वे भी संदीप को नहीं जानतीं। इंडिया टुडे से बातचीत में रिया ने कहा, "मैं संदीप को नहीं जानती। वह कभी घर नहीं आया और न ही उसने कॉल किया। अगर वह वाकई अच्छा दोस्त था तो वह पिछले एक-डेढ़ साल से कहां था?

मुंबई पुलिस को इशारा करते दिखे थे संदीप

कुछ दिनों पहले रिपब्लिक टीवी ने दावा किया था कि जब सुशांत को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब संदीप सिंह भी एम्बुलेंस में थे। उन्होंने मुंबई पुलिस को थम्सअप का साइन दिखाया था। इसके बाद जब उनकी कॉल डिटेल सामने आई तो पता चला कि 14-16 जून के बीच एम्बुलेंस के ड्राइवर से उनकी चार बार बात हुई थी। हालांकि, प्रोड्यूसर के मैनेजर की मानें तो संदीप सुशांत की बहन और परिवार की मदद कर रहे थे। ऐसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर को फोन करना साधारण सी बात है।

दीपक का दावा- पेमेंट के लिए ड्राइवर ने फोन किया था

संदीप के मैनेजर दीपक साहू ने ट्विटर पर लिखा है, "यह स्पष्ट है कि संदीप औपचारिकताओं में सुशांत की बहन मीतू और परिवार की मदद कर रहे हैं। ऐसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर को कॉल करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है। ड्राइवर को उनका नंबर पुलिस ने दिया था। 14 जून को उनका फोन ज्यादातर मैं ही हैंडल कर रहा था। शाम को ड्राइवर ने पेमेंट के लिए फोन किया था। 16 जून को ड्राइवर ने दोबारा पेमेंट के लिए ही फोन किया था, जो 22 जून को क्लियर कर दी गई।"

लेकिन पैसे तो सैमुअल मिरांडा ने दिए थे

संदीप के दावे के उलट एम्बुलेंस के मालिक विशाल ने पैसों को लेकर कुछ और ही बताया है। एक न्यूज वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन में विशाल ने बताया कि एम्बुलेंस का चार्ज 8100 रुपए हुआ था। उन्हें ये पैसे संदीप ने नहीं , बल्कि सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने दिए थे।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की मौत के बाद रिया का पहला इंटरव्यू:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले

2. सुशांत केस में सीबीआई जांच का 7वां दिन:रिया ने बताया यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था, आज पूछताछ के लिए सीबीआई बुला सकती है; सुशांत के पिता ने कहा- मेरे बेटे को जहर दिया गया

3. क्या रिया ने सबूत मिटाए?:रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड डिस्क का डेटा डिलीट करवाया था; सुशांत के परिवार के वकील बोले- हत्या की साजिश थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद संदीप सिंह अभिनेता की बहन मीतू सिंह को सहारा देते नजर आए थे।

https://ift.tt/3gwiGmf
नारकोटिक्स ब्यूरो ने जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम गठित की, दिल्ली से आए अफसर बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की जांच करेंगे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अब मुंबई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम जांच शुरू करने जा रही है। 20 सदस्यों की एक टीम गुरुवार दोपहर को दिल्ली से मुंबई पहुंच रही है। यह टीम, मुंबई या कहें कि बॉलीवुड में 'ड्रग्स नेटवर्क' की तलाश करेगी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने गुरुवार को बताया, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना ही चुकी है।" उन्होंने कहा कि जांच को गति दे दी गई है। टीम उप निदेशक (एनसीबी) केपीएस मल्होत्रा ​​की देखरेख में जांच करेगी।

बुधवार को रिया समेत 5 पर दर्ज किया गया था केस
इससे पहले एनसीबी ने बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, मैनेजर सैमुअल मिरांडा, जया साहा और एक अन्य शख्स पर एनसीबी की धारा 27 सहित नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।

रिया पर यह केस उनके कुछ व्हाट्सऐप चैट सामने आने के बाद किया गया है। रिया के खिलाफ दर्ज धाराओं में मादक पदार्थ या साइकोट्रॉपिक पदार्थ इस्तेमाल करने पर कड़ी सजा का प्रावधान है।

पटना में सुशांत के पिता ने भी दर्ज करवाई थी एफईआर

राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा 26 जुलाई को बिहार में दर्ज केस के बाद 31 जुलाई को ईडी ने इस मामले में अपनी ओर से रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया था। जिसमें उनके पिता इंपटना में द्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं। इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और तभी से यह पूरा परिवार चर्चा में है।

