Privacy Policy
जिंदगी की जंग लड़ रहे डायरेक्टर निशिकांत कामत के लिए दुआएं कर रहे लोग, उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले कुछ सेलेब्स ने भी सुधारी अपनी गलती

फोर्स और दृश्यम जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर निशिकांत कामत की हालत बेहद गंभीर है और वे हैदराबाद के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इससे पहले उनके निधन की गलत खबर आने के बाद कुछ सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दे दी थी, हालांकि गलती का अहसास होते ही वे और आम यूजर्स उनके लिए प्रार्थनाएं करने लगे।

रितेश देशमुख ने कामत को लेकर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'निशिकांत कामत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वे अभी भी जीवित हैं और लड़ रहे हैं। चलो उनके लिए प्रार्थना करते हैं।' इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सभी सम्मानित मीडिया संस्थानों से, जिन्होंने निशिकांत कामत से जुड़ी खबर दिखाई थी, उनसे निवेदन है कि वे कृपया एक स्पष्टीकरण भी दे दें।'

 ##

रेणुका शहाणे ने सुधारी गलती, लंबी उम्र की दुआ मांगी

##

स्वरा भास्कर ने माफी मांगते हुए रितेश को शुक्रिया कहा

##

अब्बास-मस्तान ने प्रार्थना करने की बात लिखी

##

सुचित्रा कृष्णमूर्ति बोलीं- सुनकर राहत मिली

##

मिलाप झावेरी ने कहा- वो गंभीर लेकिन जीवित हैं

##

श्रुति सेठ ने भी प्यार और दुआएं भेजीं

##

मुकेश छाबड़ा ने भी प्रार्थनाएं कीं

##

आम यूजर्स ने भी किए कामत के लिए ट्वीट्स

कई यूजर्स ने कामत के निधन की झूठी खबर चलाने वालों पर गुस्सा जताया। एक यूजर ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन को पोस्ट किया।

##

 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

लिवर सिरोसिस से पीड़ित रहे हैं कामत

कामत को काफी पहले से लिवर सिरोसिस की बीमारी रही है, और उनकी यही बीमारी एकबार फिर सामने आ गई है। जिसके बाद उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस बीमारी में लिवर ठीक से काम नहीं करता है।

50 साल के कामत को मुंबई मेरी जान, फोर्स, लय भारी (मराठी), दृश्यम, रॉकी हैंडसम और मदारी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2005 में मराठी फिल्म 'डोम्बिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। जो कि उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत

बॉलीवुड में उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

कई फिल्मों में एक्टिंग भी की

वे हाथ आने दे, सतच्या आत घरात(मराठी), 404 एरर नॉट फाउंड, रॉकी हैंडसम, फुगे, डैडी, जुली-2, भावेश जोशी जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था। वे आखिरी बार हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

50 साल के कामत लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। जिसके चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

https://ift.tt/30ZCf1Q
करीबी दोस्त कुशल झावेरी का खुलासा, डिप्रेशन में नहीं थे राजपूत; उनके साथ हुई आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब उनके दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झावेरी ने एक व्हाट्सएप चैट जारी कर यह दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 और 2 जून के बीच का है। इसमें सुशांत और कुशल के बीच चैट पर हुई आखिरी बातचीत भी कहा जा रहा है।

जो स्क्रीनशॉट झावेरी की ओर से शेयर किए गए हैं उसमें सुशांत अपने दोस्त को बताते हैं कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है। फिर वो कुशल को समझाते हैं कि जीवन में संघर्ष से कभी डरना नहीं चाहिए, यही जिंदगी का गोल्डन पीरियड होता है।

