8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज हो रहे नए खुलासों के बीच गुरुवार को मीडिया के हाथ उनकी आखिरी एक हफ्ते में किए मोबाइल कॉल्स की डिटेल्स भी लग गई। जिससे पता चल रहा है कि 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से 14 जून को अभिनेता के सुसाइड करने तक रिया से एकबार भी उनकी बात नहीं हुई थी। इस दौरान उन्होंने रिया को मैसेज भी नहीं किया था।

इंडिया टीवी के मुताबिक सुशांत का घर छोड़ते वक्त रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था और इसके बाद से ही दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। सुशांत की CDR (कॉल डिटेल्स रिपोर्ट) के अनुसार 8 से 14 जून के बीच सुशांत ने सिर्फ दो आउटगोइंग कॉल लगाए थे, दोनों उनकी बहनों को थे। वहीं इस दौरान उन्हें कुल 9 कॉल इनकमिंग आए थे।

सुशांत के परमानेंट नंबर की हैं डिटेल्स

CDR के मुताबिक सुशांत के पास आखिरी कॉल 13 जून को दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर आया था। ये कॉल डिटेल्स सुशांत के परमानेंट नंबर की हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि रिया के जाने के बाद उन्होंने कई नए नंबरों का भी इस्तेमाल किया था। कॉल डिटेल्स के मुताबिक रिया के नंबर के लास्ट में 647 लगा हुआ है।

रिया के जाने के बाद सुशांत की बहन आ गई थीं

8 जून को हुए झगड़े के बाद रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं और इसी दिन सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने खुदकुशी भी की थी। रिया के वहां से जाने के बाद सुशांत की बड़ी बहन मीतू उनके घर पर आ गई थीं, वे 12 जून तक रही थीं।

बिहार पुलिस की टीम पटना लौटी

सुशांत मौत मामले में जांच के लिए पटना से मुंबई आए बिहार पुलिस के चारों अधिकारी गुरुवार को वापस लौट गए। सुशांत के पिता द्वारा 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के बाद ये चारों जांच के सिलसिले में मुंबई आए थे। हालांकि पटना के CSP विनय तिवारी अभी मुंबई में ही क्वारैंटाइन रहेंगे।

##

मिरिंडा से लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ

इसी केस के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरिंडा से आज लगातार दूसरे दिन मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में पूछताछ की गई। उधर, ईडी इसी मामले में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगा।

##

सीबीआई को मिली जांच की जिम्मेदारी

इससे पहले बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में काफी अहम मोड़ आए और केंद्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उधर, ईडी इस मामले में शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने रिया को सुरक्षा देने से इनकार किया

बुधवार को ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, 'एक गिफ्टेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया। असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।' बिहार पुलिस के केस में सुप्रीम कोर्ट ने रिया को प्रोटेक्शन देने से भी मना कर दिया। बिहार पुलिस की टीम रिया से पूछताछ करने मुंबई गई है, लेकिन रिया सामने नहीं आ रहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट के मुताबिक 8 जून को उनका घर छोड़कर जाने के बाद से रिया से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी।

https://ift.tt/31oLl7f
समीर ने जिन तीन अमेरिकी खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे अपने आखिरी ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे उन्हें

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गुरुवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया, जब पता चला कि टीवी एक्टर और मॉडल समीर शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। समीर के ट्विटर अकाउंट को देखने से पता चल रहा है कि उन्होंने आखिरी ट्वीट करीब ढाई महीने पहले किए थे। जिनमें उन्होंने अमेरिका के फेमस खगोलशास्त्रियों से कुछ सवाल पूछे थे।

समीर के आखिरी ट्वीट्स में खास बात ये है कि ये ट्वीट उन्होंने जिन तीन खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे, उन तीनों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे। सुशांत की तरह ही समीर को भी चांद-तारों और ब्रह्मांड के बारे में काफी रुचि थी। समीर ने अपने आखिरी ट्वीट इस साल 13 मई को किए थे। इससे पिछला ट्वीट उन्होंने पिछले साल सितंबर में किया था।

ब्रह्मांड को लेकर पूछा था सवाल

समीर ने न्यूयॉर्क शहर के तीन खगोलशास्त्रियों को टैग करते हुए पूछा था... 'बस सोच रहा था कि क्या यह संभव है कि ब्रह्मांड प्रकाश की गति के मुकाबले ज्यादा तेजी से विस्तार कर रहा है और वास्तव में बिग बैंग के समय में वापस जा रहा है और दोबारा विस्तार कर रहा है और इस प्रकार टाइम लूप्स के साथ एक ऐसी अनंत जगह बना रहा है जो हमारे ब्रह्मांड के साथ और अनंत बिग बैंग और अनंत ब्रह्मांडों के साथ क्या यहां मौजूद अन्य अनंत ब्रह्मांडों में से एक है? यूं ही पूछ रहा हूं...'