इसके खिलाफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज करते हुए पटना में दर्ज एफआईआर को वैध बताया और इस मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंप दी। राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

NCB set up 20-member team to investigate, to explore drugs network in Bollywood

https://ift.tt/2QvClIl
अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर कर सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' होने का खंडन किया, लिखा- तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने यही किया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा था कि सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। जिसके बाद अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके इस दावे का खंडन किया है।

अंकिता लोखंडे ने 1 मिनट 56 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत प्लेन के कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ अंकिता ने लिखा, 'क्या ये है #क्लस्ट्रोफोबिया? आप हमेशा उड़ना चाहते थे और आपने यही किया। और हम सभी को आप पर गर्व है।'

रिया ने कहा- सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था

इससे पहले बुधवार को रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत फ्लाइट में बैठने से डरते थे। रिया के मुताबिक 'इसी डर से बचने के लिए वो एक दवा लेते थे, जिसका नाम मोडाफिनिल था। जो उन्हें हरेश शेट्टी नाम के मनोचिकित्सक ने लिखकर दी थी। ये दवा उनके पास हमेशा रहती थी। शायद हर फ्लाइट से पहले वो उसे लेते होंगे।'

यूजर्स ने भी रिया को झूठा बताया

अंकिता के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए अन्य यूजर्स ने भी सुशांत के ऐसे फोटोज, वीडियो और इंटरव्यू शेयर किए जिसमें वे प्लेन उड़ाने और चांद पर जाने की बातें कर रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए सुशांत फैन्स ने ये साबित करने की कोशिश की कि अभिनेता को फ्लाइट में बैठने से डर नहीं लगता था और रिया ने इंटरव्यू में 'क्लस्ट्रोफोबिया' का झूठा दावा किया है।

##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अंकिता लोखंडे ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को टेकऑफ करते नजर आ रहे हैं।

https://ift.tt/31wwV6a
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया 10 सेकंड का वीडियो लेकिन कमेंट बॉक्स कर दिया बंद, लम्बे नोट में लिखा- हमारे परिवार की जान को खतरा है

रिया च्रकवर्ती बार-बार सोशल मीडिया पर आती हैं और फिर लम्बे समय के लिए गायब हो जाती हैं। एक तरफ उन्होंने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देकर फिर सुर्खियां बटोरी हैं, वहीं दूसरी ओर 33 दिन बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर दस्तक दी है। इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने साथ-साथ परिवार को भी मीडिया से जान का खतरा बताया है और मुंबई पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ईडी ने बैंक लॉकर्स की जांच के लिए बुलाया

दरअसल रिया के पिता इंद्रजीत को ईडी ने फिर से बुलाया था, जिसके बाद वे घर से बाहर निकले थे। ईडी रिया और उसके परिवार के बैंक लॉकर्स की जांच करना चाहती है, जिसके लिए अधिकारियों ने लॉकर्स की चाबी सहित रिया के पिता को तलब किया था। ईडी के पास से लौटकर जब रिया के पिता वापस लौटे तो मीडिया ने इंद्रजीत से सवाल पूछे। रिया के पिता ने मीडिया के सवालों पर नाराजगी जताई। साथ ही यह भी कहा कि क्या जान से मार दोगे।

रिया ने लिखा हम इस तरह कैसे जिएंगे

रिया ने इस नोट में लिखा है- यह मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का सीन है। इस वीडियो में जो आदमी है वह मेरे पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं। हम ईडी, सीबीआई और विभिन्न जांच अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मेरे और मेरे परिवार के जीवन पर खतरा है। हमने लोकल पुलिस स्टेशन को बताया है। यहां तक कि वहां गए भी, किसी ने मदद नहीं की। हमने जांच अधिकारियों को सूचित किया है कि हमें उन तक पहुंचने में मदद करें, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। यह परिवार कैसे रहने वाला है? हम केवल मदद के लिए कह रहे हैं उन जांच एजेंसियों से जिन्होंने हमें पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करती हूं कि हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम इन जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर सकें। कोविड 19 के समय में कम से कम इतनी कानून और व्यवस्था तो बनाए रखें।

चतुराई दिखाई कमेंट बॉक्स बंद कर दिया

इस बार रिया ने चतुराई दिखाई है। महीने भर से ज्यादा समय के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद रिया ने अपना कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है। वीडियो में रिया के पिता इंद्रजीत को मीडिया ने घेर रखा है। वे उनसे सवाल कर रहे हैं, लेकिन इंद्रजीत उनसे बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty shared 10-second video on Instagram after 33 days and wrote long note -There is a threat to my life and my family’s life

https://ift.tt/3jjnddI
जनवरी 2021 में अनुष्का विराट के घर आएगा नन्हा मेहमान, आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दी बधाई

