You Better Shut the Door on ‘The Owners’
ketu1982.blogspot.com
ckpatel1982.blogspot.com
You Better Shut the Door on ‘The Owners’
ketu1982.blogspot.com
You Better Shut the Door on ‘The Owners’
https://ift.tt/2Yz4P8A
तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना वायरस संक्रमित, तमन्ना और बाकी परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव

तमन्ना भाटिया के माता-पिता कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। हालांकि तमन्ना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पैरेंट्स की हेल्थ के बारे में अपडेट किया है। तमन्ना के पिता संतोष और मां रजनी भाटिया डॉक्टर्स के बताए अनुसार इलाज करवा रहे हैं। संतोष भाटिया डायमंड कारोबारी हैं।

बाकी परिवार की रिपोर्ट निगेटिव

तमन्ना ने लिखा- मेरे पैरेंट्स को पिछले हफ्ते कोविड 19 के लक्षण दिखे थे। सुरक्षा की दृष्टि हम सभी घर पर ही हैं और हम सभी ने तुरंत टेस्ट करवा लिया है। रिजल्ट अभी आया है और दुर्भाग्य से मेरे पैरेंट्स पॉजिटिव आए। जरूरी अधिकारियों को बता दिया गया है। हम सभी जरूरी गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं। हमारे परिवार के बाकी सदस्य नेगेटिव हैं। भगवान की कृपा से वे रिकवर हो रहे हैं। आप सभी की दुआओं से उनकी हेल्थ जल्द ही रिकवर हो जाएगी।

तमन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

तमन्ना जल्द ही कन्नड़ सुपरहिट फिल्म लव मॉकटेल के तेलुगु रीमेक में नजर आएंगी। मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म सितंबर के बीच में फ्लोर पर जाएगी। इसकी शूटिंग विशाखापट्‌टनम और हैदराबाद में की जाएगी। तमन्ना के पास बॉलीवुड फिल्म बोले चूड़ियां में भी नजर आने वाली हैं, जो शमास नवाब सिद्दीकी द्वारा निर्देशित है। फिल्म में उनके भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tamannaah Bhatia revealed that her parents have tested Covid-19 positive

https://ift.tt/32wBGvQ
सनोज मिश्रा की फिल्म 'शशांक' में आर्य बब्बर की एंट्री, मशहूर प्रोड्यूसर के किरदार में आएंगे नजर

बाॅलीवुड में जारी नेपोटिज्म और सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में हुई घटनाओं से प्रभावित कई मुद्दों को लेकर निर्देशक सनोज मिश्रा और निर्माता मारुत सिंह फिल्म शशांक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए सचिन तिवारी को साइन किया गया थे। लेकिन उन्होंने जब दूसरी फिल्म करना शुरू कर दी तो शशांक के निर्माता-निर्देशक ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनको लीगल नोटिस भेजा है। सुर्खियों में चल रही इस फिल्म में अब एक्टर आर्य बब्बर की एंट्री हो चुकी है। वो फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

हाल ही में डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि अभिनेता आर्य बब्बर को इस फिल्म में मशहूर प्रोड्यूसर का किरदार निभाने के लिए साइन किया गया है। आर्य बब्बर बहुत अच्छे अभिनेता हैं। शशांक में वे एक़ बड़े फिल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं। सनोज मिश्रा ने आगे बताया कि इस फिल्म में राजवीर सिंह और प्रिया श्रेष्ठ जैसे स्टार मुख्य रोल के लिए कास्ट कर लिए गए हैं। इसमें एक प्रमुख किरदार के लिए राज बब्बर से बात चल रही है।

सुशांत से जुड़े शहरों में होगी शूटिंग

फिल्म की शूटिंग 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसकी शूटिंग पटना, पूर्णिया और मुंबई में की जाएगी। हम इस फिल्म को अगले साल मार्च महीने में रिलीज करने वाले हैं। आउटसाइडर स्टार के जीवन के साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर आधारित इस फिल्म की राइटर रेनू यादव हैं।

सुशांत के हमशक्ल पर मेकर्स ने लगाए आरोप

सचिन ने जुलाई में इस फिल्म की वर्कशाप लेना भी शुरू कर दी थी। लेकिन इस बीच सचिन वर्कशाप में ना आने का बहाना करने लगे और बाद में उन्होंने निर्देशक और सह-निर्माता सनोज मिश्रा का फोन भी उठाना बंद कर दिया। निर्देशक सनोज को मीडिया के जरिए पता लगा कि सचिन दूसरे निर्माता के साथ फिल्म कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें मेकर्स की तरफ से लीगल नोटिस भिजवाया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arya Babbar's entry in Sanoj Mishra's film 'Shashank' based on susshant singh rajput's life, will be seen in the role of famous producer

https://ift.tt/2QpuL1Q
‘Robin’s Wish’ Reveals the Roots of an Iconic Clown’s Tears
ketu1982.blogspot.com
कंगना ने रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर कहा- नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में आया तो कई नामी हस्तियां सलाखों के पीछे होंगी, इनका ब्लड टेस्ट कई राज खोलेगा