इन तीन खगोलशास्त्रियों को किया था टैग

समीर ने ये तीनों ट्वीट डॉ मिशियो काकू, नील डीग्रास टाइसन और जेना लेविन को टैग करते हुए किए थे। इन तीनों खगोलशास्त्रियों को सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो किया करते थे। जिन्होंने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

समीर ने जिन तीन खगोलशास्त्रियों को अपना आखिरी ट्वीट टैग किया था, उन तीनों को सुशांत भी फॉलो करते थे।

दो दिन पहले लगाई थी फांसी

रिपोर्ट्स के अनुसार समीर की बॉडी की हालत को देखने से लग रहा है कि अभिनेता ने दो दिन पहले सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पुलिस डिप्टी कमिश्नर विशाल ठाकुर ने बताया कि, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए कारण स्पष्ट नहीं है।

चौकीदार ने देखी लटकी हुई डेडबॉडी

बुधवार रात को नाइट ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने उनकी लटकी डेडबॉडी को देखा और सोसायटी लोगों के लोगों को खबर की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा फायर ब्रिगेड की मदद से खोला गया क्योंकि वह अंदर से बंद था।

घर का दरवाजा अंदर से बंद था

मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा, "मौके पर मिले एविडेंस को देखते हुए अभी एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया गया है और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसे ही रिपोर्ट्स आएंगी उसके अनुसार आगे की जांच शुरू करेंगे।"

दिल्ली के रहने वाले थे समीर

समीर शर्मा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलुरु चल गए थे और उन्होंने वहां पहले एड एजेंसी में काम किया था। इसके बाद वे एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई आ गए थे। समीर ने अचला शर्मा से शादी की थी और बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से अलग रह रहे थे।

इन शोज में नजर आए थे समीर

समीर ने 'दिल क्या चाहता है', 'कहानी घर घर की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'ज्योति', 'गीत हुई सबसे पराई', 'वो रहने वाली महलों की', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' समेत कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा वे फिल्म 'हंसी तो फंसी' और 'इत्तेफाक' मूवी में भी नजर आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

समीर ने 'दिल क्या चाहता है', 'कहानी घर घर की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' समेत कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।

https://ift.tt/33xmAsk
सुशांत-दिशा की मौत पर गहराया मर्डर का शक तो सपनों के टूटने से दुखी टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने कर ली थी आत्महत्या

कोरोना महामारी के चलते देश में मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद सेलेब्स के मौत को गले लगाने का सिलसिला जारी है। सास भी कभी बहू थी और कहानी घर-घर की सीरियल से मशहूर टीवी इंडस्ट्री के एक्टर समीर शर्मा ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 44 साल के समीर ने मलाड स्थित अपने किराये के फ्लैट में अपने घर के किचन में पंखे में कपड़ा बांधकर फांसी लगा ली।

समीर ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है लेकिन समीर के डिप्रेशन में होने की बात सामने आ रही है। समीर से पहले पिछले पांच महीनों में कई और सेलेब्स ने मौत को गले लगाया है। ज्यादातर करियर और जिंदगी को लेकर परेशान थे। पर्दे पर हर मुश्किल से जूझने और जिंदगी का फलसफा सिखाने वाले ये कलाकर असल जिंदगी में परेशानियों के आगे झुक गए। जान गंवाने वालों में बॉलीवुड, टीवी, तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हैं।

सुशांत सिंह राजपूत

1) पहले सुसाइड, अब मर्डर का शक

सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 14 जून को जब सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लेट में मृत मिले तो इसे पुलिस ने सुसाइड करार दिया और कहा कि वह डिप्रेशन में थे। लेकिन, 50 दिन से ज्यादा बीतते-बीतते अब सुशांत की मौत को सुसाइड नहीं माना जा रहा है। मर्डर होने के अंदेशे के चलते अब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। वहीं, सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

दिशा सालियान

2) दिशा सालियान की मौत की मिस्ट्री

14 जून को सुशांत के सुसाइड से पहले 8 जून को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लेकिन इस मामले को सुशांत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिशा का मर्डर किया गया था। मुंबई पुलिस मामले की जांच नए सिरे से कर रही है।

सुशील गोवड़ा

3) कन्नड़ एक्टर सुशील गोवड़ा ने दी जान

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री के एक्टर सुशील गोवड़ा ने 8 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी। 30 साल के सुशील ने अपने घर मांड्या कर्नाटक में जान दी। सुशील ने यह कदम क्यों उठाया यह खुलासा भी नहीं हो सका है। सुशील टीवी शो अंथापुरा में लीड रोल प्ले कर रहे थे।

श्रीधर

4) सड़ गई थीं एक्टर भाई-बहन की लाशें

चेन्नई में तमिल एक्टर श्रीधर और उनकी बहन जया कल्याणी ने भी आत्महत्या कर ली थी। दोनों का करियर एक्टिंग ही थी। पैसों की तंगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। घटना का पता पड़ोसियों को तब चला जब एक्टर के घर से बदबू आने लगी। 6 जून को सामने आई इस खबर के बाद पुलिस ने मामले की जांच की।

चांदना वीके

5) बॉयफ्रेंड के कारण चांदना ने दी जान

कमर्शियल ऐड में नजर आईं कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी एंकर चांदना वीके ने भी मौत को गले लगा लिया था। घटना 28 मई की थी जो करीब हफ्ते भर बाद वायरल हुई थी। चांदना ने आत्महत्या जैसा कदम ब्वॉयफ्रेंड दिनेश गोवडा के शादी से इनकार करने के बाद उठाया। उन्होंने जहर खाकर जान दी। मरने से पहले चांदना ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वे कहती दिखी थीं, ‘‘तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा। मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं और इसकी वजह तुम हो दिनेश।’’

