एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने कहा- मौजूदा माहौल में शूटिंग करने की चुनौती से निपट लेगी इंडस्‍ट्री, लेकिन मानसिक शांति सबसे ज्यादा जरूरी है

अनुष्का शर्मा कोरोना महामारी के बाद हिंदी फिल्म उद्योग को वापस पटरी पर लौटते हुए देखना चाहती हैं। वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' की सफलता के बाद अफवाहें तेज हैं कि अनुष्‍का जल्‍द ही वापसी कर सकती हैं। अनुष्का को यकीन है कि बॉलीवुड मौजूदा माहौल में आ रही चुनौतियों का सामना भी बेहतर तरीके से कर लेगा।

अनुष्का कहतीं हैं, ‘हमारी इंडस्ट्री कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरतने के मामले में काफी सक्षम है। आगे चलकर सेट पर माहौल निश्चित रूप से अलग होगा, लेकिन हम सभी को इन परिवर्तनों को अपनाने की जरूरत है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह सभी के लिए ये अच्छा है। हम इस महामारी के दौरान सतर्क रहकर एक-दूसरे पर अहसान करते हैं।'

महामारी ने अनुष्का को गहन आत्मविश्लेषण वाली स्थिति में ला दिया है। वे कहती हैं, 'ऐसे समय में जीना ही एकमात्र ऐसी चीज है जो अब मेरे लिए मायने रखती है। यह मुझे शांत महसूस कराती है। जिस वक्त मैं भविष्य की योजना बनाना या सोचना शुरू करती हूं, मुझे खुद को वर्तमान में लाना पड़ता है। इस स्थिति के मुताबिक मुझे उससे निपटना पड़ता है।'

अपनी शादी के बाद से काम को सही करने की कोशिश कर रहीं अनुष्का ने तीन साल बाद क्वालिटी वर्क बैलेंस को हासिल कर लिया है। जिससे वे बेहद खुश और संतुष्ट हैं। अपने अभिनय और प्रोडक्शन करियर पर गहराई से फोकस करते रहने के साथ ही, उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी ध्यान देना सीख लिया है।

उन्हें लगता है कि आज मानसिक शांति का काफी महत्व है। वे कहतीं हैं, 'मैं पिछले तीन सालों में काफी आत्मविश्लेषक रही हूं। मैं यह नहीं सोचना चाहती कि मैंने जीवन में जो हासिल किया है, उसकी ही एकमात्र वैल्यू है। मन की शांति मेरी प्राथमिकता है और मुझे खुशी है कि मैं जजमेंटल होने की बजाय ज्यादा सहानुभूतिशील बन गई हूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Anushka Sharma said - Industry will tackle the challenge of shooting in the current environment, but mental peace is most important

https://ift.tt/3hthQIp
रिया चक्रवर्ती की डिलीट की गई चैट से सामने आए 5 किरदार, नारकोटिक्स ब्यूरो अब ड्रग्स एंगल से जांच करेगा; वकील मानशिंदे का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली

सुशांत सिंह केस में मंगलवार को पांचवीं जांच एजेंसी की भी एंट्री हो गई। सीबीआई, ईडी, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद एनसीबी केस में शामिल होने वाली पांचवीं एजेंसी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के वॉट्सऐप से डिलीट की गई चैट सीबीआई के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को भी सौंपी है। ईडी ने जो चैट दी है उसमें रिया चक्रवर्ती का कथित तौर पर ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है।

रिया की चैट के 5 किरदार, जो ड्रग्स से जुड़े हैं

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिया ने ड्रग्स के सिलसिल में की गई जिन चैट्स को डिलीट किया है, वह 4 लोगों से जुड़ी थी।

पहला किरदार गौरव आर्या, जिसे ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इससे रिया की बात 2017 में हुई थी। इससे रिया एमडी की डिमांड कर रही थी। रिया ने कहा था कि क्या तुम्हारे पास एमडी है।

दूसरा किरदार जया साहा। जया से चैट के कुछ ऐसे हिस्से आए हैं, जिसमें यह शक हो रहा है कि रिया पिछले साल नवंबर से सुशांत को कोई ड्रग दे रही थीं। इसी जया से रिया ने 14 जून यानी सुशांत की मौत की खबर मिलने के तुरंत बाद यानी दोपहर करीब ढाई बजे बात की थी।