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी प्रेंग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। ये पहली बार है जब अनुष्का- विराट के घर नन्हें बच्चे की किलकारी सुनाई देगी। खुशखबरी देते हुए एक्ट्रेस ने अपने बेबी बम्प की भी तस्वीर शेयर की है। अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की बधाई की बाढ़ आ गई है। एक्ट्रेस को लगातार उनके को-स्टार्स और इंडस्ट्री के दोस्तों से भी शुभकामनाएं मिल रही हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेंग्नेंसी की खबर इंस्टा पोस्ट और ट्विटर के जरिए दी है। अनुष्का ने पति विराट कोहली के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका चार महीने का बेबी बम्प भी साफ नजर आ रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'और फिर हम तीन होते। पहुंच रहा है जनवरी 2021'। इससे साथ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस अभी चार महीने की गर्भवती हैं। जनवरी में उनकी जिंदगी में नन्हा मेहमान शामिल होगा।

एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, दिया मिर्जा, प्रीति जिंटा, कृति सेनन, करिश्मा कपूर, कटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा, नीति मोहन, वाणी कपूर जैसे कई सेलेब्स ने उन्हें इस खुशखबरी के लिए बधाई दी है।

अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स।

हार्दिक पांड्या की शादी और बेटे होने पर सोशल मीडिया पर विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा था। लोगों का कहना था कि विराट के जूनियर उनसे आगे निकल रहे हैं। ऐसे में विराट- अनुष्का की तरफ से गुड न्यूज आने ही विरुष्का ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने विराट को ट्रोल करने वाले मीमर्स को करारा जवाब दिया है।

## 
 ## 

विराट- अनुष्का की अनाउंसमेंट के बाद ट्रेंड हुए तैमूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में तैमूर अली खान अब तक के सबसे पसंदीदा स्टारकिड रहे हैं। तैमूर का स्टारडम अन्य सभी स्टारकिड्स से काफी ज्यादा है। अनुष्का की प्रेगनेंसी की खबर के बाद अब हर किसी का ध्यान तैमूर से हटकर उनके बच्चे पर चला जाएगा इसलिए उन्हें भी काफी ट्रोल किया जा रहा था। करीना कपूर खान भी जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हर किसी का मानना है कि जल्द ही तैमूर की तरफ से हर किसी का अटेंशन हट जाएगा।

## 
## 

अनुष्का विराट ने एक लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 11 दिसम्बर साल 2017 में शादी की थी। दोनों ने कुछ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में इटली में एक सीक्रेट वेडिंग सेरेमनी रखी थी जिसके बाद दोनों का रिसेप्शन इंडिया में हुआ था। शादी के तीन साल बाद अब जल्द ही दोनों दो से तीन होने जा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

In January 2021, Anushka Virat's to welcome their first baby, Alia Bhatt, Varun Dhawan to fans congratulated on social media

https://ift.tt/32JhbfR
एक्ट्रेस जिया खान के साथ महेश भट्ट का 16 साल पुराना वीडियो वायरल, गले में हाथ डालकर बात करते आए नजर

फिल्ममेकर महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वे दिवंगत अभिनेत्री जिया खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों के बीच करीबियां नजर आ रही हैं।

ये वायरल वीडियो साल 2004 का बताया जा रहा है और इसमें भट्ट जिया के गले में हाथ डालकर और उनका हाथ अपने हाथ में लेकर उनसे बातें करते नजर आ रहे हैं और जिया हंसते हुए उनसे बातें कर रही है। उस वक्त जिया की उम्र सिर्फ 16 साल ही थी।

ये वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है, जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की करीबियां काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों के बीच की एक वॉट्सएप चैट भी वायरल हुई थी। जिसमें रिया सुशांत से ब्रेकअप के बाद हौसला बढ़ाने के लिए महेश को शुक्रिया कह रही हैं।

निःशब्द से किया था डेब्यू

जिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2007 में अमिताभ बच्चन के अपोजिट रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'निःशब्द' से किया था। हालांकि कहा जाता है कि वे साल 2004 में बनी फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' के जरिए डेब्यू करने वाली थीं। जिसके निर्माता महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट थे और लीड हीरो इमरान हाशमी थे।

