छोटे भाई 90 साल के एहसान और 88 साल के असलम खान हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती में भर्ती किया गया

मशहूर एक्टर दिलीप कुमार के भाईयों एहसान और असलम खान को कोरोना संक्रमण हो गया है। शनिवार की रात दोनों का ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। एहसान खान की उम्र 90 साल और असलम की उम्र 88 साल है।

सीपीएपी सिस्टम पर हैं दोनों भाई

हॉस्पिटल लाने के बाद दोनों भाईयों का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल के कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया। हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के अनुसार दोनों की उम्र ज्यादा है और उन्हें सीपीएपी यानी कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर सिस्टम से कृत्रिम सांस दी जा रही है।

सायरा ने भी कहा-चिंता की बात नहीं

डॉ. जलील पारकर ने दिलीप कुमार के भाईयों का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- "दोनों भाई बाय-पैप वेंटिलेटर पर और आईसीयू में हैं। उन्हें पहले से ही ब्लड प्रेशर और हार्ट से जुड़ी बीमारियां हैं। इसलिए दोनों की हालत चिंताजनक मगर स्थिर है। सायरा बानो ने भी बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। दोनों ही जल्द ठीक हो जाएंगे। डॉ. जलील पारकर और डॉ. निखिल गोखले एहसान-असलम का इलाज कर रहे हैं।

##

दिलीप कुमार -सायरा सुरक्षित हैं

एहसान और असलम खान अलग घर में रहते हैं। इसलिए दिलीप कुमार और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं। दिलीप कुमार ने अप्रैल में अपने फैन्स से अपील करता हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस कोरोना महामारी के समय में आप अपने घर पर ही सुरक्षित रहें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Dilip Kumar's brother Ehsan and Aslam Khan admitted to the hospital after tested corona positive

https://ift.tt/3asi7IG
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरलू, वाटरगेट

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिर एक बार मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि सुशांत सिंह की मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' करार दिया है।

स्वामी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटर लू और वाटरगेट है। अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जबतक दोषी को सजा नहीं मिल जाता, तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे।"

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट ..

पहले भी सवालियां निशान लगा चुके हैं स्वामी
इससे पहले शुक्रवार को स्वामी ने दिवंगत अभिनेता के नौकर की अनुपस्थिति और सुशांत की मौत के बाद दो ऐंबुलेंस बुलाए जाने पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "क्यों दो ऐंबुलेंस बुलाए गए थे? किन्होंने इसे बुलाया था? अगर मुझे सही जवाब नहीं मिलता है तो हम इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि क्यों एसएसआर का इमानदार नौकर लापता है। वह जिंदा है या मर गया? क्या दूसरी ऐंबुलेंस उसके लिए थी?"

स्वामी सुशांत की मौत के बाद से ही सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं। उन्होंने इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कई पत्र लिखा था। बीते सप्ताह स्वामी ने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों को भी आड़े हाथों लिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुब्रमण्यम स्वामी शुरू से ही सुशांत की मौत पर सवाल उठाते रहे हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2Y62cL7
भारत सरकार सुशांत को दे सकती हैं नेशनल अवॉर्ड, अभिनेता की फिल्मों के लिए अलग से फेस्टिवल की प्लानिंग भी चल रही

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में अभिनेता को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। रिपोर्ट में मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि जल्दी ही मरणोपरांत देने वाले इस सम्मान का खाका तैयार किया जाएगा।

सुशांत की फिल्मों का फेस्टिवल भी हो सकता है

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म बिरादरी को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार द्वारा एक सेपरेट फेस्टिवल प्लान किया जा रहा है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें सिनेमा में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।"

कैलिफोर्निया में सुशांत को सम्मानित किया गया

शनिवार को कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली ने सुशांत को सोसाइटी में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया । अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट रिसीव किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, "भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं? आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कैलिफोर्निया।"

जीते जी सुशांत को फिल्मफेयर तक नहीं मिला

बतौर एक्टर सुशांत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 11 साल काम किया। इनमें से शुरुआती पांच साल उन्होंने छोटे पर्दे को दिए और 6 साल तक फिल्मों के लिए काम किया। लेकिन इन 6 सालों में 11 फिल्में करने के बावजूद नेशनल अवॉर्ड तो दूर उन्हें फिल्मफेयर से तक नहीं नवाजा गया।