तीसरा किरदार श्रुति और चौथा मिरांडा। इन दोनों को लेकर अभी यह साफ नहीं हो सका है कि ये श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा ही हैं या कोई और।

सैमुअल के बारे में सुशांत के कुक नीरज ने भी बताया था कि वह खास तरह की सिगरेट लाते थे। 13 जून की रात सुशांत को यह खास सिगरेट नहीं मिली थी।

5वां किरदार रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन ड्रग्स का इस्तेमाल रिया कर रही थीं, वह आमतौर पर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में मिलती है।

डिलीट चैट में इन बातों का जिक्र

रिया की डिलीट की गई चैट ईडी ने रिट्रीव की है। जिसमें हार्ड ड्रग एमडीएम का जिक्र है। यह पार्टी ड्रग है जो मुंबई में आसानी से मिलता है, खास तौर पर बी टाउन की पार्टीज और रेव पार्टीज में भी।

एक चैट में मिरांडा ने रिया से कहा- हैलो रिया, सारा स्टफ लगभग खत्म हो गया है।

एक और चैट में जया साहा ने रिया से यह कहा था- पानी, चाय या कॉफी में चार ड्रॉप्स डालकर उसे (संभवत: सुशांत को) देना है। फिर 40 मिनट लगेगा।

वकील का दावा- रिया ने कभी ड्रग्स नहीं ली

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने ड्रग कनेक्शन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मानशिंदे ने कहा कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिया अपना ब्लड टेस्ट करवाने को भी तैयार हैं।

ईडी ने पूछताछ के दौरान जब्त किए थे हैंडसेट

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने रिया और उनके परिवार से पूछताछ की। रिया से दो बार एजेंसी ने पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने 4 मोबाइल हैंडसेट भी जब्त किए थे। इनमें से दो रिया के थे। दो आईपैड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।
ईडी ने अब ड्रग्स एंगल की और तह तक जाने के लिए सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई और एनसीबी को सौंप दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

shushant singh rajput case rhea chakraborty drug related whatsapp chat advocate statement and narcotics beuro investigation

https://ift.tt/34xWVjF
मार्च से अगस्त तक अटक गई 70 फिल्में, 2020 में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई अगले तीन साल में भी मुमकिन नहीं

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते इस साल फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। 6 महीने से सिनेमाघर बंद हैं। इसके चलते लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। तालाबंदी के कारण सिनेमाघरों के स्टाफ के साथ-साथ फिल्म वितरकों का भी बुरा हाल है। अब चर्चा है कि सितंबर से सिनेमा घर खुल सकते हैं तो हमने ट्रेड विश्लेषक, मल्टीप्लेक्स मालिक और 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल से बात की और सिनेमाघरों और फिल्मों का बीते 6 महीनों का हिसाब-किताब समझने के साथ-साथ आने वाले महीनों के बारे में भी जानने की कोशिश की। उन्होंने जो बताया, पेश है उन्हीं की ज़ुबानी:-

इन 6 महीनों लगभग 80 फिल्में रिलीज होतीं

अगर हर सप्ताह दो हिंदी फिल्मों का एवरेज भी मानकर चलें तो इन छह महीनों में 40 से 50 फिल्में रिलीज होतीं। इनमें अगर अंग्रेजी, तमिल-तेलुगू और अन्य भाषाओं के हिंदी वर्जन को भी शामिल कर लिया जाए तो यह आंकड़ा 70 से 80 तक पहुंचता है। इसके चलते कम से कम 1500 करोड़ का नुकसान इन 6 महीनों में हो चुका है।

सिनेमाघर खुले तो पुरानी फिल्में पहले लगेंगी

ऐसी चर्चा है कि अनलॉक-4 के तहत सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो बिल्कुल शुरुआत में पुरानी (पिछले कुछ सालों की) ब्लॉकबस्टर और मार्च 2020 तक आईं फिल्में रिलीज की जाएंगी ताकि दर्शकों का मूड देखा जा सके। क्योंकि, नई फिल्मों पर कोई एकदम से रिस्क नहीं लेगा। हफ्ते-दो हफ्ते बाद छोटी फिल्मों के साथ नई मूवीज को लाया जाएगा। इसके बाद दो बड़ी फिल्में 'सूर्यवंशी' और '83' दिवाली और क्रिसमस पर रिलीज होंगी।