20 फरवरी 1988 में पैदा हुईं जिया 3 जून 2013 को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थीं। जिसके बाद अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिया की मां राबिया खान इस मामले में सूरज और उनके पिता आदित्य पंचोली पर आरोप लगाती रही हैं कि उन्होंने केस को दबाने के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल किया।

रिया और महेश के बीच भी रही करीबियां

इससे पहले रिया चक्रवर्ती के साथ भी महेश भट्ट के कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे, जिसमें इन दोनों के बीच की बॉन्डिंग नजर आ रही थी। वहीं सुशांत का घर छोड़ने से पहले और छोड़ने के बाद रिया ने महेश को जो वॉट्सएप मैसेज किए थे, उनके स्क्रीनशॉट भी हाल ही में वायरल हुए थे।

सुशांत से ब्रेकअप के बाद भट्ट ने रिया को दी थी सलाह

ऐसी ही एक चैट 8 जून की रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच की थी। यही वो दिन था, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट के मुताबिक, भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी। वहीं एक अन्य वायरल चैट 9 जून से 15 जून के बीच की थी।

सुशांत का घर छोड़ने के बाद 9 जून को रिया ने भट्ट को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, ‘मेरे एंजल मैं आपके बगैर क्या कर सकती थी। आई लव यू सर। आपने मुझे एक बार फिर बचा लिया।’ जवाब में भट्ट ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी शेयर की थी और फिर रिया ने दिल की इमोजी से उनका आभार जताया था।

10 से 13 जून के बीच का कन्वर्सेशन

10 जून को महेश भट्ट ने रिया को अंग्रेजी कोट भेजा, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘जिंदगी को जीना है, कंट्रोल नहीं करना है और निश्चित हार के सामने खेलना जारी रखकर मानवता को जीता जाता है।’

11 जून को भी भट्ट ने कोट भेजा, जिसका अनुवाद है, ‘कभी-कभी आपको चीजों को जस का तस देखने के लिए एक कदम पीछे हटना होता है, फिर दूसरा और फिर कुछ और।’ जवाब में रिया ने लिखा था, ‘सही है। अभी भी मेरी नजर अपने विजन को वापस पाने पर है। गुड मॉर्निंग।’

13 जून को महेश भट्ट ने जो विचार भेजा, उसका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है, ‘अकेलापन पर्सनल क्रिएटिविटी और खुद की पहचान के बीज को पनपाने में अहम भूमिका निभाता है।’

सुशांत की मौत के बाद महेश ने लिखा था- मुझे कॉल करो

14 जून की दोपहर जब न्यूज चैनल्स और वेबसाइट्स पर सुशांत की मौत की खबर ब्रेक हुई, तब महेश भट्ट ने रिया को मैसेज किया था। 2:35 बजे उन्होंने रिया को लिखा, कॉल मी (मुझे कॉल करो)। इसके बाद रिया ने उनसे बात की या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन शाम 4:01 और 5:13 बजे रिया के फोन पर महेश भट्ट के दो वॉयस मिस्ड कॉल जरूर थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

साल 2004 के वायरल वीडियो में 16 साल की जिया के साथ महेश भट्ट।

https://ift.tt/2G2i7Eh
एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच 7 दिन से जारी है। इस बीच मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में बैठने से पहले भी सुशांत ने वह दवाई ली थी।

'पेरिस पहुंचने के बाद 3 दिन तक कमरे से नहीं निकले थे सुशांत'

रिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में यूरोप ट्रिप को याद करते हुए रिया ने कहा- जब हम यूरोप के लिए उड़ान भरने वाले थे, तब सुशांत ने कहा कि उसे फ्लाइट में डर लगता है। उसने डॉक्टर की सलाह के बगैर मोडाफिनिल नाम की दवा ली। जब हम पेरिस पहुंचे तो वह तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जबकि ट्रिप शुरू करने से पहले वह कह रहा था कि वह बहुत खुश है।

उसने कहा था कि वह ट्रिप को लेकर बहुत एक्साइटेड है। क्योंकि वहां वह अपने वे पहलू दिखा सकता है, जो मुंबई में नहीं दिखा सकता। वह सडकों पर चलना चाहता था और मस्ती करना चाहता था, जो वह इंडिया में नहीं कर सकता था। हम बहुत खुश थे। मुझे खुद समझ नहीं आया कि आखिर बाद में क्या हुआ?