प्रेक्षा मेहता

6) सपनों के टूटने का दुख था प्रेक्षा मेहता को

'क्राइम पेट्रोल', 'लाल इश्क' और 'मेरी दुर्गा' जैसे शोज की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार 25 मई की रात इंदौर में आत्महत्या की थी। 25 साल की प्रेक्षा ने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘‘मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस निगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।’’

मनमीत ग्रेवाल

7) आर्थिक तंगी के कारण मनमीत ग्रेवाल ने की आत्महत्या

32 साल के टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को आत्महत्या कर ली थी। मनमीत के सुसाइड के कारणों के पीछे उनकी पिछली पेमेंट न मिलने के चलते सामने आई आर्थिक परेशानी थी। उनके दोस्त मंजीत सिंह ने एक बातचीत में बताया था कि कुछ दिन पहले ही मनमीत के दोस्त ने भी पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। वह भी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दोनों ने फॉरेन ट्रिप के लिए लोन लिया था और वे इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

shocking celeb deaths in entertainment industry latest news

https://ift.tt/31rsSXE
कॉल डेटल में खुलासा-पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल एसाइलम में करवाना चाहती थी भर्ती

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में धोखाधड़ी का आरोप झेल रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि वे अभिनेता को बिमारी का डर दिखाकर मेंटल एसाइलम में भेजना चाहती थीं।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सुशांत इसी साल जनवरी में 20 से 24 फरवरी के बीच कार से चंडीगढ़ गए थे। वह अपनी बहन के साथ रहना चाहते थे। इन पांच दिनों के दौरान रिया ने उन्हें 25 कॉल किए थे।

सुशांत अपनी बहनों के साथ चंडीगढ़ और फिर हिमाचल प्रदेश जाना चाहते थे, लेकिन रिया ने उन्हें ब्लैकमेल करके रोका था। सुशांत रिया और उनके परिवार के बारे में अपनी बहनों को बताया था। यह भी जानकारी सामने आई है कि सुशांत मुंबई छोड़कर हिमाचल प्रदेश में कहीं रहना चाहते थे।

मेंटल हॉस्पिटल भेजना चाहती थी रिया
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत ने नवम्बर में बहन से मदद मांगने के लिए कॉल किया था। दिसंबर में सुशांत ने नए नंबर से कॉल कर मदद की गुहार लगाई। सुशांत ने कहा कि रिया और उनका परिवार उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में भेजने की कोशिश कर रहा है। वो मेंटल हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बंदर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी।

https://ift.tt/31qoHeB
अमिताभ बच्चन ने प्रसून जोशी की पंक्तियों को बाबूजी की बताया, गलती का अहसास होने पर मांगी माफी

महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अपनी एक गलती को लेकर माफी मांगी। बुधवार रात उन्होंने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट की थी। जिसका रचयिता उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को बताया था। इसी को लेकर सफाई देते हुए उन्होंने बताया कि ये रचना कवि प्रसून जोशी की है। इस ट्वीट में उनसे ट्वीट नंबर भी गलत लिखा गया था, इसके लिए भी उन्होंने सॉरी कहा।

गुरुवार सुबह किए ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भूल सुधार : कल T3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक, बाबूजी नहीं हैं। वो गलत था। उसकी रचना, कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूँ।' इसके बाद उन्होंने उस पूरी कविता को शेयर किया।

'धरा हिला गगन गुंजा, नदी बहा पवन चला, विजय तेरी हो जय तेरी
ज्योति सी जला जला, भुजा भुजा फड़क फड़क, रक्त में धड़क धड़क
धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहले वार कर
अग्नि सा धधक धधक, हिरण सा सजग सजग
सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर
रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू
सदा चले रुके न तू, रुके न तू झुके न तू

रचयिता: कवि प्रसून जोशी'

ट्वीट नंबर को लेकर भी हुई थी गलती

अमिताभ अपने हर ट्वीट के साथ उसकी संख्या का उल्लेख करते हैं। उस ट्वीट में कविता को शेयर करने के दौरान उनसे सिर्फ रचयिता के नाम में ही गलती नहीं हुई थी, बल्कि इसमें उन्होंने ट्वीट संख्या भी गलत लिख दी थी। इसका अहसास होते ही उन्होंने पहले इस गलती को सुधारा साथ ही माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, 'पिछला ट्वीट T 3617 था... ना कि 3817... सॉरी'

##

लिखा- 'अकेलेपन का बल पहचान'

इससे पिछले ट्वीट में बिग बी ने कविता की कुछ पंक्तियां शेयर की थीं। जिसके अंत में उन्होंने रचयिता के तौर पर अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन का नाम hrb लिखा था।