नुकसान से बचने के लिए कई फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में डिजिटली रिलीज कर रहे हैं। 'गुलाबो सिताबो', 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। 'भुज : प्राइड ऑफ इंडिया', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'सड़क 2', 'लूडो', 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे', 'क्लास ऑफ 83', 'द बिग बुल', 'तोरबाज' और 'खाली पीली' जैसी 18 अन्य फिल्में भी सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएंगी।

फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं शुरू

मार्च में लॉकडाउन लगने से पहले तक कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, जो पांच-छह महीने तक रुकी रही। लेकिन, अब वे फिल्में फिर फ्लोर पर आने लगी हैं। आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के शूट के लिए तुर्की पहुंच चुके हैं। अक्षय कुमार ने यूके में 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू कर दी है। मिलाप जावेरी 'सत्यमेव जयते-2' की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने लखनऊ पहुंचे हैं। जयपुर, बनारस में भी फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। लॉकडाउन के चलते कोई फिल्म बंद नहीं हुई है। जिन फिल्मों का ऐलान हुआ है, वो बनेंगी। बड़े स्टार्स की फिल्मों का शेड्यूल डेट्स की वजह से दो-तीन महीने आगे पीछे हो सकता है। लेकिन सभी फिल्में निश्चित-तौर पर बनेंगी।

तुर्की गए आमिर खान ने 15 अगस्त को वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन से मुलाकात की थी, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स आमिर को एंटी-नेशनल बता रहे थे और राजनेता भी उन्हें लेकर आपस में उलझ रहे थे। अर्दोआन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के मामलों का जिक्र होता है, वे पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आते हैं।

इस साल की ज्यादातर फिल्में अगले साल आएंगी

इस साल की ज्यादातर फिल्में सिनेमाघरों में अगले साल ही आ पाएंगी। मार्च से अब तक की बात करें तो कुछ फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया तो कुछ की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस पर आएगी। अगर इस साल सूटेबल डेट नहीं मिलती है तो वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं.1' भी अगले साल ही आ पाएगी। हालांकि, बीच में चर्चा थी कि यह फिल्म ओटीटी पर आ सकती है। लेकिन मेकर्स ने इसका खंडन किया है। वे थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल आएगी। अक्षय कुमार स्टारर 'पृथ्वीराज' की शूटिंग आधी हो चुकी है। फिल्म दिवाली पर आनी थी। लेकिन अब यह अगले साल ही पर्दे पर आ पाएगी। सलमान खान स्टारर 'राधे' भी 2021 में रिलीज होगी।

2020 की भरपाई आसान नहीं

2019 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा। इस साल करीब 250 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी ने लगभग 5600 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली सबसे ज्यादा 19 फिल्में भी 2019 में ही आईं।

2020 की बात करें तो यह साल अभी तक लगभग 800 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खड़ा है, जो कि मार्च के दूसरे सप्ताह तक आया। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। अब साल के महज चार महीने बचे हैं और सिर्फ दो बड़ी फिल्मों की रिलीज की चर्चा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस को बहुत बड़ा नुकसान होना तय है। राज बंसल कहते हैं कि इस नुकसान की भरपाई आने वाले दो-तीन साल तक नहीं हो सकती।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Lockdown effect on cinemas and box office

https://ift.tt/2Ep3quk
अगले साल अपनी ऑटोबायोग्राफी लेकर आएंगे सैफ, बोले- बीती यादों की गलियों में जाना बड़ा मजेदार होगा

फिल्‍म उद्योग में दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, सैफ अली खान अगले साल अपनी ऑटोबायोग्राफी लाएंगे। इसके लिए उन्होंने हार्पर कॉलिन्‍स के साथ करार किया है। माना जा रहा है कि इसमें उनकी फिल्मों और पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें होंगी। ये पहली बार होगा जब वो निजी जिंदगी को लेकर ओपन होंगे।