हालांकि, उन्हें दो स्क्रीन अवॉर्ड जरूर मिले थे। इसके अलावा 2017 में उन्हें 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मेलबोर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। 'एम.एस. धोनी' और 'काई पो छे' के लिए वे फिल्मफेयर और आइफा के लिए नॉमिनेट हुए थे।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस के नए वीडियो में दावा:एक्टर की बॉडी के पास काले बैग के साथ दिखा एक व्यक्ति, मिस्ट्री गर्ल से भी मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गया

2. सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकार

3. सुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने का वक्त बीत चुका है। 14 जून को वे बांद्रा, मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। -फाइल फोटो

https://ift.tt/31XEnGz
सैफ के बर्थडे बैश में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं करीना कपूर खान, पहली बार सामने आईं प्रेग्नेंसी की तस्वीरें

करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हाल ही में सैफ की पीआर टीम ने इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी थी कि दोनों जल्द ही अपनी जिंदगी में एक और मेहमान को लाने वाले हैं। अब इसके बाद पहली बार करीना कपूर खान अपना बेबी बम्प के साथ नजर आई हैं।

सैफ अली खान रविवार को पूरे 50 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर करीना ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था जिसमें करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी शामिल हुए थे। इस सेलिब्रेशन की कुछ झलक भी करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जिनमें उनका बेबी बम्प साफ नजर आ रहा है।

सैफ अली खान ने काटा फैमिली फोटो प्रिंट किया हुआ बर्थडे केक।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियोज के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी की चमक'। पहले वीडियो में जहां करीना और सैफ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे स्लो मोशन वीडियो में सैफ रोमांटिक अंदाज में करीना के माथे को चूमते हुए दिख रहे हैं। करीना ने इस सेलिब्रेशन में प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है और सैफ पिंक कुर्ते में हैं।

सैफ की पीआर टीम ने 14 अगस्त को करीना की प्रेग्नेंसी की खबरों को कन्फर्म किया है। बताते चलें कि सैफ और करीना ने साल 2012 में रॉयल वेडिंग की थी जिसके बाद चार साल बाद उनके घर तैमूर का जन्म हुआ। इसके चार साल बाद सैफीना दूसरे बच्चे की तैयारी में हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena Kapoor Khan was seen flaunting baby bump in Saif Ali Khan's birthday bash, pictures of pregnancy revealed for the first time

https://ift.tt/2Cv9uk4
महेंद्र सिंह धोनी बनने के लिए सुशांत ने 13 महीने की ट्रेनिंग ली थी, खुद बताया था किकेटर से कैसे थी उनकी समानता

महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वे आईपीएल खेलते रहेंगे। चार साल पहले पर्दे पर धोनी की जिंदगी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी जिया था। हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि धोनी बनने के लिए उन्होंने 13 महीने तक ट्रेनिंग ली थी। इतना ही नहीं, तैयारी के 12 महीनों में तीन बार उन्होंने खुद धोनी से मुलाकात की थी। ताकि वे उनके रहन-सहन, चाल-ढाल को सीख सकें।

सुशांत के इस इंटरव्यू के प्रमुख अंश, जो उन्होंने लाइव मिंट को दिया था...

धोनी के साथ अपनी समानता पर

मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। जब मैं छोटा था, दोपहर में मुझे पढ़ाई करनी होती थी और शाम 4:00-5:30 का वक्त खेलने का होता था। पूरा दिन इस वक्त के आसपास ही घूमता था। हम कबड्डी, क्रिकेट, कुछ भी खेलते थे। वह डेढ़ घंटे का समय हमारे लिए 5 मिनट के बराबर था। धोनी और मैंने हमारी जिंदगी के उसी 4:00-5:30 के वक्त को जिया है। इससे मुझे पहचान महसूस हुई।

