विजय माल्या की लाइफ पर बनेगी वेबसीरीज और 1971 वॉर बेस्ड ड्रामा 'पिप्पा' में ईशान खट्टर बनेंगे सैनिक, विक्रांत मैसी-कृति लगवाएंगे '14 फेरे'

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से बॉलीवुड धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। इसलिए नई फिल्मों, टीवी शो और वेबसीरीज के अनाउंसमेंट में भी शुरू हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दो नए प्रोजेक्ट्स की जानकारी सामने आई है। जिनमें से तथाकथित देशद्रोही विजय माल्या पर आधारित है वहीं दूसरी 1971 के वॉर हीरोज पर आधारित बलराम सिंह मेहता पर। ये दोनों ही प्रोजेक्ट्स 2021 में रिलीज होंगे।

द विजय माल्या स्टोरी पर बनेगी वेबसीरीज

ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस वेबसीरीज के राइट्स हासिल कर लिए हैं। कहानी विजय माल्या के जन्म से लेकर देश छोड़कर यूके भागने तक की होगी। यह वेबसीरीज के गिरी प्रकाश की लिखी किताब द विजय माल्या स्टोरी पर बेस्ड है। प्रोड्यूसर प्रबलीन कौर ने ट्विटर पर यह कन्फर्म किया। किताब में विजय माल्या की रोलर कोस्टर लाइफ के बारे में लिखा है। जिसमें उसकी शादियों के बारे में भी लिखा है।

स्क्रिप्ट लगभग फाइनल हो चुकी है। लेकिन प्रबलीन ने कास्ट और टाइटल के बारे में अभी रिवील नहीं किया है। वेबसीरीज की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।

##

वॉर ड्रामा पिप्पा में नजर आएंगे ईशान

1971 के वॉर बेस्ड ड्रामा 'पिप्पा' के लिए ईशान खट्‌टर को चुना गया है। यह फिल्म बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग शैफीज' पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। डायरेक्शन राज कृष्ण मेनन करेंगे। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।

##

14 फेरे का वीडियो अनाउंसमेंट

तीसरे बड़े अपडेट्स जी स्टूडियो की एक फिल्म है 14 फेरे। सोशल कॉमेडी फिल्म में विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा लीड रोल में होंगे। डायरेक्शन देवांशु सिंह का होगा। अनाउंसमेंट वीडियो में ये तीनों नजर आ रहे हैं। कहानी मनोज कलवानी ने लिखी है। शूटिंग नवंबर 2020 से शुरू हो रही है। जबकि फिल्म अगले साल 9 जुलाई को रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood big Updates on 14 august; mega webseries on vijay malya story; War Drama Pippa and 14 Phere also announced by makers

https://ift.tt/2DSD8QT
5 बॉलीवुड सेलेब्स जिनकी रहस्यमयी मौत के बाद उनके पार्टनर पर घूम गई शक की सुईं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 14 अगस्त को दो महीने बीत चुके हैं लेकिन इस मामले की गुत्थी अब तक उलझी हुई है। सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत मिले थे जिसके बाद उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया।

रिया पर अपने परिवार के साथ मिलकर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का भी आरोप है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सुशांत की मौत के बाद एक साल से उनकी लिव इन पार्टनर रिया पूरी तरह शक के घेरे में आ चुकी हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

इससे पहले भी बॉलीवुड सेलेब्स की रहस्यमयी मौत के बाद उनके पार्टनर शक के घेरे में आ चुके हैं। नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

1) रेखा-मुकेश अग्रवाल

रेखा से शादी के 7 महीने बाद मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।

रेखा की लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही। कुछ इसी तरह मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी भी काफी विवादास्पद रही। रेखा ने 4 मार्च 1990 को मुकेश से एक मंदिर में शादी की थी लेकिन यह शादी चल नहीं पाई। शादी के 7 महीने बाद ही 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश ने अपने फार्महाउस के बेडरूम में जाकर रेखा के दुपट्टे से लटककर जान दे दी थी।

रेखा से शादी के बाद मुकेश डिप्रेशन से जूझ रहे थे। दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। साथ ही इस बीच मुकेश को बिजनेस में घाटा झेलना पड़ रहा था जिसके कारण उन्होंने मौत को गले लगा लिया। मुकेश के सुसाइड के बाद शक की सुईं रेखा पर घूमी थी लेकिन रेखा ने कभी इस मामले पर खुलकर कोई बात नहीं की।

2) परवीन बाबी-महेश भट्ट

महेश भट्ट पर परवीन के स्टारडम का फायदा उठाने और उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगा था।