सैफ अपने विटी अंदाज में अपने घर, परिवार, सफलताओं, विफलताओं, उनके प्रभावों और प्रेरणाओं पर खुलासे करेंगे। इसकी पुष्टि उन्‍होंने खुद भी की है। सैफ अली खान कहते हैं, 'बहुत सारी चीजें बदल गई हैं और समय के साथ अगर हमने उन्‍हें दस्‍तावेजों में नहीं ढाला तो यादें, सफर, उतार-चढ़ाव से जुड़ी बातें गुम हो जाएंगी। इसी वजह से ऑटोबायोग्राफी लाने का फैसला किया है।'

'बीती यादों की गलियों में जाना बड़ा मजेदार होगा। इसे मैं खुदगर्ज प्रयास कह सकता हूं, जहां अपने बारे में अनकही, अनसुनी चीजों से वाकिफ करूंगा। मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग भी निश्चित रूप से पुस्तक का आनंद लेंगे।'

हार्पर कॉलिंस इंडिया के कमिशनिंग एडिटर, बुशरा अहमद के शब्‍दों में, 'सैफ वैसे दुर्लभ सितारों में से एक हैं, जो मितभाषी, पढ़ने-लिखने के शौकीन और बहुश्रुत है। मेरे ख्‍याल से अपनी सितारों वाली बिरादरी से वो एकमात्र ऐसे हैं। मैं उनकी फिल्‍मों का फैन रहा हूं। यह किताब उनकी तरह ही चिंतनशील, चुटीली और मजेदार रहने वाली है।'

सैफ ने पचास से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं, जैसे कि राजीव गांधी पुरस्कार, पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। उनके बारे में लोग यकीनन जानना चाहेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saif Ali Khan Announces Autobiography says "It has been funny and moving, and I must say, this is quite a selfish endeavour,"

https://ift.tt/32r81o0
सुशांत की जिंदगी पर बन रही फिल्म के एक्टर सचिन तिवारी पर धोखाधड़ी के आरोप, प्रोड्यूसर ने कहा- अब मेरी कॉल भी नहीं उठा रहे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दो फिल्मों की घोषणा की गई थी। लेकिन अब ये दोनों फिल्में और सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। सुशांत की लाइफ स्टोरी पर बन रही पहली फिल्म प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा की फिल्म 'सुशांत' थी। जिसमें सचिन लीड रोल निभाने वाले थे। हालांकि सचिन ने सुशांत की जगह सुसाइड या मर्डर फिल्म जॉइन कर ली, जिसके बाद 'सुशांत' के मेकर्स ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

सनोज ने सचिन पर लगाए ये आरोप

सनोज ने एशियन एज को दिए एक इंटरव्यू में कहा - सचिन को कहानी और उनका रोल बताया गया था। हमने जुलाई में उनके साथ वर्कशॉप भी की। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने आना बंद कर दिया। वे हमारे कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे थे। उन्होंने पहले हमारे साथ फिल्म साइन की। हमने उन्हें एडवांस भी दिया। हमने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए। वे हमारे साथ हुए समझौते का उल्लंघन करने, दूसरी फिल्म में काम करने और हमारी फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए मुंबई की अदालत में याचिका दायर करने के लिए मजबूर कर रहा है।

एक और फिल्म एक और दावा

वहीं दूसरी ओर फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने बताया कि सचिन ने उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है न कि सनोज के साथ। विजय ने यह भी दावा किया कि सनोज ने सचिन को जो कागजात दिए थे, वे गलत थे। उन्होंने फिल्म का नाम या सचिन को दी गई राशि का उल्लेख नहीं किया था। उन्होंने कहा- सचिन एक मासूम बच्चा है जो शहर को अच्छी तरह से नहीं जानता है। मैं उस आदमी (सनोज) से कभी नहीं मिला। उसने इस बच्चे को धोखा दिया।