कंगना रनोट को अब सुशांत के परिवार का भी सपोर्ट मिल रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनकी तारीफ भी की थी। इसके बाद रिया की वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद इस केस में रिया की ड्रग्स कंपनी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद कंगना ने एक और स्टैंड लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- अगर नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में आया तो कई ए-लिस्टर्स की गर्दन फंसेगी।

कंगना ने बॉलीवुड को कहा गटर

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है- अगर नारकोटिक्स ब्यूरो बॉलीवुड में एंट्री करता है तो कई ए-लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किए जाते हैं तो कई हैरान करने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि पीएमओ स्वच्छ भारत अभियान के तहत बॉलीवुड नाम के गटर को साफ कर देंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut claimed If narcotics Control Bureau enters Bullywood many A listers will be behind bars

https://ift.tt/3hvezbj
सुशांत के एक्स-असिस्टेंट अंकित आचार्य ने झुठलाई एक्टर के ड्रग्स लेने की बात, कहा- 'जब मैं उनके साथ था, उन्हें कभी ड्रग्स लेते नहीं देखा'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है।

ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। इसके अलावा रिया का एक अन्य वॉट्सएप चैट सामने आया है। जिसमें वे सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से बात कर रही हैं। इस चैट से पता चला है कि सुशांत मारिजुआना (चरस) छोड़ना चाहते थे।

इससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे। ड्रग एंगल सामने आने पर सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य ने इन बातों का खंडन किया है कि अभिनेता ड्रग्स लिया करते थे।

‘सुशांत नहीं लेते थे ड्रग्स’

टाइम्स नाउ से बातचीत में अंकित ने कहा, ‘जब मैं सुशांत भैया के साथ था तो मैंने उन्हें कभी ड्रग्स लेते नहीं देखा। वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते थे। फिटनेस को लेकर बहुत सजग थे। जूस, प्रोटीन शेक पीते थे, खाने-पीने का बहुत ध्यान रखते थे।’

अंकित बोले, 'यह साफ तौर पर कत्ल है'

इससे पहले अंकित ने वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं जानता था, सुशांत भैया एकदम ठीक थे। मैं मान ही नहीं सकता ये सुसाइड है। निश्चित तौर पर ये मर्डर है। चलो ठीक है यह मान भी लिया जाए कि सुशांत भैया ने खुद को फांसी पर लटकाया तो ऐसे मामलों में हमेशा यू शेप का निशान आता है। लेकिन जब कोई आपका गला घोंटता है तो यही निशान ओ शेप का हो जाता है। सुशांत भैया के केस में यह ओ शेप निशान ही मिला है। अगर यह आत्महत्या होती तो आदमी की आंखें और जीभ बाहर आ जाती है। सुशांत भैया की बॉडी में इनमें से कोई भी लक्षण नहीं था, इसलिए यकीनन यह कत्ल का मामला है।’

अंकित आचार्य सुशांत के साथ चौबीसों घंटे ही रहा करते थे। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में रिया चक्रवर्ती ने उनके पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया था। अंकित ने कहा था, ‘मेरे पास अब तक सुशांत की डेड बॉडी के फोटो हैं और मैं उन पर खुद ही जांच कर रहा हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कातिलों ने फज की बेल्ट से उनका गला घोंटा है। उस बेल्ट के ही निशान हैं वो।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput ‘Drug-Angle’: Former Manager Ankit Acharya Denies Actor Taking Any Kind Of Substance

https://ift.tt/3aXJ2MG
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार सुशांत को लेकर बात की, बोले- जब भी उनसे मुलाकात होती थी पॉजिटिव वाइब्स महसूस करता था

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब दो महीने बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहली बार उनके बारे में बात की है। नवाज ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बड़ा सितारा बताया, जिसे अभी और भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स करना थीं।

सुशांत के साथ अपने संबंधों को लेकर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नवाज ने कहा, 'वो जीवन से भरपूर था, वो एक जन्मजात बातूनी था। उसे लोगों से बातचीत करना पसंद था। वो शब्दों के साथ जादूगरी कर सकता था। वो जब भी किसी विषय पर बात करता था तो आप चौकस होकर मंत्रमुग्ध हो जाते थे।'

हम एक-दूसरे को पसंद करते थे

नवाज कई बार सुशांत से मिले थे। उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कई मौकों पर मिला था और हम सचमुच एक-दूसरे को पसंद करते थे। हम जब भी मिलते थे, तो मैं उनकी सकारात्मक तरंगों को महसूस कर सकता था।'

वे कई ब्लॉकबस्टर फिल्म कर सकते थे

नवाज उनकी फिल्मों के चयन से भी बेहद प्रभावित थे। इस बारे में उन्होंने कहा, 'वे एक बहुत बड़े सितारा थे। वे कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर सकते थे। इसकी बजाय उन्होंने डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी और सोनचिरैया को किया। सुशांत एक सच्चे कलाकार थे। वो काम के प्रति अपने जुनून से प्रेरणा लेते थे। उनके लिए पैसे कुछ मायने नहीं रखते थे।'