परवीन अपने एक्टिंग करियर में टॉप पर थीं, जब वो महेश भट्ट को दिल दे बैठी थीं। साल 1977 में दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा था। उस वक्त महेश भट्ट शादीशुदा थे, जबकि परवीन कबीर बेदी से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं।

अपने जमाने की सुपरस्टार परवीन और महेश ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। दोनों एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच सिर्फ प्यार के लिए ही जगह थी। जब दोनों साथ होते थे, तो स्टारडम कहीं पीछे छूट जाता था। घर पर परवीन एक साधारण लड़की होती थीं, जो महेश को पागलों की तरह प्यार करती थीं। लेकिन इस प्यार भरी कहानी का अंत बेहद दर्दनाक हुआ।

डॉक्टरों के अनुसार, परवीन मानसिक रूप से बीमार थीं और उस बीमारी का इलाज भी संभव नहीं था। महेश ने अमेरिका तक में उनका इलाज करवाया, लेकिन वो ठीक नहीं हुईं। इससे परेशान होकर महेश परवीन को छोड़ अपनी पत्नी के पास लौट गए।

इसके बाद महेश पर परवीन के स्टारडम का फायदा उठाने और उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। इसके बाद परवीन की 20 जनवरी 2005 को रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई। परवीन मुंबई में अकेले रहा करती थीं और मौत के तीन दिन बाद उनकी लाश सड़ती रही थी।

3) जिया खान-सूरज पंचोली

सूरज पंचोली पर गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे।

जिया खान ने 3 जून 2013 में फांसी लगाकर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। जिया की मां राबिया ने सूरज पंचोली पर बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था जो कि जिया के ब्वॉयफ्रेंड थे। इसके बाद सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया था। जेल में तकरीबन एक महीने काटने के बाद सूरज जमानत पर रिहा हो गए थे।

4) प्रत्यूषा बैनर्जी-राहुल राज

मौत के बाद प्रत्यूषा की बॉडी को हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए थे राहुल।

'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर ली थी।। प्रत्यूषा की मौत को लेकर उनका ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह भी शक के दायरे में था। मौत के बाद राहुल प्रत्यूषा की बॉडी को कोकिला बेन हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया था। दोनों लिव इन में रहा करते थे।

राहुल और प्रत्यूषा 2013 में पहली बार एक दोस्त के जरिए पार्टी में मिले थे। इसी के बाद से ही दोनों डेट कर रहे थे लेकिन प्रत्यूषा को राहुल के किसी अन्य महिला से संबंध होने का भी शक था। इसी बात को लेकर कहा जा रहा था कि प्रत्यूषा दुखी थीं और उन्होंने मौत को गले लगा लिया। प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल ने एक्ट्रेस सलोनी शर्मा से शादी कर ली थी।

5) दिव्या भारती-साजिद नडियाडवाला

साजिद से शादी के 11 महीने बाद दिव्या भारती की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी।

दिव्या भारती की रहस्यमयी हालातों में 19 साल की उम्र में मौत हो गई थी। दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। मौत से 11 महीने पहले ही दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से 20 मई, 1992 को शादी की थी।

इसके बाद 5 अप्रैल, 1993 को 19 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में साजिद को दिव्या की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन यह पहेली अब तक सुलझ नहीं सकी कि दिव्या की मौत सुसाइड थी या किसी ने उनका मर्डर किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs whose suspicious death made their partner suspected

https://ift.tt/3astJf0
privacy policy for tiktok of india
सोशल मीडिया में मौत को लेकर झूठी बातें फैलाने के आरोप में पिता ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत और दिशा सालियान की खुदकुशी को आपस में जोड़कर सोशल मीडिया में कई तरह की बातें प्रचारित की जा रही हैं। इससे परेशान होकर दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

ये शिकायत उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों ने दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की अफवाएं फैलाई हैं।

परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
दिशा के पिता ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करत है। दिशा के बारे में फैल रही निगेटिव बातों से उनका परिवार आहत है। दिशा का परिवार हमेशा से अपनी बेटी की मौत की वजह खुदकुशी बताता आया है। लेकिन कई लोग इस खुदकुशी पर शक जता रहे हैं।

11 अगस्त को सूरज पंचोली ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज करवाई थी
इससे पहले 11 अगस्त को दिशा सालियान की मौत के मामले में खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। 7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है। उनकी मौत के साथ नाम जोड़कर मीडिया और सोशल मीडिया पर मनगढंत और फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। सूरज चाहते हैं कि उनका मानसिक शोषण करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