##

कोरोना को लात मारते हुए दिखे अमिताभ

बुधवार रात ही शेयर किए एक अन्य ट्वीट में अमिताभ कोरोना वायरस को किक मारते दिखे थे। उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे कोरोना वायरस को किक मारते नजर आ रहे हैं, इस फोटो में उनके करीब अभिषेक बच्चन भी खड़े हुए हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन ने कवि प्रसून जोशी की कविता को गलती से अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की बताए जाने को लेकर ट्विटर पर माफी मांगी। (फोटो/वीडियो अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया वॉल से साभार)

https://ift.tt/3ieewkh
सुशांत की मौत के बाद भी उनके ईमेल से छेड़छाड़ कर रही थीं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, पासवर्ड बदलने की भी कोशिश की गई

सुशांत सिंह राजपूत मामले ने बिहार में केस दर्ज होते ही तेजी पकड़ ली है। एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सवालों के घेरे में हैं। अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत की मौत के बाद भी रिया लगातार उनका ईमेल इस्तेमाल कर रही थीं।

पुलिस का संदेह है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के बाद भी उनका ईमेल इस्तेमाल कर उससे छेड़छाड़ कर रही थीं। बताया जा रहा है कि पुलिस का शक है कि रिया ने उनका पासवर्ड बदलने का भी प्रयास किया है। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

रिकवर किया जा सकता है सारा डाटा

इस मामले में टाइम्स नाउ से बातचीत में पॉलिटिकल एनालिस्ट रवि श्रीवास्तव का कहना है कि हर किसी की मानना है कि रिया सुशांत के मेल और अकाउंट का इस्तेमाल कर रही थीं। लेकिन असल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कुछ भी हमेशा के लिए डिलीट नहीं होता है। इसे हमेशा ही रिकवर किया जा सकता है।

सुशांत ने खुद रिया को अपने पैसों और सामान पर कंट्रोल दिया था- हाउस हेल्पर नीरज।

8 जून के बाद रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था

सुशांत के हाउस हेल्पर नीरज ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि रिया चक्रवर्ती 8 जून को अपना सारा सामान लेकर घर छोड़ गई थीं। अब चैनल के मुताबिक बताया जा रहा है कि 8 जून से 13 जून तक सुशांत ने रिया को कई बार कॉल लगाया था मगर ब्लॉक होने के चलते उनका कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया। इससे पहले एक्टर की बहन ने रिया पर आरोप लगाए थे कि वो 8 जून को घर से सुशांत की दवाई, क्रेडिट कार्ड और जरुरी सामान लेकर चली गई थीं जिससे एक्टर परेशान थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

even after Sushant's death gf Rhea Chakraborty, was may Tampered his email, also tried to change the password

https://ift.tt/3icmVEF
बहन प्रियंका के पुराने व्हाट्सऐप चैट सामने आए, जीजा से कहा था- 'रिया सुशांत को काम, प्रसिद्धि और पैसों के लिए इस्तेमाल कर रही है'

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के कुछ पुराने व्हाट्सऐप चैट सामने आए हैं। यह चैट उन्होंने अपने जीजा ओपी सिंह को भेजे थे। इन मैसेज में प्रियंका ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की नीयत पर शक जताते हुए सुशांत को जल्द से जल्द उनके चंगुल से छुड़ाने की बात कही थी।

‘सुशांत को बचाना होगा’

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने अपनी चैट में जीजा ओपी सिंह से कहा था कि परिवार को अब एक जुट होकर सुशांत को बचाना होगा क्योंकि समय बीतता जा रहा है। सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी रिया के दो खास साथी हैं जो कि सुशांत को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की रिया की साजिश में शामिल हैं। रिया का मकसद सुशांत के पैसों पर ऐश करना और इंडस्ट्री में उनके दम पर कनेक्शन बनाना है। रिया सुशांत को काम, प्रसिद्धि और पैसों के लिए इस्तेमाल कर रही है। यही रिया का बॉलीवुड ड्रीम है।

मानसिक रूप से कमजोर हो गए थे सुशांत

प्रियंका ने आगे अपने चैट में लिखा कि सुशांत दवाइयां ले रहे थे जो कि उन्हें उन डॉक्टर्स ने दी थी जिनके पास रिया उन्हें लेकर गई थीं। प्रियंका ने लिखा, ‘वो तीन डॉक्टर्स की बताई हुई दवाइयां खा रहा है। रानी दी के पास उसकी सॉफ्ट कॉपी है। गुलशन (सुशांत) मानसिक रूप से परेशान हो चुका है और बीमार रहने लगा है जिसकी वजह से वह खुद के लिए कुछ भी करने की हालत में नहीं है और अब बहुत ज्यादा दवाइयां ले रहा है।’

प्रियंका की इन बातों को सुनकर जीजा ओपी सिंह ने सुशांत को एक मैसेज भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘परिवार के लोग तुम्हारे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्हें लगता है कि तुम गलत लोगों के चंगुल में फंसे हो जो कि तुम्हें गलत दवाइयां दे रहे हैं और तुम्हारी भूख और नींद कम करके तुम्हें हतोत्साहित कर रहे हैं ताकि तुम्हें अपने कंट्रोल में रख सकें।'