'स्विट्ज़रलैंड में एकदम ठीक था सुशांत'

रिया ने आगे कहा- स्विट्ज़रलैंड में वह एकदम ठीक था। एनर्जेटिक था। हम इटली पहुंचे और गोथिक होटल में रुके, जिसके बारे में बुकिंग के समय हमें पता नहीं था। हमारे कमरे में गुंबद जैसा ढांचा था, जो मुझे पसंद नहीं आया। मैंने उससे कहा कि हमें कमरा बदलना चाहिए। लेकिन उसने उसी कमरे में रुकने पर जोर दिया। उसने मुझसे कहा कि यहां कुछ था। मैंने कहा कि यह बुरा सपना है। क्योंकि मुझे लगा कि ऐसी जगहों पर लोगों के मन में इस तरह के विचार आ सकते हैं।

मेरे बार-बार कमरा बदलने की सलाह के बावजूद उसने वहीं रुकने का फैसला लिया। उसकी हेल्थ बिगड़ने लगी और उसे एंग्जाइटी अटैक आने लगे। जब मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि 2013 में उसे डिप्रेशन हुआ था और तब उसने हरीश शेट्टी नाम के साइकेट्रिस्ट से मुलाकात की थी। उसने मुझे बताया कि हरीश शेट्टी ने ही उसे फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल लेने की सलाह दी थी। उसके मुताबिक, तब से वह एकदम ठीक था। फिर उसकी हालत और बिगड़ने लगी और हम ट्रिप बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए।

'शोविक के साथ सुशांत की जबर्दस्त बॉन्डिंग थी'

जब रिया से पूछा गया कि वे सुशांत से प्यार करती थीं। फिर भी वे अपने भाई शोविक को ट्रिप पर क्यों ले गई थीं? जवाब में उन्होंने कहा- शोविक की सुशांत के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। यहां तक कि हम मजाक में शोविक को मेरी सौतन कहा करते थे। सुशांत, शोविक और मैं एक कंपनी 'रियलिटिक्स' (Rhealityx) में पार्टनर थे, जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट पर बेस्ड थी।

सुशांत ने खुद मेरे नाम पर कंपनी का नाम रखा था। कंपनी में पार्टनर होने के लिए सभी को 33 हजार- 33 हजार रुपए देने थे। शोविक बेरोजगार था। इसलिए उसके पैसे मैंने दिए थे। वह कैट की तैयारी कर रहा था और डाउट था कि वह हमारे साथ जुड़ पाएगा या नहीं। उसे यूरोप ट्रिप पर ले जाने पर जोर सुशांत ने ही दिया था।

'मैं सुशांत के पैसों पर नहीं पल रही थी'

सुशांत के पैसे खर्च करने के सवाल पर रिया ने कहा- मुझे एक फैशन शूट के लिए पेरिस जाना था। कंपनी ने टिकट्स भेजे थे। सुशांत ने सोचा कि क्यों न इस मौके को यूरोप ट्रिप में बदल दिया जाए। इसलिए उसने वे टिकट कैंसिल कराए (यह बात साबित करने के लिए मेरे पास वे टिकट हैं) और फर्स्ट क्लास के टिकट करा लिए। साथ ही होटल्स समेत ट्रिप के बाकी खर्च का भुगतान भी किया।

वह सब करना चाहता था और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं थी। मुझे दिक्कत इस बात से थी कि वह कितने पैसे खर्च कर रहा था। मुझे लगा कि यह बहुत महंगी ट्रिप थी। लेकिन उसने वैसा ही किया, जो वह करना चाहता था। मैं सवाल कैसे उठा सकती थी?

इससे पहले वह अपने 6 मेल फ्रेंड्स के साथ थाइलैंड की ट्रिप पर गया था। उसने प्राइवेट जेट बुक किया था 70 लाख रुपए खर्च किए थे। इसलिए ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ मुझपर पैसा खर्च कर रहा था। वह ऐसा ही इंसान था। वह स्टार की तरह जीता था। वह राजा की तरह जीता था। मैं सुशांत के पैसों पर नहीं पल रही थी। हम कपल की तरह रहते थे।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत केस में सीबीआई जांच का 7वां दिन:रिया ने बताया यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था, आज पूछताछ के लिए सीबीआई बुला सकती है; सुशांत के पिता ने कहा- मेरे बेटे को जहर दिया गया

क्या रिया ने सबूत मिटाए?:रिया ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड डिस्क का डेटा डिलीट करवाया था; सुशांत के परिवार के वकील बोले- हत्या की साजिश थी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती और सिशांत सिंह राजपूत अक्टूबर 2019 में यूरोप ट्रिप पर गए थे।

https://ift.tt/34xuvX4