बिना कपड़े के बॉडी मिलने की खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की डेडबॉडी बिना कपड़ों के मिली थी। मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, 'दिशा सालियान की बॉडी पर कपड़े न होने की खबरें झूठी हैं।' उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया। उस समय दिशा के माता-पिता भी मौके पर थे।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद इसे आत्महत्या बताया था।

https://ift.tt/3iFQlva
अभिनेता के पूर्व ड्राइवर के रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप- उन्होंने उन पर पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, उनकी बीमारी के बावजूद भी पार्टियां करती थीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेता के पूर्व ड्राइवर धीरेन ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी मानें तो एक्ट्रेस ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर लिया था। धीरेन के मुताबिक, उनके काम छोड़ने के बाद कई लोगों ने उन्हें बताया था कि जब सुशांत बीमार पड़े, तब भी रिया खूब पार्टियां करती थीं। धीरेन ने यह खुलासा एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में किया।

रिया ने सुशांत के स्टाफ को निकाला

टाइम्स नाउ से बातचीत में धीरेन ने बताया कि सुशांत की जिंदगी में आते ही रिया ने उनके स्टाफ को निकालना शुरू कर दिया था। ताकि उनकी जगह अपने लोगों को काम पर रख सकें। इस दौरान उन्होंने सुशांत की बहन प्रियंका और रिया के बीच हुए झगड़े की बात भी कही। उन्होंने बताया कि एक बार वे रिया, उनके भाई शोविक और प्रियंका को एक क्लब में ले गए थे, जहां कोई पार्टी थी। वहां से लौटने के बाद अचानक प्रियंका अपने घर दिल्ली लौट गई थीं। धीरेन के मुताबिक, उन्हें लगता है कि उस रात रिया और प्रियंका के बीच कोई फाइट हुई थी।

गौरतलब है कि यह बात कुछ दिन पहले भी सामने आई थी कि रिया ने 2019 में प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सुशांत और प्रियंका का झगड़ा हुआ था और प्रियंका दिल्ली लौट गई थीं। दोनों के बीच कुछ महीने तक बात भी नहीं हुई थी। बाद में सुशांत ने प्रियंका से माफी मांगी। तब तक उन्हें अहसास हो गया था कि रिया ने भाई-बहन के बीच फूट डालने के इरादे से इतना गंभीर आरोप लगाया था।

ड्राइवर के साथ 15-16 घंटे रहते थे

एक अन्य रिपोर्ट में एक अन्य ड्राइवर अनिल से बातचीत का दावा किया गया है। अनिल ने बताया कि सुशांत उनके साथ 15-16 घंटे रहते थे। वे सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और अगर उन्हें किसी चीज की जरूरत होती थी तो वे वह भी उन तक पहुंचाते थे।

उनके मुताबिक, उन्होंने 2018 में सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था। इसके बाद उन्हें और बाकी स्टफ को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया था। वे आज तक इसके पीछे की वजह नहीं समझ पाए हैं। अनिल के मुताबिक, उन्हें तारीख तो ठीक से याद नहीं। लेकिन यह सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' के रिलीज के आसपास की घटना है। तब सुशांत ने 'छिछोरे' की शूटिंग शुरू कर दी थी।

सुशांत को मौत से डर लगता था

अनिल ने इस बातचीत में एक घटना का जिक्र किया और बताया कि सुशांत को मौत से बहुत डर लगता था। उनके मुताबिक, एक बार जब वे सुशांत के साथ थे तो वहां से लौटने में कुछ देरी हो गई थी। अनिल उनका इंतजार कर रहे थे और इस दौरान कार में उनकी नींद लग गई थी। जब सुशांत वहां आए तो उन्होंने उन्हें सोते हुए पाया।

अभिनेता ने पूछा- सो रहे हो क्या? इस पर अनिल ने न में जवाब दिया। फिर सुशांत ने उन्हें कहा कि वे कार न चलाएं और खुद ही अपनी कार ड्राइव कर घर लौटे थे, जबकि अनिल दूसरी कार से वापस आए। अनिल की मानें तो सुशांत को डर था कि उनकी नींद की वजह से कुछ अनहोनी हो न जाए। इसलिए उन्हें लगता है कि जो इंसान मौत से इतना डरता है, वह आत्महत्या नहीं कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Formar Driver Dhiren claimed that Rhea Chakraborty partied while he would ill

https://ift.tt/3g3RCe5
अभिनेता की बहन को मिला बॉलीवुड स्टार्स का साथ, वरुण धवन, सूरज पंचोली, कृति-परिणीति समेत कई सेलेब्स ने किया CBI जांच की मांग का समर्थन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनकी बहन श्वेता ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बाकी लोगों से भी इस मांग का समर्थन करने और इसे लेकर एकजुट होने की अपील की थी। जिसके बाद उन्हें कई बॉलीवुड सेलेब्स का साथ भी मिल गया है।