सचिन ने बताई कुछ और ही कहानी

इन सब आरोपों के बीच सुशांत के हमशक्ल सचिन ने कहा- मैं 3-4 दिन उनके साथ रहा। मुझे लगा जैसे मैं कैद में हूं। मुझे दिन भर केवल खिचड़ी मिलती थी। उसी प्रकार का भोजन उपलब्ध था और कुछ स्नैक्स भी उपलब्ध थे, जिसके लिए मैं ही पैसे दिया करता था। मैं सचमुच फ्लैट से अपनी बहन के पास भाग गया। मुझे कोई पैसा नहीं दिया गया। अगर सनोज दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मुझे पैसे दिए हैं, तो कृपया उनसे साबित करने के लिए कहें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Movie 'Sushant' producer now accused Sushant’s doppelganger Sachin Tiwari to cheat

https://ift.tt/3lhiFGi
ckpatel1982.blogspot.com
The Thrilling Animated Classic Hiding in Plain Sight on Disney Plus
ketu1982.blogspot.com
The Thrilling Animated Classic Hiding in Plain Sight on Disney Plus
https://ift.tt/2EiuPyi
कॉल डिटेल्स से खुलासा- संदीप सिंह और एंबुलेंस ड्राइवर के बीच चार बार बात हुई थी, सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा- संदीप दुबई कितनी बार और क्यों गया था?

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मंगलवार को एक नया खुलासा हुआ। जिसके मुताबिक अभिनेता की मौत के बाद उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह और उनके शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर के बीच चार बार बात हुई थी। हालांकि जब इस बारे में उस ड्राइवर से पूछा गया तो उसने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया।

ये नया खुलासा समाचार चैनल रिपब्लिक भारत ने संदीप सिंह के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर किया। जिसके मुताबिक सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून से 16 जून के बीच संदीप सिंह और एंबुलेंस के ड्राइवर अक्षय बांडगर के बीच चार बार बातचीत हुई थी।

तीन बार ड्राइवर ने कॉल किया था

सीडीआर रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार अक्षय ने संदीप को कॉल किया था, वहीं संदीप ने एक बार अक्षय को कॉल किया था। इनमें से तीन बार बात 14 जून यानी सुशांत की मौत वाले दिन हुई थी, वहीं एक बार बात 16 जून को हुई थी।

ड्राइवर बोला- मैं किसी संदीप सिंह को नहीं जानता

कॉल डिटेल्स सामने आने के बाद जब रिपब्लिक टीवी चैनल ने इस बारे में एंबुलेंस ड्राइवर का पक्ष जानने के लिए उसे फोन लगाया तो उसने संदीप सिंह से किसी भी तरह की बात होने से इनकार कर दिया। उसने ये तक कहा कि वो किसी संदीप सिंह नाम के शख्स को जानता तक नहीं है। उसने बताया कि 14 जून को उसे पुलिस ने वहां बुलाया था।

संदीप और अक्षय के बीच हुई बातचीत

पहला कॉल- 14 जून शाम 6.40 बजे (अक्षय to संदीप) 48 सेकंड
दूसरा कॉल- 14 जून शाम 7.57 बज (अक्षय to संदीप) 51 सेकंड
तीसरा कॉल- 14 जून रात 9.59 बजे (संदीप to अक्षय) 104 सेकंड
चौथा कॉल- 16 जून (अक्षय to संदीप) (24 सेकंड)

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- संदीप से पूछताछ हो

मंगलवार दोपहर भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि 'संदिग्ध संदीप सिंह से पूछताछ होना चाहिए कि वो दुबई कितनी बार और क्यों गया था?'

##

संदिग्ध रही है संदीप की भूमिका

सुशांत मौत मामले में संदीप की भूमिका भी काफी संदिग्ध मानी जा रही है। 14 जून को अभिनेता की मौत के बाद उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर सबसे पहले पहुंचने वालों लोगों में संदीप भी एक थे। संदीप का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे सुशांत की डेड बॉडी ले जा रहे पुलिसकर्मियों को थम्स अप दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा संदीप ने नेशनल टेलीविजन पर अपने बयान भी बदल-बदलकर दिए हैं जिससे उनकी भूमिका और संदिग्ध हो चुकी है।

संदीप को नहीं जानता सुशांत का परिवार

सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी कहा है कि 'परिवार का कोई सदस्य संदीप को नहीं जानता। जब सुशांत की मौत की खबर आई तो संदीप उनके घर पहुंच गए। डेड बॉडी देखकर सुशांत की बहन मीतू बेसुध होने लगीं तो संदीप उन्हें संभालने के लिए आगे आ गए। यहीं से उन्हें सब चीजों में आगे आने का मौका मिल गया। संदीप ने इस मौके का फायदा उठाया। पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक संदीप सब में शामिल रहे।