कुशल झावेरी द्वारा शेयर स्क्रीनशॉट।

#MeToo पर भी कुशल ने किया था खुलासा
इससे पहले कुशल झावेरी ने खुलासा किया था कि #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत सिंह राजपूत 4 रातों तक नहीं सोए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना संघी कब इस आरोपों का सच बताएंगी। दरअसल, 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसलूकी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन आरोपों को गलत बताया था।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा- "मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उन पर आरोप लगे थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उन पर वार कर रही थी। हमने संजना संघी से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था यह पोस्ट
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा- "मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था जब अक्टूबर 2018 के दौरान चली #MeToo मूवमेंट में उनपर आरोप लगे थे. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उनपर वार कर रही थी. हमने संजना संघी से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर रह चुके हैं कुशल झावेरी।

https://ift.tt/2YavFUt
बिल्डिंग का गार्ड मास्क के चलते लड़की को पहचान नहीं पाया, बोला- मुझे लगा वह सुशांत की कोई रिश्तेदार थी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत वाले दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता की डेड बॉडी के पास ब्लैक ड्रेस में एक संदिग्ध शख्स दिखाई दे रहा है। वहीं, बिल्डिंग के परिसर में ब्लू और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्ड टी-शर्ट में एक मिस्ट्री गर्ल भी दौड़ती नजर आ रही है। संदिग्ध शख्स सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। लेकिन मिस्ट्री गर्ल को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि वह तो या तो रिया चक्रवर्ती थीं या फिर उनकी दोस्त जमीला कलकत्तावाला। इस बीच एक न्यूज चैनल ने बिल्डिंग के गार्ड से बात कर यह जानने की कोशिश की कि यह लड़की परिसर के अंदर तक कैसे पहुंची।

गार्ड लड़की को पहचान नहीं पाया

रिपब्लिक भारत से बातचीत में गार्ड ने कहा कि वह उस लड़की को पहचान नहीं पाया। क्योंकि उसने मास्क पहना हुआ था। हालांकि, गार्ड की मानें तो लड़की कॉम्प्लेक्स में रहने वालों में से नहीं थी। जब उससे पूछा गया कि लड़की को बेरिकेड्स के बीच कॉम्प्लेक्स में जाने की अनुमति कैसे दी गई तो उसने कहा कि उसे लगा वह सुशांत के जान-पहचान वालों में से होगी या फिर हो सकता है कि उनकी कोई रिश्तेदार हो।

शनिवार को सामने आई थी मिस्ट्री गर्ल की थ्योरी

शनिवार को कई रिपोर्ट्स में इस मिस्ट्री गर्ल की थ्योरी सामने आई थी। वायरल वीडियो में इस लड़की को पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग परिसर में दौड़ते हुए देखा गया था, जिसने कुछ सेकंड्स बाद ब्लैक ड्रेस में दिखे संदिग्ध शख्स (जिसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है) से मुलाकात की थी। इस शख्स के हाथ में एक काला बैग था, जो लड़की से मुलाकात के बाद गायब हो गया था। इसे लेकर परिवार ने संदेह जताया था कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो किया जा रहा था।

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। तो यह और भी संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. सुशांत केस में एक और ट्विस्ट:आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव का खुलासा- गूगल पर नाम सर्च कर रिया चक्रवर्ती ने मुझे सुशांत के इलाज के लिए बुलाया था

3 सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शनिवार को कई रिपोर्ट्स में इस मिस्ट्री गर्ल की थ्योरी सामने आई थी।

https://ift.tt/3g0mJHn
फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने पहले कहा- नहीं रहे निशिकांत', 12 मिनट बाद अपने ट्वीट पर सफाई देकर बोले- वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे

फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबर का खंडन किया है। उन्होंने पहले ट्विटर परा लिखा था कि कामत का निधन हो गया है। लेकिन 12 मिनट बाद उन्होंने खुद अपने इस ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, "अभी-अभी निशिकांत के साथ मौजूद एक शख्स से बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर है और वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मिलाप झावेरी के दोनों ट्वीट।

मिलाप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "उनका निधन किसी भी वक्त हो सकता है। लेकिन फिलहाल वे जीवित हैं और वेंटिलेटर पर हैं।"