श्वेता की पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, सूरज पंचोली, सिद्धांत चतुर्वेदी, जरीन खान और संजना सांघी ने उनका समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर #CBIForSSR लिखा। कंगना रनोट और अंकिता लोखंडे ने इस मांग को लेकर एक-एक वीडियो शेयर किया।

वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, #cbiforSSR

कृति सेनन बोलीं- सबको सच जानने का हक

फिल्म 'राब्ता' में सुशांत की को-स्टार रहीं कृति सेनन ने लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाए... उनके परिजनों, उनके दोस्तों, फैंस और सभी चाहने वालों को सच जानने का हक है... मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करती हूं कि ये मामला CBI को मिल जाए। ताकि इसकी जांच सही मायनों में बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के परिवार को न्याय प्रदान करने के लिए हो सके। अब उनकी आत्मा को शांति मिल ही जाना चाहिए।'

सूरज पंचोली ने भी CBI जांच की मांग की

सूरज पंचोली ने इस मांग का समर्थन करते हुए लिखा, 'मैं वास्तव में प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि सुशांत के परिवार की मांग पूरी हो जाए। उन्हें वास्तव में अच्छे से CBI जांच की जरूरत है। वैसे ही ये उनके लिए एक लंबी लड़ाई बन चुकी है। उनके साथ-साथ पूरी दुनिया को भी ये जानने का पूरा हक है कि वास्तव में आखिर क्या हुआ था। #CBIForSSR'

इससे पहले दिशा सालियान की मौत मामले में सूरज पंचोली का नाम उछला था, हालांकि एक्टर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

सिद्धांत चतुर्वेदी ने समर्थन में लिखा श्लोक

फिल्म 'गली ब्वॉय' में अहम रोल में नजर आए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सुशांत मौत मामले में CBI जांच की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने #CBIINQUIRYFORSUSHANT लिखते हुए, संस्कृत का एक श्लोक भी लिखा। जिसका मतलब होता है... 'सत्य से पृथ्वी का धारण होता है, सत्य से सूर्य तपता है, सत्य से पवन चलता है । सब सत्य पर आधारित है'।

संजना ने लिखा- सच सामने आना चाहिए

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में उनकी को-स्टार रहीं संजना सांघी ने अभिनेता की बहन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे लिए प्रार्थनाएं कभी खत्म नहीं रुकेंगी। न्याय, शांति और सच्चाई को सामने आना ही चाहिए। लगातार प्रार्थना कर रही हूं कि इन्हें सामने लाया जाएगा। यह परीक्षा असमान रूप से लंबी और कठिन रही है।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'पूरे परिवार को शक्ति और प्यार'।

परिणीति चोपड़ा ने भी मांगा न्याय

फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत के साथ नजर आईं परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'केवल जिस चीज की जरूरत है, वो सच्चाई है। #JusticeForSSR'

कंगना रनोट ने शेयर किया था वीडियो

इस बारे में बताते हुए टीम कंगना ने लिखा, 'कंगना ने CBI जांच की मांग को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय राउत के ये कहने के बाद कि उनकी जांच आखिरी चरण में है, कंगना रनोट #जस्टिस फोर सुशांत और #CBIForSSR के वैश्विक अभियान में शामिल हो गई हैं। हम सत्य के सिवाय और कुछ नहीं चाहते।'

अंकिता लोखंडे ने भी की यही मांग

##

जरीन खान ने ट्वीट कर समर्थन किया

##

बड़ी बहन श्वेता ने शुरू किया अभियान

इससे पहले इसी मांग को लेकर सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा था, 'CBI जांच के लिए एक राष्ट्र के रूप में हम एकजुट खड़े हैं। निष्पक्ष जांच की मांग करना हमारा अधिकार है और हमें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए कि सच सामने आना चाहिए। #CBIForSSR #Warriors4SSR #justiceforSushanthSinghRajput'

बोलीं- हमें सच्चाई जानने का पूरा हक

वीडियो में उन्होंने कहा था, 'नमस्कार, मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं और मैं आप सभी से एकसाथ खड़े होने और सुशांत के लिए CBI जांच की मांग करने का अनुरोध करती हूं। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले। नहीं तो हम कभी भी किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना ही कभी शांतिपूर्ण जीवन जी पाएंगे।'

आगे उन्होंने कहा, 'तहेदिल से आप सबसे रिक्वेस्ट है कि हम एकजुट होकर सीबीआई जांच की मांग करें। क्योंकि हमें सच जानने का हक है। धन्यवाद #CBIForSSR प्लीज।' इस वीडियो को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत मौत मामले में वरुण धवन, सिद्धांत चतुर्वेदी, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, कंगना रनोट, अंकिता लोखंडे, सूरज पंचोली, संजना सांघी समेत कई सेलेब्स CBI जांच की मांग कर चुके हैं।

https://ift.tt/3kLUkbm
अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की पुष्टि, लेकिन कोई भी पैसा रिया के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हुआ