कई मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत को अपना भाई करार दिया। यहां तक कि सुशांत के परिवार से पटना मिलने पहुंच गए और पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश की।' संदीप को लेकर सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स भी लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जिसकी वजह से संदीप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है।

सुशांत की बहन मीतू के साथ संदीप सिंह।

सुशांत के ऑनस्क्रीन पिता ने भी उठाए थे सवाल

सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत के पिता की भूमिका निभा चुके दीपक काजिर केजरीवाल ने भी सुशांत से संदीप की दोस्ती पर सवाल उठाए थे। दीपक ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी सुशांत से मुंह से संदीप का जिक्र तक नहीं सुना था। उन्होंने कहा, 'मैंने कभी दीपक को नहीं देखा, सबसे पहले उसे एक चैनल में ही देखा था जहां उसने दावा किया कि वो सुशांत को जानता है, लेकिन पिछले 10 महीनों से मिला नहीं था। मुझे नहीं पता उसने जो किया उसका अधिकार उसे किसने दिया। मैंने कभी सुशांत से उसका नाम भी नहीं सुना था'।

कभी सुशांत-अंकिता के कॉमन फ्रेंड थे संदीप

कुछ मीडिया इंटरव्यू में 38 साल के संदीप ने बताया कि अक्टूबर, 2019 के बाद से वे सुशांत के संपर्क में नहीं थे लेकिन उनके करीबियों में से एक थे। वे सुशांत और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के कॉमन फ्रेंड भी रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद संदीप ने कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिनमें वे सुशांत और अंकिता के साथ नजर आ रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद संदीप सिंह उनके फ्लैट पर सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में से एक हैं।

https://ift.tt/34xx4bK
नेपोटिज्म भी बचा नहीं पाया इन स्टार किड्स की डूबती हुई नैय्या, बॉलीवुड में साबित हुए सुपर फ्लॉप

बॉलीवुड में जारी इनसाइडर-आउटसाइडर और नेपोटिज्म की डिबेट के बीच यह बात मानी जाती रही है कि स्टार किड्स के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान होता है। उन्हें डेब्यू करने में परेशानी नहीं होती और फिल्ममेकर्स उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि सिर्फ फिल्मी फैमिली का होना ही सक्सेस की गारंटी नहीं है।

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स बेशक हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स की तरह ऊंचा मुकाम हासिल किया है लेकिन ऐसे स्टार किड्स की भी कमी नहीं जो फ्लॉप साबित हुए। नजर डालते हैं ऐसे ही स्टार्स पर जिनके पेरेंट्स हिट रहे लेकिन बच्चे फ्लॉप साबित हुए।

1) अभिषेक बच्चन

इंडस्ट्री में 2020 में 20 साल पूरे कर चुके अभिषेक का फिल्मी करियर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा। 20 साल के करियर में वह केवल 8 हिट फिल्में ही दे पाए। उनकी तुलना हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती रही जिसका नतीजा ये रहा कि इस दबाव के चलते अभिषेक अभी तक इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद थी।

2) उदय चोपड़ा

अगर केवल नेपोटिज्म के दम पर ही सक्सेस मिलती होती तो आज यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक होते। 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले उदय का फ़िल्मी करियर बेहद फ्लॉप साबित हुआ। उदय को आमिर खान की फिल्म धूम-3 में आखिरी बार देखा गया था। अब वह प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स का काम संभालते हैं।

3) अध्ययन सुमन

शेखर सुमन के बेटे कंगना रनोट के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन ने 2008 में फिल्म हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वह राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू, जश्न, हार्टलेस, इश्क क्लिक जैसी फिल्मों में नजर आए जो कि फ्लॉप साबित हुईं। अध्ययन के पास 2016 के बाद से कोई फिल्म नहीं है।

4) महाअक्षय चक्रवर्ती

लिजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय बॉलीवुड में बेहद फ्लॉप साबित हुए। महाअक्षय ने 2008 में फिल्म जिम्मी से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन खराब एक्टिंग स्किल्स और स्क्रीन प्रजेंस की वजह से उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ। महाअक्षय ने लूट, एनिमी, इश्केदारियां जैसी फिल्मों में काम किया जो कि फ्लॉप रहीं।