कई घंटे धोनी को देखा

क्रिकेटिंग स्किल पर काम शुरू करने से पहले मैंने कई घंटों तक उन्हें देखा। मेरा इरादा चीजों को पिकअप करने का था। मैं शूटिंग के दौरान उनके बारे में नहीं सोचना चाहता था। 12 महीने की तैयारी में मैंने उनसे तीन बार मुलाकात की। पहली बार मैंने उनसे सिर्फ अपनी कहानी सुनाने के लिए कहा। दूसरी बार मेरे पास 250 हाईपोथिटिकल मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे। तीसरी बार में मैंने उनसे स्क्रिप्ट को लेकर सवाल किए। जैसे कि आप इस वक्त क्या सोच रहे हैं? सिर्फ यह तय करने के लिए कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं या नहीं।

किरण मोरे से 13 महीने की ट्रेनिंग ली

मैंने किरण मोरे (पूर्व भारतीय विकेट कीपर) और एक वीडियो एनालिस्ट से 13 महीने की ट्रेनिंग ली। मैंने 6 फ्रेम में हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की। वे (वीडियो एनालिस्ट) एक जगह बॉलिंग मशीन लगा देते थे और मैं इस शॉट को एक दिन में 300 बार खेलता था। यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक कि शॉट एकदम सही नहीं आ गया।

2016 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म थी 'धोनी'

'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अनुपम खेर, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका थी।

एम.एस. धोनी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

धोनी के संन्यास पर बॉलीवुड रिएक्शन: कार्तिक आर्यन ने पूछा- हम ऐसा क्या करें कि आप अपना फैसला बदल लें, अनुपम खेर बोले- आप हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे

धोनी का बॉलीवुड कनेक्शन: दीपिका से असिन तक कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे कैप्टन कूल के अफेयर के चर्चे, सबसे खास दोस्तों में से एक हैं जॉन अब्राहम

सालभर पहले लताजी ने माही से कही थी ये बात: जब लताजी ने धोनी से कहा था- देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी रिक्वेस्ट है, रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/3h1qLR9
कार्तिक आर्यन ने पूछा- हम ऐसा क्या करें कि आप अपना फैसला बदल लें, अनुपम खेर बोले- आप हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने भी प्रतिक्रियाएं देते हुए धोनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इंडस्ट्री से अनुष्का शर्मा, अनुपम खेर, कमल हासन, अभिषेक बच्चन, अनुभव सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया।

रणवीर सिंह ने धोनी के साथ अपने कुछ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उनसे हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया। उधर अनुष्का शर्मा ने कभी ना भूलाने वाली यादें देने के लिए धोनी को धन्यवाद कहा। इसके अलावा एसएस राजामौली, अनुष्का शेट्टी, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया।

अनुपम खेर

अनुष्का शर्मा

कार्तिक आर्यन

रितेश देशमुख

कमल हासन

##

अनुष्का शेट्टी

## 

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs reactions on MS Dhoni retirement ranveer singh, Kartik aaryan, anupam kher anushka sharma kamal haasan sonal chauhan

https://ift.tt/310Rs2L
संजू बाबा के दोस्त कमली यानी परेश घेलानी ने लिखी भावुक पोस्ट, बोले - एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा, क्योंकि शेर है तू शेर!

संजय दत्त के लंग कैंसर की खबर उनके परिवार के साथ-साथ फैन्स और दोस्तों के लिए भी हैरान करने वाली है। शनिवार को उन्हें एक बार फिर कोकिलाबेन हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। हालांकि परिवार ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब उनके जिगरी दोस्त कहे जाने वाले परेश घेलानी ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। परेश ने संजू से कहा है - एक और रोलर कोस्टर के लिए तैयार हो जा।

संजय दत्त का हौसला बढ़ाया परेश ने

परेश ने संजय दत्त को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- भाई संजू, कल्पना करना मुश्किल है कि कुछ दिन पहले ही हम इस बारे में बात कर रहे थे कि हम आगे की लाइफ कैसे इंजॉय करेंगे। हम बात कर रहे थे कि कैसे हम अब तक साथ चलने, दौड़ने, टहलने, रेंगने और जीवन की यात्रा का आनंद लेते रहे हैं। हम वहीं हैं जहां हमें होना है। मुझे अब भी विश्वास है कि दुआएं हमारे साथ हैं। मैं यह भी जानता हूं कि आगे की यात्रा उतनी ही खूबसूरत और उतनी ही रंगीन होने वाली है, जितनी यह अब तक रही है। ईश्वर हम पर हमेशा ही दयालु रहा है। नकुपेन्दा काका (लव यू मेरे भाई)।