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस में जांच जारी है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से रिया चक्रवर्ती के खाते में किसी तरह के डायरेक्ट ट्रांजेक्शन के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि जरूर हुई है कि अभिनेता के एक बैंक खाते से लगभग 15 करोड़ रुपए निकाले गए थे। ईडी इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि यह रकम किसके खाते में जमा हुई।

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच जारी

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, सुशांत के कई खातों से नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से हुए ट्रांजेक्शन की जांच अभी जारी है। ईडी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस निकासी की मैपिंग कर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि पैसा कहां गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? सूत्र ने कहा, "हम इस बात का जांच कर रहे हैं कि डेबिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कौन कर रहा था। जिसके पास पिन और पासवर्ड्स का एक्सेस होगा, वह यह लेनदेन कर सकता है।"

जरूरतमंद करीबियों की मदद के लिए तैयार रहते थे

ईडी की जांच में यह पता चला है कि सुशांत ने 2.78 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। इसमें जीएसटी भी शामिल था। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि वे बहुत उदार थे और अक्सर अपने जरूरतमंद करीबियों का भुगतान करने के लिए तैयार रहते थे। एक अन्य सूत्र ने कहा कि सुशांत और रिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसलिए उनके बीच किन्हीं अन्य खातों से छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन की उम्मीद की जा रही है। लेकिन अब तक जो जानकारी सामने आई है, उनके मुताबिक, जिस खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं, उससे रिया के खाते में कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई।

ईडी पता कर रहा सुशांत-रिया बिजनेस में साथ कैसे आए

ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सुशांत रिया और उनके भाई शोविक के साथ बिजनेस में कैसे जुड़े। सुशांत की दो कंपनियों फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन और विविडवेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हैं।

गुरुवार को टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से पूछताछ हुई

गुरुवार को सेलिब्रिटी टैलेंट मैनेजर जयंती साहा से करीब 11 घंटे पूछताछ की गई, जिन्होंने 2019 से अपनी एजेंसी और सुशांत के बीच का लेनदेन संभाला था। जल्दी ही सुशांत के बॉडीगार्ड, कुक और घरेलू स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे पहले ईडी रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुका है।

सुशांत के पिता ने लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक और दो मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम एफआईआर में दर्ज कराया था। 31 जुलाई को ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज जांच शुरू कर दी थी।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती के सपने बड़े थे:आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया, होटल्स की मालकिन बनने का सपना भी देख रही थीं, वीडियो वायरल

2. सुशांत डेथ केस:अभिनेता के फैमिली वकील विकास सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को बताया इंटेलिजेंट क्रिमिनल, बोले- उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए तो असली सच्चाई सामने आ जाएगी

3. सुशांत केस में ईडी की जांच:अभिनेता के खाते से भरी जा रही थी उनकी एक एक्स-गर्लफ्रेंड के फ्लैट की किश्त, वह गर्लफ्रेंड अब भी उसी फ्लैट में रह रही है

4. सुशांत की डायरी के पन्नों की पूरी कहानी:मौत के 58 दिन बाद पहली बार सामने आए 15 पन्ने, इनमें लिखा था- परिवार के साथ रहेंगे, कोई भी उनसे न छूटने पाए, इसका ध्यान रखेंगे

5. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

https://ift.tt/2DWsSqB
संजय राउत ने कहा: परिवार को मुंबई पुलिस पर विश्वास रखना चाहिए, बाहर बैठे लोग सरकार को काम नहीं करें दे रहे हैं

शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को फिर एक बार सुशांत के परिवार को लेकर बयान दिया है। संजय राउत ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और परिवार को पुलिस पर विश्वास रखना चाहिए।

राउत ने कहा,"मुंबई पुलिस पर विश्वास रखो, अगर आपको लगता है कि ठीक नहीं हो रहा है तो आप सीबीआई, सीआईए में जाओ। सुशांत सिंह राजपूत भी हमारा लड़का था, एक अभिनेता था, बॉलीवुड का एक घटक था और बॉलीवुड तो मुंबई का ​परिवार है। हमें उससे क्या दुश्मनी है?"