5) तनीषा मुखर्जी

वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी और काजोल की बहन तनीषा भी मुखर्जी परिवार की बॉलीवुड में विरासत के बावजूद सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं। 2003 में तनीषा ने Sssshhh से डेब्यू किया। इसके बाद आई पॉपकोर्न खाओ मस्त हो जाओ, नील और निकी, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री भी फ्लॉप साबित हुईं। तनीषा ने टेलीविजन पर हाथ आजमाया। वह बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं लेकिन यह भी उनके डूबते करियर को सहारा नहीं दे पाया।

6) फरदीन खान

फिरोज खान के बेटे फरदीन भी बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुए। पिता ने ही उन्हें 1998 में फिल्म प्रेम अगन से लॉन्च किया। इस फिल्म के लिए फरदीन ने फिल्मफ़ेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी जीता लेकिन फरदीन बॉलीवुड में वो जगह नहीं बना पाए जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फरदीन ने जंगल, प्यार तूने क्या किया, फिदा, एक खिलाड़ी एक हसीना, जानशीं जैसी फिल्मों में काम किया जो कि फ्लॉप रहीं।

7) जाएद खान

मैं हूं ना, मिशन इस्तांबुल जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल मिलने के बावजूद जाएद खुद को बतौर एक्टर इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए और गुमनाम हो गए। सुनने में आ रहा है कि उनके पिता संजय खान जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में री-लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

8) ईशा देओल

सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी होना भी ईशा के डूबते करियर को बचा नहीं पाया। ईशा ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे के जरिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह ना तुम जानो ना हम, चुरा लिया है तुमने, क्या दिल ने कहा, युवा, धूम, नो एंट्री, दस, मैं ऐसा ही हूं, काल, एलओसी करगिल जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन फिल्मी करियर में वो मुकाम नहीं हासिल कर पाईं जिसकी उम्मीद थी।

9) हरमन बावेजा

हरमन जाने-माने डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं। हरमन फिल्म लव स्टोरी 2050 में प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट नजर आए थे। यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी और हरमन का फिल्मी करियर भी फ्लॉप रहा। हरमन प्रियंका चोपड़ा को डेट करने के चलते कभी सुर्खियों में थे।

10) जैकी भगनानी

जाने-माने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के बेटे जैकी ने फालतू, यंगिस्तान जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उनका फिल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

flop star kids of bollywood

https://ift.tt/2Qor2BK
रेव पार्टी के जुर्म में अरेस्ट हुए एक्टर कपिल झावेरी को मिली जमानत, लेकिन 6 महीने तक नहीं छोड़ सकेंगे गोवा- 15 दिन जांच अधिकारी के सामने देनी होगी हाजिरी

गोवा की एक अदालत ने मंगलवार को बॉलीवुड शॉर्ट टर्म एक्टर रहे कपिल झावेरी को जमानत दे दी है। कपिल को 15 अगस्त के दिन गोवा में अपने विला में एक रेव पार्टी होस्ट करने के लिए अरेस्ट किया गया था। प्रधानसत्र न्यायाधीश इरशाद आगा ने झावेरी को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि जमा करवाकर जमानत दी है। पुलिस ने उत्तरी गोवा जिले के वागाटोर गांव में कपिल के घर पर छापा मारा था। कपिल ने इंस्टाग्राम पर स्वतंत्रता दिवस पर यह फोटो वागाटोर से ही शेयर किया था।

तीन विदेशी भी हुए थे गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोविड ​​-19 महामारी के बीच चल रही पार्टी से नौ लाख रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई थी। झावेरी के अलावा, तीन विदेशियों को भी गिरफ्तार किया गया था और उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सट्रेट एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। कपिल के विला से 9 लाख रू. का ड्रग्स भी बरामद किया गया है जिसमें कोकीन, एमडीएमए, एक्सटेसी की गोलियां और चरस शामिल हैं।

कपिल पर लगीं ये पाबंदियां भी

झावेरी को जमानत देते हुए जज ने उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें बुधवार से 15 दिनों तक जांच अधिकारी के सामने हाजिरी देनी होगी। इतना ही नहीं कोर्ट ने कपिल को छह महीने तक राज्य छोड़ कर जाने और उत्तरी गोवा में अंजुना कोस्टल बेल्ट पर जाने पर भी रोक लगा दी है। गौरतलब है कि झावेरी ने अपने विला पर रेव पार्टी दी थी जिसमें 23 लोग शामिल हुए थे।