परेश बोले- ये जंग भी तुम जीतोगे

परेश ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें लिखा है- भाई, हमने सोचा था अम्यूजमेंट पार्क को कवर कर दिया है तो यह अब बंद हो गया होगा। लेकिन मुझे लगता है कि हमने अभी तक उसे बंद नहीं किया था। तो फिर एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए कमर कस ले। अब एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है। लड़ाई हमें चाहिए और ये लड़ाई भी तुम्हें जीतनी होगी। हम जानते हैं कि तुम बहादुर हो, तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर, लव यू मेरे भाई।

##

बायोपिक में भी थी परेश-संजू की दोस्ती

संजय दत्त की बायोपिक में परेश घेलानी का रोल विकी कौशल ने निभाया था। इसी फिल्म में दोनों की दोस्ती को भी बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया था। संजय की लाइफ पर बनी फिल्म संजू का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया था, जिसमें संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने किया था। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay dutt best Friend Paresh Ghelani wrote an emotional note for Sanju said - Get ready for another roller coaster ride

https://ift.tt/2E43E9Y
चारों बहनों के साथ फुल मस्ती के मूड में दिखे सुशांत, एक बहन ने उन्हें बताया एम.एस. धोनी, दूसरी ने कहा- हमें भाई पर गर्व है

सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी चारों बहनों रानी, प्रियंका, श्वेता और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में हो रहे कन्वर्सेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह तब का है, जब सुशांत ने फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साइन की थी। उनकी एक बहन उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बताती नजर आ रही है तो वहीं, एक अन्य बहन कह रही हैं कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है। चारों भाई-बहन फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और खूब हंस रहे हैं।

लगातार वायरल ही रहे सुशांत के ओल्ड वीडियो

पिछले कुछ दिनों से सुशांत के ओल्ड वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। शुक्रवार को उनके तीन वीडियो सामने आए थे, जिनमें से एक में वे कृष्ण भजन गाते दिखाई दे रहे थे। दूसरे वीडियो में वे अपनी बहन मीतू के साथ बाय-रोड चंडीगढ़ जाते और किशोर कुमार का गीत 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाते दिखे थे। तीसरे वीडियो में उन्हें बहनों के साथ अपना जन्मदिन मनाते देखा जा सकता था।

परिवार पर उठ रहे सवालों के बाद आए वीडियो

कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की वॉट्सऐप चैट वायरल हुई थी। इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे। चैट के मुताबिक, सुशांत ने प्रियंका को दुष्ट तक कहा था। उन्होंने लिखा था, "मेरी बहन अब विक्टिम कार्ड खेलकर सिड (सिद्धार्थ पिठानी) भाई को मैनिपुलेट कर रही है, ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटका कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझ पर आ जाए कि मैंने उन्हें फिजिकली पनिशमेंट दी। ये बहुत निराशाजनक बात है।"

प्रियंका, सुशांत की बहन श्वेता पहले भी दे चुकीं जवाब

रिया के वॉट्सऐप चैट पर सुशांत और प्रियंका की बहन श्वेता सिंह कीर्ति पहले भी जवाब दे चुकी हैं। उन्होंने अभिनेता के एक इंटरव्यू की वीडियो क्लिप साझा की थी, जिसमें वे अपने आपको प्रियंका के सबसे करीब बता रहे थे। श्वेता ने कैप्शन में लिखा था, "उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था, क्योंकि वह उसे समझती थी।"

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

रिया के वॉट्सऐप चैट पर कड़ी प्रतिक्रिया:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे, अभिनेता की बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा- वे उनके सबसे ज्यादा करीब थे

सुशांत के 3 वीडियो सामने आए:परिवार संग एन्जॉय करते, भजन गाते और कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं सुशांत, जो कि उनके डिप्रेशन में होने की थ्योरी को गलत साबित करते हैं