सरकार को काम नहीं करने दे रहे लोग
उन्होंने कहा,"हम भी चाहते हैं उसके परिवार को पूरी तरह न्याय मिले। लेकिन वहां बैठकर आप हमारे ऊपर हमले करेंगे, सरकार को काम ही नहीं करने देंगे, इसलिए ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ है। हमारी पूरी संवेदना सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है।"

परिवार से जांच पूरी होने तक चुप रहने को कहा था
इससे पहले गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने यह भी कहा कि राजपूत के परिवार समेत सभी लोगों को कुछ समय चुप रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले की अपनी जांच पूरी करने देनी चाहिए। राउत ने कहा, ''घटना (सुशांत राजपूत की मौत) मुंबई में हुई। पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र तुरंत सहमत हो गया। यह गैरकानूनी है। मामला अब तकनीकी रूप से सीबीआई के पास है।''

मोसाद और केजीबी भी लाओ
राउत ने आगे कहा, "हम सीबीआई का विरोध नहीं कर रहे हैं। जब मुंबई पुलिस पहले से ही काम पर है, तो सीबीआई क्या करेगी? छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मोसाद और केजीबी भी लाओ।"

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही हैऔर "अगर जांच के लिए कुछ और है, तो सीबीआई कर सकती है। राउत ने यह भी कहा कि सुशांत के परिवार सहित सभी को कुछ समय के लिए शांत रहना चाहिए और मुंबई पुलिस को अभिनेता की मौत के मामले में अपनी जांच समाप्त करने देना चाहिए।

सुशांत के परिवार ने राउत को भेजा है लीगल नोटिस

सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे।

सुशांत के परिवार के नोटिस के जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था, "ऐसे हजारों नोटिस रोज मेरे ऑफिस में आते हैं। मैंने जो कहा तथ्यों के आधार पर कहा। मैं कोई माफी नहीं मांगने जा रहा हूं। नोटिस में उन्होंने क्या भेजा है यह देखना होगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के मुद्दे पर की गई बयानबाजी के करण संजय राउत लगातार निशाने पर हैं।

https://ift.tt/31T3Uk3
बहन ने 15 अगस्त को भाई के लिए आयोजित की ग्लोबल प्रेयर, सोशल माध्यम से लोगों से जुड़ने को कहा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। श्वेता ने इसमें पूरी दुनिया से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने की अपील की है।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।

इसको लेकर श्वेता ने एक पोस्टर शेयर किया है ..

पोस्टर के साथ श्वेता ने लिखा है। ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी। जहां सुशांत के लिए सभी मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे। इससे पहले श्वेता ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई की मौत की जांच के लिए हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की अपील की थी। उनकी अपील का उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सपोर्ट किया है।

सच जानने के लिए पूरे परिवार की मदद करें

पोस्ट शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा था- "समय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके। प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है। ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमेरिका में रहने वाली श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत के बेहद करीब मानी जाती थी और उनके जाने के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं।

https://ift.tt/31Nrmzi
सुशांत के अकाउंट से हो रही थी पैसों की हेरा-फेरी, बहन और जीजा ने अकाउंटेंट को पकड़ा था; सामने आया फटकार लगाने का वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आज दो महीने का समय हो चुका है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बहन प्रियंका सिंह नजर आ रही हैं। वीडियो में साथ में सुशांत के बहनोई सिद्धार्थ तंवर भी है। दोनों सुशांत का अकाउंट देखने वाले रजत मेवाती से पूछताछ कर रहे हैं।

वीडियो में फटकार लगाते आ रहे हैं नजर

वीडियो में दोनों रजत से कड़े स्वर में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 3 अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है। दोनों बार-बार यह पूछते नजर आ रहे हैं कि पैसे किसे ट्रांसफर किए उसका नाम बताओ। वे बार बार कह रहे हैं कि किसके कहने पर पैसे ट्रांसफर किए। बताओ नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान रजत गर्दन झुकाकर खड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, पैसों में हेरा-फेरी के संदेह में रजत मेवाती को हटाकर उनकी जगह सैमुअल मिरांडा की नियुक्ति की गई। मिरांडा के खिलाफ भी सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में ये आरोप है कि सैमुअल को रिया चक्रवर्ती ने रखा था. वो रिया के लिए काम करता था।

बहन की सहमति पर नौकरी पर रखा गया था मिरांडा

हालांकि, सूत्र यह भी कह रहे हैं कि मिरांडा को ऑफिस में रखने के लिए प्रियंका ने ही सहमति दी थी। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। सुशांत केस में पैसे को लेकर ही तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. रिया पर इसके आरोप लगे हैं। वीडियो बनाने वाला भी प्रियंका सिंह का जानने वाला लग रहा है।

एक सप्ताह में निकाले गए 28 लाख रुपए
ईडी सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के खाते से एक हफ्ते में 28 लाख रुपये निकाले गये। इसमें से पांच लाख रुपए चेक के जरिए निकाले गये थे। जबकि दो-दो लाख रुपए एटीएम से निकाले गये। एटीएम से 20-20 हजार रुपए निकाले गये। ये रुपये 13 से 21 नवंबर 2019 के बीच निकाले गये।