'वह तुम्हारे कॉन्टैक्ट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और तुम्हारे पैसे उड़ा रहे हैं। उन्होंने तुम्हारी भरोसेमंद टीम को भगा दिया है और तुम्हारी लाइफ को कंट्रोल कर लिया है। यह दिन दहाड़े होने वाली लूट और अपहरण की तरह नजर आ रहा है। मैं बांद्रा के डीसीपी को इस बारे में जानकारी दे रहा हूं। अगर कुछ गलत होता है तो पुलिस को इस बारे में मालूम होना चाहिए।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया और बहन प्रियंका के साथ सुशांत (फाइल फोटो)

https://ift.tt/3fxmALk
स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत सिंह के करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा- 'एक्स मैनेजर दिशा से जुड़ा है एक्टर का मर्डर केस, संदीप सिंह जानते थे पूरी कहानी'

सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब रिपब्लिक टीवी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सुशांत के करीबी दोस्त ने संदीप सिंह पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सलियान का मर्डर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और संदीप इसके बारे में जानते थे। सुशांत ने इस मामले में संदीप पर भरोसा करके उन्हें पूरी कहानी बताई थी मगर उन्होंने सबको बताकर सुशांत को मुश्किल में डाल दिया।

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान सुशांत के दोस्त ने बताया कि सुशांत का केस सीधे तौर पर दिशा सलियान के केस से जुड़ा है। दिशा के साथ कुछ गलत हो रहा था जिसके बारे में सुशांत जानते थे। एक्टर हमेशा सच के साथ खड़े रहते थे। यही वजह है कि उसने महज 5 दिनों में 50 सिम कार्ड बदले। एक लड़का जो पिछले 4 सालों तक एक सिम कार्ड चलाता है उसने 50 सिम कार्ड बदले। दिशा ने सुशांत को कॉल किया था और सुशांत ने संदीप को कॉल पर बताया कि वो मीडिया में कुछ बड़ा खुलासा करने वाले हैं। खत्म हो गया। पूरी कहानी 2 फोन कॉल में हो गई। शायद दिशा ने उनसे मदद मांगी हो। मगर उसने गलती की। उसे संदीप को नहीं बताना चाहिए था। उसने संदीप पर यकीन किया और उसने सबको बता दिया।

सुशांत के एक और करीबी ने चैनल से बातचीत के दौरान भी इस बात की पुष्टि की थी। उनका कहना था कि सुशांत और दिशा का मर्डर एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। दिशा ने कुछ इंडस्ट्री के बड़े लोगों के बारे में सुशांत से बात की थी जिसके बाद एक्टर इस बात का खुलासा पूरी मीडिया के सामने करना चाहते थे।

पिछले 10 महीनों से संपर्क में नहीं थे संदीप सिंह

संदीप सिंह सुशांत के करीबी दोस्त रहे हैं। जब सुशांत और अंकिता रिलेशन में थे तब वो भी ज्यादातर उनके साथ ही रहते थे। चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो पिछले 10 महीनों से सुशांत के टच में नहीं थे उनके बीच महज मैसेजे में ही बातचीत हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Big reveal of Sushant Singh's close friend in sting operation- 'X manager is related to Disha, actor's murder case, Sandeep Singh knew full story'

https://ift.tt/3kdsa9f
बहन श्वेता ने अभिनेता के साथ हुई वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, भाई की मौत से 23 दिन पहले हुई थी ये बातचीत

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठा रही हैं। इसी बीच गुरुवार सुबह उन्होंने अपने दिवंगत भाई के साथ 22 मई को वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें दोनों भाई-बहनों ने एक-दूसरे को ढेर सारा प्यार भेजा था।

उस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'आपने हमें बहुत प्यार दिया... #सबसे मजबूत बंधन... #शक्ति और एकता # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #बिना शर्त का प्यार #तारीख 22 मई 2020'। दोनों के बीच ये बातचीत सुशांत की मौत से 23 दिन पहले हुई थी।

भेजी थी वेदांता क्लास की फोटो

इस चैट के दौरान श्वेता ने सुबह 9:10 बजे सुशांत को अपनी ग्रुप क्लास का एक फोटो भेजते हुए लिखा था, 'ये हमारी कल की वेदांता क्लास का फोटो है... हम 'अपरोक्षानुभूति' कर रहे हैं।' इसके बाद उन्होंने लिखा था, 'लव यू भाई... मिस यू'।

सुशांत ने लिखा 'लव यू टू गुड़िया दी'

सुशांत ने इस चैट का जवाब शाम 7:22 पर देते हुए लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार गुड़िया दी, ये बहुत अच्छा है।' इसके थोड़ी देर बाद श्वेता ने सुशांत को एक वीडियो भेजा।

करीब दो घंटे बाद सुशांत ने उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार है। प्लीज विशाल को मेरा हाय कहना और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार देना।' इसके बाद श्वेता ने लिखा था, 'हां जरूर'।

CBI को जांच मिलने पर किए कई ट्वीट

इससे पहले शेयर की कुछ पोस्ट्स में श्वेता ने सुशांत का केस सीबीआई को मिलने पर खुशी जताते हुए इसे देशवासियों की दुआओं का असर और रक्षाबंधन का गिफ्ट बताया था। इसके लिए उन्हें लोगों को सैल्यूट भी किया।