सुशांत को लेकर कही जा रही बातों को सुनकर नवाज को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा, 'ये कौन दोस्त हैं जो उनके बारे में बात कर रहे हैं? क्या वे उसे जानते भी थे?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत और नवाज के एक साथ काम करने की खबरें आई थीं। हालांकि ये फिल्म शुरू नहीं हो सकी।

https://ift.tt/32qVxwC
‘Robin’s Wish’ Reveals the Roots of an Iconic Clown’s Tears
https://ift.tt/32GzP87
ckpatel1982.blogspot.com
पेट पालने के लिए सड़क पर करतब दिखाती नजर आईं थी 85 साल की वॉरियर दादी, सोनू सूद ने खुलवाई उनकी सेल्फ-डिफेंस अकादमी

पुणे के हड़पसर में रहने वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर दादी के लिए मार्शल आर्ट और सेल्फ-डिफेंस अकादमी खोलने के वादे को अभिनेता सोनू सूद ने पूरा कर दिया है। रविवार को दादी ने अपनी अकादमी में बच्चों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी। जुलाई में 85 वर्षीय दादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे पेट पालने के लिए सड़क पर लाठी-काठी करतब दिखाती नजर आईं थीं। इसी वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे अब पूरा किया है।

दादी ने सोनू सूद के नाम पर खोली अकादमी
वॉरियर दादी ने सोनू सूद के लिए आभार जताया और उन्हीं के नाम पर मार्शल आर्ट्स स्कूल का नाम रख दिया है। दादी ने सूद को धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘नमस्कार सोनू सूद बेटे को...मेरा जो अरमान था इस लाठी-काठी के लिए बच्चों को सिखाने का, वो पूरा हो गया है और वो अरमान मेरा सोनू सूद बेटे ने पूरा किया है।.... और उसका नाम मैं रखने वाली हूं सोनू सूद। मैं बहुत ही खुश हूं....नमस्कार करती हूं....।’’

दादी ने अपनी अकादमी में महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

मुझे लगा उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए: सोनू सूद
इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने कहा था,‘‘जब आप ऐसे टैलेंट को देखते हैं, आप चाहते हैं कि यह दूसरे लोगों तक भी पहुंचे। इस उम्र में वह महिला इतने लोगों को प्रेरित कर सकती है, जिसमें लोग यह कहते सुने जाते हैं कि मेरी तो उम्र हो गई है, मुझे कुछ नहीं करना। मैंने सोचा कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और इस टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से बेहतर क्या हो सकता है।’’

पुणे के हड़पसर में दादी इसी झोपड़ी में रहती हैं।

मैं चाहता था दादी के नाम पर हो स्कूल: सूद
अकादमी का नाम सोनू सूद रखे जाने पर अभिनेता ने कहा- मैं चाहता था कि स्कूल का नाम उनके (दादी) नाम पर हो, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इसे सोनू सूद मार्शल आर्ट्स स्कूल कहेंगी। जब मैंने पहली बार उनको इसका आइडिया दिया तो वो बहुत ही उत्साहित होकर कहने लगीं कि वह हमेशा अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहती थीं। इसलिए हम लोग उसका खर्च उठा रहे हैं और दादी अपने स्टूडेंट से मामूली फीस लेकर कमाई कर सकती हैं और अपनी जिंदगी गुजार सकती हैं। वह चाहती थीं कि ओपनिंग के लिए मैं जाऊं। वो मुझे बेटा कहती हैं। मैंने उनसे वीडियो कॉल से संपर्क किया था। मुझे मुंबई में बहुत सारा काम था। और खुलकर कहता हूं कि यह उनका स्कूल है और मैं उनके बड़े दिन पर पहुंचकर उनसे यह अटेंशन नहीं लेना चाहता था।

पुणे के हड़पसर आकर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दादी को आर्थिक मदद दी थी।

गृह मंत्री देशमुख ने साड़ी के साथ दी 1 लाख रु की आर्थिक मदद
शांता पवार का वायरल वीडियो गृह मंत्री अनिल देशमुख तक भी पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने पुणे आकर शांता को एक साड़ी और 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी थी। महिला ने यहां गृह मंत्री अनिल देशमुख को कुछ करतब करके भी दिखाए। इस बारे में गृहमंत्री ने कहा था- इनका सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मेरे पास तक पहुंचा था और मेरे मन में इनसे मिलने की इच्छा थी, इसलिए मैं आज इनसे मिलने इनके घर तक आया हूं।

रितेश देशमुख ने दादी का वीडियो शेयर कर उन्हें मदद देने की बात कही थी ..

##

कई लोग कर चुके हैं मदद का ऐलान
शांता बाई पवार सीता-गीता और शेरनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल, वे पुणे के एक झोपड़ी में रहकर अपना पेट पाल रही हैं। रातों-रात वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड समेत पुणे के पुलिस कमिश्नर से भी खूब सराहना मिली। अभिनेता रितेश देशमुख की टीम ने भी उनकी मदद की। इसके अलावा कई लोग दादी को आर्थिक मदद पहुंचा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दादी ने यह अकादमी अभिनेता सोनू सूद को समर्पित करते हुए इसे उनका नाम दिया है।

https://ift.tt/3aYpPup