2003 में दिल परदेसी हो गया से कपिल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहिद कपूर की इश्क-विश्क में और 2006 में सावन द लव सीजन में भी नजर आए थे। उन्होंने आत्मा और निशान में भी काम किया था। इसके अलावा वे 100 से ज्यादा टीवी ऐड में काम कर चुके हैं। अब वे एंटरप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Goa court on Tuesday granted bail to Kappil Jhaveri who was arrested for hosting rave party

https://ift.tt/2QnNBqi
प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और सुशांत के बीच हुई चैट नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंपी, इसमें ड्रग्स को लेकर रिया कर रही हैं बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स का एंगल सामने आ रहा है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय ने सुशंता और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई चैट ब्यौरा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दे दिया है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिया ड्रग्स का इस्तेमाल और डीलिंग कर रही थी। इससे पहले ही राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी यह आरोप लगा चुके हैं दुबई के एक ड्रग डीलर ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की थी।

जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ यह खुलासा

10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के चार मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई के। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया थे। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।

इस मामले में रिया और उनके भाई के अलावा ईडी अबतक सुशांत के पिता केके सिंह, बहन प्रियंका, मीतू, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोग, फिल्ममेकर रूमी जाफरी, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा सहित काफी लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत के कुक नीरज ने भी ड्रग्स की बात कही थी
इससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत सर, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे। पार्टी के दौरान सभी शराब और मारिजुआना सिगरेट पिया करते थे। यह सिगरेट सैमुअल जैकब ही सुशांत के लिए लाते थे। नीरज का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले उसने तीन दिन उनके लिए ड्रग्स के रोल बनाए और 14 जून को जब सुशांत की मौत हो चुकी थी। तब जब उसने वह केस चैक किया था। तो उसमें एक भी सिगरेट नहीं थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिनेत्री रिया और सुशांत दोनों अप्रैल 2019 से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। नीरज ने खुलासा किया था कि वे अकसर पार्टी किया करते थे।

https://ift.tt/2YtWT8r
सीरियल किसर की इमेज से उलट सोशल सटायर करते नजर आएंगे इमरान हाशमी, फिल्म होगी - सब फर्स्ट क्लास है

इमरान हाशमी अब एक नए रोल को निभाते नजर आएंगे। अपनी सीरियल किसर की इमेज से अलग इस बार इमरान तंज कसते नजर आएंगे। इमरान ने बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास है' साइन की है। इस फिल्म में इमरान कॉमेडी के जरिए आम भारतीय की कहानी बताते नजर आएंगे। इमरान ने इस फिल्म के बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया है।

इमरान की इस फिल्म में उनका किरदार एक वर्किंग क्लास आम आदमी का है, जो हमेशा अपने पास की चीजों से ज्यादा पाने की कोशिश करता है। इसी को पाने में उससे कई ऐसी गलतियां होती हैं जिनसे कॉमेडी बनती है। डायरेक्शन बलविंदर कर रहे हैं। प्रोडक्शन शिवांशु, दीपक मुकुट और अभय सिन्हा के साथ निशांत पिट्‌टी का है।

अब तक किए रोल से एकदम अलग- इमरान

फिल्म के बारे में इमरान कहते हैं - फिल्म आम आदमी के बारे में एक प्रफुल्लित करने वाली संवेदनशील कहानी है। जिसमें वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी सौदेबाजी में वह अपने परिवार, समाज में अपने ही अंदाज में खड़ा होता है और ऐसी स्थिति में फंस जाता है कि फिर उसे रास्ता नहीं मिल पाता। बलविंदर की स्क्रिप्ट एक मजेदार है, लेकिन साथ ही इसमें कुछ इमोशनल मोमेंट्स भी हैं। मैंने इसके पहले जो भी रोल किए थे ये उन सबसे एकदम उलट है, इसलिए मैं इसे करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Emraan Hashmi will be seen In Social Satire Titled Sab First Class Hai

https://ift.tt/2YwwKWy