बाद में मिलाप ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी कामत के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर होने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, "निशिकांत कामत वेंटिलेटर पर हैं। वे जीवित हैं और संघर्ष कर रहे हैं। उनके लिए दुआ कीजिए।" इसके साथ ही उन्होंने मीडिया हाउसेस से आग्रह किया है कि वे निशिकांत की मौत को लेकर चलाई गई खबरों के सदर्भ में सफाई दें।

Requesting all the respected Media Houses who reported on #NishikantKamat to put out a clarification please. https://t.co/NPuaccKBac

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020

50 साल के कामत लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्होंने 'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

2005 में किया था निर्देशन में डेब्यू

कामत 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत

बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

कई फिल्मों में एक्टिंग भी की

वे 'हाथ आने दे', 'सतच्या आत घरात' (मराठी), '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'फुगे', 'डैडी', 'जूली-2', 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था। वे आखिरी बार हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

निशिकांत कामत ने 'मराडी' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

https://ift.tt/3g4eolU
गोवा में रेव पार्टी करते हुए 9 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया इश्क-विश्क का एक्टर कपिल, यह सेलेब्स भी ले चुके पार्टियों में ड्रग्स

गोवा पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कपिल झावेरी को रेव पार्टी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। झावेरी ने अपने विला पर रेव पार्टी दी थी जिसमें 23 लोग शामिल हुए थे। साथ ही यहां 9 लाख रू. का ड्रग्स भी बरामद किया गया है जिसमें कोकीन, एमडीएमए, एक्सटेसी की गोलियां और चरस शामिल हैं। कपिल ने दिल परदेसी हो गया और इश्क-विश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब सेलेब्स रेव पार्टी करते पकड़े गए हों, इससे पहले भी कई सेलेब्स ड्रग पार्टी में हिस्सा लेते पकड़े गए हैं।

साक्षी खन्ना​​​​​​​

'बाजीराव-मस्तानी' में संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके साक्षी खन्ना

विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना को 2011 में रेव पार्टी में शामिल होने के चलते मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। 27 जून 2011 को मुंबई के पास कर्जत में रेव पार्टी में कई लड़के-लड़कियां भी पकड़े गए थे जिसमें साक्षी भी शामिल थे। तब उनकी उम्र 20 साल थी हालांकि मेडिकल के बाद पुलिस ने साक्षी को रिहा कर दिया था। पिछले साल खबरें थीं कि फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे साक्षी खन्ना ने इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर संन्यास का रास्ता चुना है।

अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा अग्निहोत्री

दोनों को बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

2012 में अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में पकड़े गए थे। दोनों की ब्लड रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि पार्टी में दोनों ने ड्रग्स ली थी। हालांकि, दोनों ने बाद में स्पष्टीकरण देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दोषी नहीं हैं और मीडिया में उनके खिलाफ दिखाई जा रही स्टोरीज से उनकी बदनामी हो रही है। अपूर्व फिल्म परदेस में नजर आए थे। वहीं दोनों को बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

जिया मानेक​​​​​​​​​​​​​​

2012 में एक हुक्का बार में पकड़ी गई थीं जिया मानेक।​​​​​​​

सीरियल गोपी बहू में नजर आ चुकीं जिया मानेक भी 2012 में एक हुक्का बार में पकड़ी गई थीं। मुंबई के जाज़ा बार में जब पुलिस ने छापा मारा था तो जिया पुलिस से बचने के लिए बाहर भाग गई थीं परंतु वहां कैमरामैनों व फोटोग्राफरों से पहचान छुपाने के चक्कर में उनसे उलझ गई थीं। बाद में जिया ने सफाई देते हुए कहा था कि वह वहां हुक्का पीने नहीं गई थीं बल्कि परिवार के साथ खाना खाने गई थीं।