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput having gala time in this undated video which goes viral on the internet

https://ift.tt/32b6d2r
नारायण राणे ने कहा-शिवसेना के बयान से शक पैदा हो रहा है, संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने फिर एक बार सवाल उठाते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना के बयान से शक पैदा होता है। मुंबई पुलिस मामले की दबाव में जांच कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे फिर एक बार हत्या करार दिया है।

एक समाचार चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा,"सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुशांत और दिशा सालियान के मामले में संबंध है।" भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केस जाने से उम्मीद बढ़ गई है।

संजय राउत इस मामले में अडंगा लगा रहे हैं
न्यूज चैनल से बात करते हुए राणे ने कहा, ''इस केस में शिवसेना के नेता- संजय राउत अडंगा लगा रहे हैं। वो ऐसा क्यों कर रहे हैं? उनके ऐसा करने से मुझे डाउट हो जाता है इनका भी कुछ इस केस से जुड़ाव है। जांच के लिए आए बिहार पुलिस के एसपी को क्वारैंटाइन करने की कोई जरूरत नहीं थी। जैसी ही मुंबई में वे आए उनको क्यों अरेस्ट किया गया? इसका मतलब इस केस में किसी तरह की बात बाहर नहीं जाए इसके लिए बंदोबस्त मुंबई पुलिस कर रही थी।''

जब आदित्य ठाकरे का मामले से तालुक नहीं तो वे क्यों बोल रहे हैं
राज्य के एक मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 'आदित्य ठाकरे' का नाम नहीं लिया है। जब उनका मामले से ताल्लुक नहीं है तो वे क्यों बोल रहे हैं। मुंबई पुलिस दबाव में जांच कर रही है और सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा।

पहले लगाया था सुशांत की हत्या का आरोप
इससे पहले पांच अगस्त को नारायण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है, उनकी हत्या हुई है। महाराष्ट्र सरकार मामले में किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि 13 जून की रात सुशांत के घर पार्टी हुई थी। इस पार्टी में महाराष्ट्र के एक मंत्री मौजूद थे। पार्टी खत्म होने के बाद मंत्री उनके घर से गए और फिर सुबह सुशांत का शव मिला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नारायण राणे एक निजी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3gWlb2h
दीपिका से असिन तक कई एक्ट्रेसेस के साथ रहे कैप्टन कूल के अफेयर के चर्चे, सबसे खास दोस्तों में से एक हैं जॉन अब्राहम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी, जिसमें कि उन्होंने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने के साथ अपने यादगार क्रिकेटिंग मोमेंट्स दिखाए। धोनी का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है। साक्षी के साथ शादी से पहले उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ा था, तो वहीं जॉन अब्राहम आज भी उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं।

धोनी का नाम साल 2007 और 2008 के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था। उस वक्त माही टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बहुत बड़े स्टार बन चुके थे, और दीपिका बॉलीवुड की नई सेंसेशन थीं। शुरुआती मुलाकातों के बाद दोनों को कई जगहों पर साथ देखा जाने लगा, धोनी के बुलावे पर दीपिका धोनी को चीयर करने के लिए एक मैच को देखने भी गई थीं। धोनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका को अपना क्रश भी बताया था। दोनों ने एकबार साथ में रैंपवॉक भी की थी। हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा नाम

इसके बाद साल 2009 में धोनी का नाम साउथ एक्ट्रेस रायलक्ष्मी के साथ जुड़ा। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, हालांकि ये रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चल सकी। धोनी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा।

असिन के साथ भी जुड़ा नाम

इसके सालभर बाद धोनी का नाम एक अन्य एक्ट्रेस और फिल्म गजनी फेम असिन के साथ जुड़ा। उस वक्त ये दोनों एक ही क्लोदिंग ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहे थे। साल 2010 में IPL सेमीफाइनल से पहले धोनी को एक्ट्रेस के लोखंडवाला स्थित घर पर भी देखा गया था। जिसके बाद धोनी को वहां देखने के लिए भीड़ भी जमा हो गई थी।