##

लिखा- ये केवल संयोग नहीं हो सकता

इससे जुड़ी अन्य पोस्ट में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के लिए हो रहे भूमिपूजन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'निश्चित रूप से ये एक संयोग मात्र नहीं हो सकता। मंत्रोच्चारण के बीच न्याय की तरफ कदम बढ़ाए गए। आई लव यू गॉड... मैं जानती हूं आप हमारे साथ हैं। हम भाई के बारे में सच पता लगाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #सुशांत के लिए CBI जांच'।

##

साथ देने के लिए देशवासियों को सैल्यूट किया

इसके बाद श्वेता ने सैल्यूट करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'CBI जांच पूरे देश की प्रार्थनाओं का जवाब है जो एक परिवार के रूप में हमारे साथ खड़े हैं और न्याय के लिए लगातार लड़ रहे हैं। मैं आपमें से हर एक को सैल्यूट करती हूं। #शक्ति और एकता # भगवान हमारे साथ है # सत्यमेव जयते #जस्टिस फोन सुशांत सिंह'।

##

भगवान शिव के साथ शेयर किया फोटो

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सुशांत के चेहरे के साथ भगवान शिव का चेहरा शेयर करते हुए लिखा, '#हर हर महादेव #जस्टिस फोर सुशांत #भगवान हमारे साथ है'। इसके साथ उन्होंने सुशांत की फिल्म केदारनाथ की गाने 'नमो नमो है शंकरा' की यूट्यूब लिंक भी शेयर की थी।

##

5 अगस्त को हैंडओवर किया गया केस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। मुंबई पुलिस, पटना पुलिस और ईडी के इस केस में जुड़ने के बाद कई खुलासे हो रहे थे। जिसके बाद बिहार सरकार ने सुशांत के परिवार की मांग पर केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसे केंद्र ने स्वीकार करते हुए केस सीबीआई को हैंडओवर कर दिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि केंद्र ने नीतीश कुमार सरकार के सीबीआई जांच के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 22 मई 2020 को भाई के साथ वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

https://ift.tt/33ALuHp
सीबीआई आज एफआईआर दर्ज कर सकती है; पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया। आज सीबीआई इस मामले में अपनी ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है। सीबीआई की टीम आज बिहार पुलिस से इस मामले से जुड़ी डिटेल ले सकती है। इस बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई, इसमें सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की जांच भी सीबीआई से कराने का निर्देश देने की बात कही गई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई स्थित अपने दफ्तर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की। मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी समन जारी किया गया है। उनसे शुक्रवार को पूछताछ हो सकती है।

बिहार के डीजीपी का बीएमसी पर निशाना
इस बीच पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन किए जाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर बीएमसी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ‘‘माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ये गम्भीर टिप्पणी की गई है कि बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में जबरदस्ती क्वारैंटाइन किया जाना गलत है फिर भी बीएमसी ने अभी तक उन्हें मुक्त नहीं किया है। वे सुप्रीम कोर्ट की भी परवाह नहीं करते। अब इसको आप क्या कहेंगे? अफसोस!’’

दिशा मामले में याचिकाकर्ता की यह है डिमांड
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दोनों मामलों के एक-दूसरे से जुड़ा होने का हवाला दिया गया है। वकील विनीत ढांडा ने याचिका में मुंबई पुलिस को सालियन की मौत मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड रखने का भी निर्देश देने की मांग की। मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया कि उनकी केस फाइल गायब है या डिलीट कर दी गई है।

ढांडा ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि रिपोर्ट मांगी जाए और संतुष्ट नहीं होने पर इस मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को भेजा जा सकता है। मुंबई के मलाड पश्चिम में एक आवासीय इमारत (रीजेंट गैलेक्सी) की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद 8 जून को दिशा सालियन की मौत हो गई थी। याचिका में कहा गया कि ‘‘इसके एक हफ्ते बाद यानी 14 जून की सुबह सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जो संदेह पैदा करती है।’’

याचिका में तर्क दिया गया कि बिहार पुलिस ने फोल्डर को पुन: प्राप्त करने में मदद करने की पेशकश की, लेकिन अधिकारियों को लैपटॉप का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि वर्तमान स्थिति में सालियन और सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच जरूरी है।

दिशा के पिता ने कहा- किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी बेटी
इस बीच मंगलवार को दिशा सालियान के पिता ने मुंबई पुलिस से शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी दिशा को बदनाम करने की साजिश हो रही है। अपनी शिकायत में उन्होंने ये भी कहा कि दिशा किसी तरह की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं और न ही उसके साथ दुष्कर्म हुआ था।

सोशल मीडिया में चल रहीं बातों को लेकर शिकायत
दिशा सालियान के पिता ने शिकायत में कहा कि कुछ लोग उनकी बेटी के बारे में सोशल मीडिया पर गलत बातें लिख रहे हैं। उनकी बेटी नेताओं के साथ किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई थी। न ही उसके साथ रेप हुआ और न ही उसकी किसी ने हत्या की। दिशा के पिता ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा है। दिशा के पिता ने फेक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में खुलासा
दिशा की फाइनल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत सिर में चोट लगने और कुछ अप्राकृतिक चोटों की वजह से हुई है। मौत का मुख्य कारण डॉक्टरों ने दिशा का बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरना इंगित किया है।

नारायण राणे ने आरोप लगाए थे
भाजपा के सांसद नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उनकी हत्या की गई। उन्होंने ऑटोप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि दिशा के जननांगों पर चोट के निशान हैं। हालांकि, पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