करण जौहर

पार्टियां देने के लिए मशहूर करण जौहर की एक हाउस पार्टी का वीडियो सामने आया था। इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई टॉप स्टार्स नजर आ रहे थे जिसमें दीपिका पादुकोण, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन के नाम शामिल थे। इस वीडियो को देख कहा गया था कि सारे सेलेब्स ने पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था। वीडियो के सामने आने के बाद सभी सेलेब्स को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

bollywood celebs who caught in rave parties

https://ift.tt/3aw9ay1
बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया प्रेयर मीट में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, अंकिता ने लिखा- प्रार्थनाएं कुछ भी बदल सकती हैं

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें ऑनलाइन तरीके से दुनियाभर के लोगों ने हिस्सा लिया। श्वेता ने बताया कि शनिवार को हुई इस प्रेयर मीट में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट के कुछ फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'सुशांत के लिए प्रार्थना करने को लेकर दुनियाभर के एक मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हुए। ये एक आध्यात्मिक क्रांति है और ये दुनियाभर में तेज गति से आगे बढ़ रही है, हमारी प्रार्थनाएं अनुत्तरित नहीं रहेंगी।#GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #Godiswithus #JusticeForSushant'

अंकिता लोखंडे ने किया कमेंट

श्वेता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'प्रार्थनाएं कुछ भी बदल सकती हैं।'

14 अगस्त को पोस्ट शेयर करते हुए दी थी जानकारी

श्वेता ने 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ग्लोबल प्रेयर मीट में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमारे साथ शामिल हों, ताकि सच सामने आ सके और हमारे प्यारे सुशांत के लिए हमें न्याय मिल सके।'

काल भैरव की उपासना की

श्वेता ने आज (सोमवार) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज काल भैरव से प्रार्थना की और उनसे सच्चाई की ओर हमारा मार्गदर्शन करने और हमें उस ओर ले जाने के लिए कहा।' #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus ‬

##

शेयर किया था फैमिली वीडियो

इससे पहले रविवार को श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपना एक फैमिली वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी भाई-बहन मिलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था, 'हमारे पास खुशियां थीं, हम मजे में थे। हमारे पास धूप में भी सुहाना मौसम था। लेकिन मौसम की तरह ही वो मुस्कान और वो गाने भी चले गए हैं। काश हम सब फिर से एक साथ हो पाते।' #Youwillstayinourheartsforever #comeback ‬

##

सुशांत की मौत को हो चुके दो महीने

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बताया था कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। हालांकि इसके बाद 25 जुलाई को उनके पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था।

इसके बाद बिहार सरकार की सिफारिश पर इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप भी लगाया है। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है और वो अबतक कई लोगों से पूछताछ कर चुका है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta says over 1 million people joined prayer meet, Ankita Lokhande comments ‘prayers can change anything’

https://ift.tt/34583nN
‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का 50 साल की उम्र में निधन, पीलिया होने के बाद 17 दिन अस्पताल में भर्ती थे

'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार सुबह उन्होंने हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 50 साल के कामत लिवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इसी के चलते उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

कामत ने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था। 13 अगस्त को अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्हें खतरे से बाहर बताया गया था। हालांकि, वे उस वक्त भी आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में थे।

2005 में किया था निर्देशन में डेब्यू

कामत 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत

बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।

कई फिल्मों में एक्टिंग भी की

वे 'हाथ आने दे', 'सतच्या आत घरात' (मराठी), '404 एरर नॉट फाउंड', 'रॉकी हैंडसम', 'फुगे', 'डैडी', 'जूली-2', 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। इनमें से साल 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था। वे आखिरी बार हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' में नजर आए थे।

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक

अभिनेत्री सोनल चौहान ने कामत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "हे भगवान। अभी-अभी निशिकांत कामत सर के निधन के बारे में सुना। यह वाकई अभी तक तक सबसे बुरा दौर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।"