जॉन अब्राहम से है पक्की दोस्ती

बॉलीवुड में जॉन अब्राहम माही के सबसे अच्छे दोस्त हैं। धोनी ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने जॉन अब्राहम की हेयरस्टाइल को देखकर अपने लंबे बाल रखे थे। इनकी दोस्ती की वजह बाइक्स को लेकर दोनों का एक जैसा क्रेज है। इसके अलावा धोनी की तरह ही जॉन को भी फुटबॉल का काफी शौक है। जॉन बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था। इन दोनों को कई बार साथ-साथ बाइक राइडिंग करते हुए भी देखा जा चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जॉन अब्राहम एकमात्र बॉलीवुड स्टार हैं जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था।

https://ift.tt/2DPhwoR
अभिनेता की पार्थिव देह के पास काले बैग के साथ दिखा एक शख्स, नीचे उतर कर मिस्ट्री गर्ल से मिला और फिर उसके हाथ से बैग गायब हो गयासुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल ने अभिनेता की मौत वाले दिन के कुछ अनसीन वीडियो मिलने का दावा किया है, जिनमें नजर आ रहे एक आदमी और एक महिला को संदिग्ध बताया जा रहा है। इस आदमी और मिस्ट्री वुमन को लेकर सुशांत के परिवार ने सवाल उठाया है।वीडियो में क्या दिखाई दे रहा?रिपब्लिक टीवी द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में एक आदमी सुशांत की पार्थिव देह के पास काला बैग पकड़े नजर आ रहा है। इसने लाइट पिंक कलर की कैप लगाई हुई है। इसे सुशांत का हाउस मैनेजर दीपेश सावंत बताया जा रहा है। इस आदमी को बैग थामे सीढिय़ों से उतरते भी देखा जाता है।इसी वीडियो में ब्लू और व्हाइट रंग की स्ट्रिप्ड शर्ट पहने एक लड़की भी सुशांत के बिल्डिंग कंपाउंड दौड़ती नजर आती है। वह जाकर इस ब्लैक ड्रेस वाले शख्स से मिलती है और कुछ बात करती है। इसके बाद ब्लैक ड्रेस वाले शख्स के हाथ से बैग गायब नजर आता है। खास बात यह है कि जिस समय यह सब हो रहा होता है, तब मुंबई पुलिस भी वहीं मौजूद रहती है।क्या है परिवार का सवाल?वीडियो देखने के बाद सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने संदिग्ध शख्स, बैग और महिला की पहचान को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, "अगर कोई आदमी घर से कुछ लेकर जा रहा है तो यह संदिग्ध है। अगर वह किसी लड़की से बात करता है, जो बाद में गायब हो जाती है। यह बहुत ही संदिग्ध है। उस लड़की की पहचान की जानी चाहिए।" विकास सिंह ने इसे लेकर मुंबई पुलिस को भी घेरा है। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस की मौजूदगी में कैसे एक अनजान शख्स और महिला क्राइम सीन में आ-जा सकती है। उन्होंने संदेह जताया है कि कहीं यह सब सबूत मिटाने के लिए तो नहीं किया गया?सिंह ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर उठाया सवालविकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सिंह ने कहा, "मैंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। इसमें मौत का समय नहीं लिखा है, जो कि बहुत ही जरूरी जानकारी है। उसे मारकर लटकाया गया या वह लटककर मरा? यह सब मौत के समय से ही स्पष्ट होता है।"सिंह ने आगे कहा, "सबूत गायब होने से सीबीआई का काम मुश्किल होगा। मुंबई पुलिस बहुत सक्षम है, लेकिन इस मामले में वह फिसल गई। कहा जा रहा है कि सुशांत ने सुबह जूस पिया था। लेकिन किसी ने भी उन्हें जूस पीते नहीं देखा। ऐसे में पोस्टमॉर्टम में दी गई समय की डिटेल से ही पता चलेगा कि कहीं उनकी मौत एक रात पहले तो नहीं हुई? कूपर अस्पताल से तो किसी को भी आसानी से कोई भी सर्टिफिकेट मिल जाता है। यह बहुत बदनाम हॉस्पिटल है। सुशांत को पोस्टमॉर्टम के लिए वहां ले जाना संदिग्ध है।"सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...सुशांत डेथ केस:अब खुद को सुशांत की गर्लफ्रेंड बता रहीं रिया चक्रवर्ती, उनकी मौत से दो महीने पहले अफेयर की बात से कर रही थीं इनकारसुशांत केस में मुंबई पुलिस पर बड़ा आरोप:सुशांत की मौत के 24 दिन बाद उनका फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन के लिए ईडी ने चार लेटर लिखे, लेकिन नहीं दिया गयासोशल मीडिया पर वापसी:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने बाद करन जौहर ने की पहली पोस्ट, ट्रोलिंग से परेशान होकर हुए थे इस प्लेटफॉर्म से दूरDownload Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Todayसुशांत सिंह राजपूत की पार्थिव देह के पास ब्लैक ड्रेस में नजर आए शख्स का नाम दीपेश सावंत बताया जा रहा है, जो अभिनेता का हाउस मैनेजर था। महिला की पहचान अभी भी नहीं हो सकी है।https://ift.tt/320rpb2
'सड़क 2' के ट्रेलर के बाद अब 'तुम से ही' गाने को भी झेलना पड़ा सुशांत के फैंस का आक्रोश, लाइक्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म का मुद्दा गर्म है। एक्टर की मौत से आक्रोश में आए लोगों ने अब स्टार किड्स की फिल्मों को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट की सड़क 2 पर लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब उसके पहले गाने तुमसे ही को लोगों ने लाइक से तीन गुना ज्यादा डिस्लाइक कर दिया है।