सुशांत सुसाइड केस से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत की मौत का मामला:केंद्र ने सीबीआई जांच का आदेश दिया, ईडी ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया

2. सुशांत केस में बिहार v/s मुंबई पुलिस:बीएमसी ने पटना एसपी को छोड़ने की मांग ठुकराई, कहा- अगर मुंबई से बाहर जाना है तो कोरोना टेस्ट करवाना होगा; पूछताछ के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करें

3. सुशांत केस में नया मोड़:मुंबई पुलिस के डीसीपी का दावा- सुशांत के जीजा रिया को उससे अलग करना चाहते थे, उसे थाने बुलाने का दबाव भी बनाया था

4. दिशा सालियान डेथ केस में नया मोड़:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में मुंबई पुलिस, दिशा की मौत के 57 दिन बाद प्रेस नोट जारी कर लोगों से जानकारी मांगी

5. रिया पर वकील का बड़ा दावा:सुशांत की गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन प्रियंका पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप, बाद में भाई-बहन के बीच झगड़े का कारण बनी थी

6. सुशांत सुसाइड केस:मामले में बीजेपी नेता ने लिया डिनो मोरिया का नाम, भड़के अभिनेता ने कहा- प्लीज इसमें मेरा नाम न घसीटें, मेरा इससे कोई कनेक्शन नहीं​​​​​​​

7. सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा:सुशांत को लग रहा था कि इंडस्ट्री में अब उन्हें फिर काम नहीं मिलेगा, रिया को मानते थे अपना परिवार​​​​​​​

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।- फाइल फोटो।

https://ift.tt/39YpNCt
बीएमसी ने पटना एसपी को छोड़ने की मांग ठुकराई, कहा अगर मुंबई से बाहर जाना है तो करवाना होगा कोरोना टेस्ट; पूछताछ के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करें

पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट का आग्रह किया था और क्वारैंटाइन किए गए एसपी विनय तिवारी को मुक्त करने को कहा था। इस मांग को ठुकराते हुए बीएमसी ने एक पत्र जारी किया है। बीएमसी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना के इस संकट काल में मुंबई बुरी तरह से प्रभावित है और अगर बिहार पुलिस को इस मामले में कोई पूछताछ करनी है तो वे डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर लोगों के बयान ले सकते हैं।

बीएमसी ने पत्र में बिहार पुलिस से कहा कि शहर में पूछताछ के लिए जूम, गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाए।

डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल से कोरोना नहीं फैलेगा
राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रहे बिहार पुलिस के दल की अगुवाई करने रविवार को यहां पहुंचे तिवारी को बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया था। बिहार पुलिस के पत्र के जवाब में बीएमसी के अतिरिक्त निगम आयुक्त पी वेलरासू के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया, "डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से न तो तिवारी उन अधिकारियों को संक्रमण फैला सकेंगे जिनसे वह मिल रहे हैं (यदि वह बिहार से संक्रमित होकर आये होंगे तो) क्योंकि बिहार में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है, ना ही वह खुद भी मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के अनेक अधिकारियों से मुलाकात के दौरान संक्रमित होंगे।"

बीएमसी ने कहा कि तिवारी को महाराष्ट्र सरकार के सभी नियम और शर्तों का पालन करना चाहिए।

बिना कोरोना टेस्ट के मुंबई नहीं छोड़ सकते विनय तिवारी
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि अगर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन पूरा होने से पहले मुंबई छोड़ना है तो उन्हें कोरोना का टेस्ट कराना होगा। अगर वह निगेटिव पाए जाते हैं तब ही उन्हें जाने की इजाजत होगी।

बिहार पुलिस जाएगी कोर्ट
विनय तिवारी को क्वारैंटाइन से छूट देने के लिए बिहार पुलिस कोर्ट जाएगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बावजूद बीएमसी विनय तिवारी को छोड़ नहीं रही है। विनय तिवारी को छोड़ने के लिए पटना के आईजी ने मुंबई पुलिस से बात भी की, लेकिन फिर भी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन से छूट नहीं मिली।

बिहार डीजीपी ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

इस बार की जानकारी देते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है,"पटना आईजी ने बीएमसी के चीफ को पत्र लिखकर आईपीएस विनय तिवारी को क्वारैंटाइन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था जिसको ठुकरा दिया गया है। बीएमसी ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है.यानि हमारे SP विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे।बीएमसी का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पटना के एसपी गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किए गए हैं।

https://ift.tt/2PrcUHw
सीबीआई के हाथ केस जाने पर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने जताया आभार, लिखा- 'जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई'

14 जून को हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि इसपर संतोषजनक परिणाम ना मिलने पर फैंस और सुशांत के करीबियों द्वारा लगातार मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी। एक लंबे इंतजार के बाद अब बिहार पुलिस द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर केंद्र सरकार ने सुशांत का केस सीबीआई को सौंप दिया है। इस बड़ी खबर के सामने आते ही जहां सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सभी का आभार जताया है वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन श्वेता सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