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने लिखा, "ये बुरी खबर कब खत्म होगी? अब निशिकांत कामत। उफ्फ।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nishikant Kamat the director of drishyam and madari passes away

https://ift.tt/3h6VCMa
आध्यात्मिक गुरु का खुलासा- गूगल पर सर्च कर रिया चक्रवर्ती ने मुझे सुशांत के इलाज के लिए बुलाया था, अभिनेता से नहीं हुई थी ज्यादा बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब ठाणे बेस्ड आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जोशी का स्टेटमेंट सामने आया है। उनकी मानें तो 2019 में रिया चक्रवर्ती ने उन्हें बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे। इसके बाद दो दिन लगातार उनकी अभिनेता से मुलाकात हुई थी। खास बात यह है कि खुद सुशांत से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई थी।

टाइम्स नाउ से बातचीत में मोहन सदाशिव जोशी ने बताया कि वे सुशांत से उनके कॉर्नर-स्टोन रेसिडेंस में दो बार मिले थे। बकौल जोशी, "22 और 23 नवंबर को मैं उनसे मिला था। 22 नवंबर को मैंने उन्हें ब्लेसिंग दी थी। फिर 23 नवंबर को मुझे रिया का फोन आया और बोली कि सुशांत बहुत अच्छे हैं। उसी रोज मैं उनसे दोबारा मिला। हम तीनों (सुशांत, रिया और जोशी) ने साथ में लंच भी किया था।"

रिया ने गूगल पर सर्च कर बुलाया था

जब जोशी से पूछा गया कि उन्हें रिया ने ही बुलाया था या किसी और तरीके से वे उन तक पहुंचे थे? इसके जवाब में वे कहते हैं, "रिया ने मुझे बुलाया था। मैं अपना विज्ञापन नहीं करता। डिप्रेशन के शिकार लोग मुझे गूगल पर सर्च करते हैं और फिर मुझसे संपर्क करते हैं। रिया ने मुझसे कहा कि सुशांत डिप्रेशन में हैं।" जोशी के मुताबिक, सुशांत से मुलाकात के बाद उन्होंने उन्हें डिप्रेशन में पाया था। उन्होंने उनका इलाज किया और अगले दिन उन्हें बताया गया कि वे 90 फीसदी ठीक हो गए हैं।

कैसे हील कर करते हैं मोहन जोशी

जोशी के मुताबिक, वे अपने हाथ के जरिए पीड़ित इंसान के अंदर एनर्जी भेजते हैं। उन्होंने बताया, "मेरे हाथ गरम रहते हैं। यह ऊर्जा इंसान के शरीर के अंदर जाती है। यही एनर्जी उन्हें ठीक करती है। मैं नहीं करता हूं।" जोशी ने आगे बताया कि वे अपने इस काम के लिए किसी तरह की फीस नहीं लेते हैं। लेकिन कोई अपनी मर्जी से कुछ देना चाहे तो वे उसे स्वीकार कर लेते हैं। इसके लिए वे किसी तरह की पूजा भी नहीं करते, उनके मुताबिक, वे नास्तिक हैं।

बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था

जोशी की मानें तो बांद्रा पुलिस ने फोन कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं जा सके। वे कहते हैं, "मैंने उन्हें कहा कि मैं 70 साल का हूं और मेरी एंजियोग्राफी हुई है। मैं इतनी दूर नहीं आ सकता। मैंने जो कुछ भी किया, वह रिकॉर्ड में हैं। मैं आपको भेज सकता हूं।"

इस दौरान जोशी से यह सवाल भी किया गया कि वे जो करते हैं, वह ब्लैक मैजिक (काले जादू) से कितना अलग होता है? तो उन्होंने कहा, "इसे व्हाइट मैजिक बोल सकते हैं। मैं बस लोगों को ब्लेस करता हूं। उनसे मिलता हूं और उनका इलाज करता हूं।" जोशी के मुताबिक, सुशांत से पहले वे दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एन. धरम सिंह और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बलराम जाखड़ समेत कई लोगों का इलाज कर चुके हैं।