सुशांत बुजुर्गों को दान भी देते थे
दूसरी ओर सुशांत के नौकर ने इस बात का खुलासा किया है कि वे बुजुर्गों को भी दान दिया करते थे। सुशांत अक्सर अनाथआलय में भी जाते थे और वहां भी डोनेशन देते थे। वे अपने कर्मियों के साथ भी अच्छा व्यवहार रखते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वीडियो में सुशांत की बहन और बहनोई अकाउंट देखने वाले शख्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

https://ift.tt/30RAEuW
39 साल की करीना दोबारा बनने वाली हैं मां तो 43 साल की उम्र में फराह खान ने तीन बच्चों को दिया था जन्म

39 साल की करीना कपूर खान दोबारा मां बनने वाली हैं। सैफ और करीना ने अपने दूसरे बच्चे की आने की खुशी को फैन्स के साथ शेयर करते हुए पिछले दिनों एक स्टेटमेंट जारी किया था। सैफ-करीना अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले करीना ने 36 साल की उम्र में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।

आमतौर पर 35 साल की उम्र के बाद मां बनना काफी लेट माना जाता है लेकिन अब यह धारणा टूट रही है। कम से कम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को तो सफल करियर और लेट शादी के बाद लेट प्रेग्नेंसी में कोई हर्ज नजर नहीं आता।

ऐसे में नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने 35 साल की उम्र के बाद फैमिली प्लानिंग की।

1) ऐश्वर्या राय बच्चन

20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद ऐश्वर्या चार साल बाद मां बनीं। उस वक्त उनकी उम्र 38 साल थी। अब ऐश्वर्या 44 साल की हो चुकी हैं और उनकी बेटी आराध्या 8 साल की हो गई है।

2) माधुरी दीक्षित

17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करने के बाद माधुरी ने 37 साल की उम्र में अपने पहले बेटे एरिन को जन्म दिया। इसके बाद 39 साल की उम्र में वह दोबारा बेटे रयान की मां बनीं। माधुरी अब 53 साल की हो चुकी हैं। उनका बड़ा बेटा एरिन 17 साल तो छोटा बेटा रयान 15 साल का हो गया है।

3) रानी मुखर्जी

2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी करने के बाद रानी 2015 में बेटी आदिरा की मां बनीं। तब उनकी उम्र 38 साल थी। अब रानी 43 साल की गई हैं। वहीं बेटी आदिरा 5 साल की हो चुकी हैं।

4) शिल्पा शेट्टी

22 नवंबर 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अपना हमसफर बनाने वाली शिल्पा ने 2012 में 38 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम वियान रखा जो कि अब 8 साल का हो गया है। शिल्पा 44 साल की उम्र में इसी साल दोबारा बेटी समीषा की मां बनी हैं। समीषा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है क्योंकि शिल्पा को कंसीव करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

5) फराह खान

2004 में खुद से 8 साल छोटे डायरेक्टर शिरीष कुंदर को अपना हमसफर बनाने वाली कोरियोग्राफर फराह खान 43 साल की उम्र में मां बनी थीं। उन्होंने 43 साल की उम्र में ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था। फराह और शिरीष का एक बेटा (ज़ार) और 2 बेटियां (आन्या और दीवा) हैं। फराह अब 54 साल की हो चुकी हैं जबकि उनके बच्चे 12 साल के हो गए हैं।

6) गुल पनाग

2011 में ऋषि अटारी से शादी करने के बाद गुल 7 साल बाद बेटे की मां बनीं। उन्होंने 39 साल की उम्र में 2018 में बेटे निहाल हो जन्म दिया जो कि अब 2 साल के हो चुके हैं। वहीं गुल 41 साल की हो गई हैं।

7) नेहा धूपिया

2018 में जब नेहा धूपिया ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी तो वह उसी समय प्रेग्नेंट थीं। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद नेहा ने 2018 में बेटी मैहर को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 37 साल थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Actresses Who Opted For Late Pregnancy

https://ift.tt/31NuQlv
सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था टीवी डेब्यू, शो में को-स्टार रहे हर्षद चोपड़ा अब उन्हें देंगे खास श्रद्धांजलि

सुशांत सिंह राजपूत ने 12 साल पहले टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में इस गणेश उत्सव पर उन्हें छोटे पर्दे के जरिए ही एक भव्य श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में उनके डेब्यू सीरियल में उनके साथ काम कर चुके हर्षद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात की।

सुशांत ने साल 2008 में आए शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपना टीवी डेब्यू किया था। शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर हर्षद चोपड़ा ने उनकी याद में 'स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020' कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके लिए हर्षद उनके डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे।

सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए

अभिनेता को याद करते हुए हर्षद ने कहा कि, 'जिस सुशांत को मैं जानता था जीवन को लेकर उनका उत्साह, डांस के प्रति उनका जुनून देखने लायक था, वो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।'

पहले सीन में सुशांत के साथ फुटबॉल खेली थी

आगे उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद था। पहली बार जब मैं सेट पर उनसे मिला, तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और वे एनर्जी से भरपूर थे। पहला सीन जो हमने साथ किया वो एक फुटबॉल सीन था, जिसके लिए हमने वास्तव में वो गेम खेला था।'

वे मेरे लिए हमेशा प्रीत ही रहेंगे
'शो में सुशांत ने मेरे छोटे भाई प्रीत की भूमिका निभाई थी और वो मेरे लिए हमेशा प्रीत ही बने रहेंगे। पिछले कुछ सालों में हम अच्छे से मिल नहीं सके, लेकिन जब भी हम मिले ऐसा महसूस होता था मानो कभी दूरी थी ही नहीं। हमने खुद को जहां छोड़ा था बस वही से उठकर हम साथ चल देते थे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पहले टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।

https://ift.tt/3ao6oL9
शो में 'जय जवान, जय किसान' एक्ट को देख भावुक हुए सोनू सूद, बताया- किस तरह किसान और गांव की मदद करने के लिए गिफ्ट किया था ट्रैक्टर

डांस बेस्ड रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस बार 'आजादी स्पेशल' एपिसोड के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें बतौर गेस्ट सोनू सूद नजर आएंगे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद करके लोगों का दिल जीत चुके सोनू ने शो के प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

सोनू को शो में एक एक्ट खूब पसंद आया, जो उनके दिल को छू गया। इसे रायपुर से आए मुकुल जैन ने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक के साथ मिलकर पेश किया था। उन्होंने एक गाने पर परफॉर्म किया, जिसमें 'जय जवान, जय किसान' की भावना को डांस के जरिए दिखाया गया।

परफॉर्मेंस देख भावुक हो गए सोनू

मुकुल की परफॉर्मेंस देखने के बाद तीनों जजों (गीता कपूर, मलाइका अरोरा और टेरेंस लुइस) ने खड़े होकर इस एक्ट का सम्मान किया। इसी दौरान वहां मौजूद सोनू सूद भी भावुक हो गए। सोनू ने कहा, 'जब लोग अपना करियर चुनते हैं, तो इसके पीछे एक वजह होती है या कोई ऐसा शख्स होता है, जो आप को प्रभावित करता है।'

सोनू ने दोनों कंटेस्टेंट की तारीफ की

आगे उन्होंने कहा, 'जैसे जब आप किसी एक्टर को देखते हैं, तो संभवतः आप उससे प्रभावित होते हैं। आज आप दोनों (मुकुल और प्रतीक) ने बहुत-से लोगों को प्रेरित किया है, जो आपसे कुछ ना कुछ सीखेंगे, और आप भी वही कीजिए जो आप कर रहे हैं।'

सोनू ने बताई किसान की मदद की कहानी

इसके बाद सोनू ने बताया कि उन्होंने किस तरह एक किसान के साथ-साथ पूरे गांव की मदद करते हुए उन्हें एक ट्रैक्टर गिफ्ट किया था। उन्होंने कहा, 'मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें किसान अपनी दो बेटियों को हल में लगाकर खेत जोत रहा था। तो मैंने उस किसान नागेश्वर राव को कॉल किया, जो तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के पास बसे चित्तूर में रहते हैं।'

'उनकी बातों से वो काफी खराब परिस्थिति में लग रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मैं खेती के लिए मवेशियों का इंतजाम कर दूं तो वो उनके साथ काम कर पाएंगे। लेकिन मैंने उन्हें ट्रैक्टर देने का वादा किया।'

दो दिन में किसान को ट्रैक्टर मिल गया

'उस वक्त लॉकडाउन चल रहा था लेकिन मैंने अपने दोस्त से ट्रैक्टर की व्यवस्था करने को कहा और सिर्फ 2 दिनों में उस किसान को ट्रैक्टर मिल गया। इसके बाद उस किसान की बेटियां काफी भावुक हो गईं, क्योंकि उनके पास खेती का कोई सामान नहीं था। हालांकि मैंने उनसे यह वादा लिया है कि वो गांव के दूसरे लोगों को भी यह ट्रैक्टर इस्तेमाल करने देंगे।'

शो की जज मलाइका अरोड़ा के साथ सोनू सूद।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के आगामी एपिसोड की थीम देशभक्ति होगी। यहां सोनू सूद बतौर मेहमान नजर आएंगे।

https://ift.tt/33UhXc1