सीबीआई को केस सौंपे जाने की खबर के बाद ही अंकिता लोखंडे ने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए सभी का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, 'जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई है'। अंकिता की पोस्ट पर उनके कुछ करीबी दोस्त निवेदिता बासु, नंदीश संधू और दलजीत कौर समेत कई सेलेब्स ने भी उनका समर्थन किया है।

28 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार पुलिस में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसपर अंकिता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'सच्चाई जीतती है'। सालों पहले अलग हो जाने के बावजूद अंकिता लगातार सुशांत के परिवार का समर्थन कर उन्हें सहारा दे रही हैं।

##

सुशांत की बहन ने दिया रिएक्शन

अंकिता के अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कृति ने भी ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ये सीबीआई है। जस्टिस फॉर सुशांत, सीबीआई इंक्वायरी। इससे पहले भी लगातार श्वेता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए न्याय दिलाने की गुहार लगाती आई हैं।

##
 ##

डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत- अंकिता लोखंडे

सुशांत की मौत के बाद से ही चुप्पी साधी हुई अंकिता ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं था। वो इस बात को डंके की चोट पर कह सकती हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘सुशांत हमेशा मुझसे एक बात बोलता था कि सक्सेस और फेलियर्स के बीच में एक लाइन होती है, जो महेंद्र सिंह धोनी फॉलो करते हैं। जब ज्यादा अच्छा होता है तो वह सैटल रहते हैं और कुछ ज्यादा खराब होता तो भी वह सैटल रहते हैं। मैं ऐसा ही होना चाहता हूं। उस पर न कभी सक्सेस का असर पड़ा न कभी डाउनफॉल का। सुशांत मानता था कि खुशियां पलभर की होती हैं। इसलिए वह छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ़ता था। सुशांत और अंकिता पवित्र रिश्ता के बाद से ही रिलेशन में थे। करीब 6 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's ex-girlfriend Ankita Lokhande expresses gratitude After Centre Accepts Request For CBI Probe

https://ift.tt/2Dy8nAv
रवीना टंडन ने कहा, 'मुझे किसी हीरो ने प्रमोट नहीं किया और ना ही मैंने फिल्में पाने के लिए किसी के साथ अफेयर किया'

रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने मोहरा, अंदाज अपना अपना, लाडला, दूल्हे राजा सहित कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी करियर और बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने को लेकर बात की है।

'मैं किसी के इशारों पर नहीं चली'

पिंकविला से बातचीत में रवीना ने कहा, ‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैंप का हिस्सा नहीं थी और ना ही मेरे साथ कोई हीरो था जो मुझे प्रमोट करे। मैं रोल पाने के लिए हीरो के साथ अफेयर करने और उनके साथ सोने को तैयार नहीं थी। कई मामलों में मुझे एरोगेंट कहा गया क्योंकि मैं वैसा नहीं करती थी जैसा लोग चाहते थे। मैं किसी के इशारों पर नहीं चली। मैं हीरो के कहने पर हंसती नहीं थी या उनके कहने पर चलती, उठती या बैठती नहीं थी।’

रवीना ने इस दौरान कुछ महिला पत्रकारों पर भी सवाल उठाए जो कि पॉपुलर मेल एक्टर्स की कठपुतली हुआ करती थीं। रवीना ने बताया कि उस दौर में उनके ऊपर कई वाहियात आर्टिकल लिखे गए क्योंकि पत्रकारों को किसी का ईगो सेटिस्फाई करना था।

रवीना ने कहा, 'मुझे इस बात पर हैरानी होती थी कि कई सारी महिला पत्रकार किसी अन्य महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं। अब इनमें से कई पत्रकार कहती हैं कि वो फेमिनिस्ट हैं और अल्ट्रा-फेमिनिस्ट कॉलम लिखती हैं।'

करण जौहर की आलोचना पर भड़की थीं रवीना

रवीना बॉलीवुड से जुड़े विवादों पर अक्सर अपनी बेबाक राय देती रहती हैं। इससे पहले सुशांत की मौत के मामले में उन्होंने करण जौहर की हो रही आलोचना पर बात की थी। रवीना ने कहा था, ‘क्यों एक निर्माता एक्टर को करोड़ों की फीस देकर मूवी के लिए साइन करेगा और अपने करोड़ों रुपए दांव पर लगाकर घटिया फिल्म बनाएगा? किसी का करियर बर्बाद करने के लिए क्या कोई अपना इतना पैसा, समय बर्बाद करेगा? इतने बचकाने आरोप किसी पर लगाने से क्या होगा?’

'कोई भी नेपोटिज्म का शिकार हो सकता है'

रवीना ने नेपोटिज्म पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि कोई ऐसा इंसान भी इसका शिकार हो सकता है, जो इंडस्ट्री में ही पैदा हुआ हो। रवीना ने कहा था, 'जैसा कि मैं सुन सकती हूं कि कुछ एंकर्स इनसाइडर्स/आउटसाइडर्स की बात बड़े जोर-शोर से करते हैं। लेकिन आपको लड़ना पड़ता है। जितना ज्यादा उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, मैंने उतनी ही तगड़ी फाइट की। हर जगह गंदी राजनीति होती है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actress Raveena Tandon says she wasn’t promoted by heroes, refused to ‘sleep around for roles’

https://ift.tt/39VV60u