सुशांत के घर में तंत्र क्रियाओं की खबर आ चुकी

इससे पहले ऐसी खबर आई थी कि कोई तांत्रिक सुशांत के घर में पूजा-पाठ करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के पुराने स्टाफ ने पटना पुलिस की एसआईटी की पूछताछ में यह बात स्वीकार की थी। उनके मुताबिक, रिया सुशांत से यह कहकर तांत्रिक को बुलाती थी कि वह पूजा-पाठ कर हर तरह की परेशानी से निजात दिलाएगा। बताया जाता है कि यह तांत्रिक में महीने में दो से तीन बार सुशांत के घर आया करता था।

रिया सुशांत के सभी फैसले लेती थीं

कुछ दिनों पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और मैनेजर अखिलेश से पूछताछ की थी। दोनों ने यह दावा किया था कि अभिनेता के सभी तरह के फाइनेंशियल डिसीजन रिया चक्रवर्ती लेती थीं। 17 अगस्त को रिया के सीए रितेश शाह को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सुशांत की बहन मीतू समेत कई लोगों से निदेशालय सवाल-जवाब कर चुका है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

3. सुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत को स्पिरिचुअल हीलिंग दे चुके मोहन सदाशिव जोशी के मुताबिक, उन्होंने अभिनेता और रिया चक्रवर्ती के साथ उनके घर लंच भी किया था।

https://ift.tt/2Yb8tFE
आज रिया चक्रवर्ती के सीए को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में जानकारी ली जाएगी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सोमवार को रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ करेगा। रितेश से इससे पहले 7 अगस्त को भी रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। ईडी टीम ने रितेश से कुछ दस्तावेज भी मांगे हैं, जो वह आज पेश कर सकते हैं। रितेश से रिया चक्रवर्ती के फाइनेंस, इनकम और खर्चों के बारे में पूछा जाएगा।

अब तक इन लोगों से ईडी ने पूछताछ की है
ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही है। इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सेम्युल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी इसमें दर्ज किया गया है।

सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस पटना में दर्ज करवाया था। अब ईडी इसी संबंध में
आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही है। इसके अलावा सीबीआई भी सुशांत केस की जांच कर रही है। टीम कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव
सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

सुशांत केस में ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. भाजपा नेता नारायण राणे का फिर निशाना:सुशांत केस की जांच में शिवसेना नेता संजय राउत डाल रहे रुकावट, कहा- एक्टर और दिशा सालियान केस जुड़े हुए हैं​​​​​​​

3. सुशांत सुसाइड केस:गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा- राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से काम करेगी​​​​​​​

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया पर उनके बेटे के अकाउंट से 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। इसी मामले की ईडी जांच कर रहा है।

https://ift.tt/313gZII
यश चोपड़ा की सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाएंगे आदित्‍य चोपड़ा, सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट एक साथ करेंगे

यशराज फिल्‍म्‍स अपने संस्‍थापक यश चोपड़ा के जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए बेहद खास तैयारी कर रही है। 27 सितंबर को उनकी 88वीं सालगिरह है। इस मौके पर उनके बेटे आदित्‍य चोपड़ा सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। अपने स्वर्गीय पिता की याद में किए जाने वाले इन अनाउंसमेंट्स को आदि ने ‘प्रोजेक्ट 50’ नाम दिया है।

आदि 27 सितंबर को उन सभी फिल्‍मों के नाम, उनसे जुड़े कलाकारों और डायरेक्‍शन टीम का खुलासा करेंगे। उनकी कोशिश अपने पिता को सच्‍ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने भारत की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। ट्रेड पंडितों का कहना है कि इस मौके पर सात से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट हो रही है, जो आने वाले महीनों में फ्लोर पर जाएंगी। इनमें से चार फिल्में शाहरुख खान, अजय देवगन, विक्‍की कौशल और सलमान खान की होंगी।

शाहरुख की फिल्म का नाम हो सकता है 'पठान'

शाहरुख खान की फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। बताया जा रहा है कि उसका नाम ‘पठान’ हो सकता है। हालांकि ‘पठान’ के अलावा दो-तीन अन्य टाइटल भी शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। यह अभी वर्किंग टाइटल है। स्‍टूडियो फिलहाल फिल्म को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं कर रहा है।