सड़क 2 फिल्म का रोमांटिक ट्रेक तुमसे ही 15 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। अंकित तिवारी के कंपोजीशन में बने गाने को जहां अंकित तिवारी और लीना बोस ने आवाज दी है वहीं लिरिक्स शब्बीर अहमद ने तैयार की है। ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे आलिया और आदित्य पर फिल्माया गया है।

तुम से ही गाना रिलीज होते ही सुशांत की मौत का गुस्सा इसके कमेंट और लाइक सेक्शन में देखने मिल रहा है। इसे अब तक 2.3 मिलियन बार देखा जा चुका है जिसमें 50 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और 1.9 मिलियन लोगों ने इसे नापसंद किया है।

तुम से ही गाने को मिले लाइक्स के मुकाबले तीन गुना डिस्लाइक्स।

सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वीडियो

तुम से ही गाने से पहले सड़क 2 के ट्रेलर को जनता का आक्रोश झेलना पड़ा। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक मिल चुके हैं जिसके बाद ये गाना दुनिया भर के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है।

10 मिलियन डिस्लाइक पाकर तीसरा सबसे ज्यादा नापसंंद किया जाने वाला वीडियो।

पूजा भट्ट ने दिया रिएक्शन

ट्रेलर को लगातार नापसंद किया जाता देख पूजा भट्ट ने अपना नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए लिखा, नफरत करो, बहस करो, झूठ बोलो। बाय- कूट (बायकॉट), दोस्त मत रखो, ट्रेंड करो, सबसे ऊपर। क्यों नहीं। होट बोट के लिए आपको जो करना बेहतर लगे वो करिए।

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, जीशू सेनगुप्ता अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

After the trailer of 'Sadak 2', now the song tum se hi also had to face the wrath of Sushant's fans, three times more dislikes than likes

https://ift.tt/348fUkz
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा-राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हिसाब से काम करेगी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार काम करेगी। गृहमंत्री शनिवार को गोंदिया जिले के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने यह बातें कहीं है।

उन्होंने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सभी पक्षों द्वारा हलफनामे प्रस्तुत किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगले सप्ताह अपना फैसला देगा और फिर हम उसी के अनुसार काम करेंगे।"

सीबीआई ने दर्ज किया है केस

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ सुशांत की मौत के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है।

पटना में सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या और धोखाधड़ी से संबंधित धारा के तहत एक शिकायत दर्ज करवाई थी। अभिनेता को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर मृत पाया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

गृहमंत्री इससे पहले सीबीआई जांच की मांग का विरोध करते रहे हैं-फाइल फोटो।

https://ift.tt/3h2NKLl