मुमकिन है कि ‘पठान’ की बजाय कोई और टाइटल भी सुनने को मिले। लेकिन एक बात तो तय है कि ये विशुद्ध एक्‍शन फिल्‍म होगी। ‘वॉर’ जैसी बेहद सफल फिल्‍म दे चुके सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे।

पहली बार मनीष शर्मा के साथ काम करेंगे सलमान

इसके अलावा सलमान खान की फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे, जो कि ‘टाइगर जिंदा है’ की अगली किश्‍त होगी। आदि ने मनीष को इसकी कमान इसलिए सौंपी है कि वो इस फ्रेंचाइजी को अलग नजरिए से देखना चाहते हैं। सलमान पहली बार मनीष के साथ काम करेंगे।

विक्की की फिल्म को विजय कृष्ण डायरेक्ट करेंगे

विक्‍की कौशल अपनी अगली कॉमेडी फिल्‍म की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं। हाल में इस बाबत उन्‍होंने आदि से मीटिंग भी की थी। इसे अब तक एक्‍शन फिल्‍में बनाते रहने वाले विजय कृष्‍ण आचार्य डायरेक्‍ट करेंगे।

25 साल बाद यशराज की फिल्म करेंगे अजय

अजय देवगन तकरीबन ढाई दशक के गैप के बाद यशराज के साथ फिल्‍म करते नजर आएंगे। उनकी फिल्म का डायरेक्शन शिव रवैल करेंगे।

बाकी पांच में से तीन फिल्मों में हो सकते हैं ये कलाकार

इन चारों के अलावा पांच अन्य फिल्‍में कौन सी हैं, उन पर सस्‍पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उनमें से तीन फिल्मों में रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और आयुष्‍मान खुराना बतौर लीड कलाकार नजर आएंगे। वहीं दो और फिल्मों की डिटेल्स अभी आनी बाकी है। इस पर से पर्दा 27 सितंबर को उठेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पिता यश चोपड़ा के साथ आदित्य चोपड़ा। (दायां फोटो)

https://ift.tt/3h43YnG
भूमि ने पर्यावरण अनुकूल मूर्तियां घर लाने की अपील, बीज वाली गणपति की मूर्तियां बनाने वाले दत्‍ताद्री से हाथ मिलाया

देश में जल्द ही गणेशोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सचेत कर रहीं एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने लोगों से इस बार भगवान गणेश की पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां लाने की अपील की है। भूमि को लगता है कि लोगों को अपने घर पर ही मूर्तियां बनाने के अलग-अलग तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे हमारी प्रकृति को भी कई फायदे होंगे। इस महत्वपूर्ण संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए भूमि ने महाराष्ट्र के मूर्तिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता दत्ताद्री से हाथ मिलाया है।

भूमि कहती हैं, 'यह मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है और हम अपने परिवार में सालों से गणपति उत्सव मना रहे हैं। जब से मैंने जलवायु संरक्षण की इस यात्रा पर चलना शुरू किया है, मैंने महसूस किया है कि इस त्योहार को मनाने के और भी बेहतर और अधिक टिकाऊ तरीके हैं। प्रकृति ही ईश्वर है, और ईश्वर ही प्रकृति है और हमें बेहतर विकल्प खोजने होंगे।'

गणपति उत्सव के पर इस महत्वपूर्ण संदेश को देशभर में फैलाने के लिए एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के मूर्तिकार और पर्यावरण कार्यकर्ता दत्ताद्री से हाथ मिलाया है। दत्ताद्री बीजवाले गणपति की मूर्तियां बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। वे जो मूर्तियां बनाते हैं, उसके अंदर बीज डाल देते हैं।

उत्सव समाप्त होने के बाद उन मूर्तियों को गमलों में विसर्जित किया जाता है। जिससे कि उनके अंदर रखा बीज अंकुरित होकर पौधा बन जाता है और पर्यावरण संरक्षण के काम आता है।

भूमि बताती हैं, 'वास्तव में मुझे उम्मीद है कि अगली पीढ़ियों तक पारिस्थितिक संरक्षण के संदेश को पहुंचाने के लिए घर पर नागरिकों द्वारा इस तरह की अवधारणाओं को अपनाया जाता है। मुझे आशा है कि लोग इस तरह के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को कार्य करने और चुनने के लिए प्रेरित होंगे जो हमारे देश की रक्षा के लिए क्रांतिकारी विचार है।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमें लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए काम करना होगा और उन्हें इस बात का अहसास कराना होगा कि आप सभी त्योहारों को धूमधाम से मना सकते हैं, लेकिन आप उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक तरीके से भी मना सकते हैं।'

भूमि पेडणेकर पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं, और साथी भारतीयों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जलवायु संरक्षण का काम कर रही हैं। भूमि ने क्लाइमेट वॉरियर नामक एक ऑनलाइन और ऑफलाइन पहल शुरू की है जिसके माध्यम से वे भारत के नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा में योगदान देने के लिए एक मंच पर ला रही हैं। जलवायु के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए, वे घर पर गणपति की मूर्तियों को बनाने के कई और कूल तरीके भी अपलोड करेंगी, जो पर्यावरण के बेहद अनुकूल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhumi appeals to bring home eco-friendly sculptures, joins Dattadri, who creates idols of seeded Ganapati

https://ift.tt/3h3eGdT
'पछताओगे' का फीमेल वर्जन हुआ रिलीज, नोरा फतेही ने पहना हॉलीवुड की नैटली पोर्टमैन से इंस्‍पायर्ड आउटफिट

विक्‍की कौशल पिछले साल ‘पछताओगे’ के सिंगल में नजर आए थे। अब उसका फीमेल वर्जन आया है। जो कि 14 अगस्‍त को रिलीज हो चुका है। इसके डायरेक्‍टर रजित देव ने बताया कि इसमें जो आउटफिट नोरा ने पहना है, वो हॉलीवुड की नैटली पोर्टमैन से इंस्‍पायर्ड है, जिसे नैटली पोर्टमैन ने ‘ब्‍लैक स्‍वॉन’ फिल्‍म में पहना था।

रवि ने बताया, 'यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने एक रिश्ते को सब कुछ दे दिया, लेकिन आखिरी में उसे धोखा मिलता है। इसकी शुरुआत नोरा द्वारा एक सफेद पोशाक दान करने से होती है जो पवित्रता और मासूमियत का प्रतीक है। इन्हीं भावनाओं के साथ उसने अपना रिश्ता शुरू किया था, लेकिन बदले में जब वो विश्वासघात का सामना करती है, तो गुस्सा, नफरत और निराशा प्यार पर हावी हो जाते हैं।'

'इस गीत को एक साल पहले बनाया गया था। मेरी चुनौती ऐसी चीज के साथ आने की थी जो पहले के वीडियो से अलग होनी चाहिए। इसलिए मैंने बॉक्स से बाहर जाने के बारे में सोचा। अमूर्त कलात्मक के माध्यम से दृश्य कहानी। व्याख्याएं जो मैंने चुनी हैं। वो प्रेम, ह्रदय और आत्म-मुक्ति की पूरी कलात्मक व्याख्या है।'

रवि ने आगे कहा, 'नोरा चाहती थीं कि भाव बहुत सूक्ष्म और सभी आंखों में रहें। मैंने उनके शरीर के माध्यम से भावनाओं को दिखाने के लिए एक समकालीन नृत्य रूप चुना। हर फ्रेम। गीत में एक भावना है। उसने शूटिंग से पहले चार दिनों तक रिहर्सल किया। वो बहुत मेहनती है और हर बार जब वह नृत्य करती है, तो वो चमकती है। वो मेरी प्रतिभा का समर्थन करती है और उसके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

डायरेक्‍टर रजित देव के साथ नोरा फतेही।

https://ift.tt/3kPm0ME